Osho

भोग माने क्या? क्या भोग-भोग के वैराग्य पाया जा सकता है?
भोग माने क्या? क्या भोग-भोग के वैराग्य पाया जा सकता है?
15 min
भोगते रहने से आदत बनती है और दमन से अंदर विष इकट्ठा होता है। इस उम्मीद में मत जिये जाना है कि और पाओगे तो तर जाओगे। कितना भी पा लोगे, निराशा, दुख, अवसाद, झटका उतना ही तगड़ा लगेगा जितना भर्तृहरी को लगा था। असल में तुम उन झटकों से थोड़े सुरक्षित भी इसीलिए हो क्योंकि तुम्हें बहुत ज्यादा मिला ही नहीं है। और मिला होता तो और तीव्र दुख होता। तुम्हें और तीव्र दुख पाना है क्या?
Beware of Those Suggesting to Avoid Reading Scriptures
Beware of Those Suggesting to Avoid Reading Scriptures
9 min
It’s far easier to sit on a greatly decorated stage and talk about the virtues of Rudrākṣa, and what kind of water to drink, and why copper is useful; and all kinds of pseudo-scientific nonsense. But to really speak upon a Kabir or an Ashtavakra requires a tremendous understanding which does not come to everybody. If you are a spiritual teacher and you are saying you have not read any scripture, that raises questions on your love for the Truth.
Acharya Prashant on Osho
Acharya Prashant on Osho
19 min
Osho’s defining characteristic was courage. He was a man of deep intellect, prolifically well-read, a genius in devising new methods of meditation, yet above all his other qualities, his courage is his hallmark. Born in a middle-class family in a small city in the deprivation and resourcelessness of pre-independence India, he built himself up all on his own. Books would be his companions. Even as a teenager, he would travel across cities, to various libraries and sources, to look for books and knowledge.
जीवन की छोटी बातें और मुक्ति || आचार्य प्रशांत (2019)
जीवन की छोटी बातें और मुक्ति || आचार्य प्रशांत (2019)
4 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, धर्म माने क्या?

आचार्य प्रशांत: धर्म का मतलब है मुक्ति की ओर बढ़ते रहना। अमुक्त हो तुम यही तुम्हारी धारणा है। धर्म का मतलब है अपनी मूल धारणा के विलय की ओर बढ़ते रहना। हमारा जीवन गवाही देता है इस बात की कि हम अपनेआप को दुख

Krishnamurti and Osho are as different as Truth and Truth || Acharya Prashant (2015)
Krishnamurti and Osho are as different as Truth and Truth || Acharya Prashant (2015)
14 min

Questioner: Acharya Ji, today let’s talk about the two very famous and inscrutable Masters of the 20th century.

Acharya Prashant: (Reading the questioner’s mind)

Yes, you want to talk about Osho and J. Krishnamurti, that whether there is any difference in their method, or they converge at some point.

Q:

इन्द्रियों के पीछे की इन्द्रिय है मन || आचार्य प्रशांत, गुरु नानक देव पर (2014)
इन्द्रियों के पीछे की इन्द्रिय है मन || आचार्य प्रशांत, गुरु नानक देव पर (2014)
6 min

वजाइया वाजा पउण नउ दुआरे परगट कीए दसवा गुपतु रखाइआ।। ~ नितनेम (अनंदु साहिब)

आचार्य प्रशांत: ‘आनन्द साहिब’ से है कि उसने शरीर के वाद्य यन्त्र में साँस फूँकी और नौ द्वार खोल दिये लेकिन दसवें को छुपाकर रखा। दसवाँ द्वार कौनसा है? कौनसा हो सकता है दसवाँ द्वार? मन

बड़े लोगों की बातें बहुत छोटे लोगों के हाथ पड़ गईं || आचार्य प्रशांत (2019)
बड़े लोगों की बातें बहुत छोटे लोगों के हाथ पड़ गईं || आचार्य प्रशांत (2019)
18 min

प्रश्नकर्ता: प्रेम नमन। मैं एक किस्सा शेयर करना चाहूँगी। ओशो की किसी पोस्ट पर, फेसबुक पर, अभी रिसेन्ट (हाल ही का) एक ओशो फॉलोवर (अनुयायी) ने, जो अपनेआप को ओशो का बहुत बड़ा फैन बोलता है। उसने एक अर्धनग्न स्त्री के चित्र पर लिखा कि ‘ओशो का नवसन्यास सबको मुबारक़

न भोगो, न त्यागो || आचार्य प्रशांत, ओशो पर (2022)
न भोगो, न त्यागो || आचार्य प्रशांत, ओशो पर (2022)
8 min

प्रश्नकर्ता: नमस्ते सर, मैं आध्यात्मिक के इस रास्ते पर लगभग एक-डेढ़ साल से ओशो को सुन रहा हूँ और उनको सुनने के बाद ही मैं इधर इन रास्तों या फिर वो जो आध्यात्मिक गुरु हैं, उनके सम्पर्क में आया और उनको जानना-पढ़ना शुरू किया।

लगभग सालभर से आपको भी सुन

ध्यान कहाँ करना सही? || आचार्य प्रशांत (2018)
ध्यान कहाँ करना सही? || आचार्य प्रशांत (2018)
12 min

प्रश्नकर्ता: सुबह ध्यान करने के लिए जाते हैं पहाड़ी पर, अच्छा रहता है, सुबह ध्यान होता है। शाम को भी जाते हैं। फिर बीच में ऑफिस से आने‌ के बाद, दोपहर में एक घंटा घर पर बैठे तो उस तरह का नहीं हो पाता।

आचार्य: तुम कह रहे हो कि

ध्यान की तीसरी अवस्था का राज़ || आचार्य प्रशांत (2018)
ध्यान की तीसरी अवस्था का राज़ || आचार्य प्रशांत (2018)
5 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, ध्यान की तीसरी अवस्था में आकर ऐसा क्यों लगता है कि प्राण निकलने वाले हैं?

आचार्य प्रशांत: अगली बार प्राण निकल ही जाने दो फिर समझ जाओगे। कुछ नहीं होता है। यह भी तुम पहले से पढ़ चुके हो कि यह स्टेज (अवस्था) होती है और वह

कार्य-कारण || आचार्य प्रशांत, ओशो और श्री रमण पर (2014)
कार्य-कारण || आचार्य प्रशांत, ओशो और श्री रमण पर (2014)
8 min

भीतर की ओर मुड़ना ही , आत्मा है।

जब मन भीतर की ओर मुड़ता है , वह घुल जाता है।

~ रमण महर्षि

कार्य को सामने ला दो कारण प्रकट हो जायेगा।

~ ओशो

वक्ता: दो बातें हैं, दोनों को आमने-सामने रखा गया है। रमण कह रहे हैं मन ही

ज्ञान नहीं, जीवन || (2018)
ज्ञान नहीं, जीवन || (2018)
15 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, मैं नौवीं कक्षा में था तब से ओशो को, एक बुक (पुस्तक) मिली थी मुझे लाइब्रेरी (पुस्तकालय) में गाँव के, तब से मैं पढ़ रहा हूँ उनको। फिर मेरी सरकारी नौकरी लगी तो मुझे लगा कि नौकरी से सब अच्छा हो जाएगा और मैं अध्यात्म को और

क्या अपने पिछले जन्म को जाना जा सकता है? || (2019)
क्या अपने पिछले जन्म को जाना जा सकता है? || (2019)
7 min

प्रश्नकर्ता: ओशो ने जाति-स्मरण के बारे में काफ़ी बोला है। वे अपने शिष्यों को बोलते थे कि तुम जाति- स्मरण में जाओ, उससे तुम्हें साधना में मदद मिलेगी।

जाति-स्मरण क्या है और इसमें कैसे जाया जाए?

आचार्य प्रशांत: कल वो कुत्ता हमारे साथ बाहर निकला, बाकी सबने उसपर भौंकना शुरू

Related Articles
डॉ. अंबेडकर: एक विराट व्यक्तित्व
डॉ. अंबेडकर: एक विराट व्यक्तित्व
59 min
डॉ. अंबेडकर के काम का कैनवस बड़ा विस्तृत है। वो दिल से कोई राजनीतिक नहीं थे — खरे इंसान थे, दो टूक बात करने वाले। उनकी शुरुआत अर्थशास्त्र से हुई, फिर एडमिनिस्ट्रेशन, एकेडमिक्स, लीगल प्रैक्टिस, इन्वेस्टमेंट कंसल्टिंग — राजनीति में आने से पहले उन्होंने सारे द्वार खटखटाए हैं। अंबेडकर की प्राथमिक लड़ाई धार्मिक रूढ़िवादिता के खिलाफ थी। फिर दलितों, महिलाओं, गरीबों, युवाओं के लिए काम करना — उसी लड़ाई के अलग-अलग मोर्चे हैं।
जैन धर्म में अनेकांतवाद सिद्धांत क्या है?
जैन धर्म में अनेकांतवाद सिद्धांत क्या है?
3 min
जैन धर्म का अनेकांतवाद या स्यादवाद, अहिंसा की बुनियाद है। मैं दूसरे के विपरीत तभी खड़ा होऊंगा जब मुझे अपनी हस्ती में दृढ़ विश्वास होगा — और यही बड़ा विश्वास ही हिंसा है। अनेकांतवाद का अर्थ है: कुछ भी पूरी तरह पक्का या निश्चित नहीं। जब कुछ निश्चित नहीं, तो दूसरे को गलत कैसे ठहराएं? और जब दूसरे को गलत नहीं ठहरा सकते, तो उनके प्रति हिंसक कैसे हो सकते हैं? अनेकांतवाद अहंकार की जड़ पर चोट करता है। दूसरे के प्रति तुम हिंसक तभी हो सकते हो, जब कहोगे — मैं सही, दूसरा गलत।
Does corporate life dehumanize the workers? || Acharya Prashant, at IIM Bangalore (2022)
Does corporate life dehumanize the workers? || Acharya Prashant, at IIM Bangalore (2022)
11 min

Questioner (Q): I watched your recent video - “Loving your fake lifestyle.” In that video you talked about two things. One is abuse of consciousness and another was that corporates are dehumanizing the employees.

In that context I wanted to ask you, this dehumanization actually is not only happening in

The Afterlife Myth
The Afterlife Myth
11 min
Afterlife is not even philosophy; it’s simply theology, present in every major religion. Science today confirms that there is nothing that survives the body. So, for whom are heaven and hell? It only takes one away from the direct realities of life because one is constantly dreaming of the afterlife. It is just an extremely venomous belief system.
लोग ट्विटर पर अफवाहें क्यों फैलाते हैं?
लोग ट्विटर पर अफवाहें क्यों फैलाते हैं?
8 min
यह जीवन की गरीबी और दरिद्रता का प्रमाण है कि न जोश है, न जज़्बा, न सामर्थ्य, न ईमानदारी। तो ट्विटर पर अफवाहें फैलाना, गाली-गलौज करना ही पेशा बन गया है। घर का लंगड़ा कुत्ता भी बात नहीं मानता और कुछ करने को भी नहीं है, तो खोलो ट्विटर! जो समय गाली-गलौज और दुष्प्रचार में बर्बाद कर रहे हो, उसे शिक्षा हासिल करने में लगाओ। बहुत कुछ है जो पढ़ सकते हो, जान सकते हो। जीवन को सार्थक लक्ष्य से भरो, फिर या तो सोशल मीडिया के लिए वक्त नहीं रहेगा या फिर उसका सदुपयोग करोगे, दुरुपयोग नहीं।
(Gita-28) The Most Misunderstood Verse of the Bhagavad Gita
(Gita-28) The Most Misunderstood Verse of the Bhagavad Gita
69 min
Obsession with the future is a compulsion with the ego. The only way to be free of the future is to be free of yourself. Be free of yourself and flow like the wind. But will the right things happen to me then? Can you assure me? Is there a guarantee? So desireless, motiveless action and faith, they always go together. Somebody who's asking for guarantees, somebody who is craving for assurances, he is unfit to even touch the Bhagavad Gita. This is only for the courageous ones.
Reincarnation: Science or Myth?
Reincarnation: Science or Myth?
6 min
The scientific community takes reincarnation as something of a joke. Studies have been done but those studies have amounted to nothing. When you are living an unfulfilled life then the concept of reincarnation comes as a savior because you think you deserve the bondage and there is no need to fight. It prevents you from bringing meaning to this one life that you have. The Gita too, very forcefully destroys this concept.
Trick Your Habits Before They Trap You
Trick Your Habits Before They Trap You
8 min
As long as one is alive, habits will remain. Nature gave us habits for the sake of efficiency. In habits, there is no decision-making involved. You just do it. So habit is not a problem, the problem is that we are habituated in the wrong things. Be habituated towards the Truth. Towards Freedom. Be habituated towards keeping it simple and straight. Let these be your habits.
Why is Religion Obsessed with Sex?
Why is Religion Obsessed with Sex?
10 min
Sex has to become something small, something not very important, not a great monster that you are fighting all the time. Just as you do not remember what you took for breakfast yesterday, sex is something you do not even remember. If it is instead present in the mind all the time, what to do?
Heterosexual or homosexual—does it really matter?
Heterosexual or homosexual—does it really matter?
15 min
How does it matter whether you are homosexual or heterosexual? You're still body-identified. The lust for the body is still there. If one has homosexual desires, they are desires. If a man lusts after a woman, that too is a desire. And neither of these desires takes you anywhere. The superior being is the one who stops running after the body.
How to Overcome Social Media Addiction?
How to Overcome Social Media Addiction?
6 min
You don't have to fight Instagram. If you fight Instagram, then you are embracing Instagram, and you'll have very little energy left to expend in the right places. Social media is not the real culprit. The real culprit is the lack of self-knowledge. I don't know who I am. I don't know why I exist. I don't know what I should do. That's the problem. There is this vacuum that social media just happily fills.
सौ बार गिरे हो, तो भी याद रहे: स्वभाव अपना उड़ान है, घर अपना आसमान है
सौ बार गिरे हो, तो भी याद रहे: स्वभाव अपना उड़ान है, घर अपना आसमान है
51 min
टूटफूट ही वो जरिया है जो आपको बताएगा कि आपके पास कुछ ऐसा भी है जो टूट नहीं सकता। जब सब बिखरा पड़ा होगा उसके बीच ही अचानक आपको पता चलेगा, अरे एक ऐसी चीज है जो नहीं बिखरी बड़ा मजा आएगा। उसके बाद यही लगेगा कि इसको और बार-बार पटको और जितना बार-बार पटको और जितना यह नहीं टूटता उतना इसमें विश्वास और गहरा होता जाता है और आदमी और खुलकर खेलता है। यह सबके पास है। यह सबके पास है। हमें इसका पता इसीलिए नहीं है क्योंकि हमने इसको कभी आजमाया ही नहीं।
वामपंथ बनाम दक्षिणपंथ (Left vs Right)
वामपंथ बनाम दक्षिणपंथ (Left vs Right)
19 min
वामपंथ या दक्षिणपंथ का ठप्पा क्यों लगवाना है? तुम किसी पंथ के लिए थोड़े ही पैदा हुए हो, तुम मुक्ति के लिए पैदा हुए हो। सच के पारखी बनो, विचारधारा के अनुयायी नहीं। ज्ञान सब विचारधाराओं का होना चाहिए, क्योंकि उससे इतिहास की धारा का पता चलता है। लेकिन किसी भी विचारधारा का अनुयायी नहीं बनना है। विचारधारा आपको खुलकर सोचने, देखने और जीने नहीं देती, जैसे आप खूँटे से बँध गए हों। समद्रष्टा रहो—ज्ञान सबका रहे, पर ठप्पा कोई न रहे।
Porn and Guilt, Physical and Social Conditioning
Porn and Guilt, Physical and Social Conditioning
7 min
On one hand, because you don’t understand what this thing called sex is all about, so you can’t resist it. You have no understanding of what this entire process is. You have never bothered to understand what this hormonal business is. So, you come to a particular age and your body becomes mature; there is a chemical action within the body, and you start getting influenced by it. You cannot resist it because there is no understanding. Only out of understanding there is freedom from influence.
प्रपोज़ करने गया था, डर के मारे गीता का श्लोक सुनाकर आ गया
प्रपोज़ करने गया था, डर के मारे गीता का श्लोक सुनाकर आ गया
25 min
हमारी धार्मिकता तो ये है कि बोल दिया, चुपचाप मान लो और जैसा कहा जाए, करो। समझो, समझाओ, जानो तब मानो — ये तो धर्म में चलता ही नहीं है। तो धर्म ने बिना समझाए आपको बोल दिया है कि ये छी!छी! चीज़ है, छिच्छी! और ये होने मत देना। धर्म ने तो बोल दिया, ‘होने मत देना’, पर वो होकर रहेगी। और जब होकर रहेगी तो आप क्या हो जाओगे? शर्मसार, आप अपराध भाव से भर जाते हो। और जैसे ही अपराध भाव से भरते हो, आपको लग जाता है आप गुनहगार हो, आप लज्जित हो जाते हो।
Astrology: A Myth People Believe
Astrology: A Myth People Believe
7 min
It has been extremely conclusively proven, demonstrated that astrology is not a science at all. It's a conjecture. It's a belief system. Belief system with no material basis at all.
How Influencers Fool Us So Easily
How Influencers Fool Us So Easily
11 min
We have reserved critical thinking only for problems related to science and technology, but not for life itself. Why can’t the same spirit of inquiry be present in everything? Without the filter of thought and inquiry, you will be enslaved and exploited. So, pause at every sentence, analyze, and refuse to move on until you are satisfied.
How to Raise a Daughter?
How to Raise a Daughter?
21 min
Please be an observer and a compassionate witness. Keep watching, watch from a distance. Meddling is not needed. Being a parent of a girl child today is a humongous opportunity. You have the chance to give rise to a new world—if you can truly raise one girl as a free girl.
भगवद गीता - कर्मयोग: अध्याय 3, श्लोक 9
भगवद गीता - कर्मयोग: अध्याय 3, श्लोक 9
53 min

यज्ञार्थात्कर्मणोऽन्यत्र लोकोऽयं कर्मबन्धन: | तदर्थं कर्म कौन्तेय मुक्तसङ्ग: समाचर ||3. 9||

अन्वय: यज्ञार्थात्कर्मणोऽन्यत्र (यज्ञ के लिए किए कर्म के अलावा अन्य कर्म में) लोकोऽयं (लगा हुआ) कर्मबन्धनः (कर्मों के बन्धन में फँसता है) कौन्तेय (हे अर्जुन) मुक्तसङ्गः (आसक्ति छोड़कर) तत्-अर्थ (यज्ञ के लिए) कर्म (कर्म) समाचर (करो)

काव्यात्मक अर्थ: बाँधते

मीडिया सच क्यों नहीं दिखाता?
मीडिया सच क्यों नहीं दिखाता?
30 min
मीडिया कंपनी प्रॉफिट के लिए होती है, सच्चाई दिखाने के लिए नहीं! अख़बार इसलिए नहीं छपता है कि तुम तक सच पहुँचे। अख़बार इसलिए छपता है कि तुम तक विज्ञापन पहुँचे। सच उनको दिखाया जाता है, जो सच सुनने के काबिल होते हैं, जो झूठ के ख़िलाफ़ संघर्ष करने को तैयार बैठे हैं। जब तुम झूठ की खुराक लेने को राज़ी ही हो, तो तुम्हें सच कोई क्यों दिखाए?
सोशल मीडिया बैन: गलत कंटेंट से बचने का सही उपाय?
सोशल मीडिया बैन: गलत कंटेंट से बचने का सही उपाय?
23 min
कुछ भी संयोगवश नहीं हो रहा है, अगर गंदगी फैल रही है, टॉक्सिसिटी फैल रही है, बच्चे बर्बाद हो रहे हैं, मिस इंफॉर्मेशन फैल रही है, जनता का मानसिक स्तर गिर रहा है, लोग बेवकूफ़ होते जा रहे हैं और ज़्यादा, वो सबकुछ एक तरह की प्लांड कॉन्सपिरेसी (सुनियोजित षड्यंत्र) है। उसको तोड़ा कहाँ पर जा सकता है? उसको तोड़ा सिर्फ़ ग्रासरूट पर जा सकता है। वही काम आपकी संस्था करने की कोशिश कर रही है कि आम आदमी को जागृत करो, सिर्फ़ उसी तरीके से काम बन सकता है।
सोशल मीडिया, पॉडकास्ट और तंत्र-मंत्र का खेल
सोशल मीडिया, पॉडकास्ट और तंत्र-मंत्र का खेल
32 min
आपने कोई किताब नहीं पढ़ी, आप बैठकर पॉडकास्ट देख रहे हो। आप जो-जो बोला जा रहा है, पहले तो आपको पता नहीं चलेगा कि वो जो आदमी वहाँ बैठा है, वो यूँही कोई फ्रॉड, फ़र्जी है या कोई असली आदमी है। ज़्यादातर जो लोग आते हैं, वो फ्रॉड ही होते हैं। और दूसरी बात, अगर वो मान लो असली आदमी भी है जो पॉडकास्ट में बैठा है, तो उसकी बात आपको समझ में नहीं आएगी क्योंकि आपकी अपनी तो कोई प्रिपरेशन, कोई ग्राउंडिंग है ही नहीं। आपने आज तक कोई किताब नहीं पढ़ी, तो वो जो बोल रहा है, वो समझ में भी नहीं आएगा।
How Is The Bhagavad Gita Relevant Today?
How Is The Bhagavad Gita Relevant Today?
44 min
The Gita is useful because its setting is extremely relatable. Just like us, Arjuna does not know himself—he's a victim of multiple identities and all kinds of conditioning. Therefore, the Gita is about letting Arjuna know who he is, and this illumination enables him to do what he must. So, first of all, see that you are Arjuna. Then, step by step, verse by verse, there will be some resolution.
Why Words Fail to Capture Life’s Truth?
Why Words Fail to Capture Life’s Truth?
9 min
And you can extend this observation to all the things in the world in the sense of our relationship with them. If we are highlighting something in this world, chances are we are going to destroy and distort it. We do not highlight things because they are virtuous or truthful. The ego does not want virtue. The ego has nothing for the truth. For the ego, its own security and preservation come first.
Do We Really Have a Choice or Is It All an Illusion?
Do We Really Have a Choice or Is It All an Illusion?
10 min
You know, the ego fights so many battles. The ego is always surrounded with problems, is it not? Every problem is a battle, right? The ego is always surrounded with problems. Do you know why we love problems? Because they secure us. There are so many problems, and that proves that I exist. And if the problems disappear, then the logic of my existence disappears.
नैतिक होना अच्छा है या बुरा?
नैतिक होना अच्छा है या बुरा?
23 min
एक समूह अपने लिए आचरण के अच्छे-बुरे का जो निर्धारण करता है, उसे नैतिकता कहते हैं। उसमें ज्ञानियों द्वारा दी गई सीख नहीं, केवल बहुमत का ज़ोर होता है। इसीलिए अलग-अलग समाजों में नैतिकता-अनैतिकता के अलग-अलग मापदंड होते हैं और वह समय-समय पर बदलती भी रहती है। नैतिकता एक अंधी-सी चीज़ है। उसमें मनुष्य के विवेक के लिए कोई जगह नहीं होती। सही-गलत का फ़ैसला न समाज करेगा न परंपरा; इसका फ़ैसला सिर्फ़ आपकी आंतरिक जागृति ही कर सकती है।
How to Recognize Experiences that Nurture Egolessness
How to Recognize Experiences that Nurture Egolessness
6 min
So, if you can do away with the old object, you have done away with the old ego. It's not that straightforward, but I'm pointing at something—changing the objects that you have been habitually associated with is a necessary but not sufficient condition. It is quite possible that you change all the stuff around you, but the stuff inside you still remains the same. But if you refuse to change even the stuff around you, then it is almost guaranteed that the stuff inside will never change.
भगवद गीता - कर्मयोग: अध्याय 3, श्लोक 11
भगवद गीता - कर्मयोग: अध्याय 3, श्लोक 11
25 min

देवान्भावयतानेन ते देवा भावयन्तु वः। परस्परं भावयन्तः श्रेयः परमवाप्स्यथ।।

~ श्रीमद्भगवद्गीता, अध्याय 3, श्लोक 11

अर्थ: यज्ञ से देवताओं को आगे बढ़ाओ, तो वो दैवत्य तुम्हारी उन्नति करेंगे। इस तरह परस्पर (आपस में) उन्नति करते हुए तुम परम श्रेय प्राप्त करते हो।

काव्यात्मक अर्थ: *यज्ञ से देवत्व बढ़े देवत्व से

डॉक्टर की दवा नहीं, बाबाजी की बूटी चाहिए
डॉक्टर की दवा नहीं, बाबाजी की बूटी चाहिए
25 min
जो आम आदमी की फिलॉसफी है, वह यही है कि दुनिया की सबसे बड़ी जो ताकत है, जिस पर पूरा भरोसा किया जा सकता है, जो सब कुछ ठीक कर सकती है, जो सब कुछ चलाती है, वह ऊपर कहीं आसमानों में बैठी है। माने, वह इस दुनिया की नहीं है। माने, जो कुछ इस दुनिया का है, उसका भरोसा मत करो, वह ना कुछ जानता, ना समझता, वह तो गड़बड़ी है। माने, अगर आपकी कोई शारीरिक समस्या भी है, तो उसका समाधान वही करेगा, जो आसमानों में बैठा है। यही तो द्वैतवाद दर्शन है ना? हम गीता का दर्शन थोड़ी समझ पाए हैं।
(Gita-27) Krishna's Warning to Arjuna: Everyone is Making This Mistake
(Gita-27) Krishna's Warning to Arjuna: Everyone is Making This Mistake
39 min
Who are the people who never understand Shri Krishna? The ones whose minds are full of Karmakand. If your mind is full of Karmakand, Shri Krishna himself has very clearly said, you will never understand the Gita because Karma Kand deals with desire, because whatever you do, you do for the sake of desire.
भगवद गीता - कर्मयोग: अध्याय 3, श्लोक 10
भगवद गीता - कर्मयोग: अध्याय 3, श्लोक 10
70 min

सहयज्ञाः प्रजाः सृष्ट्वा पुरोवाच प्रजापतिः । अनेन प्रसविष्यध्वमेषः योऽस्त्विष्टकामधुक् ॥ १० ॥

अर्थ: सृष्टि के आरंभ में ही ब्रह्मा ने कहा था कि यज्ञ के द्वारा ही वृद्धि को प्राप्त करोगे। यह यज्ञ ही तुम लोगों को अभीष्ट फल देगा और कामधेनुतुल्य सर्वाभीष्टप्रद होगा।

काव्यात्मक अर्थ:

सगुण हो बंधन चुना

Why Do the Vedas Emphasize Rituals Over Philosophy?
Why Do the Vedas Emphasize Rituals Over Philosophy?
6 min
If only the Upanishads are given to you, you will be overawed. You'll almost be struck with an inferiority complex—"Oh my God, where did this come from?" And you will not be able to develop any direct relationship with the Upanishads. But when you look at the entire body of the Vedas, what you see is a very human thing. But you look at the honesty of the compiler—he didn't hide anything. He said, "This is the entire process, this is the entire body of knowledge, and we are presenting everything to you."
छोटे बच्चे की बलि: कितनी जानें लेगा अंधविश्वास?
छोटे बच्चे की बलि: कितनी जानें लेगा अंधविश्वास?
24 min
पता किसी को नहीं है, खर्च सबको करना है। ये सुपरस्टिशन है। बात सिर्फ़ भूत-प्रेत, डायन, चुड़ैल की नहीं है, दूल्हा-दुल्हन की भी है। या तो उनको ही बोल लो। पर जो कुछ भी तुम्हारी जिंदगी में चल रहा है और तुम्हें कुछ पता नहीं है कि मामला क्या है, वो सब अंधविश्वासी ही है, और बहुत दूर तक जाता है। सोचो सात साल का बच्चा रहा होगा और किसी अनपढ़ ने नहीं मारा, प्रिंसिपल (प्राचार्य) ने मारा है।
ऐसे देखो अपनी हस्ती का सच
ऐसे देखो अपनी हस्ती का सच
18 min
कह रहे हैं कि ये तुमने जो तमाम तरह की कहानियाँ गढ़ ली हैं, ये कहानियाँ तुम्हारे अंजन का ही विस्तार हैं, निरंजन की कोई कथा नहीं हो सकती। सारी समस्या तब होती है जब धर्म में कथाएँ घुस जाती हैं। जितनी तुमने किस्से बाज़ियाँ और कहानियाँ ये खड़ी की हैं, इन्होंने ही तुम्हारे धर्म को चौपट कर दिया है। श्रीराम को निरंजन ही रहने दो, श्रीकृष्ण को भी निरंजन ही रहने दो। जैसे ही तुमने गोपी संग गोविंद बना दिया, वैसे ही मामला अंजन का हो गया। गोविंद को गोविंद रहने दो, गोपियाँ मत लेकर के आओ।
Are Influencers Helping Society?
Are Influencers Helping Society?
7 min
You become an influencer in the name of service. What do you do then? You start selling deodorants because the objective lies in having the maximum possible for oneself. If a person appears generous without being self-aware, then generosity is a façade, hiding loot and plunder. The ego cannot be altruistic; it only pretends to be.
(Gita-8) The Self and the Joy of Immortality
(Gita-8) The Self and the Joy of Immortality
37 min
If all that the Ego wants is liberation from itself, which means coming to see its own non-existence, then the only way to see its non-existence is by paying attention to itself. The more the Ego pays attention to itself, it sees that it does not exist. The more the Ego remains attached to this and that, all the sensory inputs, the Ego feels that is real and this is real.
एंटी मैटर मिलने के बाद हमारी तलाश खत्म हो जाएगी?
एंटी मैटर मिलने के बाद हमारी तलाश खत्म हो जाएगी?
3 min
ये इलेक्ट्रॉन पोजिट्रॉन करके आपका दुख दूर होता हो तो कहिए मैं कुछ बोलूँ उसपे फिर। इन चीज़ों से बहुत अच्छा, आज मैंने ये सब कर दिया थोड़ा क़्वांटम थ्योरी वगैरह। इसलिए आप सक्रिय हो गए। मैं इन सबसे बहुत बचता हूँ जहाँ लगता भी है कि यहाँ पर विज्ञान का कोई उदाहरण एकदम समीचीन होगा तो भी उसको दबा देता हूँ थोड़ा। क्योंकि अहम को अपने अलावा किसी और तरफ देखने का बहाना चाहिए। मैं जैसे ही विज्ञान की बात करना शुरू करूँगा तो आप आत्म अवलोकन करने की जगह विज्ञान अवलोकन शुरू कर देंगे।