Desire

Ultimate Antidote to All Addictions
Ultimate Antidote to All Addictions
8 min
What is the most beautiful thing you can think of? And why is it not worth committing yourself to if it is indeed high and beautiful? Give yourself totally to it. And then even if you have to go to Netflix etc. you'll go with a purpose. It's not some kind of a heinous crime to watch videos or something but you will remember the purpose. You're not going there to waste your precious time. Even there, the mind somewhere is remembering what the purpose is.
मेरी रेपुटेशन खराब कर दी, मेरी इज़्ज़त नहीं करते
मेरी रेपुटेशन खराब कर दी, मेरी इज़्ज़त नहीं करते
22 min
जो सबसे अच्छे काम होते हैं उस पर दुनिया कभी इज़्ज़त नहीं देती। दुनिया इज़्ज़त बस उन कामों को देती है जो दुनियादारी के होते हैं। दुनिया जैसे ही काम करो, दुनिया द्वारा स्वीकृत काम करो, दुनियादारी में ही तुम भी लोटने लग जाओ, तो दुनिया इज़्ज़त देगी। सचमुच जो ऊँचे काम होते हैं, उसकी तो कभी इज़्ज़त मिलेगी ही नहीं। तो जो इज़्ज़त के बहुत प्यासे हैं वो फिर कभी सचमुच ऊँचे और अच्छे काम कर भी नहीं पाएँगे। ज़िंदगी में सचमुच अगर कोई काबिल-ए-तारीफ़ काम करना है, कोई मौलिक काम करना है, तो इज़्ज़त की चाह के साथ नहीं करा जा सकता।
शराब पीने में क्या गलत है?
शराब पीने में क्या गलत है?
15 min
अगर पीने से तुमको समाधि मिलती होती तो मैं बिल्कुल नहीं मना करता पीने से। तो समस्या पीने में नहीं है। बात ये है कि जब पी रहे हो तो समाधि से और दूर होते जा रहे हो। जब पी रहे हो तो जो तुम्हें वास्तव में चाहिए उससे और दूर होते जा रहे हो। पीने में ये बुराई है। कोई आकर के अगर सिद्ध कर दे कि पीने से उसे परमात्मा मिलता है तो मैं कहूँगा, ‘तू अब पानी भी मत पी, सिर्फ़ शराब पी।’ कसौटी शराब नहीं है, कसौटी परमात्मा हैं। पर उसका तो तुम नाम ही नहीं ले रहे।
Why Does One Desire Liberation while the Other does not?
Why Does One Desire Liberation while the Other does not?
5 min

Questioner: Why is there a difference of intensity and love for mukti (liberation) between different human beings?

Acharya Prashant: The differences that you are talking of all relate to time; therefore, they all will be resolved in due course of time. Time gave rise to all those differences, and those

लग्ज़री लाइफ किसे कहते हैं?
लग्ज़री लाइफ किसे कहते हैं?
10 min
आपके लिए लग्ज़री सिर्फ़ मटेरियल होती है। और इसीलिए फिर आप पैसे के पीछे भागते हो क्योंकि पैसा तो टेंजिबल चीज़ें ही ख़रीद सकता है। न्यूयॉर्क में बंगला ख़रीदा है, क्या बस यही लग्ज़री है? बड़ी-से-बड़ी लग्ज़री है, एक सही और सच्चा जीवन। लग्ज़री होती है कि बिना बात के डरना नहीं पड़ता। ये पैसे देकर नहीं ख़रीदी जातीं। तुम जीवन के ग़ुलाम बनकर न जियो, जीवन में इससे बड़ी और क्या लग्ज़री हो सकती है?
क्या कर्ज़ लेना बुरा है?
क्या कर्ज़ लेना बुरा है?
11 min
आपको पता हो कि कोई चीज़ अभी सुख देगी लेकिन चार दिन बाद दुख देगी, फिर भी आप उसे ठुकराने के बजाय स्वीकार करोगे। क्रेडिट कार्ड स्वाइप करते समय सोचते हो, 'अभी मौज कर लो, आगे की देखी जाएगी।' ये जानवरों की हरकत है। कर्ज़ लेना हो तो सौ बार पूछो, 'क्या यह जरूरी है?' सौ बार जवाब 'हाँ' हो, तभी लो। कोई चीज़ ललचाए तो उसे टालो, और अगर आवश्यक हो, तो पहले पैसा जोड़ो, बाज़ार के शिकार मत बनो।
‘I want’ versus ‘I must’
‘I want’ versus ‘I must’
1 min

Questioner: Is it possible to live without a target in life? I set a target for myself so that I have something to strive for, so that I have a sense of direction, but the thought of not achieving this target also brings sorrow and fear. So how can a

समाज फँसाएगा
समाज फँसाएगा
8 min

आचार्य प्रशांत: एक-से-एक फुद्दू लड़के जिस दिन ये होता है कि परिणाम घोषित हुआ। उस दिन वो बादशाह हो जाते हैं। (श्रोतागण हँसते हैं) शहर भर की लड़कियाँ जो उनसे अछूतों सा व्यवहार करती थी कि तुम्हारी छाया भी हमारे ऊपर न पड़े। (श्रोतागण हँसते हैं) वो ख़ुद ले जाकर

कैसी नौकरी अच्छी?
कैसी नौकरी अच्छी?
7 min
कोई एक उत्तर नहीं दिया जा सकता। बहुत सारे ऐसे कार्यकर्ता भी होते हैं उनके लिए यही उचित है कि वो उस जगह पर न रहें जहाँ पर वो फिलहाल हैं। वो अगर निकाले जाते हैं या वो स्वेच्छा से ही अपने *ऑर्गेनाइज़ेशन* (संस्था) का, कम्पनी का, संगठन का त्याग कर देते हैं तो इसमें उनके साथ अन्याय नहीं हो रहा, भलाई हो रही है।
Freedom from Frustration || AP Neem Candies
Freedom from Frustration || AP Neem Candies
2 min

Acharya Prashant: What is the fact of life? How do you react to your own sweat? Have you seen how one reacts when one is sweating? The trickle can be quite unnerving. Have you seen the aggression with which one often wipes out his sweat? The aggression, the frustration, the

Want Satisfaction? Maximise Consumption || AP Neem Candies
Want Satisfaction? Maximise Consumption || AP Neem Candies
7 min

Acharya Prashant: You might just say, “Well, no I am not looking for flesh, I am looking for money. I am looking for material success. I am looking to have another factory. I am looking to have a bigger house with better furniture.” You might talk of material things other

That One Great Desire
That One Great Desire
14 min
There is a desire that gives birth to the worlds and then there is a desire that gets fed up with the worlds and returns to the pure, the original, the immutable. You have already come to a long distance, cannot undo the journey, you cannot un-travel the distance, what do you do then? Complete the cycle. Have the right desire that stimulates you into the right action. The right work, the right action that will lead you into immortality, that’s what you need to do now.
The Universe Is Infinite Because Our Desires Are || AP Neem Candies
The Universe Is Infinite Because Our Desires Are || AP Neem Candies
4 min

Acharya Prashant: You live for the sake of contentment. You are desperately looking around for contentment. You don't get it here, so you move to the next place. You don't get it there you move to the next place; you move to the next place; you move to the next

कौन किसी का शरीर चाहता है!
कौन किसी का शरीर चाहता है!
5 min

प्रश्नकर्ता: प्रणाम गुरुदेव। चरण स्पर्श। मुझे प्रश्न नहीं करना है एक अनुरोध है कि आपके पिछले शिविर से जो कुछ सीखा उससे कामवासना में निम्नता आई, जिससे पत्नी की ओर से खिन्नता हमको समझ में आई। पत्नी से सत्र से जुड़ने का अनुरोध भी किया। आरम्भ में वो तैयार नहीं

After This Point, Knowledge Does Not Help || AP Neem Candies
After This Point, Knowledge Does Not Help || AP Neem Candies
5 min

Acharya Prashant: If you look at knowledge that man has gathered in various fields, you will easily see that all of man’s knowledge is related to man’s desire. Man does not try to gain knowledge in fields that have absolutely no connection with man’s fundamental desires.

Man desires, man gets

How to Know When to Stop?
How to Know When to Stop?
4 min
You can never stop. As long as you are alive, the flow of action will continue. So, there’s no stopping as far as the limbs are concerned, as far as the mind is concerned. Till the last moment your body will be functional, your mind will be functional. Stopping can occur only in an inner sense. Your inner self is continuously moving to attain a certain contentment and when that is attained, wandering across the landscape of misery will stop.
Janmashtami Special: Now, Arjun, Fight! || AP Neem Candies
Janmashtami Special: Now, Arjun, Fight! || AP Neem Candies
7 min

Acharya Prashant: Where Arjun was standing, Krishna could see that the right action for him was to fight.

Remember that it is already a battleground. Remember that Krishna himself has tried the utmost to avert war. He himself has gone as a messenger to the court of Duryodhana and tried

'I Love You’ में ‘I’ पहले क्यों है?
'I Love You’ में ‘I’ पहले क्यों है?
17 min
‘आइ लव यू' कहने के लिए पहले ‘आइ’ को जानना होगा | तुम ठीक हो जाओ उसके बाद सामने वाले के दस चेहरे तुम्हारे लिए समस्या नहीं रह जाऍंगे। अभी तुम्हें उसके दस चहरों से इसलिए समस्या हो रही है क्योंकि तुम्हारे भी अपने दस चेहरे हैं। ‘आइ’ की, ‘मैं’ की, ‘अहम्’ की, अपनी बात हम नहीं करना चाहते। |‘यू’ ऐसे है, ‘यू’ ऐसे है, प्रेम ऐसा है। अरे वो ‘यू’ तो बहुत-बहुत बाद में आता है, शुरुआत किससे होती है? ‘आइ’ से। इस ‘आइ’ को ठीक करो पहले।
अय्याशी पूरी है, फिर भी 'बेचैनी’ क्यों है?
अय्याशी पूरी है, फिर भी 'बेचैनी’ क्यों है?
7 min
अय्याशी समाधान नहीं है। अय्याशी समाधान होती तो अमेरिका में सब एकदम प्रसन्न ही नहीं, आनन्दित होते। लेकिन मानसिक बीमारी जितनी भारत में है उससे ज़्यादा अमेरिका में पायी जाती है। सारी समस्या बस यही है कि आँखें बाहर देख पाती हैं, भीतर नहीं देख पाती | आदमी अय्याशी इसलिए नहीं करता कि उसे अय्याशी से प्यार है, आदमी अय्याशी इसलिए करता है क्योंकि वो भीतर से बहुत दुखी है। समस्या ये है कि अय्याशी कर-करके भी, कर-करके भी किसी का दुख दूर नहीं होता।अय्याशी तो पूरी कर रहे हो लेकिन उससे पा क्या रहे हो? अपनी ही ज़िन्दगी ख़राब कर रहे हो, अपना पूरा ग्रह तबाह कर रहे हो।
Let the Words Take You to Silence – Baba Bulle Shah
Let the Words Take You to Silence – Baba Bulle Shah
23 min
There is such great fun in leaving yourself behind and turning a servant to the Truth. It’s almost like Krishna advising Arjuna, “Talk in everlasting words and dedicate them all to Me—*mām ekaṃ śaraṇaṃ vraja, sarva-dharmān parityajya*.” And at numerous places in the *Bhagavad Gita*, he says, “Arjuna, you are not fighting for yourself, you are fighting for Me. As long as you fight for yourself, if you win, you suffer, and if you lose, you suffer. And when you fight for Me, then you are a victor even before the fight begins.”
Trying to Remove the Flies while Retaining the Dirt? Smart! || AP Neem Candies
Trying to Remove the Flies while Retaining the Dirt? Smart! || AP Neem Candies
8 min

Acharya Prashant: Desire means that you are not alright with yourself and you want something else to happen, correct? So, we are anyway not living for ourselves. We are rather living to change ourselves. And are these not two very different things? If you are living for yourself as you

Can Vedanta Address the Problem of Economic Recession?
Can Vedanta Address the Problem of Economic Recession?
10 min

Questioner: Good evening, sir. I'm Gauri. Sir, I would like to ask a question regarding the global recession. Sir, as we know the global recession has risen from 4.7% in 2021 to 8.8% in 2022. Because of this, we are facing a cost-of-living crisis in many countries. Thus, as a

There is Only One God Today, and You Know the Name || AP Neem Candies
There is Only One God Today, and You Know the Name || AP Neem Candies
5 min

Acharya Prashant: The heroes down the centuries and history, I repeat, had clearly identifiable targets. You have to fight mankind. It’s a very helpless situation. Today's teacher or hero or prophet or messiah, whatever you want to call him, has to fight everybody. Just about everybody. He has to fight

In All that You Want, Liberation Is All You Want
In All that You Want, Liberation Is All You Want
5 min

Questioner: Acharya Ji, only sometimes do I consciously know that I really want Liberation. How to increase one’s quality, so that this want is continuous?

Acharya Prashant: Only sometimes do you use the word ‘Liberation’. At other times, you use a lot of other words for Liberation. So the mistake

That Which Neither Changes Nor Is Unchanging
That Which Neither Changes Nor Is Unchanging
8 min
When you have seen where your desires come from, you are very close to fulfilling your real desire. Your real desire is not attainment; it is liberation. That desire to be liberated unfortunately, it expresses itself as the desire for a thousand things. Read more....
Desire, Love and Maturity
Desire, Love and Maturity
7 min
Maturity is when you can transcend your body, and by the body, I mean the bodily compulsions. That includes your thoughts, your feelings, and everything because they are all bodily. You very well know how chemicals in the body translate into thoughts and feelings. Read more...
ज़िन्दगी प्यार से नहीं समझाती || आचार्य प्रशांत के नीम लड्डू
ज़िन्दगी प्यार से नहीं समझाती || आचार्य प्रशांत के नीम लड्डू
14 min

आचार्य प्रशांत: ख़ासतौर पर आप अगर आज की पीढ़ी को देखें — मैं बात को ज़रा व्यापक तौर पर ले रहा हूँ सबके लिए — तो ये डाँट खाने को राज़ी नहीं हैं। जिन्हें आप मिलेनियल्स (सहस्त्राब्दी) बोलते हैं, इन्हें आप डाँट के देख लीजिए। अब क्या ये सिर्फ़ संयोग

चाहते ही गए हमेशा, और चाहतों से बर्बाद हुए || आचार्य प्रशांत, दुर्गासप्तशती द्वितीय चरित्र (2023)
चाहते ही गए हमेशा, और चाहतों से बर्बाद हुए || आचार्य प्रशांत, दुर्गासप्तशती द्वितीय चरित्र (2023)
71 min

आचार्य प्रशांत: दुर्गा सप्तशती ले रहे हैं। उसका जो मध्यम चरित्र, दूसरा चरित्र है, तीन चरित्र हैं उसमें। तो जो दूसरा उसका चरित्र है, वो अध्याय दो-तीन-चार से आता है। इसमें प्रकृति माने देवी अपने रजोगुणी रूप में प्रकट होती हैं। ठीक है? यहाँ जो उनका नाम है, वो है

Financially Weak? Aspirations vs. Financial Constraints
Financially Weak? Aspirations vs. Financial Constraints
23 min
There are far more important things in life to give importance to, and also if you are leading a truthful life then you can’t be too short of money. You will do something, right? Otherwise, you will gain weight. And if you are a little intelligent, a little creative, why would you not earn anything? You would earn something and that would keep you going. Fear about one’s financial future is proportional to one’s disbelief in one’s own worth. Otherwise, one says, “We will see when we come to that, will be able to manage something. We are not so very unskilled or stupid or useless, we will do something, we will manage.
How to Control Your Anger? || AP Neem Candies
How to Control Your Anger? || AP Neem Candies
4 min

Acharya Prashant: It's not about anger at all. Anger is a misplaced subject of discussion, and so much has been said about anger. People keep talking about therapies related to anger. Will keep talking of anger as some kind of affliction.

If somebody gets angry, he is called psychotic. Is

The flaw of Law of Attraction, black magic and Your perception
The flaw of Law of Attraction, black magic and Your perception
6 min

Acharya Prashant: ‘Law of attraction’, all such stuff is based on the premise that you know what is worthy enough to be attracted to. Who are you to know that? Do you really know that? And if you really knew that, would you really want to attract something? Wouldn't you

शास्त्र या अहम्: कौन बड़ा है?
शास्त्र या अहम्: कौन बड़ा है?
51 min

आचार्य प्रशांत: क्या करना है, क्या नहीं करना है। क्या होना है, क्या नहीं होना है। दिशा कौनसी लेनी है, नहीं लेनी है इसका निर्णय अहंकार ही करता है। और आप ये नहीं कह सकते कि अहंकार ने अपने लिए गलत निर्णय करा। कोई और देखें, तो कह देगा कि

(गीता-12) फिर सारे अधिकार तुम्हारे हैं, अर्जुन! || आचार्य प्रशांत, भगवद् गीता पर (2022)
(गीता-12) फिर सारे अधिकार तुम्हारे हैं, अर्जुन! || आचार्य प्रशांत, भगवद् गीता पर (2022)
64 min

रागद्वेषवियुक्तैस्तु विषयानिन्द्रियैश्चन्। आत्मवश्यैर्विधेयात्मा प्रसादमधिगच्छति।।२.६४।।

राग-द्वेष से वियुक्त वशीभूत इन्द्रियों द्वारा विषयों का उपभोग करके संयत मनुष्य अपने मन में प्रसाद प्राप्त करता है।

आचार्य प्रशांत: श्रीमद्भगवद्गीता दूसरा अध्याय, सांख्य योग, श्लोक क्रमांक चौंसठ। “राग-द्वेष से वियुक्त वशीभूत इन्द्रियों द्वारा विषयों का उपभोग करके संयत मनुष्य अपने मन में प्रसाद प्राप्त

अध्यात्म में संकल्प लेने का महत्व है कि नहीं? || आचार्य प्रशांत, भगवद् गीता पर (2019)
अध्यात्म में संकल्प लेने का महत्व है कि नहीं? || आचार्य प्रशांत, भगवद् गीता पर (2019)
8 min

कुलक्षये प्रणश्यति कुलधर्माः सनातनाः। धर्मे नष्टे कुलं कृत्सन्धर्मोऽभिभवत्युत।।

हे अर्जुन, जिसको संन्यास कहते हैं उसी को तुम योग जानो क्योंकि संकल्पों का त्याग न करने वाला कोई भी पुरूष योगी नहीं होता।

~ श्रीमद्भगवद्गीता, छठा अध्याय, दूसरा श्लोक

प्रश्नकर्ता: संकल्पों के बिना कोई जीवन में आगे कैसे बढ़ें? निष्काम कर्म

सीधे सवाल पहले, गहरी बातें बाद में || आचार्य प्रशांत, वेदांत महोत्सव ऋषिकेश में (2021)
सीधे सवाल पहले, गहरी बातें बाद में || आचार्य प्रशांत, वेदांत महोत्सव ऋषिकेश में (2021)
14 min

प्रश्नकर्ता: नमस्ते आचार्य जी! आचार्य जी, एक सिचुएशन है। जैसे बाहर कुछ हो रहा है दुख-सुख और वो मेरे पर घट रहा है और पीछे से कोई देख रहा है।और फिर उसको मैं जानना चाह रही हूँ कि वो कौन है। फिर जैसे ही मैं कोई भी चीज़ देख रही

ज़िंदा रखो, ताकि खून पी सको || आचार्य प्रशांत, वेदांत महोत्सव ऋषिकेश में (2021)
ज़िंदा रखो, ताकि खून पी सको || आचार्य प्रशांत, वेदांत महोत्सव ऋषिकेश में (2021)
16 min

प्रश्नकर्ता: प्रणाम आचार्य जी। जो सस्टेनेबल डेवलपमेंट (सतत विकास) की जो आज के टाइम में हमको फिलोसॉफी (दर्शन) पढ़ाई जा रही है, जो सब्जेक्ट पढ़ाया जा रहा है कि एक प्रिंसिपल (सिद्धान्त) है, ये मैं जब एक समुद्र के बारे में डॉक्यूमेंटरी (वृत्तचित्र) देख रहा था, तो उसमें उन्होंने वो

To know what is good for you, you must first know yourself || AP Neem Candies
To know what is good for you, you must first know yourself || AP Neem Candies
3 min

Acharya Prashant (AP): How can anybody prioritize anything over the other? To know whether one thing is more important than the other, you have to know whether one thing is more important for you than the other. Are you getting it? If I am feeling cold then the hot beverage

Why does one have ego? || Acharya Prashant, on Saint Lalleshwari (2019)
Why does one have ego? || Acharya Prashant, on Saint Lalleshwari (2019)
4 min

Questioner (Q): Why do I have ego?

Acharya Prashant (AP): Do not ask why does the will-o’-the-wisp or the ego or your personal center still exist. If you’ll ask why does it exist, the answer is your birth. It exists because you do. When was the ego born? When ‘I’

If you love it, you deserve to have it (Love is the Qualification) || Acharya Prashant (2022)
If you love it, you deserve to have it (Love is the Qualification) || Acharya Prashant (2022)
12 min

Questioner (Q): Throughout all these years I have faced a lot of self-doubt. I believe self-doubt is in some way important because it teaches us how to examine oneself. But many times this self-doubt turned into anxiety, and this stopped me from pursuing many of the dreams which could have

What is desire? Who takes rebirth? How to renounce? || Acharya Prashant (2019)
What is desire? Who takes rebirth? How to renounce? || Acharya Prashant (2019)
10 min

“He who cherishes desires and his mind dwells with his longings is by his desires born again wherever they lead him but the man who has won all his desires and has found his soul for him, even here in this world vanish away all desires.” ~Mundaka Upanishad

Questioner (Q):

In all that you want, Liberation is all you want || Acharya Prashant (2019)
In all that you want, Liberation is all you want || Acharya Prashant (2019)
4 min

Questioner: Only sometimes do I consciously know that I actually want liberation. How to increase one’s quality so that this want is continuous?

Acharya Prashant: Only sometimes do you use the word ‘liberation’; at other times, you use a lot of other words for liberation. So, the mistake is mostly

असुरक्षा, अज्ञान और भगवान || आचार्य प्रशांत, युवाओ के संग (2013)
असुरक्षा, अज्ञान और भगवान || आचार्य प्रशांत, युवाओ के संग (2013)
5 min

प्रश्नकर्ता: सर, रिलिजन (मज़हब) को मानने का रीज़न (कारण) सिक्योरिटी (सुरक्षा) के अलावा कुछ और...

आचार्य प्रशांत: बिलकुल भी कुछ और नहीं है। तुम देखो न, पुराना आदमी है आदिमानव... सूर्यग्रहण आया, सोलर इक्लिप्स तो वो क्या बोलेगा? वो बोलेगा कि आज किसी राक्षस ने सूरज को पकड़ लिया है

सर, आप मोटिवेशन कहाँ से पाते हैं? || आचार्य प्रशांत, अ.भा.आयुर्विज्ञान संस्थान -AIIMS, नागपुर (2022)
सर, आप मोटिवेशन कहाँ से पाते हैं? || आचार्य प्रशांत, अ.भा.आयुर्विज्ञान संस्थान -AIIMS, नागपुर (2022)
11 min

प्रश्नकर्ता: नमस्ते, प्रशांत जी! तो मेरा ये सवाल था कि आपने आइआइटी निकाला है, आइआइएम निकाला है, आप सिविल सर्विसेज में भी रहे तो आपके जीवन में ऐसा कौन सा टर्निंग पॉइंट था जिससे आपने सोचा कि यार, अब मुझे संतोष नहीं मिल रहा है या क्या चीज़ थी जिसने

शिकायतें पीढ़ी दर पीढ़ी || आचार्य प्रशांत, युवाओं के संग (2015)
शिकायतें पीढ़ी दर पीढ़ी || आचार्य प्रशांत, युवाओं के संग (2015)
23 min

प्रश्नकर्ता: सर, जैसे कि मम्मी हमसे कहती हैं कि तुम्हारे कारण हम अपनी इच्छाएँ नहीं पूरी कर पाये। तो सर, उनकी इच्छा तो यही थी न कि हम भी कॉलेज में जाएँ। तो सर, वो ऐसा क्यों कहती हैं कि हम तुम्हारे कारण अपनी इच्छाएँ नहीं पूरी कर पाये?

आचार्य

ये काम इतनी आसानी से, और इतनी जल्दी नहीं हो जाता || आचार्य प्रशांत (2022)
ये काम इतनी आसानी से, और इतनी जल्दी नहीं हो जाता || आचार्य प्रशांत (2022)
19 min

प्रश्नकर्ता: प्रणाम, आचार्य जी। मैं आपको पिछले दो सालों से सुन रहा हूँ। ये मेरा पहला सत्र है। तो पिछले काफ़ी टाइम से में तनाव में रहा। सत्र में आने से पहले काफ़ी चीज़ों, आपके सारे पुराने वीडियोज़ में देख रहा था। तो उसमें आपने ये कहा था कि अपनेआप

एक छोटा-सा वायरस ही काफी है || आचार्य प्रशांत, नवरात्रि विशेष, आठवाँ दिन (2021)
एक छोटा-सा वायरस ही काफी है || आचार्य प्रशांत, नवरात्रि विशेष, आठवाँ दिन (2021)
9 min

आचार्य प्रशांत: प्रकृति देवी हैं जो कहती हैं कि मुझे भोगोगे, तो तुम्हें नष्ट कर दूँगी । प्रकृति को भोगा नहीं कि प्रकृति तुम्हें नष्ट कर देगी। अभी तो आगे तुम्हें बहुत एकदम भौंचक्का कर देने वाली बात पता चलेगी। जब शुम्भ-निशुम्भ का आगे चलकर वध होता है और इसमें

अमीरों के चोचले: बच्चे बढ़ाओ, चाँद पर बसाओ || आचार्य प्रशांत (2021)
अमीरों के चोचले: बच्चे बढ़ाओ, चाँद पर बसाओ || आचार्य प्रशांत (2021)
17 min

आचार्य प्रशांत : पूँछा है (किसी प्रश्नकर्ता का प्रश्न पढ़ते हुए), 'आचार्य जी आप जनसंख्या नियन्त्रण की बात करते हैं लेकिन एलोन मस्क (अमेरिकन उद्योगपति) जैसे कुछ बड़े नाम खुलेआम कह रहे हैं कि आबादी और बढ़ाओ, वरना पॉपुलेशन डिक्लाइन (जनसंख्या में गिरावट) आ जाएगा। एलोन मस्क ने सात बच्चे

हम कुछ करते नहीं, हमसे सब करवाया जाता है || आचार्य प्रशांत, वेदांत पर (2021)
हम कुछ करते नहीं, हमसे सब करवाया जाता है || आचार्य प्रशांत, वेदांत पर (2021)
15 min

आचार्य प्रशांत: जो तुम कर रहे हो वह तुम कर नहीं रहे, तुम्हें लग रहा है कि तुम कर रहे हो। पीछे से तुम्हारी वृत्तियाँ, तुम्हारा जो वह कलुषित मालिक बैठा है वह करवा रहा है, कौन सा मालिक? भगवान मालिक नहीं, कौन मालिक?

श्रोता: अहम्।

आचार्य: हाँ, वह जो

इज़्ज़त की भीख में गुलामी की ज़ंजीरें || आचार्य प्रशांत के नीम लड्डू
इज़्ज़त की भीख में गुलामी की ज़ंजीरें || आचार्य प्रशांत के नीम लड्डू
8 min

आचार्य प्रशांत: जो ये सारा छवि बचाने का खेल है, ये माल के लालच का खेल है।

ये जो पूरी बात ही है कि समाज में अपनी छवि अच्छी रहे, इज्ज़त ऊँची रहे, समझिए अच्छे से, कि वो बात पूरे तरीक़े से भौतिक है, मटेरियल है। भौतिक है, मटेरियल है।

राम अब भाते नहीं || आचार्य प्रशांत (2021)
राम अब भाते नहीं || आचार्य प्रशांत (2021)
21 min

प्रश्नकर्ता: पिछले बीस-चालीस साल से ऐसा क्यों हो रहा है कि लोगों को राम पसंद आने बहुत कम हो गए हैं? तो आम जनमानस को ख़ासतौर पर जो नई पीढ़ी है उसे तो नहीं ही पसंद आते राम, इधर पिछले बीस-चालीस साल के कुछ प्रसिद्ध गुरुओं ने भी राम का