Patience

धैर्य से माँगोगे, सहज मिलेगा
धैर्य से माँगोगे, सहज मिलेगा
7 min
देने वाले ने तुम्हें जो भी कुछ दिया है वो सहजता में ही दे दिया है और जो तुम्हें सहज न मिल रहा हो समझ लो कि वो तुम्हारे लिए है नहीं। कबीर साहब कह रहें हैं कि जो भी कुछ सहज मिल रहा हो, वही मीठा है; और जहाँ कहीं खींचा-तानी है, ज़ोर-ज़बर्दस्ती है, वो नहीं है तुम्हारे लिए। उसकी कोशिश व्यर्थ मत करो।
What Is the Importance of Patience?
What Is the Importance of Patience?
3 min
Patience is not about accommodation, adjustment, or tolerance. The patience we know is suffering. Real patience is timelessness—where you don't even feel time. Like when you're deeply immersed in a book in the late night, and suddenly it’s dawn with birds chirping—that is patience. Real patience is love, where time simply disappears.
Is Patience Really a Virtue?
Is Patience Really a Virtue?
4 min
Do not use your life as a waiting room. Do not wait even a second for things that merely promise but won’t deliver, as it's in the future which is unseen. Having seen that what you hope and expect will never materialize, do not wait another moment. Drop what is false. Don’t be kind or liberal; have no patience with falseness.
क्या संकल्प में कमी है ?
क्या संकल्प में कमी है ?
7 min
ये खेल ऐसा है जिसमें ये नहीं देखा जाता कि किसने अंक ज़्यादा बनाये, इसमें ये देखा जाता है कि अन्त तक डटा कौन रहा, आख़िरी घड़ी तक खड़ा कौन रहा। इसमें बात ये नहीं है कि कौन कितना तेज़ दौड़ा, कहाँ तक पहुँच गया, इसमें बस बात ये है कि कौन मैदान छोड़कर भाग नहीं गया। जो मैदान छोड़कर नहीं भागा, वो जीत गया। ये नियम है इस खेल का। इसमें हार सिर्फ़ एक तरीक़े से होती है कि तुम मैदान छोड़ दो, *नॉक आउट* (पराजित) अपनेआप को घोषित कर दो कि भैया मेरा हो गया!
संकल्पों के बिना कैसे जिएँ? || आचार्य प्रशांत, भगवद् गीता पर (2019)
संकल्पों के बिना कैसे जिएँ? || आचार्य प्रशांत, भगवद् गीता पर (2019)
11 min

अयति: श्रद्धयोपेतो योगाच्चलितमानस:। अप्राप्य योगसंसिद्धिं कां गतिं कृष्ण गच्छति।।६.३७।।

अर्जुन बोले — हे श्रीकृष्ण! जो योग में श्रद्धा रखने वाला है, किन्तु संयमी नहीं है, इस कारण जिसका मन अन्तकाल में योग से विचलित हो गया है, ऐसा साधक योग की सिद्धि को अर्थात भगवत्साक्षात्कार को न प्राप्त होकर किस

A bloody nose rather than a bleeding heart || Neem Candies
A bloody nose rather than a bleeding heart || Neem Candies
1 min

I tell everybody that small defeats are inevitable. You will have them. Let them not mean too much. If you are too disturbed by small defeats, you have had it; you won’t stay put for long. You would be so embarrassed and so ashamed of yourself that you will quit.

When parents keep fighting || Neem Candies
When parents keep fighting || Neem Candies
1 min

If you are in a railway coach, and that too an enclosed cabin with two fellow passengers, and it’s just a journey, let’s say, ten hours long, and those two guys are constantly squabbling, what would it do to you? If you are very patient, you will try to sleep.

Are you a loser? ||Neem Candies
Are you a loser? ||Neem Candies
2 min

You are doing the right thing but not finding validation of it from your peers. So, in spite of doing the right thing and living rightly, or at least beginning to live rightly, you feel as if something deeply wrong is happening with you. It’s a bad situation.

Change your

How to decide the highest work to do? || Acharya Prashant, at BITS Goa (2023)
How to decide the highest work to do? || Acharya Prashant, at BITS Goa (2023)
4 min

Question (Q): Sir, you always talk of filling life with the highest work possible. I want to know what exactly is that highest work you repeatedly refer to?

Acharya Prashant(AP): We know of what is not high, right? When we are talking of filling our lives with the highest possible,

सच सुनने के लायक हो? || आचार्य प्रशांत (2021)
सच सुनने के लायक हो? || आचार्य प्रशांत (2021)
7 min

प्रश्नकर्ता: जब वो बातें बोलते हैं और कोई नहीं मानता, तो फिर उन्हें कोई गुस्सा या कोई नफ़रत नहीं होती है और उसके लिए आपने कहा था क्योंकि वह अपनेआप में सुरक्षित है। ये बात मुझे समझ नहीं आयी क्योंकि मेरे साथ ऐसा ही होता है। मैं बातें बताती हूॅं

बुढ़ऊ के पुनर्जन्म की आँखोंदेखी घटना || आचार्य प्रशांत के नीम लड्डू
बुढ़ऊ के पुनर्जन्म की आँखोंदेखी घटना || आचार्य प्रशांत के नीम लड्डू
7 min

आचार्य प्रशांत: सातवीं-आठवीं की बात होगी‌, तो हमारे साथ एक पढ़ा करता था, और उसका आठवीं में ही नाम पड़ गया था क्लास में — बुढ़ऊ। क्यों पड़ गया था? क्योंकि वो कक्षा के औसत विद्यार्थी से उम्र में लगभग दो साल बड़ा था। और इतना ही नहीं था, कुछ

क्या बोध तत्काल जागृत हो सकता है? || आचार्य प्रशांत, पिंगलागीता पर (2020)
क्या बोध तत्काल जागृत हो सकता है? || आचार्य प्रशांत, पिंगलागीता पर (2020)
9 min

आचार्य प्रशांत: तिरसठवाँ श्लोक उद्धृत किया है, पिंगलागीता से। भीष्म कहते हैं, युधिष्ठिर से - “राजन्! ब्राह्मण द्वारा कहे गए इन युक्तियुक्त वचनों से राजा सेनजित् का चित्त स्थिर हो गया। वे शोक छोड़कर सुखी हो गए और प्रसन्नतापूर्वक रहने लगे।”

तो कह रहे हैं प्रश्नकर्ता कि यहाँ तो ऐसा

वो धर्म के नाम पर पाखंड करते हैं, और मुझे परेशान करते हैं || आचार्य प्रशांत (2023)
वो धर्म के नाम पर पाखंड करते हैं, और मुझे परेशान करते हैं || आचार्य प्रशांत (2023)
6 min

प्रश्नकर्ता: मरने के बजाय अभी इसी क्षण जीवन में ही मुक्ति मिल सकेगी।

आचार्य प्रशांत: सिर्फ़ जीवन में। तुलना भी नहीं है। तुलना दो इकाइयों के बीच में की जाती है न, दूसरी इकाई है ही नहीं। तो मुक्ति है तो इसी जीवन में है, और इस जीवन में कल

अच्छा श्रोता कैसे बनें? || आचार्य प्रशांत (2019)
अच्छा श्रोता कैसे बनें? || आचार्य प्रशांत (2019)
8 min

प्रश्नकर्त्ता: आचार्य जी, प्रणाम। अच्छे श्रोता कैसे बन सकते हैं? मुझे बीच-बीच में टोकने की आदत है जैसे कि मैं बोल रहा हूँ, जैसे कि कोई बोल रहा होता है तो कई बार उसका जवाब आता है मुझे फिर मैं बोलना शुरू कर देता हूँ।

आचार्य प्रशांत: जब बहुत मन

मोटिवेशन नहीं स्पष्टता चाहिए || आचार्य प्रशांत, भगवद् गीता पर (2022)
मोटिवेशन नहीं स्पष्टता चाहिए || आचार्य प्रशांत, भगवद् गीता पर (2022)
18 min

प्रश्नकर्ता: मेरा जो प्रश्न है वो ये है कि मेरा मोटिवेशन लेवल (प्रेरणा स्तर) बहुत फ्लकचुएट (उतार-चढ़ाव) होता है, दिन में ही कई बार बहुत गहरे में भी चला जाता है। ऐसा लगता है कि मुझे किसी साइकेट्रिस्ट (मनोचिकित्सक) या डॉक्टर (चिकित्सक) की हेल्प (मदद) लेनी चाहिए।

आपको जब सुनता

गहरी निराशा में भी एक ये बात याद रहे || आचार्य प्रशांत (2023)
गहरी निराशा में भी एक ये बात याद रहे || आचार्य प्रशांत (2023)
19 min

प्रश्नकर्ता: नमस्ते आचार्य जी, मैं अभी बहुत दबाव में हूँ। पिता जी को दिल का दौरा पड़ा था, उनको लेकर अस्पताल पहुँचा और आगे का इलाज करवाया। पर अस्पताल पहुँचकर मैं बहुत हिल गया। एक साल से मैं आपको सुन रहा हूँ। हम आपसे सीखते हैं कि हम असंग हैं,

मुँह खोलो और 'ना' बोलो! || नीम लड्डू
मुँह खोलो और 'ना' बोलो! || नीम लड्डू
2 min

किसी की कदर तुम कर रहे हो किसी स्वार्थ की ख़ातिर, ठीक? इसको कहते हैं भाव देना। तुम उसे भाव दिए जा रहे हो, भाव दिए जा रहे हो और वो और ऐंठता जा रहा है, ऐंठता जा रहा है। एक बिंदु तो आता है जब तुम कहते हो, “धत्त

दूसरों की गलती कितनी बर्दाश्त करें? || आचार्य प्रशांत (2018)
दूसरों की गलती कितनी बर्दाश्त करें? || आचार्य प्रशांत (2018)
6 min

प्रश्न: आचार्य जी, प्रणाम। जब कभी-कभी मुझे लगता है कि कोई ग़लत कर रहा है या बोल रहा है, तो मैं उन्हें रोक नहीं पाती। ऐसा लगता है कि बोलूँगी तो उन्हें बुरा लगेगा, या उनको तक़लीफ़ होगी। उनकी बात पर बस हँस कर चली आती हूँ।

क्या ऐसा करना

Related Articles
Is Grace Available to Everybody?
Is Grace Available to Everybody?
6 min
We say, “It was just sheer grace that the Buddha encountered sights of the old man, the sick man, the destitute, and was transformed.” But — was the Buddha the only one who encountered such sights? Grace is available to everybody; it was only the Buddha who decided that it’s time to take action. Grace is that which comes to you unconditionally, but people reject grace. Even grace respects your choice.
बच्चों को कैसे सुधारें?
बच्चों को कैसे सुधारें?
28 min
आप ये नहीं कह सकते कि मैं तो उन्हीं शादियों में जाकर के वैसे ही नाचूँगा जैसे नाचता हूँ, लेकिन बच्चे मेरे बड़े शुद्ध संस्कारी निकल जाएँ — निकल ही नहीं सकते। अगर बच्चों को सुधारना है, तो उसमें केवल बच्चों का ही नहीं, माँ-बाप का, पूरे घर का सुधार निहित होगा। श्रम करना पड़ेगा। घर के वातावरण को समझना होगा। तब जाकर के बच्चे सुधरेंगे, नहीं तो बच्चे ठीक वैसे ही निकलेंगे जैसे आजकल की आम संतानें निकल रही हैं।
तीन बातें जो मेरे पिताजी मुझे सिखा गए
तीन बातें जो मेरे पिताजी मुझे सिखा गए
36 min
पहली चीज़ जो मुझे मेरे पिता से मिली, वह है — किताबें। मुझे दुनिया भर की हर दिशा की किताबें मिलती रहीं। जब भीतरी विकास हो रहा था और दुनिया के प्रति एक दृष्टि विकसित हो रही थी, तो मैं उन किताबों का बहुत-बहुत महत्त्व पाता हूँ। दूसरी चीज़ जो मैंने उनसे सीख ली, वह थी — अथॉरिटी के सामने कभी न दबना। जब सच बोल रहे हो, तो डरने की ज़रूरत नहीं है। तीसरी चीज़ — मैंने उनसे चुप रहना सीखा। तब बोलो जब बोलने की ज़रूरत हो।
The Right Role of Parents
The Right Role of Parents
4 min
The role of the parents is to give birth — to not only give the body, but also then unburden the child of the body. When parents operate through their conditioned patterns, those kids turn violent, loveless, and insecure when they become adults. Your relationship with the kid cannot change till you continue to be what you are.
कबीर साहब: संत भी, सूरमा भी
कबीर साहब: संत भी, सूरमा भी
36 min
सिद्धांत के तल पर ज्ञान देना बहुत आसान है, पर कबीर साहब जब तक उस ज्ञान को ज़िन्दगी बनता नहीं देख लेते, छोड़ते नहीं हैं। पाखंड पर जितनी चोट संत कबीर ने की है, उतनी शायद ही किसी ने की हो। वे संत-शिरोमणि इसीलिए कहे जाते हैं, क्योंकि मजाल है कि उनकी ज़ुबान सच बोलने में काँप गई हो। जानवर की ख़ातिर अपनी जान को दाँव पर लगाने का काम कबीर साहब के अलावा किसी ने नहीं किया है। ये वो जगह है जहाँ पर संत और सूरमा में फ़र्क़ करना मुश्किल हो जाता है।
सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें अपने माँ-बाप पसंद नहीं || आचार्य प्रशांत (2021)
सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें अपने माँ-बाप पसंद नहीं || आचार्य प्रशांत (2021)
26 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, एक बेटे या बेटी का माँ-बाप के प्रति क्या ऋण होता है? मेरे पिता भ्रष्ट व्यक्ति हैं, मुझे पसंद नहीं हैं। लेकिन बार-बार यह ऋण चुकाने वाली बात मन पर हावी हो जाती है। कुछ कहें!

आचार्य प्रशांत: संतान का और माँ-बाप का रिश्ता दो तलों पर

जीवन में नयापन कैसे लाएँ?
जीवन में नयापन कैसे लाएँ?
14 min
नया उन्हीं के पास आता है, जिनमें हिम्मत होती है — पुराना ख़त्म करने की। क्योंकि तुम्हें असल में कुछ नया नहीं चाहिए, तुम्हें तो सिर्फ़ पुराने से मुक्ति चाहिए। हम अपने आप से और पुराने से ऊब चुके हैं, और इसके ख़त्म होने की चाह रखते हैं। यदि वास्तव में नया चाहिए, तो पुराने को जाने दो और श्रद्धा रखो — नया अपने आप आ जाएगा। अन्यथा सिर्फ़ नए की आकांक्षा करोगे, तो वही आकांक्षा पुराने को बनाए रखेगी।
मुफ़्त की रोटी?
मुफ़्त की रोटी?
9 min
जानवर को मुफ़्त की रोटी मिल जाए, यह उसके लिए ठीक है; पर आदमी को मिल जाए, तो यह गड़बड़ है। क्योंकि जानवर के लिए कोई धर्म नहीं होता, लेकिन मनुष्य का धर्म होता है — अगर रोटी खा रहे हो, तो ईमान की खाओ।
'कूल' कैसे दिखें?
'कूल' कैसे दिखें?
19 min
फटी हुई जींस पहनने, और बाल रंगवाने से कोई कूल नहीं हो जाता। कूलनेस बहुत अच्छी चीज़ है, परंतु कूल हो नहीं, और ख़ुद को कूल कहो — यह समस्या है। कूल होना आध्यात्मिक बात है। कूल होने का असली मतलब है कि तुम श्रीकृष्ण का ज्ञान जानो। श्रीकृष्ण ने अर्जुन से कहा — तू विगत-ज्वर हो जा। जिसे ज्वर न चढ़े, जो आवेश और आवेग से मुक्त हो, वही वास्तव में कूल है।
आचार्य जी, क्या आप विशेष हैं?
आचार्य जी, क्या आप विशेष हैं?
14 min
वेदांत किसी और को बिल्कुल अनुमति ही नहीं देता आपके जीवन के निर्धारण में, सब आपका चुनाव है। अनुकंपा भी एक तरह से आपका अपना चुनाव है, अनुकंपा को आप आमंत्रित करते हो अपनी मेहनत के द्वारा।
काम में मन क्यों नहीं लगता?
काम में मन क्यों नहीं लगता?
14 min
हम सोचते हैं न कई बार कि हम आलसी हैं या सिर्फ़ अनाड़ी हैं इसीलिए हम किसी भी काम में डूबते नहीं हैं, लोग असफल हो जाते हैं। छात्र होते हैं वो असफल हो जाते हैं, वो पढ़ाई नहीं कर पाते ठीक से। लोग नौकरी करते हैं, नौकरी नहीं कर पाते ठीक से। काम में डूब नहीं पाते। जो वजह है, वो कौशल, वग़ैरह का अभाव नहीं है, उसकी ज़्यादा गहरी वजह मनोवैज्ञानिक है। आपको स्वयं से ज़्यादा उस विषय को याद रखना होगा, डूबने के लिए ज़रूरी होता है कि अहंकार को भुलाया जाए।
अपने बच्चों का भला कैसे करें?
अपने बच्चों का भला कैसे करें?
21 min
आपके बच्चों को आपसे ठीक वही मिलेगा, जो आप हैं। जो चाहते हों कि उनके बच्चे निखर कर सामने आएँ, उन्हें सबसे पहले अपना उपचार करने की ज़रूरत है। बच्चे का भला चाहते हों, तो सर्वप्रथम अपना भला कीजिए। जैसे उसकी प्रगति उत्तरोत्तर है, वैसे ही आपकी प्रगति को भी उत्तरोत्तर होना होगा। जब भी बच्चे में समस्या होती है, तो उसका प्रथम कारण घर का माहौल होता है। घर अच्छा रखिए — घर में ईमानदारी की बात और प्रेम हो; हिंसा, कटुता और तमाम तरीकों के दुष्प्रभावों का आमंत्रण ना हो।
सही काम की पहचान?
सही काम की पहचान?
8 min
सही काम की पहचान ये है कि वो इतना विराट और अनंत होता है कि कभी ख़त्म ही नहीं होता। सही काम चुन लो, फिर ज़िन्दगी भर ये शिकायत नहीं कर पाओगे कि अभी खाली बैठा हूँ, क्या करूँ, अकेलापन लग रहा है। वो काम तुम्हारी दुर्बलताओं को ठोंक-पीटकर सही कर देगा। इसलिए कोई साधारण औसत काम करके जीवन मत ख़राब करो। वह अनूठा काम चुनो जिसकी दुनिया को ज़रूरत हो, और वैसा काम दिल से, प्रेमी की तरह खोजने पर ही मिलेगा।
How to Get One's Ex-Girlfriend Back?
How to Get One's Ex-Girlfriend Back?
9 min

Acharya Prashant: ‘How can I get my ex-girlfriend back?’ The question comes from Shubham. Shubham you will have to die (audience bursts into laughter) . There is no other way, you will have to die.

You know, it was Kabir Sahab who said: ये तो घर है प्रेम का, खाला

Is Time Travel Possible?
Is Time Travel Possible?
13 min
The future comes from the choices that you make today, because you are a creature of choice. If you were not a creature of choice, then everything would have been predetermined. But you are a conscious person, and by definition, consciousness is choice. So, if you say that you are travelling into the future, which particular future are you travelling into? Time travel is just a fantasy—a nice thing to entertain the mind. There’s not much more in it.
Excellence Begins with Shri Ram
Excellence Begins with Shri Ram
9 min
Shri Ram is the source of all excellence—Kabir Sahab’s excellence, the excellence of an astronaut, the excellence of a deep-sea diver, the excellence of a professional, etc. If you don’t have excellence in what you do, it is because you have been disloyal to Ram. Without Ram, you can’t do anything nicely.
श्री राम को कैसे प्राप्त करें?
श्री राम को कैसे प्राप्त करें?
18 min
राम कोई खिलौना थोड़ी ही हैं, जो कहीं से "मिल जाएँगे"। राम की प्राप्ति जैसा कुछ नहीं होता, अहंकार को मिटाना होता है, और इसी को ‘रामत्व’ कहते हैं। अपनी रोज़मर्रा की हरकतों को देखिए—सुबह से शाम तक क्या किया, क्या सोचा, क्या अनुभव किया; तो पता चलेगा कि बड़ा अंधकार है। और वह स्वयं को जानने से ही मिटेगा। उसके बाद जो शेष बचेगा, उसी को 'राम' बोलते हैं।
New Year And New Beginnings Will Not Help You
New Year And New Beginnings Will Not Help You
21 min
One seeks change because one is not satisfied. One is attracted to new beginnings because one is not quite alright with his current state. No activity, no beginning, nothing new will help. The past that shapes us does not end but continues by renaming itself as the future. You do not need the beginning of a new pattern; you need termination from all patterns.
How Can The Common Man Make Better Decisions In Life?
How Can The Common Man Make Better Decisions In Life?
14 min
First of all, we have to realize what our life is like. You know, I can’t change something without firstly understanding its processes and its actuality. I must know what this thing called my life is. We keep living without knowing a thing about life. And we’re blinded by names and identities.
How to Raise a Daughter?
How to Raise a Daughter?
21 min
Please be an observer and a compassionate witness. Keep watching, watch from a distance. Meddling is not needed. Being a parent of a girl child today is a humongous opportunity. You have the chance to give rise to a new world—if you can truly raise one girl as a free girl.
Krishna's Grace vs. Arjuna's Willingness—Which Matters More?
Krishna's Grace vs. Arjuna's Willingness—Which Matters More?
8 min
The question should be which one is relevant to you? What will you do by enquiring about Shri Krishna’s grace? That’s Shri Krishna’s prerogative, right? Shri Krishna will take care of his grace if he has to offer grace. Whatever he has to do, we do not know what grace is. We do not know who Shri Krishna is. How does it concern us to go into matters of his grace? What is it that’s in your control? Your own preparation, your own willingness. So, you take care of that.
ऐसे देखो अपनी हस्ती का सच
ऐसे देखो अपनी हस्ती का सच
18 min
कह रहे हैं कि ये तुमने जो तमाम तरह की कहानियाँ गढ़ ली हैं, ये कहानियाँ तुम्हारे अंजन का ही विस्तार हैं, निरंजन की कोई कथा नहीं हो सकती। सारी समस्या तब होती है जब धर्म में कथाएँ घुस जाती हैं। जितनी तुमने किस्से बाज़ियाँ और कहानियाँ ये खड़ी की हैं, इन्होंने ही तुम्हारे धर्म को चौपट कर दिया है। श्रीराम को निरंजन ही रहने दो, श्रीकृष्ण को भी निरंजन ही रहने दो। जैसे ही तुमने गोपी संग गोविंद बना दिया, वैसे ही मामला अंजन का हो गया। गोविंद को गोविंद रहने दो, गोपियाँ मत लेकर के आओ।
90-Hour Weeks: Your Salary, My Control!
90-Hour Weeks: Your Salary, My Control!
37 min
The man who lives with his heart—there will be heart in his work as well. Heart will be visible in his every step. And the one who is doing something for money—he will say that he will marry where he’s getting more dowry. "I will take up a job where I get a high CTC. And I will give the contract to the one who’s paying more bribe." And this—who teaches this love? Learning this is wisdom. This is self-knowledge. This is self-observation.
हफ़्ते में 90 घंटे काम?
हफ़्ते में 90 घंटे काम?
38 min
जहां काम का मतलब सिर्फ़ पैसा और कामनाएँ पूरी करना है, वहाँ बिल्कुल ज़रूरी है कि काम के घंटे सीमित रखे जाएँ। अगर मामला loveless है, तो वर्क-लाइफ बैलेंस का कॉन्सेप्ट बिल्कुल एप्लीकेबल है, और दुनिया की ज़्यादातर आबादी अपने काम से नफरत करती है। सवाल यह है कि तुम्हारा काम एक दिली चीज़ क्यों नहीं हो सकता? काम आशिकी होती है। जो आदमी दिल से जिएगा, उसके काम में भी दिल होगा। उसके एक-एक कदम में दिल दिखाई देगा।
What is 'Nature Worship' in Vedas?
What is 'Nature Worship' in Vedas?
14 min
You cannot worship something with the intent of obtaining favors—that's exploitation. Worshiping a cow while asking for milk is not worship. Worship is when you do not use any dairy product and yet respect the cow. The common man sees everything as an object for consumption. True nature worship is desireless—not based on consumption, with no one left to desire.
What To Do When Life Seems Hopeless?
What To Do When Life Seems Hopeless?
5 min
Do the utmost that you must in any situation, and you will find only the joy of right action. Tears are for those who turn away from their responsibility. If you were truly dedicating your energy rightly, how would you have any left to weep? So fight so hard that you either win or perish. If you win, the glory is yours. If you perish, at least all suffering is gone.
How Do I Retain This Beautiful Silence?
How Do I Retain This Beautiful Silence?
6 min
Silence is not just the absence of sound. Sound has its utility. Let there be a lot of sound and yet let there be silence and that silence is not cultivated through discipline. It is just a matter of the mind being aware of anything outside it but also of itself.
Desirelessness: Relevance Beyond Achievement
Desirelessness: Relevance Beyond Achievement
6 min
Desirelessness is not about not wanting anything. “The one who is preaching Nishkam Karma is right in the thick of action.” Nishkam Karma is not for absconders. Nishkam Karma means, I am a human being, I have discretion, and my desire will follow my discretion. I’m not an animal. I’ll not blindly run after instinct. Not that I won’t have desire, but my desire will be secondary to my discretion. That’s desirelessness. Desirelessness is not when you do not have desire. Desirelessness is when you do not give desire the top position. When you do not put desire at the helm, when you do not make desire the master — that’s called desirelessness.
Why Do We Avoid Right Action?
Why Do We Avoid Right Action?
6 min
Right action brings us peace, relaxation, and reasonless contentment. But we avoid it because it’s incompatible with our entire life structure, built on a wrongly lived past and the great stakes raised in it. Now, even if we accidentally make the right decision, it causes a lot of suffering and shakes up our foundations, making us go back to our dated, pre-existing ways.
कैरियर का चुनाव कैसे करूँ?
कैरियर का चुनाव कैसे करूँ?
21 min
बहुत बदहाल और गई-गुज़री होती है वो ज़िंदगी जिसमें आप पैसा कमाने के लिए वो काम कर रहे होते हो जिसमें प्यार नहीं है। मैं बार-बार कहता हूँ — दो काम बिना प्यार के नहीं करने चाहिए; एक, किसी का साथ और दूसरा, नौकरी। और दुनिया के जितने लोग हैं न और खासकर भारत में, इन सबने पहली बात तो बिना प्यार के साथी चुना और दूसरे बिना बना प्यार की नौकरियाँ कर रहे हैं।
Why Do We All Act so Blindly?
Why Do We All Act so Blindly?
18 min

Questioner: * I am Darshan, and my question is very simple yet complicated. So why do we not work? So even after knowing that if we work, we will get something that we are looking for. So, to take an example, I had the opportunity to interact with a lot

निष्कामता ही श्रेष्ठ जीवन है  || आचार्य प्रशांत, श्रीमद्भगवद्गीता पर (2022)
निष्कामता ही श्रेष्ठ जीवन है || आचार्य प्रशांत, श्रीमद्भगवद्गीता पर (2022)
31 min

नैव तस्य कृतेनार्थो नाकृतेनेह कश्चन। न चास्य सर्वभूतेषु कश्चिदर्थव्यपाश्रयः ।।१८।।

इस संसार के कर्मों के अनुष्ठान से निष्कामी मनुष्य को कोई प्रयोजन नहीं रहता फिर, और ऐसे मनुष्य को कर्मत्याग की कोई आवश्यकता नहीं रहती। ऐसे मनुष्य के लिए संसार में किसी प्रयोजन की सिद्धि हेतु आश्रय करने योग्य भी