पिछली वीडियो सीरीज़ से आपने क्या समझा?
पिछली वीडियो सीरीज़ में आपने समझा कि जलवायु परिवर्तन कैसे होता है, feedback cycles क्या होती हैं और greenhouse gases तापमान को कैसे गर्म करती हैं। हम यह भी समझ चुके हैं कि जलवायु परिवर्तन इस बार प्राकृतिक नहीं, मानव-निर्मित है और इंसानी क्रूरता और लालच इसके कारण हैं।
इस वीडियो सीरीज़ में आप क्या जानेंगे?
आज इस वीडियो सीरीज़ में हम बात करेंगे जलवायु परिवर्तन से होने वाले गंभीर परिणामों के बारे में। परिणाम अच्छे तो बिल्कुल भी नहीं हैं, बल्कि हो सकता है यह आपका दिल दहला दें। अगर आप कमजोर दिल के हैं तो हम चेतावनी देते हैं कि न देखें। न देखना उपाय तो नहीं है लेकिन जानना तो होगा क्योंकि यह हम सब असल में झेलने वाले हैं। इसलिए दिल को कड़ा करिए और समझिए:
यह चर्चा जलवायु परिवर्तन (Climate Change) के गंभीर नतीजों पर केंद्रित है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि आने वाले वर्षों में मानवता मानसिक विक्षिप्तता (Mass Insanity) का सामना करेगी।
पशु-पक्षियों और फसलों पर भी घातक प्रभाव साफ़ दिखने लगा है। हमारी आने वाली पीढ़ियाँ संकट में हैं, लेकिन हम अभी भी अपनी झूठी सुरक्षा में खुश हैं।
अब आप बताइए, इन तथ्यों पर गौर करके स्वयं और दूसरे लोगों को जागरूक करना है या इसे नज़रअंदाज़ कर देना है। फैसला आपके हाथ में है।
आचार्य प्रशांत ने खुलकर इस मुद्दे पर बातचीत की है – देखें, समझें और दूसरों तक ले जाएं।
Can’t find the answer you’re looking for? Reach out to our support team.