Recent

शिक्षा माने क्या? बच्चे को कैसे बताएं?
शिक्षा माने क्या? बच्चे को कैसे बताएं?
8 min
शेक्सपियर क्यों पढ़ा रहे हो बताओ? और होगा कोई वाजिब कारण। निश्चित रूप से है। बाद में दिखाई पड़ता है कि हां एक माकूल, सही उचित वजह थी। पर उस वक्त अगर उसको ये बात नहीं पता चल रही है तो उसके लिए चीज उबाऊ हो जाती है। ये अंग्रेजी भी नहीं है। ‘दाऊ शाल्ट’— एक तो हिंदी में बात कर ले यार तू। ‘दाऊ शाल्ट’। प्यार, स्पष्टता ये सब एक साथ चलते हैं। आजादी, जिज्ञासा ये सब एक साथ चलते हैं। सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आपकी जिंदगी प्यार से वंचित रह जाती है। और इससे बड़ी सजा दूसरी नहीं होती।
हमारी ज़िंदगी में प्यार क्यों नहीं है?
हमारी ज़िंदगी में प्यार क्यों नहीं है?
12 min
हमारे जीवन में किसी भी क्षेत्र में, किसी भी तार में प्रेम नहीं होता है। हम काम से कैसे प्रेम कर लेंगे? कोई नहीं मिलेगा आदमी। होगा, हजारों-करोड़ों में कोई एक होगा। जो कहे कि काम काम के लिए करता हूं। उसमें से जीविका चल जाती है, वह अलग बात है। पर पैसे नहीं भी मिल रहे होते तो काम तो मैं यही कर रहा होता। तो जहां मौका मिला नहीं वहां काम बंद। बारिश हो रही है काम बंद। कुछ हो रहा है काम बंद। कोई त्योहार आया है उसके दस दिन पहले से काम बंद। उसके दस दिन बाद काम शुरू होगा। और ज़िंदगी जितनी मीडियोक्रिटी की होती है ना आदमी काम उतनी जल्दी बंद करता है।
कोई कमजोर है, उसकी कब मदद करें और कितनी?
कोई कमजोर है, उसकी कब मदद करें और कितनी?
15 min
ये सब जो काम होते है न बीमारों की सेवा कर देना, धर्म के नाम पर भंडारा लगा देना। क्या मतलब है इनका धर्म से? क्या मतलब है? तुम खुद उस व्यवस्था में भागीदार हो जो शोषणकारी है, दमनकारी है, जिसमें किसी को अमीर करने के लिए हज़ारों को गरीब रखना जरूरी है। वो गरीब खुद तुमने पैदा करे है। उसके बाद साल में एक-दो दिन तुम उनको खाना खिला के और कम्बल बांट के, अपने आप को धार्मिक घोषित कर रहे है और कह रहे हो मैं तो कमज़ोरों का मसीहा हूँ।
हम सब इतने नाराज़ क्यों हैं? Road Rage की वजह क्या?
हम सब इतने नाराज़ क्यों हैं? Road Rage की वजह क्या?
31 min
प्रमुख वज़ह ये है कि आमतौर पर आप जिस वज़ह से सड़क पर निकले ही हो न, वो वज़ह ही गलत है। आप सड़क पर होते ही गलत वज़ह से हो। भीतर-ही-भीतर कुछ आपके बड़े कष्ट में होता है और बड़े क्रोध में होता है। ऐसा नहीं कि किसी ने आपका बंपर छू दिया पीछे से, तो इस वज़ह से आपको बहुत गुस्सा आ गया। आप बहुत पहले से गुस्सा थे। आप बहुत क्रोध से भरे हुए थे कि आप क्यों नहीं लात मार सकते हो इस ज़िंदगी को। और आप अपनी बेबसी पर नाराज़ थे कि छोटे से लालच के पीछे आप कैसी ज़िंदगी बिता रहे हो? बिता नहीं रहे हो, रोज़ यही करते हो।
हीन भावना से कैसे बाहर आएं?
हीन भावना से कैसे बाहर आएं?
19 min
हीन भावना बहुत तगड़ी ज़िद होती है, जो आपका ही चुनाव होता है। हीनता नहीं होती है, स्वार्थ होते हैं। जो भी चीज़ आपको सता रही है, उसमें आपकी सहमति शामिल है। देखिए, आपका स्वार्थ कहाँ है? ज़रूर कोई फ़ायदा है हीन बने रहने में, इसलिए तुम हीन बने हुए हो। आपकी हर बेबसी, हर कमज़ोरी में आपका लालच मौजूद है। तुम अनंत हो, और जो अनंत है, वो किसी से छोटा हो सकता है क्या?
महँगी शादियों पर मर मिटा भारत
महँगी शादियों पर मर मिटा भारत
52 min
भारत दुनिया के सबसे बीमार देशों में है, सबसे कुपोषित देशों में है। और कोई देश शादी, व्याह पर पर उतना नहीं खर्च करता, जितना भारत करता है, वेडिंग इंडस्ट्री कहीं उतनी बड़ी नहीं है, जितनी भारत में है। हमें सीधा-सीधा संबंध नहीं दिखाई दे रहा, हमारी दुर्दशा में और हमारे फ़िजूल खर्चों में? छोटा-मोटा फ़िजूल खर्चा नहीं है ये कि बस एक जाकर के कहीं से आप एक शर्ट खरीद लाए जिसकी आपको ज़रूरत नहीं थी। ये दुनिया में कोई नहीं करता। और ये हमें करने के लिए मजबूर किया जा रहा है ― पैसे के भौंडे प्रदर्शनों के द्वारा, ग्लैमर (ठाठ-बाट) दिखा-दिखाकर के और अरमान जगा-जगाकर के हमें मजबूर किया जाता है।
बाप-बेटे के बीच कैसा रिश्ता हो?
बाप-बेटे के बीच कैसा रिश्ता हो?
30 min
हिंदुस्तान में असंभव है कि एक किशोर बेटा अपने बाप से अपने हृदय की बात कहे। हमारी परंपरा में बेटा बाप के चरण स्पर्श कर सकता है, पर गले नहीं लगा सकता। जिसके साथ चीज़ सेट हो गई, चाहे वह बाप-बेटे का रिश्ता हो या पति-पत्नी का, वहाँ फिर किसी तरह की कोई जिज्ञासा, कोई आत्मीयता नहीं रह जाती। ऐसे रिश्ते बनाना चाहते हो जहाँ दूसरे के लिए प्राण भी दे सको, तो मित्रता कर लो। रिश्ता तो वही चलेगा जिसमें नाम से ज़्यादा दोस्ती है।
क्या भावनाएँ बंधन हैं?
क्या भावनाएँ बंधन हैं?
30 min
पुरुषों में महत्त्वाकांक्षा और महिलाओं में भावना, उन्हें कहीं का नहीं छोड़ते। समाज, संस्कार, लोकधर्म और देह, ये सब मिलकर चाहते हैं कि आप अपना पूरा जीवन सिर्फ़ देह के कामों में निकाल दो, कोई भी ऊँचा काम न करो। तुम्हारी भावनाएँ बंधन हैं, गहना मत माना करो उन्हें। संघर्ष करना सीखो, कोई भावनात्मक मजबूरी नहीं होती। 'मैं क्या करूँ, मेरे आँसू निकल जाते हैं।' तो फिर, ‘आँसुओं के साथ सही काम करो।’ बात इसमें नहीं है कि भावना उठी, बात इसमें है कि आपने भावना को समर्थन दे दिया क्या?
यूज़ मी (Use Me): मेरा पूरा इस्तेमाल कर लो
यूज़ मी (Use Me): मेरा पूरा इस्तेमाल कर लो
27 min
और वो जो नियति है वो आपके चाहने से, कहने से बदलनी नहीं है। कौन जाने जितना भी है यूज़ मी। पूरा इस्तेमाल कर लो। मेरी परवाह नहीं करो। मेरा इस्तेमाल करो। पूरे तरीके से निचोड़ लो मुझको। और वही मैं चाह रहा हूं। इसमें कुछ ऐसा नहीं है कि मेरा शोषण हो जाएगा। मैं वही चाह रहा हूं। पूरे तरीके से एक-एक बूंद निचोड़ लो। शरीर जले तो बस शरीर जले। कुछ बचा नहीं। पहले ही सब निचुड़ गया था। यमाचार्य आके खड़े हुए। उन्हें कुछ मिला ही नहीं। खाली हाथ लौटना पड़ा। कहां गया इसका सारा माल? वो मैंने बांट दिया था। पहले ही बांट दिया था।
इनोसेंस (निर्दोषता) और इग्नोरेंस (अज्ञानता) का महीन फ़र्क: नहीं समझे तो फँसे
इनोसेंस (निर्दोषता) और इग्नोरेंस (अज्ञानता) का महीन फ़र्क: नहीं समझे तो फँसे
30 min
मासूमियत में बड़ी ताकत होती है क्योंकि मासूमियत के पास कहानियाँ नहीं होती, और इसी को हम मासूमियत की परिभाषा भी कह सकते हैं। जिसके पास जीवन को देखने की सीधी-साफ़ दृष्टि है, जो देखने के नाम पर कहानियाँ प्रक्षेपित नहीं करता। हमारी तो देखने की दिशा ही विचित्र होती है। हम ऐसे थोड़ी देखते हैं कि बाहर क्या है; उसने भीतर प्रवेश किया, हमने उसको देखा। हमारी देखने की प्रक्रिया इससे उल्टी चलती है।
दुनिया की गंदगी से बचा लो इन बच्चों को
दुनिया की गंदगी से बचा लो इन बच्चों को
25 min
बच्चे का एक्सपोज़र रोकना पड़ेगा उसको इंसुलेट करना ही पड़ेगा, नहीं तो ये दुनिया उसको बहुत जल्दी खा जाएगी। पागल-से-पागल माँ-बाप वो हैं जो टीवी लगाकर बच्चे को सामने बैठा देते हैं या कि आपस में बहस कर रहे होते हैं दुनियादारी की, नालायिकियाँ कर रहे होते हैं और बच्चा बैठा है सुन रहा है।बच्चा प्रोजेक्ट ही होता है, छोटी बात नहीं है न। ये नहीं कि बस ऐसे ही हवाओं और लहरों के भरोसे छोड़ दिया कि बच्चा अब जिधर को जाएगा तो जाएगा, ऐसे नहीं।
छोटे बच्चे की बलि: कितनी जानें लेगा अंधविश्वास?
छोटे बच्चे की बलि: कितनी जानें लेगा अंधविश्वास?
24 min
पता किसी को नहीं है, खर्च सबको करना है। ये सुपरस्टिशन है। बात सिर्फ़ भूत-प्रेत, डायन, चुड़ैल की नहीं है, दूल्हा-दुल्हन की भी है। या तो उनको ही बोल लो। पर जो कुछ भी तुम्हारी जिंदगी में चल रहा है और तुम्हें कुछ पता नहीं है कि मामला क्या है, वो सब अंधविश्वासी ही है, और बहुत दूर तक जाता है। सोचो सात साल का बच्चा रहा होगा और किसी अनपढ़ ने नहीं मारा, प्रिंसिपल (प्राचार्य) ने मारा है।
भारत की शिक्षा व्यवस्था इतनी पीछे क्यों?
भारत की शिक्षा व्यवस्था इतनी पीछे क्यों?
15 min
आजकल खूब चल रहा है, “भारत विश्व गुरु है।” अरे! जब तुम गुरु हो ही तो तुम शिक्षा लेकर क्या करोगे। ये अगले स्तर का धोखा है कि हम तो पहले ही सबसे आगे हैं, तो अब आगे जाने की ज़रूरत क्या है। और अगर कोई अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट आ जाए जो बता दे, भारत में शिक्षा का स्तर क्या है या मानव अधिकार का स्तर क्या है, तो बोल दो, ‘ये रिपोर्ट तो विदेशी प्रोपेगेंडा है। ये तो सब गोरे लोग हमारी तरक्की से जलते हैं, इसलिए वो दिखाते हैं कि भारत में हालत खराब है। गोरे लोग, गरीब ये, भूख से मर रहे हैं, भारत की खुशहाली से जल रहे हैं ये।
भैया जी का भोकाल!
भैया जी का भोकाल!
39 min
तो जो लोग अपने आप को और चैतन्य और बेहतर नहीं बनाना चाहते भीतर से, वो जानवर हैं। उनको जानवर की ही ज़िंदगी जीनी है। किसी को धमकी दे देना, किसी पर गुंडई चला देना — नेताजी बन गए हैं, फ़ॉर्चूनर ले ली है — जाकर पान वाले को पेल दिया, उसका खोखा गिरा दिया, क्योंकि वहाँ और तो कोई बड़ी दुकानें होती नहीं। जिस तरह का ये माहौल है, वहाँ पर कोई औद्योगिक विकास तो होगा नहीं, वहाँ पर कोई मेगा मॉल तो स्थापित होगी नहीं; छोटी-मोटी दुकानें होती हैं, उन्हीं पर जाकर अत्याचार कर लो, उनको मारो। वो जो कस्बे के गरीब हैं उनको अच्छे से पीटो-पाटो, उन पर धौंस चलाओ, ये सब जंगल की निशानियाँ हैं।
ऐसे नहीं प्रसन्न होंगी देवी
ऐसे नहीं प्रसन्न होंगी देवी
18 min
दुर्गासप्तशती का केंद्रीय संदेश यही है — प्रकृति को भोगोगे, प्रकृति को कंज़म्पशन की चीज़ मानोगे तो देवी तुम्हारा वही हाल करेंगी जो चंड-मुंड, मधु-कैटभ और शुंभ-निशुंभ का किया था। महिषासुर कौन है? जो प्रकृति को कंज्यूम करने निकलता है। जो कहता है, मैं मौज करूँगा प्रकृति को भोगकर। वही महिषासुर है। देवी का त्योहार इसलिए थोड़े ही आता है कि हम खुद ही महिषासुर बन जाएँ। आपसे निवेदन करता हूँ आपकी मौज किसी की मौत न बने।
ऐसे देखो अपनी हस्ती का सच
ऐसे देखो अपनी हस्ती का सच
18 min
कह रहे हैं कि ये तुमने जो तमाम तरह की कहानियाँ गढ़ ली हैं, ये कहानियाँ तुम्हारे अंजन का ही विस्तार हैं, निरंजन की कोई कथा नहीं हो सकती। सारी समस्या तब होती है जब धर्म में कथाएँ घुस जाती हैं। जितनी तुमने किस्से बाज़ियाँ और कहानियाँ ये खड़ी की हैं, इन्होंने ही तुम्हारे धर्म को चौपट कर दिया है। श्रीराम को निरंजन ही रहने दो, श्रीकृष्ण को भी निरंजन ही रहने दो। जैसे ही तुमने गोपी संग गोविंद बना दिया, वैसे ही मामला अंजन का हो गया। गोविंद को गोविंद रहने दो, गोपियाँ मत लेकर के आओ।
Letting Go of Habitual Affirmations: Is It Key to Spiritual Growth?
Letting Go of Habitual Affirmations: Is It Key to Spiritual Growth?
23 min
The purpose of all instruments of religion, methods of religion is to unblock. The truth is here, there, inside, outside, everywhere. But there is a blockage. That blockage is called the ego. The ego prevents the truth from coming to itself. So, religion is a device, a tool so that Truth can flow to the ego. The ego wants to defend itself against the truth because once the truth flows in, it dissolves the ego.
America Will Emit and India Will Suffer
America Will Emit and India Will Suffer
11 min
We would be losing the rain at least the rain patterns, and we would be losing the perennial supply of water in the form of our rivers- the Himalayan rivers and yet we are not waking up. When it comes to the absolute numbers that are going to be affected, India is going to be the number one sufferer in the world. And yet there is so much apathy, just indifference. You talk to ten people here about climate change and two or three of them would say, ‘You know, it does not matter to us.
Why Did Sufi Poets Like Kabir Emphasize Love in Bhakti?
Why Did Sufi Poets Like Kabir Emphasize Love in Bhakti?
5 min
The saints don't display affection at all. Affection actually means disease. Affection means disease. The saints have no affection. The saints have love and love has nothing to do with affection. Affection and affliction go together. It is not affection that characterizes a saint. It is love that characterizes him. Affection and dryness, they go together. Together always. And affection and love, they never go together. So you have to be very clear about what accompanies what.
Living Without Illusions: A Lesson on Expectations and Reality
Living Without Illusions: A Lesson on Expectations and Reality
25 min
It is not that the way the world is, the ignorance, the stupidity, the suffering, the perverseness of it all. It's not that that hurts or surprises you. What shocks is that adverse things come from people you think of as decent, respectable and wise. It is not events or people, therefore, who are shocking you, it is the expectations that you hold of them.
भगवद गीता - कर्मयोग: अध्याय 3, श्लोक 9
भगवद गीता - कर्मयोग: अध्याय 3, श्लोक 9
53 min

यज्ञार्थात्कर्मणोऽन्यत्र लोकोऽयं कर्मबन्धन: | तदर्थं कर्म कौन्तेय मुक्तसङ्ग: समाचर ||3. 9||

अन्वय: यज्ञार्थात्कर्मणोऽन्यत्र (यज्ञ के लिए किए कर्म के अलावा अन्य कर्म में) लोकोऽयं (लगा हुआ) कर्मबन्धनः (कर्मों के बन्धन में फँसता है) कौन्तेय (हे अर्जुन) मुक्तसङ्गः (आसक्ति छोड़कर) तत्-अर्थ (यज्ञ के लिए) कर्म (कर्म) समाचर (करो)

काव्यात्मक अर्थ: बाँधते

Meditation: A Simple Honesty Beyond Methods and Routines
Meditation: A Simple Honesty Beyond Methods and Routines
7 min

Meditation is the submergence of the ego in its essential nature. It is at the root of all self-knowledge and wisdom. However, most often, what we call meditation is just escapism—using some ‘method of meditation’ to superficially soothe our restlessness or gain temporary and deceptive relief from stress.

True meditation

Are Influencers Helping Society?
Are Influencers Helping Society?
7 min
You become an influencer in the name of service. What do you do then? You start selling deodorants because the objective lies in having the maximum possible for oneself. If a person appears generous without being self-aware, then generosity is a façade, hiding loot and plunder. The ego cannot be altruistic; it only pretends to be.
Doomsday: Wake Up, it's Already Late
Doomsday: Wake Up, it's Already Late
17 min
We say, “Because the global temperature is rising and there is the climate catastrophe awaiting us, let’s be do-gooders. Let’s recycle plastic, let’s replace our old-style electric bulbs and let’s plant trees.” The thing is, planting trees is way too insufficient, now it’s not going to help. These two trees, four trees that we are thinking of planting are not going to help because the cause is Consumption, the cause is Overpopulation.
Why Is Gandhi Ji Being Abused by Indians?
Why Is Gandhi Ji Being Abused by Indians?
24 min
Those abusing Gandhi Ji are least interested in him—they try to achieve something, and Gandhi Ji stands in the way. If one wants to create a society that is highly illiberal and deeply fractured on communal lines, then the symbol of liberalism and communal harmony has to be abused. Gandhi Ji is not just a person but a thought. Gandhi Ji was killed once, and that didn't suffice. Now, he’s being killed in abusive ways, yet some things cannot be killed.
(Gita-8) The Self and the Joy of Immortality
(Gita-8) The Self and the Joy of Immortality
37 min
If all that the Ego wants is liberation from itself, which means coming to see its own non-existence, then the only way to see its non-existence is by paying attention to itself. The more the Ego pays attention to itself, it sees that it does not exist. The more the Ego remains attached to this and that, all the sensory inputs, the Ego feels that is real and this is real.
The Success Stories of Ambitious People: Be Careful!
The Success Stories of Ambitious People: Be Careful!
13 min
Ambition is a very stale thing. It’s a dead thing. Do not forget where it comes from; it comes from your past in the jungle. You are conditioned to be desirous, and social forces just encourage you to be even more desirous of the same things that you have been wanting since a million years. The same things.
Redefine Love This Valentine’s Day
Redefine Love This Valentine’s Day
9 min
The purest definition of love is when the mind is very, very joyful, and that joy shows up in all your relationships. Love is your internal joy spilling over. Love is not about trying to find love. Love is about letting yourself be absolutely free! That is it! Love is not object-based. Love is not about - 'I love this person,' or 'I love this work,' or 'I love this book.' Love is your inner state of mind.
श्रीकृष्ण कब अवतरित होंगे?
श्रीकृष्ण कब अवतरित होंगे?
7 min
जब-जब तुम सच्चाई की ओर नहीं बढ़ते, तब-तब जीवन दुख, दरिद्रता, कष्ट, रोग और बेचैनियों से भर जाता है। अधर्म अपने चरम पर चढ़ जाता है, और विवश होकर तुम्हें आँखें खोलनी पड़ती हैं। तब मानना पड़ता है कि तुम्हारी राह ग़लत थी, और ग़लत राह को छोड़कर तुम्हें सत्य की ओर मुड़ना पड़ता है। अतः जब तुम अंधेरे को पीठ दिखाते हो, तो श्रीकृष्ण को अपने समक्ष पाते हो। यही श्रीकृष्ण का अवतरण है।
एंटी मैटर मिलने के बाद हमारी तलाश खत्म हो जाएगी?
एंटी मैटर मिलने के बाद हमारी तलाश खत्म हो जाएगी?
3 min
ये इलेक्ट्रॉन पोजिट्रॉन करके आपका दुख दूर होता हो तो कहिए मैं कुछ बोलूँ उसपे फिर। इन चीज़ों से बहुत अच्छा, आज मैंने ये सब कर दिया थोड़ा क़्वांटम थ्योरी वगैरह। इसलिए आप सक्रिय हो गए। मैं इन सबसे बहुत बचता हूँ जहाँ लगता भी है कि यहाँ पर विज्ञान का कोई उदाहरण एकदम समीचीन होगा तो भी उसको दबा देता हूँ थोड़ा। क्योंकि अहम को अपने अलावा किसी और तरफ देखने का बहाना चाहिए। मैं जैसे ही विज्ञान की बात करना शुरू करूँगा तो आप आत्म अवलोकन करने की जगह विज्ञान अवलोकन शुरू कर देंगे।
गलत रिश्तों से बाहर कैसे निकलें?
गलत रिश्तों से बाहर कैसे निकलें?
20 min
आज़ादी बहुत बड़ी चीज़ है गुलामी में कुछ फायदा हो भी रहा हो तो भूलना नहीं कि आज़ादी करोड़ों की होती है फिर गुलामी छोड़नी आसान हो जाएगी। गुलामी छूटती इसीलिए नहीं है क्योंकि लगता है पचास-लाख का नुकसान हो जाएगा। देखो! गौर से देखो। भोगवाद में, पदार्थवाद में समस्या यही है कि बस वही देख पाते हो जो मटीरियल है। जो हम कहते हैं न मटेरियलिज़्म इज़ अ प्रॉब्लम वो इसीलिए है जो कुछ भी नॉन-मटीरियल होता है, सटल होता है, सूक्ष्म होता है वो दिखाई देना बंद हो जाता है।
कामवासना, रोमांस और गुलाबी अरमान
कामवासना, रोमांस और गुलाबी अरमान
30 min
जिससे बहुत आकर्षण हो, उसके पास जाकर परख लिया करो। परखने का कोई बहुत गड़बड़ मतलब मत निकाल लेना। दो बातें कर लो, इतने में ही नशा उतर जाएगा। दो बातें कर लो, थोड़ी देर के लिए भूल जाओ कि सामने वाले का लिंग क्या है। उससे इंसान की तरह दो बातें कर लो, नशा उतर जाएगा। हमारे यहाँ बात करने का तो चलन ही नहीं है, क्योंकि बात में तथ्य उभरकर आता है। हमारी संस्कृति कल्पना की है—तथ्य जानो ही नहीं। आज भी दो-तिहाई लोग तो शादी तक भी अपने भावी साथी का तथ्य नहीं जानते, बात ही नहीं करी होती। और जब बात ना करी हो, तो हम काहे को बुरा माने किसी के बारे में?
90-Hour Weeks: Your Salary, My Control!
90-Hour Weeks: Your Salary, My Control!
37 min
The man who lives with his heart—there will be heart in his work as well. Heart will be visible in his every step. And the one who is doing something for money—he will say that he will marry where he’s getting more dowry. "I will take up a job where I get a high CTC. And I will give the contract to the one who’s paying more bribe." And this—who teaches this love? Learning this is wisdom. This is self-knowledge. This is self-observation.
How Gita Transforms Your Mind?
How Gita Transforms Your Mind?
43 min
The entire Bhagavad Gita is devoted to Freedom from the conditioning of the body and the conditioning of the mind. Gita is about letting Arjuna know who he is. In a very liberal way, Shri Krishna says, "If you realize who you are, then you will know what to do. I do not need to instruct you. So Arjuna is not even being motivated, let alone being instructed. He's being illuminated." And that illumination enables him to do what he must.
भगवद गीता - कर्मयोग: अध्याय 3, श्लोक 8
भगवद गीता - कर्मयोग: अध्याय 3, श्लोक 8
52 min

श्लोक: नियतं कुरु कर्म, त्वं कर्म ज्यायो ह्यकर्मणः। शरीरयात्रापि च ते न, प्रसिद्ध्येदकर्मणः॥3.8॥

काव्यात्मक अर्थ:

कर्म के परि त्याग से, श्रेष्ठ है नि यत कर्म । कर्मयात्रा पर चल पड़े, जि स क्षण लि या जीव जन्म॥

आचार्य जी: श्रीमद्भगवद्गीता गीता, तीसरा अध्याय कर्म का विषय है, पिछले सत्र में

External Challenges, Internal Solutions
External Challenges, Internal Solutions
7 min

The kind of challenges we face as we approach another new year are unprecedented. Given the novel and cataclysmic nature of these challenges, old approaches are not going to succeed. These challenges come from almost all areas of human activity, and therefore their origin has to do with something in

उसे सौंप दो, उसे संभालने दो, तुम रास्ते से हटो
उसे सौंप दो, उसे संभालने दो, तुम रास्ते से हटो
47 min
यह आदमी जो अपने ऊपर हंसना शुरू करता है, यह अकर्ता हो जाता है। नॉन-डूअर हो जाता है। नॉन-डूअर का मतलब यह नहीं कि अब नॉन-डूइंग हो गई। डूइंग तो बहुत होगी! ज़बरदस्त होगी! घनघोर होगी! कल्याणप्रद होगी! ऑसपिसियस होगी! डूइंग होगी, डूअर नहीं होगा। पर कर्ता नहीं होगा। और जो यह कर्ता-हीन कर्म होता है, "द डीड विदाउट डूअर", इसके क्या कहने! यह फिर अवतारों की लीला समान हो जाता है। यह जीवन को खेल बना देता है। यह पृथ्वी पर स्वर्ग उतार देता है। यह बहुत पुराना जो कैदी है, उसे आकाश की आज़ादी दे देता है।
Is Sartre’s Existentialism Contradicting Gita?
Is Sartre’s Existentialism Contradicting Gita?
7 min
They don't contradict each other. Existentialists like Sartre argue that humans cannot suppress consciousness and are 'condemned to be free.' We are born without a predetermined purpose—existence precedes essence. You exist first and must then discover your essence. In the spirit of 'Neti Neti' (neither this nor that), no external force can define your essence; it is your freedom to consciously determine what life is for.
कुछ भी अपना है तुम्हारा?
कुछ भी अपना है तुम्हारा?
4 min
विधि तो एक ही है, जो भीतर बैठ कर के बोलता रहता है, मैं हूँ, मैं हूँ, उसके झूठ को बार बार रंगे हाथों पकडते रहो। इरादा नेक हो तो हर चीज़ विधि बन जाती है। घर पर जाएँगें अपने भाई बहनों को देखेंगे कहेंगे मैं कैसे कह दूँ मेरी शक्ल मेरी है, ये मेरा भाई है नालायक, इसकी शक्ल भी मेरे जैसी है। फिर दादा को देखेंगे कहेंगे कैसे कह दूँ कि मेरी जो चपटी नाक है, यह मेरी है, ये तो दादा की नाक है। तो जब मेरा सब कुछ किसी और का है तो मैं कहाँ हूँ या तो मैं कह दूँ, ‘मैं हूँ ही नहीं या मैं कह दूँ कि सब मैं ही मैं हूँ, मैं ही मैं हूँ, मैं ही मैं हूँ,’ जैसे मुनि अष्टावक्र कहते हैं न, या तो मैं कुछ नहीं हूँ या फिर मैं सब कुछ हूँ।
Celibacy and Masturbation
Celibacy and Masturbation
15 min
The big thing is not about attaining the big thing. The big thing is about fighting the stuff that keeps you away from the big. That fight is a very real thing and one needs to take that up. That's called love. That's called love. You cannot ever fully completely have it, but it's still worth the fight. And when you plunge yourself into the fight, then you do not care about these small things.
AI Surveillance & Global Conflicts: The Real Threats of 2025
AI Surveillance & Global Conflicts: The Real Threats of 2025
25 min
An inward innocence, an inward untouchability. That is the only refuge possible. You want to know all about me? Welcome. You can take all the data and still you won't be able to tempt or threaten me. That's the only way now to lead a free life. Which means that wisdom, self-knowledge are going to be your only recourse. Even now, the things that you think are private, are not private. People know of them, just that those who know of them do not want it to be known that they know, they know.
Delimitation of Constituencies: South India gets a raw deal?
Delimitation of Constituencies: South India gets a raw deal?
26 min
Everything that has made this nation prosperous has largely happened in the southern states. The welfare of the country and its citizens has been done predominantly by the southern states, and there's no doubt about it. The difference in literacy rates is 20% between the North and the South—20%. Kerala has nearly 100% literacy, while Bihar is around 60%. Now, who has done the job better? Kerala. But who will be punished? Kerala. And the punishment will have different dimensions.
Loneliness: The 21st century pandemic
Loneliness: The 21st century pandemic
7 min

According to the recent Global State of Connections report, a quarter of the world’s population, around 1.92 billion, felt ‘lonely’ or ‘very lonely’. Research indicates that loneliness is closely linked to depression, anxiety, substance abuse , heart disease, and a shortened lifespan. Loneliness has become a worldwide epidemic. Despite technological

Breaking through the cycle of exploitation in relationships
Breaking through the cycle of exploitation in relationships
7 min

Our society embodies a stark contrast between its proclaimed life-affirmative ideals and the underlying suffering that prevails. Relationships, especially marriage, are often transactional and materialistic arrangements rather than expressions of love and understanding.

While marriages in developed countries witness high divorce rates but less systemic exploitation, India boasts of low

Saint Ravidas on Humility
Saint Ravidas on Humility
5 min
The one who takes great pride in his self and knowledge won’t be able to walk towards the Truth. But the one with humility, truly surrendered, sees things clearly. He realizes there are forces within him—his own physical system—working against the Truth. Humility is the hallmark of Sainthood. It comes with the honesty to accept one’s flaws.
भारत को नोबेल प्राइज़ क्यों नहीं मिलता?
भारत को नोबेल प्राइज़ क्यों नहीं मिलता?
24 min
जिस समाज और संस्कृति में वास्तविक धर्म के लिए जगह न हो, वहाँ जिज्ञासा कैसे होगी? और बिना जिज्ञासा के खोज कैसे संभव है? नोबेल प्राइज़ तो उन्हीं को मिलता है, जो मानने की बजाय जानने के लिए खोजते हैं। भारत में संस्कृति का मतलब परंपरा और अंधविश्वास बन चुका है। वैज्ञानिक समाज की ज़मीन से खड़ा होता है। इसलिए जब तक हमारी सोच, शिक्षा प्रणाली और संस्कृति नहीं बदलती, तब तक खोज, प्रगति और नोबेल प्राइज़ असंभव है।
हफ़्ते में 90 घंटे काम?
हफ़्ते में 90 घंटे काम?
38 min
जहां काम का मतलब सिर्फ़ पैसा और कामनाएँ पूरी करना है, वहाँ बिल्कुल ज़रूरी है कि काम के घंटे सीमित रखे जाएँ। अगर मामला loveless है, तो वर्क-लाइफ बैलेंस का कॉन्सेप्ट बिल्कुल एप्लीकेबल है, और दुनिया की ज़्यादातर आबादी अपने काम से नफरत करती है। सवाल यह है कि तुम्हारा काम एक दिली चीज़ क्यों नहीं हो सकता? काम आशिकी होती है। जो आदमी दिल से जिएगा, उसके काम में भी दिल होगा। उसके एक-एक कदम में दिल दिखाई देगा।
What is 'Nature Worship' in Vedas?
What is 'Nature Worship' in Vedas?
14 min
You cannot worship something with the intent of obtaining favors—that's exploitation. Worshiping a cow while asking for milk is not worship. Worship is when you do not use any dairy product and yet respect the cow. The common man sees everything as an object for consumption. True nature worship is desireless—not based on consumption, with no one left to desire.
The Truth About Modern Spirituality. When Spirituality Becomes a Mask | Coldplay, Gita & the Real Wisdom
The Truth About Modern Spirituality. When Spirituality Becomes a Mask | Coldplay, Gita & the Real Wisdom
16 min
There's a small secret here. It's not that we do not understand that we are being fooled. We choose to be fooled. When that fellow comes to you and professes his or her love it's not that you do not know that it's not love. It's just that you find it to be a convenient, comfortable bargain. Like masks greeting each other. Truth should be the simplest, easiest, nearest thing.
दूसरों की मृत्यु का दुख और स्वयं की मृत्यु का भय
दूसरों की मृत्यु का दुख और स्वयं की मृत्यु का भय
6 min
उनकी मृत्यु हमारी मृत्यु की याद दिलाती है। और किसी की भी मृत्यु उनकी अपनी के मूल में अज्ञान बैठा है। जब अज्ञान नहीं रहता, तो रिश्ते में बिछुड़ने का डर नहीं रहता। रिश्ते में एक संपूर्णता रहती, ऐसी सम्पूर्णता, जो हर पल संपूर्ण है, अतः समाप्त है। संपूर्ण का मतलब होता है कि अभी ही पूरा। अभी अभी ही पूरा है। तो आगे के लिए कुछ बचा नहीं है। तो ये थोड़ी कहेंगे हाय, तुम चले गए, अरमान शेष रह गए। जो है, अभी ही टोटल है। अब्सोल्यूट है, फिनिश्ड है, समाप्त है। कोई चीज कल पर छोड़ी ही नहीं है। कामनाएं छोड़ी जाती है कल पर और भय छोड़े जाते हैं कल पर।