आचार्य प्रशांत आपके बेहतर भविष्य की लड़ाई लड़ रहे हैं
लेख
अकेला
Author Acharya Prashant
आचार्य प्रशांत
1 मिनट
325 बार पढ़ा गया

दिए का हवाओं से जूझना

प्रेरणास्पद लगा,

मुझे भी, तुम्हें भी ।

चींटी का अथक परिश्रम,

मन भाया,

मेरे भी, तुम्हारे भी ।

तिनके का डूबते को सहारा देना,

हौसला बँधा गया,

मेरा भी, तुम्हारा भी ।

इतिहास के पन्नों पर छपी,

संघर्षों की गौरवशाली गाथाएँ,

पिघला गईं,

मुझे भी, तुम्हें भी।

पर,

जब हम दिए के जीवट की प्रशंसा कर रहे थे,

चींटी को देखकर आश्चर्य प्रकट कर रहे थे,

तिनके के प्रति आभार व्यक्त कर रहे थे,

इतिहासपुरूषों के समक्ष सर झुका रहे थे,

ठीक उसी वक्त,

कहीं कोई दिया दम तोड़ रहा था,

चींटी हज़ारवीं बार ज़मीन पर गिर रही थी,

तिनका स्वयं भी डूब चुका था

और,

कहीं कोई अकेला, अपनी अकेली लड़ाई,

हार रहा था ।

~ प्रशान्त (मई 4, ’97, रात्रि 12:45) [object Object]

क्या आपको आचार्य प्रशांत की शिक्षाओं से लाभ हुआ है?
आपके योगदान से ही यह मिशन आगे बढ़ेगा।
योगदान दें
सभी लेख देखें