Avadhut Gita

Why does mental disease exist? || Acharya Prashant, on Avadhuta Gita (2017)
Why does mental disease exist? || Acharya Prashant, on Avadhuta Gita (2017)
1 min

Question: Manish Bansal has asked, Acharya Ji, The Avadhuta Gita says, “svarupa-nirvanam anamayoaham”, then why do we get hurt? Why do we get sick?

Acharya Prashant:

The fundamental does not get hurt and the fundamental does not get sick.

That in you which is central, fundamental, incorruptible, unbreakable can neither

What is the Self and the non-self? || Acharya Prashant, on Avadhuta Gita (2016)
What is the Self and the non-self? || Acharya Prashant, on Avadhuta Gita (2016)
24 min

येनेदं पूरितं सर्वमात्मनैवाअत्मनात्मनि । निराकारं कथं वन्दे ह्यभिन्नं शिवमव्ययम् ।।२।।

yenedaṃ pūritaṃ sarvamātmanaivātmanātmani । nirākāraṃ kathaṃ vande hyabhinnaṃ śivamavyayam ॥ 2॥

All that exists in the world of forms is nothing else but the Self, and the Self alone. How, then, shall the Infinite worship Itself? Shiva is one divided

The still mind and the One || On Avadhuta Gita (2016)
The still mind and the One || On Avadhuta Gita (2016)
6 min

Acharya Prashant (AP):

दहनपवनहीनं विद्धि विज्ञानमेकमवनिजलविहीनं विद्धि विज्ञानरूपम्। समगमनविहीनं विद्धि विज्ञानमेकंगगनमिव विशालं विद्धि विज्ञानमेकम्।।

Understand that it is neither fire nor air. Realize the One. Understand that it is neither Earth nor water. Realise the One. Understand that it neither comes nor goes. Realize the One. Understand that it is

How to live in the Truth? || On Avadhuta Gita (2018)
How to live in the Truth? || On Avadhuta Gita (2018)
4 min

Questioner: Pranam Acharya Ji, the Shlok being quoted is-

“Through the grace alone, the desire for non-duality arises in wise men to save them from great fear.” ~ Avadhuta Gita (Chapter 1, Verse 1)

The verses sound nice but I am not one with them. I see my mind is

उसे आकाश जैसा क्यों कहा गया है? || आचार्य प्रशांत, अवधूत गीता पर (2020)
उसे आकाश जैसा क्यों कहा गया है? || आचार्य प्रशांत, अवधूत गीता पर (2020)
6 min

अन्तर्हितच्क्ष स्थिरजड़्गमेषु ब्रह्मात्मभावेन समन्वयेन। व्यप्त्याअव्यवच्छेदमसड़्गमात्मनो मुनिनर्भस्त्वं विततस्य भावयेत्।।

(अध्याय १, श्लोक ४२)

राजन, जितने भी घट-मठ आदि पदार्थ हैं वो चाहे चल हों, अचल हों, उनके कारण भिन्न-भिन्न प्रतीत होने पर भी वास्तव में आकाश ‘एक और अपरिछिन्न है’। वैसे ही चर-अचर जितने भी सूक्ष्म-स्थूल शरीर हैं उनमें आत्मा रूप

वास्तविक मुक्ति, और आत्मा का विचार || आचार्य प्रशांत, अवधूत गीता पर (2017)
वास्तविक मुक्ति, और आत्मा का विचार || आचार्य प्रशांत, अवधूत गीता पर (2017)
9 min

आचार्य प्रशांत: दत्तात्रेय कह रहे हैं कि जो व्याप्य और व्यापक दोनों से मुक्त है, उस एक — बस एक कहा है — उस एक के प्रति यदि तुम सफल हो, तो फिर तुम कैसे कहोगे कि आत्मा प्रत्यक्ष है कि परोक्ष है।

बात मीठी है और बात इतनी–सी ही

शिव कौन हैं
शिव कौन हैं
69 min

आचार्य प्रशांत: महाशिवरात्रि का समय है और आपकी बहुत-सी जिज्ञासाएँ आयी हैं। आपने कहा कि जैसे अभी पूरी बात समझायी आपने कि ईश्वर माने क्या, आत्मा माने क्या, माया माने क्या, चार राम कौन से होते हैं — और श्री कृष्ण की गीता पर तो लंबे और पूरे व्याख्यान होते

मैं अपना दुख स्वयं हूँ || आचार्य प्रशांत, अवधूत गीता पर (2015)
मैं अपना दुख स्वयं हूँ || आचार्य प्रशांत, अवधूत गीता पर (2015)
33 min

‘स्वरूप निर्वाणं,’ ऋषि मंत्र दे रहे हैं —

स्वरुप निर्वाणं

निर्वापित होने का अर्थ होता है जो जल रहा है उसका शमित हो जाना | जहाँ आग लगी हुई है उसका बुझ जाना, बहुत महत्वपूर्ण सूत्र है जो ऋषि नें हमें दे दिया है दो ही शब्दों में, स्वरुप निर्वाणं

सत्य विचार में नहीं समाएगा || आचार्य प्रशांत, अवधूत गीता (2013)
सत्य विचार में नहीं समाएगा || आचार्य प्रशांत, अवधूत गीता (2013)
12 min

गुणविगुणविभागो वर्तते नैव किञ्चित्

रतिविरतिविहीनं निर्मलं निष्प्रपञ्चम् ।

गुणविगुणविहीनं व्यापकं विश्वरूपं

कथमहमिह वन्दे व्योमरूपं शिवं वै ।।

-अवधूत गीता, तृतीयो‌‍‌‍ऽध्याय, श्लोक १

अनुवाद:

गुण और अवगुण का विभाजन ब्रह्म में पूरी तरह से अनुपस्थित है। ब्रह्म शुद्ध, अव्यक्त और राग और वैराग्य से रहित है। मैं कैसे उस सर्वोच्च परमगति

आत्मा माने क्या? || आचार्य प्रशांत, अवधूत गीता पर (2015)
आत्मा माने क्या? || आचार्य प्रशांत, अवधूत गीता पर (2015)
6 min

स्वात्मा हि प्रतिपादितः ~अवधूत गीता

आचार्य प्रशांत: यह सब जो दिखाई दे रहा है, यह एक ही है, जो 'मैं' हूँ।

आत्म माने ‘मैं’। इसका और मेरा तत्व एक है, अलग-अलग नहीं है।

प्रश्नकर्ता: यहाँ ‘स्व’ का प्रयोग क्यों है?

आचार्य: ‘स्व’ माने मेरा। जब ‘आत्मा’ कहा जाता है, तो

Related Articles
जाति-प्रथा कैसे मिटेगी?
जाति-प्रथा कैसे मिटेगी?
18 min
जाति मानसिक कल्पनाओं और अंधविश्वासों में होती है। आप जैसे ही समझने लग जाते हो कि जाति सिर्फ़ मन का खेल है, फिर जाति पीछे छूटती है। जाति को दो ही चीज़ें तोड़ सकती हैं — पशुता या चेतना। जो ऊँचा उठ गया, वो भी जाति का ख़्याल नहीं करता और जो एकदम गिर गया, वो भी जाति का ख़्याल नहीं करता। अध्यात्म कहता है, सबको इतना उठा दो कि सब एक बराबर हो जाएँ। अध्यात्म ही जाति-प्रथा को मिटा सकता है, और कुछ नहीं।
क्रिकेट और सट्टा
क्रिकेट और सट्टा
19 min
खेल बहुत प्यारी चीज़ है, पर खेल और विज्ञापन दिखाकर सट्टेबाज़ी करने में अंतर है। आज आपको क्रिकेट नहीं, उसके ज़रिए विज्ञापन दिखाए जा रहे हैं। वही क्रिकेटर और सेलेब्रिटी आपको जुआ खेलने, सट्टा लगाने और पान मसाला खाने के लिए प्रेरित करते हैं। इनका अस्तित्व ही सिर्फ़ इसलिए है कि आपको विज्ञापन दिखाकर लूटते रहें। इससे बचने का एक ही समाधान है—भगवद्गीता, वेदांत और बोध ग्रंथों से जुड़ना।
जातिवाद: कारण और समाधान
जातिवाद: कारण और समाधान
22 min
मनुष्य चाहे किसी भी देश में हो, किसी भी परिस्थिति में हो, दुर्भाग्यवश विभाजन उसे सहज लगता है। जहाँ जाति के आधार पर विभाजन नहीं होता, वहाँ कोई और नाम लेकर यह प्रवृत्ति सामने आ जाती है। इन सभी बँटवारों का मूल स्रोत केवल मन की अज्ञानता और भ्रम है। जातिवाद मात्र एक लक्षण है, और मनुष्य को इससे नहीं, बल्कि समूची समस्या से मुक्ति चाहिए। इसका एकमात्र उपाय है—जीवन को गहराई से देखना, मन को समझना, जो वेदांत, गीता और उपनिषदों के अध्ययन से संभव है।
दो तरह के डर
दो तरह के डर
11 min
डर दो तरह का होता है। हम सब तरीक़े के छोटे–छोटे डरों में लिप्त रहते हैं; और जो एक डर हमें लगना ही चाहिए, उसे हमने छुपा रखा है। हम पूरी दुनिया से डरते हैं, बस जीवन के व्यर्थ चले जाने से, अमुक्त रह जाने से नहीं डरते। असली डर अगर जीवन में आ गया, तो ये सब छोटे–छोटे, क्षुद्र डर विदा हो जाएँगे।
दहेज-प्रथा कैसे खत्म होगी?
दहेज-प्रथा कैसे खत्म होगी?
13 min
जब दूसरे के प्रति शोषण का नहीं, प्रेम का भाव होता है और इंसान को अपनी गरिमा की कुछ परवाह होती है, तब ये करना असंभव हो जाता है कि तुम किसी के साथ रहने के लिए उससे पैसे माँगो। हमारे समाज में लड़के को वैसे ही बड़ा करा जाता है जैसे कसाई अपने बकरे को बड़ा करता है कि एक दिन इसको वसूलूँगा! ये मुद्दा हमें कब का पीछे छोड़ देना चाहिए था। लोग पहले कुतर्क देते थे कि दहेज का एक इकोनॉमिक लॉजिक होता है। अब तो लड़की कमाती है, अब किस तर्क पर दहेज देते हो?
Spirituality Is Basic Honesty
Spirituality Is Basic Honesty
9 min
The distinction between spiritual life and worldly life is a false distinction. Spirituality is not morality or a set of commandments. It is never instructive. You do not need great formulations or special practices. Spirituality is basic honesty. Just see and acknowledge what is going on, and then the right action follows. Nothing else is needed.
दुनिया की गंदगी से बचा लो इन बच्चों को
दुनिया की गंदगी से बचा लो इन बच्चों को
25 min
ये दुनिया बहुत गंदी है, बच्चे को ऐसे बड़ा करना होता है कि दुनिया का एक भी छींटा उस पर न पड़े। पागल-से-पागल माँ-बाप वो हैं, जो टीवी लगाकर बच्चे को सामने बैठा देते हैं या फिर आपस में बहस कर रहे होते हैं दुनियादारी की। बच्चे को ऊँची-से-ऊँची बातों का — सही किताबें, डॉक्युमेंट्रीज़, ई-बुक्स — इनका एक्सपोजर दीजिए। एक ऐसा बच्चा आपने निकाल दिया, तो वो सूरज की तरह चमकता है, पता नहीं कितनों को रोशनी दे देगा।
जहाँ ज्ञान है, वहाँ विद्रोह भी होगा।  (गुरु गोविन्द सिंह जी पर)
जहाँ ज्ञान है, वहाँ विद्रोह भी होगा। (गुरु गोविन्द सिंह जी पर)
30 min

प्रश्नकर्ता: प्रणाम आचार्य जी, कल गुरु गोविन्द सिंह जी की जयन्ती है, तो हम उन्हें आदर्श रूप में कैसे स्थित करके अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं? जैसा कि आपने भी बोला है कि युवा के पास ऊर्जा तो है लेकिन सही आदर्श नहीं हैं, हमने आदर्श ग़लत लोगों

रईसज़ादों की गाड़ी, मासूमों की बली
रईसज़ादों की गाड़ी, मासूमों की बली
21 min
समाज के ज़्यादातर संसाधन ऐसे नवाबज़ादों के हाथ में हैं, जो डिज़र्व नहीं करते। और जो मेरिटोरियस हैं, वे बेचारे स्कूटी पर चल रहे हैं और इन्हीं नवाबज़ादों द्वारा सड़कों पर मारे जा रहे हैं। यह प्रिविलेज वर्सेस मेरिट का एक मामला है, जिसमें प्रिविलेज ने मेरिट को सड़क पर रौंद दिया। बच्चों के पालन-पोषण और शिक्षा में जितना पैसा लगाना है, लगा दो, पर उनके हाथ में पैसा मत दो। यह बात समाज के लिए भी ठीक नहीं है और उस व्यक्ति के लिए भी, जिसके हाथ में आप अनडिज़र्विंग पैसा दे देते हैं।
श्रीकृष्ण सोलह हज़ार रानियों के साथ एक साथ कैसे?
श्रीकृष्ण सोलह हज़ार रानियों के साथ एक साथ कैसे?
16 min
सबसे पहले तो ये जो सोलह हज़ार का आँकड़ा है, ये प्रतीक है। ये प्रतीक है अनंतता का। सोलह हज़ार माने बहुत, बहुत सारे। गिने ना जा सकें, इतने। और फिर कहा जा रहा है कि ये जो पूरी अनंतता है, इस पूरे को श्रीकृष्ण उपलब्ध हैं और पूरे-के-पूरे उपलब्ध हैं। रानियों की श्रद्धा है। और श्रीकृष्ण ही ऐसे हैं, मात्र श्रीकृष्ण ही, जिनमें सैंकड़ों, हज़ारों, लाखों लोग पूर्ण श्रद्धा रख सकें। कहानी हमसे कहती है कि तुम यदि सत्य के प्रेमी हो, तो सत्य तुम्हें पूरा-का-पूरा उपलब्ध हो जाएगा। ये बात बस तुम्हारे और सत्य के बीच की है। इसमें कोई और शामिल है नहीं।
हवस के शिकारी — तन ही नहीं मन भी नोच खाते हैं
हवस के शिकारी — तन ही नहीं मन भी नोच खाते हैं
30 min
जब समाज जागृत होने लगता है ना तो जितना बुरा नर को और नारी को लगता है रेप ऑफ द बॉडी में उतना ही बुरा उसको लगता है रेप ऑफ द माइंड में। और हम कभी नहीं बात करते हैं कि रेप ऑफ द माइंड की क्या सजा होनी चाहिए। औरत को भी यही लग रहा है कि मेरी सबसे बड़ी पूंजी मेरी यौन संपत्ति थी। तो अगर मेरी यौन संपत्ति छीन ली तो मेरा सबसे बड़ा नुकसान कर दिया। रेप ऑफ द माइंड हो रहा है तेरा लगातार पर तू उसकी कभी नहीं शिकायत करती। क्यों? क्योंकि वो लोग सम्माननीय कहलाते हैं। वह लोग बहुत बार धार्मिक भी कहलाते हैं। वह हमारे घरों के लोग हैं।
Gita’s Wisdom: A Solution to Riots
Gita’s Wisdom: A Solution to Riots
8 min
We talk about the 10, 20, or 100 indulging in active rioting but not the thousands and lakhs passively supporting them. If those thousands disappeared, would these few rioters survive? Had they known that displaying perverse attitudes in religion’s name would lead to social rejection, would they still dare? We fight because we are animals from jungles, sharing instincts with beasts. We require the Bhagavad Gita to transcend our animal disposition. Otherwise, we will remain violent.
Are Women Impure During Menstruation?
Are Women Impure During Menstruation?
4 min
No woman ever chooses to menstruate. It happens. So how can she be held guilty, responsible, or unclean? It is quite unfortunate that it has become a taboo for so many women. The genesis of the whole thing lies in the concept of physical purity. And that refers not merely to menstrual discharge but to all kinds of discharges that the body emits. It’s not a matter of spirituality; it’s a matter of hygiene and aesthetics.
महिला हमेशा क्यों बनती है निशाना?
महिला हमेशा क्यों बनती है निशाना?
10 min
किसी महिला को बोल दिया गया है कि तू अगर घर से बाहर निकलेगी तो अपने आप को ऊपर से नीचे तक ढक कर निकलेगी। ये अत्याचार नहीं है क्या? किसी महिला को नौकरी करने से वंचित कर दिया गया है। खेलने से वंचित कर दिया गया है। यह अत्याचार नहीं है क्या? पर यह सब अत्याचार होते हैं तो हम इनको हल्के में ले लेते हैं। ठीक है? लेकिन जैसे ही कोई सेक्सुअल क्राइम होता है तो हम शोर मचाते हैं। मैं नहीं कह रहा कि सेक्सुअल क्राइम का महत्व नहीं है। मैं नहीं कह रहा हूं कि सेक्सुअल क्राइम पर शोर नहीं मचना चाहिए। मैं कह रहा हूं सिर्फ सेक्सुअल क्राइम पर ही शोर क्यों मचता है? आप समझ रहे हो?
दुनिया तुम्हें डराती क्यों है?
दुनिया तुम्हें डराती क्यों है?
14 min
मैं तुमसे कह रहा हूँ कि डरो मत, नक़ली हटेगा तो असली चमकेगा। तुमको ऐसा लगता है जैसे कोई तुम्हारी करोड़ों की जमापूँजी है और मैं उसको तुमसे छीने ले रहा हूँ। तुम्हारे पास कुछ नहीं है, जिन रिश्तों को तुम पकड़ कर बैठे हो बेटा, वो रिश्ते धूल बराबर हैं क्योंकि वह प्रेम पर आधारित नहीं हैं। ईमानदारी से अपने दिल को टटोलोगे तो जान जाओगे। तो वह गन्दगी अगर मैं तुमसे छीन भी रहा हूँ तो उसे छिनने दो, प्रतिरोध मत करो। गन्दगी हटेगी तो साफ़-साफ़ कुछ और चमकेगा, मस्त रहोगे, प्रसन्न रहोगे।
Why Is Rape Culture So Prevalent Today?
Why Is Rape Culture So Prevalent Today?
19 min
Rape is not just sex without consent. Even if consent is given out of fear or greed, the act should still be called rape. And this is happening everywhere. Human beings can behave far better—or far worse—than animals. Animals mate for reproduction, but rape, from the rapist’s perspective, is recreation or entertainment for pleasure.
आतंकवादी कैसे पैदा होते हैं?
आतंकवादी कैसे पैदा होते हैं?
30 min
हम अपनी देह के साथ डर लेकर पैदा होते हैं। चूँकि हम में डरने की वृत्ति है, इसलिए समाज भी हमें डरा लेता है। डर से मान्यता आती है, और वही मान्यता आतंकवादी भी बनाती है। चेतना का धर्म आनंद की ओर जाना है। यदि किसी के भीतर यह मान्यता बैठ गई है कि कुछ लोग दुश्मन हैं और उन्हें मारकर आनंद या जन्नत मिलेगी, तो वह मारेगा। आतंकवादी भी अपनी सामाजिक व्यवस्था और धार्मिक मान्यताओं का गुलाम है। अज्ञान ही हर हिंसा का कारण है, और अज्ञान का अर्थ ही मान्यता है।
AQI 500: किसने घोला ज़हर हवाओं में
AQI 500: किसने घोला ज़हर हवाओं में
31 min
एक्यूआई क्यों बढ़ा? क्योंकि हमें जलाना है। लोगों को विज्ञापन दिखा-दिखाकर और एक उपभोक्तावादी विचारधारा पढ़ा-पढ़ाकर के, इसको बेहोश कर दिया गया है। इसको बोला गया है कि तुम मेरा माल खरीदोगे, इसी में तो गुड लाइफ़ है। गुड लाइफ इसमें नहीं है कि हवा साफ़ है, पानी साफ़ है, सेहत अच्छी है, लाइब्रेरी में जाकर पढ़ने को मिल रहा है। ये सब गुड लाइफ़ नहीं है। गुड लाइफ़ इसमें है कि तुम मेरा माल खरीदो।
Science and Spirituality Always Go Hand in Hand
Science and Spirituality Always Go Hand in Hand
5 min
The most common thing in spirituality and science is 'an honest urge to know the Truth.' Science observes the external universe, and spirituality observes the mind. These two have to be in tandem. The one thing that enables true knowledge in any field is honesty and integrity.
How to Abide in The Shiva Truth? On Ribhu Gita
How to Abide in The Shiva Truth? On Ribhu Gita
11 min
So 'know', don’t try to know about Shiva. Shiva is not furniture. Shiva is not a tree. Shiva is not a cloud, not even the sky. How will you know Shiva? Do you know of anything that has no shape, no form, and is eternal? How will you know Shiva? But know, do know. What can you know? This world and yourself. Know that. That knowing is Shiva-ness. Shivatva.
Ghosts Flee from Hanuman’s Power
Ghosts Flee from Hanuman’s Power
6 min
Mahavir Hanuman is to be taken as the representative of truth. When you are close to the truth, then stupid imaginations do not bother you. Bhoot Pishaach Nikat Nahi Aawe, Mahavir Jab Naam Sunawe. When you are close to the truth, then stupid imaginations do not bother you. That's what these words mean, that's all.
How to Use Prakriti for Liberation?
How to Use Prakriti for Liberation?
10 min
All three gunas, all said and done, belong to prakriti, and you have to move beyond prakriti, move beyond your association with prakriti, move beyond your consumption of prakriti. Even sattva can become an object of consumption. Don't we know of so many learned and knowledgeable people whose knowledge becomes their identity, who eat their knowledge? Just as it is possible to get trapped in tamas and raja, it is equally possible to get trapped in sattva.
श्रीकृष्ण कब अवतरित होंगे?
श्रीकृष्ण कब अवतरित होंगे?
7 min
जब-जब तुम सच्चाई की ओर नहीं बढ़ते, तब-तब जीवन दुख, दरिद्रता, कष्ट, रोग और बेचैनियों से भर जाता है। अधर्म अपने चरम पर चढ़ जाता है, और विवश होकर तुम्हें आँखें खोलनी पड़ती हैं। तब मानना पड़ता है कि तुम्हारी राह ग़लत थी, और ग़लत राह को छोड़कर तुम्हें सत्य की ओर मुड़ना पड़ता है। अतः जब तुम अंधेरे को पीठ दिखाते हो, तो श्रीकृष्ण को अपने समक्ष पाते हो। यही श्रीकृष्ण का अवतरण है।
Kumbh in the Light of Vedanta: Truth Beyond Tradition
Kumbh in the Light of Vedanta: Truth Beyond Tradition
13 min

Immortality, and the meaning of life, is the theme of Kumbh. Seen with clarity, everything in the Kumbh narrative revolves around escaping death.

Another Kumbh festival is here. There are several ancient stories behind Kumbh. If the stories are taken merely as tales or folklore, then religion risks becoming merely

Kumbh: Truth Beyond the Myth
Kumbh: Truth Beyond the Myth
28 min
Amrit is at the center of the story. And where can we get Amrit from? By self introspection. The more a person knows himself, the more he will become free from himself. Free from death. What you think of yourself is known as death. And the more you look at yourself, the more you understand that what I think of myself is all futile. I'm actually not that. Negation, Neti Neti. Amrit does not mean gaining something. Amrit means being free from death.
अमीरों की अमीरी बढ़ी, गरीबों की गरीबी बढ़ी, और हमने बजाई ताली
अमीरों की अमीरी बढ़ी, गरीबों की गरीबी बढ़ी, और हमने बजाई ताली
37 min
क्योंकि आपको भी कोई आत्मज्ञान नहीं। वो आपको विज्ञापन दिखाते हैं। आप उनका माल खरीद लेते हो। आपके ही पैसे से उनकी जेब भर रही है और आपके ही पैसे से पृथ्वी तबाह हो रही है। वो खुद थोड़ी प्रोडक्टिव पावर्स हैं। वो क्या पैदा करते हो? कुछ नहीं करते। पैदा आप करते हो। जेब उनकी भरती है। आपकी मेहनत का पैसा इस पृथ्वी को बर्बाद करने के काम आया है। और वहां आपको जरा भी झिझक नहीं होती है।
गुरु असली है या नकली, कैसे पहचानें?
गुरु असली है या नकली, कैसे पहचानें?
9 min
गुरु का परिचय उसका प्रभाव है; गुरु कोई पदवी नहीं है। गुरु वो हैं, जिनके होने से शांति, समझ और रोशनी आती हो। बुद्धि का भरपूर प्रयोग करो। किसी भी बात को बस आँख मूँदकर, हाथ जोड़कर स्वीकार मत कर लो कि, "गुरु जी कह रहे हैं तो ठीक ही होगी।" खासतौर पर उन जगहों से बचना जहाँ विज्ञान-विरुद्ध और अंधविश्वास से भरी हुई बातें की जाती हों। जहाँ डर हटने लगे, जहाँ मन से ईर्ष्या, संदेह, तमाम तरह की बेचैनियाँ हटने लगें, समझ लेना वह जगह तुम्हारे लिए ठीक है।
Liberation Seems Distant, Gratification Seems Easier. What to Do?
Liberation Seems Distant, Gratification Seems Easier. What to Do?
12 min
One has to come to a certain purposelessness with respect to what one has always been doing. And when one comes to that purposelessness, that’s now like being with a clean slate. One does not like the words futility. So something within us just silently conspires from inside. So there is futility but then in that futility some meaning will be found. And that’s a conspiracy. There is purposelessness but some meaning will be attached to the word purposeless and that defeats the whole thing.
How to Overcome Fear?
How to Overcome Fear?
7 min
Fear is biological. You are not supposed to fight fear because, even to fight it, you would have to enter the domain of the body. Ignore fear and attend to the task that your consciousness is suggesting to you. Let fear be there; you do what you must. You don't need willpower or motivation—rather, you need wisdom to ignore these things.
(Gita-6) The Mind's Battle: Arjuna's Search for Liberation
(Gita-6) The Mind's Battle: Arjuna's Search for Liberation
27 min
The word for a Guru does not really exist in the English language. So, they have borrowed Guru itself, Guru. But they have borrowed the word Guru and rather misunderstood it and misapplied it. So, anybody who seems to be an expert at anything, can be justifiably called a Guru in the English language. Now that's not the proper usage in spirituality or in Sanskrit.
Sir, I Feel Addicted to You
Sir, I Feel Addicted to You
10 min
The ego seeks security from the world and even when it comes to the truth, it still wants to somehow uphold its security. It is all right if one wants to guarantee one's security against the world. But when it comes to truth and beauty, that's when one should just drop the defenses. It is all right to be immersed. It is all right even to be drowned. It is all right even to die. What is the point in conserving something that is anyway imperfect?
हम झूठ के खिलाफ़ विरोध क्यों नहीं करते?
हम झूठ के खिलाफ़ विरोध क्यों नहीं करते?
12 min
हम कभी जीवन के तथ्य को स्वीकार नहीं करते कि हमें सत्य से डर लगता है और हम अपनी क्षुद्रताओं और झूठ पर जीना चाहते हैं। फिर हम बड़ी तिरछी चाल चलते हैं। झूठ को सत्य का नाम दे देते हैं और कहते हैं कि सत्य के समर्थन में हैं। सत्य के खिलाफ़ तो सारा संसार खड़ा है, लेकिन इतनी भी आबरू और हिम्मत नहीं होती कि हम खुलकर कह दें कि हम सत्य के खिलाफ़ हैं। हमने झूठ को ही सत्य का नाम दे रखा है और झूठ का समर्थन कर रहे हैं।
Why Do We Insult Our Scriptures?
Why Do We Insult Our Scriptures?
27 min
In modern times, reading and respecting the Shastras is often seen in a derogatory light. An Asura disregards the scriptures, saying, “What I know is right. My own experience determines the Truth,” rejecting them because they will not allow him to do what he wants. We have come to a point where we are not merely ignoring but actually insulting the scriptures. If you're sincere about knowing life, why avoid a document with deep insights into it?
Living a selfish life? || Neem Candies
Living a selfish life? || Neem Candies
1 min

People talk of personal time as opposed to professional time, right? They forget that the profession that they have chosen has also been chosen by the person. So, even that which they are mistakenly calling as professional time is only personal time.

Our lives have only personal time. To be

आई.आई.टी., आई.आई.एम. के बाद अध्यात्म की शरण में क्यों गये आचार्य प्रशांत जी?||आचार्य प्रशांत (2019)
आई.आई.टी., आई.आई.एम. के बाद अध्यात्म की शरण में क्यों गये आचार्य प्रशांत जी?||आचार्य प्रशांत (2019)
6 min

प्रश्न: आचार्य जी, आप आई.आई.टी., आई.आई.एम. के बाद अध्यात्म की शरण में क्यों गये?

आचार्य प्रशांत जी: हर आदमी की अपनी एक यात्रा होती है और उस यात्रा में दस कारण होते हैं जो उसके पीछे लगे होते हैं।

तुम्हारी अपनी एक यात्रा है जो तुम्हें तुम्हारे कॉलेज से ले

शिव भी, शंकर भी, शक्ति भी .. शिव के सहस्रों नाम
शिव भी, शंकर भी, शक्ति भी .. शिव के सहस्रों नाम
6 min

जनमानस में तो शिव और शंकर एक ही हैं, जिनके सहस्रों नाम हैं। सब नाम सुंदर हैं। पर अध्यात्म की सूक्ष्मताओं में जाकर अगर हम इन नामों का अभिप्राय समझें तो उनका सौंदर्य और बढ़ जाएगा। ‘शिव’ अर्थात आत्मा, सत्य मात्र। आप कहते हैं ‘शिवोहम्’, ठीक जैसे उपनिषद कहते हैं,

भूले मन..!
भूले मन..!
2 min

*भूले मन..!समझ के लाग लदनियां..! थोड़ा लाद..अधिक मत लादे.. टूट जाये तेरी गर्दनिया..!..*

*भूले मन…भूखा हो तो भोजन पा ले.. आगे हात न बनिया…!*

*भूले मन….प्यासा हो तो पानी पि ले.. आगे घात न पनियां…*

*भूले मन….कहे कबीर सुनो भाई साधो.. काल के हाथ कमनियां…*

निश्छलता
निश्छलता
1 min

मैं छुपाना जानता तो जग मुझे साधु समझता।

शत्रु मेरा बन गया है छल रहित व्यवहार मेरा।।

प्रश्न: सर, क्या यह पंक्तियाँ सही कह रही हैं?

उत्तर: विवेक,

छल रहित होना कभी कमज़ोरी नहीं होती।

निश्छलता आती है इस गहरी आश्वस्ति के साथ कि मुझे छल, धोखा, चालाकी की ज़रुरत

What Is the Main Message of Bhagavad Gita?
What Is the Main Message of Bhagavad Gita?
14 min
You have to fight. The world is the battlefield. To be born is to be born as a warrior, to be born is to be born with weapons and armour. That is the message: you cannot run away. Shunning action is not possible.
समाज की मदद करने के नकली तरीके
समाज की मदद करने के नकली तरीके
15 min
जिन्हें समाज की मदद करनी हो, वो बाकी सब ढकोसले छोड़ें, एक ही तरीका है मदद करने का, समझो — अध्यात्म। समाज की मदद नहीं हो पा रही, इसीलिए नहीं हो पा रही क्योंकि तुमने मदद करने के नकली और फ़र्जी तरीके पकड़ रखे हैं।