इस युग का सबसे केंद्रीय प्रश्न है ये कि, “बीबा हॉट है कि शीबा?” और आप सही चुनाव कर सकें इसके लिए आपको दोनों की एक नहीं चालीस-चालीस तस्वीरें दिखाई जाएँगी। किसकी कमर कैसी है, किसकी जाँघें कैसी हैं, किसका वक्ष कैसा है, और नज़दीक से देखो ताकि तुम्हारा निर्णय बिलकुल सही रहे। जनम-मरण का सवाल है भाई! कि - बीबा और शीबा में ज़्यादा हॉट कौन है?
बीबा, शीबा, होलो, लोलो, ये सब छाए हुए हैं। दो-दो कौड़ी के लोग जिनके पास जिस्म के अलावा कोई औकात नहीं वो राजा और आदर्श बन कर बैठे हुए हैं। या फिर वो जो पूँजी-पति हैं, रकम इकट्ठा कर ली है और या वो जो मूर्खों के महामूर्ख नेता हैं उन्हीं के बारे में खूब लिखा जाएगा, उन्हीं को आदर्श बनाकर स्थापित कर दिया जाएगा।
इस समय स्थिति ये है कि जो इस व्यवस्था के विरोध में नहीं खड़ा है वो इसके समर्थन में है। विरोध करना है कि नहीं करना है? भागीदार रहना है? अब वो आपका चुनाव है…