आचार्य प्रशांत को राष्ट्रीय टीवी पत्रकार, प्रसिद्ध पॉडकास्टर, विख्यात प्रोफेसर, इनफ्लुएंसर, नीति-निर्धारक, समाजसेवी और प्रतिष्ठित वैज्ञानिक नियमित रूप से साक्षात्कार के लिए आमंत्रित करते हैं।
इन संवादों में समाज और पर्यावरण से जुड़े समसामयिक विषयों पर चर्चा होती है, जिनका राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व होता है। साथ ही, उन्हें अनेक प्रतिष्ठित मंचों पर अपने गहन विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाता है, जिनमें TEDx, साहित्य और कला उत्सव, तथा न्यूज़ पैनल चर्चाएँ शामिल हैं।