जो आप अपने साथ ज़िन्दगी में घटिया-से-घटिया काम कर सकते हैं वो ये है कि आप अपने शारीरिक सौंदर्य की रोटी खाना शुरू कर दें। “लड़की बहुत सुंदर है, इसको तो बहुत अच्छा लड़का मिला है। बड़े डॉक्टर ने इसको पसंद किया है।“ अगर इस वजह से पसंद किया है कि बहुत सुंदर है तो उसने अपने लिए कोई साथी नहीं चुना है, उसने अपने लिए यौन सुख खरीदा है। सीधे-सीधे कहिए एक वेश्या चुनी है। ये सीधी बात है कि नहीं, बोलिए?
वो कोई उसको इसलिए थोड़े ही अपने घर ले जा रहा है कि उससे कोइ ऊँचे स्तर की बातें करेगा। उसको पता है कि वो किस काम में उपयोगी होगी, “ये बिस्तर में उपयोगी होगी, ये इतनी सुंदर है।“