जो कुछ भी छोटा और कमजोर है जीवन में उसे बनाए रखने की कोई भी वजह नहीं होती है। अपनी उच्चतम संभावना से नीचे अगर तुम जीवन बिता रहे हो तो क्यों?
यही सवाल सूफी संत हमसे बार बार पूछते हैं।
आगे इस कोर्स में हम जानेंगे कि
मंसूर कौन था?
क्यों उसकी हत्या हुई?
और मंसूर के मरने के बाद नदी क्यों उफनाई थी?
इन सवालों में बहुत कुछ ऐसा है जो आपसे बात करके आपको कुछ समझा देना चाहता है। आचार्य प्रशांत के संग इस कोर्स के माध्यम से हम जानेंगे की सूफी संत हमसे क्या कहना चाहते हैं।
Can’t find the answer you’re looking for? Reach out to our support team.