पैसा, ताक़त, रूप – मत झुको किसी के आगे || नीम लड्डू

Acharya Prashant

1 min
106 reads
पैसा, ताक़त, रूप – मत झुको किसी के आगे || नीम लड्डू

ना किसी पैसे के प्रदर्शन के आगे दबो, झुको, ना किसी की ताक़त के आगे दबो, झुको। और किसी की अंग्रेज़ियत के आगे तो बिलकुल दबना, झुकना नहीं है। और किसी के सौंदर्य के आगे भी दबना, झुकना नहीं है। कि सुंदर लड़की आ गई या हैंडसम लड़का आ गया और तुम बिलकुल कँपने लग गए, हिलने-डुलने लग गए।

जो तुम्हें अपना शरीर दिखा करके प्रभावित करना चाहे, तुम पर हावी होना चाहे, उसका प्रतिरोध आवश्यक है। कोई साधारण तौर पर सुंदर हो, तुम्हारे सामने आ जाए, उसकी तो फिर भी तारीफ़ कर दो एक बार, चलेगा। लेकिन अगर जान जाओ कि कोई जानबूझकर अपने सौंदर्य का प्रदर्शन करके तुमको प्रभावित करना चाहता है, तुमसे वाह-वाही लेना चाहता है, तो उसकी तारीफ़ तो बिलकुल नहीं करनी है, उससे प्रभावित तो बिलकुल नहीं होना है। मैं कह रहा हूँ यही तुम्हारे लिए भी ठीक है, और यही उसके लिए भी ठीक है। उसको भी कुछ सीख मिलेगी।

GET UPDATES
Receive handpicked articles, quotes and videos of Acharya Prashant regularly.
OR
Subscribe
View All Articles