Religion

Is Religion Merely Superstition?
Is Religion Merely Superstition?
11 min
Religion concerns itself with ‘Ego and its liberation!’ That’s all. In the name of religion, if you are talking about planets and stars, about fruits and vegetables, wear this, don’t wear that, eat this, don’t eat that, the house should face this direction, and a thousand other things that you associate with it, then all that is some kind of tribal superstition. Religion has nothing to do with these things.
देसी युवा, इज़राइल और हमास - जलवे धर्म के
देसी युवा, इज़राइल और हमास - जलवे धर्म के
18 min
धर्म का अर्थ होता है गहरी, अथक, निर्मम जिज्ञासा। सत्य से पहले कहीं भी ना रुकने का नाम धर्म है। भारत को ही नहीं पूरे विश्व को आज सच्चे धर्म की अध्यात्म की बहुत-बहुत जरूरत है। हम जहाँ खड़े हुए हैं वहाँ पर धर्म के अलावा अब पूरे विश्व को कोई नहीं बचा सकता।
कृष्णमूर्ति, फ्रायड, न्यूटन: इनमें कुछ समानता है क्या?
कृष्णमूर्ति, फ्रायड, न्यूटन: इनमें कुछ समानता है क्या?
7 min
वैज्ञानिक का काम है — मलहम तैयार करना, तरह-तरह के रसायनों का इस्तेमाल करके। लेकिन विज्ञान अपने आप में ये नहीं कहेगा कि इस मलहम को अब ले जाओ और लोगों को लगाओ। विज्ञान कहेगा: “ये मलहम तैयार है।” अब इसके बाद कोई चाहिए — जिसको मुक्ति की या करुणा की क़द्र हो और वो उसको ले जाकर के लोगों को मलहम लगा दे।
‘धर्मो रक्षति रक्षितः' यदि सच है, तो इतने महापुरुष मारे क्यों गए?
‘धर्मो रक्षति रक्षितः' यदि सच है, तो इतने महापुरुष मारे क्यों गए?
32 min
धर्म आपके शरीर की रक्षा थोड़ी करेगा। रक्षा शब्द की जब बात आती है तो ये समझना पड़ेगा कि आपको बड़ा ख़तरा क्या होता है। ख़तरे के संदर्भ में ही रक्षा शब्द का कुछ अर्थ है ना। ख़तरा हो तभी रक्षा की बात होती है। ख़तरा ही नहीं तो रक्षा शब्द अर्थहीन है। हाँ तो सबसे पहले तो ये जानना पड़ेगा कि हमें ख़तरा क्या है? एक मनुष्य को सबसे बड़ा ख़तरा क्या है? क्या मृत्यु? क्या किसी इंसान को सबसे बड़ा ख़तरा ये होता है कि उसका शरीर गिर जाएगा, मृत्यु हो जाएगी — ये होता है? किसी इंसान को सबसे बड़ा ख़तरा ये होता है कि मृत्यु आने से पहले वो मुक्त नहीं हो पाएगा। ये होता है ख़तरा।
हिन्दू धर्म में जातिवाद का ज़िम्मेवार कौन? || (2021)
हिन्दू धर्म में जातिवाद का ज़िम्मेवार कौन? || (2021)
38 min

का जाति:। जातिरिति च। न चर्मणो न रक्तस्य न मांसस्य न चास्थिनः। न जातिरात्मनो जातिर्व्यवहारप्रकल्पिता॥१०॥

शरीर (त्वचा, रक्त, हड्डी आदि) की कोई जाति नहीं होती। आत्मा की भी कोई जाति नहीं होती। जाति तो व्यवहार में प्रयुक्त कल्पना मात्र है।

~ निरालंब उपनिषद (श्लोक क्रमांक १०)

आचार्य प्रशांत: आज जो

इस्लाम और आतंकवाद: समस्या और समाधान
इस्लाम और आतंकवाद: समस्या और समाधान
37 min
पुरानी कबीलाई रवायतें और इस्लामिक दर्शन — ये दोनों बातें आपस में गुथ गई हैं। बहुत सारी चीज़ें, जिनको आम मुसलमान मज़हब समझता है, वो वास्तव में बस अरब की प्रथाएँ हैं। धर्म के नाम पर जो चल रहा है, वो हज़ारों-लाखों लोगों की मौत बन रहा है। इसके प्रतिरोध में पूरी दुनिया कट्टर होती जा रही है। संसद, न्यायालय, कार्यालय, शैक्षिक संस्थाएँ — हर जगह से मुसलमान नदारद है। इस पिछड़ेपन का कारण अशिक्षा और ग़रीबी है। इसे दूर करने के लिए ज्ञान का प्रकाश चाहिए — विज्ञान, इतिहास, तर्क में शिक्षा चाहिए।
धर्म — उन्नति का मार्ग या विनाश का हथियार?
धर्म — उन्नति का मार्ग या विनाश का हथियार?
22 min
धर्म की दिशा सबसे पहले भीतरी होती है। दूसरों को काफ़िर कहकर मार देना धर्म की दिशा नहीं है। धर्म जब गलत दिशा ले लेता है, तो ऐसी व्यापक तबाही करता है जिसकी कोई इंतहा नहीं होती। धर्म दोधारी तलवार है — अगर सही से समझा गया, तो ऊँचाइयों पर ले जाएगा; और नहीं समझा गया, तो ऐसा गिराएगा कि उठना असंभव हो जाएगा।
इस्लाम में सुधार
इस्लाम में सुधार
12 min
पर एक साधारण सी बात है कि दूसरों की गंदगी बताने से पहले अपनी गंदगी तो साफ करूँ और मेरी गंदगी साफ होगी। उसके बाद कोई आकर के मुझसे बात करना चाहेगा उसके घर की गंदगी के बारे में। तो मैं प्रस्तुत हूँ। भई आखिरकार तो आप इंसान हो और हर इंसान से आपका सरोकार है। बात पंथ, मज़हब, संप्रदाय की तो नहीं होती है। कोई भी आकर आपसे बात करेगा और वो साफ होना चाहता है। बेहतर होना चाहता है तो आप बिल्कुल खुलकर बात करोगे। उसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन सबसे पहले तो आप अपनी बात करोगे ना। अपना भीतर झाँक कर देखोगे।
'धर्म हिंसा तथैव च' शास्त्रों में लिखा है?
'धर्म हिंसा तथैव च' शास्त्रों में लिखा है?
14 min
महाभारत में एक दर्जन जगह आया होगा 'अहिंसा परमो धर्म:,’ लेकिन उसमें साथ में आगे कहीं भी नहीं लिखा है कि 'धर्म हिंसा तथैव च।' 'धर्म हिंसा तथैव च' — अहिंसा तो परम धर्म है लेकिन हिंसा भी धर्म है; किसी भी ग्रंथ में कहीं पर भी नहीं लिखा हुआ है। इससे आपके रोंगटे खड़े हो जाने चाहिए कि ये कौन लोग हैं और ये कौन-सी सेंट्रलाइज़्ड जगहें हैं, जहाँ इस तरह की साज़िशें की जा रही हैं। जो उन्होंने जोड़ा है इसी से उनके मंसूबे पढ़िए — वो हिंसा करना चाहते हैं। यहाँ सीधे-सीधे धर्मग्रंथ के साथ पूरी खिलवाड़ ही कर दी गई है।
Religion and Violence
Religion and Violence
17 min
Religious violence is not about a handful of terrorists; it's an entire ecosystem of passive toxicity supported by lakhs of people. When toxicity is beamed to you on TV and social media, you don't resist. And one day, it explodes into active violence. This is because we're still animals who live without understanding ourselves — this is called ignorance. Therefore, we need wisdom literature to help us transcend our animal disposition.
धर्म के नाम पर आतंकवाद
धर्म के नाम पर आतंकवाद
9 min
लोकधर्म हमेशा मान्यताओं पर चलता है। एक आतंकवादी अपनी मान्यता के लिए किसी को मार रहा है, क्योंकि जो उसकी मान्यता, उसकी कहानी में विश्वास नहीं करेगा, वो गंदा आदमी है। बहुत सारे बुद्धिजीवी यही कहते हैं कि रिलीजन इज़ वन ऑफ़ द फॉरमोस्ट सोर्सेज ऑफ़ स्ट्राइफ़ एंड कॉन्फ्लिक्ट। धर्म एकता का स्रोत सिर्फ़ तब हो सकता है, जब वो व्यक्ति को सब विभाजनों से दूर कर दे। वेदांत ही शायद एक अकेला है जो ‘ग्रेट यूनिफ़ायर’ है, बाक़ी तो सब तोड़-फोड़ के अड्डे हैं।
To Understand The Quran, Go To It With A Clean Mind
To Understand The Quran, Go To It With A Clean Mind
7 min
Before you go to the Quran, you must first be in a condition to understand what it is saying. The center of the Quran is Tauheed – Oneness. The Quran can be understood only when you, as the ego-mind, are connected to the same source that blessed the Prophet. Otherwise, you will misinterpret it. You are so full of ego that you want to remain what you are. By remaining what you are, if you apply your intellect to the scriptures, you will obviously distort them.
Shivling: Understanding Before the Debate
Shivling: Understanding Before the Debate
28 min
Now comes the deeper symbolism of Shivlinga. It says—look, if you have taken birth, then you are there in the body. But even while living in the body, you have to live as if you are without a body. So, the shape of the Yoni that you see in the Shivalinga is actually the world or the body, and this Lingam that you see in the middle of it is the Consciousness—the Consciousness which is located in the body.
असली तीर्थ क्या है?
असली तीर्थ क्या है?
8 min
संतों ने इतना समझाया कि असली तीर्थ है आत्मस्नान, और आत्मस्नान यदि नहीं हो रहा है, तो तुम गंदे ही रह जाओगे। अभी हमारी हालत यह है कि हम भीतरी गंदगी और बढ़ा रहे हैं धर्म के नाम पर। जब मन की मैल बचाकर रखनी होती है, तो फिर हम गंगा को भी बस मैला ही करते हैं। जब हम भीतर के पशु को समझकर उससे आज़ाद नहीं होते, तो बाहर वाले जितने पशु होते हैं, उनके साथ भी बड़ा अत्याचार करते हैं।
God, Allah, Ram: One Truth, Many Names
God, Allah, Ram: One Truth, Many Names
23 min
Some say 'God', others say 'Allah', and some say 'Ram'; all three refer to the same entity. If a name or sound reminds you of the nameless one, it's wonderful. The problem arises with self-appointed meanings. The purpose of religion is to convey the truth, not obstruct it. You have a variety of flutes, but there is one music. Religion is that music.
हिंदू धर्म ख़तरे में क्यों है?
हिंदू धर्म ख़तरे में क्यों है?
19 min
धर्म की आज के समय में जो आपको हानि दिख रही है, वह इसीलिए है क्योंकि हमारा धर्म आचरणवादी, परंपरावादी हो चुका है। कुछ भी ढकोसला या अंधविश्वास चल रहा हो, हम तत्काल उसका संबंध धर्म से जोड़ देते हैं। ऐसे काम, जो कोई आम आदमी अपनी ज़िंदगी में करे तो कहेंगे—'पागल है, मूर्ख है, यह सबके लिए ख़तरा है, इसे पागलखाने में डालो'—वही काम जब धर्म के नाम पर होते हैं, तो सम्माननीय हो जाते हैं।
श्रीमद्भगवद्गीता दूसरा अध्याय २, श्लोक 15-24
श्रीमद्भगवद्गीता दूसरा अध्याय २, श्लोक 15-24
45 min
मनुष्य की देह होने भर से आपको कोई विशेषाधिकार नहीं मिल जाता, यहाँ तक कि आपको जीवित कहलाने का अधिकार भी नहीं मिल जाता। सम्मान इत्यादि का अधिकार तो बहुत दूर की बात है, ये अधिकार भी नहीं मिलेगा कि कहा जाए कि ज़िन्दा हो।
Is Secularism Possible Without Religion?
Is Secularism Possible Without Religion?
5 min
A secular person is one who does the right thing irrespective of his religious association. And if you want this, then you should be deeply religious. Because in secularism, you want equanimity, a certain detachment, respect towards divergent opinions, and non-violence; but who teaches these things? Religion. Therefore, if secularism is in strife with religiosity, it means both are misplaced. The religiosity is fake, and the secularism is shallow.
धर्म का विकृत व प्रचलित रूप है "लोकधर्म"
धर्म का विकृत व प्रचलित रूप है "लोकधर्म"
31 min
भगवद्गीता में श्रीकृष्ण को बोलना पड़ता है, “अर्जुन! ये सीधा-सीधा श्लोक है बिल्कुल इन्हीं शब्दों में है; अर्जुन! जब तक तुम वेदों की सकाम ऋचाओं से ऊपर नहीं उठते, जब तक जो काम्य कर्म हैं तुम उनसे बँधे हुए हो, तब तक तुम्हें मेरी बात समझ में नहीं आएगी।” उपनिषदों में कामनाओं की बात नहीं है, पर मंत्रों में है, वहाँ सब कुछ कामनागत ही है। सब प्राकृतिक देवी, देवताओं से कहा जा रहा है हमारी ये कामना पूरी कर दो वो कामना, और कामनाएँ सारी वही हैं पुरानी कामनाएँ — बेटा दे दो, ज़मीन दे दो, हमारे पशुओं के ज़्यादा दूध आए और हमारे शत्रुओं को आग लगाकर के मार दो, यही हैं। ये लोकधर्म है। और वास्तविक धर्म — निष्कामता।
महाकुंभ में आचार्य प्रशांत की पुस्तकें क्यों जलाई गईं?
महाकुंभ में आचार्य प्रशांत की पुस्तकें क्यों जलाई गईं?
56 min
महाकुंभ जैसे पावन पर्व तथा गंगा तट के किनारे श्रीमद्भगवद्गीता जैसे ५०० धार्मिक ग्रंथों को जलाया गया। ऐसा आक्रमण कोई पहली बार नहीं हुआ है। हम खिलजी की बात करते हैं कि उसने नालंदा आकर के विश्व का सबसे बड़ा पुस्तकालय जला दिया था और हम उसे भारत पर हुए अत्याचार की तरह देखते हैं। दरअसल, यह वास्तविक धर्म और विकृत लोकधर्म के बीच का संग्राम है जो भारत राष्ट्र और महान सनातन धर्म का भविष्य तय करेगा।
Who Is a Hindu?
Who Is a Hindu?
8 min
The one who is religion-less. A real Hindu does not have any religion. To go beyond all religions is to be a Hindu. There are religions that are on one plane, and then there is Sanatan Dharma, which is another dimension — the eternal religiousness. Liberation from religion is religiousness. Sanatan Dharma is awakened intelligence.
सनातन धर्म के सामने सबसे बड़ा खतरा क्या?
सनातन धर्म के सामने सबसे बड़ा खतरा क्या?
17 min
धर्म की बुनियाद धर्मग्रंथ होते हैं। वे बताते हैं कि कैसे जीना है और जीव की सच्चाई क्या है। जिसे तुम हिंदू कहते हो, उसका अपने धर्म की केंद्रीय किताबों से कोई संबंध ही नहीं रह गया है। सनातन धर्म को अन्य धर्मों से नहीं, बल्कि इस वक्त सबसे बड़ा खतरा झूठे धर्मगुरुओं से है, जो भीतर-भीतर सनातन धर्म की नींव खोद रहे हैं। सनातन धर्म में हिंदुओं को किसी दूसरे धर्म से बाद में खतरा होगा; पहला खतरा उन्हें हिंदुओं से ही है, क्योंकि जिसे तुम हिंदू कहते हो, वह केवल परंपरा और अंधविश्वास को मानने वाला हिंदू है।
What Sanatan Dharma Is Not
What Sanatan Dharma Is Not
10 min
Sanatan Dharma is not about following traditions in the name of Dharma. It is about constantly moving towards that which will take you beyond your mind: the Sanatan. All our beliefs and rituals might be religious, but they are not Sanatan because they are just mind stuff. Since both Sanatan Dharma and Vedanta discard mind stuff as trivial, one cannot be a Sanatani if one is not a Vedanti.
क्या आप सचमुच हिन्दू हैं?
क्या आप सचमुच हिन्दू हैं?
14 min
आम आदमी— रीति-रिवाज़, कर्मकांड, मान्यताएं, अन्धविश्वास — इसी को हिन्दू धर्म समझता है। भारतीय दर्शन में जो केन्द्रीय हीरा बैठा हुआ है, वो आम जनता में कभी प्रचलित ही नहीं होने पाया। जिन लोगों की धर्म में ज़रा भी रुचि हो, या अपने आप को हिन्दू कहने में गौरव हो— वेदांत के बिना हिन्दू जैसा कुछ नहीं। तमाम तरह की परंपराओं और प्रथाओं से सत्य नहीं आता। वेदांत अकेला है जो सत्य का अनुसंधान करता है, जिसमें मुक्ति है।
सनातन धर्म की सच्चाई जानिए
सनातन धर्म की सच्चाई जानिए
17 min

प्रश्नकर्ता: सनातन धर्म का अर्थ क्या है?

आचार्य प्रशांत: सनातन कौन है, ये समझ लीजिए तो ये भी समझ जाएँगे कि सनातन धर्म क्या हुआ।

सनातन माने वो जो लगातार है; जो लगातार है। लगातार कौन है? लगातार प्रकृति है, अस्तित्व है न लगातार? तो माने प्रकृति है लगातार, और

Acharya Prashant Interviewed By Kip Andersen (#Christspiracy) || Religion And Animals
Acharya Prashant Interviewed By Kip Andersen (#Christspiracy) || Religion And Animals
7 min
Now, how does man relate with the world? How does man know what to do, how to approach, how to touch, how to live, how to eat, how to talk, how to connect? That, to me, is the essence of religion. Man’s relationship with himself and the world. That is religion, and that is also the essence of all organized religions.
Are You Spiritual or Religious? (The Difference Is Big)
Are You Spiritual or Religious? (The Difference Is Big)
10 min
If you are really a spiritual person, then you will find that the community that opposes you the most is not of atheists, it is of religious people. They will be the ones who would be opposing the really spiritual person the most, which is an unfortunate thing because the way religion was designed, it was designed to gradually make a person spiritual. Today, the situation is that these are not in sync or harmony with each other. Rather, these two have become greatly separated.
हिंदुओं की कमज़ोरी के तीन कारण
हिंदुओं की कमज़ोरी के तीन कारण
24 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, पिछले बहुत समय से हिंदु जहाँ भी हैं उनके साथ अन्याय और अत्याचार ही हुआ है, भारत देश में भी और दूसरे देशों में भी। चाहे वह पश्चिमी देश हों और चाहे वह एशियाई देश हों, हर जगह हिंदुओं को असम्मान और उत्पीड़न मिलता रहा है और

क्या उपभोक्तावाद नया धर्म है?
क्या उपभोक्तावाद नया धर्म है?
20 min
आज न कोई हिन्दू है, न मुस्लिम, हमारा मुख्य धर्म उपभोक्तावाद बन चुका है। सोचो, कौन तुम्हें प्रभावित कर पैसे कमाने को प्रेरित कर रहा है, ताकि तुम कमाओ और वो तुमसे फालतू चीज़ों के बहाने पैसा ले ले। खर्च करने से पहले सोचो, अपनी ज़रूरतें कम करो, कम खरीदो, क्योंकि जितना खर्च करोगे, उतना ही खुद को बेचना पड़ेगा। आपका खर्च करना बहुत दूर तक जाता है।
Is Religion Patriarchal? Exploring Its Impact on Women's Lives
Is Religion Patriarchal? Exploring Its Impact on Women's Lives
30 min
Vedānta is about the person gaining liberation from both of these—body identification and mental conditioning. So, ideally spirituality should be the woman’s best friend. But practically, evidence has been rather mixed; in fact, evidence has been that religion historically has been on the side of the oppressors when it comes to the women, oppressors of the women. The reason is that religion itself has not been well understood. Religion itself has been a victim of contamination, and when religion is contaminated then religion becomes a tool towards exploitation of women.
ये तो ब्राह्मण नहीं || (2020)
ये तो ब्राह्मण नहीं || (2020)
14 min

प्रश्नकर्ता: आज शिविर में वज्रसूचिकोपनिषद् का पाठ किया तो जाना कि सचमुच में ब्राह्मण कौन होता है। आज तक लगता था कि ब्राह्मण जन्म या जाति के आधार पर बनते हैं; आज वो धारणा टूट रही है। ब्राह्मण कौन होता है, आचार्य जी और स्पष्ट करें।

आचार्य प्रशांत: पहले तो

Hell is Full of these People - You might Recognize Some of them || AP Neem Candies
Hell is Full of these People - You might Recognize Some of them || AP Neem Candies
4 min

Acharya Prashant: Hell is a place where you get a lot of sympathy, consolation, condolence, and commiseration. You're told that we agree that you are in a miserable state. Your neighbor comes to you, puts his hand on your shoulder, and with a grave face tells you that you are

दीवाली पर एक निवेदन || आचार्य प्रशांत (2021)
दीवाली पर एक निवेदन || आचार्य प्रशांत (2021)
11 min

प्रश्नकर्ता: प्रणाम आचार्य जी। आचार्य जी, बचपन से ही एक सवाल है जो काफ़ी अजीब लगता है कि अभी दिवाली आने वाली है और जैसे प्रचलित कहानी है कि दिवाली के दिन राम घर वापस आए थे। पर दिवाली के दिन राम का तो कहीं भी नाम नहीं होता है,

महात्मा बुद्ध ने अपने भिक्षु को माँस खाने की अनुमति क्यों दी?
महात्मा बुद्ध ने अपने भिक्षु को माँस खाने की अनुमति क्यों दी?
5 min
बुद्ध निर्विकल्प जीवन जीने को कहते थे| निर्विकल्पता में आता है कि पात्र में जो दे दिया विधि ने, वहीं खा लेना है। अगर बुद्ध ने अपवाद खड़ा कर दिया होता, तो भिक्षु निर्विकल्पता का पालन करने से मुकर जाते| तो बुद्ध ने कहा, ‘नहीं, अब आ ही गया है माँस तो खा लो। वैसे भी इसको तुमने मारा नहीं’। पर ये समय सापेक्ष बात है | भूल होती है, जब कहते हैं ‘बाज़ार में जो माँस है, हमने तो मारा नहीं,तो हम उसे खाएँगे।’ ये मत कर लेना, ये केंद्रीय, कालातीत बात नहीं|
Celebrate Diwali as a True Religion
Celebrate Diwali as a True Religion
21 min
Is ‘Diwali’ about going back home, indulging again in your set routines that you anyway follow, eating a lot of sweets and oil, then using small electric bulbs to light up your home, then bursting crackers, then unnecessarily saying ‘Happy Diwali’ to everybody, when there is, in fact, hardly anything happy about it? In the name of religion, all that we know is rituals, rituals, and rituals.
Mark of False Dharma According to Bhagavad Gita
Mark of False Dharma According to Bhagavad Gita
11 min
There is only one Dharma. And that is to attain liberation or peace, to gain freedom from your bondages, to gain freedom from your inner chaos and noise, to gain freedom from your inner falseness. Gaining freedom from inner falseness is more commonly known as Truth realization. It is a euphemism—a very decorated euphemism. It’s not really Truth that is really realized; it is falseness that is dropped.
Why Is Sanatan Dharma Needed?
Why Is Sanatan Dharma Needed?
10 min
We did not come to the cities so that we could please our ego all the more, that was not at all the objective, though that’s what we might be doing today. The objective was to have more peace in our external space, so that we can devote ourselves to higher pursuits in life. ‘Sanatana Dharma’ really is the authentic thing. Or else, tomorrow you too will become ancient like everybody who is gone and done and dusted.
Why Have Religions Emerged Only From a Few Places in the World?
Why Have Religions Emerged Only From a Few Places in the World?
8 min

Questioner: Namaste Sir. So, I have observed one thing: if we look at the major religions and spiritual traditions around the world that are well accepted, we see that they emerged from certain places only. For example, the Abrahamic religions—all of them happened in the Arab world and around Israel

जागो हिन्दुओं || आचार्य प्रशांत
जागो हिन्दुओं || आचार्य प्रशांत
9 min

आचार्य प्रशांत: सिखों के पास अपना केंद्रीय ग्रंथ है, जैनों के पास भी अपना केंद्रीय दर्शन है। ग्रंथ, दर्शन; ठीक? ‘अहिंसा’ शब्द बोलते ही आपको जैन याद आएँगे। हिंदुओं के पास मुझे बताइए, कौनसा केंद्रीय ग्रंथ है? हिंदू माने क्या? आपने कोई ग्रंथ नहीं पढ़ा, आप तब भी हिंदू हो।

प्रतीकों और रिचुअल्स का क्या महत्त्व है?
प्रतीकों और रिचुअल्स का क्या महत्त्व है?
12 min
हम अकसर प्रतीकों को यह बोलकर ठुकरा देते हैं कि यह सब तो यूँ ही है, आचरण गत बातें है इनमें कुछ रखा नहीं है। उनमें ही बहुत कुछ रखा है। आप मंदिर के बगल से निकल रहे हो और आपके मन में दुनिया भर के अंट-संट विचार उमड़-घुमड़ रहे हैं, जैसे कि आमतौर पर चलते रहते है मन में, लेकिन मंदिर को देखते ही आप एक क्षण को रुके और आपने नमस्कार कर लिया मंदिर को, तो जो विचारों का पूरा बहाव है, जो पूरी शृंखला है वह टूट जाती है, क्योंकि वह एक लगातार बहने वाला निरंतर प्रवाह था न, एक निरंतरता थी।
Do Spiritual Scriptures Have Any Meaning?
Do Spiritual Scriptures Have Any Meaning?
4 min
In understanding, there are no meanings left. Understanding is the dissolution of all meanings. When you decode it, you decode it only to see that it is just coming to a certain end, a certain clarity. By itself, it means nothing. When Krishna says 'Nishkaam Karma', it means no expectations associated with actions. The right teaching can never be affirmative. It will only be a revelation of your falsenesses.
Shiva's Caste
Shiva's Caste
15 min

Questioner: Acharya Ji, Juliana Hathovic has been listening to you for quite some years now and she has been very regular with what happens in the socio-spiritual domain in India.

She went through the recent statements by the Vice-chancellor of JNU on Shiva's caste. She just sent me a query

Deh Shiva bar mohe ihai (The spiritual battle within) || Acharya Prashant, on Guru Gobind Singh (2019)
Deh Shiva bar mohe ihai (The spiritual battle within) || Acharya Prashant, on Guru Gobind Singh (2019)
1 min

Verse: Deh Shiva bar mohe ihai

देह शिवा बर मोहे ईहे, शुभ कर्मन ते कभुं न टरूं न डरौं अरि सौं जब जाय लड़ौं, निश्चय कर अपनी जीत करौं, अरु सिख हों आपने ही मन कौ इह लालच हउ गुन तउ उचरों, जब आव की अउध निदान बनै अति ही

Do You Know the Most Dominant Religion Today?
Do You Know the Most Dominant Religion Today?
6 min

Acharya Prashant: Progress—that’s the religion of today. Everyone wants a good life; everyone wants comfort and everything. In fact, all the old religions have been defeated. Christianity has been defeated, Hinduism has been defeated, and they all have been defeated. This one religion has defeated everything.

Greed is today’s religion.

देश दुर्दशा में है - भारत में रहूँ, या छोड़ दूँ?
देश दुर्दशा में है - भारत में रहूँ, या छोड़ दूँ?
25 min

प्रश्नकर्ताः धन्यवाद, सभा में उपस्थित सभी लोगों का अभिनन्दन! मैं डा. कुमार मनोज, मैं आधुनिक चिकित्सा में यूरोप से प्रशिक्षित एक चिकित्सक हूँ। और फिलहाल मैं दिल्ली के एक शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में मनोरोग विभाग में कार्यरत हूँ। मैं जब भारत वापस आया तो मैं अपने भारतीय समाज की सेवा

What is the significance of words like 'Om'? || Acharya prashant, with youth (2013)
What is the significance of words like 'Om'? || Acharya prashant, with youth (2013)
3 min

Question: What is the significance of the word ‘Om’?

Speaker: No significance at all. Zero! ‘Om’ or any other word does not matter because every word is merely a sound, a product of the human mind. What do you do? You take a sound and you attach a certain meaning

Religion is that which helps one find no way to Truth
Religion is that which helps one find no way to Truth
13 min

Question: Sir, I want to know what is religion – an ideology, a community or something else?

Shri Prashant: There are a few things that are very simple. But a lot many complications, noise has been introduced around it, thus making it very much polluted. As for example, Love. It

To fight the smallness around, I will now have to fight the big names || Acharya Prashant (2016)
To fight the smallness around, I will now have to fight the big names || Acharya Prashant (2016)
16 min

Shri Prashant: (Continuing conversation with one of the listeners) In fact, just a few days back I was saying to somebody, that the first leg of the battle I have been fighting has been with the commoners.

I have talked so much about the society, I have talked about what

मंदिरों में जाने के लाभ और नुकसान
मंदिरों में जाने के लाभ और नुकसान
13 min

विहाय चैरिणं काम्मर्थं चानर्थसंकुलं, धर्ममप्येतयोर्हेतुं सर्वत्रादरं करु। ~ अष्टावक्र गीता

अर्थ: जब तक जीवन स्वार्थों के पीछे भाग रहा है तब तक जीवन में आनन्द का होना ना-मुमकिन है।

आचार्य प्रशांत: “विहाय चैरिणं काम्मर्थं चानर्थसंकुलं, धर्ममप्येतयोर्हेतुं सर्वत्रादरं करु।”

‘काम को छोड़कर, जोकि शत्रु है। अर्थ को छोड़कर, जो अनर्थ से

क्या सनातन धर्म सबसे पुराना धर्म है?
क्या सनातन धर्म सबसे पुराना धर्म है?
41 min

प्रश्नकर्ता: सबको प्रणाम। आज की इस धर्म चर्चा में आपका स्वागत है। आज हमारे बीच में एक ऐसी विभूति या कहें शख्सियत आचार्य प्रशांत जी हैं। आपके बारे में मैं थोड़ा सा बताना चाहूँगा। आप बहुत ही ज्ञानी और पढ़े-लिखे एक आचार्य हैं। इन्होंने आइआइटी से इंजीनियरिंग की, आइआइएम से