देखते नहीं हो बहुत सारी जो एडल्ट ड्रेसेस (बड़ों के कपड़े) होती हैं, वो बिलकुल वैसी ही होती हैं जैसे एक साल, दो साल के बच्चों के झबले। एक साल, दो साल के बच्चों के कपड़े देखे हैं कैसे होते हैं? बहुत सारी एडल्ट ड्रेसेस बिलकुल वैसी ही होती हैं।
यह क्या किया जा रहा है? यह मिमिक (नकल) किया जा रहा है। वो बेबी ही बन गई! उसने कपड़े भी एक-दो साल के बेबी जैसे ही पहनने शुरू कर दिए। कई बार तो ज़बान भी ऐसी हो जाती है। तुतलाना शुरु कर दिया और वो बात बड़ी क्यूट लगती है, “आहाहा!”
जो जितना तुतलाए वो उतना ज़्यादा सेक्सी (कामुक) हो गया। और यह पाउट निकालना शुरू कर दिया जैसे छोटे बच्चे थूथुन निकालते हैं। सूअर का थूथुन! हाँ, वही ‘थाना थाया’ वाला। तुम सही में यह करना शुरु कर दोगे, ‘मैं तो थाना था रहा था।‘
(श्रोतागण हँसते हैं)
अभी हँसी आ रही है, यही बोलते नज़र आओगे!