Social Issues

दुनिया की गंदगी से बचा लो इन बच्चों को
दुनिया की गंदगी से बचा लो इन बच्चों को
25 min
ये दुनिया बहुत गंदी है, बच्चे को ऐसे बड़ा करना होता है कि दुनिया का एक भी छींटा उस पर न पड़े। पागल-से-पागल माँ-बाप वो हैं, जो टीवी लगाकर बच्चे को सामने बैठा देते हैं या फिर आपस में बहस कर रहे होते हैं दुनियादारी की। बच्चे को ऊँची-से-ऊँची बातों का — सही किताबें, डॉक्युमेंट्रीज़, ई-बुक्स — इनका एक्सपोजर दीजिए। एक ऐसा बच्चा आपने निकाल दिया, तो वो सूरज की तरह चमकता है, पता नहीं कितनों को रोशनी दे देगा।
रईसज़ादों की गाड़ी, मासूमों की बली
रईसज़ादों की गाड़ी, मासूमों की बली
21 min
समाज के ज़्यादातर संसाधन ऐसे नवाबज़ादों के हाथ में हैं, जो डिज़र्व नहीं करते। और जो मेरिटोरियस हैं, वे बेचारे स्कूटी पर चल रहे हैं और इन्हीं नवाबज़ादों द्वारा सड़कों पर मारे जा रहे हैं। यह प्रिविलेज वर्सेस मेरिट का एक मामला है, जिसमें प्रिविलेज ने मेरिट को सड़क पर रौंद दिया। बच्चों के पालन-पोषण और शिक्षा में जितना पैसा लगाना है, लगा दो, पर उनके हाथ में पैसा मत दो। यह बात समाज के लिए भी ठीक नहीं है और उस व्यक्ति के लिए भी, जिसके हाथ में आप अनडिज़र्विंग पैसा दे देते हैं।
हवस के शिकारी — तन ही नहीं मन भी नोच खाते हैं
हवस के शिकारी — तन ही नहीं मन भी नोच खाते हैं
30 min
जब समाज जागृत होने लगता है ना तो जितना बुरा नर को और नारी को लगता है रेप ऑफ द बॉडी में उतना ही बुरा उसको लगता है रेप ऑफ द माइंड में। और हम कभी नहीं बात करते हैं कि रेप ऑफ द माइंड की क्या सजा होनी चाहिए। औरत को भी यही लग रहा है कि मेरी सबसे बड़ी पूंजी मेरी यौन संपत्ति थी। तो अगर मेरी यौन संपत्ति छीन ली तो मेरा सबसे बड़ा नुकसान कर दिया। रेप ऑफ द माइंड हो रहा है तेरा लगातार पर तू उसकी कभी नहीं शिकायत करती। क्यों? क्योंकि वो लोग सम्माननीय कहलाते हैं। वह लोग बहुत बार धार्मिक भी कहलाते हैं। वह हमारे घरों के लोग हैं।
Gita’s Wisdom: A Solution to Riots
Gita’s Wisdom: A Solution to Riots
8 min
We talk about the 10, 20, or 100 indulging in active rioting but not the thousands and lakhs passively supporting them. If those thousands disappeared, would these few rioters survive? Had they known that displaying perverse attitudes in religion’s name would lead to social rejection, would they still dare? We fight because we are animals from jungles, sharing instincts with beasts. We require the Bhagavad Gita to transcend our animal disposition. Otherwise, we will remain violent.
Are Women Impure During Menstruation?
Are Women Impure During Menstruation?
4 min
No woman ever chooses to menstruate. It happens. So how can she be held guilty, responsible, or unclean? It is quite unfortunate that it has become a taboo for so many women. The genesis of the whole thing lies in the concept of physical purity. And that refers not merely to menstrual discharge but to all kinds of discharges that the body emits. It’s not a matter of spirituality; it’s a matter of hygiene and aesthetics.
महिला हमेशा क्यों बनती है निशाना?
महिला हमेशा क्यों बनती है निशाना?
10 min
किसी महिला को बोल दिया गया है कि तू अगर घर से बाहर निकलेगी तो अपने आप को ऊपर से नीचे तक ढक कर निकलेगी। ये अत्याचार नहीं है क्या? किसी महिला को नौकरी करने से वंचित कर दिया गया है। खेलने से वंचित कर दिया गया है। यह अत्याचार नहीं है क्या? पर यह सब अत्याचार होते हैं तो हम इनको हल्के में ले लेते हैं। ठीक है? लेकिन जैसे ही कोई सेक्सुअल क्राइम होता है तो हम शोर मचाते हैं। मैं नहीं कह रहा कि सेक्सुअल क्राइम का महत्व नहीं है। मैं नहीं कह रहा हूं कि सेक्सुअल क्राइम पर शोर नहीं मचना चाहिए। मैं कह रहा हूं सिर्फ सेक्सुअल क्राइम पर ही शोर क्यों मचता है? आप समझ रहे हो?
Why Is Rape Culture So Prevalent Today?
Why Is Rape Culture So Prevalent Today?
19 min
Rape is not just sex without consent. Even if consent is given out of fear or greed, the act should still be called rape. And this is happening everywhere. Human beings can behave far better—or far worse—than animals. Animals mate for reproduction, but rape, from the rapist’s perspective, is recreation or entertainment for pleasure.
आतंकवादी कैसे पैदा होते हैं?
आतंकवादी कैसे पैदा होते हैं?
30 min
हम अपनी देह के साथ डर लेकर पैदा होते हैं। चूँकि हम में डरने की वृत्ति है, इसलिए समाज भी हमें डरा लेता है। डर से मान्यता आती है, और वही मान्यता आतंकवादी भी बनाती है। चेतना का धर्म आनंद की ओर जाना है। यदि किसी के भीतर यह मान्यता बैठ गई है कि कुछ लोग दुश्मन हैं और उन्हें मारकर आनंद या जन्नत मिलेगी, तो वह मारेगा। आतंकवादी भी अपनी सामाजिक व्यवस्था और धार्मिक मान्यताओं का गुलाम है। अज्ञान ही हर हिंसा का कारण है, और अज्ञान का अर्थ ही मान्यता है।
AQI 500: किसने घोला ज़हर हवाओं में
AQI 500: किसने घोला ज़हर हवाओं में
31 min
एक्यूआई क्यों बढ़ा? क्योंकि हमें जलाना है। लोगों को विज्ञापन दिखा-दिखाकर और एक उपभोक्तावादी विचारधारा पढ़ा-पढ़ाकर के, इसको बेहोश कर दिया गया है। इसको बोला गया है कि तुम मेरा माल खरीदोगे, इसी में तो गुड लाइफ़ है। गुड लाइफ इसमें नहीं है कि हवा साफ़ है, पानी साफ़ है, सेहत अच्छी है, लाइब्रेरी में जाकर पढ़ने को मिल रहा है। ये सब गुड लाइफ़ नहीं है। गुड लाइफ़ इसमें है कि तुम मेरा माल खरीदो।
दहेज-प्रथा कैसे खत्म होगी?
दहेज-प्रथा कैसे खत्म होगी?
13 min
जब दूसरे के प्रति शोषण का नहीं, प्रेम का भाव होता है और इंसान को अपनी गरिमा की कुछ परवाह होती है, तब ये करना असंभव हो जाता है कि तुम किसी के साथ रहने के लिए उससे पैसे माँगो। हमारे समाज में लड़के को वैसे ही बड़ा करा जाता है जैसे कसाई अपने बकरे को बड़ा करता है कि एक दिन इसको वसूलूँगा! ये मुद्दा हमें कब का पीछे छोड़ देना चाहिए था। लोग पहले कुतर्क देते थे कि दहेज का एक इकोनॉमिक लॉजिक होता है। अब तो लड़की कमाती है, अब किस तर्क पर दहेज देते हो?
अमीरों की अमीरी बढ़ी, गरीबों की गरीबी बढ़ी, और हमने बजाई ताली
अमीरों की अमीरी बढ़ी, गरीबों की गरीबी बढ़ी, और हमने बजाई ताली
37 min
क्योंकि आपको भी कोई आत्मज्ञान नहीं। वो आपको विज्ञापन दिखाते हैं। आप उनका माल खरीद लेते हो। आपके ही पैसे से उनकी जेब भर रही है और आपके ही पैसे से पृथ्वी तबाह हो रही है। वो खुद थोड़ी प्रोडक्टिव पावर्स हैं। वो क्या पैदा करते हो? कुछ नहीं करते। पैदा आप करते हो। जेब उनकी भरती है। आपकी मेहनत का पैसा इस पृथ्वी को बर्बाद करने के काम आया है। और वहां आपको जरा भी झिझक नहीं होती है।
समाज की मदद करने के नकली तरीके
समाज की मदद करने के नकली तरीके
15 min
जिन्हें समाज की मदद करनी हो, वो बाकी सब ढकोसले छोड़ें, एक ही तरीका है मदद करने का, समझो — अध्यात्म। समाज की मदद नहीं हो पा रही, इसीलिए नहीं हो पा रही क्योंकि तुमने मदद करने के नकली और फ़र्जी तरीके पकड़ रखे हैं।
Your Worth does not come from Bearing Babies or Breast-Feeding || AP Neem Candies
Your Worth does not come from Bearing Babies or Breast-Feeding || AP Neem Candies
6 min

Acharya Prashant: You have said, “What kind of change our education system needs to have so that our coming generations live together in peace and fulfillment?” Live together with each other, right? You haven’t said they live together with animals. The trees, the rivers, the rabbits, and the lions. That

क्या प्रेम जाति देखकर करना चाहिए?
क्या प्रेम जाति देखकर करना चाहिए?
18 min
जो लड़की अपने प्रेमी से जाकर बोले कि ‘मेरे पिताजी तुम्हारी जाति को पसंद नहीं करते,’ वो लड़की क्या किसी की जीवनसाथी बनेगी? या फिर वो लड़का? शारीरिक और जन्मगत श्रेष्ठता एकदम व्यर्थ की बात है। यह कौन-सा प्यार है जहाँ समाज, वर्ग, जाति और परिवार बीच में आ जाएं? साथी चुनने से पहले बोध, गहराई और समझदारी की बातें करनी होती हैं। ज़िंदगी, आशिकी और रिश्ते इतनी सस्ती नहीं होते कि कहीं भी जाकर बंध जाओ।
सुपरस्टार्स और सट्टा
सुपरस्टार्स और सट्टा
19 min
भीतर से आप जितना दुखी होओगे न, आपको मनोरंजन की उतनी ही ज़रूरत होगी। जितना आपने अपने लिए गलत ज़िंदगी चुन रखी होगी, आपको मनोरंजन के लिए उतना बाहर भागना पड़ेगा। और ज़िंदगी आपकी जितनी गलत होगी, मनोरंजन के आपके तरीके भी उतने ही उथले होंगे और घटिया। एक आदमी जो सही ज़िंदगी जी रहा है, जिसके जीवन में सार्थकता है, प्रेम है, करुणा है, बोध है वो भी हँसता है, खेलता है, नाचता है, गाता है, पर वो बात पूर्णता की होती है वो आनंद उत्सव होता है उसका। उसकी हँसी में भी एक गहराई होती है, उसके आनंद में एक ऊँचाई होती है।
दलित का ठप्पा माथे पर लगा है; मैं ये धर्म ही छोड़ दूँगा
दलित का ठप्पा माथे पर लगा है; मैं ये धर्म ही छोड़ दूँगा
26 min
जिसने शोषण करा है न, वो लोक धर्म है बेटा। वो सनातन धर्म नहीं है, सनातन धर्म नहीं है। सनातन धर्म में केंद्रीय स्थान श्रुति का है, श्रुति की बहुत केंद्रीय बात ये है कि ये जो तुम अपने आप को देह माने बैठे हो न, तुम देह नहीं हो, “नाहम् देहास्मि।” और अगर आप देह नहीं हो, तो जाति कहाँ से आ गई? श्रुति जाति को किसी हालत में नहीं मानती है। यहाँ तक कि आप जिसको वर्ण व्यवस्था कहते हो, उसका भी स्थान नहीं है। क्योंकि जब आप देह हो ही नहीं, तो वर्ण किसका? जो पूरा वर्णाश्रम धर्म है उसको श्रुति मानती ही नहीं है।
Why Do We Need the Society?
Why Do We Need the Society?
8 min
Society is not a curse; nothing is a curse. If you are aware that the milk is stale, can it harm you? No, because you wouldn’t drink it. Society cannot harm you if you are aware. So try to find things with clarity. This is not the time to complain about the rottenness or falseness in society. Be true, rise up, and let action happen.
छठे महाविनाश की शुरुआत हो चुकी है!
छठे महाविनाश की शुरुआत हो चुकी है!
4 min

पृथ्वी पर आज तक पाँच बार महाविनाश हो चुका है। महाविनाश माने सारे जीव जंतुओं का संपूर्ण नाश।इतिहास में 5 बार पृथ्वी का तापमान बेहिसाब बढ़ा, और ग्रह पर जीवन ही समाप्त हो गया।

और अब, छठे महाविनाश की शुरुआत हो चुकी है!और इस छठे महाविनाश का कारण भी

Mahatma Jyotiba Phule
Mahatma Jyotiba Phule
3 min
Mahatma Jyotiba Phule Opened the first indigenous school for girls at the age of 21. He worked all his life against evils like child marriage, suppression of women's education, casteism, prohibition of widow remarriage, and infanticide. Babasaheb Ambedkar called him his guru and intellectual father.
Suicides in Educational Institutions
Suicides in Educational Institutions
7 min
From all the directions, the message that is coming to you is, there is this particular definition of success; and if you cannot measure up to it, then life is not worth living. So, some of our friends, unfortunately, take it very literally. They say, “If life is not worth living, why should we anyway continue living at all?” You could say, “They are more logical than the rest of us.”
अछूत कौन है?
अछूत कौन है?
9 min
वास्तविक अछूत हमारे ही भीतर जो पशु बैठा है, वो है। बाहर कोई नहीं अछूत होता। ये बाहर जो छुआछूत की व्यवस्था चली थी ये तो सीधे-सीधे एक सामाजिक रोग था, दोष था, अपराध था गंभीर। छूने से बचना ही है तो भीतर जो हमारे गंधाता हुआ जानवर बैठा है, उसको छूने से बचो।
महिला-पुरुष दोनों शोषित, तो शोषक कौन?
महिला-पुरुष दोनों शोषित, तो शोषक कौन?
15 min
अज्ञान का दूसरा नाम शोषण है। जो आज अपनेआप को शोषित कह रहा है, वो भीतर- ही- भीतर तैयारी करके बैठा है कि कल शोषण करूँगा। तो जो आज का शोषित है, वो कल का शोषक बनता है। हमें ये नहीं करना है कि संतुलन ला दिया और संतुलन का मतलब हुआ कि अब दोनों बराबर का शोषण करेंगे। वो कोई संतुलन नहीं होता है। हमें ये करना है कि जो शोषण का मूल कारण ही है उसको मानव मात्र के भीतर से हटा दें।
बहन-बेटी की शादी कराने की इतनी आतुरता?
बहन-बेटी की शादी कराने की इतनी आतुरता?
7 min
कोई नहीं कहता कि बहन को पढ़ाना है, लिखाना है। ‘आचार्य जी, भाई हूँ, धर्म निभाना है, बहन को स्वावलम्बी बनाना है। बहन अपने पैरों पर खड़ी हो, आज़ाद हो जाए’, कोई आता ही नहीं। क्या समस्या है? ‘बहन की शादी।’ अरे! बहन से पूछ तो लो, शादी वगैरह ये उसका निजी मसला है। निजी कुछ समझते हो? *प्राइवेट*, *पर्सनल* (व्यक्तिगत) *मैटर* (मसला) है ये। या तुम ज़बरदस्ती उसको कहोगे कि ले इसके साथ बाँध रहा हूँ, अब एक कमरे में घुस जा, सुहागरात मना?
Are We All Rapists?
Are We All Rapists?
10 min
Rape is a state of mind; the body only expresses it. A mind that cannot love will only rape. And we all rape. Is there anything you don’t rape? Look at how we consume rivers—are we not raping them? We are bothered only when the act becomes sexual and explicit. Laws or hanging a few people won’t stop rape. Till the mind of the individual does not change, rape will not stop.
Life is for Better Things || Neem Candies
Life is for Better Things || Neem Candies
1 min

That could be one necessary mark of a true feminist: she would not be dependent on anybody else for a single rupee, especially not on the male partner.

“Financial independence and then still having kids, is that something that can be counted under feminism as such?”

No, you see, these

लड़कों में कुछ खास है, जो लड़कियों में नहीं' ||
लड़कों में कुछ खास है, जो लड़कियों में नहीं' ||
19 min
अगर लड़की इतनी ही बुरी चीज़ है, तो आप क्यों लड़की हो? वो माँ, जो लड़का पैदा करने के लिए इतनी आतुर हो रही है, सबसे पहले तो जाकर के उसको *चेंज* (परिवर्तन) करना चाहिए। उसका इसको, इसको पुरुष बनाओ क्योंकि इसे स्त्रियों से तो नफ़रत है।और ऐसे जो पिता जी हैं जिनको लड़कियों से इतनी नफ़रत है कि उनको लड़का ही चाहिए। सबसे पहले तो उनके आसपास, इर्द-गिर्द जितनी भी महिलाएँ हों, सबको उनसे दूर किया जाये।
बाल शोषण रोकने के उपाय
बाल शोषण रोकने के उपाय
17 min

प्रश्नकर्ता: प्रणाम आचार्य जी। सबसे पहले तो मैं आपको बहुत ज़्यादा थैंक्यू बोलना चाहती हूँ। ढाई साल से मेरी डिप्रेशन की दवाइयाँ खत्म हो चुकी हैं। मैं नहीं ले रही हूँ जब से आपसे कनेक्ट हुई हूँ। शुरुआत में आपकी बात नहीं समझ आती थी, तो कई बार मैंने आपके

हम सिर्फ छुट्टियों के दिन ही क्यों जीते हैं?
हम सिर्फ छुट्टियों के दिन ही क्यों जीते हैं?
47 min

श्रोता १: वास्तविक में कुछ नया नहीं है। लेकिन हम उसे नया बनाना चाह रहें हैं। जैसे कि मैं आज आया हूँ यहाँ पर, वैसे काफ़ी समय बाद आया हूँ। और कहीं-न-कहीं मैं ये चाह रहा था कि आज मैं जाऊँ। क्योंकि आज न्यू ईयर वाला है दिन और मैं

There Is an Elephant in the Room (We Smoothly Ignore It)
There Is an Elephant in the Room (We Smoothly Ignore It)
23 min

Questioner 1 Thank you Acharya Ji for taking the time and giving us this opportunity to sit down with you and discuss climate change, veganism, and a lot of other questions that we have for you. With me I have on the panel today, Niharika Raizada Ji, a renowned actress,

What Is Desh Prem Divas?
What Is Desh Prem Divas?
8 min

Acharya Prashant: Before we say love for the country, we should know what is this thing called country. If we don’t know what is country then whom do we love? If we don’t know what country is then what do we call love as?

This is just a machine (pointing

Parents Insist on Horoscope and Find the Guy is 'Manglik'
Parents Insist on Horoscope and Find the Guy is 'Manglik'
15 min

Questioner: Good evening sir. I’m…. and I’m a PhD student here at IIT, Kanpur. Sir, I have a very personal question. Being a girl child, especially in India, comes with very different sets of consequences. Despite being given equal opportunities like education and skills, at the end where we’re supposed

Want More Pleasure?
Want More Pleasure?
9 min

Questioner: Acharyaji, my question is that the greed of getting more and more pleasure is increasing with time, and finally I’m finding myself getting stuck in the vicious circle of getting more and more pleasure. Sir, what are the ways that you could suggest to me to get out of

To Give Birth is to Take Debt
To Give Birth is to Take Debt
4 min

Acharya Prashant: Parents have first of all committed the mistake of bringing another person into this world of agony, longing, and suffering that they compensate for by investing themselves in raising the kid. That is why it is imperative for parents to bring education to the kids, give food to

Living for Others?
Living for Others?
16 min

Questioner: Some people say that you should live for yourself, and some people say that it gives you more happiness if you live for others. So, which of these approaches is the right one?

Acharya Prashant: So, she is asking whether to live for oneself or others, right? That’s the

Women in Revealing Dresses: Liberation or Titillation?
Women in Revealing Dresses: Liberation or Titillation?
9 min
To those who articulate that women should mind their clothes and dressings, the question arises: what kind of person are you, man or woman, if anything is able to disturb or provoke you so easily? The allegation is that when watching a woman dressed skimpily, it becomes a disturbance, a distraction, even a provocation. How will you insulate yourself, and how much will you insulate yourself from the world? And what are the limits to what you want to see and not see? Today, it is said that a woman’s legs or thighs provoke you. What prevents you from saying tomorrow that her ankles and fingernails provoke you? Would you then demand that she should cover up from head to toe?
Religious Fanatics and Bigots - Where Do They Come from?
Religious Fanatics and Bigots - Where Do They Come from?
17 min

Questioner: Sir, I am Saurabh Kumar from Rajdhani College, Delhi University. My question is that there is one or two days ago, there was Ram Navami. Some people were going and cheering Ram, Ram at the mosque and figuring out some flags at the mosque. And they are looking like

A Single Mother with a 4-year-Old Kid, Is She Helpless? || AP Neem Candies
A Single Mother with a 4-year-Old Kid, Is She Helpless? || AP Neem Candies
3 min

Acharya Prashant: Socially, we have been trained to visualize the happy family as a kid with his two arms being held by two people of opposite gender. That’s really not needed. The kid is already being held in the palm of his real Father. The real Father is not even

We forced the virus to come to us || AP Neem candies
We forced the virus to come to us || AP Neem candies
5 min

Acharya Prashant: What’s worse, there might be much more lethal and incurable viruses to come in the future.

We talk of the virus as the problem. In fact, if you go to social media to get a hang of how we are looking at the whole thing in a cultural

Is Texting Replacing Real Connections?
Is Texting Replacing Real Connections?
9 min
Technology cannot substitute real-life interactions, and planned statements or responses can never carry the authenticity of something spontaneous. It can become a habit to hide behind text. Do not let that become a habit—that habit simply means fear. Do not protect fear.
How to Face Cancel Culture?
How to Face Cancel Culture?
3 min
Cancel culture arises when one's fundamental identity is social. If you take your identity from society, you've given them the right to cancel it. Don’t let anyone control your centre. Be your own master. Be of the world and live yet, independently of the world. Let them cancel what they can! That’s what spirituality blesses you with—your real identity, which no one can dare cancel.
कपटी को कैसे पहचानें?
कपटी को कैसे पहचानें?
5 min
छल को पहचानने के लिए बहुत निश्छल आँख चाहिए। एक कपटी व्यक्ति दूसरे कपटी व्यक्ति को पहचान तो सकता है, जान नहीं सकता; दोनों बातों में अंतर समझना। जानने का मतलब है मुक्त हो जाना, पहचानने का मतलब है पुरानी चीज़ से तालमेल बैठा लेना, पुरानी सूचना से तालमेल बैठा लेना।
पृथ्वी नहीं खत्म हो रही, इंसान खत्म होगा
पृथ्वी नहीं खत्म हो रही, इंसान खत्म होगा
17 min

प्रश्नकर्ता: नमस्ते आचार्य जी। मैं कसौली हिमाचल प्रदेश का रहने वाला हूँ, शिमला के पास में ही है बिलकुल। यहाँ पर पिछले कुछ सालों में टूरिज्म बहुत बढ़ गया है। और उससे जॉब्स तो क्रिएट हो रही हैं, परकैपिटा इन्कम भी बढ़ रही है। बल्कि रीसेंटली मैंने एक स्टडी पढ़ी

External growth is Passe, We now Need Internal Growth
External growth is Passe, We now Need Internal Growth
13 min

Questioner: Acharya Ji, if we talk about the subject matter of economics, it was said by the father of economics, Adam Smith, that economics is a science of wealth where he puts money over men. So over the years as time passed and the scope was broadened, the economist Alfred

Is It Better to Let the Poor and the Sick Die?
Is It Better to Let the Poor and the Sick Die?
12 min

Questioner: We know that currently the Earth is overpopulated. People around me very loosely say that the people who are physically, mentally, or economically not so well off, they are better off dead. So, I want to ask, what is your take on this? And what do you think is

बड़े सेलिब्रिटी और छोटे लोग
बड़े सेलिब्रिटी और छोटे लोग
28 min
हर इंसान अपनी ज़िन्दगी से नाखुश है। कोई भी नहीं है जिसके मन में संतुष्टि हो। लेकिन लगता सबको यही है कि कोई तो और होगा जो शायद संतुष्ट होगा, जिसको ज़िन्दगी में सब कुछ मिल गया है जो होना चाहिए। तो फ़िर हम इन लोगों की ओर देखते हैं जिन्हें आप *सेलिब्रिटीज़* बोलते हो। और उनको देखते हैं, उनसे डरते भी हैं, उनके जैसा बन भी जाना चाहते हैं, यही आम-आदमी की कहानी है। ये जाँचपड़ताल कोई नहीं करता है कि जिसकी ओर तुम देख रहे हो उसकी अपनी ज़िन्दगी कैसी है, उसके मन का अपना आंतरिक माहौल कैसा है, उसको क्या वाकई वो सब कुछ मिला है जिसकी तुमको चाहत है?
जागो हिन्दुओं || आचार्य प्रशांत
जागो हिन्दुओं || आचार्य प्रशांत
9 min

आचार्य प्रशांत: सिखों के पास अपना केंद्रीय ग्रंथ है, जैनों के पास भी अपना केंद्रीय दर्शन है। ग्रंथ, दर्शन; ठीक? ‘अहिंसा’ शब्द बोलते ही आपको जैन याद आएँगे। हिंदुओं के पास मुझे बताइए, कौनसा केंद्रीय ग्रंथ है? हिंदू माने क्या? आपने कोई ग्रंथ नहीं पढ़ा, आप तब भी हिंदू हो।

समाज में ताक़त और इज़्ज़त की चाहत || (2020)
समाज में ताक़त और इज़्ज़त की चाहत || (2020)
16 min

प्रश्नकर्ता: जिस समाज में मैं प्रतिदिन जी रहा हूँ, उसमें ताकत और प्रतिष्ठा ही सबकुछ है। जिसकी हैसियत और उपाधि न हो, उसे कोई सुनता भी नहीं, और जो समाज में ऊँचे स्थान पर बैठा है, वो कुछ अनर्गल ही क्यों न बके, वो परम सत्य मान लिया जाता है।

Duryodhana's Mental State in the Mahabharat Battlefield
Duryodhana's Mental State in the Mahabharat Battlefield
63 min
Time is already short, and you cannot waste something you already are short on. And Duryodhana lost out on it. And it's the most regrettable thing when you observe a life gone waste, that too a life like Duryodhana's. Duryodhana is a very dark example of that wasted opportunity, and he realizes that. He was not ‘Duryodhana’ from the beginning, he was named as Suyodhana- someone who would be glorious in war-someone who could win the internal war.
Things You DON'T Need to Have a Great Life
Things You DON'T Need to Have a Great Life
21 min

Questioner: I have something to say. There is a very famous line which is called─ the survival of the fittest. Now, I am an actor, and I’m also a medical practitioner. I studied cardiology, and as an actor, I have always advocated less makeup and simpler ways of life to

ज़िन्दगी प्यार से नहीं समझाती || आचार्य प्रशांत के नीम लड्डू
ज़िन्दगी प्यार से नहीं समझाती || आचार्य प्रशांत के नीम लड्डू
14 min

आचार्य प्रशांत: ख़ासतौर पर आप अगर आज की पीढ़ी को देखें — मैं बात को ज़रा व्यापक तौर पर ले रहा हूँ सबके लिए — तो ये डाँट खाने को राज़ी नहीं हैं। जिन्हें आप मिलेनियल्स (सहस्त्राब्दी) बोलते हैं, इन्हें आप डाँट के देख लीजिए। अब क्या ये सिर्फ़ संयोग