Relationships

The Pressure to Marry, And The Consequences
The Pressure to Marry, And The Consequences
13 min
Companionship is wonderful. Companionship with the opposite gender too might be wonderful. But what is this idea that unless you are in a long-term relationship with somebody, there is something missing? Long-term relationships are not a problem. A planned, thought-out, constructed-in-advance relationship is a problem.
How to Deal With Family Clashes?
How to Deal With Family Clashes?
5 min
We want to do good to the ones we are related to and we have long stretches of memories with all kinds of identifications. I fully appreciate that. But I also know that it doesn't always work this way. Sometimes what works better is shifting of focus to more appropriate areas. Remember, nobody can be helped beyond their consent. That's the nature of life.
बच्चों को कैसे सुधारें?
बच्चों को कैसे सुधारें?
28 min
आप ये नहीं कह सकते कि मैं तो उन्हीं शादियों में जाकर के वैसे ही नाचूँगा जैसे नाचता हूँ, लेकिन बच्चे मेरे बड़े शुद्ध संस्कारी निकल जाएँ — निकल ही नहीं सकते। अगर बच्चों को सुधारना है, तो उसमें केवल बच्चों का ही नहीं, माँ-बाप का, पूरे घर का सुधार निहित होगा। श्रम करना पड़ेगा। घर के वातावरण को समझना होगा। तब जाकर के बच्चे सुधरेंगे, नहीं तो बच्चे ठीक वैसे ही निकलेंगे जैसे आजकल की आम संतानें निकल रही हैं।
तीन बातें जो मेरे पिताजी मुझे सिखा गए
तीन बातें जो मेरे पिताजी मुझे सिखा गए
36 min
पहली चीज़ जो मुझे मेरे पिता से मिली, वह है — किताबें। मुझे दुनिया भर की हर दिशा की किताबें मिलती रहीं। जब भीतरी विकास हो रहा था और दुनिया के प्रति एक दृष्टि विकसित हो रही थी, तो मैं उन किताबों का बहुत-बहुत महत्त्व पाता हूँ। दूसरी चीज़ जो मैंने उनसे सीख ली, वह थी — अथॉरिटी के सामने कभी न दबना। जब सच बोल रहे हो, तो डरने की ज़रूरत नहीं है। तीसरी चीज़ — मैंने उनसे चुप रहना सीखा। तब बोलो जब बोलने की ज़रूरत हो।
The Right Role of Parents
The Right Role of Parents
4 min
The role of the parents is to give birth — to not only give the body, but also then unburden the child of the body. When parents operate through their conditioned patterns, those kids turn violent, loveless, and insecure when they become adults. Your relationship with the kid cannot change till you continue to be what you are.
सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें अपने माँ-बाप पसंद नहीं || आचार्य प्रशांत (2021)
सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें अपने माँ-बाप पसंद नहीं || आचार्य प्रशांत (2021)
26 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, एक बेटे या बेटी का माँ-बाप के प्रति क्या ऋण होता है? मेरे पिता भ्रष्ट व्यक्ति हैं, मुझे पसंद नहीं हैं। लेकिन बार-बार यह ऋण चुकाने वाली बात मन पर हावी हो जाती है। कुछ कहें!

आचार्य प्रशांत: संतान का और माँ-बाप का रिश्ता दो तलों पर

The Rebel's Handbook
The Rebel's Handbook
14 min
Those who want to travel long distances and fight important battles, they don’t carry baggage - they travel light. You must know which responsibilities rightfully belong to you and which ones you must disown. You are not obliged to fulfill all the so-called traditional responsibilities. Therefore, you’ll need a total revolution in your inner world before you can fearlessly do something in the outer world.
कौन हमारा असली दोस्त है?
कौन हमारा असली दोस्त है?
5 min
तुम कहते हो, ‘जो ज़रूरत में काम आए, वो मित्र’ — यह नकली परिभाषा है। असली दोस्त ख़ुद के क़रीब लाता है; उसकी संगति में गहरी शांति मिलती है, जबकि नकली दोस्त भटकाता है, उत्तेजनाओं में उलझाता है। सच्चा मित्र वह नहीं, जो तुम्हें और नशों में डाल दे, बल्कि वह है, जो तुम्हारे सारे नशों को उतार दे। पर इसकी पहचान कर सको — ज़रूरी है कि तुम्हारा अपना मन साफ़ हो। पहले ख़ुद जग जाओ, फिर दुनिया साफ़-साफ़ दिखाई देगी।
क्या अध्यात्म का मतलब घर-बार छोड़ना है?
क्या अध्यात्म का मतलब घर-बार छोड़ना है?
15 min
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी के साथ ही घरेलू प्राणी भी है। घर तो रहेगा ही — प्रश्न यह है कि उस घर के साथ आप संबंध क्या बना रहे हो? आपके इर्द-गिर्द जो कुछ भी है, उससे सही रिश्ता बनाना सीखो। अध्यात्म का मतलब यह नहीं है कि घर-बार छोड़ देना है। अध्यात्म में कर्म के तौर पर कुछ भी अनिवार्य नहीं, कुछ भी वर्जित नहीं। सब विकल्प खुले हैं — छोड़ने का भी विकल्प है, और रिश्ते को सुधार देने का भी विकल्प है। आपको अपनी चेतना का प्रयोग करके देखना है कि इस क्षण पर क्या करना उचित है।
क्या अध्यात्म परिवार को तोड़ता है?
क्या अध्यात्म परिवार को तोड़ता है?
11 min
यदि घर में कोई बोध की राह पर चल पड़ा है, तो यह पूरे परिवार के लिए शुभ संकेत है। अध्यात्म परिवार को तोड़ता नहीं, बल्कि उसे सुदृढ़ और समृद्ध बनाता है। यह हर रिश्ते को नई रोशनी में उजागर करता है। जो स्वयं को जानने की दिशा में बढ़ता है, वह पहली बार जीवन में वास्तविक रूप से उपयोगी बनता है। सही संगति में प्रवेश करने से वर्तमान की सभी संगतियाँ भी साफ़ हो जाती हैं। इसलिए साहसपूर्वक अपने बंधनों को जानने की राह चलो, और उनसे मुक्त होते जाओ।
अपने बच्चों का भला कैसे करें?
अपने बच्चों का भला कैसे करें?
21 min
आपके बच्चों को आपसे ठीक वही मिलेगा, जो आप हैं। जो चाहते हों कि उनके बच्चे निखर कर सामने आएँ, उन्हें सबसे पहले अपना उपचार करने की ज़रूरत है। बच्चे का भला चाहते हों, तो सर्वप्रथम अपना भला कीजिए। जैसे उसकी प्रगति उत्तरोत्तर है, वैसे ही आपकी प्रगति को भी उत्तरोत्तर होना होगा। जब भी बच्चे में समस्या होती है, तो उसका प्रथम कारण घर का माहौल होता है। घर अच्छा रखिए — घर में ईमानदारी की बात और प्रेम हो; हिंसा, कटुता और तमाम तरीकों के दुष्प्रभावों का आमंत्रण ना हो।
Hurt by conflicts with attached ones? || (2019)
Hurt by conflicts with attached ones? || (2019)
6 min

Questioner: Acharya Ji, whenever any conflict arises between myself and the ones I am attached to, why does it hurt me?

Acharya Prashant: It is because we don’t comprehend the nature of duality, so we want to have one side of duality while trying to avoid the other side. And

घरवालों से रिश्ते कैसे सुधारेँ?
घरवालों से रिश्ते कैसे सुधारेँ?
10 min
अपने रिश्तों के आधार को समझो और रिश्ता सिर्फ़ माँ-बाप या दोस्तों से नहीं होता। रिश्तों का अर्थ है पूरी ज़िन्दगी, क्योंकि हम रिश्तों में ही जीते हैं। यही कारण है कि जब ज़रूरतें पूरी हो जाती हैं, तो रिश्ते कमजोर पड़ जाते हैं, क्योंकि ये ज़रूरत और निर्भरता के रिश्ते होते हैं। निर्भरता के रिश्ते कभी स्वस्थ नहीं हो सकते।
सच्चा दोस्त कौन है?
सच्चा दोस्त कौन है?
5 min
हमारी फ़िल्में, किस्से, संस्कृति यही सिखाते हैं कि दोस्त वो है जो गुनाहों में शरीक हो जाए, सही-गलत का बिना सवाल किए साथ दे। लेकिन सच्चा दोस्त वो है जो ज्ञान दे, प्रकाश दे; न कि अँधकार में सहायक हो। जो तुम्हारे अँधेरे को चुनौती दे, तुम्हें बाहर निकाले।
How to Get One's Ex-Girlfriend Back?
How to Get One's Ex-Girlfriend Back?
9 min

Acharya Prashant: ‘How can I get my ex-girlfriend back?’ The question comes from Shubham. Shubham you will have to die (audience bursts into laughter) . There is no other way, you will have to die.

You know, it was Kabir Sahab who said: ये तो घर है प्रेम का, खाला

What Is the Effect of Spirituality on Marriage?
What Is the Effect of Spirituality on Marriage?
4 min
If the two persons who are in this social arrangement of marriage are also spiritual friends, then they rise above the social arrangement. The social arrangement by itself is a recipe for disaster. But when the social arrangement is purified, consecrated by the spiritual touch, then the poison in it is neutralized. In fact, there is only one antidote and that is spiritual association between the man and the woman.
How to Raise a Daughter?
How to Raise a Daughter?
21 min
Please be an observer and a compassionate witness. Keep watching, watch from a distance. Meddling is not needed. Being a parent of a girl child today is a humongous opportunity. You have the chance to give rise to a new world—if you can truly raise one girl as a free girl.
महँगी शादियों पर मर मिटा भारत
महँगी शादियों पर मर मिटा भारत
52 min
भारत दुनिया के सबसे बीमार देशों में है, सबसे कुपोषित देशों में है। और कोई देश शादी, व्याह पर पर उतना नहीं खर्च करता, जितना भारत करता है, वेडिंग इंडस्ट्री कहीं उतनी बड़ी नहीं है, जितनी भारत में है। हमें सीधा-सीधा संबंध नहीं दिखाई दे रहा, हमारी दुर्दशा में और हमारे फ़िजूल खर्चों में? छोटा-मोटा फ़िजूल खर्चा नहीं है ये कि बस एक जाकर के कहीं से आप एक शर्ट खरीद लाए जिसकी आपको ज़रूरत नहीं थी। ये दुनिया में कोई नहीं करता। और ये हमें करने के लिए मजबूर किया जा रहा है ― पैसे के भौंडे प्रदर्शनों के द्वारा, ग्लैमर (ठाठ-बाट) दिखा-दिखाकर के और अरमान जगा-जगाकर के हमें मजबूर किया जाता है।
Marriage Under Parental Pressure
Marriage Under Parental Pressure
6 min
Nobody can prepare you for anything that is against the law of freedom. Especially when you are an adult irrespective of where the childhood was; irrespective of how the conditions back then, where one lives in this particular moment and there is no obligation to carry the load of the past. There is absolutely no need. When I say need, what I mean is something that you cannot dispense away with. If this thing is happening to you, there surely is choice involved in it. And if it is your choice, it can be reversed.
सर, क्या आप शादी के खिलाफ़ हैं?
सर, क्या आप शादी के खिलाफ़ हैं?
26 min
बहुतों को लगता है कि अगर ये सब हटा दिए नियम कायदे तो इंसान तो कुत्ता-बिल्ली बन जाएगा, नहीं बनेगा। तुम्हें क्या मनुष्यता पर भरोसा नहीं है? हमारे पास जब उच्चतम हो पाने की संभावना है तो तुम्हें क्यों डर लग रहा है कि हम कुत्ता-बिल्ली बन जाएँगे, क्यों डर लग रहा है? शिक्षा दो न उन्हें कि वो अपनी चेतना को बढ़ा पाएँ, उसी चेतना के बढ़ने से कृष्ण कहते हैं कि जो नहीं होना चाहिए फिर नहीं होता, संन्यास संयम सब आ जाते हैं जब आत्मज्ञान आ जाता है। तुम्हें क्यों लग रहा है कि लड़के-लड़कियाँ बिल्कुल वाहियात हो जाएँगे पागल हो जाएँगे हर जगह बस सेक्सुअल वायलेंस चल रहा होगा ये वो?
पुराने को त्यागने से पहले सुधारने की कोशिश करो || आचार्य प्रशांत (2019)
पुराने को त्यागने से पहले सुधारने की कोशिश करो || आचार्य प्रशांत (2019)
9 min

प्रश्नकर्ता: प्रणाम आचार्य जी। जब मैं अपने मित्रों को अध्यात्म के बारे में बताती हूँ तो उनमें से कुछ इसमें रुचि नहीं लेते। वे कहते हैं, ‘उनके जीवन में दूसरी चीज़ें महत्वपूर्ण हैं।‘ हालाँकि इससे मुझे कोई फ़र्क नहीं पड़ता, चूँकि मैं समझती हूँ कि सत्संग मुझे मुक्ति की ओर

Popular reasons to marry || Neem Candies
Popular reasons to marry || Neem Candies
1 min

In our country, most people marry because that is sometimes the only way of getting some good sex—good and assured sex. Otherwise, the fellow would either have to spend a lot of money or a lot of time, or both, and then still return empty-handed. Isn’t that so?

Now, if

जल्दी से शादी करा के विदा कर दो || नीम लड्डू
जल्दी से शादी करा के विदा कर दो || नीम लड्डू
2 min

लड़की को पढ़ाई के लिए दो-सौ किलोमीटर दूर भेजना हो तो यही माँ-बाप और भाई कन्नी काट जाते हैं, और ब्याह कर वो दो-हज़ार किलोमीटर दूर जा रही हो इन्हें कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा। और पढ़ाई के लिए जाएगी तो किसी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहेगी, सुरक्षा में रहेगी, हॉस्टल

How to Meet Others’ Expectations?
How to Meet Others’ Expectations?
6 min
People expect because they feel that something is missing from life. They expect from the world, from others, from situations, from luck, and also from themselves. The root of all these expectations is an inner feeling of lack of fulfillment. Meeting others’ expectations is a false treatment where you allow illusions to persist. If you love your dear ones, bring the Truth closer to them.
What is Friendship and Who is a Friend?
What is Friendship and Who is a Friend?
5 min
Friendship is nothing; friendship is a state of being in which you are concerned not with what you can get from the other person, but in the real advancement of the other person. And the real advancement is, discovering the Truth. So, a friend is a friend only if he brings you closer to the Truth; in whose presence you become less agitated, in whose presence a silence comes. Find out such friends, and then, there will be real magic.
Are You Against Marriage?
Are You Against Marriage?
3 min
We are all born married to our desires, despair, and desperation. A woman or a man is not responsible for making us feel bonded or suffocated. It is the feeling of attachment, loneliness, and dependency that troubles you. Get rid of these, and then, if someone comes into your life, it’s alright. If you feel like marrying them, do it; if not, don’t.
बच्चों को कैसे बड़ा करें?
बच्चों को कैसे बड़ा करें?
26 min
आपको खुद एक बाप जैसा होना पड़ेगा। बात इसकी नहीं है कि उसको बाप ने सिखाया क्या, बात इसकी है कि बाप बाप जैसा हुआ कि नहीं हुआ, सिखाना तो पड़ता ही नहीं है। और हमारे साथ क्या विडंबना है कि हम बाप जैसे होते नहीं, पर बेटे को सिखाने की होड़ में रहते हैं। कुछ भी नहीं सिखाना है, इतना सा भी नहीं सिखाना है; सिखा देंगे तो गड़बड़ हो जाएगी। कभी वो अपनी स्वेच्छा से कुछ पूछने आ गया तो आपने बता दिया वो अच्छी बात है। सिखाने की कोई ज़रूरत ही नहीं है, मौजूद रहिए, उपस्थित रहिए, एक साक्षी की तरह रहिए, देखते रहिए।
Live-in Relationship or Marriage?
Live-in Relationship or Marriage?
11 min
There is not much difference between a live-in relationship and marriage. When you are living with somebody, that person gains enormous power to affect your life in all kinds of ways, and you too gain that power. You cannot do justice to that responsibility if you are not a spiritually evolved person. Be very, very conscious of your personal space. It is sacred; not everybody must be allowed to enter it.
प्रेम विवाह बेहतर है या आयोजित?
प्रेम विवाह बेहतर है या आयोजित?
11 min
जो प्रेम का वास्तविक अर्थ नहीं समझते, वो विवाह चाहे घरवालों के कहने पर करे या फिर अपनी मर्ज़ी से करे, उसने ले-देकर चुनी तो माया ही है। हम प्रेम समझने को तैयार नहीं होते, प्रेम-विवाह करने को बड़े उतावले रहते हैं। ये जो पूरी विवाह की व्यवस्था को रच रहा है, वो कौन है? वो भीतर बैठा मन है। उस मन को हम समझते हैं क्या? उसको नहीं समझा तो उसके द्वारा रची गई व्यवस्था पर भरोसा कैसे कर लिया?
Freedom From Expectations
Freedom From Expectations
7 min
Nobody can make you a slave without your consent. You withdraw your consent, and you are free. But withdrawing that consent would mean moving out of your comfort zone. Freedom does not come free. Freedom has to be earned. "The day you decide, the day you see that I am free and I deserve a free life, you will actually be free." But first, let that realization come. Unless that realization comes, nothing can happen.
Can Freedom Co-Exist With One's Roles and Responsibilities?
Can Freedom Co-Exist With One's Roles and Responsibilities?
13 min
Freedom is not when all your roles evaporate; Freedom is the foundation of all roles. If you have Freedom in your Heart, if you worship Freedom, then you will find that all your roles are getting sanctified; there will be a touch of purity in all your roles. You will change as a mother, with God in the Heart; you’ll change as a mother. With spirituality as the foundation, the family will change.
बच्चियों की परवरिश में एक ज़रूरी बात
बच्चियों की परवरिश में एक ज़रूरी बात
9 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी प्रणाम। मेरा सवाल ये है कि मेरी दो बेटियाँ हैं, एक तेरह वर्ष की है और एक ग्यारह वर्ष की है। आचार्य जी, अभी तो मुझे ही चीज़ें स्पष्ट नहीं हुई हैं, न ही अपने बारे में, और न ही समाज से सम्बन्धित चीज़ों के बारे में।

दोस्त कौन? किसपर विश्वास करें?
दोस्त कौन? किसपर विश्वास करें?
9 min
तुम चाहते हो कि उनको ये जताए भी रहो कि मैं तुम्हारा हूँ और बीच-बीच में हर छः महीने में चार दिन के लिए किसी शिविर इत्यादि में जाकर शांति भी भोग लो। ये धोखा करने की बहुत लोग कोशिश करते हैं। वो सोचते हैं कि वो शैतान को धोखा दे रहे हैं। उन्हें पता नहीं होता है कि वो खुद को धोखा दे रहे हैं, आत्मा को धोखा दे रहे हैं।
Parents, Apologize to Your Children!
Parents, Apologize to Your Children!
6 min

Questioner: If a child, because of his suffering, asks his parents, “Why did you give me birth?” then what should the parents answer? Giving birth to the child is easy, but dying and mukti (liberation) is difficult.

Acharya Prashant: First of all, if the child says, “Why did you bring

Give Birth, and Pay the Penalty
Give Birth, and Pay the Penalty
6 min

Acharya Prashant: Have you seen how much of the parents’ time, especially the mother’s time, gets spent on the kid? It has to be done; it is a thing of justice. It is not a favor to the kid; the parents owe it to the kid. And the kid is

अगर नासमझ लोगों की बातें चुभती हों तुम्हें
अगर नासमझ लोगों की बातें चुभती हों तुम्हें
16 min
जिन लोगों की तुम बात कर रहे हो वो वही कर रहे हैं जो अस्तित्व का नियम है। वो देह हैं, वो शरीर हैं। वो उसी की बात करते हैं। तुम्हें तकलीफ़ इसलिए होती है क्योंकि तुम भी बहुत हद तक उनके जैसी हो। तुम्हारी तकलीफ़ की वजह ये नहीं है कि उन्होंने तुमसे कुछ व्यर्थ की बातें कह दी हैं या उनकी कुछ व्यर्थ की धारणाएँ हैं। तुम्हें तकलीफ़ इसलिए है क्योंकि तुम्हारे पास भी ये धारणा है कि वो तुम्हारे हैं और तुम्हारे और उनके रिश्ते में कुछ सच्चाई है, कुछ पवित्रता है, कुछ ताक़त है।
समलैंगिकता पर
समलैंगिकता पर
7 min
ये कौन-सी बड़ी बात हो गई कि किसी पुरुष को स्त्रियाँ अच्छी लगतीं हैं, किसी को स्त्रियाँ अच्छी नहीं लगतीं? तुम्हें स्त्रियाँ नहीं अच्छी लगतीं तो तुम्हें कुछ और अच्छा लगता होगा। तुम किधर की ओर भी खिंच रहे हो, तुम सत्य की ओर तो नहीं खिंच रहे न? जो कुछ भी तुम्हें खींच रहा है, वो झूठ ही है। लोगों को बड़ी दिक़्क़त होती है, समलैंगिक लोगों से। और वो दिक़्क़त उन्हें क्यों होती है? क्योंकि वो चाहते हैं कि स्त्री है तो पुरुष की ओर जाये और पुरुष है तो स्त्री की ओर जाये।
बहन-बेटी की शादी कराने की इतनी आतुरता?
बहन-बेटी की शादी कराने की इतनी आतुरता?
7 min
कोई नहीं कहता कि बहन को पढ़ाना है, लिखाना है। ‘आचार्य जी, भाई हूँ, धर्म निभाना है, बहन को स्वावलम्बी बनाना है। बहन अपने पैरों पर खड़ी हो, आज़ाद हो जाए’, कोई आता ही नहीं। क्या समस्या है? ‘बहन की शादी।’ अरे! बहन से पूछ तो लो, शादी वगैरह ये उसका निजी मसला है। निजी कुछ समझते हो? *प्राइवेट*, *पर्सनल* (व्यक्तिगत) *मैटर* (मसला) है ये। या तुम ज़बरदस्ती उसको कहोगे कि ले इसके साथ बाँध रहा हूँ, अब एक कमरे में घुस जा, सुहागरात मना?
क्या बच्चे पैदा करना प्रेम का प्रतीक है?
क्या बच्चे पैदा करना प्रेम का प्रतीक है?
4 min
"प्रेम प्रेम सब कहैं, प्रेम न चीन्है कोय। जा मारग साहब मिलै, प्रेम कहावै सोय।" या जा मारग डायपर मिले प्रेम कहावै सोय? जिस मार्ग पर चलकर साहब से मुलाकात हो जाए, उस मार्ग का नाम है प्रेम (आकाश की ओर इशारा करते हुए) । या प्रेम उस मार्ग का नाम है जो *मैटरनिटी* (प्रसूति) वार्ड की ओर जाता है?
क्या है बिग फैट इंडियन वेडिंग?
क्या है बिग फैट इंडियन वेडिंग?
21 min
भारतीयों में आनंद की कमी अक्सर देखी जाती है। जो पैसा आनंद और विकास में खर्च होना चाहिए, वो कभी खर्च नहीं होता। बचत की आदत से भड़ास बिग इंडियन फैट वेडिंग में निकलती है। पच्चीस साल तक ज़िंदगी में कुछ नहीं रहता, तो सारी भड़ास एक रात में निकल जाती है। शादियों में जो पैसा खर्च करते हो, उसका आधा भी लड़की की ज़िंदगी, मन, व्यक्तित्व बनाने में लगा दो, तो लड़की भी तर जाएगी, आप भी तर जाओगे।
परिवार में साथ कैसे रहें?
परिवार में साथ कैसे रहें?
9 min

प्रश्नकर्ता: लगभग सभी परिवारों में समस्याएँ होती ही हैं। अनबन, खटपट होती ही है। फिर भी इनमें लोग साथ रहते ही हैं। इसका क्या समाधान है?

आचार्य प्रशांत: साथ रहने का अर्थ होता है संगति देना; एक-दूसरे को। संगति का अर्थ होता है कि दूसरे के ऊपर आपका प्रभाव कैसा

Why Others Can't Fulfill Your Expectations
Why Others Can't Fulfill Your Expectations
6 min
The movies tell us that unless there is a special person in your life, you are really missing out on something big and you are seized by FOMO. What is FOMO? Fear of missing out. "Oh my god! Everybody has that. I am the only one left behind. I must also have a partner, a girlfriend, a boyfriend, a husband, a wife, something. Hey, go grab somebody." So you go out and grab some Johnny next door. He was busy washing his sandals, and you went up to him and threw your most seductive smile and then he too was infected by FOMO. He said, "Now that I have the opportunity, why shouldn't I capitalize?" And thus, came about the relationship. And you call it a holy bond made in heaven. Why do we do that?
To Give Birth is to Take Debt
To Give Birth is to Take Debt
4 min

Acharya Prashant: Parents have first of all committed the mistake of bringing another person into this world of agony, longing, and suffering that they compensate for by investing themselves in raising the kid. That is why it is imperative for parents to bring education to the kids, give food to

Wasting Life on an Unworthy Person?
Wasting Life on an Unworthy Person?
11 min

Questioner: I was in a relationship with a person from the last eight years. Last three years while being with me, he was also seeing and dating other women. I have always been honest and loyal to him. After knowing that he is so mean, so dishonest, why am I

How to Be Good Parents?
How to Be Good Parents?
11 min
The child is a reflection of who the parent is. The growth of the child, is the barometer of the growth of parents. The state of the child is the litmus test on the state of the parents and the teachers.
A Single Mother with a 4-year-Old Kid, Is She Helpless? || AP Neem Candies
A Single Mother with a 4-year-Old Kid, Is She Helpless? || AP Neem Candies
3 min

Acharya Prashant: Socially, we have been trained to visualize the happy family as a kid with his two arms being held by two people of opposite gender. That’s really not needed. The kid is already being held in the palm of his real Father. The real Father is not even

The Helpless Teacher || AP Neem Candies
The Helpless Teacher || AP Neem Candies
4 min

Acharya Prashant: I was six years old. My sister Pragya was three and my younger brother was being born, mother was in the maternity ward. So, we two kids were having good fun. We had been relieved from school for a month because mother had gone to another city to

Conflict Among Parents, and Effect on Child
Conflict Among Parents, and Effect on Child
7 min

Question: Acharya ji, what happens when parents are in conflict? What happens to the child? How can two people, the husband and the wife, love the child very much, but between them there is a lot of conflict?

What is the impact on the child? And how can the parent

How to Face Cancel Culture?
How to Face Cancel Culture?
3 min
Cancel culture arises when one's fundamental identity is social. If you take your identity from society, you've given them the right to cancel it. Don’t let anyone control your centre. Be your own master. Be of the world and live yet, independently of the world. Let them cancel what they can! That’s what spirituality blesses you with—your real identity, which no one can dare cancel.
How to Balance Studies and Friendship?
How to Balance Studies and Friendship?
7 min
Studies and friendships should not be mutually exclusive. Why can’t you have friends who have fun with books? Drop the word ‘balance’ from your mind entirely. Balance simply means fragmentation and division: this is to be done, that is not to be done, and I’m balancing both. Joy lies in absolute immersion.