उक्ति वही सुंदर जो सटीक, सरल और स्पष्ट हो। जिसमें इतनी गहराई हो कि एक ही वचन जीवन परिवर्तन के लिए प्रेरित कर दे। आचार्य प्रशांत की उक्तियाँ इसी श्रेणी की होती हैं। उनकी बातों का दशमांश भी यदि जीवन में उतर जाए तो जीवन सुंदर और सार्थक हो सकता है।
यह पुस्तक आचार्य प्रशांत के चुनिंदा ३६५ उक्तियों का संग्रह है। प्रत्येक उक्ति अपनेआप में पूर्ण और मुक्तिदायी है। मन के सभी रंगों में ये उक्तियाँ आपके संग रहें, इस उद्देश्य से इन्हें इस पुस्तक में संकलित किया गया है।