Jaap Sahib

शून्यता और अद्वैत में क्या अंतर है? || आचार्य प्रशांत (2018)
शून्यता और अद्वैत में क्या अंतर है? || आचार्य प्रशांत (2018)
11 min

आचार्य: हर शब्द का अपना एक माहौल होता है, एक पृष्ठभूमि होती है, वो कहाँ से आ रहा है। तो जब मन में बहुत कुछ भरा रहे, संसार बहुत अर्थपूर्ण लगे तब शून्यता शब्द की प्रासंगिकता है।

जब लगे कि आगे-पीछे जो कुछ है, ऊपर-नीचे जो कुछ है, स्मृतियों में

काल में रहते हुए अकाल को कैसे याद रखें || आचार्य प्रशांत (2019)
काल में रहते हुए अकाल को कैसे याद रखें || आचार्य प्रशांत (2019)
15 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, नितनेम साहिब ग्रन्थ को ध्यान में रखते हुए आज का मनुष्य समय में रहते हुए समयातीत को कैसे याद रख सकता है?

आचार्य प्रशांत: कह रहे हो समय में रहते हुए समयातीत को कैसे याद रखें? समय परेशान करेगा इसलिए समयातीत को याद रखना पड़ेगा; समय ही

मन की दौड़ और जीत का भ्रम || आचार्य प्रशांत, गुरु नानकदेव पर (2014)
मन की दौड़ और जीत का भ्रम || आचार्य प्रशांत, गुरु नानकदेव पर (2014)
23 min

सोचै सोचि न होवई जे सोची लख वार ॥ चुपै चुप न होवई जे लाइ रहा लिव तार ॥ भुखिआ भुख न उतरी जे बंना पुरीआ भार ॥ सहस सिआणपा लख होहि त इक न चलै नालि ॥ किव सचिआरा होईऐ किव कूड़ै तुटै पालि ॥ हुकमि रजाई चलणा नानक

सुनना ही समाधान है || आचार्य प्रशांत, गुरु नानकदेव पर (2014)
सुनना ही समाधान है || आचार्य प्रशांत, गुरु नानकदेव पर (2014)
28 min

सुणिऐ सिध पीर सुरि नाथ ।। सुणिऐ धरति धवल आकास ।। सुणिऐ दीप लोअ पाताल ।। सुणिऐ पोहि न सकै कालु ।। नानक भगता सदा विगासु ।। सुणिऐ दूख पाप का नासु ।।८।।

सुणिऐ ईसरु बरमा इंदु ।। सुणिऐ मुखि सालाहण मंदु ।। सुणिऐ जोग जुगति तनि भेद ।। सुणिऐ

सीधे चल कर भी वहीं पहुँचोगे, और ठोकरें खा-खा कर भी || आचार्य प्रशांत, गुरु नानक पर (2014)
सीधे चल कर भी वहीं पहुँचोगे, और ठोकरें खा-खा कर भी || आचार्य प्रशांत, गुरु नानक पर (2014)
19 min

सेई तुधुनो गावही जो तुधु भावनी रते तेरे भगत रसाले।।

जो तुझे भाते हैं वही तुझे गाते हैं। तेरे भक्त तेरे रस में डूबे होते हैं।

~ जपुजी साहिब

आचार्य प्रशांत: पहली पंक्ति का अनुवाद ये है, 'जो तुझे भाते हैं वही तुझे गाते हैं।' "रते तेरे भगत रसाले" —

Related Articles
What is 'Nature Worship' in Vedas?
What is 'Nature Worship' in Vedas?
14 min
You cannot worship something with the intent of obtaining favors—that's exploitation. Worshiping a cow while asking for milk is not worship. Worship is when you do not use any dairy product and yet respect the cow. The common man sees everything as an object for consumption. True nature worship is desireless—not based on consumption, with no one left to desire.
युवाशक्ति को ललकार
युवाशक्ति को ललकार
30 min
अगर मैं जानता हूं गीता, तो इतने इतने इतने हजार लोगों तक पहुंचा दी अगर आप जानते हो गीता में तो पांच लोगों तक भी पहुंचाई क्या? तो फिर आप कैसे जानते हो आप क्या जानते हो? प्यार जिम्मेदारी की बात होता है ना कि नहीं होता? जब प्यार आ जाता है तो जिम्मेदारी भी आ जाती है। यह कौन सा प्यार है जिसमें जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं हो? देखो जो लोग मुझे जानते समझते नहीं या मुझे ठीक से कि जिन्होंने कभी देखा ही नहीं उनका कुछ नहीं बिगड़ेगा। पर आपके मैं पास आया हूं। सचमुच कह रहा हूं। आप अपने आप को माफ नहीं कर पाओगे।
Living Without Illusions: A Lesson on Expectations and Reality
Living Without Illusions: A Lesson on Expectations and Reality
25 min
It is not that the way the world is, the ignorance, the stupidity, the suffering, the perverseness of it all. It's not that that hurts or surprises you. What shocks is that adverse things come from people you think of as decent, respectable and wise. It is not events or people, therefore, who are shocking you, it is the expectations that you hold of them.
श्रीमद्भगवद्गीता दूसरा अध्याय २, श्लोक 15-24
श्रीमद्भगवद्गीता दूसरा अध्याय २, श्लोक 15-24
45 min
मनुष्य की देह होने भर से आपको कोई विशेषाधिकार नहीं मिल जाता, यहाँ तक कि आपको जीवित कहलाने का अधिकार भी नहीं मिल जाता। सम्मान इत्यादि का अधिकार तो बहुत दूर की बात है, ये अधिकार भी नहीं मिलेगा कि कहा जाए कि ज़िन्दा हो।
Why Seeking Social Approval is Your Biggest Trap
Why Seeking Social Approval is Your Biggest Trap
16 min
Conditioning is not just something that you comprehend from your brain. It is something that penetrates every cell of your body. It becomes physical, it becomes bodily. Then it has to be physically challenged. Intellectual comprehension doesn't help. Either that love should arise from your own being, or you require someone around you who loves you so much that he's prepared to kick you hard, irrespective of how you would react and irrespective of what damage you can cause in return.
प्रेम और मोह में ये फर्क है
प्रेम और मोह में ये फर्क है
12 min
जहाँ प्रेम है, वहाँ मोह हो नहीं सकता, और जहाँ मोह है, वहाँ प्रेम की कोई जगह नहीं है। मोह में सुविधा है, सम्मान है। प्रेम तो सब तोड़-ताड़ देता है—पुराने ढर्रें, पुरानी दीवारें, सुविधाएँ, आपका आतंरिक ढाँचा, और जो सामाजिक सम्मान मिलता है। प्रेम सब तोड़ देता है। प्रेम इतनी ऊँची चीज़ है कि आप उसमें पुरानी व्यवस्था का विरोध नहीं करते, पुरानी व्यवस्था को भूल जाते हो। प्रेम और मोह दो अलग-अलग दुनियाओं के हैं।
Is Secularism Possible Without Religion?
Is Secularism Possible Without Religion?
5 min
A secular person is one who does the right thing irrespective of his religious association. And if you want this, then you should be deeply religious. Because in secularism, you want equanimity, a certain detachment, respect towards divergent opinions, and non-violence; but who teaches these things? Religion. Therefore, if secularism is in strife with religiosity, it means both are misplaced. The religiosity is fake, and the secularism is shallow.
इनोसेंस (निर्दोषता) और इग्नोरेंस (अज्ञानता) का महीन फ़र्क: नहीं समझे तो फँसे
इनोसेंस (निर्दोषता) और इग्नोरेंस (अज्ञानता) का महीन फ़र्क: नहीं समझे तो फँसे
30 min
मासूमियत में बड़ी ताकत होती है क्योंकि मासूमियत के पास कहानियाँ नहीं होती, और इसी को हम मासूमियत की परिभाषा भी कह सकते हैं। जिसके पास जीवन को देखने की सीधी-साफ़ दृष्टि है, जो देखने के नाम पर कहानियाँ प्रक्षेपित नहीं करता। हमारी तो देखने की दिशा ही विचित्र होती है। हम ऐसे थोड़ी देखते हैं कि बाहर क्या है; उसने भीतर प्रवेश किया, हमने उसको देखा। हमारी देखने की प्रक्रिया इससे उल्टी चलती है।
तीन बातें जो मेरे पिता मुझे सिखा गए
तीन बातें जो मेरे पिता मुझे सिखा गए
46 min
तो जब मैं अपने उन सालों को देखता हूं जब भीतरी विकास हो रहा था और दुनिया के प्रति एक दृष्टि विकसित हो रही थी तो मैं उन किताबों का बहुत-बहुत महत्व पाता हूं। सिर्फ इसलिए नहीं कि मुझे उनसे ज्ञान मिला। इसलिए कि उन किताबों ने मुझे बहुत बचा कर रखा। एक इंसुलेशन की तरह, एक सुरक्षा कवच की तरह क्योंकि मन खाली तो रह नहीं सकता ना।
भैया जी का भोकाल!
भैया जी का भोकाल!
39 min
तो जो लोग अपने आप को और चैतन्य और बेहतर नहीं बनाना चाहते भीतर से, वो जानवर हैं। उनको जानवर की ही ज़िंदगी जीनी है। किसी को धमकी दे देना, किसी पर गुंडई चला देना — नेताजी बन गए हैं, फ़ॉर्चूनर ले ली है — जाकर पान वाले को पेल दिया, उसका खोखा गिरा दिया, क्योंकि वहाँ और तो कोई बड़ी दुकानें होती नहीं। जिस तरह का ये माहौल है, वहाँ पर कोई औद्योगिक विकास तो होगा नहीं, वहाँ पर कोई मेगा मॉल तो स्थापित होगी नहीं; छोटी-मोटी दुकानें होती हैं, उन्हीं पर जाकर अत्याचार कर लो, उनको मारो। वो जो कस्बे के गरीब हैं उनको अच्छे से पीटो-पाटो, उन पर धौंस चलाओ, ये सब जंगल की निशानियाँ हैं।
भारत की शिक्षा व्यवस्था इतनी पीछे क्यों?
भारत की शिक्षा व्यवस्था इतनी पीछे क्यों?
15 min
आजकल खूब चल रहा है, “भारत विश्व गुरु है।” अरे! जब तुम गुरु हो ही तो तुम शिक्षा लेकर क्या करोगे। ये अगले स्तर का धोखा है कि हम तो पहले ही सबसे आगे हैं, तो अब आगे जाने की ज़रूरत क्या है। और अगर कोई अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट आ जाए जो बता दे, भारत में शिक्षा का स्तर क्या है या मानव अधिकार का स्तर क्या है, तो बोल दो, ‘ये रिपोर्ट तो विदेशी प्रोपेगेंडा है। ये तो सब गोरे लोग हमारी तरक्की से जलते हैं, इसलिए वो दिखाते हैं कि भारत में हालत खराब है। गोरे लोग, गरीब ये, भूख से मर रहे हैं, भारत की खुशहाली से जल रहे हैं ये।
This is what makes India a Nation
This is what makes India a Nation
16 min
India is a spirit. The spirit that you find in Vedanta, the spirit that does not impose anything on the mind, a spirit that just asks, asks. The spirit that says I want to know. Does not say I already know, does not say my beliefs are correct, says no I'm prepared to question everything. I'll not let any consideration be too much on me. Nothing is bigger than truth and that's why you see India knows love.
Is Philosophy Truly 'Life-Changing' or Just a Degree?
Is Philosophy Truly 'Life-Changing' or Just a Degree?
12 min
It's an argument coming from insecurity and fear. First, to assure your money and then you should look at your passion. No, that's a very lifeless and loveless argument. You attend to your love and forget about money, livelihood, these things have a way of taking care of themselves. Nobody who very honestly, very sincerely pursued her love was found dying of starvation ever. The world has a great need for people who can understand, who can think, who have some intellect, who have some depth and since the world has a great need for these people so you'll be paid.
How To Express Love?
How To Express Love?
15 min
Love and realization are things that roar aloud. They are extremely intimate, yet if they are there, there is no way you can hide them. These are not things that you can ever prevent from getting expressed. So, don’t even try. This expression means living it. Every thought is an expression, every action is an expression. You just express. By blocking it, you are blocking the thing itself. You don’t allow it to be expressed, and it’s gone.
Why Did Sufi Poets Like Kabir Emphasize Love in Bhakti?
Why Did Sufi Poets Like Kabir Emphasize Love in Bhakti?
5 min
The saints don't display affection at all. Affection actually means disease. Affection means disease. The saints have no affection. The saints have love and love has nothing to do with affection. Affection and affliction go together. It is not affection that characterizes a saint. It is love that characterizes him. Affection and dryness, they go together. Together always. And affection and love, they never go together. So you have to be very clear about what accompanies what.
हमारी ज़िंदगी में प्यार क्यों नहीं है?
हमारी ज़िंदगी में प्यार क्यों नहीं है?
20 min
हमारे जीवन में किसी भी क्षेत्र में, किसी भी तार में प्रेम नहीं होता है। हम काम से कैसे प्रेम कर लेंगे? कोई नहीं मिलेगा आदमी। होगा, हजारों-करोड़ों में कोई एक होगा। जो कहे कि काम काम के लिए करता हूं। उसमें से जीविका चल जाती है, वह अलग बात है। पर पैसे नहीं भी मिल रहे होते तो काम तो मैं यही कर रहा होता। तो जहां मौका मिला नहीं वहां काम बंद। बारिश हो रही है काम बंद। कुछ हो रहा है काम बंद। कोई त्योहार आया है उसके दस दिन पहले से काम बंद। उसके दस दिन बाद काम शुरू होगा। और ज़िंदगी जितनी मीडियोक्रिटी की होती है ना आदमी काम उतनी जल्दी बंद करता है।
रामचरितमानस - श्रुति है या स्मृति? श्रुति और स्मृति क्या हैं?
रामचरितमानस - श्रुति है या स्मृति? श्रुति और स्मृति क्या हैं?
27 min
स्मृति साहित्य, वहाँ सीधी-सी बात है। ये इंसानों ने लिखा है और श्रुति में आप इजाफ़ा नहीं कर सकते। आप ये नहीं कह सकते कि अब मैं श्रुति को और बढ़ाने जा रहा हूँ लेकिन स्मृति साहित्य कितना भी लिखा जा सकता है, लिखा गया, आज भी लिखा जा रहा है। आप रामचरित मानस की बात कर रहे हैं वो कोई बहुत पुराना ग्रंथ थोड़े ही है। अभी है मध्यकाल का। हमें उस काल की स्थितियों पर ध्यान देना होगा। तो हमने कहा कि श्रुति की रचना समाज से हटकर हुई थी। उसमें कोई ऊँचा काम हो नहीं सकता। अब दूर जाकर के वो मंत्र द्रष्टा तो हो गए ऋषि। लेकिन इन्होंने जो देख लिया, जो सुन लिया वो आम आदमी के पहुँच से बहुत आगे की बात थी। उनको नहीं समझ में आता।
बिग बॉस इसलिए चलता है
बिग बॉस इसलिए चलता है
23 min
सब पता है नौटंकी है पर हमारी भी तो पूरी ज़िंदगी नौटंकी ही है न तो उम्मीद भी कैसे करें सच्चाई की! जैसे हम नौटंकी वैसे ही वो नौटंकी, नौटंकी-नौटंकी को देखकर के खुश हो रहा है। हमारे पास असली क्या है बताओ तो? बिग बॉस अगर ड्रामा है तो हमारी जिंदगी ड्रामे से कुछ अलग है क्या? किसकी ज़िंदगी में मैं पूछ रहा हूँ दिली कुछ है जिसको तुम दिल बोलते हो, वो दिल भी उधार का है। दिल भी बाहर से लगा दिया, दिल धड़कना कब है ये भी हमें दूसरों ने सिखाया, है न।
गुरु असली है या नकली, कैसे पहचानें?
गुरु असली है या नकली, कैसे पहचानें?
9 min
गुरु का परिचय उसका प्रभाव है; गुरु कोई पदवी नहीं है। गुरु वो हैं, जिनके होने से शांति, समझ और रोशनी आती हो। बुद्धि का भरपूर प्रयोग करो। किसी भी बात को बस आँख मूँदकर, हाथ जोड़कर स्वीकार मत कर लो कि, "गुरु जी कह रहे हैं तो ठीक ही होगी।" खासतौर पर उन जगहों से बचना जहाँ विज्ञान-विरुद्ध और अंधविश्वास से भरी हुई बातें की जाती हों। जहाँ डर हटने लगे, जहाँ मन से ईर्ष्या, संदेह, तमाम तरह की बेचैनियाँ हटने लगें, समझ लेना वह जगह तुम्हारे लिए ठीक है।
How To Watch One's Tendencies? How To Associate With The Right Objects?
How To Watch One's Tendencies? How To Associate With The Right Objects?
12 min
So, you look at your current state. “This is what I abhor so much.” “This is what I like so much.” “This is what I just don’t want to look at.” “This is what I must daily look at.” “That’s my favorite TV show.” “That thing, that shop, that product is what I feel addicted to.” And you then ask yourself, “Is all of that or is any of that doing any good?” Because it is all about me. And then things get dropped. And then the right things happen on its own.
Are You Living Your Own Life, or Someone Else's Script?
Are You Living Your Own Life, or Someone Else's Script?
18 min
Just try figuring out where the thing is coming from. You'll not always succeed. It's a bit of a guesswork but it at least tells you that the thing is not original or authentic, it is coming from somewhere. So you find, for example, some descendant of an aristocratic lineage talking to you and he's talking in a particular manner and if you can see that the manner belongs to his great grandfather that brings a smile to you. Where is the thing coming from? That's not him talking, that's his great grandfather talking.
आराम चुने या संघर्ष?
आराम चुने या संघर्ष?
12 min
आज के युग की विडंबना यही है कि ज़िंदगी बहुत आसान कर दी गई है। हमको भौतिक तरक्की तो मिली है, पर आंतरिक नहीं मिली। बेहतर होना है तो ज़िंदगी को थोड़ा कठिन रहने दो। आराम-तलब मत बनो। यदि कभी लगने लगे कि कठिनाई तो कोई है ही नहीं, तो समझ लो जीवन में कुछ गड़बड़ हो रही है। कठिनाइयाँ ढूँढो, होंगी, बस तुम्हें दिख नहीं रही हैं। जूझते हुए आदमी में एक गरिमा होती है। संघर्षशील रहने पर एक तेज विकसित होता है।
Liberation Seems Distant, Gratification Seems Easier. What to Do?
Liberation Seems Distant, Gratification Seems Easier. What to Do?
12 min
One has to come to a certain purposelessness with respect to what one has always been doing. And when one comes to that purposelessness, that’s now like being with a clean slate. One does not like the words futility. So something within us just silently conspires from inside. So there is futility but then in that futility some meaning will be found. And that’s a conspiracy. There is purposelessness but some meaning will be attached to the word purposeless and that defeats the whole thing.
धर्म का विकृत व प्रचलित रूप है "लोकधर्म"
धर्म का विकृत व प्रचलित रूप है "लोकधर्म"
31 min
भगवद्गीता में श्रीकृष्ण को बोलना पड़ता है, “अर्जुन! ये सीधा-सीधा श्लोक है बिल्कुल इन्हीं शब्दों में है; अर्जुन! जब तक तुम वेदों की सकाम ऋचाओं से ऊपर नहीं उठते, जब तक जो काम्य कर्म हैं तुम उनसे बँधे हुए हो, तब तक तुम्हें मेरी बात समझ में नहीं आएगी।” उपनिषदों में कामनाओं की बात नहीं है, पर मंत्रों में है, वहाँ सब कुछ कामनागत ही है। सब प्राकृतिक देवी, देवताओं से कहा जा रहा है हमारी ये कामना पूरी कर दो वो कामना, और कामनाएँ सारी वही हैं पुरानी कामनाएँ — बेटा दे दो, ज़मीन दे दो, हमारे पशुओं के ज़्यादा दूध आए और हमारे शत्रुओं को आग लगाकर के मार दो, यही हैं। ये लोकधर्म है। और वास्तविक धर्म — निष्कामता।
Message For the Youngsters
Message For the Youngsters
13 min
There has to be a love for freedom. Especially as a young person, one should remain young all his life. You see, but you know, at least when you are in your 20s or 30s, you need to have a burning desire to to live as a sovereign entity. And when that is there, then anything that comes your way would be rightfully utilized, including crutches.
भारत को आत्मनिर्भर कैसे बनाएँ?
भारत को आत्मनिर्भर कैसे बनाएँ?
12 min
एक दासता वो है जिसमें कोई बाहरी ताकत आकर आपको अपने अधीन कर लेती है। दूसरी गुलामी वो है जिसमें आप अपने ही अहंकार के गुलाम होते हैं। मालिक सामने दिखाई नहीं पड़ता, तो हमें धोखा हो जाता है कि हम स्वाधीन हैं। अगर भारत को आत्मनिर्भर बनना है, तो बाकी सब सिद्धांतों को छोड़कर सच्चाई मात्र पर चलना पड़ेगा, और वह सच्चाई सबसे स्पष्ट रूप से वेदांत में समझायी गई है। जब भारत की सारी शक्तियाँ उसकी आध्यात्मिक शक्ति का अनुगमन करेंगी, तब भारत वास्तव में आत्मनिर्भर हो पाएगा।
The Foundation of the Indian Nation
The Foundation of the Indian Nation
9 min

Questioner: Acharya Ji, in few days, Republic Day—that is, the 26th of January— will be celebrated, and the work that Foundation is doing is very closely linked with 'The Youngsters'. So, I wish to ask you in what ways the youngsters of today have lost love for the Nation?

Acharya

Does Vedanta Inspire the Indian Constitution?
Does Vedanta Inspire the Indian Constitution?
18 min
We say the Constitution of India is inspired from the outside and lacks indigenous origins. That’s not right. Go close to its spirit and you’ll find nothing alien in it. To know who I am and reach the place of my purity, ‘Justice, Liberty, Equality, and Fraternity’ are needed. The Constitution arises from the very spirit of freedom, which is the only goal of all spirituality, particularly Vedanta.
भारत को महान कैसे बनाएँ?
भारत को महान कैसे बनाएँ?
12 min
लड़ने-भिड़ने, नारेबाज़ी, हुड़दंग, शोर-शराबे इनसे महानता नहीं आती। महानता बड़ी मेहनत और साधना लेती है - आध्यात्मिक तौर पर साधना और भौतिक तौर पर श्रम। अगर भारत को महान कहने में रुचि रखते हो तो खुद महान बनो। तुमसे ही है भारत की महानता। भारत धर्म का पालना रहा है। भारत विज्ञान, गणित और संगीत का भी पालना रहा है, इसीलिए भारत महान था। आज भारत को महान बनाना है तो अपने भीतर लोहा और सच की तरफ़ निष्ठा पैदा करो।
How Did Bhagavad Gita Help Subhash Chandra Bose?
How Did Bhagavad Gita Help Subhash Chandra Bose?
10 min
There is no revolution possible without wisdom literature. The quest for independence of freedom fighters was actually a manifestation of their inner quest for liberation. What kind of revolution can one do if it's the body that's always at the top of your mind? You require a Gita to tell you that this body is perishable and would anyway go. Gita only teaches you, "Endure and fight."
(Gita-6) The Mind's Battle: Arjuna's Search for Liberation
(Gita-6) The Mind's Battle: Arjuna's Search for Liberation
27 min
The word for a Guru does not really exist in the English language. So, they have borrowed Guru itself, Guru. But they have borrowed the word Guru and rather misunderstood it and misapplied it. So, anybody who seems to be an expert at anything, can be justifiably called a Guru in the English language. Now that's not the proper usage in spirituality or in Sanskrit.
What Does It Mean To Be Practical?
What Does It Mean To Be Practical?
5 min
Practicality doesn’t mean being cunning, deceptive, or shrewd. Practicality is a doing that is born out of understanding; you understand something and then action happens. There is a deep, intelligent understanding which immediately translates into action. This is really what practicality is about.
गीता नहीं चाहिए, संविधान काफ़ी है! || आचार्य प्रशांत, वेदांत महोत्सव ऋषिकेश में (2021)
गीता नहीं चाहिए, संविधान काफ़ी है! || आचार्य प्रशांत, वेदांत महोत्सव ऋषिकेश में (2021)
6 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, अभी कुछ लोगों से भी सुन रहा था और यूट्यूब पर कमेंट्स (टिप्पणियों) में पढ़ा है, कि “गीता-वगैरह की अब ज़रूरत क्या है? अब तो संविधान ही आज की गीता है।" तो इस बारे में कुछ कहें।

आचार्य प्रशांत: सौ से अधिक संविधान-संशोधन हो चुके हैं, सौ

पुराने को त्यागने से पहले सुधारने की कोशिश करो || आचार्य प्रशांत (2019)
पुराने को त्यागने से पहले सुधारने की कोशिश करो || आचार्य प्रशांत (2019)
9 min

प्रश्नकर्ता: प्रणाम आचार्य जी। जब मैं अपने मित्रों को अध्यात्म के बारे में बताती हूँ तो उनमें से कुछ इसमें रुचि नहीं लेते। वे कहते हैं, ‘उनके जीवन में दूसरी चीज़ें महत्वपूर्ण हैं।‘ हालाँकि इससे मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ता, चूँकि मैं समझती हूँ कि सत्संग मुझे मुक्ति की ओर

आदर्श, शिक्षित, सुसंस्कृत उत्तर भारतीय घर || आचार्य प्रशांत
आदर्श, शिक्षित, सुसंस्कृत उत्तर भारतीय घर || आचार्य प्रशांत
13 min

आचार्य प्रशांत: तो हमें बेटियों की चिन्ता हो रही है, होनी भी चाहिए। लेकिन बेटियों की चिन्ता का जो कारण आपके पास है, शायद बेटियों पर जो ख़तरा है वो किसी दूसरे कारण से है। जिस कारण से है, उसकी बात कर लेते हैं।

आप जब कहते हैं कि भारत

तीर्थयात्रा के नाम पर मज़ाक? || आचार्य प्रशांत
तीर्थयात्रा के नाम पर मज़ाक? || आचार्य प्रशांत
8 min

आचार्य प्रशांत: उत्तरांचल को बर्बाद करके उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल बच लेंगे क्या? क्यों नहीं बचेंगे? एक छोटा-सा नाम है ‘गंगा’। बाढ़-सूखा कुछ भी आपने गंगोत्री का जो हाल कर दिया है उसके बाद ये आवश्यक नहीं है कि बाढ़ ही आये। जब ग्लेशियर नहीं रहेगा तो गंगा जी कहाँ

Why Do We All Act so Blindly?
Why Do We All Act so Blindly?
18 min

Questioner: * I am Darshan, and my question is very simple yet complicated. So why do we not work? So even after knowing that if we work, we will get something that we are looking for. So, to take an example, I had the opportunity to interact with a lot

जो सही हो वो करो, चाहे पसंद हो या नापसंद
जो सही हो वो करो, चाहे पसंद हो या नापसंद
56 min
यमराज तो यमराज ठहरे। हमारे स्वार्थों और हमारी भावनाओं से क्या लेना देना? तो वह पहली बात यह स्पष्ट कर देते हैं कि श्रेय और प्रेय आपस में अलग-अलग हैं। या तो यह पकड़ लो या यह पकड़ लो। यह दो नावों पर तुम एक साथ सवारी नहीं कर पाओगे। अपनी चालाकियां अपनी जेब में रखो। दुनिया भी ना छूटे और दिलदार भी मिल जाए, ऐसा नहीं होगा। जो दिलदार दुनिया छोड़े बिना मिल जाए वो दुनिया की ही धूल होता है। वहां फिर दिल जैसा कुछ होता भी नहीं। यह किसी की फिजूल जिद नहीं है कि दो में से एक ही मिल सकता है। यह अस्तित्व का एक साधारण नियम है।
दुनिया जलती है हमसे, इसीलिए भारत को नोबेल प्राइज़ नहीं मिलता
दुनिया जलती है हमसे, इसीलिए भारत को नोबेल प्राइज़ नहीं मिलता
24 min
जब समाज और सोच और संस्कृति ही दीमक के चाटे हुए हैं, जहां लोक धर्म में वास्तविक धर्म के लिए कोई जगह नहीं है, वहां कैसे जिज्ञासा होगी और जिज्ञासा नहीं होगी तो कैसे खोज होगी? हमारे यहां तो संस्कृति का मतलब होता है परंपरा और विश्वास और आस्था और मानना मान्यता। और नोबेल प्राइज तो मिलता है ‘ना मानने पर।’ हम मानते नहीं है। हम जानने के लिए खोजते हैं। तब मिलता है नोबेल प्राइज।
महाकुंभ में आचार्य प्रशांत की पुस्तकें क्यों जलाई गईं?
महाकुंभ में आचार्य प्रशांत की पुस्तकें क्यों जलाई गईं?
56 min
महाकुंभ जैसे पावन पर्व तथा गंगा तट के किनारे श्रीमद्भगवद्गीता जैसे ५०० धार्मिक ग्रंथों को जलाया गया। ऐसा आक्रमण कोई पहली बार नहीं हुआ है। हम खिलजी की बात करते हैं कि उसने नालंदा आकर के विश्व का सबसे बड़ा पुस्तकालय जला दिया था और हम उसे भारत पर हुए अत्याचार की तरह देखते हैं। दरअसल, यह वास्तविक धर्म और विकृत लोकधर्म के बीच का संग्राम है जो भारत राष्ट्र और महान सनातन धर्म का भविष्य तय करेगा।
Letting Go of Habitual Affirmations: Is It Key to Spiritual Growth?
Letting Go of Habitual Affirmations: Is It Key to Spiritual Growth?
23 min
The purpose of all instruments of religion, methods of religion is to unblock. The truth is here, there, inside, outside, everywhere. But there is a blockage. That blockage is called the ego. The ego prevents the truth from coming to itself. So, religion is a device, a tool so that Truth can flow to the ego. The ego wants to defend itself against the truth because once the truth flows in, it dissolves the ego.
Who Is a Hindu?
Who Is a Hindu?
8 min
The one who is religion-less. A real Hindu does not have any religion. To go beyond all religions is to be a Hindu. There are religions that are on one plane, and then there is Sanatan Dharma, which is another dimension — the eternal religiousness. Liberation from religion is religiousness. Sanatan Dharma is awakened intelligence.
ख़ुद से ये पूछा करो || नीम लड्डू
ख़ुद से ये पूछा करो || नीम लड्डू
2 min

किससे मिल रहे हो? किससे नहीं मिल रहे हो? कहाँ रोज़ पहुँच जाते हो? कहाँ से पैसे ला रहे हो? पहली बात – क्या ईमानदारी से काम रहे हो? दूसरी बात – जो कमा रहे हो, उसको खर्च कहाँ कर रहे हो? छः घण्टे से कोई खबरिया चैनल लगा कर

आई.आई.टी., आई.आई.एम. के बाद अध्यात्म की शरण में क्यों गये आचार्य प्रशांत जी?||आचार्य प्रशांत (2019)
आई.आई.टी., आई.आई.एम. के बाद अध्यात्म की शरण में क्यों गये आचार्य प्रशांत जी?||आचार्य प्रशांत (2019)
6 min

प्रश्न: आचार्य जी, आप आई.आई.टी., आई.आई.एम. के बाद अध्यात्म की शरण में क्यों गये?

आचार्य प्रशांत जी: हर आदमी की अपनी एक यात्रा होती है और उस यात्रा में दस कारण होते हैं जो उसके पीछे लगे होते हैं।

तुम्हारी अपनी एक यात्रा है जो तुम्हें तुम्हारे कॉलेज से ले

जब श्रीमद्भगवद्गीता ही पूर्ण है तो उत्तर गीता की ज़रूरत क्यों पड़ी? || श्रीमद्भगवद्गीता पर (2020)
जब श्रीमद्भगवद्गीता ही पूर्ण है तो उत्तर गीता की ज़रूरत क्यों पड़ी? || श्रीमद्भगवद्गीता पर (2020)
12 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, प्रणाम। कई बार ऐसा होता है कि विरोधी पक्ष के लोग विनीत भाव से मदद वग़ैरह माँगने आ जाते हैं, जैसे दुर्योधन ने शल्य का सहयोग माँगा, दुर्योधन ने बलराम से गदा सीखने का निवेदन किया और दुर्योधन ने श्रीकृष्ण से उनकी नारायणी सेना माँगी। ऐसी स्थितियों