🔱 शिव: भ्रांतियाँ और सत्य 🔱
आपने भी शिव से जुड़ी ऐसी कहानियाँ सुनी होंगी जिनमें
1️⃣ शिव जी की तीसरी आँख और उसके खुलने के परिणामों के बारे में बताया है।
2️⃣रुद्राक्ष के महत्व के बारे में बताया गया है
3️⃣ शिवलिंग के महत्व को केवल सकारात्मक-नकारात्मक ऊर्जा तक सीमित कर दिया गया है
लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि शिव क्या केवल इन सब तक सीमित हैं? शिव माने सत्य और 📖 किस्से और कहानियों का लाभ तब तक ही है जब तक वो हमें सत्य की दिशा में, शिव को गहराई से जानने में मदद कर सकें।
🎥 इस वीडियो सीरीज़ में क्या मिलेगा?
📌 हम उन प्रचलित कहानियों और उनमें प्रयोग हुए प्रतीकों के गहरे अर्थ समझेंगे, जो शिव और शिवत्व को समझने में मददगार हैं।
🔥 अगर आप भी प्रतीकों में छुपे शिव के वास्तविक स्वरूप को जानना चाहते हैं, तो इस वीडियो को अवश्य देखें।
Can’t find the answer you’re looking for? Reach out to our support team.