Beliefs

कर्मकांड से कुछ लाभ होता है या नहीं?
कर्मकांड से कुछ लाभ होता है या नहीं?
12 min
कर्मकांड में भी बहुत सारी विधियाँ ऐसी हैं जो प्रतीक के तौर पर उपयोगी हैं, पर बिना अर्थ जाने अगर तुम बस उनका पालन कर रहे हो, तो कोई लाभ नहीं होगा। भौतिक समृद्धि कर्मकांड से नहीं, विज्ञान से आती है। सनातन धर्म का अर्थ वेदान्त के अतिरिक्त और कुछ नहीं है। जो भी कर्म करते हो कर्मकांड के तौर पर, उसमें अपने आप से पूछ लो कि ये क्या सत्य का प्रतीक है? अगर है, तो ज़रूर करो; पर उसका अर्थ स्पष्ट नहीं है, तो फिर वो व्यर्थ जाएगी।
Vibes, Energy, Aura: New-Age Nonsense
Vibes, Energy, Aura: New-Age Nonsense
33 min
You look at a person and you say, “This fellow gives me bad vibes.” Now, those bad vibes are your feelings about that person. But you are pretending as if your feelings are his quality. Vedanta says, “You are the source of all your experiences.” The cult of vibrations, auras, energies, positivity, and negativity — it is an enemy of self-observation. It will not allow you to look at yourself.
Do Ghosts Exist? Bhoot-Pishaach Nikat Nahin Aave
Do Ghosts Exist? Bhoot-Pishaach Nikat Nahin Aave
6 min
To the one who believes in ghosts (Bhūta-Piśāca) — for him, they exist. When you are asleep and are engaged in some nightmare, you feel it actually exists. Bhūta-Piśāca Nikata Nahiṁ Āve, Mahāvīra Jab Nāma Sunāve: Mahavira Hanuman, devoted to Shri Ram, is to be taken as the representative of Truth. If you can be close to the representative of the Truth, you will get rid of all nonsensical and horrifying imaginations.
Why do Teachers Sometimes Appear to Be Defending The False?
Why do Teachers Sometimes Appear to Be Defending The False?
29 min
If you do not have even a little light, then the great light will remain elusive. And that's a major tragedy that has befallen religious people. They expect the scriptures to give them a lot of light, which is fair. But they do not go to the scriptures with any light of their own, which is very, very unfair. The scriptures will give you a lot of light. But first of all, use whatever light you have to reach the scripture and read it properly. How will the scripture give you anything if you can't even apply basic sense to the verses or the stories or the injunctions?
चाँद पर चंद्रयान, और मन में अज्ञान? || आचार्य प्रशांत, बातचीत (2023)
चाँद पर चंद्रयान, और मन में अज्ञान? || आचार्य प्रशांत, बातचीत (2023)
47 min

प्रश्नकर्ता: सर,आज शाम को चन्द्रयान सफ़लतापूर्वक चाँद पर लैंड (उतरना) कर गया है। हमें भी बहुत खुशी है और पूरा देश भी बहुत खुश है। इस पर आपकी प्रतिक्रिया जानना चाहेंगे?

आचार्य प्रशांत: खुशी की बात तो है ही, और बहुत ज़रूरी था कि सुर्खियों में कोई वैज्ञानिक घटना आये,

Heaven and Hell Are Here and Now
Heaven and Hell Are Here and Now
10 min
Don’t think of heaven and hell as the afterlife; both are here, right now. As the Niralamba Upanishad says: Right company is heaven; wrong company is hell. If you are someone who loves to be with people who will take you towards truth, joy, and simplicity, you are already in heaven. And if you surround yourself with people who pull down your consciousness, then verily, you are—right now—in hell.
Superstition in The Name of Rituals
Superstition in The Name of Rituals
17 min
Religion does not deal with gases and material and fire and oxidation. All that is not the rightful domain of religion. Religion deals with only one question: What is this "I"? What is it up to? What does it want? And why does it suffer? Religion deals only with ego and the liberation of ego. If, in the name of religion, you find other things being discussed, then this is the work of some fraud.
My Life, My Rules
My Life, My Rules
8 min
‘My life, my rules’. Whose life? Whose rules? Even this phrase, ‘my life, my rules’ is not coming from your own life. Even this rule, that if it’s my life, it has to be my rules, even this rule is not your own. So, you are being ruled by someone else when you say ‘my rules’. Even in saying ‘my rules’, it is somebody else’s rules that you are following and you still remain a slave, a slave by another name.
बाबाजी: इक्कीसवीं शताब्दी में पाँचवीं शताब्दी के कपड़े
बाबाजी: इक्कीसवीं शताब्दी में पाँचवीं शताब्दी के कपड़े
13 min
बाबा जी गाड़ी चलाते हैं इक्कीसवीं शताब्दी की, महँगी घड़ियाँ पहनते हैं, फ्लाइट से सफ़र करते हैं। टीवी, सोशल मीडिया — सब मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कपड़े पहनते हैं पाँचवीं शताब्दी के। ये पाखंड नहीं, खुली धोखाधड़ी है, जो आम भक्तों को समझ नहीं आती, क्योंकि उनके भीतर यह छवि बैठा दी गई है कि ऐसे कपड़े पहनने वाला आदमी धार्मिक होता है। जबकि सच्चा ज्ञानी काल-सापेक्ष कपड़े पहनता है और सामान्य आदमी की तरह सामने आता है। उसके पास उसकी बात होती है — कोई ख़ास प्रतीक या विशेष वस्त्र नहीं।
सही और गलत की पहचान
सही और गलत की पहचान
7 min
सही और गलत उधार की बातें हैं। जो बात एक देश में सही है, वो दूसरे में गलत मानी जाती है। जो आज सही है, वो कल गलत था। दो सौ साल पहले भारत में माना जाता था कि पति की मृत्यु पर पत्नी आत्मदाह करें — तब ये सही था। आज कोई इसे स्वीकार नहीं करेगा। तुम भूल जाते हो कि सही-गलत तुम्हें किसी और ने सिखाया है, और उन्हें भी किसी और ने। असली सही यह है कि तुम अपनी समझ और होश से जियो। बेहोशी में किया हर काम गलत है। सही और गलत क्या है, इसके लिए तुम्हारी विवेक-दृष्टि ही काफ़ी है।
मूर्ति पूजा करना सही है या गलत?
मूर्ति पूजा करना सही है या गलत?
19 min
आजकल बड़ा फ़ैशन बन गया है। लोग कहते हैं, ‘मैं मंदिर नहीं जाता, ये मूर्ति-पूजा वगैरह हम नहीं जानते।’ ये दंभ है, कोरा अहंकार है। मूर्ति की बड़ी उपयोगिता है। मूर्ति-पूजा बंद कर देने का अधिकार सिर्फ़ उसको है, जिसने अपने-आप को मूर्ति मानना बंद कर दिया हो। आस्तिक भी मूर्ति-पूजक है, नास्तिक भी मूर्ति-पूजक है। आवश्यक यह है कि तुम ऐसी मूर्ति चुनो, जो वास्तव में तुम्हें अमूर्त में प्रविष्ट करवा दे।
The Afterlife Myth
The Afterlife Myth
11 min
Afterlife is not even philosophy; it’s simply theology, present in every major religion. Science today confirms that there is nothing that survives the body. So, for whom are heaven and hell? It only takes one away from the direct realities of life because one is constantly dreaming of the afterlife. It is just an extremely venomous belief system.
Reincarnation: Science or Myth?
Reincarnation: Science or Myth?
6 min
The scientific community takes reincarnation as something of a joke. Studies have been done but those studies have amounted to nothing. When you are living an unfulfilled life then the concept of reincarnation comes as a savior because you think you deserve the bondage and there is no need to fight. It prevents you from bringing meaning to this one life that you have. The Gita too, very forcefully destroys this concept.
वामपंथ बनाम दक्षिणपंथ (Left vs Right)
वामपंथ बनाम दक्षिणपंथ (Left vs Right)
19 min
वामपंथ या दक्षिणपंथ का ठप्पा क्यों लगवाना है? तुम किसी पंथ के लिए थोड़े ही पैदा हुए हो, तुम मुक्ति के लिए पैदा हुए हो। सच के पारखी बनो, विचारधारा के अनुयायी नहीं। ज्ञान सब विचारधाराओं का होना चाहिए, क्योंकि उससे इतिहास की धारा का पता चलता है। लेकिन किसी भी विचारधारा का अनुयायी नहीं बनना है। विचारधारा आपको खुलकर सोचने, देखने और जीने नहीं देती, जैसे आप खूँटे से बँध गए हों। समद्रष्टा रहो—ज्ञान सबका रहे, पर ठप्पा कोई न रहे।
Astrology: A Myth People Believe
Astrology: A Myth People Believe
7 min
It has been extremely conclusively proven, demonstrated that astrology is not a science at all. It's a conjecture. It's a belief system. Belief system with no material basis at all.
सोशल मीडिया, पॉडकास्ट और तंत्र-मंत्र का खेल
सोशल मीडिया, पॉडकास्ट और तंत्र-मंत्र का खेल
32 min
आपने कोई किताब नहीं पढ़ी, आप बैठकर पॉडकास्ट देख रहे हो। आप जो-जो बोला जा रहा है, पहले तो आपको पता नहीं चलेगा कि वो जो आदमी वहाँ बैठा है, वो यूँही कोई फ्रॉड, फ़र्जी है या कोई असली आदमी है। ज़्यादातर जो लोग आते हैं, वो फ्रॉड ही होते हैं। और दूसरी बात, अगर वो मान लो असली आदमी भी है जो पॉडकास्ट में बैठा है, तो उसकी बात आपको समझ में नहीं आएगी क्योंकि आपकी अपनी तो कोई प्रिपरेशन, कोई ग्राउंडिंग है ही नहीं। आपने आज तक कोई किताब नहीं पढ़ी, तो वो जो बोल रहा है, वो समझ में भी नहीं आएगा।
नैतिक होना अच्छा है या बुरा?
नैतिक होना अच्छा है या बुरा?
23 min
एक समूह अपने लिए आचरण के अच्छे-बुरे का जो निर्धारण करता है, उसे नैतिकता कहते हैं। उसमें ज्ञानियों द्वारा दी गई सीख नहीं, केवल बहुमत का ज़ोर होता है। इसीलिए अलग-अलग समाजों में नैतिकता-अनैतिकता के अलग-अलग मापदंड होते हैं और वह समय-समय पर बदलती भी रहती है। नैतिकता एक अंधी-सी चीज़ है। उसमें मनुष्य के विवेक के लिए कोई जगह नहीं होती। सही-गलत का फ़ैसला न समाज करेगा न परंपरा; इसका फ़ैसला सिर्फ़ आपकी आंतरिक जागृति ही कर सकती है।
डॉक्टर की दवा नहीं, बाबाजी की बूटी चाहिए
डॉक्टर की दवा नहीं, बाबाजी की बूटी चाहिए
25 min
जो आम आदमी की फिलॉसफी है, वह यही है कि दुनिया की सबसे बड़ी जो ताकत है, जिस पर पूरा भरोसा किया जा सकता है, जो सब कुछ ठीक कर सकती है, जो सब कुछ चलाती है, वह ऊपर कहीं आसमानों में बैठी है। माने, वह इस दुनिया की नहीं है। माने, जो कुछ इस दुनिया का है, उसका भरोसा मत करो, वह ना कुछ जानता, ना समझता, वह तो गड़बड़ी है। माने, अगर आपकी कोई शारीरिक समस्या भी है, तो उसका समाधान वही करेगा, जो आसमानों में बैठा है। यही तो द्वैतवाद दर्शन है ना? हम गीता का दर्शन थोड़ी समझ पाए हैं।
Why Do the Vedas Emphasize Rituals Over Philosophy?
Why Do the Vedas Emphasize Rituals Over Philosophy?
6 min
If only the Upanishads are given to you, you will be overawed. You'll almost be struck with an inferiority complex—"Oh my God, where did this come from?" And you will not be able to develop any direct relationship with the Upanishads. But when you look at the entire body of the Vedas, what you see is a very human thing. But you look at the honesty of the compiler—he didn't hide anything. He said, "This is the entire process, this is the entire body of knowledge, and we are presenting everything to you."
छोटे बच्चे की बलि: कितनी जानें लेगा अंधविश्वास?
छोटे बच्चे की बलि: कितनी जानें लेगा अंधविश्वास?
24 min
पता किसी को नहीं है, खर्च सबको करना है। ये सुपरस्टिशन है। बात सिर्फ़ भूत-प्रेत, डायन, चुड़ैल की नहीं है, दूल्हा-दुल्हन की भी है। या तो उनको ही बोल लो। पर जो कुछ भी तुम्हारी जिंदगी में चल रहा है और तुम्हें कुछ पता नहीं है कि मामला क्या है, वो सब अंधविश्वासी ही है, और बहुत दूर तक जाता है। सोचो सात साल का बच्चा रहा होगा और किसी अनपढ़ ने नहीं मारा, प्रिंसिपल (प्राचार्य) ने मारा है।
ऐसे देखो अपनी हस्ती का सच
ऐसे देखो अपनी हस्ती का सच
18 min
कह रहे हैं कि ये तुमने जो तमाम तरह की कहानियाँ गढ़ ली हैं, ये कहानियाँ तुम्हारे अंजन का ही विस्तार हैं, निरंजन की कोई कथा नहीं हो सकती। सारी समस्या तब होती है जब धर्म में कथाएँ घुस जाती हैं। जितनी तुमने किस्से बाज़ियाँ और कहानियाँ ये खड़ी की हैं, इन्होंने ही तुम्हारे धर्म को चौपट कर दिया है। श्रीराम को निरंजन ही रहने दो, श्रीकृष्ण को भी निरंजन ही रहने दो। जैसे ही तुमने गोपी संग गोविंद बना दिया, वैसे ही मामला अंजन का हो गया। गोविंद को गोविंद रहने दो, गोपियाँ मत लेकर के आओ।
Is Pop Religion Compatible With the Gita?
Is Pop Religion Compatible With the Gita?
38 min
The center of the Gita is 'Nishkamta'—desireless action stemming from self-knowledge. Whereas popular religion is all about the fulfillment of desire. We go to a supernatural power and beg him to grant our desires. That is popular religion. You can either have the Gita or the entirety of religion as practiced in common culture. They are totally incompatible.
How to Honor Dead Ancestors?
How to Honor Dead Ancestors?
12 min
The best way to honor your ancestors is by becoming what they were destined to be — which Shri Krishna calls your Niyati or Liberation. Liberate yourself from ignorance and help the entire planet. That should be the meaning of Shraddh. Instead, it has become an elaborate ceremony of superstition, with beliefs about souls floating in other universes, being hungry, and talk of crows, sparrows, and crude myths.
शिक्षा के नाम पर ये सब?
शिक्षा के नाम पर ये सब?
32 min
भारत में इतनी सदियाँ, शताब्दियाँ बीती हैं, पुराना राष्ट्र है हमारा। ज्ञान-विज्ञान में निश्चित रूप से कुछ बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करी हैं। उनके बारे में बताना एक बात है। आप आर्यभट्ट के बारे में बता रहे हैं, आप वराहमिहिर के बारे में बता रहे हैं, या कि आप महर्षि पाणिनी के बारे में बता रहे हैं, ये एक बात होती है। और आप भारत में क्या-क्या प्रथाएँ परंपराएँ रही हैं और भारतीयों ने क्या-क्या बातें मान्यता के तौर पर मानी हैं, अंधविश्वास के तौर पर मानी हैं, उनको आप बता रहे हैं छात्रों को; ये दो बहुत अलग-अलग बातें हैं।
क्या ज्योतिषी भविष्य बता सकते हैं?
क्या ज्योतिषी भविष्य बता सकते हैं?
7 min
यदि तुम पूर्व-निर्धारित ढ़र्रे पर ही जीते हो तो किसी ज्योतिषी की भी ज़रूरत नहीं है। कोई राह चलता भी तुम्हारी शक्ल देखकर बता देगा कि बाईस तक पढ़ाई, पच्चीस में सगाई, फिर विदाई, फिर दनादन पिटाई। क्योंकि जो ढ़र्रे पर चल रहा है उसका सबकुछ तय है, इसलिए उसका भविष्य निर्धारित किया जा सकता है। परंतु यदि तुम्हारा जीवन आज़ादी में, मुक्ति में, होश में बीत रहा है, तो कोई भी ज्योतिषी नहीं बता सकता, कि तुम्हारा कल कैसा होगा।
भगवान को बच्चा बना दो, और धर्म को खिलौना
भगवान को बच्चा बना दो, और धर्म को खिलौना
15 min
हम इतने छोटे से रह गए हैं और हमारे सामने आ जाएँ बिलकुल कि जैसे सचमुच थे राम और जो सचमुच रौद्र रूप है दुर्गा का तो बात हमें अपमान की लगती है कि ये तो इतने बड़े, हम इतने छोटे तो क्या करते हैं? हम उनको ही छोटा बना देते हैं ताकि वो हमारे हाथ का खिलवाड़ बन जाएँ, हमारे हाथ का खिलौना बन जाएँ। लोग छोटी-छोटी देवी लेकर घुम रहे हैं इस बार। ये देवी हैं कि पहाड़ से भी बड़ी पहाड़, और हम उनको क्या बना रहे हैं? तो यही है ताकि सबकुछ हमारे खिलौने जैसा हो पाए। क्योंकि धर्म को ही हमने अपना खिलौना बना लिया है, “लोगन राम खिलौना जाना।”
क्या बिना समझे मंत्र जाप केवल अंधविश्वास है?
क्या बिना समझे मंत्र जाप केवल अंधविश्वास है?
19 min
जाप भर करने से क्या होगा अगर बोध नहीं हुआ? समझ जागने के बजाय, वह रुक जाती है जब आप रटने में विश्वास करने लगते हैं, और चेतना जड़ हो जाती है। मंत्र अथवा श्लोकों को रटकर समझ नहीं पाएंगे। साफ़ उच्चारण एक प्रशंसनीय बात है, पर उच्चारण भर से काम नहीं चलेगा। वेद का अर्थ ही होता है ‘जानना’, ‘बोध’; अतः उनके मंत्रों को रटकर दोहराना बहुत अपर्याप्त है।
काले जादू का भयानक सच (कमज़ोर दिल वाले दूर रहें!)
काले जादू का भयानक सच (कमज़ोर दिल वाले दूर रहें!)
23 min
असल में नकली ग्रंथ को, या नकली साधक को, या नकली आध्यात्मिक गुरु को पहचानने का ये एकदम रामबाण तरीका है। ये देखो कि उसका साइंस, विज्ञान के प्रति रुख क्या है। जिस स्पिरिचुअल (आध्यात्मिक) ग्रंथ में, या टीचर में साइंस के लिए इज़्ज़त न हो, वो आदमी साइंस को ही नहीं स्पिरिचुअलिटी को भी इज़्ज़त नहीं देता। अगर आपको कोई स्पिरिचुअल लीडर मिला जो साइंस का मज़ाक उड़ाता है, या साइंस के महत्व पर ज़ोर नहीं देता, तो वो आदमी साइंस ही नहीं स्पिरिचुअलिटी से भी अनभिज्ञ है। उसको पूरी तरह हटाओ।
Spirituality Is Neither Culture Nor Tradition
Spirituality Is Neither Culture Nor Tradition
4 min
Spirituality is neither a tradition nor a culture. Spirituality is not at all about following something or somebody. When it is said that you must follow the Guru, the Guru is the Truth, not a person not a man. Spirituality would never say, “Follow the words of a man.” Spirituality says, “Let the mind follow the Center, the Truth or you may call it the Heart or God.”
Living Without God: Principles For A Purposeful Life
Living Without God: Principles For A Purposeful Life
8 min
Any belief is stupid because all beliefs come from a lack of investigation, and a lack of investigation comes from deep fear and a feeling of insecurity. If you are insecure and afraid, then you will not dare to ask questions and investigate. And it is from that fear and insecurity that the concept of God has arisen. Now, God and reality are two different things. God and Truth are not the same thing. The mark of religiosity or true spirituality is an abiding faith in the truth.
अंधविश्वास, बाबागिरी और पैसा
अंधविश्वास, बाबागिरी और पैसा
34 min
एक बार को ज़िंदगी में चोर आ रहा हो, लुटेरा आ रहा हो, भ्रष्टाचारी आ रहा हो तो मजबूरी में उसको स्वीकार कर लेना, हालत ऐसी बने तो। पर ज़िंदगी में अगर अंधविश्वासी आ रहा हो, पलटकर भागना। आपने कभी सोचा ये डर क्या है? ये अहंकार है, ये अज्ञान है जो मानता ही नहीं कि तुम पूरे तरीके से कंडीशन्ड (संस्कारित) हो।
अवतार सचमुच हुए थे या नहीं?
अवतार सचमुच हुए थे या नहीं?
24 min
अवतार वो होता है जो बहुत कुछ आपके जैसा है, लेकिन आपके जैसा होते हुए भी वो संकल्प और साहस करता है आत्मा जैसा होने का‌ — उसको अवतार बोलते हैं, उसमें दोनों चीज़ें एक साथ पाई जाती हैं। अवतार आदर्श नहीं हो सकता। आदर्श का मतलब होता है कि एक विचार है, एक कल्पना है और उसी कल्पना के तल पर उसका निर्माण कर दिया गया है। नहीं, अवतार कोई तभी हो सकता है, जब उसमें आपको कुछ मानव सुलभ गुण और दुर्बलताएँ भी देखने को मिलें।
Astrology: Science or Superstition?
Astrology: Science or Superstition?
10 min
Anybody who believes in astrology cannot be rational. All you have is a set of beliefs—the belief that this thing will happen. There is no logic in it, only fear and insecurity. Science is based on verifiable and falsifiable experiments, whereas astrology is not subject to verification; hence, it is just a story. It's a story that is making big money for a lot of storytellers.
Can the Materialistic Man Be Spiritual?
Can the Materialistic Man Be Spiritual?
4 min
Whatsoever is precious will be non-dualistic, and if it is non-dualistic, it cannot have an object. Totally, if you are anything, then you are spiritual. The totality itself is spirituality. The emphasis, then, will not be on materialistic totally. The totality is important. Being total means you are total—not divided, not limited, not small.
ब्रह्म मुहूर्त कब होता है?
ब्रह्म मुहूर्त कब होता है?
7 min
यह सोच कि सुबह तीन बजे या चार बजे उठ गए तो ब्रह्म मुहूर्त हो गया, बिल्कुल निराधार है। ऋषि-मुनि प्राचीन काल में सुबह प्रार्थना, सत्संग, और ब्रह्म चर्चा करते थे, इसलिए उस समय को ब्रह्म मुहूर्त कहा गया। लेकिन अगर ब्रह्म चर्चा ही न हो रही हो, तो उसे ब्रह्म मुहूर्त कैसे कह सकते हैं? इसलिए कोई समय विशेष ब्रह्म मुहूर्त नहीं होता। विशेष वह समय है, जो तुम्हें समय के पार ले जाए। जहाँ ब्रह्म चर्चा हो, वही ब्रह्म मुहूर्त है।
क्या अध्यात्म माने संन्यासी बनना है?
क्या अध्यात्म माने संन्यासी बनना है?
7 min
यह बिल्कुल भी मत सोच लेना कि जिसको होश आ गया, वह कहीं हिमालय पहुँच जाता है और दुनिया से कट जाता है। अध्यात्म दुनिया को डटकर जीने के लिए है। संत योद्धा होता है। जो बोध साहित्य पढ़ेगा, वह इसी दुनिया में जिएगा और अपनी शर्तों पर जिएगा, अपने हिसाब से जिएगा।
पूजा-पाठ के क्या लाभ हैं?
पूजा-पाठ के क्या लाभ हैं?
13 min
हम न पूजा-पाठ जानते हैं, न भजन-कीर्तन जानते हैं। बस करते जाते हैं, निभाते जाते हैं। आप जो कुछ भी करते हो, पूजा-पाठ, तप, यज्ञ इत्यादि, पूछिए कि इससे आपकी परेशानी कैसे मिट रही है? बिना जाने-समझे पूजा-पाठ करते-करते यह स्थिति आ गई है कि अब एक पीढ़ी खड़ी हो गई है, जो किसी भी तरह की पूजा, पाठ या जप करना ही नहीं चाहती। मंदिर बहुत लाभ की जगह हो सकता है, अगर उसे रूढ़िवादी स्थान न बना दिया जाए।
The Many Images of Krishna: Their Utility and Limits
The Many Images of Krishna: Their Utility and Limits
9 min
If you're obsessed with the lover-boy image of Krishna, then you will miss Krishna when he does not come as a charming lover. And he will not always come as a charming lover. If you are obsessed with Krishna, the male, then you will miss Krishna when he comes as a woman. Because, in your imagination, Krishna is the one wearing the peacock feather with the flute at his lips, appearing in attire that belonged to those ages, enjoying milk and butter, speaking Sanskrit.
क्या पूजा या कीर्तन आवश्यक हैं?
क्या पूजा या कीर्तन आवश्यक हैं?
10 min
जो आवश्यक है उसके साथ रहो। पूजा आवश्यक है, पूजा का कोई विशिष्ट रूप आवश्यक नहीं है। भजना आवश्यक है, भजन का कोई विशिष्ट प्रकार आवश्यक नहीं है। लेकिन ये बात भी समझना कि विशिष्ट प्रकारों से वही छूटते हैं जिनके मन में भजन गहराई से प्रवेश कर गया हो।
Is Krishna Available Only to Arjuna?
Is Krishna Available Only to Arjuna?
14 min
Remember, it is not as if Krishna did not try with Duryodhana. Krishna goes to Duryodhana and what does Duryodhana do? He tries to arrest him. Krishna goes as the messenger of peace and Duryodhana says no, no, no! The action of Love is still taking place. He is not saying that I will leave Duryodhana to his fate. He says it is my responsibility to teach even Duryodhana. But when Duryodhana proves it beyond doubt, that he is incorrigible, then Krishna says, “Fine, now that the battle is destined, let the blows rain.”
What Is Auspicious and Why Do We Avoid It?
What Is Auspicious and Why Do We Avoid It?
18 min
There is an innate inauspiciousness inbuilt in my existence. I am not good. And that’s the reason why man must seek improvement; that’s the reason why man seeks liberation; that’s the reason why man endeavors; that’s the reason why man has to look for successful navigation through life; that’s the reason why has man to look for success at all in some or the other field of life; that’s the reason man has desires. Because we are fundamentally not alright.
What Is Sin and Repentance if Aham Brahmasmi?
What Is Sin and Repentance if Aham Brahmasmi?
12 min
There is no way to rid yourself of sins except by coming very close to God, so close that you lose your individual identity. This is why the Upanishadic Mahavakya, 'Aham Brahmasmi' (I am Brahma), is central to all spirituality. Without this realization, no redemption is possible. No matter what you say about yourself, Truth, God, or the world, nothing will bring you peace. Only the declaration ‘I am That and That am I’ can offer true rest. Everything else is sin.
मृत्यु के समय शरीर से क्या निकलता है?
मृत्यु के समय शरीर से क्या निकलता है?
13 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, मुझे एक चीज़ पूछनी थी कि जैसे आपकी चेतना है या ओशो रजनीश की चेतना, हम ये मान के चल रहे हैं कि आप लोगों की चेतना एक आम चेतना से बहुत ऊपर है। तो क्या हम ये मान के चलें जब ऐसे धर्मगुरु शरीर छोड़ते हैं

भगवान से बात करने के लिए क्या करें?
भगवान से बात करने के लिए क्या करें?
33 min

आचार्य प्रशांत: देखो, डाउट और ट्रस्ट दोनों किसी ऑब्जेक्ट पर होते हैं। फ़ेथ भी जब तक उस तरह की है कि कोई ऑब्जेक्ट है उसका, तब तक तो घटेगी-बढ़ेगी है ही। फ़ेथ एबसोल्यूट तब होती है जब वो ऑब्जेक्टलेस (निष्प्रयोजन) होती है। अगर तुम इतना भी कह रहे हो न

सहज जीवन जीने के सूत्र
सहज जीवन जीने के सूत्र
12 min

प्रश्नकर्ता: मेरा प्रश्न नोट्स में से है: "बीइंग अवेयर ऑफ़ डिमांड्स ऑफ बॉडी, बीइंग अवेयर ऑफ़ स्ट्रे थॉट्स, दिस इज़ इंटेलिजेंस। इट ऑकर्स थॉट् इज़ एन इनेडिक्वेट रिस्पांस टू स्टिमुलस। एन एडीक्वेट रिस्पांस इज स्पॉनटेनिटी।" ("शरीर की माँगों के प्रति जागरूक होना, आवारा विचारों से अवगत होना, यह बुद्धिमत्ता है।

Parents Insist on Horoscope and Find the Guy is 'Manglik'
Parents Insist on Horoscope and Find the Guy is 'Manglik'
15 min

Questioner: Good evening sir. I’m…. and I’m a PhD student here at IIT, Kanpur. Sir, I have a very personal question. Being a girl child, especially in India, comes with very different sets of consequences. Despite being given equal opportunities like education and skills, at the end where we’re supposed

How Will You Know When Kaliyug Is Over?
How Will You Know When Kaliyug Is Over?
3 min

Acharya Prashant: The four yugas in the Vedic tradition have been Satyug, Treta, Dvapara, and Kaliyug. Now, what do they represent? Do they represent the passage of time? Do they represent something historical? We have been led to believe that way, right? We believe that time is something external that

Hell is Full of these People - You might Recognize Some of them || AP Neem Candies
Hell is Full of these People - You might Recognize Some of them || AP Neem Candies
4 min

Acharya Prashant: Hell is a place where you get a lot of sympathy, consolation, condolence, and commiseration. You're told that we agree that you are in a miserable state. Your neighbor comes to you, puts his hand on your shoulder, and with a grave face tells you that you are

Still living in the jungle? || Neem Candies
Still living in the jungle? || Neem Candies
1 min

If you say that you must provide your daughter with a protein rich diet, why does the protein have to come from dairy? When everything in your life is anyway factory produced, why not use factory produced protein as well? People say, “Oh! But that would be unnatural.” Hello? If

The Myth of 'Acceptance'
The Myth of 'Acceptance'
7 min
You just keep feeling. Let the heart decide. The heart will decide. You feel, you think, you do whatever you want to do. You are a kid who is entitled to do everything and anything. Just don’t rebel against the father. As a kid, you are enlightened to live life as you want to. Just remain one with the father. Read more....