Saint Sahjobai

गुरु जो तुम्हारे नकली सत्यों को नकली दिखा दे || आचार्य प्रशांत, सहजोबाई पर (2014)
गुरु जो तुम्हारे नकली सत्यों को नकली दिखा दे || आचार्य प्रशांत, सहजोबाई पर (2014)
7 min

राम तजूं पर गुरू ना विसारुं।

गुरू के सम हरि को ना निहारूं॥

~ सहजोबाई

प्रश्न: गुरु को स्थान राम के भी ऊपर क्यों दिया गया है?

वक्ता: इसलिए दिया गया है क्योंकि राम तुम्हारे लिए बस नाम है। हाँ? राम तुम्हारे लिए बस नाम है। गुरु तो फिर भी

जगत तरैया भोर की || आचार्य प्रशांत, सहजोबाई पर (2014)
जगत तरैया भोर की || आचार्य प्रशांत, सहजोबाई पर (2014)
11 min

जगत तरैया भोर की, सहजो ठहरत नाहि। जैसे मोती ओस की, पानी अंजुली माहि।। – सहजो बाई

वक्ता: अभी कबीर को पढ़ रहे थे तो लिखा था कि राम नहीं है, साधु ही है, जगत ही है। और यहाँ सहजो क्या कह रहीं हैं? कि जगत है जैसे भोर का

Related Articles
What is 'Nature Worship' in Vedas?
What is 'Nature Worship' in Vedas?
14 min
You cannot worship something with the intent of obtaining favors—that's exploitation. Worshiping a cow while asking for milk is not worship. Worship is when you do not use any dairy product and yet respect the cow. The common man sees everything as an object for consumption. True nature worship is desireless—not based on consumption, with no one left to desire.
लड़कियाँ पराई क्यों?
लड़कियाँ पराई क्यों?
17 min
इसमें किसी तरह का कोई धार्मिक पक्ष नहीं है कि लड़की को पराया मानो, उसे घर से विदा करो। आप जीवन भर अपनी लड़की को अपने घर रख सकते हैं और यह बात पूरी तरह धार्मिक है। इसमें कोई अधर्म नहीं हो गया। आज आर्थिक तौर पर लड़की-लड़का दोनों बराबर हैं। यदि बराबर हैं तो लड़का भी आ सकता है उसके यहाँ रहने के लिए। कुछ समय वो आ जाए रहने, कुछ समय वो चली जाए। बाकी समय दूर-दूर रहो, अलग रहो, ज़्यादा शांति रहेगी।
महिलाओं को खूबसूरती और 'लुक्स' पर नौकरी देने वाले
महिलाओं को खूबसूरती और 'लुक्स' पर नौकरी देने वाले
27 min
यही तो हमारी पूंजी थी। हम स्त्री पैदा हुए हैं तो स्त्री माने तो देह ही होता है। स्त्री माने और क्या होता है? तो देह दिखा के पति मिल गया और देह ही दिखा के अगर बॉस भी मिल जाता है, नौकरी मिल जाती है तो क्या अनर्थ हो गया? जब तक आप बच्चियों की परवरिश ढंग से नहीं करोगे तब तक ऐसे ही खरीद-फरोख्त चलती रहेगी। जिस लड़की ने अपनी पूरी जिंदगी ही अपने देह के केंद्र के इर्द-गिर्द खड़ी करी है, उसको यह क्यों बुरा लगेगा कि उसको नौकरी भी उसके लुक्स के आधार पर मिली है। उसको बिल्कुल आपत्ति नहीं लगेगी।
गुरु असली है या नकली, कैसे पहचानें?
गुरु असली है या नकली, कैसे पहचानें?
9 min
गुरु का परिचय उसका प्रभाव है; गुरु कोई पदवी नहीं है। गुरु वो हैं, जिनके होने से शांति, समझ और रोशनी आती हो। बुद्धि का भरपूर प्रयोग करो। किसी भी बात को बस आँख मूँदकर, हाथ जोड़कर स्वीकार मत कर लो कि, "गुरु जी कह रहे हैं तो ठीक ही होगी।" खासतौर पर उन जगहों से बचना जहाँ विज्ञान-विरुद्ध और अंधविश्वास से भरी हुई बातें की जाती हों। जहाँ डर हटने लगे, जहाँ मन से ईर्ष्या, संदेह, तमाम तरह की बेचैनियाँ हटने लगें, समझ लेना वह जगह तुम्हारे लिए ठीक है।
बोर्ड टॉपर हो या ऐथलीट, लड़की तो बस देह है
बोर्ड टॉपर हो या ऐथलीट, लड़की तो बस देह है
27 min
तो जो लोग इस बच्ची के देह पर या शक्ल पर अभद्र टिप्पणियाँ कर रहे हैं, उनको पता भी नहीं है कि उनकी उन टिप्पणियों का स्रोत क्या है। इसलिए उठ रही है क्योंकि तुम्हारे घरों में, गली-मोहल्लों में और शहरों में, वास्तव में स्त्रियों के लिए कोई ऊँचा स्थान नहीं है। तुमने उनको यही बना रखा है, घर की सजावट की चीज़ें, घर का सेवक और ये मत कहिएगा ये पुरानी बात है। आज भी बहुत सारे धर्म गुरु और कथा वाचक जो बातें कहते हैं उसमें सुनिए कि महिलाओं के लिए क्या संदेश रहता है कि अगर महिला ने पति की थाली में खा लिया तो पति मर जाएगा या उसे कुछ हो जाएगा। लेकिन पति की जूठी थाली में अगर महिला खाएगी तो स्वर्ग पाएगी और पति के अगर पाँव दबाएगी तो घर में लक्ष्मी आएगी। अगर उसे पति के पाँव ही दबाने है तो बोर्ड टॉप करके क्या कर लेगी!
क्या स्त्री पुरुष बिना अधूरी है?
क्या स्त्री पुरुष बिना अधूरी है?
26 min
स्त्री को ये अनुमति ही नहीं दी गई कि वह ये सोच भी पाए कि पुरुष के बिना जीवन हो सकता है। इससे बड़ा दुश्मन किसी स्त्री का नहीं हो सकता, ये जो भाव है — "I need a man in my life," ये सब छवियाँ हैं जो आपके भीतर डाली गई हैं। जीवन को किसी सार्थक उद्देश्य में डालिए। अपने आप में पर्याप्त रहिए, उसके बाद जो रिश्ता बनता है, उस रिश्ते में प्रेम की खुशबू होती है।
How To Deal With Lack Of Motivation?
How To Deal With Lack Of Motivation?
9 min
All motivation and ambition are rooted in a sense of unworthiness, inferiority, and incompleteness. Motivation is external, meaning an outside force is acting upon you, making you react. If motivation can come from outside, it can also disappear when the outside factor disappears. That’s no way of living a conscious life. However, when you start from a point of completeness, you perform all your actions out of love and joy, and the result becomes irrelevant.
(Gita-6) The Mind's Battle: Arjuna's Search for Liberation
(Gita-6) The Mind's Battle: Arjuna's Search for Liberation
27 min
The word for a Guru does not really exist in the English language. So, they have borrowed Guru itself, Guru. But they have borrowed the word Guru and rather misunderstood it and misapplied it. So, anybody who seems to be an expert at anything, can be justifiably called a Guru in the English language. Now that's not the proper usage in spirituality or in Sanskrit.
आदर्श, शिक्षित, सुसंस्कृत उत्तर भारतीय घर || आचार्य प्रशांत
आदर्श, शिक्षित, सुसंस्कृत उत्तर भारतीय घर || आचार्य प्रशांत
13 min

आचार्य प्रशांत: तो हमें बेटियों की चिन्ता हो रही है, होनी भी चाहिए। लेकिन बेटियों की चिन्ता का जो कारण आपके पास है, शायद बेटियों पर जो ख़तरा है वो किसी दूसरे कारण से है। जिस कारण से है, उसकी बात कर लेते हैं।

आप जब कहते हैं कि भारत

Why Do We All Act so Blindly?
Why Do We All Act so Blindly?
18 min

Questioner: * I am Darshan, and my question is very simple yet complicated. So why do we not work? So even after knowing that if we work, we will get something that we are looking for. So, to take an example, I had the opportunity to interact with a lot

अकेलेपन से डर क्यों लगता है?
अकेलेपन से डर क्यों लगता है?
5 min
अकेलेपन से हमें डर लगता है क्योंकि हमें जो कुछ भी मिला है, वह दूसरों से ही मिला है। नाम, करियर, प्रेम, विवाह, धर्म—इन सबकी परिभाषा दूसरों से ही मिली है। इसलिए जब ये ‘दूसरे’ ज़िंदगी से दूर हो जाते हैं, तब हमें गहरा डर लगता है। जिसने खुद को जाना है, जो कहता है, "दूसरों के अलावा भी मेरा कुछ है, जो किसी ने मुझे दिया नहीं और कोई मुझसे छीन नहीं सकता," बस उसी को अकेलेपन से डर नहीं लगेगा।
Abortion: many perspectives || Acharya Prashant, with BITS Pilani (2022)
Abortion: many perspectives || Acharya Prashant, with BITS Pilani (2022)
39 min

Questioner (Q): My question is regarding abortion. Broadly, there are two schools of thought regarding abortion. The first one is, because it is the woman’s body, she is the one who gets to decide whether to abort or deliver the child. The second school of thought says that the woman

Choose Joy || Neem Candies
Choose Joy || Neem Candies
1 min

Be compassionate towards yourself, and have faith that freedom is possible and that life can be enjoyed really. Life need not be a melancholy song; it can be a symphony of ecstasy. That faith has to be there.

Do not surrender so easily to the forces of littleness. They will

जल्दी से शादी करा के विदा कर दो || नीम लड्डू
जल्दी से शादी करा के विदा कर दो || नीम लड्डू
2 min

लड़की को पढ़ाई के लिए दो-सौ किलोमीटर दूर भेजना हो तो यही माँ-बाप और भाई कन्नी काट जाते हैं, और ब्याह कर वो दो-हज़ार किलोमीटर दूर जा रही हो इन्हें कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा। और पढ़ाई के लिए जाएगी तो किसी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहेगी, सुरक्षा में रहेगी, हॉस्टल

आई.आई.टी., आई.आई.एम. के बाद अध्यात्म की शरण में क्यों गये आचार्य प्रशांत जी?||आचार्य प्रशांत (2019)
आई.आई.टी., आई.आई.एम. के बाद अध्यात्म की शरण में क्यों गये आचार्य प्रशांत जी?||आचार्य प्रशांत (2019)
6 min

प्रश्न: आचार्य जी, आप आई.आई.टी., आई.आई.एम. के बाद अध्यात्म की शरण में क्यों गये?

आचार्य प्रशांत जी: हर आदमी की अपनी एक यात्रा होती है और उस यात्रा में दस कारण होते हैं जो उसके पीछे लगे होते हैं।

तुम्हारी अपनी एक यात्रा है जो तुम्हें तुम्हारे कॉलेज से ले

क्या महिलाओं का कमाना ज़रूरी है?
क्या महिलाओं का कमाना ज़रूरी है?
11 min
कोई किसी के लिए मुफ़्त में कुछ नहीं करता। सिर्फ़ जीवनमुक्त ही किसी के लिए मुफ़्त में कुछ कर सकता है। अगर आपके पति साधारण व्यक्ति हैं, तो वे मुफ़्त में आपको कुछ नहीं दे रहे होंगे। कुछ-न-कुछ व्यापार चल रहा होगा। लेन-देन में जो फँस गया, वह मुक्त कहाँ से हो पाएगा? बस इतना कमा लो कि तुम्हारी रोटी कर्ज़ की न हो।
The Means Is as Important as the End
The Means Is as Important as the End
3 min
And then there are those who actually really practically want liberation. Those who really and practically want liberation, find out the means to be liberated. The Guru is the means. Nanak sahab says, “Now that you know so much about God, the absolute, you must also know how the absolute is to be reached.”
Your Worth does not come from Bearing Babies or Breast-Feeding || AP Neem Candies
Your Worth does not come from Bearing Babies or Breast-Feeding || AP Neem Candies
6 min

Acharya Prashant: You have said, “What kind of change our education system needs to have so that our coming generations live together in peace and fulfillment?” Live together with each other, right? You haven’t said they live together with animals. The trees, the rivers, the rabbits, and the lions. That

How to Not Be Lonely?
How to Not Be Lonely?
34 min
To be lonely is to be surrounded. Surrounded not necessarily on the outside, but surely within. Are you worried about yourself? Do memories keep haunting you? You are lonely. You are very very lonely. Who then is alone? The fellow who is alone is the one who is not with himself, just as the lonely fellow is always with himself. The fellow who is alone is rarely with himself. Because he is not with himself, he becomes available. He becomes available. Available to be with that which is.
कहीं कोई अकेला, और उसकी अकेली लड़ाई || आचार्य प्रशांत, जे. कृष्णमूर्ति पर (2023)
कहीं कोई अकेला, और उसकी अकेली लड़ाई || आचार्य प्रशांत, जे. कृष्णमूर्ति पर (2023)
23 min

प्रश्नकर्ता: बार-बार कृष्णमूर्ति साहब ये कहते हैं कि कोई गुरु की आवश्यकता नहीं है।

आचार्य प्रशांत: हाँ, क्योंकि सब अपना ही है, ज़िम्मेदारी सारी अपनी है, तो बाहर वाले का फिर नाम भी लेने की तकलीफ़ क्यों करनी है। और जो गुरु है वह सर्वप्रथम आंतरिक है। मैं कह रहा

Should Women Leave Their Parental Home?
Should Women Leave Their Parental Home?
11 min
Your only obligation is your liberation. These are just loveless social customs and economic structures where a woman is seen as a factor of production that produces babies. There’s no need to go to the husband’s place or even stay at your father’s if you are unloved and unwanted. The world is a vast opportunity. Live anywhere, stay anywhere, do whatever is the right work, and fly free—simple.
मन में एक खालीपन बना रहता है
मन में एक खालीपन बना रहता है
4 min

प्रश्नकर्ता: मन में एक खालीपन हर समय बना रहता है, और ये गहरा होता जा रहा है। अधिकतर सामान्य कामों में स्मृति रहती है, जीवन के सुख-दुख, उतार-चढ़ाव असर नहीं करते, और ऐसा लगता नहीं कि इस अवस्था के लिए कुछ अलग प्रयास किया था। आचार्य जी, ये कैसी स्थिति

Is Religion Patriarchal? Exploring Its Impact on Women's Lives
Is Religion Patriarchal? Exploring Its Impact on Women's Lives
30 min
Vedānta is about the person gaining liberation from both of these—body identification and mental conditioning. So, ideally spirituality should be the woman’s best friend. But practically, evidence has been rather mixed; in fact, evidence has been that religion historically has been on the side of the oppressors when it comes to the women, oppressors of the women. The reason is that religion itself has not been well understood. Religion itself has been a victim of contamination, and when religion is contaminated then religion becomes a tool towards exploitation of women.
हेमलेखा - जीवन वृतांत
हेमलेखा - जीवन वृतांत
2 min
हेमलेखा की कहानी बड़ी अनूठी है। श्री दत्तात्रेय द्वारा रचित त्रिपुरा रहस्य में उनकी कहानी पढ़ने को मिलती है। एक तपस्वी ऋषि की पुत्री, विद्वत्ता ऐसी कि ऋषिगण आनंदित हो जाते, सौंदर्य ऐसा कि राजे मोहित हो जाते।सभी को हैरान कर देता हेमलेखा का विवेक। शारीरिक सुंदरता का उसे कोई घमंड नहीं था और राजाओं द्वारा विवाह के बदले सुख-सुविधाओं का लालच दिए जाने पर उसका सिर्फ़ एक उत्तर हुआ करता, जो खुशी सिर्फ़ पलभर की है, उसे आप खुशी कैसे मान लेते हैं?
स्वयं में शक्ति को कैसे प्रकट करें?
स्वयं में शक्ति को कैसे प्रकट करें?
4 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, जिस तरह से दैत्यों की सेना के बारे में बताया है कि करोड़ों की संख्या में और बहुत पावरफुल (शक्तिशाली), बहुत सारे सैनिक हैं तो ये क्या जो हमारी वृत्तियाँ हैं उसकी पावर (शक्ति) के बारे में बताया जा रहा है?

आचार्य प्रशांत: बिलकुल, बिलकुल वही है।

'गीता सबके लिए नहीं है', ऐसा क्यों कहते हैं कृष्ण?
'गीता सबके लिए नहीं है', ऐसा क्यों कहते हैं कृष्ण?
12 min

आचार्य प्रशांत : केतन हैं, गीता के पाँचवे अध्याय से अट्ठारवाँ श्लोक उद्दृत किया है। श्लोक कहता है-

विद्याविनयसम्पन्ने ब्राह्मणे गवि हस्तिनी | शुनि चैव श्वपाके च पण्डिताः समदर्शिन: ||

“वे ज्ञानीजन विद्या और विनययुक्त ब्राह्मण में तथा गौ, हाथी, कुत्ते और चाण्डाल में भी समदर्शी ही होते हैं।”

भगवद्गीता,अध्याय

संतों के प्रवचन जीवन में क्यों नहीं उतरते?
संतों के प्रवचन जीवन में क्यों नहीं उतरते?
12 min
कुछ काम करोगे, कुछ पसीना बहाओगे या सन्तों की वाणी सुनकर के ही तर जाओगे? सन्तजन तुमसे कोई सुनी-सुनायी बात कह रहे हैं? उन्होंने अपने जीवन की कीमत अदा करी है, पूरे जीवन की कुरबानी दी है, पूरी ज़िन्दगी लगायी है। तब वो, वो बात कह पाये हैं जो उन्हें समझ में आयी है। एक ज़िन्दगी होती है उससे फिर सन्त की वाणी उठती है। चूँकि उसने जीवन ऐसा जिया है। ‘अभ्यास’ पर इसीलिए इतना ज़ोर दिया जाता है न। कुर्बानी पर तभी इतना ज़ोर दिया जाता। और ये सब एक ही बात है — अभ्यास, कुर्बानी, समर्पण, तपस्या, साधना। इन सबको एक ही दिशा का मानना।
भक्ति में आलोचना का स्थान, और गहरे अनुभवों का महत्व
भक्ति में आलोचना का स्थान, और गहरे अनुभवों का महत्व
9 min
भक्ति शुरू ही होती है आत्म‌-आलोचना से, और इस दृढ़ विश्वास के साथ कि यह जितनी बुराइयाँ हैं, यह समाप्त हो सकती हैं। जो अच्छे-से-अच्छा है वह दूर सही, पर प्राप्य है। मिलेगा! तो भक्त एक बड़ी विचित्र बात कहता है। कहता है कि मुझसे बुरा कुछ नहीं; जितनी भर बुराइयाँ थीं वह सब इकट्ठी होकर मुझमें आ गयी हैं। जो कुछ भी अच्छा है, ऊँचा है, शुद्ध है, पावन है, वह मेरे भगवान में निहित है। और साथ ही साथ वह यह भी कहता है कि इतना अंतर होते हुए भी उस भगवान को पा लूँगा मैं।
‘मैं’ भाव और मन की परेशानियों के उत्तर
‘मैं’ भाव और मन की परेशानियों के उत्तर
9 min
तुम्हारे पास सम्यक युद्ध नहीं है लड़ने को तो फिर तुम अपनी परेशानियों से लड़ोगे, क्योंकि युद्धरत तो सबको रहना है। कोई है जो असली लड़ाई लड़ रहा होता है, और जो असली लड़ाई में नही उतरेगा वो फिर नकली लड़ाई लड़ता है। नकली लड़ाई यही होती है, अरे मैं परेशान हूँ! अरे मुझे यह दुःख है!
भक्ति और निर्मल मन का दर्शन
भक्ति और निर्मल मन का दर्शन
14 min
भक्त पूरी सावधानी रखता है कि वो अपने ऊपर किसी भी तरह का भरोसा न कर बैठे। वो आख़िरी काम है जो उसे करना है, क्या? ख़ुद पर भरोसा; अपनी ही ताक़त या अपने निर्णय पर भरोसा। भक्त कहता है, ‘ये नहीं करना है क्योंकि यही कर-कर के तो अपनी दुर्गति करी है।’ तो भक्त कहता है, ‘अब मेरे सारे निर्णय कौन करेगा? मेरा भगवान करेगा। रास्ता कौन बताएगा? भगवान बताएगा।’
बहन-बेटी की शादी कराने की इतनी आतुरता?
बहन-बेटी की शादी कराने की इतनी आतुरता?
7 min
कोई नहीं कहता कि बहन को पढ़ाना है, लिखाना है। ‘आचार्य जी, भाई हूँ, धर्म निभाना है, बहन को स्वावलम्बी बनाना है। बहन अपने पैरों पर खड़ी हो, आज़ाद हो जाए’, कोई आता ही नहीं। क्या समस्या है? ‘बहन की शादी।’ अरे! बहन से पूछ तो लो, शादी वगैरह ये उसका निजी मसला है। निजी कुछ समझते हो? *प्राइवेट*, *पर्सनल* (व्यक्तिगत) *मैटर* (मसला) है ये। या तुम ज़बरदस्ती उसको कहोगे कि ले इसके साथ बाँध रहा हूँ, अब एक कमरे में घुस जा, सुहागरात मना?
Beware of Those Suggesting to Avoid Reading Scriptures
Beware of Those Suggesting to Avoid Reading Scriptures
9 min
It’s far easier to sit on a greatly decorated stage and talk about the virtues of Rudrākṣa, and what kind of water to drink, and why copper is useful; and all kinds of pseudo-scientific nonsense. But to really speak upon a Kabir or an Ashtavakra requires a tremendous understanding which does not come to everybody. If you are a spiritual teacher and you are saying you have not read any scripture, that raises questions on your love for the Truth.
The Reality of Fake Feminism: Separating Fact from Fiction
The Reality of Fake Feminism: Separating Fact from Fiction
10 min
True feminism is really when the woman, the female, stops taking being a female as her primary identity. If you want to talk of feminism in the context of women's liberation, then this alone is liberation. As long as she is fighting for her rights as a woman, she is not liberated. She, first of all, needs to be liberated from the concept that she is a woman. If she continues to be a woman, then her genetic conditioning and biological impulses and physical drives would continue to rule her. And that would obviously make the achievement of her potential as a human being very difficult.
असली ताकत और सुंदरता क्या है?
असली ताकत और सुंदरता क्या है?
7 min
ज्ञान है आपकी असली ताकत; आपका कौशल आपकी असली ताकत है; आपने दुनिया कितनी देखी है, ये आपकी असली ताकत है। अगर शरीर की भी सुंदरता की बात करनी है तो शरीर की सुंदरता है शरीर की ताकत, फिटनेस। शरीर ताकतवर रखो, फिट रखो।
Men Desperately Trying to Understand Women - and Failing!
Men Desperately Trying to Understand Women - and Failing!
2 min

Questioner: Thank you for meeting with me again, Acharya Ji! I have a question.

Every time I see an attractive woman, I’m gonna feel the impulse to drop everything and look at her.

Men’s headspace is occupied with conquering women. Can I train myself out of it?

But I have

Life is for Better Things || Neem Candies
Life is for Better Things || Neem Candies
1 min

That could be one necessary mark of a true feminist: she would not be dependent on anybody else for a single rupee, especially not on the male partner.

“Financial independence and then still having kids, is that something that can be counted under feminism as such?”

No, you see, these

Loneliness: Gift or Curse?
Loneliness: Gift or Curse?
6 min
Most of us have such low tolerance for loneliness that we fill it up with crap. Either the wrong kind of job, or beliefs, or person. Loneliness is a gift because it gives you the opportunity and the freedom to go for the best. “I’m lonely,” means “I have the opportunity.” And the opportunities are available throughout life. Do you want to give that up?
Mood Swings? || AP Neem Candies
Mood Swings? || AP Neem Candies
2 min

Acharya Prashant: Our story is that somebody says, ‘Hey! looking gorgeous today’. And we work up such a nice mood. And somebody says, ‘Hey! Where did you get this haircut from? Take two rupees from me, get a better haircut’. And we feel as if we have been put in

Most Ignored Side of Women Empowerment
Most Ignored Side of Women Empowerment
5 min
External freedom without caring for her internal freedom will become dangerous because it creates an illusion of freedom. They say we are empowered, but internally they are living in the jungle variety of bondage. The woman has to have self-knowledge and that's where Vedanta comes in. Vedanta tells her, ‘Learn to keep the body aside. You are not the body.’
Are Women Sexually Passive?
Are Women Sexually Passive?
3 min
Man keeps on fantasizing about sex as the ultimate remedy to his mental chaos. And to get this remedy, he must have the woman’s body. To ensure that the woman’s body is available, the man must keep the woman in bondage. Otherwise, she may, or she may not acquiesce.
Is Patriarchy Hurting Men Too?
Is Patriarchy Hurting Men Too?
15 min
Patriarchy is the belief that one’s job is determined by gender, oppressing both men and women. It’s not about men versus women; it’s wisdom versus ignorance. If a man continues to be a man, he can only be a predator who hunts women, while women hunt passively in return. Ultimately, no one can find joy while others remain in misery.
पढ़ना क्यों ज़रूरी है?
पढ़ना क्यों ज़रूरी है?
14 min
मूलभूत शिक्षा लेनी ज़रूरी होती है। कुछ बातें हैं दुनिया की, जो नहीं पता होंगी तो पूरे इंसान भी नहीं बन पाओगे। विद्या-अविद्या दोनों चाहिए। अविद्या माने सांसारिक भौतिक शिक्षा और विद्या माने आध्यात्मिक शिक्षा। उपनिषद् कहते हैं, जिनके पास विद्या नहीं होती, वो गहरे कुएँ में गिरते हैं। लेकिन जिनके पास सांसारिक ज्ञान नहीं होता वो और ज़्यादा गहरे कुएँ में गिरते हैं। और जिनके पास दोनों हैं, वो मृत्यु को पार करके अमर हो जाते हैं।
How to surrender?
How to surrender?
22 min

Questioner: Due to my conditioning and fear, mind tries to perceive some ‘thing’ to surrender to. This stops me from actually surrendering. With this conflict, how to understand if there is any movement towards the centre, or is it all at the periphery?

Acharya Prashant: The inner and the outer

भगवान से बात करने के लिए क्या करें?
भगवान से बात करने के लिए क्या करें?
33 min

आचार्य प्रशांत: देखो, डाउट और ट्रस्ट दोनों किसी ऑब्जेक्ट पर होते हैं। फ़ेथ भी जब तक उस तरह की है कि कोई ऑब्जेक्ट है उसका, तब तक तो घटेगी-बढ़ेगी है ही। फ़ेथ एबसोल्यूट तब होती है जब वो ऑब्जेक्टलेस (निष्प्रयोजन) होती है। अगर तुम इतना भी कह रहे हो न

How to Overcome Laziness?
How to Overcome Laziness?
14 min
'Laziness' is an unnecessary pejorative. You’re imposing morality on Prakriti (physical nature) and calling it laziness. There’s nothing called laziness. In nature, there’s a tendency towards work minimization, which is logical—get maximum output with minimum effort. You view it through a moral lens and call it laziness. If something gives more output with less work, you’ll choose it. You call it laziness, but it’s simply efficiency. You calculate the pleasure-to-effort ratio, and if lying in bed offers more pleasure than working out, you’ll naturally choose the bed.
Why Become a Woman, Why Become a Man?
Why Become a Woman, Why Become a Man?
6 min

Acharya Prashant: What if you were never, never trained in womanhood? How would you live? You can’t even think because right now, every bit of you is a trained bit. How do you know that a woman must have long hair? How do you know? That’s how it is! Nine

Freedom from Ego is Freedom from Fear
Freedom from Ego is Freedom from Fear
24 min

Acharya Prashant: What to do when you encounter a person with a lot of ego? He has used two words: High ego and bad ego. Let us understand this. When you use the term ‘bad ego’, you necessarily mean that there is something called ‘good ego’ as well. Correct? Logical?

Vedanta and Bhakti (Devotion)
Vedanta and Bhakti (Devotion)
17 min

Questioner: Namaskar Acharya ji. Acharya ji, I have been listening to you for quite some time now, and one thing that I have noticed is that whenever you speak on any topic, you always speak in the light of Advait Vedant. One thing also on which you have spoken a