अक्सर गलत जानते हुए भी हम सही की तरफ क्यों नहीं बढ़ पाते? व्यक्ति का संसार विषयों से भरा हुआ है। ज्ञान का अभाव ही जीवन में परिवर्तन नहीं लाने देता है।
मन को चार तलों से गुज़रना पड़ता है बात को समझने के लिए - श्रवण, चिन्तन, मनन और निधिध्यासन। समस्या का पूर्ण समाधान या बात की पूरी गहराई तभी जान मिलती है।
चेतना और मन के तलों की आसान व्याख्या इस कोर्स के माध्यम से आचार्य प्रशांत द्वारा समझाई गई है।
आप जिस उत्तर की तलाश कर रहे हैं वह नहीं मिल रहा है? कृपया हमारी सपोर्ट टीम से संपर्क करें।