Recent

जनसंख्या विस्फोट: समस्या सामने है, कब तक मुँह चुराओगे?
जनसंख्या विस्फोट: समस्या सामने है, कब तक मुँह चुराओगे?
21 min
तो आज यह संभव हुआ है, तो महिलाओं ने कहा है, भैया हमारा शरीर इसलिए थोड़ी है कि हम बच्चे ही पैदा करते रहे, तो फिर जो फर्टिलिटी रेट है, वो गिर रहा है, पूछा यह जाना चाहिए कि जब बढ़ा इतिहास में तो कैसे बढ़ा? बढ़ा ऐसे कि औरतों का दमन कर कर के बढ़ा। अब वही दमन वापस आए, उसके लिए दुनिया के बहुत सारे देश अब उनको औरतों को लालच दे रहे हैं, तुम घर पर बैठो, यह फेमिनिज्म वगैरह बेकार की बात है, यह स्वतंत्रता या इंडिपेंडेंस इसमें कुछ नहीं रखा। घर में बैठो, आराम की जिंदगी जियो, तुम घर में बैठो, बच्चे पैदा करो, हम तुम्हें मुफत का पैसा देंगे। काहे के लिए पैदा करो वो, इतने लोग क्यों होने चाहिए?
अपनों की मृत्यु का दुख क्यों होता है?
अपनों की मृत्यु का दुख क्यों होता है?
6 min
जितना अपनों की मृत्यु का दुख होता है, उतना ही अपनी मृत्यु का भय होता है। उनकी मृत्यु हमारी मृत्यु की याद दिलाती है। किसी की भी मृत्यु के दुख के मूल में अज्ञान बैठा है। जब अज्ञान नहीं रहता, तो रिश्ते में बिछुड़ने का डर नहीं रहता। रिश्ते में एक संपूर्णता रहती है। अभी ही पूरा है, तो आगे के लिए कुछ बचा नहीं है। जब रिश्ता ऐसा होता है, तो फिर उसमें विदाई भी सहज रहती है। किसी के साथ कामना का रिश्ता बनाओगे, तो दुख ही पाओगे।
Break Free from the Need for Approval
Break Free from the Need for Approval
16 min
You’re conditioned to think you can only exist with social approval. What holds you back is the fear that something devastating will happen if you don’t conform. Challenge that belief. One must have a healthy contempt for the world, which is possible only when one has deep love for what’s real. Otherwise, you'll keep bowing your head.
The Hypocrisy of Liquor Companies: Social Responsibility or Marketing Ploy?
The Hypocrisy of Liquor Companies: Social Responsibility or Marketing Ploy?
16 min
All kinds of things you can enlist, but the thing is—the list is not complete. Similarly, alcohol can be stated to have these so-called positive effects. Yes, friends get together, and if there is alcohol, it brings about a certain felicity in the conversation. People open up, and there might be a grain of truth to the whole thing. But are you stating the full story? Are you telling the whole thing?
Science, Pseudoscience, and the Power Within
Science, Pseudoscience, and the Power Within
11 min
We have gathered a lot of things that make us powerless—like the concepts you’re talking about. Those concepts make you powerless. Once you get rid of those concepts, you are the superpower. That superpower in the Sanatan philosophy is called the self, Atma. That’s the shruti that all Puranic literature, all Smriti, is supposed to submit itself to. The only superpower is the self, Atma—me. There is no other superpower."
Quiet the Mind to Receive Krishna's Wisdom
Quiet the Mind to Receive Krishna's Wisdom
5 min
No, no, you don't have to be empty of anything. You just have to be empty of the choice to use anything in your defense. You are born with ammunition; you don't have to keep the ammunition aside. Let the gun be there with you—just don't fire at the teacher. That's all that Shri Krishna is saying. You don't have to empty the gun. Keep it loaded; it's all right.
Meditation: A Simple Honesty Beyond Methods and Routines
Meditation: A Simple Honesty Beyond Methods and Routines
7 min

Meditation is the submergence of the ego in its essential nature. It is at the root of all self-knowledge and wisdom. However, most often, what we call meditation is just escapism—using some ‘method of meditation’ to superficially soothe our restlessness or gain temporary and deceptive relief from stress.

True meditation

क्या लुक्स से मिलती हैं महिलाओं को नौकरियाँ?
क्या लुक्स से मिलती हैं महिलाओं को नौकरियाँ?
27 min
एक लड़की की बचपन से परवरिश ही ऐसे की जाती है कि देह ही उसकी सबसे बड़ी पूंजी है। देह दिखाकर पति मिल गया, और देह ही दिखाकर अगर बॉस भी मिल जाता है, नौकरी मिल जाती है, तो क्या अनर्थ हो गया? सबसे पहले तो महिला को मनुष्य बनना पड़ेगा। जिस दिन वह देखने लगेगी कि ऐसे जीने में कोई ज़िंदगी नहीं, कोई गरिमा नहीं, उसी दिन यह खत्म होगा। ज़िंदगी में हर वो विषय, जो आपको मनुष्य की बजाय महिला बनाता हो, उसे नकार दीजिए।
How Will “Making America Great Again” Harm India?
How Will “Making America Great Again” Harm India?
11 min
Americans constitute only 4% of the global population but are responsible for 25% of the excess CO₂ in the atmosphere. As a result, a huge humanitarian disaster is unfolding, with the Indian subcontinent being the worst sufferer. However, the ego does not consider anyone or anything more significant than its own petty interests. We find this myopic and self-centered behavior in every household; it's just that this is being played out on a much grander scale.
2025: The Year of Final Judgment – Doomsday Awaits!
2025: The Year of Final Judgment – Doomsday Awaits!
49 min
These feelings that are inside humans that I am a human who is born to consume, who is separate from the world, who can fulfill his self-interest, can find happiness by destroying others"—as long as this thing remains inside humans, till then, fighting it is very difficult. Look, child, if it could happen any other way, I would have done it. There's no way other than spirituality. There is no way.
(Gita-27) Krishna's Warning to Arjuna: Everyone is Making This Mistake
(Gita-27) Krishna's Warning to Arjuna: Everyone is Making This Mistake
39 min
Who are the people who never understand Shri Krishna? The ones whose minds are full of Karmakand. If your mind is full of Karmakand, Shri Krishna himself has very clearly said, you will never understand the Gita because Karma Kand deals with desire, because whatever you do, you do for the sake of desire.
अमीर भी बनना है, और ईमानदार भी रहना है?
अमीर भी बनना है, और ईमानदार भी रहना है?
13 min
अगर उनके प्रोडक्ट का, चाहे कोई प्रोडक्ट हो, टेक प्रोडक्ट हो, चाहे कन्फेक्शनरी प्रोडक्ट हो, किसी भी प्रोडक्ट का अगर सिर्फ सही इस्तेमाल होने लगे तो उस प्रोडक्ट की 99 परसेंट सेल्स खत्म हो जाएगी। सोचो आप सिर्फ वाजिब कारण से अगर गूगल करो, तो गूगल की ऐड रेवेन्यू कितनी बचेगी, बोलो! गूगल तो ऐड रेवेन्यू पर चलता है और आप कहो, "नहीं, मैं तो बस सत् सर्च करूंगा; सत सर्च समझ रहे हो ना? हाउ टू लिव राइटली, व्हाट इज द ट्रू मीनिंग ऑफ लव, व्हाट इज द राइट वर्क टू डू इन लाइफ सिर्फ ये सर्चस करूंगा मैं। 99 परसेंट सर्च खत्म; जब सर्च खत्म तो ऐड रेवेन्यू खत्म। ऐड रेवेन्यू खत्म, तो जॉब खत्म। जॉब खत्म, तो सवाल भी खत्म!
हम अपने काम से प्यार क्यों नहीं करते?
हम अपने काम से प्यार क्यों नहीं करते?
12 min
प्रेम ही ज़िंदगी को अर्थ, आज़ादी और सच्चाई देता है, लेकिन हमारे जीवन में किसी भी क्षेत्र में प्रेम नहीं होता। जब मामला Loveless होता है, तो हर आदमी भागना चाहता है—अपने काम से, रिश्तों से और खुद से भी। हमें खुद से भी प्यार नहीं है। हमारा समाज और अर्थव्यवस्था ऐसी नौकरियां देती ही नहीं, जिनसे प्यार हो सके। न कंपनियां प्यार के कारण बनती हैं, न जॉब्स ऐसी होती हैं कि कोई उनसे चाहे भी तो प्रेम कर सके। हम काम से कैसे प्रेम कर लेंगे?
Dark Humour: Life’s a Joke, But We’re the Punchline!
Dark Humour: Life’s a Joke, But We’re the Punchline!
19 min
I don’t know what dark humor is. But real humor—sharp humor—is when you can destroy your own darkness. The man who starts taking himself as a joke is, for sure, a liberated man. And the mark of bondage is that you will be very sensitive and very vulnerable when it comes to being made the butt of a joke.
भगवद गीता - कर्मयोग: अध्याय 3, श्लोक 10
भगवद गीता - कर्मयोग: अध्याय 3, श्लोक 10
70 min

सहयज्ञाः प्रजाः सृष्ट्वा पुरोवाच प्रजापतिः । अनेन प्रसविष्यध्वमेषः योऽस्त्विष्टकामधुक् ॥ १० ॥

अर्थ: सृष्टि के आरंभ में ही ब्रह्मा ने कहा था कि यज्ञ के द्वारा ही वृद्धि को प्राप्त करोगे। यह यज्ञ ही तुम लोगों को अभीष्ट फल देगा और कामधेनुतुल्य सर्वाभीष्टप्रद होगा।

काव्यात्मक अर्थ:

सगुण हो बंधन चुना

छोटी बच्चियों में प्यूबरटी
छोटी बच्चियों में प्यूबरटी
35 min
देखिए, जो प्रकृति का पूरा खेल चल रहा है न, उसका उद्देश्य मुक्ति नहीं है, उसका उद्देश्य तो यही है कि खेल ही चलता रहे। खेल बस चलता रहे, चलता रहे। हाँ, मुक्ति हो सकती है, पर वो अपवाद स्वरूप होती है। थोड़ा ज़मीनी बात करता हूँ। जैसा आप अपने आप को माहौल देने लग जाते हो, इवोलूशनरी थ्योरी कहती है की आपका शरीर भी उसी तरह का होना शुरू हो जाता है। ये विकासवाद है इवॉल्यूशन का सिद्धांत। आप जैसा अपने आपको माहौल देने लग जाते हो न, आपका शरीर भी उसके अनुकूल होना शुरू हो जाता है।
Redefining Work: The Debate on Working Hours
Redefining Work: The Debate on Working Hours
7 min
For those trapped in routine jobs, reducing work hours and ensuring fair treatment is essential for maintaining dignity and sanity. However, the debate over work hours reveals a deeper systemic issue: the need to rethink the meaning of work, shifting from numerical obsession to clarity and love. The real question isn’t how long we work, but whether our work comes from deep understanding or blind compulsion.
The Right Way To Help Others
The Right Way To Help Others
5 min
The right kind of help is that which awakens others' potential, and the one you are helping should soon become free of the need to be helped. Also, the right kind of help works both ways—it benefits the person or cause and also helps you, the helper.
Why Misinterpretations of the Gita Still Influence Millions
Why Misinterpretations of the Gita Still Influence Millions
7 min
A mind full of desires gets blind. It comes to supremely stupid conclusions, and it refuses to see or acknowledge facts that disrupt or disprove its biases. It's just that the fulfillment of the desire stands zero chance of your fulfillment. But there is definitely some chance that the desire can get fulfilled. And if you are stupid enough and laborious enough, the chance of desire fulfillment can also multiply.
Why Mother Tongue Education Beats English for Better Development?
Why Mother Tongue Education Beats English for Better Development?
10 min
The first thing is quality. Quality. The first thing is that the child should be built up. The first thing is that education should be able to raise consciousness. The language comes after that. The medium of instruction comes after. It is very important, but it is not the first thing. The first thing is consciousness. The second thing is language.
How Relationships Become Just a Convenience?
How Relationships Become Just a Convenience?
18 min
t's all situational. You never know why it is happening. Indian philosophy calls it mere sanyog. All kinds of sanyog—it is not knowable. Prakriti is an endless network of cause and effect. You look at an effect—you can never pinpoint what the cause is. Because the causes themselves are infinite. And it is not a straight chain of causes. It is at least a two-dimensional network of causes. Not a straight chain—this causes that. Everything is affecting something else.
How India Pays The Price For America’s Climate Negligence
How India Pays The Price For America’s Climate Negligence
8 min
The United States emits around 17.6 metric tons per person annually, while India, despite its vast population, emits only about 2.5 metric tons per person. Yet, it is India that faces the harshest consequences. Rising sea levels threaten to swallow coastal cities like Mumbai, Chennai, and Kolkata, displacing millions. In the north and central regions, heatwaves will turn entire towns into furnaces, where stepping outside could mean death for those forced to work in the open.
हिंदू धर्म ख़तरे में क्यों है?
हिंदू धर्म ख़तरे में क्यों है?
19 min
धर्म की आज के समय में जो आपको हानि दिख रही है, वह इसीलिए है क्योंकि हमारा धर्म आचरणवादी, परंपरावादी हो चुका है। कुछ भी ढकोसला या अंधविश्वास चल रहा हो, हम तत्काल उसका संबंध धर्म से जोड़ देते हैं। ऐसे काम, जो कोई आम आदमी अपनी ज़िंदगी में करे तो कहेंगे—'पागल है, मूर्ख है, यह सबके लिए ख़तरा है, इसे पागलखाने में डालो'—वही काम जब धर्म के नाम पर होते हैं, तो सम्माननीय हो जाते हैं।
How To Stop Being Lazy?
How To Stop Being Lazy?
14 min
Those who are lazy, lack not in energy but in understanding. In physical nature, there is a tendency toward work minimization. If something gives you more output with less work, you will do it. You do not know that the right work brings benefits, dividends, and joy. Had you known it, you would have chosen the right action over laziness every moment.
How to Use Prakriti for Liberation?
How to Use Prakriti for Liberation?
10 min
All three gunas, all said and done, belong to prakriti, and you have to move beyond prakriti, move beyond your association with prakriti, move beyond your consumption of prakriti. Even sattva can become an object of consumption. Don't we know of so many learned and knowledgeable people whose knowledge becomes their identity, who eat their knowledge? Just as it is possible to get trapped in tamas and raja, it is equally possible to get trapped in sattva.
ज्ञान वगैरह से पहले फिजिकली और मेंटली स्ट्रांग बनना पड़ेगा?
ज्ञान वगैरह से पहले फिजिकली और मेंटली स्ट्रांग बनना पड़ेगा?
23 min
हमने ज्ञान को बड़ी एक परालौकिक चीज़ बना दिया है की ज्ञान माने आसमानों पर क्या हो रहा है। वही ज्ञान है। कभी मैंने आपसे कहा कि उपनिषद् साफ-साफ बताते हैं। विद्या और अविद्या दोनों चाहिए। और आसमानों की बात तो बाद में हो जाएगी। उपनिषद् कहते हैं कि जो ज़मीन की बात नहीं समझता, वो अगर आसमानों की बात करे तो दो चांटा लगाओ उसको।
Why Do the Vedas Emphasize Rituals Over Philosophy?
Why Do the Vedas Emphasize Rituals Over Philosophy?
6 min
If only the Upanishads are given to you, you will be overawed. You'll almost be struck with an inferiority complex—"Oh my God, where did this come from?" And you will not be able to develop any direct relationship with the Upanishads. But when you look at the entire body of the Vedas, what you see is a very human thing. But you look at the honesty of the compiler—he didn't hide anything. He said, "This is the entire process, this is the entire body of knowledge, and we are presenting everything to you."
शिक्षा माने क्या? बच्चे को कैसे बताएं?
शिक्षा माने क्या? बच्चे को कैसे बताएं?
8 min
शेक्सपियर क्यों पढ़ा रहे हो बताओ? और होगा कोई वाजिब कारण। निश्चित रूप से है। बाद में दिखाई पड़ता है कि हां एक माकूल, सही उचित वजह थी। पर उस वक्त अगर उसको ये बात नहीं पता चल रही है तो उसके लिए चीज उबाऊ हो जाती है। ये अंग्रेजी भी नहीं है। ‘दाऊ शाल्ट’— एक तो हिंदी में बात कर ले यार तू। ‘दाऊ शाल्ट’। प्यार, स्पष्टता ये सब एक साथ चलते हैं। आजादी, जिज्ञासा ये सब एक साथ चलते हैं। सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आपकी जिंदगी प्यार से वंचित रह जाती है। और इससे बड़ी सजा दूसरी नहीं होती।
कोई कमजोर है, उसकी कब मदद करें और कितनी?
कोई कमजोर है, उसकी कब मदद करें और कितनी?
15 min
ये सब जो काम होते है न बीमारों की सेवा कर देना, धर्म के नाम पर भंडारा लगा देना। क्या मतलब है इनका धर्म से? क्या मतलब है? तुम खुद उस व्यवस्था में भागीदार हो जो शोषणकारी है, दमनकारी है, जिसमें किसी को अमीर करने के लिए हज़ारों को गरीब रखना जरूरी है। वो गरीब खुद तुमने पैदा करे है। उसके बाद साल में एक-दो दिन तुम उनको खाना खिला के और कम्बल बांट के, अपने आप को धार्मिक घोषित कर रहे है और कह रहे हो मैं तो कमज़ोरों का मसीहा हूँ।
हम सब इतने नाराज़ क्यों हैं? Road Rage की वजह क्या?
हम सब इतने नाराज़ क्यों हैं? Road Rage की वजह क्या?
31 min
प्रमुख वज़ह ये है कि आमतौर पर आप जिस वज़ह से सड़क पर निकले ही हो न, वो वज़ह ही गलत है। आप सड़क पर होते ही गलत वज़ह से हो। भीतर-ही-भीतर कुछ आपके बड़े कष्ट में होता है और बड़े क्रोध में होता है। ऐसा नहीं कि किसी ने आपका बंपर छू दिया पीछे से, तो इस वज़ह से आपको बहुत गुस्सा आ गया। आप बहुत पहले से गुस्सा थे। आप बहुत क्रोध से भरे हुए थे कि आप क्यों नहीं लात मार सकते हो इस ज़िंदगी को। और आप अपनी बेबसी पर नाराज़ थे कि छोटे से लालच के पीछे आप कैसी ज़िंदगी बिता रहे हो? बिता नहीं रहे हो, रोज़ यही करते हो।
हीन भावना से कैसे बाहर आएं?
हीन भावना से कैसे बाहर आएं?
19 min
हीन भावना बहुत तगड़ी ज़िद होती है, जो आपका ही चुनाव होता है। हीनता नहीं होती है, स्वार्थ होते हैं। जो भी चीज़ आपको सता रही है, उसमें आपकी सहमति शामिल है। देखिए, आपका स्वार्थ कहाँ है? ज़रूर कोई फ़ायदा है हीन बने रहने में, इसलिए तुम हीन बने हुए हो। आपकी हर बेबसी, हर कमज़ोरी में आपका लालच मौजूद है। तुम अनंत हो, और जो अनंत है, वो किसी से छोटा हो सकता है क्या?
महँगी शादियों पर मर मिटा भारत
महँगी शादियों पर मर मिटा भारत
52 min
भारत दुनिया के सबसे बीमार देशों में है, सबसे कुपोषित देशों में है। और कोई देश शादी, व्याह पर पर उतना नहीं खर्च करता, जितना भारत करता है, वेडिंग इंडस्ट्री कहीं उतनी बड़ी नहीं है, जितनी भारत में है। हमें सीधा-सीधा संबंध नहीं दिखाई दे रहा, हमारी दुर्दशा में और हमारे फ़िजूल खर्चों में? छोटा-मोटा फ़िजूल खर्चा नहीं है ये कि बस एक जाकर के कहीं से आप एक शर्ट खरीद लाए जिसकी आपको ज़रूरत नहीं थी। ये दुनिया में कोई नहीं करता। और ये हमें करने के लिए मजबूर किया जा रहा है ― पैसे के भौंडे प्रदर्शनों के द्वारा, ग्लैमर (ठाठ-बाट) दिखा-दिखाकर के और अरमान जगा-जगाकर के हमें मजबूर किया जाता है।
बाप-बेटे के बीच कैसा रिश्ता हो?
बाप-बेटे के बीच कैसा रिश्ता हो?
30 min
हिंदुस्तान में असंभव है कि एक किशोर बेटा अपने बाप से अपने हृदय की बात कहे। हमारी परंपरा में बेटा बाप के चरण स्पर्श कर सकता है, पर गले नहीं लगा सकता। जिसके साथ चीज़ सेट हो गई, चाहे वह बाप-बेटे का रिश्ता हो या पति-पत्नी का, वहाँ फिर किसी तरह की कोई जिज्ञासा, कोई आत्मीयता नहीं रह जाती। ऐसे रिश्ते बनाना चाहते हो जहाँ दूसरे के लिए प्राण भी दे सको, तो मित्रता कर लो। रिश्ता तो वही चलेगा जिसमें नाम से ज़्यादा दोस्ती है।
क्या भावनाएँ बंधन हैं?
क्या भावनाएँ बंधन हैं?
30 min
पुरुषों में महत्त्वाकांक्षा और महिलाओं में भावना, उन्हें कहीं का नहीं छोड़ते। समाज, संस्कार, लोकधर्म और देह, ये सब मिलकर चाहते हैं कि आप अपना पूरा जीवन सिर्फ़ देह के कामों में निकाल दो, कोई भी ऊँचा काम न करो। तुम्हारी भावनाएँ बंधन हैं, गहना मत माना करो उन्हें। संघर्ष करना सीखो, कोई भावनात्मक मजबूरी नहीं होती। 'मैं क्या करूँ, मेरे आँसू निकल जाते हैं।' तो फिर, ‘आँसुओं के साथ सही काम करो।’ बात इसमें नहीं है कि भावना उठी, बात इसमें है कि आपने भावना को समर्थन दे दिया क्या?
यूज़ मी (Use Me): मेरा पूरा इस्तेमाल कर लो
यूज़ मी (Use Me): मेरा पूरा इस्तेमाल कर लो
27 min
और वो जो नियति है वो आपके चाहने से, कहने से बदलनी नहीं है। कौन जाने जितना भी है यूज़ मी। पूरा इस्तेमाल कर लो। मेरी परवाह नहीं करो। मेरा इस्तेमाल करो। पूरे तरीके से निचोड़ लो मुझको। और वही मैं चाह रहा हूं। इसमें कुछ ऐसा नहीं है कि मेरा शोषण हो जाएगा। मैं वही चाह रहा हूं। पूरे तरीके से एक-एक बूंद निचोड़ लो। शरीर जले तो बस शरीर जले। कुछ बचा नहीं। पहले ही सब निचुड़ गया था। यमाचार्य आके खड़े हुए। उन्हें कुछ मिला ही नहीं। खाली हाथ लौटना पड़ा। कहां गया इसका सारा माल? वो मैंने बांट दिया था। पहले ही बांट दिया था।
इनोसेंस (निर्दोषता) और इग्नोरेंस (अज्ञानता) का महीन फ़र्क: नहीं समझे तो फँसे
इनोसेंस (निर्दोषता) और इग्नोरेंस (अज्ञानता) का महीन फ़र्क: नहीं समझे तो फँसे
30 min
मासूमियत में बड़ी ताकत होती है क्योंकि मासूमियत के पास कहानियाँ नहीं होती, और इसी को हम मासूमियत की परिभाषा भी कह सकते हैं। जिसके पास जीवन को देखने की सीधी-साफ़ दृष्टि है, जो देखने के नाम पर कहानियाँ प्रक्षेपित नहीं करता। हमारी तो देखने की दिशा ही विचित्र होती है। हम ऐसे थोड़ी देखते हैं कि बाहर क्या है; उसने भीतर प्रवेश किया, हमने उसको देखा। हमारी देखने की प्रक्रिया इससे उल्टी चलती है।
दुनिया की गंदगी से बचा लो इन बच्चों को
दुनिया की गंदगी से बचा लो इन बच्चों को
25 min
बच्चे का एक्सपोज़र रोकना पड़ेगा उसको इंसुलेट करना ही पड़ेगा, नहीं तो ये दुनिया उसको बहुत जल्दी खा जाएगी। पागल-से-पागल माँ-बाप वो हैं जो टीवी लगाकर बच्चे को सामने बैठा देते हैं या कि आपस में बहस कर रहे होते हैं दुनियादारी की, नालायिकियाँ कर रहे होते हैं और बच्चा बैठा है सुन रहा है।बच्चा प्रोजेक्ट ही होता है, छोटी बात नहीं है न। ये नहीं कि बस ऐसे ही हवाओं और लहरों के भरोसे छोड़ दिया कि बच्चा अब जिधर को जाएगा तो जाएगा, ऐसे नहीं।
छोटे बच्चे की बलि: कितनी जानें लेगा अंधविश्वास?
छोटे बच्चे की बलि: कितनी जानें लेगा अंधविश्वास?
24 min
पता किसी को नहीं है, खर्च सबको करना है। ये सुपरस्टिशन है। बात सिर्फ़ भूत-प्रेत, डायन, चुड़ैल की नहीं है, दूल्हा-दुल्हन की भी है। या तो उनको ही बोल लो। पर जो कुछ भी तुम्हारी जिंदगी में चल रहा है और तुम्हें कुछ पता नहीं है कि मामला क्या है, वो सब अंधविश्वासी ही है, और बहुत दूर तक जाता है। सोचो सात साल का बच्चा रहा होगा और किसी अनपढ़ ने नहीं मारा, प्रिंसिपल (प्राचार्य) ने मारा है।
भारत की शिक्षा व्यवस्था इतनी पीछे क्यों?
भारत की शिक्षा व्यवस्था इतनी पीछे क्यों?
15 min
आजकल खूब चल रहा है, “भारत विश्व गुरु है।” अरे! जब तुम गुरु हो ही तो तुम शिक्षा लेकर क्या करोगे। ये अगले स्तर का धोखा है कि हम तो पहले ही सबसे आगे हैं, तो अब आगे जाने की ज़रूरत क्या है। और अगर कोई अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट आ जाए जो बता दे, भारत में शिक्षा का स्तर क्या है या मानव अधिकार का स्तर क्या है, तो बोल दो, ‘ये रिपोर्ट तो विदेशी प्रोपेगेंडा है। ये तो सब गोरे लोग हमारी तरक्की से जलते हैं, इसलिए वो दिखाते हैं कि भारत में हालत खराब है। गोरे लोग, गरीब ये, भूख से मर रहे हैं, भारत की खुशहाली से जल रहे हैं ये।
भैया जी का भोकाल!
भैया जी का भोकाल!
39 min
तो जो लोग अपने आप को और चैतन्य और बेहतर नहीं बनाना चाहते भीतर से, वो जानवर हैं। उनको जानवर की ही ज़िंदगी जीनी है। किसी को धमकी दे देना, किसी पर गुंडई चला देना — नेताजी बन गए हैं, फ़ॉर्चूनर ले ली है — जाकर पान वाले को पेल दिया, उसका खोखा गिरा दिया, क्योंकि वहाँ और तो कोई बड़ी दुकानें होती नहीं। जिस तरह का ये माहौल है, वहाँ पर कोई औद्योगिक विकास तो होगा नहीं, वहाँ पर कोई मेगा मॉल तो स्थापित होगी नहीं; छोटी-मोटी दुकानें होती हैं, उन्हीं पर जाकर अत्याचार कर लो, उनको मारो। वो जो कस्बे के गरीब हैं उनको अच्छे से पीटो-पाटो, उन पर धौंस चलाओ, ये सब जंगल की निशानियाँ हैं।
ऐसे नहीं प्रसन्न होंगी देवी
ऐसे नहीं प्रसन्न होंगी देवी
18 min
दुर्गासप्तशती का केंद्रीय संदेश यही है — प्रकृति को भोगोगे, प्रकृति को कंज़म्पशन की चीज़ मानोगे तो देवी तुम्हारा वही हाल करेंगी जो चंड-मुंड, मधु-कैटभ और शुंभ-निशुंभ का किया था। महिषासुर कौन है? जो प्रकृति को कंज्यूम करने निकलता है। जो कहता है, मैं मौज करूँगा प्रकृति को भोगकर। वही महिषासुर है। देवी का त्योहार इसलिए थोड़े ही आता है कि हम खुद ही महिषासुर बन जाएँ। आपसे निवेदन करता हूँ आपकी मौज किसी की मौत न बने।
ऐसे देखो अपनी हस्ती का सच
ऐसे देखो अपनी हस्ती का सच
18 min
कह रहे हैं कि ये तुमने जो तमाम तरह की कहानियाँ गढ़ ली हैं, ये कहानियाँ तुम्हारे अंजन का ही विस्तार हैं, निरंजन की कोई कथा नहीं हो सकती। सारी समस्या तब होती है जब धर्म में कथाएँ घुस जाती हैं। जितनी तुमने किस्से बाज़ियाँ और कहानियाँ ये खड़ी की हैं, इन्होंने ही तुम्हारे धर्म को चौपट कर दिया है। श्रीराम को निरंजन ही रहने दो, श्रीकृष्ण को भी निरंजन ही रहने दो। जैसे ही तुमने गोपी संग गोविंद बना दिया, वैसे ही मामला अंजन का हो गया। गोविंद को गोविंद रहने दो, गोपियाँ मत लेकर के आओ।
Letting Go of Habitual Affirmations: Is It Key to Spiritual Growth?
Letting Go of Habitual Affirmations: Is It Key to Spiritual Growth?
23 min
The purpose of all instruments of religion, methods of religion is to unblock. The truth is here, there, inside, outside, everywhere. But there is a blockage. That blockage is called the ego. The ego prevents the truth from coming to itself. So, religion is a device, a tool so that Truth can flow to the ego. The ego wants to defend itself against the truth because once the truth flows in, it dissolves the ego.
Why Did Sufi Poets Like Kabir Emphasize Love in Bhakti?
Why Did Sufi Poets Like Kabir Emphasize Love in Bhakti?
5 min
The saints don't display affection at all. Affection actually means disease. Affection means disease. The saints have no affection. The saints have love and love has nothing to do with affection. Affection and affliction go together. It is not affection that characterizes a saint. It is love that characterizes him. Affection and dryness, they go together. Together always. And affection and love, they never go together. So you have to be very clear about what accompanies what.
Living Without Illusions: A Lesson on Expectations and Reality
Living Without Illusions: A Lesson on Expectations and Reality
25 min
It is not that the way the world is, the ignorance, the stupidity, the suffering, the perverseness of it all. It's not that that hurts or surprises you. What shocks is that adverse things come from people you think of as decent, respectable and wise. It is not events or people, therefore, who are shocking you, it is the expectations that you hold of them.
भगवद गीता - कर्मयोग: अध्याय 3, श्लोक 9
भगवद गीता - कर्मयोग: अध्याय 3, श्लोक 9
53 min

यज्ञार्थात्कर्मणोऽन्यत्र लोकोऽयं कर्मबन्धन: | तदर्थं कर्म कौन्तेय मुक्तसङ्ग: समाचर ||3. 9||

अन्वय: यज्ञार्थात्कर्मणोऽन्यत्र (यज्ञ के लिए किए कर्म के अलावा अन्य कर्म में) लोकोऽयं (लगा हुआ) कर्मबन्धनः (कर्मों के बन्धन में फँसता है) कौन्तेय (हे अर्जुन) मुक्तसङ्गः (आसक्ति छोड़कर) तत्-अर्थ (यज्ञ के लिए) कर्म (कर्म) समाचर (करो)

काव्यात्मक अर्थ: बाँधते

Meditation: A Simple Honesty Beyond Methods and Routines
Meditation: A Simple Honesty Beyond Methods and Routines
7 min

Meditation is the submergence of the ego in its essential nature. It is at the root of all self-knowledge and wisdom. However, most often, what we call meditation is just escapism—using some ‘method of meditation’ to superficially soothe our restlessness or gain temporary and deceptive relief from stress.

True meditation

Are Influencers Helping Society?
Are Influencers Helping Society?
7 min
You become an influencer in the name of service. What do you do then? You start selling deodorants because the objective lies in having the maximum possible for oneself. If a person appears generous without being self-aware, then generosity is a façade, hiding loot and plunder. The ego cannot be altruistic; it only pretends to be.
Doomsday: Wake Up, it's Already Late
Doomsday: Wake Up, it's Already Late
17 min
We say, “Because the global temperature is rising and there is the climate catastrophe awaiting us, let’s be do-gooders. Let’s recycle plastic, let’s replace our old-style electric bulbs and let’s plant trees.” The thing is, planting trees is way too insufficient, now it’s not going to help. These two trees, four trees that we are thinking of planting are not going to help because the cause is Consumption, the cause is Overpopulation.
Why Is Gandhi Ji Being Abused by Indians?
Why Is Gandhi Ji Being Abused by Indians?
24 min
Those abusing Gandhi Ji are least interested in him—they try to achieve something, and Gandhi Ji stands in the way. If one wants to create a society that is highly illiberal and deeply fractured on communal lines, then the symbol of liberalism and communal harmony has to be abused. Gandhi Ji is not just a person but a thought. Gandhi Ji was killed once, and that didn't suffice. Now, he’s being killed in abusive ways, yet some things cannot be killed.