Mahatma Gandhi

Why Is Gandhi Ji Being Abused by Indians?
Why Is Gandhi Ji Being Abused by Indians?
24 min
Those abusing Gandhi Ji are least interested in him—they try to achieve something, and Gandhi Ji stands in the way. If one wants to create a society that is highly illiberal and deeply fractured on communal lines, then the symbol of liberalism and communal harmony has to be abused. Gandhi Ji is not just a person but a thought. Gandhi Ji was killed once, and that didn't suffice. Now, he’s being killed in abusive ways, yet some things cannot be killed.
Gandhi: An Earthly Journey, Not a Divine Destination
Gandhi: An Earthly Journey, Not a Divine Destination
7 min

He appeared very average, even unattractive. Short in stature, with a slender body, a dark complexion, and an ordinary face, those disproportionate earlobes! No broad shoulders, no wide chest. Yet, in the past several centuries, no one’s image has been gazed upon as much as his in India. No one’s

सीखना चाहो तो बहुत सीख सकते हो
सीखना चाहो तो बहुत सीख सकते हो
4 min

आचार्य प्रशांत: खास बात समझो तो उनमें क्या है? देखो, किसी की सीधे-सीधे निन्दा कर देना बहुत आसान होता है। और किसी को देवता बनाकर के उसकी पूजा करने लगना, ये भी आसान ही होता है। पर इंसान को इंसान की तरह देखना और उसका सही मूल्यांकन करना वो ज़रूरी

जब लगे कि नाइंसाफ़ी हुई है आपके साथ || आचार्य प्रशांत (2023)
जब लगे कि नाइंसाफ़ी हुई है आपके साथ || आचार्य प्रशांत (2023)
46 min

प्रश्नकर्ता: प्रणाम, आचार्य जी। मेरा पहला प्रश्न ये है, हमनें चोट के बारे में बात कही, तो मैं अपने अनुभव में जो देखती हूँ मुझे ऐसा लगता है कि जब भी मुझे चोट लगती है उसके साथ एक और भाव जो साथ में ही उठता है वो होता है कि

[गाँधी जयंती विशेष] मत मानों उनके आदर्शों को, लेकिन उनको एक बार ठीक से पढ़ लो
[गाँधी जयंती विशेष] मत मानों उनके आदर्शों को, लेकिन उनको एक बार ठीक से पढ़ लो
7 min

मैनचेस्टर से जाकर पूछो कि गांधी का वहां क्या नाम था और क्या छवि थी। गांधी कहते थे कि यह सब व्यापारी हैं, सभी पैसे के भूखे हैं। इन्हें भारत से जो पैसा मिल रहा है, भारत को लूट-लूट कर के लंदन मोटा रहा है। मैं भारत की लूट रुकवाऊंगा।

Related Articles
दुनिया की गंदगी से बचा लो इन बच्चों को
दुनिया की गंदगी से बचा लो इन बच्चों को
25 min
बच्चे का एक्सपोज़र रोकना पड़ेगा उसको इंसुलेट करना ही पड़ेगा, नहीं तो ये दुनिया उसको बहुत जल्दी खा जाएगी। पागल-से-पागल माँ-बाप वो हैं जो टीवी लगाकर बच्चे को सामने बैठा देते हैं या कि आपस में बहस कर रहे होते हैं दुनियादारी की, नालायिकियाँ कर रहे होते हैं और बच्चा बैठा है सुन रहा है।बच्चा प्रोजेक्ट ही होता है, छोटी बात नहीं है न। ये नहीं कि बस ऐसे ही हवाओं और लहरों के भरोसे छोड़ दिया कि बच्चा अब जिधर को जाएगा तो जाएगा, ऐसे नहीं।
भारत की शिक्षा व्यवस्था इतनी पीछे क्यों?
भारत की शिक्षा व्यवस्था इतनी पीछे क्यों?
15 min
आजकल खूब चल रहा है, “भारत विश्व गुरु है।” अरे! जब तुम गुरु हो ही तो तुम शिक्षा लेकर क्या करोगे। ये अगले स्तर का धोखा है कि हम तो पहले ही सबसे आगे हैं, तो अब आगे जाने की ज़रूरत क्या है। और अगर कोई अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट आ जाए जो बता दे, भारत में शिक्षा का स्तर क्या है या मानव अधिकार का स्तर क्या है, तो बोल दो, ‘ये रिपोर्ट तो विदेशी प्रोपेगेंडा है। ये तो सब गोरे लोग हमारी तरक्की से जलते हैं, इसलिए वो दिखाते हैं कि भारत में हालत खराब है। गोरे लोग, गरीब ये, भूख से मर रहे हैं, भारत की खुशहाली से जल रहे हैं ये।
भगवद गीता - कर्मयोग: अध्याय 3, श्लोक 9
भगवद गीता - कर्मयोग: अध्याय 3, श्लोक 9
53 min

यज्ञार्थात्कर्मणोऽन्यत्र लोकोऽयं कर्मबन्धन: | तदर्थं कर्म कौन्तेय मुक्तसङ्ग: समाचर ||3. 9||

अन्वय: यज्ञार्थात्कर्मणोऽन्यत्र (यज्ञ के लिए किए कर्म के अलावा अन्य कर्म में) लोकोऽयं (लगा हुआ) कर्मबन्धनः (कर्मों के बन्धन में फँसता है) कौन्तेय (हे अर्जुन) मुक्तसङ्गः (आसक्ति छोड़कर) तत्-अर्थ (यज्ञ के लिए) कर्म (कर्म) समाचर (करो)

काव्यात्मक अर्थ: बाँधते

(Gita-8) The Self and the Joy of Immortality
(Gita-8) The Self and the Joy of Immortality
37 min
If all that the Ego wants is liberation from itself, which means coming to see its own non-existence, then the only way to see its non-existence is by paying attention to itself. The more the Ego pays attention to itself, it sees that it does not exist. The more the Ego remains attached to this and that, all the sensory inputs, the Ego feels that is real and this is real.
How Gita Transforms Your Mind?
How Gita Transforms Your Mind?
43 min
The entire Bhagavad Gita is devoted to Freedom from the conditioning of the body and the conditioning of the mind. Gita is about letting Arjuna know who he is. In a very liberal way, Shri Krishna says, "If you realize who you are, then you will know what to do. I do not need to instruct you. So Arjuna is not even being motivated, let alone being instructed. He's being illuminated." And that illumination enables him to do what he must.
भगवद गीता - कर्मयोग: अध्याय 3, श्लोक 8
भगवद गीता - कर्मयोग: अध्याय 3, श्लोक 8
52 min

श्लोक: नियतं कुरु कर्म, त्वं कर्म ज्यायो ह्यकर्मणः। शरीरयात्रापि च ते न, प्रसिद्ध्येदकर्मणः॥3.8॥

काव्यात्मक अर्थ:

कर्म के परि त्याग से, श्रेष्ठ है नि यत कर्म । कर्मयात्रा पर चल पड़े, जि स क्षण लि या जीव जन्म॥

आचार्य जी: श्रीमद्भगवद्गीता गीता, तीसरा अध्याय कर्म का विषय है, पिछले सत्र में

उसे सौंप दो, उसे संभालने दो, तुम रास्ते से हटो
उसे सौंप दो, उसे संभालने दो, तुम रास्ते से हटो
47 min
यह आदमी जो अपने ऊपर हंसना शुरू करता है, यह अकर्ता हो जाता है। नॉन-डूअर हो जाता है। नॉन-डूअर का मतलब यह नहीं कि अब नॉन-डूइंग हो गई। डूइंग तो बहुत होगी! ज़बरदस्त होगी! घनघोर होगी! कल्याणप्रद होगी! ऑसपिसियस होगी! डूइंग होगी, डूअर नहीं होगा। पर कर्ता नहीं होगा। और जो यह कर्ता-हीन कर्म होता है, "द डीड विदाउट डूअर", इसके क्या कहने! यह फिर अवतारों की लीला समान हो जाता है। यह जीवन को खेल बना देता है। यह पृथ्वी पर स्वर्ग उतार देता है। यह बहुत पुराना जो कैदी है, उसे आकाश की आज़ादी दे देता है।
Delimitation of Constituencies: South India gets a raw deal?
Delimitation of Constituencies: South India gets a raw deal?
26 min
Everything that has made this nation prosperous has largely happened in the southern states. The welfare of the country and its citizens has been done predominantly by the southern states, and there's no doubt about it. The difference in literacy rates is 20% between the North and the South—20%. Kerala has nearly 100% literacy, while Bihar is around 60%. Now, who has done the job better? Kerala. But who will be punished? Kerala. And the punishment will have different dimensions.
भारत को नोबेल प्राइज़ क्यों नहीं मिलता?
भारत को नोबेल प्राइज़ क्यों नहीं मिलता?
24 min
जिस समाज और संस्कृति में वास्तविक धर्म के लिए जगह न हो, वहाँ जिज्ञासा कैसे होगी? और बिना जिज्ञासा के खोज कैसे संभव है? नोबेल प्राइज़ तो उन्हीं को मिलता है, जो मानने की बजाय जानने के लिए खोजते हैं। भारत में संस्कृति का मतलब परंपरा और अंधविश्वास बन चुका है। वैज्ञानिक समाज की ज़मीन से खड़ा होता है। इसलिए जब तक हमारी सोच, शिक्षा प्रणाली और संस्कृति नहीं बदलती, तब तक खोज, प्रगति और नोबेल प्राइज़ असंभव है।
श्रीमद्भगवद्गीता दूसरा अध्याय २, श्लोक 15-24
श्रीमद्भगवद्गीता दूसरा अध्याय २, श्लोक 15-24
45 min
मनुष्य की देह होने भर से आपको कोई विशेषाधिकार नहीं मिल जाता, यहाँ तक कि आपको जीवित कहलाने का अधिकार भी नहीं मिल जाता। सम्मान इत्यादि का अधिकार तो बहुत दूर की बात है, ये अधिकार भी नहीं मिलेगा कि कहा जाए कि ज़िन्दा हो।
Is Pop Religion Compatible With the Gita?
Is Pop Religion Compatible With the Gita?
38 min
The center of the Gita is 'Nishkamta'—desireless action stemming from self-knowledge. Whereas popular religion is all about the fulfillment of desire. We go to a supernatural power and beg him to grant our desires. That is popular religion. You can either have the Gita or the entirety of religion as practiced in common culture. They are totally incompatible.
भगवद गीता – अध्याय 2 (सांख्य योग), श्लोक 5-11
भगवद गीता – अध्याय 2 (सांख्य योग), श्लोक 5-11
22 min

गुरूनहत्वा हि महानुभावान् श्रेयो भोक्तुं भैक्ष्यमपीह लोके। हत्वार्थकामांस्तु गुरूनिहैव भुञ्जीय भोगान्तधिरप्रदिग्धान् ।।५।।

“मैं तो महानुभाव गुरुओं को न मारकर, इस लोक में भिक्षान्न भोजन करना कल्याणकर मानता हूँ, क्योंकि गुरुओं का वध करके मैं रक्त से सने हुए अर्थ और काम रूपी भोगों को ही तो भोगूँगा।“

~ श्रीमद्भगवद्गीता, श्लोक

This is what makes India a Nation
This is what makes India a Nation
16 min
India is a spirit. The spirit that you find in Vedanta, the spirit that does not impose anything on the mind, a spirit that just asks, asks. The spirit that says I want to know. Does not say I already know, does not say my beliefs are correct, says no I'm prepared to question everything. I'll not let any consideration be too much on me. Nothing is bigger than truth and that's why you see India knows love.
अमीरों की अमीरी बढ़ी, गरीबों की गरीबी बढ़ी, और हमने बजाई ताली
अमीरों की अमीरी बढ़ी, गरीबों की गरीबी बढ़ी, और हमने बजाई ताली
37 min
क्योंकि आपको भी कोई आत्मज्ञान नहीं। वो आपको विज्ञापन दिखाते हैं। आप उनका माल खरीद लेते हो। आपके ही पैसे से उनकी जेब भर रही है और आपके ही पैसे से पृथ्वी तबाह हो रही है। वो खुद थोड़ी प्रोडक्टिव पावर्स हैं। वो क्या पैदा करते हो? कुछ नहीं करते। पैदा आप करते हो। जेब उनकी भरती है। आपकी मेहनत का पैसा इस पृथ्वी को बर्बाद करने के काम आया है। और वहां आपको जरा भी झिझक नहीं होती है।
भगवद गीता - अर्जुन विषाद योग: अध्याय 1, श्लोक 39-47
भगवद गीता - अर्जुन विषाद योग: अध्याय 1, श्लोक 39-47
53 min

आचार्य प्रशांत: हम देखेंगे कि श्रीकृष्ण अर्जुन के सब भावुक, मार्मिक वक्तव्यों को किस प्रकाश में देख रहे हैं। तो अपनी ही मोहजनित पीड़ा को आगे अभिव्यक्त करते हुए कहते हैं अर्जुन कि

यद्यप्येते न पश्यन्ति लोभोपहतचेतस:। कुलक्षयकृतं दोषं मित्रद्रोहे च पातकम्।।

कथं न ज्ञेयम स्माभि: पापादस्माननिवर्तितुम। कुलक्षयकृतं दोषं प्रपश्यदिर्जनार्दन।।

AQI 500: किसने घोला ज़हर हवाओं में
AQI 500: किसने घोला ज़हर हवाओं में
31 min
एक्यूआई क्यों बढ़ा? क्योंकि हमें जलाना है। लोगों को विज्ञापन दिखा-दिखाकर और एक उपभोक्तावादी विचारधारा पढ़ा-पढ़ाकर के, इसको बेहोश कर दिया गया है। इसको बोला गया है कि तुम मेरा माल खरीदोगे, इसी में तो गुड लाइफ़ है। गुड लाइफ इसमें नहीं है कि हवा साफ़ है, पानी साफ़ है, सेहत अच्छी है, लाइब्रेरी में जाकर पढ़ने को मिल रहा है। ये सब गुड लाइफ़ नहीं है। गुड लाइफ़ इसमें है कि तुम मेरा माल खरीदो।
भगवद गीता - अर्जुन विषाद योग: अध्याय 1, श्लोक 20-39
भगवद गीता - अर्जुन विषाद योग: अध्याय 1, श्लोक 20-39
54 min

आचार्य प्रशांत: तो शंखनाद होता है दोनों सेनाओं की ओर से। और संजय बताते हैं कि शंखनाद ने विशेषतया धृतराष्ट्र के पुत्रों के, कौरवों के हृदय में हलचल कर दी। मन उनके कम्पित हो गये, हृदय विदीर्ण हो गया। ये सुनने के बाद अब आते हैं दूसरे पक्ष पर। अर्जुन

Desirelessness: Relevance Beyond Achievement
Desirelessness: Relevance Beyond Achievement
6 min
Desirelessness is not about not wanting anything. “The one who is preaching Nishkam Karma is right in the thick of action.” Nishkam Karma is not for absconders. Nishkam Karma means, I am a human being, I have discretion, and my desire will follow my discretion. I’m not an animal. I’ll not blindly run after instinct. Not that I won’t have desire, but my desire will be secondary to my discretion. That’s desirelessness. Desirelessness is not when you do not have desire. Desirelessness is when you do not give desire the top position. When you do not put desire at the helm, when you do not make desire the master — that’s called desirelessness.
भारत को आत्मनिर्भर कैसे बनाएँ?
भारत को आत्मनिर्भर कैसे बनाएँ?
12 min
एक दासता वो है जिसमें कोई बाहरी ताकत आकर आपको अपने अधीन कर लेती है। दूसरी गुलामी वो है जिसमें आप अपने ही अहंकार के गुलाम होते हैं। मालिक सामने दिखाई नहीं पड़ता, तो हमें धोखा हो जाता है कि हम स्वाधीन हैं। अगर भारत को आत्मनिर्भर बनना है, तो बाकी सब सिद्धांतों को छोड़कर सच्चाई मात्र पर चलना पड़ेगा, और वह सच्चाई सबसे स्पष्ट रूप से वेदांत में समझायी गई है। जब भारत की सारी शक्तियाँ उसकी आध्यात्मिक शक्ति का अनुगमन करेंगी, तब भारत वास्तव में आत्मनिर्भर हो पाएगा।
The Foundation of the Indian Nation
The Foundation of the Indian Nation
9 min

Questioner: Acharya Ji, in few days, Republic Day—that is, the 26th of January— will be celebrated, and the work that Foundation is doing is very closely linked with 'The Youngsters'. So, I wish to ask you in what ways the youngsters of today have lost love for the Nation?

Acharya

Does Vedanta Inspire the Indian Constitution?
Does Vedanta Inspire the Indian Constitution?
18 min
We say the Constitution of India is inspired from the outside and lacks indigenous origins. That’s not right. Go close to its spirit and you’ll find nothing alien in it. To know who I am and reach the place of my purity, ‘Justice, Liberty, Equality, and Fraternity’ are needed. The Constitution arises from the very spirit of freedom, which is the only goal of all spirituality, particularly Vedanta.
भारत को महान कैसे बनाएँ?
भारत को महान कैसे बनाएँ?
12 min
लड़ने-भिड़ने, नारेबाज़ी, हुड़दंग, शोर-शराबे इनसे महानता नहीं आती। महानता बड़ी मेहनत और साधना लेती है - आध्यात्मिक तौर पर साधना और भौतिक तौर पर श्रम। अगर भारत को महान कहने में रुचि रखते हो तो खुद महान बनो। तुमसे ही है भारत की महानता। भारत धर्म का पालना रहा है। भारत विज्ञान, गणित और संगीत का भी पालना रहा है, इसीलिए भारत महान था। आज भारत को महान बनाना है तो अपने भीतर लोहा और सच की तरफ़ निष्ठा पैदा करो।
How Did Bhagavad Gita Help Subhash Chandra Bose?
How Did Bhagavad Gita Help Subhash Chandra Bose?
10 min
There is no revolution possible without wisdom literature. The quest for independence of freedom fighters was actually a manifestation of their inner quest for liberation. What kind of revolution can one do if it's the body that's always at the top of your mind? You require a Gita to tell you that this body is perishable and would anyway go. Gita only teaches you, "Endure and fight."
(Gita-6) The Mind's Battle: Arjuna's Search for Liberation
(Gita-6) The Mind's Battle: Arjuna's Search for Liberation
27 min
The word for a Guru does not really exist in the English language. So, they have borrowed Guru itself, Guru. But they have borrowed the word Guru and rather misunderstood it and misapplied it. So, anybody who seems to be an expert at anything, can be justifiably called a Guru in the English language. Now that's not the proper usage in spirituality or in Sanskrit.
गीता नहीं चाहिए, संविधान काफ़ी है! || आचार्य प्रशांत, वेदांत महोत्सव ऋषिकेश में (2021)
गीता नहीं चाहिए, संविधान काफ़ी है! || आचार्य प्रशांत, वेदांत महोत्सव ऋषिकेश में (2021)
6 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, अभी कुछ लोगों से भी सुन रहा था और यूट्यूब पर कमेंट्स (टिप्पणियों) में पढ़ा है, कि “गीता-वगैरह की अब ज़रूरत क्या है? अब तो संविधान ही आज की गीता है।" तो इस बारे में कुछ कहें।

आचार्य प्रशांत: सौ से अधिक संविधान-संशोधन हो चुके हैं, सौ

आदर्श, शिक्षित, सुसंस्कृत उत्तर भारतीय घर || आचार्य प्रशांत
आदर्श, शिक्षित, सुसंस्कृत उत्तर भारतीय घर || आचार्य प्रशांत
13 min

आचार्य प्रशांत: तो हमें बेटियों की चिन्ता हो रही है, होनी भी चाहिए। लेकिन बेटियों की चिन्ता का जो कारण आपके पास है, शायद बेटियों पर जो ख़तरा है वो किसी दूसरे कारण से है। जिस कारण से है, उसकी बात कर लेते हैं।

आप जब कहते हैं कि भारत

निष्कामता ही श्रेष्ठ जीवन है  || आचार्य प्रशांत, श्रीमद्भगवद्गीता पर (2022)
निष्कामता ही श्रेष्ठ जीवन है || आचार्य प्रशांत, श्रीमद्भगवद्गीता पर (2022)
31 min

नैव तस्य कृतेनार्थो नाकृतेनेह कश्चन। न चास्य सर्वभूतेषु कश्चिदर्थव्यपाश्रयः ।।१८।।

इस संसार के कर्मों के अनुष्ठान से निष्कामी मनुष्य को कोई प्रयोजन नहीं रहता फिर, और ऐसे मनुष्य को कर्मत्याग की कोई आवश्यकता नहीं रहती। ऐसे मनुष्य के लिए संसार में किसी प्रयोजन की सिद्धि हेतु आश्रय करने योग्य भी

Why Do We Insult Our Scriptures?
Why Do We Insult Our Scriptures?
27 min
In modern times, reading and respecting the Shastras is often seen in a derogatory light. An Asura disregards the scriptures, saying, “What I know is right. My own experience determines the Truth,” rejecting them because they will not allow him to do what he wants. We have come to a point where we are not merely ignoring but actually insulting the scriptures. If you're sincere about knowing life, why avoid a document with deep insights into it?
जब श्रीमद्भगवद्गीता ही पूर्ण है तो उत्तर गीता की ज़रूरत क्यों पड़ी? || श्रीमद्भगवद्गीता पर (2020)
जब श्रीमद्भगवद्गीता ही पूर्ण है तो उत्तर गीता की ज़रूरत क्यों पड़ी? || श्रीमद्भगवद्गीता पर (2020)
12 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, प्रणाम। कई बार ऐसा होता है कि विरोधी पक्ष के लोग विनीत भाव से मदद वग़ैरह माँगने आ जाते हैं, जैसे दुर्योधन ने शल्य का सहयोग माँगा, दुर्योधन ने बलराम से गदा सीखने का निवेदन किया और दुर्योधन ने श्रीकृष्ण से उनकी नारायणी सेना माँगी। ऐसी स्थितियों

A Life Like Bhagat Singh's
A Life Like Bhagat Singh's
5 min
How occupied Bhagat Singh was. Even on the eve of his hanging, he was still reading the Bhagavad Gita. He said, "I still have a few hours. Let me spend these hours with the beloved. I have something very important to do." Or was he doing nothing in particular? Was he doing nothing in particular even in his last hours? No. He said, "Let me spend this time reading." And he was a voracious reader. At your age, he was so well read. Never had any time to waste.
What Is the Main Message of Bhagavad Gita?
What Is the Main Message of Bhagavad Gita?
14 min
You have to fight. The world is the battlefield. To be born is to be born as a warrior, to be born is to be born with weapons and armour. That is the message: you cannot run away. Shunning action is not possible.
समाज की मदद करने के नकली तरीके
समाज की मदद करने के नकली तरीके
15 min
जिन्हें समाज की मदद करनी हो, वो बाकी सब ढकोसले छोड़ें, एक ही तरीका है मदद करने का, समझो — अध्यात्म। समाज की मदद नहीं हो पा रही, इसीलिए नहीं हो पा रही क्योंकि तुमने मदद करने के नकली और फ़र्जी तरीके पकड़ रखे हैं।
राष्ट्रवाद: वेदांत के ज्ञान से सेना के सम्मान तक
राष्ट्रवाद: वेदांत के ज्ञान से सेना के सम्मान तक
36 min

प्रश्नकर्ता: मैं मूलतः बिहार से हूँ, पर पिछले पंद्रह वर्ष से दिल्ली में हूँ। मेरे छोटे बेटे ने अपनी अधिकांश शिक्षा दिल्ली से ली है, और अब वो दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ रहा है। हमारे पिताजी सेना में थे, युद्ध भी लड़े थे, और हमारे घर में फ़ौज और सेना

भारतीय सेना, भारत राष्ट्र, और संविधान
भारतीय सेना, भारत राष्ट्र, और संविधान
19 min
किसी भी सेना का, विशेषकर भारत की सेना का एक ही अर्थ होना चाहिए; उसकी रक्षा करो जो उच्चतम है। ‘मुझे रक्षा करनी है’, मैं हर चीज़ की रक्षा थोड़े ही करने लग जाऊॅंगा। मैं उसकी रक्षा करूॅंगा न जो मूल्यवान है, कीमती है, उच्चतम है। और भारत रक्षा के योग्य इसलिए है क्योंकि अगर भारत सशक्त होगा तो हमारी उम्मीद ये है कि यही ऊँचे और उदार विचार पूरी दुनिया में फैल पाऍंगे।
Your Worth does not come from Bearing Babies or Breast-Feeding || AP Neem Candies
Your Worth does not come from Bearing Babies or Breast-Feeding || AP Neem Candies
6 min

Acharya Prashant: You have said, “What kind of change our education system needs to have so that our coming generations live together in peace and fulfillment?” Live together with each other, right? You haven’t said they live together with animals. The trees, the rivers, the rabbits, and the lions. That

क्या प्रेम जाति देखकर करना चाहिए?
क्या प्रेम जाति देखकर करना चाहिए?
18 min
जो लड़की अपने प्रेमी से जाकर बोले कि ‘मेरे पिताजी तुम्हारी जाति को पसंद नहीं करते,’ वो लड़की क्या किसी की जीवनसाथी बनेगी? या फिर वो लड़का? शारीरिक और जन्मगत श्रेष्ठता एकदम व्यर्थ की बात है। यह कौन-सा प्यार है जहाँ समाज, वर्ग, जाति और परिवार बीच में आ जाएं? साथी चुनने से पहले बोध, गहराई और समझदारी की बातें करनी होती हैं। ज़िंदगी, आशिकी और रिश्ते इतनी सस्ती नहीं होते कि कहीं भी जाकर बंध जाओ।
सुपरस्टार्स और सट्टा
सुपरस्टार्स और सट्टा
19 min
भीतर से आप जितना दुखी होओगे न, आपको मनोरंजन की उतनी ही ज़रूरत होगी। जितना आपने अपने लिए गलत ज़िंदगी चुन रखी होगी, आपको मनोरंजन के लिए उतना बाहर भागना पड़ेगा। और ज़िंदगी आपकी जितनी गलत होगी, मनोरंजन के आपके तरीके भी उतने ही उथले होंगे और घटिया। एक आदमी जो सही ज़िंदगी जी रहा है, जिसके जीवन में सार्थकता है, प्रेम है, करुणा है, बोध है वो भी हँसता है, खेलता है, नाचता है, गाता है, पर वो बात पूर्णता की होती है वो आनंद उत्सव होता है उसका। उसकी हँसी में भी एक गहराई होती है, उसके आनंद में एक ऊँचाई होती है।
दलित का ठप्पा माथे पर लगा है; मैं ये धर्म ही छोड़ दूँगा
दलित का ठप्पा माथे पर लगा है; मैं ये धर्म ही छोड़ दूँगा
26 min
जिसने शोषण करा है न, वो लोक धर्म है बेटा। वो सनातन धर्म नहीं है, सनातन धर्म नहीं है। सनातन धर्म में केंद्रीय स्थान श्रुति का है, श्रुति की बहुत केंद्रीय बात ये है कि ये जो तुम अपने आप को देह माने बैठे हो न, तुम देह नहीं हो, “नाहम् देहास्मि।” और अगर आप देह नहीं हो, तो जाति कहाँ से आ गई? श्रुति जाति को किसी हालत में नहीं मानती है। यहाँ तक कि आप जिसको वर्ण व्यवस्था कहते हो, उसका भी स्थान नहीं है। क्योंकि जब आप देह हो ही नहीं, तो वर्ण किसका? जो पूरा वर्णाश्रम धर्म है उसको श्रुति मानती ही नहीं है।
गेम खेलेंगे, पैसा कमाएंगे और फेमस हो जाएंगे
गेम खेलेंगे, पैसा कमाएंगे और फेमस हो जाएंगे
12 min
मैं आप से बोलूँ कि गेम खेलकर के आपको स्वर्ग मिल जाएगा तो मैं अपराधी हूँ। गेम गेम है और गेमिंग इंडस्ट्री का अपना एक आकार है, बहुत बड़ा आकार है। पर आप कहो कि भारतीय युवा गेमिंग इंडस्ट्री के दम पर रोज़गार पा जाएगा, तो बहुत बड़ी अतिश्योक्ति है ये। कुछ युवाओं को निश्चित रूप से मिल जाएगा, पर कितने? जो चीज़ ऐसा कुछ दे नहीं सकती जिसका आप वादा कर रहे हो, वो वादा फिर अपराध हुआ।
Gita Is Not This
Gita Is Not This
7 min
To qualify an entrance exam, and work towards it, without thinking of the results, that’s not what Karma Yoga is. Karma Yoga is not about setting tangible worldly targets and going after them. It’s a moment-to-moment thing in which you are very conscious whether the objective of your action is personal ingratiation or larger welfare. You are acting all the time, you are not acting merely when you act towards a distant and a larger cause.
Why Isn't the Gita for Everyone?
Why Isn't the Gita for Everyone?
8 min
It depends on the pain you are willing to take. Sometimes Duryodhanas have to be turned into Arjunas. It’s just that, it’s relatively easier with an Arjuna. But what to do when even Arjunas are not present to receive the Gita? As long as somebody has anything, anything that resembles consciousness, as long as somebody has even the faintest remnant of consciousness left, Gita can be brought to that person but it will be tough, difficult.
हिंदी अपनाकर भारत पिछड़ जाएगा!
हिंदी अपनाकर भारत पिछड़ जाएगा!
6 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी नमस्कार। मेरा सवाल भारत देश के बारे में है कि मैं ये चीज़ नहीं देख पा रहा, अगर भारत आज से अपनी भाषा हिंदी और संस्कृति से जुड़ता है तो कैसे अन्य देशों के साथ कम्पीट (प्रतियोगिता) कर सकता है?

आचार्य प्रशांत: तुम क्या करते हो, जिसमें

What is Yagya?
What is Yagya?
11 min
In the name of yagya, if you continue to burn wood, you are doing no good to anybody. Yagya must be understood in its true spirit. Shri Krishna says, “Do not act for yourself or for your personal gain. Act for a higher cause; higher than yourself, beyond yourself. Do that action that takes you to your Niyati, which is your end. Yagya is that which dissolves you; that which reduces you.”
Where Is the Kurukshetra of Your Life?
Where Is the Kurukshetra of Your Life?
5 min
Arjuna’s hell was in his daily tasks, and so is yours. Arjuna could sense the evil in what appeared normal to others; you must also be able to sense that there is something extremely fishy in what seems normal to others. Your house, your workplace, your society—these are your Kurukshetra. That’s where you have to fight your Mahabharata. That’s where you need Shri Krishna and the Gita.
Yoga - The Biggest 'Spiritual' Myth Today
Yoga - The Biggest 'Spiritual' Myth Today
17 min
You have ample gurus who come over and say, “You know, you do this and then you can do whatever you want to do.” Now the moment you hear this kind of philosophy that Yoga will help you do better whatever you want to do, I suppose one must run away. Because that’s exactly antithetical to Yoga. Yoga is not about doing whatever you want to do; it’s the ego that says that, not the dedicated, devoted, wise mind. That does not come from there.