Shri Patanjali

क्या वृत्तियाँ योगसाधना में सहायक भी हो सकती हैं? || आचार्य प्रशांत, पतंजलि योगसूत्र पर (2019)
क्या वृत्तियाँ योगसाधना में सहायक भी हो सकती हैं? || आचार्य प्रशांत, पतंजलि योगसूत्र पर (2019)
1 min
ब्रह्मचर्य का असली अर्थ समझो || आचार्य प्रशांत (2019)
ब्रह्मचर्य का असली अर्थ समझो || आचार्य प्रशांत (2019)
15 min

प्रश्नकर्ता: ब्रह्मचर्य और विवाह में क्या सम्बन्ध है? जो भी जितने भी ब्रह्मचारी लोग हुए हैं, उनके जीवन को पढ़ते हुए बड़ा आनन्द आता है। मतलब जो ब्रह्मचर्य के नियम पर चले हैं। जैसे– स्वामी दयानन्द हो गए, महात्मा बुद्ध हो गए, भगवान महावीर हो गए या स्वामी विवेकानन्द हो

हम आख़िर चाहते क्या हैं? || आचार्य प्रशांत (2018)
हम आख़िर चाहते क्या हैं? || आचार्य प्रशांत (2018)
13 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, कल एक बहुत बड़ा जो कचरा जो मन में था, उस पर बहुत क्लेरिटी (स्पष्टता) मिली। जो कंफ्यूजन (उलझन) था, चॉइस (पसन्द) और सरेंडर (समर्पण) पर, वैसे ही एक-दो और कचरे हैं। तो इसीलिए पूछना चाह रहा हूँ, ‘हाउ माइंड वर्क्स?’ (दिमाग कैसे काम करता है?)

कॉन्शियसनेस

संशय, प्रमाद और आलस क्यों हावी होते हैं? || आचार्य प्रशांत, पतंजलि योगसूत्र पर (2019)
संशय, प्रमाद और आलस क्यों हावी होते हैं? || आचार्य प्रशांत, पतंजलि योगसूत्र पर (2019)
7 min

व्याधिस्त्यानसंशयप्रमादालस्याविरतिभ्रान्तिदर्शनालब्धभूमिकत्वानवस्थितत्वानि चित्तविक्षेपास्तेऽन्तरायाः॥१.३०॥

व्याधि, सत्यान, संशय, प्रमाद, आलस्य, अविरति, भ्रान्ति दर्शन, अलब्ध, भूमिकत्व, अनवास्थितत्व, ये नौ जो कि चित्त के विक्षेप हैं। वे ही विघ्न हैं।

~ समाधि पाद, पतंजलि योग सूत्र

प्रश्न: आचार्य जी, नमन। संशय, प्रमाद, और आलस्य में क्या सम्बन्ध है? मैं हमेशा संशय में रहता हूँ। मुझे,

Related Articles
श्रीकृष्ण कब अवतरित होंगे?
श्रीकृष्ण कब अवतरित होंगे?
7 min
जब-जब तुम सच्चाई की ओर नहीं बढ़ते, तब-तब जीवन दुख, दरिद्रता, कष्ट, रोग और बेचैनियों से भर जाता है। अधर्म अपने चरम पर चढ़ जाता है, और विवश होकर तुम्हें आँखें खोलनी पड़ती हैं। तब मानना पड़ता है कि तुम्हारी राह ग़लत थी, और ग़लत राह को छोड़कर तुम्हें सत्य की ओर मुड़ना पड़ता है। अतः जब तुम अंधेरे को पीठ दिखाते हो, तो श्रीकृष्ण को अपने समक्ष पाते हो। यही श्रीकृष्ण का अवतरण है।
कामवासना, रोमांस और गुलाबी अरमान
कामवासना, रोमांस और गुलाबी अरमान
30 min
जिससे बहुत आकर्षण हो, उसके पास जाकर परख लिया करो। परखने का कोई बहुत गड़बड़ मतलब मत निकाल लेना। दो बातें कर लो, इतने में ही नशा उतर जाएगा। दो बातें कर लो, थोड़ी देर के लिए भूल जाओ कि सामने वाले का लिंग क्या है। उससे इंसान की तरह दो बातें कर लो, नशा उतर जाएगा। हमारे यहाँ बात करने का तो चलन ही नहीं है, क्योंकि बात में तथ्य उभरकर आता है। हमारी संस्कृति कल्पना की है—तथ्य जानो ही नहीं। आज भी दो-तिहाई लोग तो शादी तक भी अपने भावी साथी का तथ्य नहीं जानते, बात ही नहीं करी होती। और जब बात ना करी हो, तो हम काहे को बुरा माने किसी के बारे में?
Celibacy and Masturbation
Celibacy and Masturbation
15 min
The big thing is not about attaining the big thing. The big thing is about fighting the stuff that keeps you away from the big. That fight is a very real thing and one needs to take that up. That's called love. That's called love. You cannot ever fully completely have it, but it's still worth the fight. And when you plunge yourself into the fight, then you do not care about these small things.
एक ही है जिसके लिए सजना है, रिझाना है
एक ही है जिसके लिए सजना है, रिझाना है
40 min
जो भी कर रहे हो अगर उसके कारण में राम है तो ठीक है। कारण माने उत्पत्ति, मूल। या तो मूल में राम हो या मंजिल में राम हो। मूल ही मंजिल होता है। एक ही बात है। अगर राम के लिए है तो ठीक है। जो भी गति है जीवन की अगर वह राम के लिए है तो गति कैसी भी है, ठीक है। और अगर राम के लिए नहीं है गति तो व्यर्थ है। फिर दुनिया के बाजार में बिकने के लिए तैयार हो रहे हो। बहुत तैयारी करी जा रही है। बहुत शिक्षा ली जा रही है। बहुत ज्ञान संचित किया जा रहा है। चेहरे को बहुत चमकाया जा रहा है। यह सब किस लिए करी जा रही है? राम कसौटी है।
Kumbh in the Light of Vedanta: Truth Beyond Tradition
Kumbh in the Light of Vedanta: Truth Beyond Tradition
13 min

Immortality, and the meaning of life, is the theme of Kumbh. Seen with clarity, everything in the Kumbh narrative revolves around escaping death.

Another Kumbh festival is here. There are several ancient stories behind Kumbh. If the stories are taken merely as tales or folklore, then religion risks becoming merely

Kumbh: Truth Beyond the Myth
Kumbh: Truth Beyond the Myth
28 min
Amrit is at the center of the story. And where can we get Amrit from? By self introspection. The more a person knows himself, the more he will become free from himself. Free from death. What you think of yourself is known as death. And the more you look at yourself, the more you understand that what I think of myself is all futile. I'm actually not that. Negation, Neti Neti. Amrit does not mean gaining something. Amrit means being free from death.
वासना सताए तो क्या करें?
वासना सताए तो क्या करें?
15 min
शरीर की निर्मिति ही ऐसी है कि वासना इसे सताएगी, वासना के बीज इसी में मौजूद हैं। शरीर को आराम दे दो, रोटी दे दो और इसे सेक्स दे दो, इसके अलावा इसे कुछ नहीं चाहिए। जीवन के पल-पल को ऊँचे-से-ऊँचे काम से परिपूर्ण रखो। कोई भी ऐसा काम जिसमें स्वार्थ न हो, जिसमें करुणा हो, रचनात्मकता हो, संगीत हो — ये सब ऊँचे काम हैं। खाली मत रहो, जो खाली होगा, वही फँसेगा।
Ultimate Antidote to All Addictions
Ultimate Antidote to All Addictions
8 min
What is the most beautiful thing you can think of? And why is it not worth committing yourself to if it is indeed high and beautiful? Give yourself totally to it. And then even if you have to go to Netflix etc. you'll go with a purpose. It's not some kind of a heinous crime to watch videos or something but you will remember the purpose. You're not going there to waste your precious time. Even there, the mind somewhere is remembering what the purpose is.
How Long Should You Meditate?
How Long Should You Meditate?
13 min
It’s unfortunate that today, methods of meditation are being mistaken for meditation itself. Meditation is what makes us human—it must be continuous, 24x7. No method can be continuous or 24x7. Meditation is a way of life, a beautiful love affair. Just as the body cannot wait to breathe, consciousness cannot wait to meditate—it’s a madness of love, not dry, ritualistic, or time-bound.
Liberation Seems Distant, Gratification Seems Easier. What to Do?
Liberation Seems Distant, Gratification Seems Easier. What to Do?
12 min
One has to come to a certain purposelessness with respect to what one has always been doing. And when one comes to that purposelessness, that’s now like being with a clean slate. One does not like the words futility. So something within us just silently conspires from inside. So there is futility but then in that futility some meaning will be found. And that’s a conspiracy. There is purposelessness but some meaning will be attached to the word purposeless and that defeats the whole thing.
मेरी रेपुटेशन खराब कर दी, मेरी इज़्ज़त नहीं करते
मेरी रेपुटेशन खराब कर दी, मेरी इज़्ज़त नहीं करते
22 min
जो सबसे अच्छे काम होते हैं उस पर दुनिया कभी इज़्ज़त नहीं देती। दुनिया इज़्ज़त बस उन कामों को देती है जो दुनियादारी के होते हैं। दुनिया जैसे ही काम करो, दुनिया द्वारा स्वीकृत काम करो, दुनियादारी में ही तुम भी लोटने लग जाओ, तो दुनिया इज़्ज़त देगी। सचमुच जो ऊँचे काम होते हैं, उसकी तो कभी इज़्ज़त मिलेगी ही नहीं। तो जो इज़्ज़त के बहुत प्यासे हैं वो फिर कभी सचमुच ऊँचे और अच्छे काम कर भी नहीं पाएँगे। ज़िंदगी में सचमुच अगर कोई काबिल-ए-तारीफ़ काम करना है, कोई मौलिक काम करना है, तो इज़्ज़त की चाह के साथ नहीं करा जा सकता।
तीर्थयात्रा के नाम पर मज़ाक? || आचार्य प्रशांत
तीर्थयात्रा के नाम पर मज़ाक? || आचार्य प्रशांत
8 min

आचार्य प्रशांत: उत्तरांचल को बर्बाद करके उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल बच लेंगे क्या? क्यों नहीं बचेंगे? एक छोटा-सा नाम है ‘गंगा’। बाढ़-सूखा कुछ भी आपने गंगोत्री का जो हाल कर दिया है उसके बाद ये आवश्यक नहीं है कि बाढ़ ही आये। जब ग्लेशियर नहीं रहेगा तो गंगा जी कहाँ

Sir, I Feel Addicted to You
Sir, I Feel Addicted to You
10 min
The ego seeks security from the world and even when it comes to the truth, it still wants to somehow uphold its security. It is all right if one wants to guarantee one's security against the world. But when it comes to truth and beauty, that's when one should just drop the defenses. It is all right to be immersed. It is all right even to be drowned. It is all right even to die. What is the point in conserving something that is anyway imperfect?
शारीरिक बलात्कार से बड़ा अपराध क्या है?
शारीरिक बलात्कार से बड़ा अपराध क्या है?
14 min
महिलाओं को यह जानना चाहिए कि तन और मन में प्राथमिकता हमेशा मन की है, क्योंकि आप देह नहीं हैं, आप चेतना हैं। कोई आपकी देह के ख़िलाफ़ अपराध कर दे—बलात्कार वगैरह—तो वह निश्चित रूप से एक अपराध है, पर उससे कहीं बड़ा अपराध यह है कि कोई आपकी चेतना को सीमित और संकुचित कर दे, आपको पढ़ने-लिखने न दे, आपके पर कतर दे, आपको जीवन में अनुभव न लेने दे, या आपको घर में क़ैद कर दे। यह बलात्कार से कहीं अधिक जघन्य अपराध है।
Do Vegan Athletes Really Avoid Animal Cruelty?
Do Vegan Athletes Really Avoid Animal Cruelty?
6 min
If you can deal with human ignorance only then there is the chance, we will be more friendly, more compassionate towards animals. Otherwise, a sectoral approach, a fragmented approach will at most make you feel good about yourself. But in the bigger picture, it does no favor to the animals or to the environment.
हम झूठ के खिलाफ़ विरोध क्यों नहीं करते?
हम झूठ के खिलाफ़ विरोध क्यों नहीं करते?
12 min
हम कभी जीवन के तथ्य को स्वीकार नहीं करते कि हमें सत्य से डर लगता है और हम अपनी क्षुद्रताओं और झूठ पर जीना चाहते हैं। फिर हम बड़ी तिरछी चाल चलते हैं। झूठ को सत्य का नाम दे देते हैं और कहते हैं कि सत्य के समर्थन में हैं। सत्य के खिलाफ़ तो सारा संसार खड़ा है, लेकिन इतनी भी आबरू और हिम्मत नहीं होती कि हम खुलकर कह दें कि हम सत्य के खिलाफ़ हैं। हमने झूठ को ही सत्य का नाम दे रखा है और झूठ का समर्थन कर रहे हैं।
Why Do We Insult Our Scriptures?
Why Do We Insult Our Scriptures?
27 min
In modern times, reading and respecting the Shastras is often seen in a derogatory light. An Asura disregards the scriptures, saying, “What I know is right. My own experience determines the Truth,” rejecting them because they will not allow him to do what he wants. We have come to a point where we are not merely ignoring but actually insulting the scriptures. If you're sincere about knowing life, why avoid a document with deep insights into it?
Popular reasons to marry || Neem Candies
Popular reasons to marry || Neem Candies
1 min

In our country, most people marry because that is sometimes the only way of getting some good sex—good and assured sex. Otherwise, the fellow would either have to spend a lot of money or a lot of time, or both, and then still return empty-handed. Isn’t that so?

Now, if

Living a selfish life? || Neem Candies
Living a selfish life? || Neem Candies
1 min

People talk of personal time as opposed to professional time, right? They forget that the profession that they have chosen has also been chosen by the person. So, even that which they are mistakenly calling as professional time is only personal time.

Our lives have only personal time. To be

शिव भी, शंकर भी, शक्ति भी .. शिव के सहस्रों नाम
शिव भी, शंकर भी, शक्ति भी .. शिव के सहस्रों नाम
6 min

जनमानस में तो शिव और शंकर एक ही हैं, जिनके सहस्रों नाम हैं। सब नाम सुंदर हैं। पर अध्यात्म की सूक्ष्मताओं में जाकर अगर हम इन नामों का अभिप्राय समझें तो उनका सौंदर्य और बढ़ जाएगा। ‘शिव’ अर्थात आत्मा, सत्य मात्र। आप कहते हैं ‘शिवोहम्’, ठीक जैसे उपनिषद कहते हैं,

भूले मन..!
भूले मन..!
2 min

*भूले मन..!समझ के लाग लदनियां..! थोड़ा लाद..अधिक मत लादे.. टूट जाये तेरी गर्दनिया..!..*

*भूले मन…भूखा हो तो भोजन पा ले.. आगे हात न बनिया…!*

*भूले मन….प्यासा हो तो पानी पि ले.. आगे घात न पनियां…*

*भूले मन….कहे कबीर सुनो भाई साधो.. काल के हाथ कमनियां…*

What Is the Main Message of Bhagavad Gita?
What Is the Main Message of Bhagavad Gita?
14 min
You have to fight. The world is the battlefield. To be born is to be born as a warrior, to be born is to be born with weapons and armour. That is the message: you cannot run away. Shunning action is not possible.
Big Fat Salary, Or Stable Job?
Big Fat Salary, Or Stable Job?
8 min
Work is the most important component of your life, it will take away all your time. You cannot approach work with these considerations: salary & stability. Discover your calling, not just a job, a calling. What is it that calls you as a lover? What kind of work that would be which you are ready to do even without being paid? If that work can be your life, then life is beautiful.
शराब पीने में क्या गलत है?
शराब पीने में क्या गलत है?
15 min
अगर पीने से तुमको समाधि मिलती होती तो मैं बिल्कुल नहीं मना करता पीने से। तो समस्या पीने में नहीं है। बात ये है कि जब पी रहे हो तो समाधि से और दूर होते जा रहे हो। जब पी रहे हो तो जो तुम्हें वास्तव में चाहिए उससे और दूर होते जा रहे हो। पीने में ये बुराई है। कोई आकर के अगर सिद्ध कर दे कि पीने से उसे परमात्मा मिलता है तो मैं कहूँगा, ‘तू अब पानी भी मत पी, सिर्फ़ शराब पी।’ कसौटी शराब नहीं है, कसौटी परमात्मा हैं। पर उसका तो तुम नाम ही नहीं ले रहे।
Can Multiple Sexual Partners Fulfill You?
Can Multiple Sexual Partners Fulfill You?
8 min
All your relationships are deeply your attempts to fill an inner void. Whether you relate sexually to one person or many — will sex give you what you truly want? The body is a shallow means to attain that which your consciousness craves. There are beautiful ways of relating to men and women; relate to them in higher ways.
गुलामी की लंबी ज़िंदगी बेहतर, या आज़ादी के कुछ पल?
गुलामी की लंबी ज़िंदगी बेहतर, या आज़ादी के कुछ पल?
12 min
जीवन को सँभालकर रखो तब तक, जब तक मुक्ति नहीं मिल जाती; लेकिन जीवन को सँभालने का उद्देश्य जीवन को लंबा ही करना कभी नहीं हो सकता। जीवन का उद्देश्य जीवन की लंबाई नहीं है; जीवन का उद्देश्य जीवन से मुक्ति है।
मेडिटेशन कैसे करें?
मेडिटेशन कैसे करें?
7 min
मेडिटेशन "करा" नहीं, "जीया" जाता है। "करने" वाला मेडिटेशन तो झुनझुना है, कि गए और तीस मिनट मेडिटेशन करके आ गए। जो तुम्हारी ज़िंदगी चल रही है, उसी में देखो कि तुम्हारे संदर्भ तथा संबंध में ऊँचे-से-ऊँचा लक्ष्य क्या हो सकता है। अपने बंधन पहचानो और देखो कि उनके कारण कितना दुख है। उसे मिटाना ही लक्ष्य बनेगा तुम्हारा। और फिर उसकी प्राप्ति के लिए पूरे जीवन को झोंक दो, यही ध्यान है।
Prakriti, Attention and Truth
Prakriti, Attention and Truth
5 min
You rather have to be relaxed and just receptive. It comes to you. You don't have to chase it. You simply have to unlock your door, and these two are very different approaches. What does the devotee do? He just opens his doors and waits, calmly waits. He doesn't want to enforce his will. Non-resistance. Active pursual would all be within yourself. You are actively pursuing the beyond within yourself.
Do Love And Attachment Go Together?
Do Love And Attachment Go Together?
10 min
Attachment is just a promise. A lack of fulfilment. It is a substitute for love because the real thing is not available. If you find yourself attached, it means there is a desire for love; it means there is a call for love. Know that a fake is presenting itself as a substitute for the real thing.
हमें मुक्ति की छटपटाहट क्यों नहीं लगती?
हमें मुक्ति की छटपटाहट क्यों नहीं लगती?
15 min
मुक्ति तुम्हारा स्वभाव है लेकिन स्वभाव में जीना है या नहीं जीना — ये तुम्हारा चुनाव है। आवश्यक नहीं है कि सब मुक्ति को चुनें। मुक्ति स्वभाव है इसीलिए सदा उपलब्ध है पर तुम उसको चुनोगे ही, ये कोई आवश्यक नहीं है। तुम कुछ और भी चुन सकते हो। ये इंसान पैदा होने की विडंबना है। जो इंसान पैदा हुआ है उसको दुर्भाग्यवश ये विकल्प मिला हुआ है कि स्वभाव में चाहे तो जिए और न चाहे तो न जिए।
Stop Calling These as Scriptures
Stop Calling These as Scriptures
8 min
A scripture is a book that tells you about yourself. A scripture has to deal essentially with self-knowledge. A book that talks of dietary choices cannot be called a scripture. A person who talks of the kind of things you must eat to enhance your health and such things cannot be called a Guru. Shastra is what deals with self-knowledge; a guru is one who encourages self-knowledge in you.
God's Presence Everywhere: What Does It Really Mean?
God's Presence Everywhere: What Does It Really Mean?
6 min
Gita and philosophy and Vedanta have nothing to do with God. They are in search of Truth, not God. These are different things — Truth and God. Secondly, all the objects that you look at, you look at them in search of something. In search of the Truth, you look at all these objects. In that sense you could say, I am looking at everything in search of the absolute. To the ego, everything carries a promise, a possibility of the absolute. That does not mean that all the objects that you look at contain the infinite or something.
उपनिषदों का व्यापक महत्व
उपनिषदों का व्यापक महत्व
10 min

भारत में

उपनिषद् भारत में भले ही घर-घर में लोकप्रियता न रखते हों, पर लोकप्रियता बहुधा श्रेष्ठता का मापदंड नहीं होती। उपनिषदों के दर्शन ने आदिकाल से ही भारत और पूरे विश्व में श्रेष्ठतम चिंतकों को प्रेरित किया है।

उपनिषदों के दर्शन और चरित्रों को हम अनगिनत भारतीय ग्रन्थों में

Mind Work Ends When True Realization Takes Hold
Mind Work Ends When True Realization Takes Hold
18 min
Realization is extremely powerful. You cannot realize and not act. It is impossible. You cannot realize and not act. Action follows realization. So if you come and say, “I realize, I understand but I cannot act,” then you are mistaken; you actually do not realize at all! The action after realization is not time-bound; it does not even have a time lag. It is instantaneous and spontaneous.
Why Are You Scared of Truth?
Why Are You Scared of Truth?
8 min
There is nothing more scary than the Truth. The primary function of Truth is to negate all your falseness, to show you that you are living in lies. Truth supports you in the sense that, without its help, you cannot even see falseness. Truth cannot be pleasant to what we are. Truth can only be pleasant to the Truth. Before the Real can come, this false one must disappear.
कहीं कोई अकेला, और उसकी अकेली लड़ाई || आचार्य प्रशांत, जे. कृष्णमूर्ति पर (2023)
कहीं कोई अकेला, और उसकी अकेली लड़ाई || आचार्य प्रशांत, जे. कृष्णमूर्ति पर (2023)
23 min

प्रश्नकर्ता: बार-बार कृष्णमूर्ति साहब ये कहते हैं कि कोई गुरु की आवश्यकता नहीं है।

आचार्य प्रशांत: हाँ, क्योंकि सब अपना ही है, ज़िम्मेदारी सारी अपनी है, तो बाहर वाले का फिर नाम भी लेने की तकलीफ़ क्यों करनी है। और जो गुरु है वह सर्वप्रथम आंतरिक है। मैं कह रहा

सौ बार दिल तुड़वा के भी
सौ बार दिल तुड़वा के भी
6 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, अभी प्रेम प्रसंग की आप बात कर रहे थे तो मेरे कुछ मित्र हैं, मेरे एक मित्र हैं पर्टिकुलर , तो हर टाइम क्या रहता है कि कोई रिलेशनशिप में जब एंटर करतें है, तो काफ़ी उम्मीद के साथ एंटर करते हैं रिलेशनशिप में कि काफ़ी कुछ

Yoga - The Biggest 'Spiritual' Myth Today
Yoga - The Biggest 'Spiritual' Myth Today
17 min
You have ample gurus who come over and say, “You know, you do this and then you can do whatever you want to do.” Now the moment you hear this kind of philosophy that Yoga will help you do better whatever you want to do, I suppose one must run away. Because that’s exactly antithetical to Yoga. Yoga is not about doing whatever you want to do; it’s the ego that says that, not the dedicated, devoted, wise mind. That does not come from there.
How to Deal with Attachment?
How to Deal with Attachment?
12 min
Attachment is not a problem; the problem is being attached to something totally unworthy. If you are attached to someone, check out the facts of their importance. Ask yourself, “Does this person bring Truth, Fearlessness & Light into my life?” If you have been wise enough, or simply lucky enough to have the right person in your life, then continue to remain attached. But assess them well with Truth at your core.
Why Does One Desire Liberation while the Other does not?
Why Does One Desire Liberation while the Other does not?
5 min

Questioner: Why is there a difference of intensity and love for mukti (liberation) between different human beings?

Acharya Prashant: The differences that you are talking of all relate to time; therefore, they all will be resolved in due course of time. Time gave rise to all those differences, and those

लोग बदतमीज़ी करते हैं, हमें क्या करना चाहिए? || आचार्य प्रशांत (2023)
लोग बदतमीज़ी करते हैं, हमें क्या करना चाहिए? || आचार्य प्रशांत (2023)
19 min

प्रश्नकर्ता: मुझे ये जानना था कि ऐसा क्यों होता है कि हर मालिक चाहते हैं कि उनके एम्प्लॉईज़ उनके ग़ुलाम ही रहें। मतलब आप सैलरी दे रहे हो, कोई भी काम कर रहा है तो उस हिसाब से क्यों नहीं रहता, उनको क्यों हमेशा यही रहता है कि हम उनको

असली गरीब कौन है?
असली गरीब कौन है?
6 min
गरीब वह, जिसे अभी और चाहिए, जो मांगे ही जा रहा है। ज़रूरतें बहुत थोड़ी होती हैं, और पैसों का, चाहतों का, कामनाओं का कोई अंत नहीं होता। अगर तुम्हें कोई ऐसा दिखे, जिसके जीवन में आनंद है, पूर्णता है, जो बंटा हुआ नहीं रहता, खुलकर हँस सकता है, हर समय चिंता में नहीं रहता, तो समझ लेना कि जीवन को इसी ने जिया है; यह अमीर है भले ही इसके पास पैसा कम हो।
How Can We End War?
How Can We End War?
8 min
Wars first start in the mind. Without inner education, all the scientific knowledge and technological advancements merely provide more sophisticated tools to those who are internally ignorant. Mass awareness is the solution. It must begin with you; it must begin with me. There is no other way.
'ध्यान' का असल अर्थ || (2018)
'ध्यान' का असल अर्थ || (2018)
5 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, ध्यान में रहना और वैसे ही अपनी ज़िंदगी बिताना अगर सही तरीका है, तो हम लोग अपने तरीके से, जितना भी हमलोगों को पता है उस हिसाब से या आपको जैसे सुनते हैं, तो कोशिश करते हैं। पर लगता है कि कुछ हो नहीं रहा या हमसे

ध्यान में सर्जरी || आचार्य प्रशांत (2020)
ध्यान में सर्जरी || आचार्य प्रशांत (2020)
25 min

प्रश्नकर्ता: मैं एक सर्जन (शल्य चिकित्सक) हूँ। क्या ध्यान में होने से सर्जरी सफल हो सकती है?

आचार्य प्रशांत: ध्यान में होने पर ही सर्जरी सफल हो सकती है। नहीं तो ध्यान का फ़ायदा क्या? ध्यान का अर्थ ही होता है कि मन के पास भटकने के लिए कोई ठिकाना,

ध्यान में काल के पार का अनुभव || आचार्य प्रशांत (2019)
ध्यान में काल के पार का अनुभव || आचार्य प्रशांत (2019)
14 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, मैं काफ़ी समय से मेडिटेशन (ध्यान) कर रही हूँ। पिछले कुछ दिनों से कभी-कभी ऐसा होता है कि कुछ समय के लिए टाइमलेसनेस (कालहीनता) का अनुभव होता है। मैं ऐसा क्या करूँ कि ये अनुभव पूरे दिन रहे?

आचार्य प्रशांत: अगर आपको पता न होता कि मेडिटेशन