
क्या आपने कभी सोचा है कि जो उपाय हम जलवायु संकट से निपटने के लिए अपना रहे हैं, क्या वे सच में प्रभावी हैं? पेड़ लगाना और इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल, क्या ये वाकई में जलवायु परिवर्तन का समाधान हैं, या ये सिर्फ़ एक छलावा हैं? क्या हमें सच में समाधान मिल रहा है, या हम बस एक झूठे भरोसे पर जी रहे हैं?
आचार्य प्रशांत की इस वीडियो श्रृंखला में हम इन दिखने वाले सरल समाधानों की गहराई से पड़ताल करेंगे। समाधान या छलावा? इस सवाल का जवाब ढूँढने के लिए हमें सिर्फ़ विज्ञान और आंकड़ों से आगे बढ़कर, अपने जीवन दर्शन पर भी गहरे सवाल उठाने होंगे।
क्या प्राकृतिक संसाधनों का शोषण करने से ही हमारा विकास और खुशी संभव है? क्या हम अपनी जीवनशैली में वो बदलाव ला सकते हैं, जो जलवायु संकट का असली समाधान हो?
इस वीडियो श्रृंखला में, हम जलवायु परिवर्तन के असल कारणों को जानेंगे और समझेंगे कि असली समाधान कहाँ छिपा है। क्या हमारी शिक्षा में बदलाव से हम अपनी धरती को बचा सकते हैं?
Can’t find the answer you’re looking for? Reach out to our support team.