Clarity

The economics of spirituality || On Vedanta (2021)
The economics of spirituality || On Vedanta (2021)
10 min

Questioner (Q): The right action dictated by spirituality is what the world requires, but if the world economy was to be structured around it, then wouldn’t that make most of the prevalent jobs and business models obsolete? If everybody becomes spiritual, won’t the world’s economic system collapse? If the economy

The UPSC Craze and Coaching Industry in India
The UPSC Craze and Coaching Industry in India
21 min
The amount of money that goes into all this is tremendous, and apart from the money, what you’re losing is the golden years of your energy. You enter that place when you’re twenty-three or twenty-four, probably that’s a time when you can try, work, experiment, fail, retry, learn, so much is possible, and all that is just fritted away.
Grandpa Gave You the Best He Could, Stop Blaming Him
Grandpa Gave You the Best He Could, Stop Blaming Him
14 min
We have to accept responsibility for our lives, our times. At the center of our lives lies nobody else but the liver, the individual, the person. If you are the living entity, then your life is your responsibility. Philosophies from the past, knowledge from the past, traditions from the past, myths from the past — they are at best resources available to you in the form of knowledge, ammunition. But whose responsibility is it to utilize the knowledge, to load the ammunition, and fire it? Yours.
Why Do We Prefer Morality Over Spirituality?
Why Do We Prefer Morality Over Spirituality?
7 min
There is a deep fear that keeps us terrified—the fear that things can go wrong at any time. And there is an inner laziness that makes us unwilling to figure out our own direction. So, we choose morality that comes with a ready-made action plan. 99% of what goes around in the name of religion or spirituality is just stale morality.
Delayed Decisions: Balancing Productivity and Pleasure
Delayed Decisions: Balancing Productivity and Pleasure
13 min
Had there really been love, you would have completed it well ahead of time and submitted it already. This means you need the deadline. This means that it is just an imaginative fancy that you would complete it even in absence of deadline. You remove the deadline, and you find you will do nothing at all. Or maybe you will do one thing, claiming that one thing is your true love, whereas the fact is that you need to know five other things as well. Maybe without knowing those five other things, you cannot even know that one thing you claim to be in love with.
मैं आपको गीता ही नहीं, ज़िन्दगी की लड़ाई सिखा रहा हूँ
मैं आपको गीता ही नहीं, ज़िन्दगी की लड़ाई सिखा रहा हूँ
23 min
मैं सिर्फ तुमको वही थोड़ी सिखा रहा हूं जो यहां दो घंटे सत्रों में बोलता हूं। यह जो पूरी संस्था है और इसका जो पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर है, इसके पूरे जो कार्यकलाप है और इसका जो पूरा प्रबंधन है वो मैं नहीं सिखा रहा हूं क्या आपको? कहीं से कोई बड़ी फंडिंग नहीं। हमारे पीछे ना परंपरा की कोई ताकत, ना कोई आश्रम, ना कोई सेठ ना कोई राजनेता उसके बाद भी इतना बड़ा यह हमने अभियान खड़ा कर दिया यह आप हमसे नहीं सीखोगे या बस यही सीखोगे कि आचार्य जी तो बस गीता जानते हैं।
Sir, Why did You Choose Engineering?
Sir, Why did You Choose Engineering?
14 min
No, I had no special inclination towards engineering. It's just that I was very clear. I didn't like the shape of the world as it looked to me. So in my limited knowledge the civil services- the IAS in particular was the place where one could bring about social change. But the only reason I went to the IITS was because we used to have a magazine called CSR, Competition Success Review. So that would contain the interviews of all the UPSC toppers mostly.
ज़िंदगी जीने के लिए है, छोड़ने के लिए नहीं
ज़िंदगी जीने के लिए है, छोड़ने के लिए नहीं
12 min
मैं देख रहा था अपने कमरे की खिड़की से। चिड़िया है एक, वो छुपी रहे, छुपी रहे। और जैसे ही बारिश शुरू होती है, वह बाहर निकल आती है और बारिश में लगती है फुदकने लगती है फुदकने यही काम वहां सामने बतके हैं पांच उनका है जैसे ही बारिश होती है वो ट्रेन बना देती हैं और वैसे वो अपने उसमें रहती हैं लेकिन बारिश होते ही उनकी ट्रेन चल पड़ती है और वैसे ट्रेन बना के जाती हैं फिर पूरा घूम के आती हैं। ये जीवन के सहज आनंद हैं। इनसे क्यों अपने आप को वंचित कर रहे हो? बारिश हो रही है तो भीगो नाचो। कौन रोक रहा है इसमें?
बच्चों का पढ़ाई में मन कैसे लगाएं?
बच्चों का पढ़ाई में मन कैसे लगाएं?
8 min
प्यार, स्पष्टता, आज़ादी, जिज्ञासा—ये सब एक साथ चलते हैं। कोई भी चैप्टर शुरू होने से पहले यह स्पष्ट होना चाहिए कि वह क्यों पढ़ाया जा रहा है। आप इतिहास क्यों पढ़ा रहे हो, शेक्सपियर क्यों पढ़ा रहे हो—बच्चों को यह बता दो, तो फिर वे ज़्यादा मज़े में पढ़ेंगे। अगर उसे यह बात नहीं पता चल रही है, तो चीज़ें उसके लिए उबाऊ हो जाती हैं। जिसे उद्देश्य पता होगा, वह आगे बढ़कर डूबकर पढ़ेगा, नए-नए तरीकों से सीखेगा।
क्या गेमिंग इंडस्ट्री रोज़गार पैदा करेगी?
क्या गेमिंग इंडस्ट्री रोज़गार पैदा करेगी?
12 min
Gaming Industry का अपना एक बहुत बड़ा आकार है, और भारत में अधिकांश लोग employable उम्र के हैं। कुछ युवाओं को निश्चित रूप से रोज़गार मिल जाएगा, पर भारतीय युवा Gaming Industry के दम पर रोज़गार पा जाएगा—यह बहुत बड़ी अतिशयोक्ति है। Agriculture और Allied Industries: Manufacturing, Transportation—यहाँ पर रोज़गार निकलते हैं, Services में नहीं।
शिक्षा व्यवस्था में अध्यात्म कैसे लाया जाय?
शिक्षा व्यवस्था में अध्यात्म कैसे लाया जाय?
5 min
जो मुख्य धारा है शिक्षा की, उसमें इसको लाना बहुत ज़रूरी है। वो करने में तमाम तरह की मानसिकताएँ बाधा बनती हैं। कुछ तो ये कि समाज पूछता है कि इससे रोज़ी-रोटी का क्या ताल्लुक है, कुछ ये कि इनके ऊपर किसी तरह की सामुदायिकता या सांप्रदायिकता का ठप्पा लगा दिया जाता है कि ये पढ़कर के तो तुममें धर्मांधता आ जाएगी, वगैरह-वगैरह। लेकिन जहाँ ये नहीं पढ़ा जा रहा वहाँ पर तमाम तरह की बीमारियाँ रहेंगी, अज्ञान रहेगा, बेचैनी रहेगी। तो किसी तरीके से अगर इनको शिक्षा व्यवस्था का हिस्सा बनाया जा सके, तो उससे बड़ा पुण्य दूसरा नहीं हो सकता।
परिवार भी संभालना है, मोक्ष भी पाना है
परिवार भी संभालना है, मोक्ष भी पाना है
15 min
गृहस्थ अगर कहे उसे गृहस्थी भी रखनी है और मोक्ष भी चाहिए, तो उसे बड़े कड़े अनुशासन की ज़रूरत है क्योंकि गृहस्थी समय खूब खींचेगी। दुकान, घर, व्यापार समय खूब खींचेंगे। इसके साथ-साथ अब तुम्हें साधना करनी है। तो साधना के लिए समय अब तुम्हें इन्हीं चीज़ों से निकालना पड़ेगा। जीवन में अनुशासन लाओ, भाई! फक्कड़ फकीर को कोई अनुशासन नहीं चाहिए क्योंकि उसके पास सिर्फ़ रब है। उसको और कोई ज़िम्मेदारी नहीं पूरी करनी, तो उसको किसी अनुशासन की भी ज़रूरत नहीं है।
Are You Foolish, Clever, Or Innocent?
Are You Foolish, Clever, Or Innocent?
10 min
Foolishness is about maintaining the rotten ego while still expecting a great life; but it does not make profits because it can't. In cleverness, you are still rotten, but you have managed to appear otherwise to others; so you start making profits, but they do not suffice for inner fulfillment. In innocence, you can make profits but don’t care to, because you have realized that the very problem that made you relate to the world in a profit-seeking way is gone.
चित्रा त्रिपाठी द्वारा आचार्य प्रशांत का साक्षात्कार : भारत साहित्य उत्सव
चित्रा त्रिपाठी द्वारा आचार्य प्रशांत का साक्षात्कार : भारत साहित्य उत्सव
94 min
गीता जीवन को बेहतर नहीं बनाती है गीता जीवन देती है, गीता हमें पैदा करती है। तो इसलिए बहुत सारे जानने वालों ने, महापुरुषों ने गीता को मां कहा है अपनी कि वो हमें पैदा ही करती है। उसके पहले तो हम वैसे ही होते हैं जैसे इंसान का बच्चा पैदा होता है, तो पशुवत होता है, जानवर जैसे होते हैं। जब ज़िन्दगी में समझ आती है, बोध की गहराई आती है, ऋषियों का, ज्ञानियों का सानिध्य आता है, तब जा करके हम अपने आप को इंसान कहलाने के लायक बनते हैं। तो वही मेरा काम है। सब तक गीता का संदेश पहुंचा रहा हूँ।
इंसान हो तो ज़िंदगी से जूझकर दिखाओ
इंसान हो तो ज़िंदगी से जूझकर दिखाओ
29 min
दुनियादारी सीखो, भाई! और मुझसे अगर प्रेम है या कोई नाता है, इज्जत है, तो मेरी अभी स्थिति क्या है, वो समझो। प्रेम अगर है, तो प्रेम यह देखता है ना कि सामने वाला क्या चाहता है, उसकी क्या जरूरत है? प्रेम आत्म-केंद्रित थोड़ी हो जाएगा कि "मैं अपने तरीके से!" अपने तरीके से है, तो फिर प्रेम नहीं है, स्वार्थ है ना!
खाना कौन बनाए: महिला या पुरुष?
खाना कौन बनाए: महिला या पुरुष?
20 min
खाना कौन बनाए, यह बाद की बात है। असली मुद्दा यह है कि भोजन ज़िंदगी में इतना महत्वपूर्ण कैसे हो गया? जब जीवन में कोई ऊँचा लक्ष्य नहीं होता, जिसे खुलकर और डूबकर जिया जा सके, तो उसकी भरपाई हम जबान के स्वाद से करने लगते हैं। जिसके जीवन में ऊँचा उद्देश्य होता है, वे मसालों और घंटों लंबी रेसिपीज़ में समय नहीं गंवाते, बल्कि वे अपने जीवन को विज्ञान, कला, साहित्य, राजनीति और खेल से भरकर जीवन को स्वादिष्ट बनाते हैं। इसलिए ज़िंदगी को एक अच्छा, ऊँचा उद्देश्य दो और अपने हर पल का हिसाब रखो!
Can't Say 'No'?
Can't Say 'No'?
20 min
You’ve to remember the end. If the end is remembered, practically anything can be a means to that end. If the end is remembered, no means is important. Only that particular means is important that leads to the end at any particular moment. And, you don’t need to stick to any particular means. Because, life changes, so means have to change. The end alone is changeless, the end alone is endless. Everything else must come to an end, except the end itself.
झूठ से फ़ुर्सत पा लो, फिर सच की बात करना
झूठ से फ़ुर्सत पा लो, फिर सच की बात करना
11 min
तुम्हारे पास खाली समय रहता ही नहीं, क्योंकि तुम्हारे दिमाग में वो सब चलता रहता है। और वो सब चलता इसलिए रहता है क्योंकि तुम पचास चीज़ों के गुलाम हो, वो तुम्हें खाली छोड़ती ही नहीं। जब तुम्हें लगता है कि तुम उनसे खाली हो गए, तो तुम उनकी कल्पनाओं से भर जाते हो। अगर मुझे स्त्री से बहुत आसक्ति हो, तो जब तक स्त्री सामने है तब तक तो मैं उससे लिपटा ही हुआ हूँ, और जब वो सामने नहीं है तब भी दिमाग में क्या चलेगा? उसकी कल्पना। ये फ़िलॉसफ़ी नहीं कहलाती कि तुम बैठे-बैठे कुछ सोच रहे हो, ये आसक्ति कहलाती है।
The SECRET About Life, Art, and Beauty That Changes Everything
The SECRET About Life, Art, and Beauty That Changes Everything
11 min
Have you seen an ant hill? Have you seen an ant hill? Now, an ant hill—for an ant—is Taj Mahal. And what is your Taj Mahal for an ant? Nothing. A heap of white rubbish. Think of what pigeons and crows do to the Eiffel Tower, for example. But we look at it, as I said, from the human ego point of view—an anthropomorphic view. We say, "Wow!" We don't appreciate an ant hill. Now, tell me, why don't you appreciate an ant hill? An ant would appreciate an ant hill; we don't appreciate it.
कमज़ोर की मदद कैसे करें?
कमज़ोर की मदद कैसे करें?
32 min
मदद का एकमात्र अर्थ होता है चेतना को उसके अंजाम तक ले जाना। इसके अलावा मदद का कोई अर्थ नहीं होता। कमज़ोर की सेवा करने का अगर मतलब यह है कि कमज़ोर, कमज़ोर बना रहे, तो यह सेवा नहीं, साज़िश है। कमज़ोर की हमेशा मदद ही नहीं करनी होती, संहार भी बहुत ज़रूरी होता है। दुर्बल की तो एक ही सहायता हो सकती है कि उसको दुर्बल रहने ही मत दो। पर यदि कमज़ोरी ताकत बनना ही नहीं चाहती, तो उसका संहार करना भी सीखो।
Are We Revering the Right Voices? A Look at True Wisdom
Are We Revering the Right Voices? A Look at True Wisdom
14 min
That's the wrong relationship that the world is choosing to have with an unwise man. If you are to respect, you have to respect someone who is wise and who can bring his wisdom to your use. Instead, if you choose to have a relationship of respect with someone who is himself unwise, obviously, he can be of no use to you. So again, it's a failure of relationship—something is misplaced. Respect is something that has to be placed at the right point.
तुम सुधर जाओ, फिर मैं आराम कर लूँगा
तुम सुधर जाओ, फिर मैं आराम कर लूँगा
26 min
और मैं आपको फिर दोष भी नहीं दे सकता क्योंकि मैं आपके लिए काम कर ही इसीलिए रहा हूँ, क्योंकि आपकी हालत इतनी खराब है। डॉक्टर पेशंट को कैसे दोष दे दे बीमार होने का! डॉक्टर उसके पास है ही इसीलिए क्योंकि वो बीमार है। तो मैं एक सीमा से आगे आपको दोष भी नहीं देता हूँ कि आप इतने ज़्यादा भयभीत रहते हो। पर आप भयभीत रहते हो तो रहो, मुझे मेरे कर्तव्य से मत रोको। जब तक आपकी ये हालत है, जो है, मुझे तो कुछ करना पड़ेगा न।
Living Without Illusions: A Lesson on Expectations and Reality
Living Without Illusions: A Lesson on Expectations and Reality
25 min
It is not that the way the world is, the ignorance, the stupidity, the suffering, the perverseness of it all. It's not that that hurts or surprises you. What shocks is that adverse things come from people you think of as decent, respectable and wise. It is not events or people, therefore, who are shocking you, it is the expectations that you hold of them.
Leadership and Spiritual Insights from the Bhagavad Gita
Leadership and Spiritual Insights from the Bhagavad Gita
5 min
My concern is the way we are. My concern is the face of the human being. My concern is the little sparrow. I'm not here to tell people what God has said. I'm here to take care of the sparrow. That's my concern. And the sparrow cannot be taken care of unless we go to the Gita. Hence, the Gita.
सांसारिक ज्ञान अधिक ज़रूरी या आध्यात्मिक ज्ञान?
सांसारिक ज्ञान अधिक ज़रूरी या आध्यात्मिक ज्ञान?
9 min
अलग-अलग नहीं हैं दोनों! बाहर से अलग हैं, अंदर से एक हैं। जिसको हम आध्यात्मिक ज्ञान भी कहते हैं, वह बस मन की खोजबीन, जाँच-पड़ताल का नाम है। हमें दोनों चाहिए, विज्ञान भी, अध्यात्म भी। विज्ञान इसीलिए ताकि तुम्हें जगत की हक़ीक़त पता रहे, और अध्यात्म ताकि तुम्हें मन का ज्ञान रहे, तुम्हें पता हो कि ये मन चीज़ क्या है? इन दोनों का ही पता होना चाहिए, जैसे तुम्हारे मन के पखेरू को दो पंख मिल जाएँ, अब वो मुक्ति के आकाश में उड़ जाएगा।
What Is Missing in Our Education?
What Is Missing in Our Education?
10 min
A good education system should have two components. The first is deep, clear, and factual knowledge about the world, without which we would become superstitious. And secondly, it must include a very important component that tells us who we are and why we need to be educated at all. This second component is almost completely missing today.
भगवान निर्दयी से क्यों लगते हैं?
भगवान निर्दयी से क्यों लगते हैं?
24 min
भगवान किसी और को सूली पर कहाँ चढ़ा रहे हैं? वो ही हैं, अपने आप को ही सूली दे रहे हैं। खुद ही जाते हैं सिपाही बनकर; खुद ही पकड़ लाते हैं किसी संत को, फिर खुद ही न्यायलय में न्यायाधीश बन बैठते हैं, खुद को ही झूठी सज़ा सुना देते हैं, फिर खुद ही जल्लाद हो जाते हैं; फिर खुद ही सूली हो जाते हैं, फिर खुद को ही सूली पर चढ़ा देते हैं। और किसको मार रहे हैं वो? दया इत्यादि तो दूसरों पर की जाती है। जहाँ द्वैत ही नहीं, वहाँ दया कैसी। किस पर दया करनी है?
दम कैसे लाएँ?
दम कैसे लाएँ?
18 min
अपने ऊपर काम करना पड़ेगा ना। घर बनवाने के लिए काम करने को राज़ी हो, किसी और का धंधा चलता रहे उसके लिए काम करने को राज़ी हो, अपनी जो गहरी-से-गहरी समस्याएँ हैं, उलझने हैं, उनको हटाने के लिए अपने ऊपर काम करने को क्यों नहीं राज़ी हो? काम, मैं बिल्कुल सीधे कह रहा हूँ — काम। काम तो करो? या ऐसा समझते हो कि नहीं, काम तो तभी चाहिए जब बाज़ार से भाजी खरीदनी है।
बिग बॉस इसलिए चलता है
बिग बॉस इसलिए चलता है
24 min
सब पता है नौटंकी है पर हमारी भी तो पूरी ज़िंदगी नौटंकी ही है न तो उम्मीद भी कैसे करें सच्चाई की! जैसे हम नौटंकी वैसे ही वो नौटंकी, नौटंकी-नौटंकी को देखकर के खुश हो रहा है। हमारे पास असली क्या है बताओ तो? बिग बॉस अगर ड्रामा है तो हमारी जिंदगी ड्रामे से कुछ अलग है क्या? किसकी ज़िंदगी में मैं पूछ रहा हूँ दिली कुछ है जिसको तुम दिल बोलते हो, वो दिल भी उधार का है। दिल भी बाहर से लगा दिया, दिल धड़कना कब है ये भी हमें दूसरों ने सिखाया, है न।
Balancing Act: Juggling Multiple Roles and Responsibilities
Balancing Act: Juggling Multiple Roles and Responsibilities
6 min

Questioner: Sir, my question is, that since you have graced multiple responsibilities throughout your life, from being a Civil Services officer to being a teacher, graduating from IIT and IIM to being an animal rights activist, how do you zone yourself out from one responsibility to another?

Acharya Prashant: No,

What is Dharma in Today’s World? How to Fight Adharma?
What is Dharma in Today’s World? How to Fight Adharma?
7 min
Revenge and retribution, these are small things for a wise man like Shri Krishna. The wise ones do not get hurt easily; why will they clamour for revenge? What is Dharma then? Please always remember, “The rise of consciousness is the path of Dharma. We begin as animals, we must end, dissolve, as pure consciousness. That is Dharma.”
Empowering Choices: Impact of Knowing What to Do and What Not to Do
Empowering Choices: Impact of Knowing What to Do and What Not to Do
9 min
We often say, ‘Oh, there is that little voice inside us; we call it conscience.’ Wisdom is to realize that your conscience is all artificial. 100% influenced. And that’s why the so-called inner conscience is totally outer and varies from person to person. People have done horrible deeds based on the advice of their conscience. Hitler, too, in his own eyes, must have been a man of conscience.
Real Meaning of Duty in the Mahabharata
Real Meaning of Duty in the Mahabharata
6 min
Always begin from your inner condition. Your inner condition is of illusion and consequent suffering. Vedanta asks: For whom? To you, it is not phenomenal. Therefore, you have to learn that it is phenomenal, and that's what the Gita is about. What Arjun is doing is that he is embarking on a course of action that will keep proving to him that the phenomenon is not a phenomenon but a reality.
Are We Losing Ourselves to AI (Artificial Intelligence)?
Are We Losing Ourselves to AI (Artificial Intelligence)?
9 min
All your genetic material can be taken and a clone can be raised, that is still not you again. How does that threaten you? So, go to Nirvaan Shatkam. When such doubts arise and worries, you need to know what you are not. That which you are not—let it be copied, substituted, or outsourced or whatever. Someone copies my voice, but how does that threaten me? Am I my voice? So, Nirvan Shatkam. And when you can discount everything that you are not then, Chidanand rupa Shivoham Shivoham.
Breaking Through Pride: Finding True Clarity in the Present
Breaking Through Pride: Finding True Clarity in the Present
11 min
The question is, if one does not have the courage or the intention to bring even trivial change in life, how will one bring deeper change in life? That's the question. I'm not saying that deeper change will necessarily follow external change because there are a lot of people who keep changing their hairstyles every second month and yet there is no real inner change. We know all that.
Is AI Going To Destroy Humanity?
Is AI Going To Destroy Humanity?
25 min
If you are full of inner ignorance, desires, temptations, jealousy, and greed, even the most spectacular technology cannot help you. In a wise man's hands, AI can be put to constructive use. Unfortunately, most of us are far from being wise, and so, AI will be put to violent, destructive use. This has to be fought by having something within us that is immune to the world. If the world cannot touch it, then the world cannot damage, co-opt, or enslave it.
Life’s a Joke, But We’re the Punchline!
Life’s a Joke, But We’re the Punchline!
19 min
There is just no meaning in existence, and yet we all move around with a self-appointed sense of seriousness and purpose. Existence itself, consciousness itself, is a joke. The human being taking himself seriously is the joke. Real humor is when you can destroy your own darkness. If you are someone who cannot tolerate jokes, you need to check your insecurities. Laugh at yourself. That's the best joke.
The Key to Overcoming Difficulties in JEE and Life
The Key to Overcoming Difficulties in JEE and Life
5 min
It’s about the self-concept that we carry. That self-concept is not innate but gets built over several years. If your self-concept tells you that you do not deserve to crack the toughest question, then you'll not put everything into cracking the toughest question. In fact, you will needlessly make any question the toughest one. You have to tell yourself that you deserve to solve even the toughest problem, and then the tough problem is no longer all that tough. One has to love himself a bit more and say—yes, it's difficult, but for me, it's doable.
Break Free from the Need for Approval
Break Free from the Need for Approval
16 min
You’re conditioned to think you can only exist with social approval. What holds you back is the fear that something devastating will happen if you don’t conform. Challenge that belief. One must have a healthy contempt for the world, which is possible only when one has deep love for what’s real. Otherwise, you'll keep bowing your head.
The Hypocrisy of Liquor Companies: Social Responsibility or Marketing Ploy?
The Hypocrisy of Liquor Companies: Social Responsibility or Marketing Ploy?
16 min
All kinds of things you can enlist, but the thing is—the list is not complete. Similarly, alcohol can be stated to have these so-called positive effects. Yes, friends get together, and if there is alcohol, it brings about a certain felicity in the conversation. People open up, and there might be a grain of truth to the whole thing. But are you stating the full story? Are you telling the whole thing?
छोटी बच्चियों में प्यूबरटी
छोटी बच्चियों में प्यूबरटी
35 min
देखिए, जो प्रकृति का पूरा खेल चल रहा है न, उसका उद्देश्य मुक्ति नहीं है, उसका उद्देश्य तो यही है कि खेल ही चलता रहे। खेल बस चलता रहे, चलता रहे। हाँ, मुक्ति हो सकती है, पर वो अपवाद स्वरूप होती है। थोड़ा ज़मीनी बात करता हूँ। जैसा आप अपने आप को माहौल देने लग जाते हो, इवोलूशनरी थ्योरी कहती है की आपका शरीर भी उसी तरह का होना शुरू हो जाता है। ये विकासवाद है इवॉल्यूशन का सिद्धांत। आप जैसा अपने आपको माहौल देने लग जाते हो न, आपका शरीर भी उसके अनुकूल होना शुरू हो जाता है।
The Right Way To Help Others
The Right Way To Help Others
5 min
The right kind of help is that which awakens others' potential, and the one you are helping should soon become free of the need to be helped. Also, the right kind of help works both ways—it benefits the person or cause and also helps you, the helper.
Why Mother Tongue Education Beats English for Better Development?
Why Mother Tongue Education Beats English for Better Development?
10 min
The first thing is quality. Quality. The first thing is that the child should be built up. The first thing is that education should be able to raise consciousness. The language comes after that. The medium of instruction comes after. It is very important, but it is not the first thing. The first thing is consciousness. The second thing is language.
ज्ञान वगैरह से पहले फिजिकली और मेंटली स्ट्रांग बनना पड़ेगा?
ज्ञान वगैरह से पहले फिजिकली और मेंटली स्ट्रांग बनना पड़ेगा?
23 min
हमने ज्ञान को बड़ी एक परालौकिक चीज़ बना दिया है की ज्ञान माने आसमानों पर क्या हो रहा है। वही ज्ञान है। कभी मैंने आपसे कहा कि उपनिषद् साफ-साफ बताते हैं। विद्या और अविद्या दोनों चाहिए। और आसमानों की बात तो बाद में हो जाएगी। उपनिषद् कहते हैं कि जो ज़मीन की बात नहीं समझता, वो अगर आसमानों की बात करे तो दो चांटा लगाओ उसको।
इनोसेंस (निर्दोषता) और इग्नोरेंस (अज्ञानता) का महीन फ़र्क: नहीं समझे तो फँसे
इनोसेंस (निर्दोषता) और इग्नोरेंस (अज्ञानता) का महीन फ़र्क: नहीं समझे तो फँसे
30 min
मासूमियत में बड़ी ताकत होती है क्योंकि मासूमियत के पास कहानियाँ नहीं होती, और इसी को हम मासूमियत की परिभाषा भी कह सकते हैं। जिसके पास जीवन को देखने की सीधी-साफ़ दृष्टि है, जो देखने के नाम पर कहानियाँ प्रक्षेपित नहीं करता। हमारी तो देखने की दिशा ही विचित्र होती है। हम ऐसे थोड़ी देखते हैं कि बाहर क्या है; उसने भीतर प्रवेश किया, हमने उसको देखा। हमारी देखने की प्रक्रिया इससे उल्टी चलती है।
भैया जी का भोकाल!
भैया जी का भोकाल!
39 min
तो जो लोग अपने आप को और चैतन्य और बेहतर नहीं बनाना चाहते भीतर से, वो जानवर हैं। उनको जानवर की ही ज़िंदगी जीनी है। किसी को धमकी दे देना, किसी पर गुंडई चला देना — नेताजी बन गए हैं, फ़ॉर्चूनर ले ली है — जाकर पान वाले को पेल दिया, उसका खोखा गिरा दिया, क्योंकि वहाँ और तो कोई बड़ी दुकानें होती नहीं। जिस तरह का ये माहौल है, वहाँ पर कोई औद्योगिक विकास तो होगा नहीं, वहाँ पर कोई मेगा मॉल तो स्थापित होगी नहीं; छोटी-मोटी दुकानें होती हैं, उन्हीं पर जाकर अत्याचार कर लो, उनको मारो। वो जो कस्बे के गरीब हैं उनको अच्छे से पीटो-पाटो, उन पर धौंस चलाओ, ये सब जंगल की निशानियाँ हैं।
युवाशक्ति को ललकार
युवाशक्ति को ललकार
30 min
अगर मैं जानता हूं गीता, तो इतने इतने इतने हजार लोगों तक पहुंचा दी अगर आप जानते हो गीता में तो पांच लोगों तक भी पहुंचाई क्या? तो फिर आप कैसे जानते हो आप क्या जानते हो? प्यार जिम्मेदारी की बात होता है ना कि नहीं होता? जब प्यार आ जाता है तो जिम्मेदारी भी आ जाती है। यह कौन सा प्यार है जिसमें जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं हो? देखो जो लोग मुझे जानते समझते नहीं या मुझे ठीक से कि जिन्होंने कभी देखा ही नहीं उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा। पर आपके मैं पास आया हूं। सचमुच कह रहा हूं। आप अपने आप को माफ नहीं कर पाओगे।
तीन बातें जो मेरे पिता मुझे सिखा गए
तीन बातें जो मेरे पिता मुझे सिखा गए
46 min
तो जब मैं अपने उन सालों को देखता हूं जब भीतरी विकास हो रहा था और दुनिया के प्रति एक दृष्टि विकसित हो रही थी तो मैं उन किताबों का बहुत-बहुत महत्व पाता हूं। सिर्फ इसलिए नहीं कि मुझे उनसे ज्ञान मिला। इसलिए कि उन किताबों ने मुझे बहुत बचा कर रखा। एक इंसुलेशन की तरह, एक सुरक्षा कवच की तरह क्योंकि मन खाली तो रह नहीं सकता ना।
Is Philosophy Truly 'Life-Changing' or Just a Degree?
Is Philosophy Truly 'Life-Changing' or Just a Degree?
12 min
It's an argument coming from insecurity and fear. First, to assure your money and then you should look at your passion. No, that's a very lifeless and loveless argument. You attend to your love and forget about money, livelihood, these things have a way of taking care of themselves. Nobody who very honestly, very sincerely pursued her love was found dying of starvation ever. The world has a great need for people who can understand, who can think, who have some intellect, who have some depth and since the world has a great need for these people so you'll be paid.
रामचरितमानस - श्रुति है या स्मृति? श्रुति और स्मृति क्या हैं?
रामचरितमानस - श्रुति है या स्मृति? श्रुति और स्मृति क्या हैं?
27 min
स्मृति साहित्य, वहाँ सीधी-सी बात है। ये इंसानों ने लिखा है और श्रुति में आप इजाफ़ा नहीं कर सकते। आप ये नहीं कह सकते कि अब मैं श्रुति को और बढ़ाने जा रहा हूँ लेकिन स्मृति साहित्य कितना भी लिखा जा सकता है, लिखा गया, आज भी लिखा जा रहा है। आप रामचरित मानस की बात कर रहे हैं वो कोई बहुत पुराना ग्रंथ थोड़े ही है। अभी है मध्यकाल का। हमें उस काल की स्थितियों पर ध्यान देना होगा। तो हमने कहा कि श्रुति की रचना समाज से हटकर हुई थी। उसमें कोई ऊँचा काम हो नहीं सकता। अब दूर जाकर के वो मंत्र द्रष्टा तो हो गए ऋषि। लेकिन इन्होंने जो देख लिया, जो सुन लिया वो आम आदमी के पहुँच से बहुत आगे की बात थी। उनको नहीं समझ में आता।