Yoga

What Is 'Yog' Really About?
What Is 'Yog' Really About?
7 min
If the word ‘Yog’ comes to be synonymous with physical exercise, then it’s a joke. When you look at the mass of people, what is it that you find more unhealthy — the body or the mind? It is the mind that is extremely unhealthy. And all of that is because the mind is in ‘Viyog’ — the mind is separated from something that it desperately wants. So, Yog has to be an inquiry into who we are, and what it is that we really want.
‘योग’ का संबंध मन से है
‘योग’ का संबंध मन से है
61 min
गुरु लोग और बड़े-बड़े पदाधिकारी भारत में और दुनिया भर से योग दिवस को अपना समर्थन दर्शाते हैं। लोग शारीरिक मुद्राओं में अपनी तस्वीरें डालते हैं — एक योगा मैट होता है, उसपर योगा करते हुए कहते हैं, "Celebrating Yoga Day!" लेकिन योग का संबंध व्यायाम और कसरत से नहीं, बल्कि मन से है। योग मन की बात है — क्योंकि मन परेशान है। और योग वास्तव में क्या है — यह जानना है, तो भगवद्गीता की ओर जाना ही पड़ेगा।
Yoga is to dance without a reason
Yoga is to dance without a reason
44 min

Acharya Prashant: You will see that I'm repeatedly stressing on Shri Krishna as the demolisher, on Shri Krishna as someone who not only does not accept our prevalent definitions of right-wrong, true and false, humility, authority, right action, non-violence but, in fact, unabashedly and actively demolishes them. It is one

What is Yoga?
What is Yoga?
14 min
Yoga is action without attachment. Yoga is to refuse everything that keeps you little and limited. To live without a reason, to love without a cause, to act without greed and desire, that is Yoga. Total purposelessness is Yoga. Yoga is freedom from all whys.
Yoga - The Biggest 'Spiritual' Myth Today
Yoga - The Biggest 'Spiritual' Myth Today
17 min
You have ample gurus who come over and say, “You know, you do this and then you can do whatever you want to do.” Now the moment you hear this kind of philosophy that Yoga will help you do better whatever you want to do, I suppose one must run away. Because that’s exactly antithetical to Yoga. Yoga is not about doing whatever you want to do; it’s the ego that says that, not the dedicated, devoted, wise mind. That does not come from there.
What Is Yoga According to the Bhagavad Gita?
What Is Yoga According to the Bhagavad Gita?
28 min
Shri Krishna is saying, “As long as you are the actor, please forget Yoga. Yoga is not for you.” Yoga is freedom from the false actor. The Yogi is the one who has realized that Yoga cannot be attained through any method. A yogi is healthy and alright with himself.
How about Reading the Gita? || AP Neem Candies
How about Reading the Gita? || AP Neem Candies
20 min

Acharya Prashant: How can I identify a master with my limited knowledge? How can I judge his words to be true or false? If I go by faith or seeing their simplicity or innocence, I’m labeled as a blind believer. What should I do?

What is all spirituality about? If

What Makes You Do This?
What Makes You Do This?
61 min

Questioner: Sir, when you were growing up, is there any special memory, or any time you realized and had this aspiration to become, or go on the spiritual path? Is there something interesting related to your life, from your childhood, that you want us to know?

Acharya Prashant: First of

A Healthy Body, so that You Can Consume More and Destroy More?
A Healthy Body, so that You Can Consume More and Destroy More?
6 min

Acharya Prashant: Arjun has been taught that respecting elders is a virtue. Arjun has been taught that non-violence is a virtue. Arjun, has also been taught that defending your territory is a virtue. Now, these two things clash with each other. If he must defend his territory, then he must

सच की साधना बाद में करना, पहले झूठ से रिश्ता तो तोड़ो || आचार्य प्रशांत (2018)
सच की साधना बाद में करना, पहले झूठ से रिश्ता तो तोड़ो || आचार्य प्रशांत (2018)
10 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, साक्षीभाव से साधना के विषय में कहा जाता है कि किसी एक विशेष चीज़ पर आपका ध्यान लगा होना चाहिए, जैसे विपश्यना ध्यान जिसमें अपनी आती-जाती साँसों के प्रति होश पूर्ण रहा जाता है, लेकिन आप हमें जिस चीज़ के प्रति सचेत रहने को कहते हैं वो

कर्मयोग और कर्मसन्यास में अंतर? || आचार्य प्रशांत, श्रीकृष्ण पर (2014)
कर्मयोग और कर्मसन्यास में अंतर? || आचार्य प्रशांत, श्रीकृष्ण पर (2014)
19 min

आचार्य प्रशांत: कर्मसंन्यास और कर्मयोग क्या हैं? दोनों में अन्तर क्या है? आमतौर पर हम जिसे कर्म कहते हैं; वो कैसे होता है? वो ऐसे होता है कि जैविक रूप से और सामाजिक रूप से मन संस्कारित रहता है। फ़िज़िकल , सोशल दोनों तरह के संस्कार। तो मन में पहले

संकल्पों के बिना कैसे जिएँ? || आचार्य प्रशांत, भगवद् गीता पर (2019)
संकल्पों के बिना कैसे जिएँ? || आचार्य प्रशांत, भगवद् गीता पर (2019)
11 min

अयति: श्रद्धयोपेतो योगाच्चलितमानस:। अप्राप्य योगसंसिद्धिं कां गतिं कृष्ण गच्छति।।६.३७।।

अर्जुन बोले — हे श्रीकृष्ण! जो योग में श्रद्धा रखने वाला है, किन्तु संयमी नहीं है, इस कारण जिसका मन अन्तकाल में योग से विचलित हो गया है, ऐसा साधक योग की सिद्धि को अर्थात भगवत्साक्षात्कार को न प्राप्त होकर किस

Yoga Is The Intensity Of Your Want To Live Without Fear
Yoga Is The Intensity Of Your Want To Live Without Fear
59 min

श्रुतिविप्रतिपन्ना ते यदा स्थास्यति निश्चला।

समाधावचला बुद्धिस्तदा योगमवाप्स्यसि।।

śhruti-vipratipannā te yadā sthāsyati niśhchalā

samādhāv-achalā buddhis tadā Yogam avāpsyasi

When your mind, now perplexed by what you have heard, stands firm and steady, then you will have attained Yoga or Self-Realization.

~ Bhagavad Gita (Chapter 2, Verse 53)

Acharya Prashant: We

What is Yoga? || Neem Candies
What is Yoga? || Neem Candies
1 min

Now success and failure cannot really matter because neither can they inflate you nor diminish you. Why won’t they inflate you? “Because I am already alright. Now, what can the fruit of my action give me? I require no fruit.” Ah, wonderful word: I require no fruit.

“That doesn’t mean

Be possessed, and be free || (2020)
Be possessed, and be free || (2020)
8 min

Questioner (Q): How to have the faith, strength and trust to let go of my identities and dissolve into the One? How to avoid being carried away by the fragmented identities in the middle of my everyday activities?

Acharya Prashant (AP): You will have to allow something big to take

What stops the youth today? || Acharya Prashant, in conversation (2022)
What stops the youth today? || Acharya Prashant, in conversation (2022)
10 min

Questioner (Q): I was thinking about today's generation of youth in comparison to the Upanishadic Nachiketa. Nachiketa, where he is being offered all the great materials, sensual pleasures and as you said rightly while negating them he says ‘I'll get to them later but this is what I really want.’

Likes and dislikes are not a problem || Acharya Prashant, on Yoga Sutras (2016)
Likes and dislikes are not a problem || Acharya Prashant, on Yoga Sutras (2016)
38 min

Listener: Likes and dislikes are hindrances but I still have likes and dislikes.

Speaker: Let’s go into this.

‘Likes and dislikes’ and whenever it is said that likes and dislikes are hindrance or that what you like and dislike is your conditioning, the easy and immediate conclusion is drop the

On devotion, samādhi, and observation || On Vivekachudamani (2018)
On devotion, samādhi, and observation || On Vivekachudamani (2018)
16 min

Questioner (Q): The yogi sings with a one-pointed mind, but I worship with a hidden desire and a hidden self-interest. Is my devotion wrong? What is one-pointed devotion?

Acharya Prashant (AP): It’s not about right or wrong; it’s about settling down with a little when a lot is available. When

योग का वास्तविक अर्थ, और विधि || आचार्य प्रशांत (2019)
योग का वास्तविक अर्थ, और विधि || आचार्य प्रशांत (2019)
11 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, हम सारे योग के विद्यार्थी हैं और योग का दुनिया में बोल-बाला है। योग के विद्यार्थियों के लिए आपका क्या मार्गदर्शन है? वास्तविकता में योग क्या है?

आचार्य प्रशांत: खंडित मन दुख है और केन्द्र से विस्थापित मन दुख है, दोनो बातें समझनी होंगी।

आमतौर पर मन

योग का मूल सिद्धांत || आचार्य प्रशांत, वेदांत पर (2020)
योग का मूल सिद्धांत || आचार्य प्रशांत, वेदांत पर (2020)
16 min

आचार्य प्रशांत: योग की दृष्टि से मन और शरीर दोनों न सिर्फ़ अन्तर्सम्बन्धित हैं बल्कि दोनों एक-दूसरे से परस्पर कार्य-कारण का सम्बन्ध भी रखते हैं। माने अगर मन पर काम करोगे तो उसका प्रभाव तन पर दिखाई देगा और तन पर काम करोगे तो उसका प्रभाव मन पर दिखाई देगा।

टुच्चे कामों के उस्ताद || आचार्य प्रशांत (2021)
टुच्चे कामों के उस्ताद || आचार्य प्रशांत (2021)
10 min

प्रश्नकर्ता: सर , मैं आपके साथ एकदम खुलकर बात करना चाहता हूँ। मैं आपको सुनने के साथ-साथ कई ऐसे व्यक्तियों को भी यूट्यूब पर बहुत सुनता हूँ जिनकी आप आलोचना करते हैं। मैं उनसे बहुत प्रभावित हूँ और वो मुझे बहुत इंस्पायर्ड फील करवाते हैं। हाल-फ़िलहाल में ही एक वीडियो

कुंडलिनी से जुड़े रहस्य || आचार्य प्रशांत (2020)
कुंडलिनी से जुड़े रहस्य || आचार्य प्रशांत (2020)
12 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, आप ही के साथ रहकर पिछले कुछ समय से मुख्य उपनिषदों को पढ़ने का मौक़ा मिला। जब मुख्य उपनिषदों का पाठ कर रहा था तो मैंने एक बात उसमें देखी, जो बड़ी अजीब लगी। कि आज के समय में अध्यात्म का जो प्रचलित मतलब है, वो चक्रों

योग के नाम पर मज़ाक || आचार्य प्रशांत, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर (2022)
योग के नाम पर मज़ाक || आचार्य प्रशांत, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर (2022)
62 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी नमस्ते, आज योग दिवस है तो देश-दुनिया के जितने भी समाचार है हर जगह पर योग को लेकर ही चर्चा हो रही है। तो मैं काफ़ी चीज़ें पढ़ रहा था तो वहाँ पर एक चीज़ मुझे बार-बार पढ़ने को मिल रही थी जहाँ पर लोग कह रहे

क्या वृत्तियाँ योगसाधना में सहायक भी हो सकती हैं? || आचार्य प्रशांत, पतंजलि योगसूत्र पर (2019)
क्या वृत्तियाँ योगसाधना में सहायक भी हो सकती हैं? || आचार्य प्रशांत, पतंजलि योगसूत्र पर (2019)
1 min
योग बिना वियोग नहीं || आचार्य प्रशांत, संत धरनीदास पर (2014)
योग बिना वियोग नहीं || आचार्य प्रशांत, संत धरनीदास पर (2014)
1 min
घर जल रहा हो, तो एकांत ध्यान करना पाप है
घर जल रहा हो, तो एकांत ध्यान करना पाप है
7 min

प्रश्नकर्ताः आचार्य जी, मेरा मन हमेशा के लिए किसी एकांत जगह पर जाकर ध्यान साधना और भक्ति में डूबने को करता है लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाता। कृपया मार्गदर्शन करें।

आचार्य प्रशांतः देखो बेटा, अभी थोड़ी देर पहले ही मैं कह रहा था कि जब घर में आग लगी हो,

ध्यान और योग से मिलने वाले सुखद अनुभव || (2019)
ध्यान और योग से मिलने वाले सुखद अनुभव || (2019)
3 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, ध्यान और योग से मिलने वाले सुखद अनुभवों से मुक्त कैसे हों?

आचार्य प्रशांत: मुक्त क्या होना है! अपने आप को याद दिलाना है कि – जब उसकी छाया ऐसी है, तो वो कैसा होगा।

बड़ी गर्मी पड़ रही हो। तपती गर्मी, लू, जेठ माह की। मान

कालातीत योग और समकालीन चुनौतियाँ || आचार्य प्रशांत (2018)
कालातीत योग और समकालीन चुनौतियाँ || आचार्य प्रशांत (2018)
14 min

प्रश्नकर्ता: योग तो कालातीत है, पर उसके सामने समकालीन चुनौतियाँ क्या हैं?

आचार्य प्रशांत:

योग के सामने कोई चुनौतियाँ नहीं होती। योग तो मन की सहायता हेतु है। मन चुनौतियों से घिरा हुआ है, मन की सहायता के लिए योग है।

आपने कहा, “समकालीन चुनौतियाँ”, काल ही मन के लिए

अभ्यास, वैराग्य और परवैराग्य में अंतर || आचार्य प्रशान्त (2014)
अभ्यास, वैराग्य और परवैराग्य में अंतर || आचार्य प्रशान्त (2014)
8 min

आचार्य प्रशांत : पतंजलि कहते हैं, “वृत्तियों से मुक्ति के लिए अभ्यास और वैराग्य।” अभ्यास और वैराग्य – समझेंगे दोनों को।

दोनों युक्तियाँ हैं। पहले तो ये जाने दोनों विधियाँ हैं, दोनों ही मन के तल पर विधियाँ हैं – अभ्यास और वैराग्य। पर दोनों में थोड़ा अन्तर है। क्या

योग है अपनी बेड़ियों को अपनी ही ज्वाला में गलाना || आचार्य प्रशांत, शिव सूत्र पर (2016)
योग है अपनी बेड़ियों को अपनी ही ज्वाला में गलाना || आचार्य प्रशांत, शिव सूत्र पर (2016)
20 min

विस्मयो योगभूमिका :

अ सेंस ऑफ़ वंडर इज़ द फाउंडेशन ऑफ़ योग

वक्ता: विस्मय, अचरज, कौतुक – योग की पृष्ठभूमि है। विस्मय, वो आरम्भ है जिसका अंत योग में होता है। योग क्या? योग वो, जो हम सबको चाहिए। योग वो, जो हम सबकी मांग है। किसी और नाम से

योग का क्या अर्थ है? || आचार्य प्रशांत (2014)
योग का क्या अर्थ है? || आचार्य प्रशांत (2014)
7 min

प्रश्नकर्ता: योग का अर्थ क्या है?

आचार्य प्रशांत: योग का अर्थ इतना ही है कि जो दो हिस्से मैंने कर रखे होते हैं–अच्छा और बुरा, ये दोनों एक हो गए, इनका योग हो गया क्योंकि योग होने के लिए और कोई दो होते नहीं हैं। योग तो तभी होगा न

विधियों की सीमा || आचार्य प्रशांत, गुरु नानक पर (2014)
विधियों की सीमा || आचार्य प्रशांत, गुरु नानक पर (2014)
8 min

चुपै चुप ना होवई जे लाइ रहा लिव तार

– जपुजी साहिब(पौड़ी १)

अनुवाद: मौन धारण करने से मन चुप नहीं होता और ना ही प्रभु से मिलाप होता है , चाहे मन लगातार ध्यान में लगा रहे!

वक्ता: चुपै चुप ना होवई, इसमें हमें कोई समस्या नहीं हैं| बात

Related Articles
Controversy: Is Sanatan Dharma a Disease?
Controversy: Is Sanatan Dharma a Disease?
24 min
It's high time that we go to our scriptures. It's high time we apply ourselves to life. Because Dharma is not just about reading a book. It's about learning from life itself as well. These are the two wings of the Dharmic bird. You have to look at the highest words that your elders, your predecessors, have left for you. And you have to apply your own mind to your own life.
Why Doesn't the Law of Karma Apply to Animals?
Why Doesn't the Law of Karma Apply to Animals?
4 min
Human beings are in a peculiar situation. They can choose to side with their animalistic conditioning or they can choose something higher. They can choose freedom, joy, love, liberation, compassion. Therefore, humans have a responsibility. Animals don't have that responsibility.
Working Abroad vs Working in India
Working Abroad vs Working in India
9 min
If India is just the birthplace of your body to you, then there is nothing special in India. What is India really? Figure that out, and then you will know whether it is of importance to serve India. And when you know something is important, then you devise means. Then, you need not necessarily be present within the geographical limits of India. You probably could be anywhere equally. You need not be at other places for reasons of greed.
क्या Gen-Z धर्म से बिछुड़ जाएगी?
क्या Gen-Z धर्म से बिछुड़ जाएगी?
34 min
गीता बिल्कुल आज की है। जैसे श्रीकृष्ण ने आपके लिए आज ही कही हो। बहुत-बहुत मॉडर्न है गीता, क्योंकि मनुष्य के अंतस की पुकार है गीता। यही वो असली धर्म है, जिसकी चाहत हर इंसान को है, और यही एकमात्र धर्म है, जिसका जेन ज़ी और उसके बाद की जेनेरेशन पालन कर पाएँगे, क्योंकि धीरे-धीरे जो धर्म, धारणा और अंधविश्वास बनकर रह गया है, वह विलुप्त हो जाएगा।
Top 5 Books on Success by Acharya Prashant to Transform Your Life
Top 5 Books on Success by Acharya Prashant to Transform Your Life
4 min
Explore life-changing books on success by Acharya Prashant. These top success books help shift your mindset and redefine what success truly means.
नमाज़ क्या? सलाम का अर्थ क्या? वेदांत के प्रकाश में
नमाज़ क्या? सलाम का अर्थ क्या? वेदांत के प्रकाश में
35 min
जितनी भी विधियाँ दी जाती हैं, वो जो हम कचरा इकट्ठा कर लेते हैं दिमाग़ में न, उसको साफ़ करने की विधियाँ हैं। सत्य को पाने की तो कोई विधि आज तक बनी नहीं। और विधि बनाने की कोई ज़रूरत भी नहीं है क्योंकि वो चीज़ पाने की है भी नहीं।
जीवन में तनाव और दबाव से कैसे निपटें?
जीवन में तनाव और दबाव से कैसे निपटें?
9 min
अध्यात्म के बिना, चाहे हम बाहर कितना भी कुछ पा लें — पद, प्रतिष्ठा, ज्ञान — फिर भी डर और तनाव से नहीं बच पाते। व्यक्ति के पास ऐसा कुछ होना चाहिए जिसे संसार का कुछ भी छू न सके — जिसका उल्लेख श्रीकृष्ण अर्जुन से करते हैं: ‘नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि’; न शस्त्र उसे काट सकते, न अग्नि जला सकती है। पहले झूठ काटना पड़ेगा। जैसे-जैसे वो कटता जाता है, वैसे-वैसे तुम उसको पाते जाते हो जो बिल्कुल तुम्हारा अपना है। उसके बाद कोई बाहरी दबाव तुमको परेशान नहीं कर पाएगा।
Middle East: Wolves will Hunt, and Pythons will Swallow
Middle East: Wolves will Hunt, and Pythons will Swallow
11 min
There is no morality really there. Though, being human beings, you want to frame it in moralistic terms. We want to kind of pretend that the action has some kind of moral basis to it. But there is no moral basis. Really, there is no moral basis.
How to Deal With Anxiety?
How to Deal With Anxiety?
11 min
The moment your kid crosses four or five, the right kind of literature should be brought to him or her. If they can't read, then in the beginning, just through oral instruction. And later on, books can be given. So that too is very important. A well-read kid will not fall prey to easy temptations or all kinds of griefs.
चाँद से आगे ले गया भारत को चंद्रयान || आचार्य प्रशांत, चंद्रयान-2 पर (2019)
चाँद से आगे ले गया भारत को चंद्रयान || आचार्य प्रशांत, चंद्रयान-2 पर (2019)
31 min

प्रश्न: आचार्य जी प्रणाम। हाल ही में एक घटनाक्रम हुआ, जिसमें भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा चंद्रयान-२ प्रक्षेपित किया गया। पूरे विश्व की उसपर नज़रें थीं। यह भारतीय वैज्ञानिकों की ओर से एक बहुत बड़ा कदम था। बिलकुल अंतिम क्षणों में भारतीय वैज्ञानिक इस पूरे मिशन में थोड़ी सी

‘कर्म कर और फल की चिंता मत कर’ — क्या गीता में ऐसा लिखा है?
‘कर्म कर और फल की चिंता मत कर’ — क्या गीता में ऐसा लिखा है?
16 min
गीता में पहली बात तो कहीं लिखा नहीं है कि "कर्म कर और फल की चिंता मत कर" — ऐसा कोई श्लोक नहीं है। श्रीकृष्ण बस ये कहते हैं: सही कर्म कर, बस। अगर आपने सही काम उठा लिया, तो फल की चिंता आएगी ही नहीं। आपने सही काम उठाया है या नहीं — ये आप इसी बात से जाँच सकते हो कि आपको भविष्य कितना याद आ रहा है। अगर आपको बार-बार ये सोचना पड़ रहा है कि इस काम से मुझे क्या मिलेगा, तो आपने काम गलत उठाया है।
‘अप्प दीपो भव’ – आख़िरी शब्द हैं
‘अप्प दीपो भव’ – आख़िरी शब्द हैं
7 min
‘अप्प दीपो भव’ — ‘अपने प्रकाश स्वयं बनो’ — यह एक बहुमूल्य वक्तव्य है, लेकिन आख़िरी है। उससे पहले बड़ी साधना करनी पड़ती है। ‘कोई गुरु आवश्यक नहीं है’, यह जानने के लिए भी कोई गुरु चाहिए। जब पूरी साधना, पूरी दीक्षा हो जाए और शिष्य की विदाई का समय आए तभी गुरु को कहना चाहिए — ‘अप्प दीपो भव’। और तभी शिष्य के कान में ये शब्द पड़ने चाहिए। भूलना नहीं, ये ‘आख़िरी’ शब्द हैं।
The Israel–Iran Case: A Religious Struggle
The Israel–Iran Case: A Religious Struggle
12 min
What’s happening in the Israel–Iran case is mostly about religion. Israel–Iran relations were far more cordial until 1979, when Iran got a new Islamic constitution, and Iran declares Israel as the “Little Satan” because Israel is a Jewish country. Had both these countries been Muslim, would there be a strife? Had both these countries been Jewish, again, would there be a strife? But we want to close our eyes to the bare fact that religion gone wrong is the worst thing possible to human beings.
गीता: ऊँचाइयों से प्रेम करने वालों के लिए
गीता: ऊँचाइयों से प्रेम करने वालों के लिए
31 min
गीता एक एलीट डॉक्यूमेंट है, उत्कृष्टता है इसमें। इससे प्यार वही कर पाएँगे, जिन्हें ऊँचाइयों से प्यार है, जिन्हें एक्सीलेंस चाहिए। और जिनको ऐसे ही बीच में पड़े रह जाना है — मिडियॉकर — उन्हें गीता रुचेगी ही नहीं। जीवन में जो भी ऊँचे-से-ऊँचा, श्रेष्ठ-से-श्रेष्ठतर हो सकता है, वो निष्काम कर्म से ही मिलेगा। घोर कर्म करना है, जज़्बे से खेलना है, दिल से चाहना है, डूबकर जीना है — ये श्रीकृष्ण का उपदेश है।
Ahmedabad Plane Crash: Why Are the Airport and Hospital Side by Side?
Ahmedabad Plane Crash: Why Are the Airport and Hospital Side by Side?
18 min
It is the most critical moment for the plane, when it is taking off. Even after that, if we are constructing something as sensitive as a hospital right next to the airport — then only God can help. This can only be found in India — where there's an airport, and right next to it are buildings, and we accept it. Until we understand that living with dignity is more important, we will keep finding it acceptable to sell off our safety and self-respect.
अहमदाबाद प्लेनक्रैश: एयरपोर्ट और हॉस्पिटल अगल-बगल क्यों?
अहमदाबाद प्लेनक्रैश: एयरपोर्ट और हॉस्पिटल अगल-बगल क्यों?
21 min
प्लेन के लिए सबसे नाज़ुक क्षण होता है, जब वो टेकऑफ़ कर रहा होता है। उसके बाद भी हम वहाँ पर हॉस्पिटल जैसी सेंसिटिव चीज़ बना रहे हैं — फिर तो राम ही मालिक है। ये अद्भुत बात भारत में ही पाई जा सकती है — कि ये रहा एयरपोर्ट, और एयरपोर्ट के बिल्कुल बगल में बिल्डिंग है, और कोई सवाल भी नहीं उठाता। जब तक हम समझेंगे नहीं कि गरिमा के साथ जीना ज़्यादा ज़रूरी है, तब तक हम अपनी सुरक्षा, अपना आत्मसम्मान — सब बेचना गवारा करते रहेंगे।
Shivling: Understanding Before the Debate
Shivling: Understanding Before the Debate
28 min
Now comes the deeper symbolism of Shivlinga. It says—look, if you have taken birth, then you are there in the body. But even while living in the body, you have to live as if you are without a body. So, the shape of the Yoni that you see in the Shivalinga is actually the world or the body, and this Lingam that you see in the middle of it is the Consciousness—the Consciousness which is located in the body.
वेदांत लोकप्रिय क्यों नहीं बन पाया?
वेदांत लोकप्रिय क्यों नहीं बन पाया?
14 min
वेदांत समझने के लिए ज़ोर लगाना पड़ता है, बुद्धि लगानी पड़ती है, जबकि आम आदमी को एक बिलीफ़ सिस्टम ज़्यादा आसान लगता है। फिर वेदांत को समझाने वाले लोग भी बहुत ज़्यादा नहीं हुए हैं। धर्म, जिसमें बढ़िया कुछ मनोरंजन और स्वार्थ-पूर्ति होती हो, लोगों को आकर्षक लगता है — वहाँ मूल्य नहीं चुकाना होता, जबकि वेदांत, अगर जो समझेगा, तो मिटेगा — और समझने वाला मिटने के लिए तैयार नहीं होता। इसलिए वेदांत इतना नहीं प्रचलित हो पाया।