अजीब सी स्थिति ये है कि एक साधारण सी दिखनेवाली लड़की से शायद ज़्यादा मुश्किल है एक सुंदर लड़की की ज़िंदगी। क्योंकि उसके खरीददार बहुत ज़्यादा हैं, और उसे बहुत कुछ मिल जाएगा। और यह जो तुमको बहुत कुछ मिल जाएगा न अपनी सुंदरता के कारण, यही नर्क है तुम्हारा। तुमको लगेगा कि, “ये तो मुझे यूँ ही मिल गया है, मैं सुंदर हूँ इसलिए मुझे ये सब मिल गया है।“
वो तुम्हें यूँ ही नहीं मिल गया है। तुम्हारी ज़िंदगी की जितनी ऊँची-से-ऊँची संभावनाएँ हो सकती थीं, उनको आग लगाकर के तुमको वो सोने का बिस्तर मिल गया है, गहने मिल गए हैं और पाँच-सौ इंच का टीवी मिल गया है।
ज़िंदगी में जब आप चुनौतियों से लड़ते हो, संघर्ष करते हो, तब आप निखरते हो न, अब आप इतनी सुंदर हैं कि आप क्या करें, आपको संघर्ष तो करना नहीं पड़ेगा, तो आप निखरोगे भी नहीं। बाहर-बाहर रहोगे सुंदर और भीतर-भीतर रहोगे अति कुरूप ( अग्ली )।