Youth

आपको ऐसी क्या चीज मोटिवेटेड रखती है?
आपको ऐसी क्या चीज मोटिवेटेड रखती है?
10 min
पूरा तो ज़िन्दगी को ही होना होता है। ज़िन्दगी को आपको पूरा करना है। कभी बिल्कुल आस टूटने लगे, भरोसा मिटने लगे, लगे कि घुटने टेक ही दे और बाकी सब उपाय काम ना आ रहे हो तो एक उपाय ये और कर लीजिएगा याद कर लीजिएगा कि एक व्यक्ति है जो कम से कम अभी घुटने नहीं टेक रहा है।
Inner growth for high achievers || Pan IIT (2021)
Inner growth for high achievers || Pan IIT (2021)
20 min

Questioner (Q): The theme of today’s interaction is inner growth. Usually when we talk of growth, we talk of external growth. For example, for an individual growth usually means job promotions, better income, or more comforts, etc. For a company, growth may mean growing in profits. For an institution, it

आप अपना ध्यान क्यों नहीं रखते हैं?
आप अपना ध्यान क्यों नहीं रखते हैं?
11 min
जितना हो सकता है, उतना रखता ही हूँ। और उसके आगे मेरे हाथ में नहीं है, उसके आगे आपके हाथ में है। जैसी स्थितियाँ हैं, उनमें जितना ख़ुद को देखा जा सकता है, देख लेता हूँ। बाकी, मेरे नियंत्रण की बात होती, तो मैं आपको आश्वासन दे भी देता। वो चीज़ मेरे हाथ में है ही नहीं ना।
जीवन में नयापन कैसे लाएँ?
जीवन में नयापन कैसे लाएँ?
14 min
नया उन्हीं के पास आता है, जिनमें हिम्मत होती है — पुराना ख़त्म करने की। क्योंकि तुम्हें असल में कुछ नया नहीं चाहिए, तुम्हें तो सिर्फ़ पुराने से मुक्ति चाहिए। हम अपने आप से और पुराने से ऊब चुके हैं, और इसके ख़त्म होने की चाह रखते हैं। यदि वास्तव में नया चाहिए, तो पुराने को जाने दो और श्रद्धा रखो — नया अपने आप आ जाएगा। अन्यथा सिर्फ़ नए की आकांक्षा करोगे, तो वही आकांक्षा पुराने को बनाए रखेगी।
हिम्मत की राह चलने वालों को दीनता शोभा नहीं देती
हिम्मत की राह चलने वालों को दीनता शोभा नहीं देती
23 min
अगर हम जानते हैं कि हम अब जिस जगह पर आ गए हैं, वो काम ऐसा है कि वो ज़ुनून मुझे सोने नहीं देता, और मैं अपने आप को उसमें पूरी तरह झोंक सकता हूँ — तो बस, यही प्रमाण है। जिस मुक़ाम को पीछे छोड़ आए हैं, उसकी अभी चर्चा हम क्यों करें? छोड़ा आए तो छोड़ आए। हम जहाँ पर हैं, वो हमारी जिज्ञासा की विषयवस्तु होनी चाहिए न। या फिर जिज्ञासा इस बारे में होनी चाहिए कि, जिस जगह को छोड़ आए हैं — उसको लेकर के भी अभी इतनी जिज्ञासा क्यों है?
इंटरेस्ट सच्चा है या नहीं, कैसे जाँचें?
इंटरेस्ट सच्चा है या नहीं, कैसे जाँचें?
7 min
इंटरेस्ट सच्चा है या नहीं — यह जाँचने के लिए पूछो: “सिर्फ़ आकर्षित हूँ या समझता हूँ?” आप जो भी क्षेत्र चुनोगे, उसमें समय, ऊर्जा और ज़िन्दगी लगेगी। काम कोई छोटी चीज़ नहीं होती, बहुत क़रीबी चीज़ होती है। वह आपकी ज़िन्दगी का पहला रिश्ता होता है। जब काम समझदारी, गहराई और प्यार से चुनते हो, तो फिर यह नहीं होता कि हर छह महीने में जी ऊब गया।
स्पिरिचुअलिटी अपने आप में अलग कोई फील्ड थोड़ी होता है
स्पिरिचुअलिटी अपने आप में अलग कोई फील्ड थोड़ी होता है
8 min
अध्यात्म रोशनी है। उसको कभी नहीं देखा जाता। वो अपने आप में कोई फील्ड नहीं होती। होता है। पर उसकी मौजूदगी में जो कुछ देख रहे होते हैं वो साफ दिखाई देता है। कोई यहां बैठ के यह नहीं कहेगा कि वह रोशनी को देखने आया है। पर रोशनी ना हो तो कुछ नहीं दिखाई देगा। अध्यात्म वो चीज है। आइदर ऑर थोड़ी होगा कि नहीं रोशनी को नहीं वक्ता को देखना है या वक्ता को देखना है तो रोशनी को नहीं देखना है। ऐसे ही समझ लो कि अध्यात्म बुनियाद की तरह होता है। फाउंडेशन की तरह नीव।
'कूल' कैसे दिखें?
'कूल' कैसे दिखें?
19 min
फटी हुई जींस पहनने, और बाल रंगवाने से कोई कूल नहीं हो जाता। कूलनेस बहुत अच्छी चीज़ है, परंतु कूल हो नहीं, और ख़ुद को कूल कहो — यह समस्या है। कूल होना आध्यात्मिक बात है। कूल होने का असली मतलब है कि तुम श्रीकृष्ण का ज्ञान जानो। श्रीकृष्ण ने अर्जुन से कहा — तू विगत-ज्वर हो जा। जिसे ज्वर न चढ़े, जो आवेश और आवेग से मुक्त हो, वही वास्तव में कूल है।
वो नकली चेहरे दिखा रहे? हमें बहका रहे या खुद को गिरा रहे?
वो नकली चेहरे दिखा रहे? हमें बहका रहे या खुद को गिरा रहे?
38 min
जल्दी बड़े फैसले मत लो। जल्दी-जल्दी चीज़ों के पीछे मत भागो, जल्दी से कहीं भी जाकर के ग्राहक बनके या गुलाम बनकर मत खड़े हो जाओ। रुको, थमो। इसमें मत रहो कि अरे दूसरा उसको तो फलानी जगह इंटर्नशिप मिल गई, मैं ही पीछे रह गया। तुम 2 साल बात कर लेना यार, कोई देर नहीं हो गई। फिर होगा जॉब लग गई, फिर होगा उसका दूसरी यूनिवर्सिटी में एडमिशन हो गया, मैं ही रह गया। उसके बाद आएगा कि शादी हो गई, उसके बाद हो गया बच्चे हो गए। ये जितनी चीज़ें हैं इनमें सबसे आगे वो रहेगा जो सबसे पीछे रहेगा। ये जितनी चीज़ें हैं इनमें सबसे सफल वो रहेगा, जो सबसे विलंब से रहेगा।
IIT दिल्ली में सम्मानित होने पर 'भारत राष्ट्र' पर क्या बोले आचार्य प्रशांत?
IIT दिल्ली में सम्मानित होने पर 'भारत राष्ट्र' पर क्या बोले आचार्य प्रशांत?
26 min
जो भारतीय राष्ट्रवाद है, अगर उसके सही आधार को देखा जाए, तो वो अध्यात्म है। यही बात स्वामी विवेकानंद ने कही थी, यही बात मैं कहता हूँ और वेदांत के ही जो ऊँचे आदर्श हैं, वो हमें हमारे संविधान में भी दिखाई देते हैं। उसके आधार में हिंसा नहीं है, उसके आधार में प्रतियोगिता नहीं है, उसके आधार में वर्चस्व नहीं है। उसके आधार में कुछ और है — उसके आधार में है इंसान की भीतरी तरक्की।
Acharya Prashant Being Felicitated at IIT-Delhi
Acharya Prashant Being Felicitated at IIT-Delhi
19 min
Growth and development are different concepts. Growth is external. Development is much more internal, and it is for the sake of my own inner experience that I get into everything external. Whatever I do, morning till evening, it has to be something that gives me fulfillment.
ध्यान, पुनर्जन्म और प्रेम की गहराइयों पर संवाद
ध्यान, पुनर्जन्म और प्रेम की गहराइयों पर संवाद
19 min
हिंसा तो हिंसा है ना। आदमी हिंसक है, यहाँ एक तरीके से हिंसा करेगा, वहाँ दूसरे तरीके से हिंसा करेगा। घर में एक तरह से हिंसा करेगा, दफ़्तर में दूसरे तरीके से हिंसा करेगा। दफ़्तर में वो अपने चपरासी का शोषण करेगा, घर में आके बीवी-बच्चों का शोषण करेगा। जो धार्मिक है, वो धार्मिक तरीके से शोषण करेगा। जो अपने आप को नास्तिक बोलता है, वो दूसरे तरीके से शोषण करेगा। शोषण तो सभी करेंगे। जब तक भीतर ज्ञान नहीं है, तब तक व्यक्ति हिंसक तो रहेगा ही रहेगा। अहिंसा के रूप, रंग, तरीके अलग हो सकते हैं।
ChatGPT, GitaGPT and GuruGPT || Acharya Prashant, at IIT-Guwahati (2023)
ChatGPT, GitaGPT and GuruGPT || Acharya Prashant, at IIT-Guwahati (2023)
8 min

Question: Sir, an Indian origin developer from Google recently released a version of ChatGPT called GeetaGPT, where the AI (Artificial Intelligence) basically acts like a God. And you could ask questions based on spirituality or philosophy, and it would answer as if it’s coming from Shri Kṛṣṇa himself. So, my

Can Money and Spirituality Go Together?
Can Money and Spirituality Go Together?
16 min
Good spirituality is good economics. We do not know what to purchase. We do not know what really is valuable, even in the material domain. The punishment of not being spiritual is that you lead a very bad, a very ruined worldly life and that includes an economic life, a ruined economic life. It is not merely the person, even nations, actually the entire world suffers when the one making the economic decision is spiritually bankrupt.
Small Leaders, Big Egos, Bigger Wars, Biggest Wipeout
Small Leaders, Big Egos, Bigger Wars, Biggest Wipeout
24 min
And those who have reason and logic on their side —they very respectfully retreat when faced with an unreasonable kind of animal. Why this respect? “No, we don’t want to hurt somebody’s feelings.” It's not about feelings. It's about facts. Facts must always prevail over feelings.
Strive for Freedom, for Purity, for Sacredness.
Strive for Freedom, for Purity, for Sacredness.
19 min
It's human nature to strive for freedom, for purity, for sacredness. So you would not be alone in this. Unknown to you, in some other place, somebody else is doing the same thing. And if your circles keep expanding, one day the two circles will come into contact. And then something great will result.
जीवन को समृद्ध कैसे बनाएँ?
जीवन को समृद्ध कैसे बनाएँ?
21 min
दो ही चीज़ें होती हैं जो जीवन को समृद्ध करती हैं — तन के लिए व्यायाम, मन के लिए अध्यात्म। युवा होने का अर्थ होता है कि सुडौल शरीर हो, विराट हृदय और दुनिया की समझ। दुनिया की सारी क्रांतियाँ जवान लोगों ने की हैं; क्रांति का मतलब एक नया सृजन होता है। वो जवानी जो पढ़ती नहीं, लिखती नहीं, जो अपने आप को बोध से भरती नहीं — वो जवानी व्यर्थ ही जा रही है।
क्या गेमिंग इंडस्ट्री रोज़गार पैदा करेगी?
क्या गेमिंग इंडस्ट्री रोज़गार पैदा करेगी?
12 min
Gaming Industry का अपना एक बहुत बड़ा आकार है, और भारत में अधिकांश लोग employable उम्र के हैं। कुछ युवाओं को निश्चित रूप से रोज़गार मिल जाएगा, पर भारतीय युवा Gaming Industry के दम पर रोज़गार पा जाएगा—यह बहुत बड़ी अतिशयोक्ति है। Agriculture और Allied Industries: Manufacturing, Transportation—यहाँ पर रोज़गार निकलते हैं, Services में नहीं।
Vidya and Avidya
Vidya and Avidya
14 min
There is one kind of education that just deals with sustaining the body, including earning money, shelter, etc. It is important to have both Avidya (knowledge of the world) and Vidya (knowledge about the self). The second kind of education, which is completely missing, is the awakening of the intelligence and the finding of oneself. If you do not give attention to this education, you will find yourself rejected by life itself — you will find that you are just living a degraded life.
बच्चों का पढ़ाई में मन कैसे लगाएं?
बच्चों का पढ़ाई में मन कैसे लगाएं?
8 min
प्यार, स्पष्टता, आज़ादी, जिज्ञासा—ये सब एक साथ चलते हैं। कोई भी चैप्टर शुरू होने से पहले यह स्पष्ट होना चाहिए कि वह क्यों पढ़ाया जा रहा है। आप इतिहास क्यों पढ़ा रहे हो, शेक्सपियर क्यों पढ़ा रहे हो—बच्चों को यह बता दो, तो फिर वे ज़्यादा मज़े में पढ़ेंगे। अगर उसे यह बात नहीं पता चल रही है, तो चीज़ें उसके लिए उबाऊ हो जाती हैं। जिसे उद्देश्य पता होगा, वह आगे बढ़कर डूबकर पढ़ेगा, नए-नए तरीकों से सीखेगा।
Why does mainstream education neglect wisdom studies? || IIT Kanpur (2020)
Why does mainstream education neglect wisdom studies? || IIT Kanpur (2020)
27 min

Questioner: Sir, I have been reading Krishnamurti and Vivekananda for the past three years and having learned from them, I genuinely feel that the teachings of such great teachers should be at the core of our education system. I personally feel that my decisions regarding my career and life would

नशे के बाद के खास अनुभव
नशे के बाद के खास अनुभव
8 min

प्रश्नकर्ता: टेर्रेंस मकेना करके एक अमेरिकन काफ़ी कल्ट (पन्थ) फिगर थे जो मेरे ख्याल में उन्नीस सौ अस्सी में गुज़र गए, उससे पहले बहुत कल्ट फोल्लोविंग (अनुगामी) थी, आई थिंक ही हैज़ बीन द इंटेलेकचुअल पोस्टरबॉय ऑफ द रेव कल्चर (मुझे लगता है वो एक बौद्धिक पोस्टर बॉय रहे हैं

Have It All But Still Unfulfilled?
Have It All But Still Unfulfilled?
7 min
For those who already have a certain level of financial, social, intellectual, and familial attainment but are still not satisfied, the only thing that can fulfill them is forgetfulness towards their personal success. Serve a cause bigger than yourself, and there will be no time or opportunity to keep wondering whether your demands have been met. This is when you have really succeeded.
Why Are We in an Age of Extremism?
Why Are We in an Age of Extremism?
9 min
Man is taking extreme measures in the external world due to his extreme inner hollowness. This hollowness comes from a philosophy of endless consumption and from technology that is capable of producing endlessly. But the purpose of our life is the spiritual urge to be liberated. And when we don't find this purpose, we indulge in stupid things like religious extremism and extreme merrymaking.
क्या कॉन्फ़िडेंस डर का इलाज है?
क्या कॉन्फ़िडेंस डर का इलाज है?
12 min
कॉन्फ़िडेंस का मतलब ये नहीं होता कि आप भयमुक्त हो गए। कॉन्फ़िडेंस का मतलब होता है कि भीतर भय तो बिराजा ही हुआ है उसके ऊपर आप निर्भय दिखने की कोशिश कर रहे हो। अगर भीतर वो डर मौजूद नहीं होता तो आपको कॉन्फ़िडेंस की ज़रूरत पड़ती ही नहीं। डर छोड़ना आसान है, बस डर के साथ जो सुख सुविधाएँ मिलती हैं उनका लालच थोड़ा छोड़ दीजिए।
ख़ुद को बेच देना कितना आसान है, और आज़ाद जीना कितना मुश्किल
ख़ुद को बेच देना कितना आसान है, और आज़ाद जीना कितना मुश्किल
33 min
सही विकल्प चुनने और उसका परिणाम या प्रमाण पाने में एक फेज लैग होता है। उसको संयम या धैर्य बोलते हैं। सही विकल्प चलो, गलत विकल्प चलो। दोनों ही विकल्पों में तत्काल कोई परिणाम नहीं मिलना है।उतने समय तक चुपचाप सही काम बस करना होता है। और दुनिया में ऐसा कोई नहीं होता जिसको बिल्कुल ना पता हो अपनी जिंदगी में कि अगर मेरे पास यह पांच विकल्प हैं किसी भी क्षेत्र में तो इन पांचों में थोड़ा ऊपर कौन सा है? हमेशा आपको जो रिलेटिवली राइट है वो चुनना होता है।
Your Goals Are Trapping You
Your Goals Are Trapping You
8 min
Those who work towards 'an end' find that they are defeated both in the work and in achieving 'the end' because even if they somehow manage to reach that end, they find that it's not really what they wanted. So, they proceed to the next destination; this is a vicious cycle. On the other hand, those who work because the work itself is a celebration, they win doubly because the work itself is the end, and they celebrate all the way to success.
Do You Really Need Confidence?
Do You Really Need Confidence?
6 min
The question of confidence arises only when you are afraid. You do not need confidence when you are with the loved one, but in the interview room, everybody says, “I need confidence.” Look at all your images of confidence, and you will see a fine aggression there, because fear and violence go together. Don’t ask for confidence, ask for fearlessness.
जागो, नहीं तो ज़िंदगी पीट कर जगाएगी
जागो, नहीं तो ज़िंदगी पीट कर जगाएगी
17 min
तामसिकता का अर्थ आलस्य होना आवश्यक नहीं, हालांकि सतह पर यह आलस्य जैसा लग सकता है। असली तमस स्वयं को यह भरोसा दिलाने में निहित है कि "मैं ठीक हूँ," "मैं स्वस्थ हूँ," "मुझे सब पता है," जबकि वास्तव में न तो मैं ठीक हूँ, न स्वस्थ, न ही स्वयं का जानकार। ऐसे व्यक्ति या तो स्वयं जागें, या फिर ज़िंदगी शायद उन्हें झंझोड़कर जगा पाए — जिसकी संभावना बहुत कम होती है। सबसे अच्छा विकल्प है स्वयं जाग जाना, क्योंकि जब जीवन सिखाता है, तो फिर वह किसी भी तरह की रियायत नहीं देता।
How to Get One's Ex-Girlfriend Back?
How to Get One's Ex-Girlfriend Back?
9 min

Acharya Prashant: ‘How can I get my ex-girlfriend back?’ The question comes from Shubham. Shubham you will have to die (audience bursts into laughter) . There is no other way, you will have to die.

You know, it was Kabir Sahab who said: ये तो घर है प्रेम का, खाला

The economics of spirituality || On Vedanta (2021)
The economics of spirituality || On Vedanta (2021)
10 min

Questioner (Q): The right action dictated by spirituality is what the world requires, but if the world economy was to be structured around it, then wouldn’t that make most of the prevalent jobs and business models obsolete? If everybody becomes spiritual, won’t the world’s economic system collapse? If the economy

Grandpa Gave You the Best He Could, Stop Blaming Him
Grandpa Gave You the Best He Could, Stop Blaming Him
14 min
We have to accept responsibility for our lives, our times. At the center of our lives lies nobody else but the liver, the individual, the person. If you are the living entity, then your life is your responsibility. Philosophies from the past, knowledge from the past, traditions from the past, myths from the past — they are at best resources available to you in the form of knowledge, ammunition. But whose responsibility is it to utilize the knowledge, to load the ammunition, and fire it? Yours.
Why Do We Prefer Morality Over Spirituality?
Why Do We Prefer Morality Over Spirituality?
7 min
There is a deep fear that keeps us terrified—the fear that things can go wrong at any time. And there is an inner laziness that makes us unwilling to figure out our own direction. So, we choose morality that comes with a ready-made action plan. 99% of what goes around in the name of religion or spirituality is just stale morality.
Delayed Decisions: Balancing Productivity and Pleasure
Delayed Decisions: Balancing Productivity and Pleasure
13 min
Had there really been love, you would have completed it well ahead of time and submitted it already. This means you need the deadline. This means that it is just an imaginative fancy that you would complete it even in absence of deadline. You remove the deadline, and you find you will do nothing at all. Or maybe you will do one thing, claiming that one thing is your true love, whereas the fact is that you need to know five other things as well. Maybe without knowing those five other things, you cannot even know that one thing you claim to be in love with.
Understand Your Dreams, Don't Just Follow
Understand Your Dreams, Don't Just Follow
21 min
Dreams arise from internal restlessness and a deep subconscious desire; there is nothing wrong with that. But if that desire is not understood properly, you'll end up chasing the wrong objects, assuming that the objects of your dreams are all that you want. So, don't take your dreams at face value. Go deep and see what your heart really longs for. A hint: dreams can guide you, but only if you read them properly.
मैं आपको गीता ही नहीं, ज़िन्दगी की लड़ाई सिखा रहा हूँ
मैं आपको गीता ही नहीं, ज़िन्दगी की लड़ाई सिखा रहा हूँ
23 min
मैं सिर्फ तुमको वही थोड़ी सिखा रहा हूं जो यहां दो घंटे सत्रों में बोलता हूं। यह जो पूरी संस्था है और इसका जो पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर है, इसके पूरे जो कार्यकलाप है और इसका जो पूरा प्रबंधन है वो मैं नहीं सिखा रहा हूं क्या आपको? कहीं से कोई बड़ी फंडिंग नहीं। हमारे पीछे ना परंपरा की कोई ताकत, ना कोई आश्रम, ना कोई सेठ ना कोई राजनेता उसके बाद भी इतना बड़ा यह हमने अभियान खड़ा कर दिया यह आप हमसे नहीं सीखोगे या बस यही सीखोगे कि आचार्य जी तो बस गीता जानते हैं।
Sir, Why did You Choose Engineering?
Sir, Why did You Choose Engineering?
14 min
No, I had no special inclination towards engineering. It's just that I was very clear. I didn't like the shape of the world as it looked to me. So in my limited knowledge the civil services- the IAS in particular was the place where one could bring about social change. But the only reason I went to the IITS was because we used to have a magazine called CSR, Competition Success Review. So that would contain the interviews of all the UPSC toppers mostly.
ज़िंदगी जीने के लिए है, छोड़ने के लिए नहीं
ज़िंदगी जीने के लिए है, छोड़ने के लिए नहीं
12 min
मैं देख रहा था अपने कमरे की खिड़की से। चिड़िया है एक, वो छुपी रहे, छुपी रहे। और जैसे ही बारिश शुरू होती है, वह बाहर निकल आती है और बारिश में लगती है फुदकने लगती है फुदकने यही काम वहां सामने बतके हैं पांच उनका है जैसे ही बारिश होती है वो ट्रेन बना देती हैं और वैसे वो अपने उसमें रहती हैं लेकिन बारिश होते ही उनकी ट्रेन चल पड़ती है और वैसे ट्रेन बना के जाती हैं फिर पूरा घूम के आती हैं। ये जीवन के सहज आनंद हैं। इनसे क्यों अपने आप को वंचित कर रहे हो? बारिश हो रही है तो भीगो नाचो। कौन रोक रहा है इसमें?
शिक्षा व्यवस्था में अध्यात्म कैसे लाया जाय?
शिक्षा व्यवस्था में अध्यात्म कैसे लाया जाय?
5 min
जो मुख्य धारा है शिक्षा की, उसमें इसको लाना बहुत ज़रूरी है। वो करने में तमाम तरह की मानसिकताएँ बाधा बनती हैं। कुछ तो ये कि समाज पूछता है कि इससे रोज़ी-रोटी का क्या ताल्लुक है, कुछ ये कि इनके ऊपर किसी तरह की सामुदायिकता या सांप्रदायिकता का ठप्पा लगा दिया जाता है कि ये पढ़कर के तो तुममें धर्मांधता आ जाएगी, वगैरह-वगैरह। लेकिन जहाँ ये नहीं पढ़ा जा रहा वहाँ पर तमाम तरह की बीमारियाँ रहेंगी, अज्ञान रहेगा, बेचैनी रहेगी। तो किसी तरीके से अगर इनको शिक्षा व्यवस्था का हिस्सा बनाया जा सके, तो उससे बड़ा पुण्य दूसरा नहीं हो सकता।
परिवार भी संभालना है, मोक्ष भी पाना है
परिवार भी संभालना है, मोक्ष भी पाना है
15 min
गृहस्थ अगर कहे उसे गृहस्थी भी रखनी है और मोक्ष भी चाहिए, तो उसे बड़े कड़े अनुशासन की ज़रूरत है क्योंकि गृहस्थी समय खूब खींचेगी। दुकान, घर, व्यापार समय खूब खींचेंगे। इसके साथ-साथ अब तुम्हें साधना करनी है। तो साधना के लिए समय अब तुम्हें इन्हीं चीज़ों से निकालना पड़ेगा। जीवन में अनुशासन लाओ, भाई! फक्कड़ फकीर को कोई अनुशासन नहीं चाहिए क्योंकि उसके पास सिर्फ़ रब है। उसको और कोई ज़िम्मेदारी नहीं पूरी करनी, तो उसको किसी अनुशासन की भी ज़रूरत नहीं है।
Are You Foolish, Clever, Or Innocent?
Are You Foolish, Clever, Or Innocent?
10 min
Foolishness is about maintaining the rotten ego while still expecting a great life; but it does not make profits because it can't. In cleverness, you are still rotten, but you have managed to appear otherwise to others; so you start making profits, but they do not suffice for inner fulfillment. In innocence, you can make profits but don’t care to, because you have realized that the very problem that made you relate to the world in a profit-seeking way is gone.
चित्रा त्रिपाठी द्वारा आचार्य प्रशांत का साक्षात्कार : भारत साहित्य उत्सव
चित्रा त्रिपाठी द्वारा आचार्य प्रशांत का साक्षात्कार : भारत साहित्य उत्सव
94 min
गीता जीवन को बेहतर नहीं बनाती है गीता जीवन देती है, गीता हमें पैदा करती है। तो इसलिए बहुत सारे जानने वालों ने, महापुरुषों ने गीता को मां कहा है अपनी कि वो हमें पैदा ही करती है। उसके पहले तो हम वैसे ही होते हैं जैसे इंसान का बच्चा पैदा होता है, तो पशुवत होता है, जानवर जैसे होते हैं। जब ज़िन्दगी में समझ आती है, बोध की गहराई आती है, ऋषियों का, ज्ञानियों का सानिध्य आता है, तब जा करके हम अपने आप को इंसान कहलाने के लायक बनते हैं। तो वही मेरा काम है। सब तक गीता का संदेश पहुंचा रहा हूँ।
इंसान हो तो ज़िंदगी से जूझकर दिखाओ
इंसान हो तो ज़िंदगी से जूझकर दिखाओ
29 min
दुनियादारी सीखो, भाई! और मुझसे अगर प्रेम है या कोई नाता है, इज्जत है, तो मेरी अभी स्थिति क्या है, वो समझो। प्रेम अगर है, तो प्रेम यह देखता है ना कि सामने वाला क्या चाहता है, उसकी क्या जरूरत है? प्रेम आत्म-केंद्रित थोड़ी हो जाएगा कि "मैं अपने तरीके से!" अपने तरीके से है, तो फिर प्रेम नहीं है, स्वार्थ है ना!
खाना कौन बनाए: महिला या पुरुष?
खाना कौन बनाए: महिला या पुरुष?
20 min
खाना कौन बनाए, यह बाद की बात है। असली मुद्दा यह है कि भोजन ज़िंदगी में इतना महत्वपूर्ण कैसे हो गया? जब जीवन में कोई ऊँचा लक्ष्य नहीं होता, जिसे खुलकर और डूबकर जिया जा सके, तो उसकी भरपाई हम जबान के स्वाद से करने लगते हैं। जिसके जीवन में ऊँचा उद्देश्य होता है, वे मसालों और घंटों लंबी रेसिपीज़ में समय नहीं गंवाते, बल्कि वे अपने जीवन को विज्ञान, कला, साहित्य, राजनीति और खेल से भरकर जीवन को स्वादिष्ट बनाते हैं। इसलिए ज़िंदगी को एक अच्छा, ऊँचा उद्देश्य दो और अपने हर पल का हिसाब रखो!
Can't Say 'No'?
Can't Say 'No'?
20 min
You’ve to remember the end. If the end is remembered, practically anything can be a means to that end. If the end is remembered, no means is important. Only that particular means is important that leads to the end at any particular moment. And, you don’t need to stick to any particular means. Because, life changes, so means have to change. The end alone is changeless, the end alone is endless. Everything else must come to an end, except the end itself.
क्रिकेट हो या जीवन, जीतने के लिए ही मत खेलो
क्रिकेट हो या जीवन, जीतने के लिए ही मत खेलो
4 min
जीतने के लिए मत खेलो। तुम खेलो वो सर्वश्रेष्ठ करने के लिए, जो तुम कर सकते हो। और जो सर्वश्रेष्ठ तुम कर सकते हो, वो जीतने से ज़्यादा ऊपर की बात है। परिणाम की चिंता न करते हुए, प्रतिपक्षी की चिंता न करते हुए, जीवन के हर मैदान में, तुम अपना सर्वश्रेष्ठ करो। खिलाड़ी का धर्म है कि वो लगातार उत्कृष्टता की ही पूजा करे। चाहे क्रिकेट का मैदान हो, चाहे जीवन का कोई भी क्षेत्र हो।
झूठ से फ़ुर्सत पा लो, फिर सच की बात करना
झूठ से फ़ुर्सत पा लो, फिर सच की बात करना
11 min
तुम्हारे पास खाली समय रहता ही नहीं, क्योंकि तुम्हारे दिमाग में वो सब चलता रहता है। और वो सब चलता इसलिए रहता है क्योंकि तुम पचास चीज़ों के गुलाम हो, वो तुम्हें खाली छोड़ती ही नहीं। जब तुम्हें लगता है कि तुम उनसे खाली हो गए, तो तुम उनकी कल्पनाओं से भर जाते हो। अगर मुझे स्त्री से बहुत आसक्ति हो, तो जब तक स्त्री सामने है तब तक तो मैं उससे लिपटा ही हुआ हूँ, और जब वो सामने नहीं है तब भी दिमाग में क्या चलेगा? उसकी कल्पना। ये फ़िलॉसफ़ी नहीं कहलाती कि तुम बैठे-बैठे कुछ सोच रहे हो, ये आसक्ति कहलाती है।
The SECRET About Life, Art, and Beauty That Changes Everything
The SECRET About Life, Art, and Beauty That Changes Everything
11 min
Have you seen an ant hill? Have you seen an ant hill? Now, an ant hill—for an ant—is Taj Mahal. And what is your Taj Mahal for an ant? Nothing. A heap of white rubbish. Think of what pigeons and crows do to the Eiffel Tower, for example. But we look at it, as I said, from the human ego point of view—an anthropomorphic view. We say, "Wow!" We don't appreciate an ant hill. Now, tell me, why don't you appreciate an ant hill? An ant would appreciate an ant hill; we don't appreciate it.
कमज़ोर की मदद कैसे करें?
कमज़ोर की मदद कैसे करें?
32 min
मदद का एकमात्र अर्थ होता है चेतना को उसके अंजाम तक ले जाना। इसके अलावा मदद का कोई अर्थ नहीं होता। कमज़ोर की सेवा करने का अगर मतलब यह है कि कमज़ोर, कमज़ोर बना रहे, तो यह सेवा नहीं, साज़िश है। कमज़ोर की हमेशा मदद ही नहीं करनी होती, संहार भी बहुत ज़रूरी होता है। दुर्बल की तो एक ही सहायता हो सकती है कि उसको दुर्बल रहने ही मत दो। पर यदि कमज़ोरी ताकत बनना ही नहीं चाहती, तो उसका संहार करना भी सीखो।
Are We Revering the Right Voices? A Look at True Wisdom
Are We Revering the Right Voices? A Look at True Wisdom
14 min
That's the wrong relationship that the world is choosing to have with an unwise man. If you are to respect, you have to respect someone who is wise and who can bring his wisdom to your use. Instead, if you choose to have a relationship of respect with someone who is himself unwise, obviously, he can be of no use to you. So again, it's a failure of relationship—something is misplaced. Respect is something that has to be placed at the right point.