Shiv Sutra

प्रयत्न किसके लिए? || शिव सूत्र पर (2015)
प्रयत्न किसके लिए? || शिव सूत्र पर (2015)
5 min

प्रयत्न साधकः ~ शिव सूत्र

प्रश्नकर्ता: प्रयत्न क्या है और साधक कौन है?

आचार्य प्रशांत: शिव सूत्र से है।

यत्न में हम सब उद्यत रहते हैं। हमारे सारे यत्न फूलने से उपजते हैं। विस्मृत कर देते हैं कि हम हैं कौन, क्या हमारा स्वभाव है, और क्या हमें उपलब्ध ही

कौन हैं शिव?
कौन हैं शिव?
11 min
शिव कोई ऐसी इकाई नहीं हैं, जो अपना कोई निजी, पृथक या विशिष्ट व्यक्तित्व रखती हो। हम सब जहाँ पहुँचना चाहते हैं, हमारी एक-एक गतिविधि जिस अवस्था को हासिल करने के लिए है, उसका नाम है—शिव। सब समय, सब स्थान मन का विस्तार हैं और शिव मन का केन्द्र हैं। शिव इसलिए नहीं हैं कि उनके साथ और बहुत सारे किस्से जोड़ दो। शिव इसलिए हैं ताकि हम अपने किस्सों से मुक्ति पा सकें। शिव कोई देवता, भगवान या ईश्वर नहीं हैं, शिव सत्य मात्र हैं।
Ignorance is misplaced knowledge, not a lack of knowledge || Acharya Prashant, on Shiva Sutra (2016)
Ignorance is misplaced knowledge, not a lack of knowledge || Acharya Prashant, on Shiva Sutra (2016)
9 min

“Knowledge is Bondage“

~Shiv Sutra(1.2)

Acharya Prashant: Second sutra says, “Knowledge is bondage.” To know too much is hell!

Listener 1: Ignorance is bliss!

A.P: Ignorance does not exist; only knowledge exists. Great knowledge is called ignorance. When you know a lot, then you are called ignorant. There is nothing

Atman is the mother of mind; Awareness is the mother of consciousness || On Shiva Sutra (2016)
Atman is the mother of mind; Awareness is the mother of consciousness || On Shiva Sutra (2016)
4 min

ज्ञानाधिष्ठानं मातृका

Translation: The basis, the foundation, the substratum of consciousness, which is knowledge, is the mother, the origin.

~ Shiva Sutra: (1.4)

Acharya Prashant: Atman is the mother of mind.

Awareness is the mother of consciousness.

The Source is the Atman.

The manifestation is Prakriti.

Prakriti — this existence,

When you know consciousness, you are beyond consciousness || Acharya Prashant, on Shiv Sutra (2016)
When you know consciousness, you are beyond consciousness || Acharya Prashant, on Shiv Sutra (2016)
18 min

जाग्रत्स्वप्नसुषुप्तभेदे तुर्याभोग्सम्भवः। (1.7)

Knowing what looks like, as the difference between the three states of consciousness, one finds himself located in the joy of the fourth.

This is a little technical, so we will have to…

This is state of consciousness (pointing towards the whole surroundings). This is Jagrati; the

This is what Shiva stands for || Neem Candies
This is what Shiva stands for || Neem Candies
1 min

Even when you want to worship Shiva, you only worship him with his eyes half-closed, deeply absorbed in meditation. You do not want to look at the tāṇḍava mudra (dance of destruction form) of Shiva. Yes, there are a few temples, there are some infrequent references, but largely you do

Common consciousness is a burden || Acharya Prashant, on Shiva Sutra (2016)
Common consciousness is a burden || Acharya Prashant, on Shiva Sutra (2016)
44 min

Acharya Prashant: Shiv Sutras are the basic, canonical aphorisms of Advait. They come from a ninth century sage called Vasugupt from Kashmir. Very brief, very secant, they contain everything that there is to the understanding of non-duality. The first sutra says:

Chaitanyam aatma

Consciousness is the Self.

If we go

The Source is one with the material and the movement || Acharya Prashant, on Shiva Sutra (2016)
The Source is one with the material and the movement || Acharya Prashant, on Shiva Sutra (2016)
9 min

The source and the manifestation-the progeny

and the material, the body

and the actions of the body-the kala,

are all one.

Shiv Sutra(1.3)

Acharya Prashant: The source and the manifestation-the progeny and the material, the body and the actions of the body-the kala, are all one.

The ‘source’ refers to

Sushupti is the final frontier of Maya || Acharya Prashant, on Shiv Sutra (2016)
Sushupti is the final frontier of Maya || Acharya Prashant, on Shiv Sutra (2016)
5 min

अविवेको मायासौषुप्तम्

(Unconsciousness and lack of self-awareness create the illusion of deep sleep )

~Shiva Sutra (1.10)

Acharya Prashant: Tenth Sutra, “अविवेको मायासौषुप्तम् ” – Unconsciousness and lack of self-awareness create the illusion of deep sleep. That which we called as ‘deep sleep’ is the final

जन्मदिवस पर, जन्मदाता को
जन्मदिवस पर, जन्मदाता को
2 min

अपने पर्व पर मुझे जन्म दिया लगा मुझे मैं कृतकृत्य हुआ

पर जैसे-जैसे समझ बढ़ी वैसे-वैसे प्रश्न उठा जो जगत तुमसे ही छल करता उसमें मुझे भेजा क्यों भला

जिस संसार में दुर्पयुक्त होता तुम्हारा ही निशान है उस संसार में बोलो फिर मेरा क्या स्थान है?

हे अचिन्त्य!

देखो

व्यर्थ का ज्ञान ही बंधन है || श्रीमद्भगवद्गीता पर (2020)
व्यर्थ का ज्ञान ही बंधन है || श्रीमद्भगवद्गीता पर (2020)
13 min

मया ततमिदं सर्वं जगदव्यक्तमूर्तिना। मत्स्थानि सर्वभूतानि न चाहं तेष्ववस्थितः।।

मुझ निराकार परमात्मा से यह सब जगत्‌ जल से बर्फ के सदृश परिपूर्ण है और सब भूत मेरे अंतर्गत संकल्प के आधार स्थित हैं, किंतु वास्तव में मैं उनमें स्थित नहीं हूँ।

—श्रीमद्भगवद्गीता ,अध्याय ९, श्लोक ४

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, प्रणाम।

सफ़ाई इकट्ठा मत करो, इकट्ठा कचरे की सफ़ाई करो || आचार्य प्रशांत (2013)
सफ़ाई इकट्ठा मत करो, इकट्ठा कचरे की सफ़ाई करो || आचार्य प्रशांत (2013)
29 min

आचार्य प्रशांत: बाहर जो कुछ भी है वो तो एफर्ट (प्रयास) माँगेगा-ही-माँगेगा। एफर्टलेसनेस (सहजता) कहाँ होती है, एफर्टलेसनेस कहाँ होती है?

श्रोता: मन में।

आचार्य: वहाँ एफर्टलेसनेस रहे। वहाँ पर अननेसेसरली कॉन्फ्लिक्ट (अनावश्यक टकराव) न रहे। मानसिक एफर्ट का मतलब होता है—बहुत सारी बातें जो सोच रहे हैं, बहुत सारे

ज्ञान बंधन कैसे हुआ? आचार्य प्रशांत, शिव सूत्र पर (2019)
ज्ञान बंधन कैसे हुआ? आचार्य प्रशांत, शिव सूत्र पर (2019)
9 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, प्रणाम। ज्ञान के सम्बन्ध में कुछ सूत्र हैं; ‘ज्ञानं बन्धः’ – ज्ञान बंधन है। तो इस पर बहुत विचार किया था तो पता चला कि जो जानते हैं हम उसकी वजह से ही दुख में हैं। तो फिर बात ये उठी कि यहाँ पर भी तो हम

देह है तो वियोग रहेगा || आचार्य प्रशांत, भक्त मीराबाई पर (2017)
देह है तो वियोग रहेगा || आचार्य प्रशांत, भक्त मीराबाई पर (2017)
9 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, कहा जाता है कि मीरा जी को कृष्ण मिल गये थे, फिर भी वो वियोग के गीत क्यों गाती थीं?

आचार्य प्रशांत: क्योंकि शरीर है अभी भी। क्योंकि मीरा अभी मीरा है। जब तक शरीर रहेगा उनके पास, तब तक पूर्णतया कृष्ण न हो पाएँगी। तो जब

जहाँ आत्मा है, मात्र वहीं बल है || आचार्य प्रशांत (2017)
जहाँ आत्मा है, मात्र वहीं बल है || आचार्य प्रशांत (2017)
16 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, अनहद में नाचते समय जो ऊर्जा थी वह ऊर्जा हमेशा नाचने में क्यों नहीं होती?

आचार्य प्रशांत: तो ऊर्जा का संबंध फिर किससे हुआ? शांति से। मैं उसको थोड़ा और साफ़ करके बोलूँ तो ऊर्जा का संबंध हुआ आत्मा से। जब कुछ भी आत्मिक होता है तो

शिवमय होना क्या है? || (2018)
शिवमय होना क्या है? || (2018)
11 min

प्रश्नकर्ता: शिवमय होना क्या है?

आचार्य प्रशांत: बहुत मुस्कुरा रहे हो बेटा! यही होता है शिवमय होना। पूछ रहे हैं कि “शिवमय होना क्या होता है?” यही है, सोमस्त हो जाओ। सोम जानते हो न क्या होता है, क्या होता है? ख़ुमार; सोमस्त हो जाओ, यही होता है शिवमय होना।

आप जानते हैं शिव का अपमान करने वालों को? || (2021)
आप जानते हैं शिव का अपमान करने वालों को? || (2021)
6 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, आपको सुनने से पहले मैं एक भजन सुनता था उसमें बोलते थे कि "सिर से तेरी बहती गंगा, काम मेरा हो जाता चंगा, नाम तेरा जब लेता।" तो भजन सुनते-सुनते मुझे लगता था कि मैं महादेव के कुछ नज़दीक हो गया हूँ और अब मेरा काम चंगा

शिवलिंग का रहस्य क्या? शिवलिंग की पूजा क्यों? || (2021)
शिवलिंग का रहस्य क्या? शिवलिंग की पूजा क्यों? || (2021)
23 min

प्रश्नकर्ता: शिवलिंग क्या है? इसकी पूजा क्यों की जाती है?

आचार्य प्रशांत: लिंग का जो आध्यात्मिक अर्थ है वो प्रतीक और प्रमाण दोनों होता है। लिंग माने प्रतीक और लिंग माने प्रमाण और इन्हीं दोनों अर्थों के कारण शिवलिंग पूजनीय होता है। एक अर्थ में शिवलिंग द्योतक होता है निराकार

क्यों अपमान कर रहे हो शिव और शास्त्रों का?
क्यों अपमान कर रहे हो शिव और शास्त्रों का?
37 min

प्रश्नकर्ता: नमस्कार आचार्य जी, अन्यथा समाज में अगर कोई अंधविश्वास फैलता है तो वो जान तो नहीं लेता, आंतरिक रूप से मार देता है पर किसी का शरीर तो नहीं हरता। अगर कोरोना वायरस से उठ रही इस वैश्विक महामारी के समय में कोई अंधविश्वास फैल रहा है तो वो

शिव का चरित्र ऐसा क्यों? || आचार्य प्रशांत (2018)
शिव का चरित्र ऐसा क्यों? || आचार्य प्रशांत (2018)
20 min

आचार्य प्रशांत (आचार्य): तुलसीदास उल्लेख करते हैं एक स्थान पर, वहीं से प्रश्नकर्ता ने ये सवाल रखा है: उल्लेख ये है कि ब्रह्मा जी पार्वती जी से शिकायत कर रहे हैं कि शिव आगा-पीछा देखे बिना, विचारे बिना, दान करते रहते हैं। इतना दान दे देते हैं कि उनके पास

शिव-शक्ति नहीं , सिर्फ शक्ति  || आचार्य प्रशांत, अर्धनारीश्वर पर (2016)
शिव-शक्ति नहीं , सिर्फ शक्ति || आचार्य प्रशांत, अर्धनारीश्वर पर (2016)
2 min

अचार्य प्रशांत: वास्तव में जब शिव और शक्ति का निरूपण किया जाता है चित्रों में तो बड़े भ्रामक तरीके से किया जाता है। यूँ दिखा दिया जाता है—आपने अर्धनारीश्वर की मुद्राएँ देखी होंगी कि आधे शिव हैं और आधी शक्ति। यह बात बचकानी है। शक्ति ही शक्ति हैं, शिव कहीं

Related Articles
कौन है ‘गुरु’ कहलाने के योग्य?
कौन है ‘गुरु’ कहलाने के योग्य?
24 min
जो भीतर के अंधेरे को हटा सके, उसके लिए नाम दिया गया — गुरु। आपकी उच्चतम संभावना को जो अभिव्यक्ति देने में मदद कर सके, उसका नाम गुरु है। कुछ शब्दों का हल्का प्रयोग नहीं करना चाहिए; 'गुरु' उन शब्दों में सर्वोपरी है। जो एक से बढ़कर एक अंधविश्वास के विक्रेता हैं, उनको हमने गुरु का नाम दे दिया है — ये मत करिए। बहुत खोजें, जाँचें, परखें, परीक्षण करें, और जिज्ञासा की भावना को बहुत जल्दी अंधी आस्था में न बदलने दें। ‘गुरु’ शब्द बड़े वजन का है, हर किसी के साथ इस शब्द को मत जोड़ दीजिए।
Whom Does the Guru Help?
Whom Does the Guru Help?
5 min
If you have not been benefitting from the Guru, either you are too full of yourself or you are not really devoted and putting in the right efforts. Ashtavakra puts it very simply: Even if Brahma, Vishnu, or Shiva are your teachers, yet if you cannot get rid of yourself, you will not benefit. Only somebody who has seen the total failure of his ways is so determined to get rid of suffering that he can sacrifice anything, anybody — only such a person, such a mind, can be helped by the Guru.
गुरु की पहचान क्या है?
गुरु की पहचान क्या है?
5 min
गुरु वो जो तुम्हारी भलाई में सहायक हो सके। जिस गुरु के साथ रह करके मन के भ्रम न कट रहे हों, उसको तुरंत त्यागो। किसी 'व्यक्ति' के प्रति निष्ठा मत रखने लग जाना। लक्ष्य तो सच्चाई है; व्यक्ति को थोड़े ही पूजना है। ‘व्यक्ति’ गुरु नहीं होता; गुरु संदेशवाहक है। गुरु ऊँचे-से-ऊँचा साधन भी हो सकता है और गुरु स्वयं बहुत बड़ी ग़ुलामी भी बन सकता है। अधिकांशतः गुरु के नाम पर ग़ुलामी ही मिलती है। लगातार जाँचते चलो — बंधन कट रहे हैं कि नहीं; अंधेरा हट रहा है कि नहीं।
Guru
Guru
22 min
The moment you utter the word ‘Guru,’ the image of a sober, realized master sitting and teaching his students comes to your mind, but Guru is a continuity, taking different forms at different times. The Guru can appear in front of you even as a competitor, or somebody with whom you have a conflict, or even as a tempting person of the opposite gender. Do not try to predict his ways; the ways of divinity are unfathomable. In fact, if you ever come across a Guru in a very planned way, then rest assured — that Guru is not a Guru.
10 Best Books To Read For Beginners By Acharya Prashant
10 Best Books To Read For Beginners By Acharya Prashant
9 min
Looking for the Best Books To Read For Beginners By Acharya Prashant? Start your journey with these must-read, life-changing Acharya Prashant books.
श्रीकृष्ण सोलह हज़ार रानियों के साथ एक साथ कैसे?
श्रीकृष्ण सोलह हज़ार रानियों के साथ एक साथ कैसे?
16 min
कहानी कहती है कि नारद जी बड़े चक्कर में पड़े — सोलह हज़ार रानियाँ, और जिसके भी पास जाएँ, उसके साथ श्रीकृष्ण को ही पाएँ। सोलह हज़ार रानियाँ अनंतता का प्रतीक हैं। रानियों की श्रद्धा है, और श्रीकृष्ण ही ऐसे हैं, जिनमें सैकड़ों, हज़ारों, लाखों लोग पूर्ण श्रद्धा रख सकें। स्वयं श्रीकृष्ण भी चाहें तो रानियों से अपने-आप को छीन नहीं सकते। यदि तुम सत्य के प्रेमी हो, तो सत्य तुम्हें पूरा का पूरा उपलब्ध हो जाएगा।
Do Ghosts Exist? Bhoot-Pishaach Nikat Nahin Aave
Do Ghosts Exist? Bhoot-Pishaach Nikat Nahin Aave
6 min
To the one who believes in ghosts (Bhūta-Piśāca) — for him, they exist. When you are asleep and are engaged in some nightmare, you feel it actually exists. Bhūta-Piśāca Nikata Nahiṁ Āve, Mahāvīra Jab Nāma Sunāve: Mahavira Hanuman, devoted to Shri Ram, is to be taken as the representative of Truth. If you can be close to the representative of the Truth, you will get rid of all nonsensical and horrifying imaginations.
सच से प्रेम हो तो विद्रोह किए बिना रह नहीं पाओगे
सच से प्रेम हो तो विद्रोह किए बिना रह नहीं पाओगे
43 min
प्रेम विद्रोह होता है। क्योंकि प्राकृतिक स्थिति आपकी — बंधन, माने अप्रेम की होती है। प्रेम जो आपकी प्राकृतिक जन्मजात स्थिति है, उसके खिलाफ़ बड़ा विद्रोह होता है। उसी आग का प्रकाश ज्ञान बनता है। नहीं होगी वो आग, तो कहाँ से लाओगे दम ये कहने का कि, "अगर इसी को ज़िंदगी कहते हैं, तो नहीं जीना! इसी को चाहना जीवन है? नहीं चाहना! यही सब मानना ज़रूरी है? नहीं मानना!" कहाँ से लाओगे साहस?
The Most Difficult Battle to Fight
The Most Difficult Battle to Fight
4 min
Practice means incremental improvement, daily improvement, moment-to-moment improvement. That's what we started this session with. Step by step you have to move — even towards the absolute. No one step can take you to the absolute. Not even a million steps can take you to the absolute. But still, there is no way except the million steps.
How Does The Guru Choose his Students?
How Does The Guru Choose his Students?
12 min
Please — in the world of the guru, in the dimension of the guru, in the eyes of the guru, there are no walls or houses or doors at all. So he cannot throw you out. But in the world of the student, doors and houses and separations and barriers and walls do exist. So the student can ensure that there is a separation between him and the teacher.
गुरु कौन, गुरु का महत्त्व क्या?
गुरु कौन, गुरु का महत्त्व क्या?
11 min
शरीरी गुरु क्यों चाहिए? इसलिए नहीं कि परमात्मा पक्षपात करता है, इसलिए क्योंकि तुम पक्षपात करते हो। ऊपरवाले की ज़िद नहीं है कि गुरु कोई देही आदमी ही हो सकता है। ये तुम्हारी ज़िद है। तुम्हें शरीर से बड़ा मोह है, बड़ी आसक्ति है। तुम्हें शरीर से बड़ी आसक्ति है, तो फिर तुम सीखते भी किसी ऐसे से ही हो जो सशरीर हो। नहीं तो तुम सीख नहीं पाओगे।
God and Truth Are Different Things
God and Truth Are Different Things
9 min
What you call as God is a concept; Truth is not a concept. Therefore, you can have stories about God, various religions, and their miscellaneous beliefs. But you can have no story at all about Truth because it is that which is invariable. Time cannot change it, and it doesn't vary from person to person. Irrespective of your subjective state, it remains as it is. Truth just turns you silent.
सत्य के प्रति प्रेम की शुरुआत कैसे करें?
सत्य के प्रति प्रेम की शुरुआत कैसे करें?
12 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, सत्य के प्रति प्रेम में कैसे पड़ गये?

आचार्य प्रशांत: उसका दुपट्टा हरा था। (श्रोतागण हॅंसते हैं) और चूड़ियाॅं खनक रही थीं और कजरारे नैनों की तीखी धार थी। बिलकुल छुरी चल गयी। ऐसे बताऊँ या ऐसे बताऊँ कि कार्बन टेट्रा-फ्लोराइड और अमोनिया मिले और दस एटमॉस्फेरिक

सिख होने का विनम्र अनूठापन
सिख होने का विनम्र अनूठापन
6 min
सिख धर्म का मतलब ही यही है — जो कुछ भी उचित लगता है, फ़र्क नहीं पड़ता किसने कहा और कब कहा — मैं उसको सुनूँगा और उसके सामने सिर झुकाऊँगा। सिख होने का मतलब है कि मैं लगातार सीख रहा हूँ, मैं शिष्य हूँ। दुनिया में कोई धर्म नहीं कहता कि शिष्य बनो, हर धर्म अनुयायी चाहता है। सिख धर्म शिष्यत्व चाहता है। बहुत-बहुत अनूठा है — न तो अवतार है, न पैग़म्बर, सिर्फ़ गुरु ग्रन्थ साहिब है जो शाश्वत गुरु है।
Question Everything
Question Everything
12 min
The Truth cannot be objectified as a thing, place, person, or book. So, don't be too quick to accept your own assessments, judgments, likes, dislikes, and experiences. Whatever you're seeing is seen by "you" — the Ego — and you are no absolute. Everything must be available to enquiry, investigation, and questioning — and questioning cannot happen if you declare that you’ve already come to the Truth. Never believe that the journey has ended or that the ego itself is the Truth.
‘अप्प दीपो भव’ – आख़िरी शब्द हैं
‘अप्प दीपो भव’ – आख़िरी शब्द हैं
7 min
‘अप्प दीपो भव’ — ‘अपने प्रकाश स्वयं बनो’ — यह एक बहुमूल्य वक्तव्य है, लेकिन आख़िरी है। उससे पहले बड़ी साधना करनी पड़ती है। ‘कोई गुरु आवश्यक नहीं है’, यह जानने के लिए भी कोई गुरु चाहिए। जब पूरी साधना, पूरी दीक्षा हो जाए और शिष्य की विदाई का समय आए तभी गुरु को कहना चाहिए — ‘अप्प दीपो भव’। और तभी शिष्य के कान में ये शब्द पड़ने चाहिए। भूलना नहीं, ये ‘आख़िरी’ शब्द हैं।
Shivling: Understanding Before the Debate
Shivling: Understanding Before the Debate
28 min
Now comes the deeper symbolism of Shivlinga. It says—look, if you have taken birth, then you are there in the body. But even while living in the body, you have to live as if you are without a body. So, the shape of the Yoni that you see in the Shivalinga is actually the world or the body, and this Lingam that you see in the middle of it is the Consciousness—the Consciousness which is located in the body.
वेदांत लोकप्रिय क्यों नहीं बन पाया?
वेदांत लोकप्रिय क्यों नहीं बन पाया?
14 min
वेदांत समझने के लिए ज़ोर लगाना पड़ता है, बुद्धि लगानी पड़ती है, जबकि आम आदमी को एक बिलीफ़ सिस्टम ज़्यादा आसान लगता है। फिर वेदांत को समझाने वाले लोग भी बहुत ज़्यादा नहीं हुए हैं। धर्म, जिसमें बढ़िया कुछ मनोरंजन और स्वार्थ-पूर्ति होती हो, लोगों को आकर्षक लगता है — वहाँ मूल्य नहीं चुकाना होता, जबकि वेदांत, अगर जो समझेगा, तो मिटेगा — और समझने वाला मिटने के लिए तैयार नहीं होता। इसलिए वेदांत इतना नहीं प्रचलित हो पाया।
When a Guru Eats Meat || Acharya Prashant, on Raman Maharshi and Nisargadatta Maharaj
When a Guru Eats Meat || Acharya Prashant, on Raman Maharshi and Nisargadatta Maharaj
12 min
Liquor consumption or flesh consumption or other kinds of unwise gratifications of the body, merely increase the obstacles that one faces. So, therefore, those kinds of things must not be practiced — even if it is observed that a realized man is practicing them.
You Are in Prison
You Are in Prison
11 min
Never forget who you are — you are someone in prison. Talk of exits, and if doors do not exist, blast the damn walls. That's the reason why you need power. You should honestly and realistically seek freedom from your current bondages. Your responsibility is not to acquire something more. Your responsibility is to drop a lot of things. Drop what you know to be needless and harmful.
Should I Express My Emotions?
Should I Express My Emotions?
19 min
Expression is a relationship you establish with the world. It becomes a gift you give to others. What gets expressed, gets amplified. Anger expressed is anger amplified; attachment expressed is attachment multiplied. Do you want to gift chains and shackles, or something that helps and liberates?
बल सत्य से आता है
बल सत्य से आता है
20 min
बल सत्य से आता है। जब आपको सत्य पता ही नहीं तो आप में बल कहाँ से आएगा? आपको किसी ने बोल दिया 'धर्म हिंसा तथैव च।' आपने कहा, 'हो सकता है लिखा होगा।' आपको किसी ने बोल दिया गाँधी जी बहुत अच्छे आदमी थे, राष्ट्रपिता थे। आपने मान लिया। आज आपको बोला जा रहा गाँधी जी और नेहरू से ज़्यादा बुरा कोई नहीं था, इन्होंने देश बर्बाद करा। आपने वो भी मान लिया। तो थाली के बैंगन हैं, जो जिधर को लुढ़काना चाहे लुढ़का सकता है।
Should You Trust Your Feelings?
Should You Trust Your Feelings?
7 min
When feelings surge in your mind and body, be careful and pay attention! This is the moment when you lose the plot. The initial surge of energy that a feeling has is beyond your consciousness and control; it is determined mostly by your conditioning and partly by your genes. So, don't add conscious energy to the unconscious uprising. The most important mark of a wise man is that he does not live by feelings.
Spirituality Is Basic Honesty
Spirituality Is Basic Honesty
9 min
The distinction between spiritual life and worldly life is a false distinction. Spirituality is not morality or a set of commandments. It is never instructive. You do not need great formulations or special practices. Spirituality is basic honesty. Just see and acknowledge what is going on, and then the right action follows. Nothing else is needed.
जहाँ ज्ञान है, वहाँ विद्रोह भी होगा।  (गुरु गोविन्द सिंह जी पर)
जहाँ ज्ञान है, वहाँ विद्रोह भी होगा। (गुरु गोविन्द सिंह जी पर)
30 min

प्रश्नकर्ता: प्रणाम आचार्य जी, कल गुरु गोविन्द सिंह जी की जयन्ती है, तो हम उन्हें आदर्श रूप में कैसे स्थित करके अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं? जैसा कि आपने भी बोला है कि युवा के पास ऊर्जा तो है लेकिन सही आदर्श नहीं हैं, हमने आदर्श ग़लत लोगों

अपने भीतर शक्ति कैसे विकसित करें?
अपने भीतर शक्ति कैसे विकसित करें?
10 min
भीतर फौलाद तभी आता है जब जीवन फौलाद से टकराता है। जब तक सामने कोई बड़ी समस्या नहीं होगी, तुम्हारे भीतर ताकत बस सोई रहेगी, जगेगी नहीं। समस्या आविष्कृत नहीं करनी है। समस्याएँ तो होती ही हैं, हम उनसे मुँह चुराते हैं क्योंकि पता होता है कि समस्याओं का सामना करने का दम नहीं है। दम विकसित करना हो तो जिन समस्याओं से मुँह चुराते रहे हो, उनसे जूझ जाओ। मार पड़ेगी, चोट लगेगी, दर्द होगा, लेकिन ताकत विकसित हो जाएगी।
काम में डिमोटिवेशन के कारण
काम में डिमोटिवेशन के कारण
8 min
डिमोटिवेट इसीलिए हो जाते हैं क्योंकि काम चुना ही ऐसा था, जिसको भीतर से हम इज़्ज़त नहीं देते। किसी मजबूरी में चुन लिया। बेबसी और मजबूरी की भावना से शुरू किए गए काम में खीझ और चिढ़ होती है। अगर काम हृदय से चुना है, तो वो काम ज़िन्दगी भर भी पूरा न हो, तो भी आप शिकायत नहीं कर पाएँगे। अगर वाकई कुछ कर रहे हो, तो करो ही तभी, जब वो काम करने लायक हो। इसी को प्यार कहते हैं।
फ़र्ज़ी बाबा को पहचानने के 9 सूत्र
फ़र्ज़ी बाबा को पहचानने के 9 सूत्र
95 min
हम वहाँ से शुरुआत करेंगे जहाँ पर कोई तर्क हो ही नहीं सकता। हम वहाँ से शुरुआत करेंगे जहाँ कोई मान्यता हो नहीं सकती और कौन सी हैं वो जगह ‘मैं’। बिल्कुल हो सकता है कि ये दीवारे न हो, ये मेरी मान्यता हो, आँखों का धोखा हो, सब कुछ झूठ हो सकता है। लेकिन एक चीज तो है न, जो है और उसी की खातिर मैं बात कर रहा हूँ, मैं हूँ और मैं हूँ। मुझे मेरे होने का दुख नहीं पता चलता है। मैं दुखी हूँ। यहाँ से सारा अध्यात्म शुरू होता है। बाकी सब नकली हो सकता है। आपको सामने वाले से एक बात पूछनी है दुखी हो? और ‘हो’। दुखी हो। उसमें अस्तित्व भी आ गया तुम्हारा। अहम। हो, हो माने अस्तित्व है तुम्हारा। अहम और दुख है। हाँ यही है अध्यात्म सारा।
Science and Spirituality Always Go Hand in Hand
Science and Spirituality Always Go Hand in Hand
5 min
The most common thing in spirituality and science is 'an honest urge to know the Truth.' Science observes the external universe, and spirituality observes the mind. These two have to be in tandem. The one thing that enables true knowledge in any field is honesty and integrity.