अकेलापन कचोटता है।
ऐसा क्यों है कि हम हमेशा किसी साथी की तलाश में रहते हैं? अपने ही साथ रहना कभी-कभी बहुत कठिन मालूम होता है? बाहर घूमने, दोस्तों से मिलने, स्वादिष्ट भोजन करने या इंटरनेट पर समय बिता लेने से कुछ देर तो अकेलेपन से छुटकारा मिलता है, लेकिन इन सब के बाद वही बेचैनी व असहजता हमें फिर घेर लेती है।
यह कोर्स आचार्य प्रशांत के 10 विशेष वीडियो सत्रों के माध्यम से आपको हर सत्र के साथ अकेलेपन को समझने और उससे आगे जाने में सहायता करेगा।
आज ही इस आसान वीडियो कोर्स से जुड़ें और आचार्य प्रशांत के साथ भीतर की ओर बढ़कर पाएँ अकेलेपन का समाधान।
Can’t find the answer you’re looking for? Reach out to our support team.