शिवोहम् वीडियो शृंखला में आपका स्वागत है। महाशिवरात्रि आने को है और हम शिव की बात न करें ऐसा हो नहीं सकता। इस वीडियो शृंखला का एक ही उद्देश्य है– आप को शिव के समीप लाना।
आपको बता दें यह शृंखला 5 भाग में विभाजित है:
शिवत्व क्या है?
शिव आराधना का सही तरीका
शिव भ्रांतियाँ और सत्य
पशु पर क्रूरता, शिव की उपेक्षा
कैसे मनाएँ सच्ची महाशिवरात्रि
आज जहाँ शिव के नाम पर इतनी कहानियाँ उड़ाई जा रही हैं यह वीडियो सीरीज़ के ज़रिए आचार्य प्रशांत जी ने शिव से संबंधित हर मुद्दे पर बातचीत की है।
बातचीत भी ऐसी कि औनी पौनी किताबों से नहीं,आचार्य जी ने सीधा ग्रंथो से पढाया है:
निर्वाणषट्कम, शिवसूत्र, रिभुगीता इस शृंखला में इन सब ग्रंथों से सीखिए शिव का मर्म।
यह शृंखला सिर्फ़ ग्रंथों तक ही सीमित नहीं, यह उन कहानियों के तथ्यों को भी खंगालेगी जिस पर हमारा अटूट विश्वास है जैसे:
रुद्राक्ष की शक्तियाँ
शिवलिंग का रहस्य
पूजा की सही विधियाँ
हर वीडियो सीरीज़ आपके लिए एक नया उपहार है। जानिए, सीखिए और अच्छा लगे तो यह उपहार दूसरों तक भी बाँट दीजिए। इस वीडियो शृंखला को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।
शिवोहम् वीडियो शृंखला में आपका स्वागत है। महाशिवरात्रि आने को है और हम शिव की बात न करें ऐसा हो नहीं सकता। इस वीडियो शृंखला का एक ही उद्देश्य है– आप को...