क्या वीगानिज़म (शुद्ध-शाकाहार) इसलिए ज़रूरी है क्योंकि माँसाहार शरीर के लिए हानिकारक होता है या इसके पीछे का एक दूसरा पहलू भी है जिसे आज भी अधिकतर लोग समझ नहीं पाएँ हैं?
पशु-हत्या रोकने के लिए माँसाहार के खिलाफ तर्क देकर शायद मन को समझाया जा सकता है लेकिन यदि आपको एक बड़े स्तर पर जागरूकता फैलानी है तो उसके लिए आपको अपना व अपने आसपास के लोगों का हृदय परिवर्तन करना होगा। यह मूलभूत बदलाव माँसाहार और पशु-हत्या को एक आध्यात्मिक दृष्टिकोण से समझकर ही संभव है।
इसलिए आचार्य प्रशांत संग इस आसान वीडियो कोर्स में भाग लें और जानें कैसे आप पशु-हत्या रोकने में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं व एक सामाजिक क्रांति का हिस्सा बन सकते हैं।
Can’t find the answer you’re looking for? Reach out to our support team.