Friendship

पुराने को त्यागने से पहले सुधारने की कोशिश करो || आचार्य प्रशांत (2019)
पुराने को त्यागने से पहले सुधारने की कोशिश करो || आचार्य प्रशांत (2019)
9 min

प्रश्नकर्ता: प्रणाम आचार्य जी। जब मैं अपने मित्रों को अध्यात्म के बारे में बताती हूँ तो उनमें से कुछ इसमें रुचि नहीं लेते। वे कहते हैं, ‘उनके जीवन में दूसरी चीज़ें महत्वपूर्ण हैं।‘ हालाँकि इससे मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ता, चूँकि मैं समझती हूँ कि सत्संग मुझे मुक्ति की ओर

What is Friendship and Who is a Friend?
What is Friendship and Who is a Friend?
5 min
Friendship is nothing; friendship is a state of being in which you are concerned not with what you can get from the other person, but in the real advancement of the other person. And the real advancement is, discovering the Truth. So, a friend is a friend only if he brings you closer to the Truth; in whose presence you become less agitated, in whose presence a silence comes. Find out such friends, and then, there will be real magic.
दोस्त कौन? किसपर विश्वास करें?
दोस्त कौन? किसपर विश्वास करें?
9 min
तुम चाहते हो कि उनको ये जताए भी रहो कि मैं तुम्हारा हूँ और बीच-बीच में हर छः महीने में चार दिन के लिए किसी शिविर इत्यादि में जाकर शांति भी भोग लो। ये धोखा करने की बहुत लोग कोशिश करते हैं। वो सोचते हैं कि वो शैतान को धोखा दे रहे हैं। उन्हें पता नहीं होता है कि वो खुद को धोखा दे रहे हैं, आत्मा को धोखा दे रहे हैं।
सच्चा दोस्त कौन है?
सच्चा दोस्त कौन है?
5 min
हमारी फ़िल्में, किस्से, संस्कृति यही सिखाते हैं कि दोस्त वो है जो गुनाहों में शरीक हो जाए, सही-गलत का बिना सवाल किए साथ दे। लेकिन सच्चा दोस्त वो है जो ज्ञान दे, प्रकाश दे; न कि अँधकार में सहायक हो। जो तुम्हारे अँधेरे को चुनौती दे, तुम्हें बाहर निकाले।
How to Balance Studies and Friendship?
How to Balance Studies and Friendship?
7 min
Studies and friendships should not be mutually exclusive. Why can’t you have friends who have fun with books? Drop the word ‘balance’ from your mind entirely. Balance simply means fragmentation and division: this is to be done, that is not to be done, and I’m balancing both. Joy lies in absolute immersion.
Excerpts from Articles
How to Raise a Daughter?
Please be an observer and a compassionate witness. Keep watching, watch from a distance. Meddling is not needed. Being a parent of a girl child today is a humongous opportunity. You have the chance to give rise to a new world—if you can truly raise one girl as a free girl.
Living Without Illusions: A Lesson on Expectations and Reality
It is not that the way the world is, the ignorance, the stupidity, the suffering, the perverseness of it all. It's not that that hurts or surprises you. What shocks is that adverse things come from people you think of as decent, respectable and wise. It is not events or people, therefore, who are shocking you, it is the expectations that you hold of them.
Kids and Anxiety: What’s Going Wrong?
If a kid has been continuously told that the world is everything, how will an untouched point remain within? The world, as we know, is quite fickle, while our real nature is stability or permanence. It is this dichotomy that pushes us into stress and anxiety. A big portion of the mental health problem can be addressed if we provide the right value system to the kid—the right literature.
How Can The Common Man Make Better Decisions In Life?
First of all, we have to realize what our life is like. You know, I can’t change something without firstly understanding its processes and its actuality. I must know what this thing called my life is. We keep living without knowing a thing about life. And we’re blinded by names and identities.
Science and Spirituality Always Go Hand in Hand
The most common thing in spirituality and science is 'an honest urge to know the Truth.' Science observes the external universe, and spirituality observes the mind. These two have to be in tandem. The one thing that enables true knowledge in any field is honesty and integrity.
Astrology: A Myth People Believe
It has been extremely conclusively proven, demonstrated that astrology is not a science at all. It's a conjecture. It's a belief system. Belief system with no material basis at all.
How Influencers Fool Us So Easily
We have reserved critical thinking only for problems related to science and technology, but not for life itself. Why can’t the same spirit of inquiry be present in everything? Without the filter of thought and inquiry, you will be enslaved and exploited. So, pause at every sentence, analyze, and refuse to move on until you are satisfied.
The Female Body, Chastity and 'Rape Culture'
Rape is happening all over the place. A husband raping a woman is not something new. Public apathy—nobody reporting the rape—that is again not something new. What is new is the woman standing up. And not just standing up in a way that displays raw courage, but standing up in a way that displays something deeper. She is challenging the very notion of female honor.
आश्रित महिलाएँ और अध्यात्म
जो आश्रित महिलाएँ हैं, इनको सबसे बड़ी सज़ा यह मिलती है कि इनका अध्यात्म की तरफ़ बढ़ने का रास्ता बिल्कुल रोक दिया जाता है। परमेश्वर की ओर कैसे बढ़ोगे अगर पति ही परमेश्वर है? जो कैद में है, उसके लिए साधना है — दीवारों को तोड़ो और बाहर आओ। बाहर निकलकर कोई नया ज्ञान, कला, या कोई कुशलता सीखो।
Leadership and Spiritual Insights from the Bhagavad Gita
My concern is the way we are. My concern is the face of the human being. My concern is the little sparrow. I'm not here to tell people what God has said. I'm here to take care of the sparrow. That's my concern. And the sparrow cannot be taken care of unless we go to the Gita. Hence, the Gita.
What Makes a Woman Beautiful?
The woman is not beautiful; the man is not beautiful either. Truth and compassion are beautiful. The compassionate one stands head and shoulders above the gorgeous woman or the handsome man. And this is possible only when love and appreciation for the right, gender-independent values are fostered in both the man and the woman.
Why Do We Hide Things In Relationships?
Cultures place too much value on conforming to relationship stereotypes. These dogmas and rigid opinions do not easily accept reality. And so, to please them, you become a habitual liar. But good relationships are founded on freedom; they are not based on obligations, and they are not afraid of reality. In good company, the other might frown, but less on what you did, and more on what you hid.
इंसान हो तो ज़िंदगी से जूझकर दिखाओ
दुनियादारी सीखो, भाई! और मुझसे अगर प्रेम है या कोई नाता है, इज्जत है, तो मेरी अभी स्थिति क्या है, वो समझो। प्रेम अगर है, तो प्रेम यह देखता है ना कि सामने वाला क्या चाहता है, उसकी क्या जरूरत है? प्रेम आत्म-केंद्रित थोड़ी हो जाएगा कि "मैं अपने तरीके से!" अपने तरीके से है, तो फिर प्रेम नहीं है, स्वार्थ है ना!
कॉमेडी हो तो ऐसी
हमारी ज़िंदगी में तो लगातार वही सबकुछ हो रहा है जो होना नहीं चाहिए। आप लोगों को हमारी ज़िंदगी का ही आईना दिखा दो न। हम सब अपने गधों को अपनी पीठ पर बैठाकर चल रहे हैं। इतनी जोर की हँसी आएगी कि मज़ा आ जाएगा। कुछ ऐसा है जो बेमेल है, विसंगत है, और हमारी ज़िंदगियाँ मूर्खता की ही एक अंतहीन कहानी हैं। ये एब्सर्डिटी दिखाओ न लोगों को, खूब हँसेंगे।
Should You End a Friendship Over Differences?
Should You End a Friendship Over Differences?
6 min
If you have been with someone in periods of your unconsciousness, then don’t just drop them as you grow more conscious. If you were them in the periods of your inner darkness, try to share the light with them if and when you receive it. You have to ask yourself, “Have I tried hard enough to somehow save the relationship? Have I given the relationship its due?”
Your Life Has a Hidden Secret - Find It || AP Neem Candies
Your Life Has a Hidden Secret - Find It || AP Neem Candies
3 min

Acharya Prashant: Our normal life is our nemesis. And it is our nemesis precisely because it appears normal. It is not normal. It is normal only by comparison. It is normal only relative to your neighbour. It is the life that your neighbour is leading. It is the life that

अगर कोई कमज़ोरी का फ़ायदा उठाकर परेशान करे || आचार्य प्रशांत (2020)
अगर कोई कमज़ोरी का फ़ायदा उठाकर परेशान करे || आचार्य प्रशांत (2020)
6 min

प्रश्नकर्ता: अपूर्वा हैं, अगर कोई हमारी किसी कमज़ोरी का फ़ायदा उठाए, हमें बार-बार परेशान करे तो हम उस समय पर न्यूट्रल (तटस्थ) कैसे बने रहें?

आचार्य प्रशांत: देखो, दो-तीन तरह की परेशानियाँ होती हैं जो लोगों को लगती हैं। मान लो, तुम ट्रेन में जा रही हो, भारतीय रेल। अब

Freedom from compulsive need for company || (2020)
Freedom from compulsive need for company || (2020)
8 min

Questioner (Q): Companionship in this journey, Satsang or a community, is difficult to find. When you seek out on this journey, it’s very very difficult to find people with whom you can talk about your experiences.

Acharya Prashant(AP): Yes, yes, yes.

Q: So, it becomes a very lonely conquest. And

Need confidence? || Neem Candies
Need confidence? || Neem Candies
1 min

When you are speaking to a friend, do you need confidence? You don’t need confidence in the everyday situations at your home or with your friends. But in the interview room everybody says, “I need confidence,” right?

When do you need confidence? When does the question of confidence arise? The

Friends, jobs and the need for entertainment || Acharya Prashant, with youth (2014)
Friends, jobs and the need for entertainment || Acharya Prashant, with youth (2014)
3 min

Questioner (Q): Sir, everyone is expecting something. Parents are expecting something, friends also expect something but sometimes I prefer to be alone. What to do in that situation?

Acharya Prashant (AP): Do you really have a friend? What kind of friend is this who does not like you to do

Free to befriend and free to offend || Acharya Prashant (2015)
Free to befriend and free to offend || Acharya Prashant (2015)
7 min

Question: Sir, in the morning, we were listening to Kabir. So, there was one of the doha which said, “Na kahu se dosti, na kahu se bair” (Neither friendship nor enmity with anyone at all). Usually, when you listen to it, it feels similar to what you also say that

How to identify the right company for oneself? || Acharya Prashant (2013)
How to identify the right company for oneself? || Acharya Prashant (2013)
8 min

*Question: How do we know, with whom to stay and whom not to stay?*

Acharya Prashant: Whosoever makes you feel free, must be there in your life. Whosoever brings freedom, must surely be in your life and whosoever creates bondages upon you, bondages of any kind either implicit or

Have the guts to question everything || Acharya Prashant, at Mithibai College, Mumbai (2022)
Have the guts to question everything || Acharya Prashant, at Mithibai College, Mumbai (2022)
10 min

Questioner (Q): Sir, my question to you is, from a student's perspective, how do you think we should balance our social life with our academic life?

Acharya Prashant (AP): Have people in your social life who do not take you away from your academic life. What happens is that there

Why can't I make others understand? || Acharya Prashant (2014)
Why can't I make others understand? || Acharya Prashant (2014)
12 min

Question: When I try to share the understanding that I have gained, people question my understanding in a way that I start doubting my understanding.

Speaker: It’s a good temptation, right? “Look, I’ve got a new toy. The entire neighbourhood must have a look at it!” “Come, look at my

Who is your company? || Neem Candies
Who is your company? || Neem Candies
1 min

See what the presence of other people is doing to you. Obviously, when you are with a sexual partner, then the power and the influence are magnified manifold. But even if the one you are with is not your husband or wife or sexual partner, even if that person is

Can a man and a woman be just friends? || Acharya Prashant, with Delhi University (2023)
Can a man and a woman be just friends? || Acharya Prashant, with Delhi University (2023)
10 min

Questioner (Q): Sir, can a boy and girl just be friends?

Acharya Prashant (AP): (Acharya jii smiling) A friend is someone in the truest sense you can relate to in a way that uplifts your life, your mind, your thought process, give some clarity, some insight to you. That’s who

Which friends to dump, which to keep? || Neem Candies
Which friends to dump, which to keep? || Neem Candies
1 min

A fellow who irritates you and keeps your mind agitated, why is he present in your life as a friend? How exactly is he taking care of you if his presence leads to an unsettled mind? What are these tags?

The only definition of a friend is someone who brings

One partner, many partners || Neem Candies
One partner, many partners || Neem Candies
1 min

The question is not one partner versus multiple partners. The question is whether any of these partnerships are any good.

If one person or a group of persons is really able to give you that which would fulfill your life, then you just cannot be stopped; you would say, “I

Beat FOMO || Acharya Prashant, International Psychology Summit (2023)
Beat FOMO || Acharya Prashant, International Psychology Summit (2023)
9 min

Questioner (Q) - Ok, so you talked about influences in the previous answer. So, you know as an 18 year old there is thing called FOMO, Fear of Missing Out and its like kind of being influenced but we have been told that when we are 80 when we are

If the partner is wise || Neem Candies
If the partner is wise || Neem Candies
1 min

Lovers often like it when the partner acts silly. “It is so sweet, chomu is so silly!” But have you ever seen the partner going crazy saying, “My chomu is so enlightened”? An enlightened chomu is such a threat; you cannot like him. But silly chomu is so cute.

You

किसे सुनाते हो दिल का हाल? || आचार्य प्रशांत (2019)
किसे सुनाते हो दिल का हाल? || आचार्य प्रशांत (2019)
16 min

प्रश्नकर्ता: जैसे किसी भी व्यक्ति को अपनी कोई भी बात बताने में मतलब कोई सुन ले बिना जजमेंटल (त्वरित निष्कर्ष करे) हुए, उससे एक शान्ति का अनुभव होता है या एक सुकून महसूस होता है। ये किन कारणों से होता है? या कोई भी व्यक्ति कई बार कुछ ख़ास व्यक्ति

अगर आज होते भगत सिंह || आचार्य प्रशांत (2020)
अगर आज होते भगत सिंह || आचार्य प्रशांत (2020)
11 min

आचार्य प्रशांत: समझ में नहीं आ रहा क्या कि जब भगत सिंह कहते थे कि वो नास्तिक हैं तो वो वास्तव में परंपरागत धर्म, सड़े-गले धर्म, संस्थागत धर्म को नकार रहे थे। नहीं तो एक ऊँचे आदर्श के लिए शरीर की आहुति दे देने से बड़ा धार्मिक काम क्या होगा?

और इन मूर्खों को हम आदर्श मानते आए हैं? || आचार्य प्रशांत (2023)
और इन मूर्खों को हम आदर्श मानते आए हैं? || आचार्य प्रशांत (2023)
21 min

आचार्य प्रशांत: जिसमें वो दिखाई दे जाए जो सच हो। जिसमें सच्चाई दिखाई दे जाए उसको आदर्श बनाइए। जो व्यक्ति आपको सत्य दिखा दे उसको आदर्श बनाइए। इंसान अगर सत्य दिखा दे तो आदर्श कहलाने लायक़ है।

प्रश्नकर्ता: लेकिन अभी हम अगर देखें तो जो भी आदर्श माने जाते हैं

पुरुष का पुरुष देह के प्रति आकर्षण || आचार्य प्रशांत (2019)
पुरुष का पुरुष देह के प्रति आकर्षण || आचार्य प्रशांत (2019)
8 min

प्रश्नकर्ता: नमस्कारम आचार्य जी, पन्द्रह साल की उम्र है, पुरुषों के प्रति काफ़ी आकर्षित रहता हूँ। मुझे पता है कि समलैंगिकता एक विकार है। इस विकार का कैसे विगलन हो? कृपया इस पर मार्गदर्शन करें।

आचार्य प्रशांत: समलैंगिकता विकार है, ऐसा तुम्हीं कह रहे हो। इस विकार का समाधान, मैं

यारां दे यार || आचार्य प्रशांत के नीम लड्डू
यारां दे यार || आचार्य प्रशांत के नीम लड्डू
7 min

आचार्य प्रशांत: ऐसों से बचना जो मिलते ही ये कहते हैं कि चल यार, वीकेंड (सप्ताहान्त) पर पीते हैं। ऐसों से बचना जो जब तुमसे मिलने आते हैं तो तुम्हारे लिए साथ में गलौटी कबाब लेकर आते हैं, बचना। ये तो आया ही है देह का सुख साथ लेकर के।

जो जाति देख कर तुम्हें नीचा दिखाते हों || आचार्य प्रशांत (2021)
जो जाति देख कर तुम्हें नीचा दिखाते हों || आचार्य प्रशांत (2021)
12 min

प्रश्नकर्ता आचार्य जी, मैं जाति व्यवस्था से बहुत पीड़ित हूँ। पहले जिस लड़की से शादी करनी चाही, नहीं कर पाया क्योंकि जाति के आधार पर परिवार और समाज ने विरोध किया।मैं जहाँ भी कहीं जाता हूँ, किसी उत्सव में, पार्टी में, किसी भी सामाजिक कार्यक्रम में, लोग जात देखकर

जड़ बेहोश लोगों को न कोई द्वंद उठता है न दुविधा || आचार्य प्रशांत (2020)
जड़ बेहोश लोगों को न कोई द्वंद उठता है न दुविधा || आचार्य प्रशांत (2020)
14 min

प्रश्नकर्ता: प्रणाम आचार्य जी। महाभारत में हम देखते हैं कि युद्ध से पूर्व अर्जुन को आत्यन्तिक पीड़ा होती है अपने सगे-सम्बन्धियों के विरुद्ध युद्ध करने में। उनका मन शोक से भर जाता है, वो नहीं चाहते हैं युद्ध करना। वहीं उनके दूसरे भाई — युधिष्ठिर, भीम, नकुल, सहदेव — तैयार

शारीरिक आकर्षण तो रहेगा || आचार्य प्रशांत
शारीरिक आकर्षण तो रहेगा || आचार्य प्रशांत
12 min

आचार्य प्रशांत: लड़की-लड़का साथ रहेंगे, तो उसमें एक सेक्सुअल डायमैन्शन (यौन आयाम) हमेशा रहेगा। इस बात को न नकारने से कोई फ़ायदा है, न इस बात का विरोध करने की कोई ज़रूरत है। ठीक है?

हाँ, अब आपको क्या करना है, आपको याद रखना है कि आप कौन हो, आप

दोस्तों के कुप्रभावों से कैसे बचें? और दोस्तों को भी कैसे बचाएँ? || आचार्य प्रशांत (2017)
दोस्तों के कुप्रभावों से कैसे बचें? और दोस्तों को भी कैसे बचाएँ? || आचार्य प्रशांत (2017)
14 min

प्रश्नकर्ता: इस संसार में मेरे निकट ज़्यादातर लोभ, दोष इत्यादि माया का प्रभाव रहता है और सारे दोस्त उसी में मग्न रहते हैं। मेरा उठना-बैठना, श्रवण-दर्शन सब उनके साथ ही होता है। फिर उनके साथ सारे पल रहते हुए भी उन विचारों से कैसे बचें? या इन सबसे सम्बन्ध ही

बुरी संगत कैसे पहचानें? कैसे बचें? || आचार्य प्रशांत (2017)
बुरी संगत कैसे पहचानें? कैसे बचें? || आचार्य प्रशांत (2017)
11 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, मित्रों से परेशान हूँ, वो मुझसे वो करवाना चाहते हैं जो मेरा करने का मन नहीं है। ‘बाबर जी!’ (प्रश्नकर्ता को सम्बोधित करते हुए, श्रोतागण हँसते हैं) मेरे अन्दर किसी तरह का बदलाव उन्हें स्वीकार नहीं है तो क्या मैं उन्हें त्याग दूँ या उनके साथ हो

संगति का प्रभाव तो होगा ही || आचार्य प्रशांत (2019)
संगति का प्रभाव तो होगा ही || आचार्य प्रशांत (2019)
14 min

प्रश्नकर्ता: गुरुजी, जब भी हमारे गुरुभाई, गुरुबन्दगी की बात करते हैं तो हमें ऐसा लगता है कि हम भी पूरी बन्दगी कर सकते हैं। अकेले बैठकर भी ऐसा लगता है कि उनकी संगति में ही हूँ, पर जब अकेले नितनेम या गुरुबन्दगी करने बैठने लगते हैं, तो कठिनाई महसूस होती

सही संगति कैसे चुनें? || आचार्य प्रशांत, त्रिपुरा रहस्य पर (2018)
सही संगति कैसे चुनें? || आचार्य प्रशांत, त्रिपुरा रहस्य पर (2018)
11 min

प्रश्नकर्ता: त्रिपुरा रहस्य में संगति के बारे में बहुत बोला गया है। मतलब सत्संगति आपको मोक्ष की ओर ले जाती है। क्या अपनी संगति हम चुन सकते हैं?

आचार्य प्रशांत: बिलकुल! वहीं एक चुनाव है जो आपको जी-जान से करना चाहिए, जिस पर अड़ जाना चाहिए।

प्र: मेरे जीवन में

लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते? || आचार्य प्रशांत, वेदांत महोत्सव आइ.आइ.एस.सी बेंगलुरु (2022)
लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते? || आचार्य प्रशांत, वेदांत महोत्सव आइ.आइ.एस.सी बेंगलुरु (2022)
25 min

प्रश्नकर्ता: प्रणाम, आचार्य जी। आचार्य जी, ऐसा कहते हैं कि एक लड़का और एक लड़की कभी दोस्त नहीं हो सकते। मैंने भी यह देखा है कि कहीं-ना-कहीं कुछ छुपी हुई मंशा रहती है या इरादे रहते हैं।

इसी सिलसिले में एक पॉडकास्ट मैंने सुना, हालाँकि वह यूएस बेस्ड (आधारित) है,

यारों से सावधान! || आचार्य प्रशांत, वेदांत महोत्सव ऋषिकेश में (2021)
यारों से सावधान! || आचार्य प्रशांत, वेदांत महोत्सव ऋषिकेश में (2021)
11 min

प्रश्नकर्ता: नमस्ते आचार्य जी। आपको मैं पिछले दो-ढाई वर्ष से सुन रही हूँ। अपने घर परिवार, दोस्त-रिश्तेदारों में और समाज में जब देखती हूँ तो पाती हूँ कि ये कंडीशंड माइंड (संस्कारित मन) से सब हो रहा है उनके जीवन में, तो अभी ऐसा लगता है पूरा अकेली हूँ मैं।

किसकी संगति करना सही? || आचार्य प्रशांत (2019)
किसकी संगति करना सही? || आचार्य प्रशांत (2019)
16 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, आप कहते हैं कि संगति पर किसी की निर्भरता नहीं होनी चाहिए, पर मेरा जीवन तो ऐसा है कि मैं लगातार किसी ना किसी पर आश्रित रहती हूँ, कैसे मैं इस निर्भरता को छोड़ सकती हूँ?

आचार्य प्रशांत: देखो, एक होता है आखिरी सच, उसको कभी आत्यंतिक

वासना मिटती क्यों नहीं, सौ ठोकरें खाकर भी? || आचार्य प्रशांत, उद्धरण
वासना मिटती क्यों नहीं, सौ ठोकरें खाकर भी? || आचार्य प्रशांत, उद्धरण
14 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, मैंने दुनिया देख ली, अपना अनुभव देख लिया, दूसरों का अनुभव देख लिया, लेकिन फिर भी स्त्रियों की ओर खिंचाव रहता है। क्या करूँ?

आचार्य प्रशांत: तुम्हारे सामने कोई स्त्री हो जो एकदम ही बेहूदी हो, उल्टी-पुल्टी बातें करती हो, गिरा हुआ उसका आचरण हो, झूठी हो,

देखो संगति का असर || आचार्य प्रशांत (2019)
देखो संगति का असर || आचार्य प्रशांत (2019)
19 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी प्रणाम। कुछ चीज़ें हमें साफ़-साफ़ पता चलती हैं कि हम ग़लत कर रहे हैं, किसी को धोखा दे रहे हैं, इत्यादि। लेकिन कुछ ऐसी चीज़ें होती हैं जो व्यर्थ होती हैं लेकिन करते समय लगता है कि चलो, कर दिया तो कर दिया, कोई ऐसी बात नहीं

अपूर्ण से मुक्ति के साथ पूर्ण की संगति भी चाहिए || आचार्य प्रशांत (2019)
अपूर्ण से मुक्ति के साथ पूर्ण की संगति भी चाहिए || आचार्य प्रशांत (2019)
7 min

प्रश्नकर्ता: जो वासनाओं का दमन करने की पहले जो कोशिश होती थी, तो उसमें केवल यह होता था कि नियमों का अनुसरण करने के लिए हुआ करता था। उस पर आवरण गिराएँ ताकि दिखाई न दे लोगों को। जब यह बोध हुआ, जब बुद्धि को यह समझ आया कि वासनाओं

साधु और शराबी || आचार्य प्रशांत, बातचीत (2020)
साधु और शराबी || आचार्य प्रशांत, बातचीत (2020)
17 min

आचार्य जी और संस्था के कुछ सदस्य ऋषिकेश में मध्यरात्रि में घूमने निकले, और किसी विषय पर बातचीत कर रहे थे, तभी पास में एक मन्दिर में राम-धुन चल रही थी। राम-धुन में इतनी लयबद्धता और मधुरता थी कि संस्था के कुछ सदस्यों ने साधुओं से प्रार्थना की कि उन्हें

मन से दोस्ती करना सीखो || आचार्य प्रशांत, युवाओं के संग (2013)
मन से दोस्ती करना सीखो || आचार्य प्रशांत, युवाओं के संग (2013)
13 min

प्रश्नकर्ता: सर, एक अच्छी पढ़ाई करने के लिए हमें क्या करना चाहिए?

आचार्य प्रशांत: जो अभी कर रहे हो, बेटा। अभी क्या कर रहे हो? तुमने सवाल पूछा, 'अच्छी पढ़ाई करने के लिए क्या करना चाहिए?' अभी क्या कर रहे हो?

प्र: पढ़ रहे हैं।

आचार्य: हम जान ही तो

भीड़, नासमझी और सच्चाई || आचार्य प्रशांत, युवाओं के संग (2015)
भीड़, नासमझी और सच्चाई || आचार्य प्रशांत, युवाओं के संग (2015)
5 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, सत्य के लिए उपलब्ध रहो, इसका अर्थ क्या है?

आचार्य: देखो, सच्चाई अपना एहसास कराती रहती है। हम उसको दरकिनार कर देते हैं, उसकी ओर पीठ कर देते हैं, उसके प्रति अनुपलब्ध हो जाते हैं। ईमानदारी इसमें नहीं है कि मुझे सच्चाई पता है। तुम्हें क्या पता

सच्ची मित्रता, सच्ची संगति || आचार्य प्रशांत, युवाओं के संग (2014)
सच्ची मित्रता, सच्ची संगति || आचार्य प्रशांत, युवाओं के संग (2014)
15 min

प्रश्नकर्ता : कभी मैं बहुत ज़्यादा फ़्रैन्ड्ली (मित्रवत) हो जाता हूँ किसी से एकदम। क्या यह मेरे लिए सही है?

आचार्य प्रशांत : अगर कह दिया जाए कि नहीं सही है, तो क्या करोगे? कह रहे हो बहुत जल्दी किसी से फ़्रैन्ड्ली हो जाते हो। तो अगर कह दिया जाए

गलत संगत कैसे पहचानें? || आचार्य प्रशांत, श्री रामकृष्ण वचनामृत पर (2018)
गलत संगत कैसे पहचानें? || आचार्य प्रशांत, श्री रामकृष्ण वचनामृत पर (2018)
6 min

प्रश्नकर्ता: कहानी है कि एक बार बकरियों के झुंड पर एक बाघिन झपट पड़ी, बाघिन गाभिन थी और कूदते समय उसे बच्चा पैदा हो गया और वो मर गयी। वो बच्चा बकरियों के साथ पलने लगा, बकरियाँ घास-पत्ते खातीं तो वो भी घास-पत्ते खाता, वो ‘मैं, मैं’ करतीं तो वो

जो सम्मान योग्य है, उसके साथ हो लो || आचार्य प्रशांत (2020)
जो सम्मान योग्य है, उसके साथ हो लो || आचार्य प्रशांत (2020)
14 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी प्रणाम, आज आपको पहली बार प्रत्यक्ष रूप से सुन रहा हूँ और आपका बहुत आभार है। पूरा जीवन कोई कमी नहीं थी, लेकिन फिर भी बहुत बेचैनी में निकला है। और अभी एक-दो साल से आपको सुनने लगा हूँ तो काफ़ी कुछ समझ आता है, ऐसा नहीं

बेकार के काम न करो तो दोस्त ताना मारते हैं || आचार्य प्रशांत (2019)
बेकार के काम न करो तो दोस्त ताना मारते हैं || आचार्य प्रशांत (2019)
3 min

प्रश्न: प्रणाम आचार्य जी। कई दिनों से मैंने व्यर्थ की जगहों पर समय बिताना छोड़ दिया है। फ़िज़ूल की बातों से दूर रहने लगा हूँ। पुराने दोस्तों से भी बेकार की बातें भी करना छोड़ दिया है। जो भी समय मिलता है पूरी कोशिश करता हूँ कि काम में लगे।

किसकी संगत अच्छी है तुम्हारे लिए? || आचार्य प्रशांत (2019)
किसकी संगत अच्छी है तुम्हारे लिए? || आचार्य प्रशांत (2019)
8 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी नमन। गुरु कबीर जी हर पल साधु के संग रहने को कह रहे हैं। साधुसंग से शरीर के पाप मिट जाते हैं, ऐसा उन्होंने भजन में कहा है। शरीर, अहंकार, संसार — ये सब परेशानियाँ तो बनी ही रहती हैं मेरे जीवन में और बार-बार लगातार हावी

सब दोस्त-रिश्तेदार ऐसे ही हैं न? || नीम लड्डू
सब दोस्त-रिश्तेदार ऐसे ही हैं न? || नीम लड्डू
2 min

बहुत लोग मिलेंगे कहेंगे, "अरे, अरे! बहुत बड़ी बातें मत करो, हमें समझ में नहीं आती हैं। यह तुम क्या गीता उपनिषद् लेकर बैठ जाते हो, भइया! हम बड़े सीधे, सरल आदमी हैं, हमें यह सब बातें समझ में नहीं आती; आलू, टिंडा बताओ न?"

जो कोई तुमसे यह बोले

लोग झूठे हैं, उनके साथ घुल-मिलकर कैसे रहें? || (2019)
लोग झूठे हैं, उनके साथ घुल-मिलकर कैसे रहें? || (2019)
13 min

प्रश्नकर्ता: प्रणाम आचार्य ज़ी! आध्यात्मिक व्यक्ति की सामाजिक लाइफ़ (ज़िंदगी) कैसी होनी चाहिए? जीवन में मित्र और रिश्ते भी आवश्यक हैं लेकिन आध्यात्मिक लोगों की संख्या कम है, माया में लिप्त लोगों की ज़्यादा। सामाजिक पक्ष जीवन का कैसे मजबूत करें? मेरा जीवन कटा-कटा सा महसूस होता है, कहीं भी

क्या मित्रता या प्रेम के लिए विचारों का मिलना ज़रूरी है?
क्या मित्रता या प्रेम के लिए विचारों का मिलना ज़रूरी है?
39 min

प्रश्नकर्ता: मैंने ये अक्सर पाया है कि मेरी सोच जो है, न घर में पत्नी और माँ के साथ मेल खाती है, और न ही काम पर बॉस और सहकर्मियों के साथ मेल खाती है। उस चक्कर में वाद-विवाद हो जाता है, या फ़िर मैं एक सुनिश्चित सी दूरी बना