Acharya Prashant is dedicated to building a brighter future for you
Articles

जीवन- धर्मों का धर्म || आचार्य प्रशांत, छात्रों के संग (2013)

Author Acharya Prashant

Acharya Prashant

5 min
82 reads
जीवन- धर्मों का धर्म || आचार्य प्रशांत, छात्रों के संग (2013)

वक्ता: उस्मान, धर्म कभी अलग-अलग हो ही नहीं सकते | धर्मों के नाम अलग-अलग हो सकते हैं, पर धर्म कभी अलग नहीं हो सकते | तुमने सवाल पूछा है की अगर ये हिंदू, मुस्लिन, सिख, ईसाई ये सब भाई-भाई हैं तो धर्म अलग-अलग क्यों है?

बड़ा संजीदा सवाल पूछा है और अगर समझना चाहते हो तो उतने ही ध्यान से सुनना भी पड़ेगा | इस बात को ध्यान से समझना | अभी सामने आप लोग बैठे हैं इसमें कम से कम ३-४ अलग-अलग धर्मों के लोग होंगे |

धर्म अलग-अलग हो ही नहीं सकते, धर्म सिर्फ एक है, उसके नाम अलग-अलग हो सकते हैं |

होता क्या है की धर्म सिर्फ रौशनी की तरह है, लेकिन वो रौशनी कभी इस CFL से निकलती है, कभी दिये से निकलती है और दीयों का प्रकार भी १००० तरीकों का होता है,कभी सूरज से निकलती है, कभी कहीं और से | जब तक रौशनी रहती है तब तक तो ये स्पष्ट होता है कि ये रहा दिया और ये रही उसकी ज्योति और इससे आ रही थी रौशनी और सबको स्पष्ट होता है की प्राथमिक रौशनी है लेकिन एक दिन ऐसा भी आता है उस्मान जिस दिन रौशनी बुझ जाती है, तब बचता है सिर्फ वो……

सभी छात्र एक साथ: दिया |

वक्ता: और बाद के लोग सब ये ही समझने लगते हैं कि ये दिया ही प्राथमिक है, कि जैसे इस दिये में ही कोई बड़ी बात थी | अब एक गाँव के लोग एक प्रकार के दिये से रौशनी लेते हैं और दुसरे गाँव के लोग दुसरे तरीके के दिये से रौशनी लेते हैं |

रौशनी एक है पर उनमें लड़ाई इस बात पर होती है कि कौन सा दिया श्रेष्ठ है | एक गाँव का जो दिया है वो गोल है और दुसरे गाँव का जो दिया है वो चोकोर है, रौशनी एक है और रौशनी जब तक है तब तक दिये पर क्या ध्यान देना लेकिन रौशनी बुझ जाती है |

बुद्ध आते हैं चले जाते हैं, मोहम्मद आते हैं चले जाते हैं, उनके जाने के बाद बचते हैं सिर्फ ये खाली कटोरे | इन खाली कटोरों को हमने धर्म का नाम दे दिया है और यही वजह है की धर्म के नाम पर इतनी लड़ाइयाँ होती हैं | हम रौशनी को भूल गये हैं और कटोरे को याद रखे हुए हैं | रौशनी की हमें कोई खबर नहीं है लेकिन कटोरे से हमने बड़ी दोस्ती कर ली है और उसी कटोरे को हम धर्म समझते हैं | उस कटोरे में रखा क्या है?

असली चीज़ है रौशनी और वो रौशनी तुम्हारी अपनी होती है, आन्तरिक |

याद रखना जो भी कोई उस रौशनी को पा जाएगा वो कहेगा कटोरे में क्या रखा है | ऐसा हो या वैसा हो, छोटा हो या बड़ा हो | किसी भी स्रोत से आ रहा हो प्रकाश, प्रकाश तो प्रकाश है | जो प्रकाश को पा जाएगा वो बहुत ध्यान इस बात पर नहीं देगा की किस किताब से मिल रहा है, किस संत से मिल रहा है, नाम क्या जुड़ा हुआ है उसके साथ | वो कहेगा की रौशनी-रौशनी है, जहाँ से भी मिले स्वागत है, प्रणाम करता हूँ उसको | लेकिन जिनको रौशनी उपलब्ध नहीं होती, जिनके मन में पूरा अँधेरा होता है वो कटोरों को लेकर के, दीयों को लेकर के खूब लड़ायें करते हैं|

अब तुम बेवकुफी देखो की चरों तरफ अँधेरा छाया हुआ है, रौशनी कहीं नहीं है और इस गाँव के लोग उस गाँव के लोगों से लड़ रहे हैं हाथों में कटोरे लेकर के | एक कटोरे का नाम है इस्लाम, एक कटोरे का नाम है हिन्दुत्व, एक कटोरे का नाम है इसाईयत | दुनिया में सैकड़ों धर्म हैं, तुम्हे पता नहीं होगा, तुम सोचते होगे ५-१० ही धर्म हैं | दुनिया में सैकड़ों धर्म हैं पर धर्म एक ही होता है, सैकड़ों सिर्फ कटोरे होते हैं | जिसको रौशनी देखना आता है, जिसकी आंखें खुली है, कौन सी आंखें?

सभी छात्र: मन की आंखें |

वक्ता : जिसे रौशनी की समझ है, जिसकी आंखें खुली है, उसे गीता में भी वही रौशनी दिखई देगी जो बाइबिल में, जो हदीस में | जिसकी आंखें नहीं खुली हैं वो लड़ेगा क्योंकि रौशनी तो उसे दिख ही नहीं रही और रौशनी आन्तरिक होती है |

ये रौशनी भी किताब में नहीं होती | कहते है ना की इसकी आँखों की रौशनी चली गयी, तो रौशनी कहाँ है? आँखों में | जब कोई अँधा हो जाता है तो क्या कहा जाता है? इसकी आँखों की रौशनी चली गयी | रौशनी भी आन्तरिक होती है | एक बार वो चली गयी तो तुम बेवकूफों की तरह सिर फोड़ते रहो और दुनिया में लोग फोड़े ही जा रहे हैं सिर, उनको रौशनी दिखाई ही नहीं दे रही |

– ‘संवाद’ पर आधारित। स्पष्टता हेतु कुछ अंश प्रक्षिप्त हैं।

YouTube Link: https://youtu.be/2nS5Ob1BSes

GET UPDATES
Receive handpicked articles, quotes and videos of Acharya Prashant regularly.
OR
Subscribe
View All Articles