मैंने दस चीज़ें पकड़ रखी हों और फिर मैं किसी से सवाल करूँ कि बताओ मुझे किस चीज़ के खो जाने का डर है? तो बात ज़ाहिर है मैं सोच रहा हूँ कि इस दस में से एक या दो ही खोने वाली हैं और बाक़ी खोने नहीं वाली। है न? मेरा ऐसा ही विचार है, न? तो मैं अपनी दृष्टि से बड़ा उपयोगी प्रश्न पूछ रहा हूँ, मैं कह रहा हूँ, ‘मेरे पास दस चीज़ें हैं, बताइए इसमें से मुझे किस के खो जाने का डर लगता रहता है।' मैं कह रहा हूँ, ‘तुम्हे जिसके भी खो जाने का डर लगता रहता है, वहाँ पर तुम कम ख़तरे में हो। क्योंकि कम-से-कम तुम्हें पता तो है कि वह चीज़ खो जाने वाली है। ज्यादा ख़तरा तुम्हें वहाँ है जहाँ तुम्हें लगता है कि कोई चीज़ नहीं खोने वाली।' तो मैं तुम्हें आमंत्रित कर रहा हूँ, तुम मुझे बताओ क्या है जो नहीं खोने वाला?
Index
1. जीवन में कुछ खो जाने का भय हमेशा क्यों रहता है?2. डर कैसे दूर करें?3. डर कैसे छोड़ें?4. भय दूर कैसे हो?5. डर एक साज़िश है सच के ख़िलाफ़6. अपने अंदर से डर कैसे हटाऍं?
View all chapters
10 सूत्र डर को जीतने के
निर्भय जीवन
eBook
Available Instantly
Suggested Contribution:
₹50
₹0
Already have eBook?
Login
Book Details
Language
hindi
Description
मैंने दस चीज़ें पकड़ रखी हों और फिर मैं किसी से सवाल करूँ कि बताओ मुझे किस चीज़ के खो जाने का डर है? तो बात ज़ाहिर है मैं सोच रहा हूँ कि इस दस में से एक या दो ही खोने वाली हैं और बाक़ी खोने नहीं वाली। है न? मेरा ऐसा ही विचार है, न? तो मैं अपनी दृष्टि से बड़ा उपयोगी प्रश्न पूछ रहा हूँ, मैं कह रहा हूँ, ‘मेरे पास दस चीज़ें हैं, बताइए इसमें से मुझे किस के खो जाने का डर लगता रहता है।' मैं कह रहा हूँ, ‘तुम्हे जिसके भी खो जाने का डर लगता रहता है, वहाँ पर तुम कम ख़तरे में हो। क्योंकि कम-से-कम तुम्हें पता तो है कि वह चीज़ खो जाने वाली है। ज्यादा ख़तरा तुम्हें वहाँ है जहाँ तुम्हें लगता है कि कोई चीज़ नहीं खोने वाली।' तो मैं तुम्हें आमंत्रित कर रहा हूँ, तुम मुझे बताओ क्या है जो नहीं खोने वाला?
Index
1. जीवन में कुछ खो जाने का भय हमेशा क्यों रहता है?2. डर कैसे दूर करें?3. डर कैसे छोड़ें?4. भय दूर कैसे हो?5. डर एक साज़िश है सच के ख़िलाफ़6. अपने अंदर से डर कैसे हटाऍं?