अच्छे माता-पिता कैसे बनें?
सिंगल पैरेंटिंग के लिए किन बातों का ध्यान रखें?
बच्चे मुझसे बात छिपाते हैं, मैं क्या करूँ?
अपने बच्चों का मित्र कैसे बनूँ?
जब भी आप ये सवाल करते हैं तो आमतौर पर आशा ये रखते हो कि आपको बताया जाए कि बच्चों के साथ अतिरिक्त कौन से काम कर दें। जो हो रहे हैं उनके अतिरिक्त, जबकि शुरुआत होनी चाहिए ये देखने से कि बच्चे का मन बन कहाँ से रहा है। एक-दो दिन, चार दिन, हफ्ता भर बच्चे की तरह जी करके देखो, कि बच्चे को उसका सारा मानसिक भोजन कहाँ से मिल रहा है। बच्चा ही बन जाओ। और बिलकुल समझो, प्रयोग करके देखो कि बच्चे की चेतना में जो सामग्री जा रही है, वो कहाँ से आ रही है। फिर तुरंत समझ जाओगे कि ज़हर के रास्ते क्या-क्या हैं।
देखिए बच्चे तो जिज्ञासु होते हैं तो वह आपसे प्रश्न करते हैं वैसे ही आप भी जिज्ञासु बनकर उन्हीं के साथ प्रश्नों को खोजें, अन्वेषित करें, थोड़ी खुदाई करें। यह कोर्स उन अभिभावकों के लिए है जो समझ और ज्ञान की परवरिश का बीज बच्चे में डालना चाहते हैं।
Can’t find the answer you’re looking for? Reach out to our support team.