Saint Farid

कायम रहे तुम्हें देखती नज़र मेरी
कायम रहे तुम्हें देखती नज़र मेरी
9 min
कागा करंग ढंढोलिया सगला खाइया मासु। ए दुइ नैना मति छुइयो पिउ देखन की आस।। जो विरहिणी है वो कौए से बात कर रही है और कह रही है कि जितना माँस है शरीर में, तू खाले सब, मैं नहीं रोकती तुझे, लेकिन ये दो आँखें छोड़ देना। ये दो आँखें छोड़ देना क्योंकि इन्हें पिया को देखने की आशा है।
Farid on awakening
Farid on awakening
1 min

*farida jaaganaa ee taan jaag, hoiaa ee parbhat*is jaagan noo pachhtaayengaa ghanaa savenga raat

This is the only time when awakening is possible. The dawn is right Now. Avail the great opportunity or remain a loser.

Farid says that you have anyway been sleeping since a really long time.

ध्यान में डर क्यों लगता है? || आचार्य प्रशांत (2018)
ध्यान में डर क्यों लगता है? || आचार्य प्रशांत (2018)
64 min

प्रश्नकर्ता: हम ध्यान में डर क्यों जाते हैं?

आचार्य प्रशांत: हम ध्यान में डर क्यों जाते हैं? डर का या बेचैनी का या किसी भी तरह के विचित्र या विशिष्ट अनुभवों का सामना किस-किस का हुआ है, ध्यान में? कि ध्यान की किसी भी विधि का उपयोग किया। श्रवण भी

पीड़ा पैगाम परम का || आचार्य प्रशांत (2014)
पीड़ा पैगाम परम का || आचार्य प्रशांत (2014)
18 min

आचार्य प्रशांत: किसी मुर्दे को आज तक बीमार पड़ते देखा है तो इसका क्या अर्थ है? बीमारी कहाँ से उठती हैं? प्राणों से उठती है। बीमारी प्राण का सन्देश है तुम्हें, कुछ गलत हो रहा है। बीमारी प्राण का सन्देश है कि करीब आओ, मेरे पास रहो, मेरे जैसे हो

एक सुन्दर सरल जीवन जीने का अवसर || आचार्य प्रशांत (2019)
एक सुन्दर सरल जीवन जीने का अवसर || आचार्य प्रशांत (2019)
2 min

आचार्य प्रशांत: तुम जो इतना विचार करते हो कि पति क्या कर रहा होगा, पत्नी क्या कर रही होगी; और क्या है माथे का भार? दिन भर और क्या सिर पर चलता रहता है? नात, रिश्तेदार, काम, सम्बन्ध, पति, पत्नी, बच्चे, माता, पिता — यही मन है। इसी को कबीर

मोहे पिया मिलन की आस || आचार्य प्रशांत, बाबा शेख फ़रीद पर (2018)
मोहे पिया मिलन की आस || आचार्य प्रशांत, बाबा शेख फ़रीद पर (2018)
10 min

कागा सब तन खाइयो, चुन-चुन खाइयो माँस। दोई नैना मत खाइयो, पिया मिलन की आस।।

अर्थ: हे काग (कौवा) तन के हर जगह का माँस खाना पर आँखों का नहीं, क्योंकि मरने के बाद भी आँखों में पिया (प्रभु) मिलन की आस रहेगी ही रहेगी।

~ बाबा शेख फ़रीद

आचार्य

डरे हुए आदमी से डरना || आचार्य प्रशांत, शेख़ फ़रीद पर (2017)
डरे हुए आदमी से डरना || आचार्य प्रशांत, शेख़ फ़रीद पर (2017)
8 min

प्रश्न : आचार्य जी, बाबा शेख फ़रीद, ऐसा क्यों बोल रहे हैं, कि “जो तुमसे भय मानता हो, तुम उससे भय मानो?”

आचार्य प्रशांत : तो, कहा है कि जो तुमसे भय मानता हो, तुम उससे भय मानो।बताते हैं कि बाबा फ़रीद के उपदेशों में से समझेंगे। आप यदि किसी

Related Articles
What is 'Nature Worship' in Vedas?
What is 'Nature Worship' in Vedas?
14 min
You cannot worship something with the intent of obtaining favors—that's exploitation. Worshiping a cow while asking for milk is not worship. Worship is when you do not use any dairy product and yet respect the cow. The common man sees everything as an object for consumption. True nature worship is desireless—not based on consumption, with no one left to desire.
The Truth About Modern Spirituality. When Spirituality Becomes a Mask | Coldplay, Gita & the Real Wisdom
The Truth About Modern Spirituality. When Spirituality Becomes a Mask | Coldplay, Gita & the Real Wisdom
16 min
There's a small secret here. It's not that we do not understand that we are being fooled. We choose to be fooled. When that fellow comes to you and professes his or her love it's not that you do not know that it's not love. It's just that you find it to be a convenient, comfortable bargain. Like masks greeting each other. Truth should be the simplest, easiest, nearest thing.
प्रेम और मोह में ये फर्क है
प्रेम और मोह में ये फर्क है
12 min
जहाँ प्रेम है, वहाँ मोह हो नहीं सकता, और जहाँ मोह है, वहाँ प्रेम की कोई जगह नहीं है। मोह में सुविधा है, सम्मान है। प्रेम तो सब तोड़-ताड़ देता है—पुराने ढर्रें, पुरानी दीवारें, सुविधाएँ, आपका आतंरिक ढाँचा, और जो सामाजिक सम्मान मिलता है। प्रेम सब तोड़ देता है। प्रेम इतनी ऊँची चीज़ है कि आप उसमें पुरानी व्यवस्था का विरोध नहीं करते, पुरानी व्यवस्था को भूल जाते हो। प्रेम और मोह दो अलग-अलग दुनियाओं के हैं।
ऐसे देखो अपनी हस्ती का सच
ऐसे देखो अपनी हस्ती का सच
18 min
कह रहे हैं कि ये तुमने जो तमाम तरह की कहानियाँ गढ़ ली हैं, ये कहानियाँ तुम्हारे अंजन का ही विस्तार हैं, निरंजन की कोई कथा नहीं हो सकती। सारी समस्या तब होती है जब धर्म में कथाएँ घुस जाती हैं। जितनी तुमने किस्से बाज़ियाँ और कहानियाँ ये खड़ी की हैं, इन्होंने ही तुम्हारे धर्म को चौपट कर दिया है। श्रीराम को निरंजन ही रहने दो, श्रीकृष्ण को भी निरंजन ही रहने दो। जैसे ही तुमने गोपी संग गोविंद बना दिया, वैसे ही मामला अंजन का हो गया। गोविंद को गोविंद रहने दो, गोपियाँ मत लेकर के आओ।
How To Express Love?
How To Express Love?
15 min
Love and realization are things that roar aloud. They are extremely intimate, yet if they are there, there is no way you can hide them. These are not things that you can ever prevent from getting expressed. So, don’t even try. This expression means living it. Every thought is an expression, every action is an expression. You just express. By blocking it, you are blocking the thing itself. You don’t allow it to be expressed, and it’s gone.
Why Did Sufi Poets Like Kabir Emphasize Love in Bhakti?
Why Did Sufi Poets Like Kabir Emphasize Love in Bhakti?
5 min
The saints don't display affection at all. Affection actually means disease. Affection means disease. The saints have no affection. The saints have love and love has nothing to do with affection. Affection and affliction go together. It is not affection that characterizes a saint. It is love that characterizes him. Affection and dryness, they go together. Together always. And affection and love, they never go together. So you have to be very clear about what accompanies what.
हमारी ज़िंदगी में प्यार क्यों नहीं है?
हमारी ज़िंदगी में प्यार क्यों नहीं है?
20 min
हमारे जीवन में किसी भी क्षेत्र में, किसी भी तार में प्रेम नहीं होता है। हम काम से कैसे प्रेम कर लेंगे? कोई नहीं मिलेगा आदमी। होगा, हजारों-करोड़ों में कोई एक होगा। जो कहे कि काम काम के लिए करता हूं। उसमें से जीविका चल जाती है, वह अलग बात है। पर पैसे नहीं भी मिल रहे होते तो काम तो मैं यही कर रहा होता। तो जहां मौका मिला नहीं वहां काम बंद। बारिश हो रही है काम बंद। कुछ हो रहा है काम बंद। कोई त्योहार आया है उसके दस दिन पहले से काम बंद। उसके दस दिन बाद काम शुरू होगा। और ज़िंदगी जितनी मीडियोक्रिटी की होती है ना आदमी काम उतनी जल्दी बंद करता है।
Ultimate Antidote to All Addictions
Ultimate Antidote to All Addictions
8 min
What is the most beautiful thing you can think of? And why is it not worth committing yourself to if it is indeed high and beautiful? Give yourself totally to it. And then even if you have to go to Netflix etc. you'll go with a purpose. It's not some kind of a heinous crime to watch videos or something but you will remember the purpose. You're not going there to waste your precious time. Even there, the mind somewhere is remembering what the purpose is.
यूज़ मी (Use Me): मेरा पूरा इस्तेमाल कर लो
यूज़ मी (Use Me): मेरा पूरा इस्तेमाल कर लो
27 min
और वो जो नियति है वो आपके चाहने से, कहने से बदलनी नहीं है। कौन जाने जितना भी है यूज़ मी। पूरा इस्तेमाल कर लो। मेरी परवाह नहीं करो। मेरा इस्तेमाल करो। पूरे तरीके से निचोड़ लो मुझको। और वही मैं चाह रहा हूं। इसमें कुछ ऐसा नहीं है कि मेरा शोषण हो जाएगा। मैं वही चाह रहा हूं। पूरे तरीके से एक-एक बूंद निचोड़ लो। शरीर जले तो बस शरीर जले। कुछ बचा नहीं। पहले ही सब निचुड़ गया था। यमाचार्य आके खड़े हुए। उन्हें कुछ मिला ही नहीं। खाली हाथ लौटना पड़ा। कहां गया इसका सारा माल? वो मैंने बांट दिया था। पहले ही बांट दिया था।
A Life free of suffering?
A Life free of suffering?
4 min

Questioner: You have said that one must learn to suffer graciously and be calm and firm even while going through it. I am just too anxious to pass through this suffering phase as early as possible; I am not able to keep my calm and go through it with dignity.

Want a Life Free Of Suffering?
Want a Life Free Of Suffering?
7 min
Laugh with no care at all. Why take oneself so seriously? What hurt, what wound can be so big? When we fully well know that the only thing that really is the Truth. Can there be two truths? The truth and the wound. The wound has to be a lie. But it will continue to pretend to be the truth as long as you avoid looking at it. The more you look at it, the more you will see that the wound is just some kind of dressing up that has been needlessly done.
जिन्हें भविष्य की चिंता ज़्यादा सताती हो
जिन्हें भविष्य की चिंता ज़्यादा सताती हो
27 min
आप के सवाल का जवाब यही है कि ये सवाल आए ही नहीं। जिसको ये सवाल आ गया, अब उसको कोई जवाब नहीं दिया जा सकता। ये सवाल ही अपने आप में चोरी है एक तरह की ये। तो ये कोई करके आ गया है। इस सवाल का दिमाग में आना ही समझिए जैसे कि हो गई गड़बड़। कुछ विचार ऐसे होते हैं जिनका दिमाग में; हम कहते हैं ना कि विचार यदि कर्म बन गया तब गड़बड़ हुई, तब पाप हुआ, अपराध हुआ। आवश्यक नहीं है। विचार कर्म बन जाए तभी अपराध नहीं होता। ज़्यादातर विचार ऐसे हैं जिनका दिमाग में आना ही अपराध होता है।
Message For the Youngsters
Message For the Youngsters
13 min
There has to be a love for freedom. Especially as a young person, one should remain young all his life. You see, but you know, at least when you are in your 20s or 30s, you need to have a burning desire to to live as a sovereign entity. And when that is there, then anything that comes your way would be rightfully utilized, including crutches.
Why are Extroverts Considered Superior?
Why are Extroverts Considered Superior?
6 min
Generally, extroverts are the ones who have very little tendency to look at themselves. When you look at yourself, you realize what it is that you really want. Then you cannot be a blind consumer of the society's markets.
हम सब इतने नाराज़ क्यों हैं? Road Rage की वजह क्या?
हम सब इतने नाराज़ क्यों हैं? Road Rage की वजह क्या?
31 min
प्रमुख वज़ह ये है कि आमतौर पर आप जिस वज़ह से सड़क पर निकले ही हो न, वो वज़ह ही गलत है। आप सड़क पर होते ही गलत वज़ह से हो। भीतर-ही-भीतर कुछ आपके बड़े कष्ट में होता है और बड़े क्रोध में होता है। ऐसा नहीं कि किसी ने आपका बंपर छू दिया पीछे से, तो इस वज़ह से आपको बहुत गुस्सा आ गया। आप बहुत पहले से गुस्सा थे। आप बहुत क्रोध से भरे हुए थे कि आप क्यों नहीं लात मार सकते हो इस ज़िंदगी को। और आप अपनी बेबसी पर नाराज़ थे कि छोटे से लालच के पीछे आप कैसी ज़िंदगी बिता रहे हो? बिता नहीं रहे हो, रोज़ यही करते हो।
Living in the Moment vs. Battling Thoughts and Suffering
Living in the Moment vs. Battling Thoughts and Suffering
18 min
What you are demanding is something absolutely extraordinary. You are demanding freedom from body identification, and there is no way basic acts of goodness towards the world, can fetch you freedom from the fundamental bondage itself. Please be grateful. The equation is not deceiving you. To the extent you are doing good things, life is rewarding you with goodness. So, the game is fair there. But what you are demanding from life is far beyond the goodness you are practicing. You are demanding liberation itself.
उनके लिए जो स्वयं को कमज़ोर या हीन समझते हैं
उनके लिए जो स्वयं को कमज़ोर या हीन समझते हैं
19 min
हीनता अहंकार की अकड़ है। हीनता अहंकार की दुर्बलता नहीं है। हीनता अहंकार की सबलता है। वो इतना मजबूत है कि अकड़ा ही हुआ है। कह रहा है कि भले ही कितना दुख मिले, मैं अपनी अकड़ नहीं छोड़ूँगा, भले ही दुनिया में जगह-जगह मुँह की खानी पड़े, हार झेलनी पड़े। टीप मारनी थी, टीप नहीं मार पा रहे, हार झेलनी पड़ रही है। फिर भी मैं अपनी अकड़ नहीं छोड़ूँगा।
मेरी रेपुटेशन खराब कर दी, मेरी इज़्ज़त नहीं करते
मेरी रेपुटेशन खराब कर दी, मेरी इज़्ज़त नहीं करते
22 min
जो सबसे अच्छे काम होते हैं उस पर दुनिया कभी इज़्ज़त नहीं देती। दुनिया इज़्ज़त बस उन कामों को देती है जो दुनियादारी के होते हैं। दुनिया जैसे ही काम करो, दुनिया द्वारा स्वीकृत काम करो, दुनियादारी में ही तुम भी लोटने लग जाओ, तो दुनिया इज़्ज़त देगी। सचमुच जो ऊँचे काम होते हैं, उसकी तो कभी इज़्ज़त मिलेगी ही नहीं। तो जो इज़्ज़त के बहुत प्यासे हैं वो फिर कभी सचमुच ऊँचे और अच्छे काम कर भी नहीं पाएँगे। ज़िंदगी में सचमुच अगर कोई काबिल-ए-तारीफ़ काम करना है, कोई मौलिक काम करना है, तो इज़्ज़त की चाह के साथ नहीं करा जा सकता।
How Is Vedanta Different From Self-Help?
How Is Vedanta Different From Self-Help?
5 min
Self-help books aim to help the self without investigating what it really is. The self has desires, and the book guides you to fulfill them, which gratifies the self. The way to help the ego is to reveal its falseness. It doesn’t need help; it needs dissolution. Vedanta explores the ‘I’ to dissolve it. That’s where you’ll find rigorous self-enquiry and freedom from the sufferings of the self.
तीर्थयात्रा के नाम पर मज़ाक? || आचार्य प्रशांत
तीर्थयात्रा के नाम पर मज़ाक? || आचार्य प्रशांत
8 min

आचार्य प्रशांत: उत्तरांचल को बर्बाद करके उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल बच लेंगे क्या? क्यों नहीं बचेंगे? एक छोटा-सा नाम है ‘गंगा’। बाढ़-सूखा कुछ भी आपने गंगोत्री का जो हाल कर दिया है उसके बाद ये आवश्यक नहीं है कि बाढ़ ही आये। जब ग्लेशियर नहीं रहेगा तो गंगा जी कहाँ

साहब, नज़र रखना
साहब, नज़र रखना
3 min

साहब नज़र रखना, मौला नज़र रखना तेरा करम सबको मिले, सबकी फ़िक्र रखना न आदमी की आदमी झेले गुलामियाँ, न आदमी से आदमी मांगे सलामियाँ जो फ़र्क पैदा हो रहे, वो फ़र्क गर्क हों सबको बराबर बाँट, ये धरती ये आसमान कोई भी न हो दर्द में, सबकी ख़बर रखना

Western vs Indian Philosophy: Who Holds the Key to True Freedom?
Western vs Indian Philosophy: Who Holds the Key to True Freedom?
7 min
They don't contradict each other. You see, what the existentialists including Sartre were saying was that the nature of the human being is such that even if you want to suppress or disown consciousness, you will not succeed. So, man is condemned to be free.
Finding God Is Easy, Tolerating Him Is Difficult
Finding God Is Easy, Tolerating Him Is Difficult
19 min

Acharya Prashant: Suffering is a fire that burns down a lot. It brings along a certain purification. One of the poets gave the example of a snowball. Snowball that is cleansing itself in its own blood; by melting down. When a snowball starts melting, it starts becoming cleaner. And the

Suffering under peer pressure? || IIT Bombay (2022)
Suffering under peer pressure? || IIT Bombay (2022)
9 min

Questioner (Q): Man is typically a social animal who seeks to coexist with the society around him. I am a vegan but many people around me are not, and that creates a difficulty for me. I want to speak out my thoughts on animal cruelty and get into animal activism,

How to Meet Others’ Expectations?
How to Meet Others’ Expectations?
6 min
People expect because they feel that something is missing from life. They expect from the world, from others, from situations, from luck, and also from themselves. The root of all these expectations is an inner feeling of lack of fulfillment. Meeting others’ expectations is a false treatment where you allow illusions to persist. If you love your dear ones, bring the Truth closer to them.
How to Overcome Sadness?
How to Overcome Sadness?
6 min
Why do you have so much personal time? How are you available to grief? Your consciousness is too self-centered; it needs expansion. Even as you grieve over one death, billions of goats, rabbits, lambs, fish, cows, and chickens are slaughtered. Commit your time. Dedicate it to a higher purpose. We attach great sanctity to our personal lives. Give it up!
How to Bring Real Change in Oneself?
How to Bring Real Change in Oneself?
31 min
There are a million spiritual seekers who keep on practising observation and find that their lives are not changing at all. Just observing your daily life will often be of very little help. Observation of your own condition must be accompanied by exposure to something beyond yourself. Those who keep saying, 'Just observe and things will happen.' No, nothing happens just by observing. Love is needed. Love gives you the patience to wait. You require the depth of love that is prepared to wait till eternity.
How to Handle Insults?
How to Handle Insults?
20 min
Any kind of harm that comes to you can only come due to a lack of self-knowledge. If you do not know who you are, you will be forced to believe whatever others tell you about yourself. We don’t even realize how big a slavery that is! Every time you allow circumstances to rule you, you are actually acting like a dead object. You are alive only if you have something within that circumstances cannot touch.
J. Krishnamurti's 'The Observer Is the Observed' Explained by Acharya Prashant
J. Krishnamurti's 'The Observer Is the Observed' Explained by Acharya Prashant
8 min
'The observer is the observed; an honest observation dissolves them both.' Or, 'The observer is the observed, and both are false.' We lay a lot of emphasis on the world, assuming it to be the Truth. If the world is an entity independent of everything, then it has to be the Truth, right? Truth is that which is independent of everything.
क्या छुपा रहे हो शब्दों के पीछे?
क्या छुपा रहे हो शब्दों के पीछे?
15 min
मुझे बड़ा आनंद रहेगा अगर आप कहो कि नहीं मात्र परमात्मा ही मात्र चाहिए, सत्य के अलावा कोई कामना नहीं है। पर जब तक आप उस स्थिति में न पहुँच जाओ जहाँ सत्य के अतिरिक्त कोई कामना नहीं, तब तक जो चाहिए वो साफ़-साफ़ जानो और साफ़-साफ़ बताओ भी, क्योंकि अगर साफ़-साफ़ नहीं बताओगे तो बात खुद से ही छुपी रह जाएगी। जब जो चाह रहे हो, वो बता पाना थोड़ा लज्जास्पद लगता है तो हम ऐसे जताते हैं कि जो हम चाह रहे हैं वो बात बताई ही नहीं जा सकती।
शराब पीने में क्या गलत है?
शराब पीने में क्या गलत है?
15 min
अगर पीने से तुमको समाधि मिलती होती तो मैं बिल्कुल नहीं मना करता पीने से। तो समस्या पीने में नहीं है। बात ये है कि जब पी रहे हो तो समाधि से और दूर होते जा रहे हो। जब पी रहे हो तो जो तुम्हें वास्तव में चाहिए उससे और दूर होते जा रहे हो। पीने में ये बुराई है। कोई आकर के अगर सिद्ध कर दे कि पीने से उसे परमात्मा मिलता है तो मैं कहूँगा, ‘तू अब पानी भी मत पी, सिर्फ़ शराब पी।’ कसौटी शराब नहीं है, कसौटी परमात्मा हैं। पर उसका तो तुम नाम ही नहीं ले रहे।
कितने तरह के प्रेम?
कितने तरह के प्रेम?
8 min
स्नेह, प्रेम, श्रद्धा, भक्ति समझाने के तरीके हैं। मन का मतलब होता है गति। या तो वो किसी दिशा में बढ़ता है, क्योंकि जो उसके सामने है वो उसे आकर्षक लग रहा है, या वो किसी दिशा से भागता है, क्योंकि जो उसके सामने है उससे उसे भय या विकर्षण हो रहा है। गति के यही दो कारण होते हैं — या तो राग या द्वेष, या तो आकर्षण या विकर्षण। तो विषय के आधार पर समझाने के लिए भेद किया जा सकता है, उसी प्रकार का एक भेद आपके द्वारा पढ़े गए साहित्य में उल्लिखित है।
Gen Z की मानसिक बेचैनी और समाधान
Gen Z की मानसिक बेचैनी और समाधान
36 min
मन जो है न, अहम्, अपूर्ण होता है। वो माँगता है सहारा सचमुच, वो माँगता है जीवन के लिए एक लक्ष्य। शिक्षा की वजह से, विज्ञान की वजह से, ये सब आपको पता चल गया है कि वो जो सहारे थे वो नकली थे, तो उनको तो आपने अस्वीकार कर दिया। उन सहारों की जगह कुछ वास्तविक हम ला नहीं पाए, मन की अपूर्णता को भरने के लिए हमने क्या दे दिया उसको? हमने उसको दे दिया भोगवाद। हमने कह दिया, ‘भीतर से अगर तुम खाली अनुभव कर रहे हो, तो लो भोगो।’ तो पहले एक नकली सहारा था, वो हटा दिया, अब कह दिया कि उसकी जगह तुम भोग से भर लो।
क्या प्रेम जाति देखकर करना चाहिए?
क्या प्रेम जाति देखकर करना चाहिए?
18 min
जो लड़की अपने प्रेमी से जाकर बोले कि ‘मेरे पिताजी तुम्हारी जाति को पसंद नहीं करते,’ वो लड़की क्या किसी की जीवनसाथी बनेगी? या फिर वो लड़का? शारीरिक और जन्मगत श्रेष्ठता एकदम व्यर्थ की बात है। यह कौन-सा प्यार है जहाँ समाज, वर्ग, जाति और परिवार बीच में आ जाएं? साथी चुनने से पहले बोध, गहराई और समझदारी की बातें करनी होती हैं। ज़िंदगी, आशिकी और रिश्ते इतनी सस्ती नहीं होते कि कहीं भी जाकर बंध जाओ।
Is Self-Love About Being Happy?
Is Self-Love About Being Happy?
8 min
Making yourself happy isn't self-love. Self-love is gifting yourself the highest possible. If you do not know what to give yourself, at least abstain from giving yourself toxic and harmful things. Real love is always tough. Self-love is an exercise in reduction, not accumulation. When you work to make your life beautiful, you are truly loving yourself.
धैर्य से माँगोगे, सहज मिलेगा
धैर्य से माँगोगे, सहज मिलेगा
7 min
देने वाले ने तुम्हें जो भी कुछ दिया है वो सहजता में ही दे दिया है और जो तुम्हें सहज न मिल रहा हो समझ लो कि वो तुम्हारे लिए है नहीं। कबीर साहब कह रहें हैं कि जो भी कुछ सहज मिल रहा हो, वही मीठा है; और जहाँ कहीं खींचा-तानी है, ज़ोर-ज़बर्दस्ती है, वो नहीं है तुम्हारे लिए। उसकी कोशिश व्यर्थ मत करो।
संसार में इतनी हिंसा और क्लेश क्यों है?
संसार में इतनी हिंसा और क्लेश क्यों है?
17 min
जिन वज़हों से एक आदमी दुखी है, उन्हीं वज़हों से पूरी दुनिया दुखी है, चाहे कोई भी हो। आदमी हो और आदमी का दर्द अलग-अलग नहीं है। बच्चे और बूढ़े का दर्द अलग-अलग नहीं है। ऊपर-ऊपर से लगेगा कारण अलग हैं, स्थितियाँ अलग हैं, गहराई में दर्द, दर्द एक है। दुख के यही मूल कारण हैं। न जानना ‘अज्ञान’, और न झुकना ‘अविश्वास।’
सब नशे, सारी बेहोशी उतर जाएगी!
सब नशे, सारी बेहोशी उतर जाएगी!
7 min
जब भी कभी बहुत बेवकूफ़ी कर दो, ये मत कह दो कि मैंने इस वजह से करी; कारणता धोखा है। वजह हमेशा एक होती है, क्या? बेहोशी का चयन। बस, बेहोशी का चयन है, कुछ और नहीं; कोई और बात ही नहीं, नशा पसंद है। तुम अभी चाहो, वो नशा अभी उतर जाएगा। और ठीक अभी तुम नहीं उतार रहे, तो ये तुम्हारी मज़बूरी नहीं है, ये तुम्हारा चुनाव है।
The Joy of Being Drenched in Love
The Joy of Being Drenched in Love
13 min
Usually our love is about one special thing or person. But Kabir Sahab is saying, "Hari bhai ban rai—the entire jungle has turned green. I see greenery not merely in one tree, but in the entire jungle.” That’s the difference between common love and Kabir Sahab’s love. In your love, there is just one green tree; in Kabir Sahab’s love, the entire world has turned green: there is nothing dry anywhere anymore.
How Do I Really Know Somebody?
How Do I Really Know Somebody?
6 min
Because we all carry identities wherever we go, from these identities come ready-made opinions, and these opinions never allow us to look at the truth. We have no understanding of who we are, and all over, self-knowledge is limited to these identities that have been handed over to us by the environment, by others, by parents, by society, by education, by others, and it’s a very funny situation. You are unable to know the reality because you are determined not to know the reality.
What Does Equanimity Mean in Life?
What Does Equanimity Mean in Life?
12 min
When you know that you can not be harmed, then you let the change come to you. Then, you do not lose your inner poise in front of changing conditions. This is equanimity. For equanimity, you require a very good driver, a totally dependable driver. Our driver is the Ego. It does not allow the Absolute to drive us. The Ego is so arrogant that it goes and sits on the throne, the sacred place, that is reserved only for the Beloved, only for God. It has no right to be there. Dethrone it!
Stop Calling These as Scriptures
Stop Calling These as Scriptures
8 min
A scripture is a book that tells you about yourself. A scripture has to deal essentially with self-knowledge. A book that talks of dietary choices cannot be called a scripture. A person who talks of the kind of things you must eat to enhance your health and such things cannot be called a Guru. Shastra is what deals with self-knowledge; a guru is one who encourages self-knowledge in you.
How to Get Rid of Pain and Suffering?
How to Get Rid of Pain and Suffering?
17 min
If you are suffering, all that you need to be told is that freedom from disease is possible. No positive, affirmative statement needs to be given. If you are really crying out of pain, do you need to be given dreams of the pink of health? No, You only need to be assured that this pain is not your nature, and that is all.