भारत की समस्त दार्शनिक विचारधाराओं का स्रोत वेदांत ही है। वैदिक काल के पश्चात जब धर्म का केंद्र वेदान्त से हटकर मात्र कर्मकांड रह गया था, तब वेदान्त को पुनर्जागृत गुरु आदि शंकराचार्य ने किया।
आदि शंकराचार्य ने वेदान्त के सभी ग्रंथों पर टीकाएँ लिखी और कई ग्रंथों की रचना भी की। 'आत्मबोध' आदि शंकराचार्य द्वारा रचित उन ग्रंथों में से है जो एक शुरुआती साधक को आत्म-साक्षात्कार के पथ पर आगे बढ़ने में मदद करता है।
आत्मबोध का शाब्दिक अर्थ होता है 'स्वयं को जानना। हमारे सारे कष्टों और दुःखों के मूल में यही कारण है कि हम स्वयं से पूरी तरह अनभिज्ञ है। हम अपने-आपको यही मान बैठे होते हैं जो पहचान हमें समाज और परिस्थिति से मिली होती है।
वेदांत सत्य के अन्वेषण हेतु अभी तक की सर्वश्रेष्ठ रचना है, पर वह हमारे लिए उपयोगी हो सके इसके लिए आवश्यक है कि उसकी व्याख्या भी हमारे काल और स्थिति अनुसार हो। यह कोर्स मूल 'आत्मबोध' के केंद्रीय श्लोकों पर आचार्य प्रशात द्वारा किए गए भाष्यों का संकलन है। यह कोर्स आत्म को बोध की ओर उन्मुख करने का एक प्रयास है।
भारत की समस्त दार्शनिक विचारधाराओं का स्रोत वेदांत ही है। वैदिक काल के पश्चात जब धर्म का केंद्र वेदान्त से हटकर मात्र कर्मकांड रह गया था, तब वेदान्त को...