Life Problems

Should You Trust You Feelings?
Should You Trust You Feelings?
7 min
When feelings surge in your mind and body, be careful and pay attention! This is the moment when you lose the plot. The initial surge of energy that a feeling has is beyond your consciousness and control; it is determined mostly by your conditioning and partly by your genes. So, don't add conscious energy to the unconscious uprising. The most important mark of a wise man is that he does not live by feelings.
Is Capitalism the Root of Our Problems?
Is Capitalism the Root of Our Problems?
6 min
It’s not capitalism versus socialism; if the center I am operating from is itself animalistic, then I will want to earn profits for myself, whatever be the social cost. The change that we need is inward- ‘self-knowledge’. We need an education system in which the child is very openly helped to face his/her animalistic nature, then we will develop a certain humility to look for solutions beyond our tendencies.
दो तरह के डर
दो तरह के डर
11 min
डर दो तरह का होता है। हम सब तरीक़े के छोटे–छोटे डरों में लिप्त रहते हैं; और जो एक डर हमें लगना ही चाहिए, उसे हमने छुपा रखा है। हम पूरी दुनिया से डरते हैं, बस जीवन के व्यर्थ चले जाने से, अमुक्त रह जाने से नहीं डरते। असली डर अगर जीवन में आ गया, तो ये सब छोटे–छोटे, क्षुद्र डर विदा हो जाएँगे।
हीन भावना से कैसे बाहर आएं?
हीन भावना से कैसे बाहर आएं?
19 min
हीन भावना बहुत तगड़ी ज़िद होती है, जो आपका ही चुनाव होता है। हीनता नहीं होती है, स्वार्थ होते हैं। जो भी चीज़ आपको सता रही है, उसमें आपकी सहमति शामिल है। देखिए, आपका स्वार्थ कहाँ है? ज़रूर कोई फ़ायदा है हीन बने रहने में, इसलिए तुम हीन बने हुए हो। आपकी हर बेबसी, हर कमज़ोरी में आपका लालच मौजूद है। तुम अनंत हो, और जो अनंत है, वो किसी से छोटा हो सकता है क्या?
बदले की आग में जलता है मन
बदले की आग में जलता है मन
10 min
अतीत की बुरी घटनाओं को याद करके तुम अपने वर्तमान को भी खराब कर रहे हो। जो बीत गया, वह अतीत है, लेकिन प्रतिशोध के विचार तुम्हारे इस पल को भी प्रभावित करते हैं। तुम्हारे विचार जिस स्तर के होते हैं, तुम्हारा मन भी वैसा ही बन जाता है। प्रतिशोध का ख्याल दिल की आग को ठंडा नहीं करता। यह आग केवल आत्मज्ञान, बोध और अपने आप को जानने से शांत होती है।
डिप्रेशन का कारण क्या है?
डिप्रेशन का कारण क्या है?
14 min
डिप्रेशन का पहला कारण है – कृत्रिम उपभोक्तावाद। वैज्ञानिक क्रांति के बाद उपभोग की वस्तुओं में बड़ी तेज़ी से वृद्धि हुई है। कुछ शातिर लोग हमें उन चीज़ों को चाहने पर मजबूर कर रहे हैं, जिन चीज़ों की कोई अहमियत नहीं है। चूँकि हम हर चीज़ पा नहीं सकते, इसीलिए फिर डिप्रेशन से घिर जाते हैं। डिप्रेशन का दूसरा कारण है – बोध का पतन। अगर हमारी ज़िंदगी में धैर्य, प्रेम, समझ, कर्मठता, ईमानदारी जैसे मूल्य नहीं हैं, तो हम चैन से नहीं रह सकते।
जागो, नहीं तो ज़िंदगी पीट कर जगाएगी
जागो, नहीं तो ज़िंदगी पीट कर जगाएगी
17 min
तामसिकता का अर्थ आलस्य होना आवश्यक नहीं, हालांकि सतह पर यह आलस्य जैसा लग सकता है। असली तमस स्वयं को यह भरोसा दिलाने में निहित है कि "मैं ठीक हूँ," "मैं स्वस्थ हूँ," "मुझे सब पता है," जबकि वास्तव में न तो मैं ठीक हूँ, न स्वस्थ, न ही स्वयं का जानकार। ऐसे व्यक्ति या तो स्वयं जागें, या फिर ज़िंदगी शायद उन्हें झंझोड़कर जगा पाए — जिसकी संभावना बहुत कम होती है। सबसे अच्छा विकल्प है स्वयं जाग जाना, क्योंकि जब जीवन सिखाता है, तो फिर वह किसी भी तरह की रियायत नहीं देता।
सेक्स अच्छा है या बुरा?
सेक्स अच्छा है या बुरा?
10 min
सेक्स अच्छा या बुरा नहीं होता। अगर आपके जीवन में हर चीज़ के लिए उलझाव है, निर्णय नहीं ले पाते, तो आप सेक्स के बारे में भी अच्छा-बुरा, सही-गलत सोचेंगे। अगर आप सही जिंदगी जी रहे हो, हक़ीक़त के साथ हो, तो सेक्स पर सोचना नहीं पड़ेगा। होगा तो होगा, नहीं होगा तो नहीं होगा। जीवन में एक प्रवाह रहेगा, और तुम्हारे मन पर सेक्स एक बोझ की तरह नहीं रहेगा।
देवता और दानव कौन हैं?
देवता और दानव कौन हैं?
17 min
सभी देवता वास्तव में आपकी आंतरिक शक्तियों के प्रतीक हैं, क्योंकि स्थूल जगत में कोई देवता नहीं होते; वे आपके भीतर ही हैं। दानव तुम्हारा वही हिस्सा है जो बार-बार चोट खाकर भी हठी की तरह खड़ा हो जाता है, अपनी पुरानी गलतियाँ दोहराने के लिए। यदि तुम्हें अपने भीतर के दानव को परास्त करना है, तो अपने काम, क्रोध, मद, मोह, लोभ और भय — इन 6 गुणों को सत्य और ऊँचाई की सेवा में माने देवी को समर्पित करना होगा।
Why Don't Indian Women Pay on Dates?
Why Don't Indian Women Pay on Dates?
13 min
Traditionally, women have been trained to be at home, while men have been conditioned to be breadwinners. The forces of conditioning cut both ways. Both are merely playing pre-scripted roles, shaped by their bodies and society. You are not you; you are manufactured by your body and trained by society. And so is she. So just as you resist from asking her to pay, she resists offering to pay — and it’s a bad game.
How to Make Your Parents Happy?
How to Make Your Parents Happy?
9 min
For you to make your parents happy, the first requirement is that you must be happy. If you are not happy, how can you give happiness to your parents? There is a basic law of existence: you can only give what you have. How can you suffer and still make others happy? Please, get rid of the notion that you can compromise your life to make others happy.
Sexual Predators Within the Family
Sexual Predators Within the Family
15 min
And with human beings becoming more powerful technologically, economically, the little being at home is even more staggeringly at the mercy of the grown-ups. The little one is absolutely at the mercy of everybody else. And these grown-ups, they have so much today. Don't you see how human consciousness and the corruption within it is manifesting itself in a 100 ways and sexual exploitation of vulnerable sections is just one way this corruption is manifesting itself.
अपने भीतर शक्ति कैसे विकसित करें?
अपने भीतर शक्ति कैसे विकसित करें?
10 min
भीतर फौलाद तभी आता है जब जीवन फौलाद से टकराता है। जब तक सामने कोई बड़ी समस्या नहीं होगी, तुम्हारे भीतर ताकत बस सोई रहेगी, जगेगी नहीं। समस्या आविष्कृत नहीं करनी है। समस्याएँ तो होती ही हैं, हम उनसे मुँह चुराते हैं क्योंकि पता होता है कि समस्याओं का सामना करने का दम नहीं है। दम विकसित करना हो तो जिन समस्याओं से मुँह चुराते रहे हो, उनसे जूझ जाओ। मार पड़ेगी, चोट लगेगी, दर्द होगा, लेकिन ताकत विकसित हो जाएगी।
देवी में भी इतना क्रोध?
देवी में भी इतना क्रोध?
5 min
तुम्हारा क्रोध किसके लिए है? ममत्व तुम में रहेगा। प्रश्न यह है कि तुम्हारा ममत्व किसके लिए है? राग द्वेष भी रहेंगे, भय भी रहेगा, लोभ भी रहेगा। किसका लोभ कर रहे हो? मुक्ति का लोभ कर रहे हो या बंधनों का? और मुक्ति का तरीका ही यही है। तुम्हारे पास जो कुछ भी है उसको बांध दो मुक्ति से। क्योंकि और कोई विकल्प है कहां तुम्हारे पास? तुम तो जो हो वो हो ही। तुम अपना शरीर परिवर्तित नहीं कर सकते। तो अपनी वृत्तियों की हत्या नहीं करनी है। उनको सत्य का अनुगामी बना देना है।
कॉमेडी जो हँसा-हँसाकर मार दे
कॉमेडी जो हँसा-हँसाकर मार दे
18 min
हमारी ज़िन्दगियाँ absurdity का ही एक endless narrative है। यह absurdity दिखाओ, लोग खूब हसेंगे। Comedy, entertainment ये सब बहुत अच्छी चीज़ें हैं यदि ये लोगों को अपनी मूर्खताओं पर, अपने prejudices पर हँसा दे। हमें ऐसी कॉमेडी की बहुत सख्त ज़रूरत है जो clarity देती हो। ऐसी कॉमेडी जहाँ उसको सुनकर सिर्फ़ आप हँसे नहीं हो, आप हल्के हो गए हो। यही तो होता है- ‘Cutting Your Own Inner Clutter.’
काम में डिमोटिवेशन के कारण
काम में डिमोटिवेशन के कारण
8 min
डिमोटिवेट इसीलिए हो जाते हैं क्योंकि काम चुना ही ऐसा था, जिसको भीतर से हम इज़्ज़त नहीं देते। किसी मजबूरी में चुन लिया। बेबसी और मजबूरी की भावना से शुरू किए गए काम में खीझ और चिढ़ होती है। अगर काम हृदय से चुना है, तो वो काम ज़िन्दगी भर भी पूरा न हो, तो भी आप शिकायत नहीं कर पाएँगे। अगर वाकई कुछ कर रहे हो, तो करो ही तभी, जब वो काम करने लायक हो। इसी को प्यार कहते हैं।
Why is Religion Obsessed with Sex?
Why is Religion Obsessed with Sex?
10 min
Sex has to become something small, something not very important, not a great monster that you are fighting all the time. Just as you do not remember what you took for breakfast yesterday, sex is something you do not even remember. If it is instead present in the mind all the time, what to do?
Heterosexual or homosexual—does it really matter?
Heterosexual or homosexual—does it really matter?
15 min
How does it matter whether you are homosexual or heterosexual? You're still body-identified. The lust for the body is still there. If one has homosexual desires, they are desires. If a man lusts after a woman, that too is a desire. And neither of these desires takes you anywhere. The superior being is the one who stops running after the body.
दुनिया तुम्हें डराती क्यों है?
दुनिया तुम्हें डराती क्यों है?
14 min
मैं तुमसे कह रहा हूँ कि डरो मत, नक़ली हटेगा तो असली चमकेगा। तुमको ऐसा लगता है जैसे कोई तुम्हारी करोड़ों की जमापूँजी है और मैं उसको तुमसे छीने ले रहा हूँ। तुम्हारे पास कुछ नहीं है, जिन रिश्तों को तुम पकड़ कर बैठे हो बेटा, वो रिश्ते धूल बराबर हैं क्योंकि वह प्रेम पर आधारित नहीं हैं। ईमानदारी से अपने दिल को टटोलोगे तो जान जाओगे। तो वह गन्दगी अगर मैं तुमसे छीन भी रहा हूँ तो उसे छिनने दो, प्रतिरोध मत करो। गन्दगी हटेगी तो साफ़-साफ़ कुछ और चमकेगा, मस्त रहोगे, प्रसन्न रहोगे।
Desire or Surrender? The Hidden Truth of Karma!
Desire or Surrender? The Hidden Truth of Karma!
7 min
Once you know where you are chained, you already have the right desire. The right desire is to break the chain. It begins with an observation, and admission of your own state. The right desire is a desire to be free, to be at ease, to be able to flow. To be without fear, that is the right desire. But when we say the right desire is about being fearless, first of all you have to figure out where your fears are.
एक की पत्नी छोड़ गई, दूजे की ज़िंदगी में मौज है: कथा माया की
एक की पत्नी छोड़ गई, दूजे की ज़िंदगी में मौज है: कथा माया की
48 min
फिल्मी बातें वही पूरा का पूरा लोकधर्म भी क्या है? प्लेजेंट एक्सपीरियंसेस, द रोमांस ऑफ लोक धर्म। तुम्हें अपनी जिंदगी खराब करनी है, समय नष्ट करना है तो कर लो। कितना भी इसमें समय लगा सकते हो। कोई अंत नहीं है। कोई शारीरिक काम हो तो शरीर थक भी जाता है। मन तो अतल कुआं है। उसमें कितना भी आप शायरी डाल दो, रोमांस डाल दो, भावनाएं डाल दो, रील्स डाल दो, यही सब होता है। वो थोड़ी कभी भी भरता है।
Understanding Guilt for True Self-Improvement
Understanding Guilt for True Self-Improvement
6 min
Guilt says, “I am better than my mistakes.” But for most people, it is very important to accept that they are not accidentally making mistakes; what they call mistakes is their standard state of being. So, guilt can be a great alibi against improvement. Far better than guilt is the honest and silent realization of one’s actual state. And this realization is highly transformative.
Is Getting Angry Right or Wrong?
Is Getting Angry Right or Wrong?
25 min
Let’s drop the notion that anger is inherently evil. There is an anger that arises out of frustration—frustration that your desire could not be fulfilled. If there is one thing you may want to call bad, it is misplaced anger. There is no worse sight than a young man who cannot be angry. Be angry for the right reasons. Let your anger spring from the right center, not from your petty self.
रिश्तों से दुख मिला? गलती किसकी?
रिश्तों से दुख मिला? गलती किसकी?
14 min
मोह और वासना में आदमी अंधा हो जाता है। अगर किसी रिश्ते में आपको दुख मिल रहा है, तो इसका मतलब है कि उसे चुनने में गलती आपकी ही थी। दूसरे को दोष देने से पहले ये स्वीकार करना ज़रूरी है कि चूक आपकी ही हुई है। जब आप अपनी गलती मान लेते हैं, तो सामने वाले के प्रति जो गुस्सा और नफरत होती है, वो कुछ कम हो जाती है, और हो सकता है कि उसके प्रति आपके मन में थोड़ी करुणा भी जाग जाए।
पॉर्न ऐसे ही चलेगी, अगर ज़िंदगी ऐसे ही चलेगी
पॉर्न ऐसे ही चलेगी, अगर ज़िंदगी ऐसे ही चलेगी
19 min
जिस चीज़ को देख रहे हो उसमें इतना भी नहीं आकर्षण है कि उसे साफ़-साफ़ देख लोगे, तब भी आकर्षण बना ही रहेगा। जिसको जानते ही नहीं हो न, उसको ही बहुत अधिक महत्व और सम्मान और इज्ज़त कीमत देते रहते हो। जिसको जानने लग जाओ, उसको फिर सम्यक स्थान देते हो कि इतनी ही इसकी कीमत है, इतनी ही इसको मैं जगह दूँगा, इससे ज़्यादा इसको जगह नहीं दे सकता। सही मुद्दे लेकर आओ ज़िन्दगी में भाई! इन चीज़ों की बात करने के लिए वक्त नहीं बचेगा।
क्या शारीरिक दुःख के बीच अध्यात्म संभव है?
क्या शारीरिक दुःख के बीच अध्यात्म संभव है?
8 min
पीड़ा दुख तब बनती है जब आप पीड़ा के साथ जीने से इनकार करते हो। और पीड़ा के साथ जीने से इनकार आप अक्सर इसलिए करते हो क्योंकि अध्यात्मवादियों ने आपको बता दिया है कि जीवन आनंद है। तो आप कहते हो, आनंद तो मिल नहीं रहा, गुरु जी तो बता गए थे फूल बरसेंगे, फुहारें उठेंगी, जीवन नृत्य है, और वो तो कहीं दिख नहीं रहा। यहाँ तो कभी यहाँ (कोहनी में) दर्द होता है, कभी धूप लगती है, कभी कोई बीमारी लग जाती है, कभी कहीं शोर होता है, कभी कहीं कोई मौत देख लेते हैं। यहाँ तो जिधर देखो वहीं मौत का नाच चल रहा है। मृत्यु लोक ही है।
For Those Who Think a Lot About the Future
For Those Who Think a Lot About the Future
6 min
The worst thing is to postpone action and keep worrying or keep thinking, overthinking as you said. So, whenever you find yourself in that mode, the best thing is to ask yourself - isn’t there something that I need to be, rather doing at this moment? Not thinking. Doing!
वीडियो गेम खेलने वाला कैरियर बना लें
वीडियो गेम खेलने वाला कैरियर बना लें
28 min
हर वो चीज़ जो हमारे भीतर के "जानवर" को अच्छी लगती है, वह तुरंत प्रसिद्ध हो जाती है। आप लोकप्रिय होना चाहते हो? कोई बहुत अच्छा या ऊँचा काम मत करना—कोई एकदम घटिया काम कर दो, तुरंत पॉपुलर हो जाओगे। कोई ऐसा काम करो जो एकदम ही गिरे हुए तल का हो। ऊँचा काम करोगे, तो लोगों को समझ में नहीं आएगा, दिखाई भी नहीं देगा और लोग डर भी जाएँगे—क्योंकि ऊँचाई खतरा होती है और ऊँचाई कुर्बानी मांगती है। कौन ऊँचा चढ़े? श्रम भी बहुत लगता है। तो बिल्कुल, कोई एकदम साधारण या साधारण से भी नीचे का कुछ करने लगो, लोग आकर्षित हो जाते हैं आपकी ओर।
अय्याशी पूरी है, फिर भी 'बेचैनी’ क्यों है?
अय्याशी पूरी है, फिर भी 'बेचैनी’ क्यों है?
8 min
मनुष्य के मन की बेचैनी का अय्याशी समाधान होती तो अमेरिका में सब एकदम प्रसन्न ही नहीं, आनंदित होते। लेकिन मानसिक समस्याएँ भारत की तुलना में अमेरिका में और अधिक पाई जाती हैं। आदमी अय्याशी इसलिए नहीं करता कि उसे अय्याशी से प्रेम है, वह अय्याशी इसलिए करता है क्योंकि वह भीतर से बहुत दुखी है। सारी समस्या बस यही है कि आँखें बाहर देख सकती हैं, भीतर नहीं देख सकतीं। अय्याशी कोई समाधान नहीं है, क्योंकि यदि उसमें सच में कुछ सार्थक मिलता, तो बुद्ध और महावीर अपना विलासितापूर्ण, वैभवपूर्ण जीवन छोड़कर जंगलों की ओर न जाते।
Porn and Guilt, Physical and Social Conditioning
Porn and Guilt, Physical and Social Conditioning
7 min
On one hand, because you don’t understand what this thing called sex is all about, so you can’t resist it. You have no understanding of what this entire process is. You have never bothered to understand what this hormonal business is. So, you come to a particular age and your body becomes mature; there is a chemical action within the body, and you start getting influenced by it. You cannot resist it because there is no understanding. Only out of understanding there is freedom from influence.
How to Break Free from the Trap of Seeking External Validation?
How to Break Free from the Trap of Seeking External Validation?
10 min
The relationship can be very strong, but the strength of the relationship may not necessarily be an auspicious thing. You can have a very, very strong relationship with the external, and yet it could be from a very wrong center. And what do we mean by wrong? The center of inner ignorance.
Why Do We Hide Things In Relationships?
Why Do We Hide Things In Relationships?
6 min
Cultures place too much value on conforming to relationship stereotypes. These dogmas and rigid opinions do not easily accept reality. And so, to please them, you become a habitual liar. But good relationships are founded on freedom; they are not based on obligations, and they are not afraid of reality. In good company, the other might frown, but less on what you did, and more on what you hid.
प्रपोज़ करने गया था, डर के मारे गीता का श्लोक सुनाकर आ गया
प्रपोज़ करने गया था, डर के मारे गीता का श्लोक सुनाकर आ गया
25 min
हमारी धार्मिकता तो ये है कि बोल दिया, चुपचाप मान लो और जैसा कहा जाए, करो। समझो, समझाओ, जानो तब मानो — ये तो धर्म में चलता ही नहीं है। तो धर्म ने बिना समझाए आपको बोल दिया है कि ये छी!छी! चीज़ है, छिच्छी! और ये होने मत देना। धर्म ने तो बोल दिया, ‘होने मत देना’, पर वो होकर रहेगी। और जब होकर रहेगी तो आप क्या हो जाओगे? शर्मसार, आप अपराध भाव से भर जाते हो। और जैसे ही अपराध भाव से भरते हो, आपको लग जाता है आप गुनहगार हो, आप लज्जित हो जाते हो।
Kids and Anxiety: What’s Going Wrong?
Kids and Anxiety: What’s Going Wrong?
11 min
If a kid has been continuously told that the world is everything, how will an untouched point remain within? The world, as we know, is quite fickle, while our real nature is stability or permanence. It is this dichotomy that pushes us into stress and anxiety. A big portion of the mental health problem can be addressed if we provide the right value system to the kid—the right literature.
लोग शराब क्यों पीते हैं?
लोग शराब क्यों पीते हैं?
7 min
शराबी वह है, जिसे पता चल गया है कि उसे कुछ चाहिए, जो मिल नहीं रहा। उसे कुछ ऐसा चाहिए, जो उसकी चेतना को ज़रा बदल दे। शराब का काम ही यही है—जो चेतना की अवस्था होती है, उसे बदल देना। इससे बहुत-सी बातें भुला दी जाती हैं, और बहुत सारे बंधन व बोझ हट जाते हैं। तो Alcoholism या किसी भी तरह का नशा वास्तव में एक आध्यात्मिक कमी को ही दर्शाता है। यदि उसे पहले ही अध्यात्म मिल गया होता, तो उसने कभी Drugs या Alcohol को हाथ नहीं लगाया होता।
अकेलापन
अकेलापन
5 min
हम अकेले होते ही नहीं हैं क्योंकि हमारे दिमाग में घर, दफ़्तर, बाज़ार और अतीत की हजार आवाज़ें बोल रही होती हैं, और वो हमें चैन से जीने नहीं देतीं। अकेलापन आध्यात्म में उच्चतम अवस्था होती है। जब भी लगे कि बहुत सूनापन है, तो देख लो कि क्या है जो आकर्षित कर रहा है, और मिल नहीं रहा। जो तुम्हारे दिमाग को खाली करता हो, साफ़ करता हो, वही कीमती चीज़ है। अगर दिमाग साफ़ है, तो अकेलापन नहीं सताएगा।
Relationships: Trust & Broken Expectations
Relationships: Trust & Broken Expectations
8 min
Don’t wear masks. Have that self-respect. That’s what is dignity. This is who I am, and I’ll not exchange my truth for your sake. If you are all right with who I really am, let’s be together. But don’t ask me to drop my authenticity. Most of your existing relationships will fail this test because they are relationships between masks. You wear a mask, and you expect the other to wear a mask. And you know, there is no fun. You do not even know the other’s face. There is actually no relationship at all.
Why Life Seems to Involve Pain?
Why Life Seems to Involve Pain?
4 min
You didn't have anything special in the past. Had we had anything special in the past, then we wouldn't have come to the state of suffering we find ourselves in today. So, the past is not the solution. You have to realize how things are with you today. You have to look at your interactions with human beings today. You have to see how you relate to your body, to your friends, to your workplace—all these things. And from there, you—you develop an insight, and that insight offers, some freedom.
Live-in Relationships: When Parents Get a Shock! |
Live-in Relationships: When Parents Get a Shock! |
13 min
The lust inside us seems to be never-ending. So the reason should be something else. And the fact is that humans are the only animals who are actually spiritually thirsty. But then, there is a lack of knowledge as well. Now, the thirst is spiritual, but we do not know what this thirst is for. Because of the lack of knowledge, they don’t know. Then what do we do? We try to quench that thirst by finding anything to bring from anywhere.
Why Does Society Favor Extroverts?
Why Does Society Favor Extroverts?
6 min
Society favors extroversion more than introversion because introversion is dangerous for capitalist consumerism. Why would someone spend a lot of money in the markets if they enjoy their own company? That’s why the entire media is full of characters that glorify extroversion and try to sell you a philosophy that promotes reckless consumption. Be very mindful; it will destroy you.
Instagram Fame, and Anxiety Pills
Instagram Fame, and Anxiety Pills
7 min
Shallow philosophies and false treatments do not work for anybody. It's another matter if we want to keep fooling ourselves. There has to be self-love. There has to be courage. One has to say it's all right to be devastated and destroyed but it's not all right to keep yielding moment by moment the way I do.
अतीत की गलतियाँ कैसे सुधारें?
अतीत की गलतियाँ कैसे सुधारें?
16 min
अतीत की कोई गलती आपको परेशान करने नहीं आती। अगर आप इस वक्त परेशान हैं, तो इस वक्त ही कोई गलती हो रही है। तकलीफ़ अतीत की किसी घटना की वजह से है या वर्तमान में उस घटना को पकड़े रहने की वजह से? आप अतीत का रोना इसलिए रोते हैं ताकि वर्तमान में अतीत का मुआवज़ा वसूल सकें। थोड़े से मुआवज़े के लिए ज़िन्दगी खो देते हो। अपनी जो भी हालत है, उसका जिम्मेदार दूसरों को ठहराना छोड़िए, अपनी जिम्मेदारी अपने ऊपर लेना सीखिए।
Such short attention spans?
Such short attention spans?
5 min
How is it surprising then that nothing really appeals to you, that you don't find anything worthy of—let's come to that word—love? And except for love, what is it that can hold you for long? Greed, attractions, good foods, good clothes, nice odor, prestige, excitement—these are small things that will not be able to keep you for long. However, to compensate for their lack of quality, they proliferate in quantity.
Ditch the Trauma: Embrace Your New Self!
Ditch the Trauma: Embrace Your New Self!
4 min
Outgrow. Outgrow your past. Look at your past and say, ‘Oh, she's a different girl. She's not me. And, I find no pleasure even looking at her. I mean, all right, she's a younger self, some kind of a younger sister— cute, all right, but nothing of much interest to me now. I have better things to look at. I have more important stuff to attend to.’
ईमानदार रहते हुए अमीर हुआ जा सकता है?
ईमानदार रहते हुए अमीर हुआ जा सकता है?
13 min
हम चाहते हैं कि दुनिया की टॉप कंपनी का नाम, ब्रांड, उसकी पर्क्स-प्रिविलेजेस भी मिल जाए, और साथ ही बिल्कुल साफ़ काम करने की संतुष्टि भी मिल जाए। अगर आपको गरिमा के साथ सही काम करना है, तो फिर इस पूरी व्यवस्था से बाहर निकलकर अपने लिए एक अलग रास्ता बनाना पड़ेगा, नहीं तो आपको पाखंडी होना पड़ेगा। जैसे बड़ी कंपनीज़ पहले पॉल्यूशन करते हैं और फिर CSR का पाखंड।
Breaking through the cycle of exploitation in relationships
Breaking through the cycle of exploitation in relationships
7 min

Our society embodies a stark contrast between its proclaimed life-affirmative ideals and the underlying suffering that prevails. Relationships, especially marriage, are often transactional and materialistic arrangements rather than expressions of love and understanding.

While marriages in developed countries witness high divorce rates but less systemic exploitation, India boasts of low

क्या हमेशा खुश दिखना ज़रूरी है?
क्या हमेशा खुश दिखना ज़रूरी है?
12 min
समाज ने हमें सिखाया है कि खुश रहना चाहिए। इस सीख को हमने इतना सोख लिया है कि यह बात बिल्कुल अंदर तक पैठ गई है। और जो जितना प्रकट करे कि वह प्रसन्न है, उसके बारे में जान लीजिएगा कि वह आनंदित तो नहीं ही है, वह वास्तव में भीतर से दुखी है। प्रकृति में सुख का अर्थ होता है 'भोग'। तो जो आपको सिखा रहे हैं कि हमेशा हैप्पी नज़र आओ, वे वही लोग हैं जो आपको भोग की तरफ़ प्रेरित कर रहे हैं।
How To Be Motivated?
How To Be Motivated?
6 min
You have to know what you are doing. Once you know what you are doing, then the knowledge itself is the motivator. Whereas, if things are happening in a very unconscious way, you will not know why you should exert yourself at all. If you are somebody who frequently needs to be motivated by an external source, then you should ask yourself, “Do I really know what I am doing?”
गलत रिश्तों के नर्क से बाहर कैसे निकलें?
गलत रिश्तों के नर्क से बाहर कैसे निकलें?
20 min
कोई फँसा नहीं होता है गलत रिश्ते में, उस रिश्ते में उसका कुछ-न-कुछ स्वार्थ अटका होता है। अगर आपको दिखने लगे कि आपकी ज़िंदगी की क्या कीमत है, तो जहाँ फँसे हुए हैं, उस जगह को छोड़ना आपके लिए बहुत आसान हो जाएगा, क्योंकि न छोड़कर कितना नुकसान हो रहा है, बस यह नहीं देख पाते। आज़ादी बहुत बड़ी चीज़ है; अगर गुलामी में कुछ फायदा हो भी रहा हो, तो भूलना नहीं कि आज़ादी बेशकीमती होती है। फिर गुलामी छोड़ना आसान हो जाएगा।
How Relationships Become Just a Convenience?
How Relationships Become Just a Convenience?
18 min
It's all situational. You never know why it is happening. Indian philosophy calls it mere sanyog. All kinds of sanyog—it is not knowable. Prakriti is an endless network of cause and effect. You look at an effect—you can never pinpoint what the cause is. Because the causes themselves are infinite. And it is not a straight chain of causes. It is at least a two-dimensional network of causes. Not a straight chain—this causes that. Everything is affecting something else.