Acharya Prashant is dedicated to building a brighter future for you
Articles
मेरे लिए यही है मेरा काम
Author Acharya Prashant
Acharya Prashant
1 मिनट
104 बार पढ़ा गया

मेरे लिए यही है मेरा काम।

हर वीडियो, हर ब्लॉग एक चुम्बन है निरभ्र आकाश का अपनी धरा को।

इसीलिये बरसात चाहता हूँ। चंद बूँदों से मन नहीं भरता। हर नया पोस्टर, एक मत्त उच्छ्वास। देखो कि पृथ्वी के भाल पर अंकित हुआ तुम्हारा कोमल स्पर्श, और फिर निहारते रहो प्रियतमा के पिघलते चेहरे को। समाधि…

किसी अज्ञात आवेग से

धड़धड़ धड़कती छाती हो

काम अमर प्यास हो

हर सत्र प्रेमगीत

और किताब प्रेमपाती हो।

जो प्रत्येक शब्द की

आँख में काजल

करके ही सो पाएँ

सिर्फ़ वो प्रियवर

रसमना सहचर

मेरे साथ आएँ।

साथ हम आएँगे

प्रविष्ट होंगे तुम में

और स्वयं तक

पहुँच जाएँगे।

~ प्रशांत (१०.०३.२०१६)

क्या आपको आचार्य प्रशांत की शिक्षाओं से लाभ हुआ है?
आपके योगदान से ही यह मिशन आगे बढ़ेगा।
योगदान दें
सभी लेख देखें