Ajgar Gita

जो जीवन को मृत्यु जाने, वो मृत्यु के पार हुआ || आचार्य प्रशांत, आजगर गीता पर (2020)
जो जीवन को मृत्यु जाने, वो मृत्यु के पार हुआ || आचार्य प्रशांत, आजगर गीता पर (2020)
16 min

अन्तरिक्षचयाणां च दानवोत्तम पक्षिणाम्। उत्तिष्ठते यथाकालं मृत्युर्बलवतामपि।।

दानवश्रेष्ठ! आकाश में विचरणे वाले बलवान पक्षियों के समक्ष भी यथासमय मृत्यु आ पहुँचती है। ~ आजगर गीता, श्लोक १६

दिवि सञ्चरमाणानि ह्नस्वानि च महन्ति च। ज्योतींष्यपि यथाकालं पतमानानि लक्षये।।

आकाश में जो छोटे-बड़े ज्योतिर्मय नक्षत्र विचर रहे हैं, उन्हें भी मैं यथासमय

गुरु से सीखें या जीवन के अनुभवों से? || आचार्य प्रशांत, आजगर गीता पर (2020)
गुरु से सीखें या जीवन के अनुभवों से? || आचार्य प्रशांत, आजगर गीता पर (2020)
11 min

इदमिदमिति तृष्णयाऽभिभूतं जनमनवाप्तधनं विषीदमानम् ।

निपुणमनुनिशाम्य तत्त्वबुद्ध्या व्रतमिदमाजगरं शुचिश्चरामि ।।

जो ये मिले, वो मिले—इस तरह तृष्णा से दबे रहते हैं और धन न मिलने के कारण निरंतर विषाद करते हैं, ऐसे लोगों की दशा अच्छी तरह देख कर तात्विक बुद्धि से संपन्न हुआ मैं पवित्र भाव से इस आजगर-व्रत

Related Articles
क्या हमेशा खुश दिखना ज़रूरी है?
क्या हमेशा खुश दिखना ज़रूरी है?
12 min
समाज ने हमें सिखाया है कि खुश रहना चाहिए। इस सीख को हमने इतना सोख लिया है कि यह बात बिल्कुल अंदर तक पैठ गई है। और जो जितना प्रकट करे कि वह प्रसन्न है, उसके बारे में जान लीजिएगा कि वह आनंदित तो नहीं ही है, वह वास्तव में भीतर से दुखी है। प्रकृति में सुख का अर्थ होता है 'भोग'। तो जो आपको सिखा रहे हैं कि हमेशा हैप्पी नज़र आओ, वे वही लोग हैं जो आपको भोग की तरफ़ प्रेरित कर रहे हैं।
How to Use Prakriti for Liberation?
How to Use Prakriti for Liberation?
10 min
All three gunas, all said and done, belong to prakriti, and you have to move beyond prakriti, move beyond your association with prakriti, move beyond your consumption of prakriti. Even sattva can become an object of consumption. Don't we know of so many learned and knowledgeable people whose knowledge becomes their identity, who eat their knowledge? Just as it is possible to get trapped in tamas and raja, it is equally possible to get trapped in sattva.
Liberation Seems Distant, Gratification Seems Easier. What to Do?
Liberation Seems Distant, Gratification Seems Easier. What to Do?
12 min
One has to come to a certain purposelessness with respect to what one has always been doing. And when one comes to that purposelessness, that’s now like being with a clean slate. One does not like the words futility. So something within us just silently conspires from inside. So there is futility but then in that futility some meaning will be found. And that’s a conspiracy. There is purposelessness but some meaning will be attached to the word purposeless and that defeats the whole thing.
What Is the Main Message of Bhagavad Gita?
What Is the Main Message of Bhagavad Gita?
14 min
You have to fight. The world is the battlefield. To be born is to be born as a warrior, to be born is to be born with weapons and armour. That is the message: you cannot run away. Shunning action is not possible.
Suffering under peer pressure? || IIT Bombay (2022)
Suffering under peer pressure? || IIT Bombay (2022)
9 min

Questioner (Q): Man is typically a social animal who seeks to coexist with the society around him. I am a vegan but many people around me are not, and that creates a difficulty for me. I want to speak out my thoughts on animal cruelty and get into animal activism,

Deadlines Make Me Anxious. How Can I De-Stress?
Deadlines Make Me Anxious. How Can I De-Stress?
6 min
Break it down. Just ask yourself, “How much is to be done right now,” and that’s all. Beyond that I don’t bother. You know, how the Upanishads put it? They say, “Yes, it’s infinite but it’s also very immediate; very, very far, but I also know that it’s also very immediate.” So, I’ll focus on the immediacy. Why horrify myself with the thought of the infinite? I would rather remain humble and think only of the immediate.
Are All the Interesting People Found in Hell?
Are All the Interesting People Found in Hell?
7 min
No! They are not interesting people; they are sick people. It’s just that the very definition of the word 'interesting' has become distorted to their advantage. People in hell are as interesting as a stinking pile of trash is.
गुलामी की लंबी ज़िंदगी बेहतर, या आज़ादी के कुछ पल?
गुलामी की लंबी ज़िंदगी बेहतर, या आज़ादी के कुछ पल?
12 min
जीवन को सँभालकर रखो तब तक, जब तक मुक्ति नहीं मिल जाती; लेकिन जीवन को सँभालने का उद्देश्य जीवन को लंबा ही करना कभी नहीं हो सकता। जीवन का उद्देश्य जीवन की लंबाई नहीं है; जीवन का उद्देश्य जीवन से मुक्ति है।
उम्र बढ़ने भर से बड़े हो गए?
उम्र बढ़ने भर से बड़े हो गए?
21 min
उम्र बढ़ जाने से तुम व्यस्क नहीं हो जाते। उसके लिए यहाँ दिमाग में कुछ होना चाहिए। कोई एक होता है जो बड़ा हो पाता है। कोई-कोई होता है जो वास्तव में बड़ा हो पाता है। उसको कहते हैं-खिलना, अपनी पूर्णता को प्राप्त होना। कोई-कोई होता है, बाकी तो सब ऐसे जैसे हमारे ऑफिस में डहेलिया है, ये लगे हुए हैं।
Is Self-Love About Being Happy?
Is Self-Love About Being Happy?
8 min
Making yourself happy isn't self-love. Self-love is gifting yourself the highest possible. If you do not know what to give yourself, at least abstain from giving yourself toxic and harmful things. Real love is always tough. Self-love is an exercise in reduction, not accumulation. When you work to make your life beautiful, you are truly loving yourself.
हमें मुक्ति की छटपटाहट क्यों नहीं लगती?
हमें मुक्ति की छटपटाहट क्यों नहीं लगती?
15 min
मुक्ति तुम्हारा स्वभाव है लेकिन स्वभाव में जीना है या नहीं जीना — ये तुम्हारा चुनाव है। आवश्यक नहीं है कि सब मुक्ति को चुनें। मुक्ति स्वभाव है इसीलिए सदा उपलब्ध है पर तुम उसको चुनोगे ही, ये कोई आवश्यक नहीं है। तुम कुछ और भी चुन सकते हो। ये इंसान पैदा होने की विडंबना है। जो इंसान पैदा हुआ है उसको दुर्भाग्यवश ये विकल्प मिला हुआ है कि स्वभाव में चाहे तो जिए और न चाहे तो न जिए।
Mind Work Ends When True Realization Takes Hold
Mind Work Ends When True Realization Takes Hold
18 min
Realization is extremely powerful. You cannot realize and not act. It is impossible. You cannot realize and not act. Action follows realization. So if you come and say, “I realize, I understand but I cannot act,” then you are mistaken; you actually do not realize at all! The action after realization is not time-bound; it does not even have a time lag. It is instantaneous and spontaneous.
Is Sadness the Door to Happiness?
Is Sadness the Door to Happiness?
12 min
If you want to be happy, you should be sad. How many of you want deep happiness? You must go and must become deeply sad. This kind of happiness is of no use, it is coming from others, it is situation-dependent, there is no intelligence in it. There is another happiness that is called as ‘joy’. Find that happiness which nobody has given you and nobody can take away, which is your own nature. Lightness, simple pure lightness!
Happiness Is a False Medicine
Happiness Is a False Medicine
3 min
The bulk of the human population is always, by default, in the state of boredom, frustration, irritation and anxiety— which are all nothing but sadness. The brain can never know the real happiness, i.e., 'Joy'. So, it is looking for some kind of a cheap substitute, which it finds in various objects: position, power, performance, money, appreciation, prestige, reputation— all these things. Happiness is a false medicine. A substitute. A cheap, unworthy substitute for joy.
कहीं कोई अकेला, और उसकी अकेली लड़ाई || आचार्य प्रशांत, जे. कृष्णमूर्ति पर (2023)
कहीं कोई अकेला, और उसकी अकेली लड़ाई || आचार्य प्रशांत, जे. कृष्णमूर्ति पर (2023)
23 min

प्रश्नकर्ता: बार-बार कृष्णमूर्ति साहब ये कहते हैं कि कोई गुरु की आवश्यकता नहीं है।

आचार्य प्रशांत: हाँ, क्योंकि सब अपना ही है, ज़िम्मेदारी सारी अपनी है, तो बाहर वाले का फिर नाम भी लेने की तकलीफ़ क्यों करनी है। और जो गुरु है वह सर्वप्रथम आंतरिक है। मैं कह रहा

कौनसी खुशी शुभ है?
कौनसी खुशी शुभ है?
38 min
खुशियाँ बहुत स्तरों की होती हैं। खुशी पाने के लिए तुम्हें यह जानना चाहिए कि मुझे किस स्तर की खुशी चाहिए। आम आदमी की खुशी वह होती है जो अपने पीछे ग़म और उदासी लेकर आती है, जबकि बुद्ध की खुशी उच्चतर स्तर की और असली होती है। जो भी अपने सामर्थ्य से बढ़कर कुछ ऊँचा करता है, उसे ऊँची खुशी मिलती है। जितने ऊँचे स्तर की तुम खुशी चाहोगे, उतने ही ऊँचे स्तर का तुम्हारा जीवन होगा।
Why Does One Desire Liberation while the Other does not?
Why Does One Desire Liberation while the Other does not?
5 min

Questioner: Why is there a difference of intensity and love for mukti (liberation) between different human beings?

Acharya Prashant: The differences that you are talking of all relate to time; therefore, they all will be resolved in due course of time. Time gave rise to all those differences, and those

डर और तनाव को कैसे दूर करें?
डर और तनाव को कैसे दूर करें?
12 min
डर और तनाव मूलतः इसी भाव से निकलते हैं कि कोई दूसरा है जो मेरा कुछ छीन सकता है और कोई दूसरा है जो मुझे कुछ दे सकता है। जब तक तुमने यह धारणा बाँध रखी है, डर और तनाव से मुक्ति संभव नहीं। सदा अपने आपको यही बताओ — मैं लाख गिरूँ तो भी मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता। जब इस भाव में जियोगे, तब न डर रहेगा न तनाव।
आचार्य नागार्जुन – जीवन वृतांत
आचार्य नागार्जुन – जीवन वृतांत
2 min

आचार्य नागार्जुन की जीवन कथा का आंरभिक विवरण चीनी भाषा में उपलब्ध है, जिसे क़रीब 405 ई. में प्रसिद्ध बौद्ध अनुवादक कुमारजीव ने उपलब्ध कराया। यह अन्य चीनी एवं तिब्बती वृत्तांत से सहमत हैं कि नागार्जुन दक्षिण भारत में एक ब्राह्मण परिवार में जन्मे थे। ऐतिहासिक रूप से बचपन की

जानने और करने में दूरी क्यों?
जानने और करने में दूरी क्यों?
16 min
जानना तुम्हारा स्वभाव है, करना तुम्हारी प्रकृति है। जब तुम कहते हो, ‘मैं काम कर रहा हूँ’, तो तुम ये मान के चलते हो कि जो कुछ हो रहा है, उसमें तुम्हारी भी कोई सत्ता है। तुम करने वाले हो ही नहीं। जो होना है, सो तो हो ही रहा है, “अनहोनी होनी नहीं, होनी होय सो होय”। जानो! तुम मात्र जानने वाले हो।
मुक्ति क्या है? वृत्ति क्या है?
मुक्ति क्या है? वृत्ति क्या है?
8 min
जीवन माने वृत्तियाँ और विकार, तो ऐसे जीवन से हटना है। माने किससे हटना है? वृत्तियों और विकारों से। तो मृत्यु का अर्थ ये नहीं होता कि कब तुम्हारी देह मिटेगी, जलेगी; मृत्यु का अर्थ होता है कि कब तुम्हारे जीवन से वृत्तियाँ और विकार हटेंगे। यही ज़िन्दगी जीने का उचित तरीका भी है ‌‌‌‌‌— प्रतिपल ऐसा बिताओ कि तुम्हारे भीतर जो मलिनताऍं हैं, जो दोष हों वो कम, कम और कम होते जाऍं। ये सब वही पुराना चक्र है, वो चले जा रहा है। हाँ, तुम जान गये कि ये पुराना चक्र है, तो ये अनुकम्पा है, ये बोध है।
निर्णय, समझ, गलतियाँ
निर्णय, समझ, गलतियाँ
11 min
मोह इतना सघन हो जाता है कि तुम सत्य से इनकार करने लगते हो। बात सीधी है, कचरा है लेकिन उसके साथ बहुत रहे हो, उससे पहचान जोड़ ली है, तो अब कचरे को कचरा नहीं बोलोगे। क्योंकि कचरे को कचरा बोला तो खुद को कचरा बोला; पहचान जोड़ ली है न। यही अहंकार है– पहचान जोड़ लेना और फिर जिस वस्तु से सम्बद्ध हो, उसके सारे गुण अपने ऊपर ले लेना। चोट पड़ रही हो कर्मफल की, और सहारा मिल रहा हो गुरु का ग्रन्थ का, ये दोनों जब एकसाथ हो रहे हों तो फिर नासमझी छूट जाती है।
Does Following Myself Lead to Freedom?
Does Following Myself Lead to Freedom?
8 min
If following others is slavery, the mind quickly wants to conclude that following oneself is freedom. No, following oneself is deeper slavery because what we call the 'self' is just an aggregate of internalized, pervasive influences, like a crow mistaking a cuckoo’s eggs for its own. True freedom is to be free of others and, more importantly, yourself.
जीवन का उद्देश्य कैसे पता चले?
जीवन का उद्देश्य कैसे पता चले?
4 min
बस ये देखिए कि क्या है जो चुभ रहा है। उसको हटाना ही जीवन का उद्देश्य है। सबसे पहले देखो कि अभी क्या है जो तुम्हें तंग कर रहा है? उसी से आज़ाद हो जाओ यही उद्देश्य है और कुछ नहीं।
अपनी जेल के भीतर हम बिल्कुल स्वतंत्र हैं, जैसे खूँटे से बँधा पशु आज़ाद है || आचार्य प्रशांत (2023)
अपनी जेल के भीतर हम बिल्कुल स्वतंत्र हैं, जैसे खूँटे से बँधा पशु आज़ाद है || आचार्य प्रशांत (2023)
19 min

आचार्य प्रशांत: आप स्वतंत्र हो ये आपको पता ही कैसे चलेगा?

श्रोतागण: ज्ञान से।

आचार्य: आपका दिल कितना स्वतंत्र है बीमारी से, उसके लिए एक चीज़ कराते हैं, उसको बोलते हैं ‘*स्ट्रेस ईसीजी*’। स्ट्रेस आता है तभी तो पता चलता है कि हाल क्या है। आप कुछ स्ट्रेस ही नहीं

How to Make Your Parents Happy?
How to Make Your Parents Happy?
9 min
For you to make your parents happy, the first requirement is that you must be happy. If you are not happy, how can you give happiness to your parents? There is a basic law of existence: you can only give what you have. How can you suffer and still make others happy? Please, get rid of the notion that you can compromise your life to make others happy.
Dealing with a chronic medical condition
Dealing with a chronic medical condition
10 min

Questioner: I am a research scholar. I am in my fourth year of PhD, and it is kind of my second inning. Earlier I was a teacher, I was teaching at a university, but I’ve left that and I have started my PhD.

I’ve been suffering from a condition for

चिंता कैसे दूर करें?
चिंता कैसे दूर करें?
9 min
चिंता का कोई कारण नहीं होता, चिंता बस होती है, और जो मन चिंताग्रस्त है वो चिंता के बहाने खोज लेता है। अगर किसी को रुपयों की चिंता हो, और वो सुलझ जाए, तो मन तुरंत नई चिंता का कारण ढूंढ लेता है। जब तुम पूरी तरह वही कर रहे हो जो उस समय जरूरी है, तो चिंता के लिए समय ही नहीं होगा। चिंता के लिए सोचना पड़ता है, और जब दिमाग पूरी तरह व्यस्त हो, तो सोचने का वक्त ही नहीं मिलता।
योद्धा चाहिए, बच्चे नहीं
योद्धा चाहिए, बच्चे नहीं
19 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी अकेलापन महसूस करती हूँ और पुरानी बातें याद आती हैं। इस पर आपने कहा था कि विद्रोह पूर्ण करना पड़ता है। हम जहाँ रहते हैं, जहाँ काम करते हैं, ये सारी जगह एक होती हैं तो विद्रोह पूर्ण करना पड़ता है।माताजी के गुजरने और घर के

सबको मुक्ति की चाह क्यों?
सबको मुक्ति की चाह क्यों?
12 min
करीब-करीब हर कोई बंधन में है और मुक्ति चाह रहा है; बंधनों से मुक्ति चाह रहा है न और कई बार कुछ बंधनों से मुक्ति मिल भी जाएगी, इसीलिए तो आपका अपने पुरुषार्थ पर इतना भरोसा है। इंसान ने अपने ऊपर के कई बंधनों पर फ़तह हासिल की भी है, तो उसका भरोसा कायम रहता है उसे लगता है कि कुछ बंधन तो पीछे छोड़ ही दिये, तोड़ ही दिये और भी छोड़े जा सकते हैं। वो ये नहीं देख पाता कि पुराने को छोड़कर जो नये बंधन वो धारण कर लेता है वो और कुछ नहीं है पुरानों का ही एक नया रूप है और वो होना ही था क्योंकि बंधन बने रहें इसकी प्यास हममें है।
क्या बच्चे पैदा करना प्रेम का प्रतीक है?
क्या बच्चे पैदा करना प्रेम का प्रतीक है?
4 min
"प्रेम प्रेम सब कहैं, प्रेम न चीन्है कोय। जा मारग साहब मिलै, प्रेम कहावै सोय।" या जा मारग डायपर मिले प्रेम कहावै सोय? जिस मार्ग पर चलकर साहब से मुलाकात हो जाए, उस मार्ग का नाम है प्रेम (आकाश की ओर इशारा करते हुए) । या प्रेम उस मार्ग का नाम है जो *मैटरनिटी* (प्रसूति) वार्ड की ओर जाता है?
दो दिन की ज़िंदगी - खाओ पियो ऐश करो
दो दिन की ज़िंदगी - खाओ पियो ऐश करो
9 min
जो व्यक्ति अपनी पशुता को नहीं पहचानता और अपने भीतर के जानवर को मर्यादित करने के लिए कोई मेहनत नहीं करता। फिर उसकी सज़ा ये है कि वो जानवर की तरह जीता है और जानवर की तरह ही मरता है। अफ़सोस की बात ये है कि सज़ा सिर्फ़ उसको नहीं मिलती। उसके साथ-साथ पूरी दुनिया को मिलती है, वो फिर पूरी दुनिया को तबाह करता है।
काम में तनाव क्यों होता है?
काम में तनाव क्यों होता है?
13 min
काम तनाव तभी देता है जब आप काम सही कारणों से न कर रहे हों। जब आप सही कारणों से काम नहीं करते तो आप दो ही चीज़ों का इंतज़ार करते हो — एक रविवार का और दूसरा सैलरी डे का। काम का अंतिम उद्देश्य पैसा नहीं हो सकता। आपको काम में अर्थ ढूँढना पड़ेगा। कुछ ढूँढिए जिसमें सौंदर्य हो, सार्थकता हो, बड़ी कोई चुनौती की बात हो। तब फिर उस काम में आप घंटे नहीं गिनते, उस काम में आप परिणाम की ओर भी नहीं देखते।
The Gap Between Understanding and Action
The Gap Between Understanding and Action
6 min
Understanding expresses itself through action. And understanding knows no other expression. Words are a very poor substitute for the right action and that is what Gibran is talking of here. He says that which is understood claim for its final expression as action in life. The poet often lets his understanding become his words. To that extent, there is a flow but if the words remain mere words and do not turn into life then there is no freedom yet. The imprisonment continues. Live what you love, otherwise, the punishment is tremendous.
Fighting your Weakness is more Important than Fighting the Enemy
Fighting your Weakness is more Important than Fighting the Enemy
3 min

Acharya Prashant: A fly comes and sits on my arm here (pointing towards the arm), I reject it, I discard it – Is the game over? Is she not ever going to return? Why? Because I discarded the fly and not my arm, so irrespective of how strong your resistance

अच्छी नौकरी की तलाश है?
अच्छी नौकरी की तलाश है?
9 min

प्रश्नकर्ता: प्रणाम आचार्य जी, मैं अभी बैंक में जॉब कर रहा हूंँ, लगभग सात-आठ साल हो गये हैं। शुरुआत तो मैंने आजीविका के लिए करी थी; जैसे परिवार जो सोचता है कि आप पढ़ो और काम करो, उस हिसाब से।

लेकिन अभी, मतलब पिछले कुछ तीन से चार सालों में

मोह माया न छोड़ें तो?
मोह माया न छोड़ें तो?
13 min

प्रश्नकर्ता: मोहमाया को क्यों छोड़ा जाए? संसार को भी क्यों छोड़ा जाए? प्रभु सिमरन क्यों? समर्पण क्यों? मोक्ष क्यों? अगर मैं नेक हूँ संसार का भला सोचता हूँ, अपने दायित्व निभा रहा हूँ, तो फिर ये आध्यात्मिकता इत्यादि क्यों? उन्होंने एक रिक्त स्थान छोड़ा है। मैं उसको भरे देता हूँ।

Why Do People Commit Suicide?
Why Do People Commit Suicide?
9 min

Questioner: Why do people commit suicide?

Acharya Prashant: They still have a lot of hope. They feel that suicide would redeem them. They have not given up everything. They are still carrying a lot of hope. If I do not know what is beyond life, how can I enter that

The Biggest Obstacle to a Spiritual Life || AP Neem Candies
The Biggest Obstacle to a Spiritual Life || AP Neem Candies
1 min

Fulfillment is what you want, don’t you? There won’t be any fulfillment until you break your inner bondages. And the most central, critical, and primary bondage is body-identification.

Use everything that your birth, your body, and Prakriti (physical nature) have given you. Use all of that for the sake of

हम सिर्फ छुट्टियों के दिन ही क्यों जीते हैं?
हम सिर्फ छुट्टियों के दिन ही क्यों जीते हैं?
47 min

श्रोता १: वास्तविक में कुछ नया नहीं है। लेकिन हम उसे नया बनाना चाह रहें हैं। जैसे कि मैं आज आया हूँ यहाँ पर, वैसे काफ़ी समय बाद आया हूँ। और कहीं-न-कहीं मैं ये चाह रहा था कि आज मैं जाऊँ। क्योंकि आज न्यू ईयर वाला है दिन और मैं

सहज जीवन जीने के सूत्र
सहज जीवन जीने के सूत्र
12 min

प्रश्नकर्ता: मेरा प्रश्न नोट्स में से है: "बीइंग अवेयर ऑफ़ डिमांड्स ऑफ बॉडी, बीइंग अवेयर ऑफ़ स्ट्रे थॉट्स, दिस इज़ इंटेलिजेंस। इट ऑकर्स थॉट् इज़ एन इनेडिक्वेट रिस्पांस टू स्टिमुलस। एन एडीक्वेट रिस्पांस इज स्पॉनटेनिटी।" ("शरीर की माँगों के प्रति जागरूक होना, आवारा विचारों से अवगत होना, यह बुद्धिमत्ता है।

Love or Knowledge: Which is More Powerful for Liberation?
Love or Knowledge: Which is More Powerful for Liberation?
4 min

Acharya Prashant: Love is the fire that melts down the bondage that is you. Knowledge is merely the light in which you can see your bondages. Even if you are able to look at your chains in the light of knowledge, that does not rid you of the chains. In

The Hypocrisy of Climate Warriors
The Hypocrisy of Climate Warriors
4 min

Acharya Prashant: The very urge for liberation, when it doesn’t find an outlet, becomes the urge to consume. Do you see this? Where does the tendency to consume so much come from? It comes from the misidentified and thwarted urge toward liberation. If you will not provide liberation to a

You've Had Enough of This Person
You've Had Enough of This Person
12 min

Questioner: Namaskar Acharya ji! I am reading a book called “Freedom from the Known”, where the author, Jiddu Krishnamurthi, talks about removing authority to be free from the ego. What does he mean by authority? Can we take anything to be the authority and then say, “I’m not going to

Parents Insist on Horoscope and Find the Guy is 'Manglik'
Parents Insist on Horoscope and Find the Guy is 'Manglik'
15 min

Questioner: Good evening sir. I’m…. and I’m a PhD student here at IIT, Kanpur. Sir, I have a very personal question. Being a girl child, especially in India, comes with very different sets of consequences. Despite being given equal opportunities like education and skills, at the end where we’re supposed

How to Make Oneself Do the Right Thing?
How to Make Oneself Do the Right Thing?
7 min

Questioner 1: In my experience, what’s happening is that I really like reading scriptures, so I’ve been reading them for quite some time. But with time, what I’ve observed is that earlier there used to be a freshness and it would stay with me. There was a sense of excitement

For Those who Want Freedom
For Those who Want Freedom
11 min

Questioner: Namaskar Acharya Ji. You talked of Mukti. So, I would like to know, is it a Mukti from life and birth? I mean, more, If you can elaborate?

Acharya Prashant: Mukti from internal compulsions. The goal of life can be talked of as Mukti which is Liberation, which is

Stay Cautious with Such Energies
Stay Cautious with Such Energies
6 min

Questioner: My question is that I heard that there are two cosmic energies, these two Cosmic energies will take out all the sufferings of the people, which are from treta yuga of Lord Sri Ram and Lakshman get received the cosmic energies from Sage Vishwamitra, those are called some bala