ए.पी.
छवियाँ
ए.पी.
सुझाव
ए.पी.
कहानियाँ
आचार्य प्रशांत को करीब से जानें और उनके जीवन व कार्य से सीखें।
ए.पी. सर्किल
ए.पी. सर्किल आपको आचार्य प्रशांत से दैनिक रूप से जुड़े रहने का अवसर देता है। इसकी संकल्पना
बोधमय सामग्री के एक असीम कोष के रूप में की जा रही है जहाँ आपको आचार्य प्रशांत के जीवन व कार्य
से सीखना का अवसर प्राप्त होगा।
आपको ए.पी. सर्किल के इस विशेष कोष में निम्न सामग्री
का लाभ मिलेगा:
ए.पी. छवियाँ
आचार्य प्रशांत पिछले 15 साल से भी अधिक समय से देश-विदेश में भ्रमण कर अपने शिविरों, लाइव
सत्रों व कार्यक्रमों के माध्यम से लाखों लोगों के जीवन को परिवर्तित कर चुके हैं।
ए.पी.
सर्किल आपको एक झलक देता है कि इन सभी कार्यक्रमों व भ्रमण के पीछे आचार्य प्रशांत के जीवन
में क्या-क्या घटित होता है। कुछ ख़ास चित्र व वीडियो जो अधिकतर कहीं और साझा नहीं किए जाते।
ए.पी. सुझाव
हमारे गुरु हार्दिक रूप से सबसे पहले एक शिष्य हैं जिन्हें अपना समय अच्छे साहित्य, संगीत,
मूवीज़ व अन्य बोध सामग्री के साथ बिताना पसंद है।
ए.पी. सर्किल आपके दिन को
आचार्य प्रशांत द्वारा दिए गए ऐसे ही सुझावों से पुष्पित करेगा।
ए.पी. कहानियाँ
आचार्य प्रशांत के आसपास का माहौल हमेशा ऊर्जा और सृजनात्मकता से भरपूर रहता है। उनकी
जीवनयात्रा की कहानियाँ व उनका मिशन आज जिस मुकाम पर है वहाँ तक कैसे पहुँचा यह हमेशा से
सबके लिए प्रेरणादायक रहा है।
ए.पी. सर्किल आपको ऐसी ही कहानियों के साथ जीवन को
एक सार्थक दिशा देने की प्रेरणा देगा।
कभी-कभी तुम दूर रहते हो और शिकायत करते हो की गुरु तुम्हें राह नहीं दिखता।
कभी-कभी
तुम पास आते हो और पाते हो कि गुरु ही तो राह है।