जो लोग ग़लत राह पर चल रहे हों, और सफल आदि होते दिखाई देते हों, समृद्ध होते दिखाई देते हों, मौज मारते दिखाई देते हों, उनको देख कर कभी मन छोटा मत कीजिएगा। उनकी सफलता, उनकी समृद्धि, उनकी मौज बहुत सतही है। अंदर-ही-अंदर महा दुःख है उनमें। उनके लिए प्रार्थना कीजिए। आप कह रहे हैं आप सीधे हैं और लोग आपको बेवकूफ़ समझते हैं, आप बेवकूफ़ बने रहिए। अपनी सिधाई मत छोड़ दीजिएगा इस मारे कि लोग बेवकूफ़ बना जाते हैं, या बेवकूफ़ समझ लेते हैं। लोगों की नज़र में आपकी छवि या आपकी हैसियत क्या है, ये बात दो-कौड़ी की है। और आपका भोलापन, आपकी निर्दोषता, आपकी सीधाई अरबों की है।