इज़रायल की टीनएज (किशोर) लड़कियाँ फ़ौज में जाती हैं, और शहीद हो चुकी हैं।
और मेरे देश की लड़कियाँ क्या कर रही हैं? वह टिक-टॉक पर और इंस्टाग्राम पर कूल्हे मटका रही हैं।
किसी ने मुझे तस्वीर भेजी जिसमें इज़राइल की बच्चियाँ खड़ी हुई हैं, उनके कंधों पर बंदूकें हैं और उनकी कद-काठी एकदम मज़बूत है। और उसके बगल में उन्होंने हमारी देसी कन्याओं की फ़ोटो लगाई, अर्धनग्न।
मैं नहीं कह रहा कि हमारी सारी लड़कियाँ ऐसी हो गई हैं, पर बहुत सारी ऐसी हो गई हैं। कि, “हम टिक-टॉक बना रहे हैं!” क्योंकि वो ऐसा करेंगी तो प्रसिद्ध हो जाएँगी। यह जितनी भी सोशल मीडिया एप्स वगैरह आयीं हैं, यह इसी तरह के कंटेंट (सामग्री) को और ज़्यादा बढ़ाती हैं। हज़ारों-लाखों दूसरे बच्चे अब ख़ुद एडल्ट सोंग्स पर अपना वीडियो बनाएँगे। माँ-बाप ख़ुद उनसे यह काम करवाएँगे।
एक साहब ने ख़ुद अपनी बेटी का वीडियो बना कर डाल रखा था। वो पाँच साल की है, और कह रहे हैं, “देखिए मेरी बेटी के पास कितना टैलेंट है!” बच्ची उसमें क्या कर रही है कि, “मैं चिकनी चमेली हूँ, बटर चिकन हूँ! आजा आकर मुझे खा जा।“ कुछ इस तरीके की चीज़ें बाप करवा रहा है।