मैं स्त्री हूँ, मेरी ज़िन्दगी दूसरों के लिए है || आचार्य प्रशांत (2023)

Acharya Prashant

24 min
285 reads
मैं स्त्री हूँ, मेरी ज़िन्दगी दूसरों के लिए है || आचार्य प्रशांत (2023)

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, मेरा प्रश्न यह था कि आपसे यह समझने को मिलता है कि बॉडी आईडेंटिफिकेशन (शरीर की पहचान) उसी से पेट्रिआर्की (पितृसत्ता) यह किसी भी लड़की के सबसे बड़े दुश्मन होते हैं। पर मुझको यह भी दिखता है कि यह जो गिल्ट (अपराधबोध) होता है कि मैंने अपने लिए कुछ कर लिया, तो रिस्पांसिबिलिटी (ज़िम्मेदारी) छोड़ दी, अपने लिए कुछ कर रही हूँ सिर्फ़, सेलफिशनेस (स्वार्थ) का जो गिल्ट होता है यह उससे भी बड़ा मुझे लगता है कि दुश्मन है। तो इस गिल्ट की जो फीलिंग (भावना) होती है गिल्ट की यह कहाँ से आती है और इससे छूटा कैसे जाए? कि मैंने अपनी रिस्पांसिबिलिटीज़ छोड़ दी हैं अपनी या दूसरों से ज़्यादा नहीं है।

आचार्य प्रशांत: किसकी तरफ़ रिस्पांसिबिलिटी ?

प्र: जैसे एक गृहणी है वह कह रही है कि अब मैं घर का काम ज़्यादा नहीं करूँगी। मैं अब अपने लिए इंडिपेंडेंटली (स्वतंत्र रूप से) काम करूँगी। तो वह कह रही है कि मैंने अब रिस्पांसिबिलिटी छोड़ दी अपने घर की मैं अब अपने लिए कर रही हूँ, तो गिल्ट आ जाता है।

आचार्य: देखो, रिस्पांसिबिलिटी छोड़ने पर तो गिल्ट जायज़ है। गिल्ट का मतलब होता है– दोष। गिल्ट का मतलब होता है– ग़लती है। जो दोषी होता है उसको बोलते हैं– गिल्टी। ठीक है? तो अपराधभाव, गिल्ट , अगर सचमुच आपने अपनी रिस्पांसिबिलिटी , माने अपना जो वास्तविक कर्तव्य है वह छोड़ा है तो आप दोषी हैं।

और यह बात अच्छा करा कि उठा दी। यह बात बहुत महिलाओं की रहती है। कि उनको बता भी दो कि सच्चाई क्या है उनको स्वयं भी दिखने भी लग जाए कि सच्चाई क्या है तो भी उनको यह रहता है कि "मुझे किसी की फीलिंग्स (भावनाएँ) नहीं हर्ट (आहत) करनी है। और मेरी वजह से कोई बेचारा रो पड़ा तो मैं बहुत गिल्टी फील (महसूस) करती हूँ’।"

कहे, "तुम यह क्यों तमाम तरह के बंधनों में और नर्क में पड़ी हुई हो?" कह रहे हैं, ‘क्योंकि मेरे पेरेंट्स (माता-पिता) ऐसा चाहते हैं। अरे! पेरेंट्स ऐसा चाहते हैं तो तुम उस पर कुछ विरोध क्यों नहीं कर सकती? बोलती हैं, "करती हूँ। मैं जब करती हूँ, तो मम्मा रोना शुरू कर देती है। तो फिर मुझे बड़ा गिल्टी फील होता है। तो फिर मैं नहीं करती कुछ। मुझसे मम्मा-पापा के आँसू नहीं देखे जाते। मैं गिल्टी फील करने लगती हूँ।" और भले ही वह बहुत मूर्खतापूर्ण कारणों से रो रहे हों — मम्मा पापा — लेकिन गिल्टी बहनजी अनुभव करने लगती हैं। वह दिक्क़त हो जाती है।

वैसे ही बच्चों को लेकर होता है। उनको बोलो कि "तुम्हारा जन्म इसलिए थोड़ी है कि बस तुम घर में ही पच मरो।" बोलती है, "नहीं वह मुझे सब लोग बोलते हैं कि तुमने बच्चों की ज़िम्मेदारी ठीक से नहीं उठाई है। तुम वर्किंग वूमेन (कामकाजी महिला) हो, तो देखो तुम्हारे बच्चों को माँ की ममता नहीं मिल रही है। तो फिर मुझे बड़ा गिल्टी फील होता है। मुझे तो प्रमोशन भी मिल रहा था, मैंने प्रमोशन रिजेक्ट कर दिया। क्योंकि मैं ज़्यादा टाइम (समय) घर को देना चाहती थी। मुझे दूसरे शहर में ज़्यादा रिस्पांसिबिलिटी की जॉब मिल रही थी, मैंने वह भी रिजेक्ट (अस्वीकार करना) कर दी, क्योंकि बच्चे हैं न और हस्बैंड हैं। वह, तो मैं क्या बताऊँ मुझ पर कितना डिपेंडेंट (आश्रित) रहते हैं। वह तो मेरे हाथ के अलावा किसी के हाथ की चाय पीते ही नहीं।"

वह दूसरों के हाथ का क्या-क्या पीते हैं यह सैटरडे नाइट (शनिवार की रात) को होता है — तुमने कभी जाकर देखा नहीं। बोले, "नहीं वह तो कहते हैं कि देखो अगर मेरे कपड़े तुमने प्रेस नहीं करें हैं, तो मुझे उसमें तुम्हारे हाथ की ख़ुशबू नहीं आती, तो मैं पहनूँगा नहीं।" अच्छा तो नंगे चले जाएंँगे?(सभागृहा श्रोताओं की हँसी से गूंज उठा) वैसे ही फादर इन लॉ (ससुर) हैं वह बोलते हैं, "सुबह-सुबह साढ़े चार बजे मुझे तेरे ही हाथ की चाय चाहिए और मैं उनको नहीं देती तो वह पीते नहीं हैं और फिर मेरे को बड़ा गिल्टी फील होता है।"

यह क्या चल रहा है! हमें गिल्ट का मतलब भी पता है क्या? मतलब भी पता है गिल्ट का? गिल्ट तब है जब तुमने अपनी रिस्पांसिबिलिटी न पूरी करी हो। तो माने अपनेआप को गिल्टी कहने न कहने के लिए सबसे पहले अपनी रिस्पांसिबिलिटी पता होनी चाहिए न। पता होनी चाहिए! और सचमुच आपका कर्तव्य क्या है इसके लिए पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आप सचमुच कौन हो। नहीं तो आप अपनी सारी रिस्पांसिबिलिटीस बस दुनिया से ही उठा लोगे। कि दुनिया ने बता दिया आपकी यह रिस्पांसिबिलिटी है, तो आपको पूरी करनी है।

आपको कैसे पता कि उनको सुबह-सुबह साढ़े चार बजे चाय देना आपकी रिस्पांसिबिलिटी है? यह कैसे पता आपको? आपको समाज ने परिवार ने और फ़िल्मों ने नहीं बताया होता, तो क्या आपको पता होता? आपको दिख नहीं रहा है कि यह जिसको आप अपनी रिस्पांसिबिलिटी समझ रहे हो इसमें कहीं भी कोई बोध या रियलाइज़ेशन (एहसास) नहीं है।

सिर्फ इंडोक्ट्रिनेशन (मतारोपण) है। कंडीशनिंग (संस्कारित) है। आपके ऊपर एक लड़की या महिला होने के नाते यह बात थोप दी गई है कि तुम अच्छी तभी हो जब तुम यह यह सब करो। अगर तुम कहीं बाहर न निकलो, कुछ न करो, अपने आपको घर में ही खपा दो बिल्कुल, तो तुम देवी हो। तो तुम देवी हो! देवी तो तुम हो, पर शर्तें हैं उसके साथ। कंडीशनली हो तुम देवी। अगर तुम अपने लिए कुछ करने लग गईं तो फिर तुम देवी नहीं हो। फिर तुमको बोलेंगे कि यह तो राक्षसनी है, चुड़ैल है।

यह जो संस्कृतिवादी लोग हैं जानते हो यह लोग जिन किताबों का हवाला देते हैं — पुरानी धार्मिक किताबों का — वह कहते हैं कि ‘महिला के लिए पति के अलावा और कोई कर्तव्य है ही नहीं।’ तो अब बताओ और रिस्पांसिबिलिटी क्या बची तुम्हारी फिर?

न कृष्ण के प्रति कोई कर्तव्य है, न राम के प्रति, न धर्म के प्रति, न समाज के प्रति तुम्हारा कोई कर्तव्य नहीं हैं। तुम्हारा एक मात्र कर्तव्य है– पतिपरायणता। यह शब्दशाः लिखा हुआ है और आज तक हिंदू समाज इसी पर चलता रहा है। कह रहे हैं, ‘स्त्री को तो गुरु की भी ज़रूरत नहीं है। पति ही गुरु है।’ और कहा गया है कि ‘ऐसे गुरु लोग नर्क में जाकर गिरते हैं जो स्त्रियों को शिक्षा देते हैं, क्योंकि स्त्री को शिक्षा नहीं देनी चाहिए। स्त्री को शिक्षा सिर्फ़ और सिर्फ़ उसका पति दे सकता है।’

उनके अनुसार मैं नर्क का बड़ा भागी हूँ। अभी तो यहाँ पर एक तिहाई आप ही लोग बैठी हुई हैं। वहाँ से आ रहा है आपका कांसेप्ट ऑफ रिस्पांसिबिलिटी (ज़िम्मेदारी की अवधारणा)। उन किताबों से आ रहा है और उन परंपराओं से आ रहा है। पर आप यह समझते नहीं। आपको लगता है कि आपने जो कांसेप्ट ऑफ रिस्पांसिबिलिटी पकड़ा है वह आपके भीतर से आ रहा है। नहीं, वह भीतर से नहीं आ रहा है। देखो तो कि कहाँ से आ रहा है।

और इसीलिए अलग-अलग देशों में, अलग-अलग कालों में यह जो रिस्पांसिबिलिटी का कांसेप्ट (अवधारणा) है यह अलग-अलग होता है। अमेरिकन महिला से पूछो, "टू हूम एंड व्हाट एक्ज़ेक्टली इज़ योर रिस्पांसिबिलिटी ?" (किसके प्रति और वास्तव में आपकी ज़िम्मेदारी क्या है) उसका उत्तर एक आएगा। ईरानी से पूछो, उसका दूसरा आएगा। चीनी से तीसरा आएगा। और भारतीय से पूछो तो एकदम अलग। और भारत में भी और उत्तर-पूर्व चले जाओ जहाँ अभी भी कुछ मेट्रिआर्कल सोसाइटीज़ (मातृ सत्तात्मक समाज) हैं वहाँ पूछोगे तो वहाँ एकदम अलग उत्तर आएगा।

तो भारत में भी एक उत्तर नहीं आना है। भारत में भी किसी बड़े शहर की किसी कामकाजी शिक्षित महिला से पूछो तो एक उत्तर आएगा और किसी ग्रामीण इलाके की सीधी-सादी अशिक्षित महिला से पूछो, तो एकदम दूसरा उत्तर आएगा। तो यह जो उत्तर है यह कहाँ से आ रहे हैंं? निश्चित रूप से हमारे हृदय से तो नहीं आ रहे हैं। हमारी जो रिस्पांसिबिलिटी जिसको हम कर्तव्य कहते हैं वह हमारे हृदय से तो नहीं उठते। वह हमको जो पाठ पढ़ा दिया गया है वहाँ से उठते हैं न। तो अगर वह जो पूरी रिस्पांसिबिलिटी है आपके ऊपर बाहर से थोप दी गई है, तो वह आपकी कैसे हो गई?

जो चीज़ आप के ऊपर बाहर से डाल दी गई है — आप मुझे बताइए न — वह आपकी कैसे हो गई? श्रीकृष्ण तो कहते हैं श्रीमद्भगवद्गीता में कि एक ही तुम्हारा कर्तव्य है, ‘मेरी तरफ़ आना।’ ‘मामेकं शरणं ब्रज’। और बाक़ी सारे कर्तव्यों को तुम त्याग दो। बाक़ी जितने भी कर्तव्य हैं उनका तुम परित्याग करो। एक ही तुम्हारा कर्तव्य है। जब एक ही तुम्हारा कर्तव्य है कि तुम कृष्ण, माने सत्य, माने ब्रह्म की ओर जाओ तो यह बाक़ी सारे कर्तव्य तुमने कहाँ से उठा लिए। तुमने पति परमेश्वर कैसे बोल दिया और यह सब बाकी बातें कि यह करना, वह करना।

देखो, बच्चों के प्रति एक तो प्राकृतिक ममता होती है, वह समझ में आती है। वह सब स्त्रियों में होगी। वह तो लिंग की बात है। आप स्त्री पैदा हुए हो। वह तो पशुओं की मादाओं में भी होती है। गाय को देखो बछड़े के प्रति ममता दिखाएगी। हिरनी को देखो वह अपने शावक के प्रति ममता दिखाएगी। पक्षियों में जो माँ होती है वह ला-ला कर के अपने बच्चों को दाना चुगा रही है।

तो कुछ तो वह बायोलॉजिकल (जैविक) होती है, लेकिन अगर बायोलॉजिकल मात्र होती तो भारतीय माँ में इतनी ज़्यादा कैसे पाई जाती — हाईपर (अति) ममता। चीनी माँ में वह क्यों नहीं पाई जाती? जापानी माँ में क्यों नहीं पाई जाती? अमेरिकन माँ में क्यों नहीं पाई जाती? माने वह सिर्फ़ बायोलॉजिकल नहीं है, वह सोशल (सामाजिक) भी है।

आपमें यह जो ममता का कांसेप्ट भी डाल दिया गया है वह बेसिकली कंडीशंड है, सोशल है। नहीं तो वह दुनियाभर की महिलाओं में एक सा पाया जाता न? ममता दुनिया भर की महिलाओं में होती है, पर भारतीय महिलाओं में ज़्यादा उग्र होती है — उग्रवादी ममता, ग़ज़ब ममता।

तीस-तीस, पैंतीस-पैंतीस साल के हो गए हैं, बेरोज़गारी घर में पडे़ हुए हैं, माँ की ममता अभी थम ही नहीं रही है। कह रहे हैं, ‘माँ है न! माँ है।’ और वही ममत्व जो है आपने उसको बहुत आदरणीय बना दिया है। जो जितनी ममता दिखाए आप उतना कहते हो देवी समान माँ है एकदम। बैल जैसा इसका लड़का है, लेकिन आज भी उसकी दिन-रात सेवा करती है। क्या ममता है! गज़ब ममता है!

तो गिल्टी फील करना अपनेआप में कोई बुरी बात नहीं है। लेकिन भाई, बहन, सही वजह से गिल्टी फील करो न! ग़लती करी हो, भीतर अपराध भाव उठे, ठीक भी है। क्या ग़लत हो गया। सही बात है। ग़लती करी थी, अपराध भाव आ रहा है, तो तुम स्वीकार कर रहे हो ग़लती हुई।

अगर स्वीकार कर रहे हो ग़लती हुई तो शायद सुधार करोगे। उसमें कोई दिक्क़त नहीं है अपराध भाव में, गिल्ट में। लेकिन तुमको पता ही नहीं है कि तुम्हारी असली ग़लती क्या है और झूठ-मूठ की ग़लती में तुम कह रहे हो, ‘हाय! हाय! आई एम गिल्टी तो यह तो बड़े मज़ाक की बात हो गई। असली ग़लती जो हो रही है उसका देवियों को कुछ पता ही नहीं होता है। असली ग़लती यह है कि आप अपना जीवन व्यर्थ करें दे रही है। न ज्ञान है, न कला है, न कौशल है, न अनुभव है, कुछ नहीं है, दुनिया देखी नहीं है, लड़के मज़ाक बनाते हैंं।

आप वहाँ पर जाओ इंस्टाग्राम वग़ैरह पर वहाँ ‘दीदी ओ दीदी’ लिखकर या ‘पापा की परी’ लिखकर के आपको दो सौ ऐसे मिल जाएँगे वीडियो जिसमें वह दिखा रहे हैंं कि उसको स्कूटी चलाना नहीं आ रहा। उसको स्कूटी दे दी है, तो वह कहीं जाकर दरवाज़े पर चढ़ गई स्कूटी लेकर।

या कि एक दिखाया था उसको स्कूटी दे दी है, तो वह ले गई एक आदमी को, बुज़ुर्ग अंकल जा रहे थे उनको पीछे से टक्कर मारी, तो वह थोड़ा गिरे से फिर यहं भी गिर गईं, तो उन्होंने गिरने के बावजूद इनको उठा दिया और आगे को चले। जब वह आगे को चले तो इन्होंने जाकर उनको फिर से ठोक दिया।

और उस पर मिलियंस में व्यूज़ हैं लाइक्स हैं। यह सब चल रहा है। यह आपकी असली गिल्ट है कि आपको स्कूटी चलाना भी नहीं आता। लेकिन इस बात का आपको कोई एहसास नहीं है। इसको आप समझती हैं, ‘हमारी क्यूटनेस है। हमें कुछ नहीं आता।’

वह लड़के फिर और वीडियो बनाते हैंं। कहते हैंं, ‘यह देखो यह स्टार्ट कर रही हैं, वह स्टार्ट करने की जगह स्टैंड पर किक मार रही है। और दुनिया भर के लड़के आकर उसमें मज़े ले रहे हैंं, कमेंट कर रहे हैंं कि यह देखो यह कहती हैं कि हम लड़कों की बराबरी करेंगे और यह स्कूटर लेकर निकली है और उसका जो स्टैंड है उसमें किक मार रही है और कह रही है, ‘स्टार्ट नहीं हो रहा। स्टार्ट नहीं हो रहा।’

आधे से ज़्यादा जो लड़कियों को लेकर के ह्यूमर (हास्य) होता है वह ह्यूमर वास्तव में — आप उसे गौर से देखेंगे — वास्तव में जो ह्यूमर है फीमेल सेंट्रिक ह्यूमर (महिला केंद्रित हास्य) वह यही दिखा रहा होता है कि कितनी बेवकूफ़ है। वह जो फीमेल सेंट्रिक ह्यूमर है वह बस यही दिखा रहा होता है कि देखो कितनी बेवकूफ़ है। यह है न गिल्ट की बात?

उसमें ह्यूमर जैसा कुछ नहीं है। वह पूरी नारी जाति का अपमान किया जा रहा है। लेकिन तब आपको समझ में नहीं आता, तब आप भी हँस देती होंगी। आप भी उसमें कमेंट करके नीचे लिख देती होंगी– ‘वेरी गुड या इमोजी स्माइली वाला बना दिया या उसमें दिखा देंगे कि देखो यह कितनी बॉडी सेंट्रिक है।

उसमें एक ऐसे शुरू हुआ माय वाइफ़ ऑन पीरियड्स (मेरी पत्नी मासिक धर्म में है) फिर दिखाते हैंं उसमें कि वह पागल हो गई है, वह चिल्ला रही है। दिखाया है कि अब वह तीन गुना लोड (भार) उठा लेती है। उसकी स्पीड (गति) तीन गुनी हो जाती है और वह तीन गुना ज़्यादा चिल्लाती है। और फिर वह अचानक तीन गुना ज़्यादा रोना शुरू कर देती है। देखो कैसी हार्मोनल स्विंग्स (रासायनिक उतार-चढ़ाव) है उसकी।

और उसको इतने मज़ेदार तरीके से दिखाया है कि सब हँस रहे हैंं, ‘हा, हा, हा और उसमें लड़कियाँ भी आकर कह रही है कि यह तो सही बात है। मज़े ले रही है। यह है गिल्ट की बात कि अगर आप अपने शरीर को नहीं पहचानती हैं और शरीर में से जो आवेग उठते हैं आप उसका गुलाम बन जाती हैं और इसी बात का जो पुरुष समाज है वह फिर फ़ायदा भी लेता है, मज़े भी उठाता है।

लेकिन यह नहीं समझ में आता कि यह असली गिल्ट है। आप बस इतना कर लो कि सोशल मीडिया पर महिलाओं को लेकर जो बातें हो रही हैं या जो वीडियो , उनको देख लो और उनमें बताओ कि उसमें कहाँ आपके ज्ञान की बात हो रही है, बताओ? कहाँ बात हो रही है?

और फिर बहुत सारे निकल आते हैं वह अपनेआप को कहते हैं, ‘मैं एंटी फेमिनिस्ट (नारीवादी विरोधी) हूँ।’ वह सोशल मीडिया पर अभी बहुत प्रसिद्ध है। भारत में भी हैं, विदेशी भी हैं। उनका काम ही यही है कि वह दिन-रात महिलाओं को एकदम शाब्दिक तरीके से पीट रहे हैं। कह रहे हैं, ‘यह देखो, यह फेमिनिस्ट (नारीवादी) बनती है। यह हमारी बराबरी करने आई है। इसको आता क्या है।’ और उनको बहुत तालियाँ मिलती हैं।

खेद की बात जानते हो क्या है? आधे से ज़्यादा बातें जो वह कह रहे हैं उनमें कहीं-न-कहीं, कुछ-न-कुछ तथ्य होता है। वह कहते हैं, ‘यह महिलाएँ ऐसी बनती हैं। बताओ, दुनिया के आधे से ज़्यादा काम ऐसे हैं जिनमें एक भी महिला नहीं पाई जाती, क्योंकि वह ऐसे काम करना ही नहीं चाहती। फिर यह कहती हैं, इन्हें पुरुषों की बराबरी करनी है। हम क्यों इनको बराबरी का दर्ज़ा दे?’ और वह खूब मज़ाक उड़ाते हैं।

गिल्ट होनी चाहिए महिला को कि वह ऐसे मज़ाक का पात्र बनी। और वह जो बात कभी भी मज़ाक की होती है न, अगर वह पूरी तरह झूठी होती तो मज़ाक नहीं बन पाती। कोई चीज़ जोक (चुटकुला) भी तब बन पाती है जब उसमें थोड़ा बहुत सच ज़रूर होता है।

तो यह लोग जो महिलाओं का उपहास उड़ाते हैं, यह लोग उपहास उड़ाने में जो बातें बोलते हैंं, उसमें कहीं-न-कहीं थोड़ा बहुत सच होता है। इस बात पर गिल्ट होनी चाहिए न महिलाओं को, लेकिन इस पर गिल्ट नहीं है। गिल्ट इस बात पर है कि अरे, अरे, अरे! वह बुआ के लड़के की फूफी की ताई की सास की शादी थी — सास की शादी हो सकती है? चलो हम लिबरल (उदारवादी) लोग हैं। हो सकती है सास की भी शादी हो सकती है— (श्रोतागण हँसते हैं) तो मैं वहाँ जा नहीं पाई न सिंगिंग (गायन) के लिए। अब इस बात की बड़ी गिल्ट है कि ‘ऑफिस में मीटिंग थी, इसलिए बुआ की ताई के फूफा की लड़के की सास की शादी थी, उसमें मैं जाकर नाच नहीं पाई’ — इस बात की गिल्ट है।

यह? यह गिल्ट की बात है? न कर्म का पता, न धर्म का पता, न दीन का पता, न दुनिया का पता उसकी कोई गिल्ट नहीं रहती है। तब तो बिलकुल आप महिलाओं का आत्मविश्वास देखिए — घोर आत्मविश्वास एकदम ऐसे। कुछ नहीं पता, लेकिन आत्मविश्वास भरपूर है। जिस चीज़ पर गिल्ट होनी चाहिए उस पर नहीं होती और जहाँ गिल्ट की कोई ज़रूरत नहीं है वहाँ बड़ी गिल्ट रहती है।

कारण, रिस्पांसिबिलिटी का कांसेप्ट ही क्लियर (साफ़) नहीं है। इंपोर्टेड (आयातित) है रिस्पांसिबिलिटी। दुनिया से उठा लिया है कर्तव्य का सिद्धांत। बोध से नहीं आ रहे हैं अपने कर्तव्य। हर इंसान के निश्चित रूप से कर्तव्य होते हैं। और होते हैं, बच्चे के प्रति भी होते हैं, अपने पति के प्रति भी होते हैं, माँ-बाप के लिए भी होते हैं, दोस्त-यार के लिए भी होते हैं इन सब के लिए कर्तव्य होते हैं। मैं नहीं इंकार कर रहा हूँ कि कर्तव्य बिलकुल नहीं होते हैं, पर आपका कर्तव्य वास्तव में कितना है, किस दिशा में है, किसके प्रति है यह जानने के लिए अपनी आँखें तो खुली होनी चाहिए, न?

कोई मेरी बात को यह न समझे कि मैं कह रहा हूँ कि बच्चे को उठाकर कूड़ेदान में डाल दो और बच्चे को देखना एकदम ज़रूरी नहीं है। यह नहीं कह रहा हूँ मैं! मैं तो कहता हूँ, ‘माँ होना बड़ी ज़िम्मेदारी का काम है। एक बच्चे को बड़ा करना ऐसा ही है जैसे आप क्रिएटर (रचयिता) हो गए, रचयिता हो गए — बहुत ज़िम्मेदारी का काम है।

लेकिन ज़िम्मेदारी कि हमारी परिभाषा ही विकृत है। हम नहीं जानते हैं। बच्चे के प्रति भी हम अपनी ज़िम्मेदारी क्या मानते हैं? उदाहरण के लिए, अगर हम माँ है तो हम कहते हैं कि बच्चे के लिए हमारी ज़िम्मेदारी है– ‘उसको अच्छे से खिला-पिला दिया, शरीर बढ़िया चल रहा है उसका। देखो, कैसे उसके गुदगुदे हाथ-पाँव और पेट है। अरे! कुलू कुलू कुलू।’ गोरा-गोरा एकदम! कंघी कर दी, तेल-वेल लगा दिया अच्छे से — यह हो गई बच्चे के प्रति ज़िम्मेदारी। और सब कहते हैं, ‘देखो कितनी अच्छी माँ है। देखो इसका बेबी कितना हेल्दी (स्वस्थ) है। पूरा पाँच किलो ओवरवेट (अधिक वज़न) । क्या मस्त बेबी है इसका एकदम गुदगुदा है। ऐसे उठाकर खेलो। खिलौना है। हमें लगता है हम बहुत अच्छी माँ है। अब उस बच्चे की चेतना विकसित हो रही है कि नहीं हो रही, हमें नहीं पता।

माँ की बच्चे के प्रति गहरी ज़िम्मेदारी है। पर ज़िम्मेदारी क्या सिर्फ़ शरीर तक ही रहेगी कि उसको तेल कंघी कर दिया, बढ़िया खाना-वाना खिला दिया या वास्तविक ज़िम्मेदारी होगी कि उसका मन कैसा हो रहा है? बोलो? पर माँ को अपने ही मन का कुछ नहीं पता वह बेबी के मन का क्या ख़्याल रखेगी? उसका जैसे बस अपने ही शरीर से ताल्लुक रह गया है। वैसे ही वह बच्चे के बस शरीर से ही ताल्लुक रख पाती है। इसलिए सेल्फ नॉलेज आत्मज्ञान इतना ज़रूरी होता है। महिला वग़ैरह आप बहुत बाद में हैं। सबसे पहले आप इंसान हैं और इंसान से पहले आप चेतना हैं। इंसान होने का मतलब ही होता है कि चेतना होना। कॉन्शसनेस हैं आप।

यह महिला-वहीला तो सब ठीक है। दो जेंडर (लिंग) होते हैं, उसमें से एक आपका है। वह ठीक है। वह कोई बहुत बड़ी बात नहीं हो गई। कॉन्शसनेस के प्रति आपका जो कर्तव्य है, वह आपने कभी समझा क्या, वह समझा? किसी के प्रति हमें कोई कर्तव्य नहीं पता, कुछ नहीं। अपने जीवन में जब आपने न ज्ञान को महत्व दिया, न कौशल को महत्व दिया, तो आपकी छोटी बेटी हुई है, आप उसके जीवन में इन चीज़ों को महत्व दे पाएँगी?

मैं माँ से पूछूँ — फिर वही बात —कि तुमने यात्राएँ कितनी करी? माँ कहे, ‘कुछ नहीं करी।’ तुमने बाज़ार भी देखें ठीक से? ‘नहीं, वह भी नहीं देखे।’ व्यापार कैसे किया जाता है, तुम्हें कुछ पता है? यह जो पूरा कॉर्पोरेट वर्ल्ड कैसे चलता है? नहीं। बड़े-बड़े राष्ट्रों का अर्थशास्त्र कैसे चलता है, तुम्हें कुछ पता है? ‘नहीं।’ कुछ नहीं पता है।

अच्छा कला के क्षेत्र में कुछ तुम्हें आता है? चित्रकारी आती है? पेंटिंग आती है? गिटार बजाना आता हैं? नाचना आता है? ‘नहीं, कुछ नहीं आता है।’ खेल के क्षेत्र में कुछ आता है? खेलना, कूदना, बैडमिंटन, टेनिस, स्विमिंग कुछ आता है? ‘आज तक रैकेट ही नहीं पकड़ा, स्विमिंग पूल में छुआ नहीं पानी।’ जब आपको यह सब नहीं पता, तो आप अपनी बिटिया को यह सब कैसे दे दोगे, बताओ न मुझको?

जिस घर में माँ के हाथ में कभी गिटार नहीं था, वह अपनी बेटी के हाथ में गिटार कैसे सौंप पाएगी? मुश्किल होगा। सौंप सकती है, पर मुश्किल होगा। तो पहला कर्तव्य आपका किसके प्रति? आप बच्चे की भी अगर भलाई चाहती हैं, तो पहला कर्तव्य आपका किसके प्रति है, बोलो? अपने प्रति है। आप अपने ही जीवन का उत्थान नहीं कर पाईं, तो आप दूसरों के प्रति क्या उत्थान करेंगे — गिल्ट होनी ही चाहिए।

निश्चित रूप से पहली गिल्ट यह होनी चाहिए कि आपने अपना जीवन बर्बाद किया है। उस गिल्ट की जगह सौ तरह की और गिल्ट रखने का क्या मतलब है। पहला दोष तो यह होना चाहिए न कि मैं स्वयं के प्रति अपराधी हूँ? मुझे जन्म मिला था अपनी आंतरिक संभावना को साकार करने के लिए, मूर्त करने के लिए और मैं चूक गई। मैं चूक गई! मुझे यह जो पूरे संसाधन मिले थे, समय मिला था, मैं इनका कोई सदुपयोग नहीं कर पाई। मैंने अपनी ज़िंदगी बस व्यर्थ करी है। यह गिल्ट होनी चाहिए। यह गिल्ट है नहीं और इसका भी खूब मज़ाक उड़ता हैं।

आप जाओ मीडिया पर, वह जाएँगे, वहाँ पर क्यूट लुकिंग सेक्सी (प्यारी दिखने वाली) दो लड़कियाँ घूम रही होंगी बिलकुल और उनके पास जाएँगे और उनसे पूछेंगे अच्छा ज़रा बताना कि रावण के भाई का क्या नाम था और वह लड़कियाँ क्यूट-सा हसेंगी और बोलेंगी– ‘डूर्योडन’ और हा, हा, हा करके हसेंगे सब और हो जाएगा कि देखो लड़कियाँ कितनी बेवकूफ़ होती हैंं। इन्हें रावण के भाई का नाम नहीं पता। और यह सब ज़्यादातर चीज़ें लड़कियों पर ही बनाई जाती हैं। और लड़कियों को भी बड़ा मज़ा आता है कि देखो हम तो क्यूट हैं कि सभी लोग हम पर हँस रहे हैं।

इस बात की गिल्ट क्यों नहीं हो रही है कि रावण के भाई का नाम नहीं पता? अपना सामान उठवाना है तो किसी लड़के को दे देना है। गिल्ट होनी चाहिए न कि अपने बाजुओं में दम नहीं है। होनी चाहिए कि नहीं? बड़ा अच्छा लगता है कि ‘भाया सामान उठा देना।’ क्यों उठाए वह तुम्हारा सामान। तुम्हारी ही प्रजाति, तुम्हारी ही उम्र का समवयस्क इंसान है वह और सामान कोई ऐसा तो है नहीं कि सत्तर किलो का है। साधारण दस- बीस किलो भी दूसरे को बोल रही हैं कि उठा देना। और आप नहीं भी बोलो तो भी पुरुष जान गए हैं कि ‘इस से कुछ न उठ रहा। यह तो चिट्टियाँ कलाइयाँ है। इससे कुछ न उठ रहा। ज़िंदगी में इसने कभी चार बार डंबल नहीं करे। इसने कुछ नहीं करा है।’

तो खुद ही फिर आकर उठा लेते हैं और बोलते हैं फिर कि हम शिवेल्रस हैं। क्यों जहाँ पर आपका असली दोष है उसको पहचानो न। उसको पहचाने बिना तो बड़ी समस्या है। तो फिर आप ऐसी जगहों पर अपनेआप को गुनाहगार मानोगे जहाँ आपने कोई गुनाह करा ही नही है। जहाँ गुनाह करा है वहाँ आपको पता ही नहीं कि आपने क्या करा है। थोड़ा सा आप अगर अध्ययन करेंगे तो उसमें आपको दिखाई देगा।

मालूम है क्या कि यह जिसको आप पितृसत्ता बोलते हैं — आपके सवालों में शब्द आया था पेट्रियार्की वह पेट्रियार्की खड़ी हुई है महिलाओं के दम पर। पेट्रियार्की को पुरुष नहीं चला रहे। पेट्रियार्की को महिलाएँ ही चला रही हैं। और महिलाओं का ऐसा दिमाग ख़राब करा गया है कि वह खुद ही सोच रही हैं कि यही चीज़ हमारे लिए अच्छी है। इस बात की गिल्ट होनी चाहिए न कि तुम खुद उस व्यवस्था को चला रही हो, तुम खुद अपनी सबसे बड़ी दुश्मन हो। उसकी होनी चाहिए भीतर गिल्ट। उसको चाहिए कि भीतर गिल्ट उसकी गिल्ट है नहीं।

ज़िम्मेदारी उठाना सीखिए! गिल्ट वग़ैरह ठीक है। पहले ज़िम्मेदारी तो उठाओगे न। जो वास्तविक ज़िम्मेदारी है अपनी उसको पहचानना है और असली ज़िम्मेदारी को पूरा करने के लिए जितना भी कष्ट झेलना पड़ता है उसे झेलिए। उसके बिना बात नहीं बनेगी। समझ में आ रही है बात? और झूठ-मूठ की ज़िम्मेदारियों को पहचानिए भी और उनसे कोई लेना-देना मत रखिए।

This article has been created by volunteers of the PrashantAdvait Foundation from transcriptions of sessions by Acharya Prashant
Comments
LIVE Sessions
Experience Transformation Everyday from the Convenience of your Home
Live Bhagavad Gita Sessions with Acharya Prashant
Categories