Swami Vivekananda

एक जवानी ऐसी भी - स्वामी विवेकानंद
एक जवानी ऐसी भी - स्वामी विवेकानंद
10 min
भारत अध्यात्म का पक्षधर और पुजारी तो ज़रूर रहा है, लेकिन भारतीय जनमानस में ये धारणा भी बैठी हुई है कि अध्यात्म काम तो बुढ़ापे का ही है। विवेकानंद ने इस धारणा को झकझोर कर रख दिया। और जहाँ कहीं भी आज भी स्वामी विवेकानंद का चित्र लगा होगा, मूर्ति खड़ी होगी — वो मूर्ति, उस मूर्ति का तेज, उस जवान आदमी की रोशनी गवाही दे रही होगी कि अध्यात्म बुढ़ापे का नहीं, जवानी का ही काम है।
Heaven and Hell Are Here and Now
Heaven and Hell Are Here and Now
10 min
Don’t think of heaven and hell as the afterlife; both are here, right now. As the Niralamba Upanishad says: Right company is heaven; wrong company is hell. If you are someone who loves to be with people who will take you towards truth, joy, and simplicity, you are already in heaven. And if you surround yourself with people who pull down your consciousness, then verily, you are—right now—in hell.
Why is Today's Youth not Like Swami Vivekananda?
Why is Today's Youth not Like Swami Vivekananda?
32 min
You look at a Swami Vivekanand and then you want the others to be like that. But a Swami Vivekanand is not normal. He's an aberration. He's a great exception. Just by looking at him, if you start assuming that all young human beings by default should be like him, then you are missing the fact of what it means to be a human being.
The Making of a Rare Vivekananda: The Role of Ramakrishna
The Making of a Rare Vivekananda: The Role of Ramakrishna
9 min
Swami Vivekananda was an ordinary man—Narendra, and he too had his ordinary pursuits. It was the magical touch of Paramhans, that turned him into Vivekananda. And he wasn't too eager either. Many times, he ran away from Ramakrishna. It is a gigantic task, it doesn't just happen on its own. If you leave the youth to how they are, it is not liberation that would happen.
आलासिंगा पेरूमल - स्वामी विवेकानंद के सबसे प्रिय शिष्य
आलासिंगा पेरूमल - स्वामी विवेकानंद के सबसे प्रिय शिष्य
3 min

स्वामी विवेकानंद को हम सब जानते हैं। लेकिन क्या आपने 'श्री आलासिंगा पेरूमल' के बारे में सुना है?

शायद नहीं। पर आलासिंगा ना होते तो स्वामी विवेकानंद कभी शिकागो का वो ऐतिहासिक भाषण नहीं दे पाते, जिसकी बदौलत उन्होंने विश्वभर में वेदान्त व हिंदू धर्म का नाम रोशन किया।

बात

स्वामी विवेकानन्द के नाम का ऐसा इस्तेमाल?
स्वामी विवेकानन्द के नाम का ऐसा इस्तेमाल?
9 min
स्वामी विवेकानन्द के जीवन का केन्द्र था —धर्म। जब तुम्हें धर्म से कोई मतलब नहीं, तो तुम उनके पास गये किस लिये हो?तुम उनके जीवन में ताका-झाँकी करने सिर्फ़ इसलिए गये हो कि कुछ ऐसा मिल जाये जिसका तुम दुरुपयोग कर सको, है न? वो तो लगातार ऊपर से नीचे तक भगवा ही धारण करे रहते थे, तुम्हें इस बात से मतलब है? नहीं। भगवा भी तुम्हारे लिए पिछड़ेपन का प्रतीक है, गुरु के सामने सर झुकाना भी तुम्हारे लिए पिछड़ेपन का प्रतीक है। तो तुम स्वामी विवेकानन्द का नाम भी क्यों ले रहे हो?
अध्यात्म और जवानी में क्या सम्बन्ध है?
अध्यात्म और जवानी में क्या सम्बन्ध है?
5 min
एक ओर तो शरीर को बनाकर रखना है, और दूसरी ओर शरीर से चिपक भी नहीं जाना है - जैसे शरीर एक उपकरण है, एक संसाधन है; इस्तेमाल करना है उसका। लेकिन जिस चीज़ का इस्तेमाल करना है, उसको इस्तेमाल करने के लिए ही सही, स्वस्थ और मज़बूत तो रखोगे न? मज़बूत रखना है, लेकिन इससे पहचान नहीं बाँध लेनी है। जब मौक़ा आएगा, इसको हँसते-हँसते त्याग भी देंगे। और शरीर की जितनी हम सेवा कर रहे हैं, जितना इसको तेल पिला रहे हैं, जितना इसको व्यायाम दे रहे हैं, इससे दूना इससे काम लेंगे।
महात्मा बुद्ध ने अपने भिक्षु को माँस खाने की अनुमति क्यों दी?
महात्मा बुद्ध ने अपने भिक्षु को माँस खाने की अनुमति क्यों दी?
5 min
बुद्ध निर्विकल्प जीवन जीने को कहते थे| निर्विकल्पता में आता है कि पात्र में जो दे दिया विधि ने, वहीं खा लेना है। अगर बुद्ध ने अपवाद खड़ा कर दिया होता, तो भिक्षु निर्विकल्पता का पालन करने से मुकर जाते| तो बुद्ध ने कहा, ‘नहीं, अब आ ही गया है माँस तो खा लो। वैसे भी इसको तुमने मारा नहीं’। पर ये समय सापेक्ष बात है | भूल होती है, जब कहते हैं ‘बाज़ार में जो माँस है, हमने तो मारा नहीं,तो हम उसे खाएँगे।’ ये मत कर लेना, ये केंद्रीय, कालातीत बात नहीं|
ऐसी जवानी चाहिए
ऐसी जवानी चाहिए
4 min

प्रश्नकर्ता: नमस्ते आचार्य जी। मैं आजकल देख रहा हूँ कि युवाओं में बहुत हीनभावना बढ़ रही है और समय मिलता है, देश छोड़ देते हैं, आत्म गौरव जैसी चीज़ नहीं है। मैंने उपनिषद् का एक श्लोक पढ़ा था, वो मेरे जहन में बैठ गया है। मैं पढ़ना चाहता हूँ।

युवा

How to Identify the Real Master?
How to Identify the Real Master?
26 min
It is not others that you have to be cautious of. You have to be cautious of that within you which gets influenced by others, which does not know others but gets influenced by others. It does not live in knowing. It lives in indoctrination. How to know the real master? See, who is treating your disease. How do you know a doctor? Not by his degrees but by his ability to treat you.
What Is My Destiny? How Do I Achieve It?
What Is My Destiny? How Do I Achieve It?
6 min
Destiny is the inviolable thing. You cannot get rid of it. You have to reach there. So, better choose in favour of your destiny. Now, destiny is something that can, at most, keep waiting till eternity. But you can never dismiss it. So, make a choice in the favour of destiny. Bow down to your destiny, surrender to your destiny. If it has to happen, why keep postponing it? Because that postponement is just suffering. Destiny is love. Destiny is what each of us craves, is crazy for.
The Secrets of the World
The Secrets of the World
6 min
The world is like an open book to the one whose eyes are open; if you cannot read the world, then you have to look at yourself first, then you have to be mindful of your own condition. Read more...
Do Certain People Not Deserve to Read the Scriptures?
Do Certain People Not Deserve to Read the Scriptures?
6 min

Questioner: Namskar Acharya ji. Pardon me for not remembering exactly but in one of the shivirs where we had read ‘Gospel of Sri Ramakrishna’ to come to terms with this expression called ‘Adhikar Bhed.’

So therein Ramakrishna was saying that, “now in modern times there cannot be any Adhikar Bhed,

What is National Youth Day? || Neem Candies
What is National Youth Day? || Neem Candies
1 min

Swami Vivekananda has said, “First of all, our young men must be strong; religion will come afterwards. Be strong, my young friends; that is my advice to you. You will be nearer to heaven through football than through the study of the Gita.”

Swami Vivekananda was no soccer evangelist. His

In going close to problems one gets strength to go beyond problems || Acharya Prashant,on Vivekananda
In going close to problems one gets strength to go beyond problems || Acharya Prashant,on Vivekananda
3 min

The world is great gymnasium where we come to make ourselves strong. ~ Swami Vivekananda

Acharya Prashant: By being in the world you reach the source of all strength, what happens in the gymnasium by being in the gymnasium? Where do you reach?

To your strength.

The implication is, the

If you want to be like them, pay the price they paid || IIT Kanpur (2020)
If you want to be like them, pay the price they paid || IIT Kanpur (2020)
6 min

Questioner: I am very inspired by Swami Vivekananda. How can I challenge my conditioning, reject distractions, and maintain continuity with the scriptures?

Acharya Prashant: You have a giant no less than Swami Vivekananda to get your answers from. See what he did: he lived by his conviction. Merely being impressed

The real Goal dissolves you along the journey to the Goal || Acharya Prashant, on Swami Vivekananda
The real Goal dissolves you along the journey to the Goal || Acharya Prashant, on Swami Vivekananda
8 min

Take up one idea.

Make that one idea your life – think of it, dream of it, live on that idea.

Let the brain, muscles, nerves, every part of your body, be full of that idea, and just leave every other idea alone.

This is the way to success, and

Why doesn't the current education system create a Vivekananda? || Acharya Prashant (2019)
Why doesn't the current education system create a Vivekananda? || Acharya Prashant (2019)
9 min

Questioner (Q): What is the purpose of our current education system? Why can’t this system produce more Vivekanandas? What will it take for the system to create one?

Acharya Prashant (AP): Every system is designed by someone, for some purpose. Can you blame the car if it doesn’t travel to

सुख की तलाश ही दुःख है || आचार्य प्रशांत (2017)
सुख की तलाश ही दुःख है || आचार्य प्रशांत (2017)
16 min

प्रश्नकर्ता: 'मैं ये नहीं हूँ' ये बात मुझे मन के तल पर तो समझ में आ गयी है, लेकिन ये मेरे जीवन में कैसे उतरे?

आचार्य प्रशांत: 'मैं नहीं' एक निगेशन (नकार) है। वो निगेशन किसी चीज़़ का ही हो सकता है, कुछ होगा तभी तो उसे निगेट करेंगे। जैसे

इंसान तो इंसान है - उसमें कुछ दोष होंगे ही || आचार्य प्रशांत, स्वामी विवेकानंद पर (2021)
इंसान तो इंसान है - उसमें कुछ दोष होंगे ही || आचार्य प्रशांत, स्वामी विवेकानंद पर (2021)
8 min

आचार्य प्रशांत: सुपर-फ़ास्ट वर्ल्ड न्यूज़ पूछ रहे हैं कि स्वामी विवेकानंद जी मीट (माँस) क्यों खाते थे।

क्योंकि कोई भी व्यक्ति पूर्ण, माने परफ़ेक्ट नहीं होता। तुम उनसे या तो वह सीख लो जो चीज़ें सीखने लायक है या उन बातों पर ध्यान दें लो जिन पर ध्यान नहीं दिया

मेरे देश की युवा ताकत बेहोश और मदहोश - किसने किया ये? || आचार्य प्रशांत, राष्ट्रीय युवा दिवस (2024)
मेरे देश की युवा ताकत बेहोश और मदहोश - किसने किया ये? || आचार्य प्रशांत, राष्ट्रीय युवा दिवस (2024)
28 min

प्रश्नकर्ता: नमस्ते आचार्य जी, अभी बारह जनवरी को युवा दिवस है और स्वामी विवेकानन्द जी ने युवा जागरण के लिए बहुत कुछ किया है। और आपकी संस्था भी युवा जागरण के लिए बहुत प्रयास कर रही है।

मैं नॉर्थ ईस्ट त्रिपुरा से बिलॉन्ग (सम्बन्धित) करती हूँ, अभी कुछ सालों से

स्वामी विवेकानंद का दर्दनाक संघर्ष, अपनों के ही विरुद्ध || आचार्य प्रशांत (2024)
स्वामी विवेकानंद का दर्दनाक संघर्ष, अपनों के ही विरुद्ध || आचार्य प्रशांत (2024)
61 min

प्रश्नकर्ता: सर, नमस्कार। सर, बारह तारीख को स्वामी विवेकानन्द जी की अभी जयंती आने वाली है। तो बचपन से काफ़ी उनको पढ़ा है, उनकी जीवनी के बारे में। हमेशा काफ़ी अट्रैक्टिव (आकर्षक) रहा है उनको पढ़ना, उनको जानना। हालाँकि जितना मैंने उनकी जीवनी पढ़ी तो उनके बारे में पता लगा

रामकृष्ण परमहंस की एक अनूठी बात, और उसका रहस्य || आचार्य प्रशांत (2023)
रामकृष्ण परमहंस की एक अनूठी बात, और उसका रहस्य || आचार्य प्रशांत (2023)
29 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, रामकृष्ण परमहंस जी का एक कहावत है कि “जतो मत, ततो पथ।” ये कहावत प्रसिद्ध क्यों है और इसका अर्थ क्या है?

आचार्य प्रशांत: ये बहुत कमाल की बात बोली थी रामकृष्ण जी ने। हर आदमी ये बात बोल नहीं सकता। और इतनी आसानी से इसका मतलब

अंग्रेज़ी भौंकने वाले गँवार || आचार्य प्रशांत, वेदांत महोत्सव (2022)
अंग्रेज़ी भौंकने वाले गँवार || आचार्य प्रशांत, वेदांत महोत्सव (2022)
16 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, नमस्ते। आचार्य जी, मैं व्यवसाय से एक शिक्षिका हूँ। जब मैं बच्चों को, छात्र-छात्राओं को पढ़ाती हूँ तो कई बार उनके माता-पिता से मुझे बात करनी पड़ती है उन्हीं की पढ़ाई को लेकर। मैं बहुत दिनों से और बहुत सालों से ये चीज़ गौर कर रही हूँ

महात्मा बुद्ध ने अपने ऊपर थूके जाने पर क्रोध क्यों नहीं किया? || आचार्य प्रशांत (2018)
महात्मा बुद्ध ने अपने ऊपर थूके जाने पर क्रोध क्यों नहीं किया? || आचार्य प्रशांत (2018)
6 min

प्रश्नकर्ता : मैंने एक कहानी सुनी कि महात्मा बुद्ध ध्यानावस्था में बैठे थे, उसी समय कोई व्यक्ति आता है और बार-बार बुद्ध पर थूकता है और बुद्ध पोंछते जाते हैं, बिना उस व्यक्ति से रुष्ट हुए। ऐसे ही विवेकानन्द के बारे में है कि कोई उनपर थूकता है, तो वे

AP Circle - उठो, जागो, और श्रेष्ठ जनों के पास जाकर बोध ग्रहण करो
AP Circle - उठो, जागो, और श्रेष्ठ जनों के पास जाकर बोध ग्रहण करो
6 min

उत्तिष्ठत जाग्रत प्राप्य वरान्निबोधत। क्षुरस्य धारा निशिता दुरत्यया दुर्गं पथस्तत्कवयो वदन्ति ॥

‘उठो, जागो, वरिष्ठ पुरुषों को पाकर उनसे बोध प्राप्त करो। छुरी की तीक्ष्ण धार पर चलकर उसे पार करने के समान दुर्गम है यह पथ – ऐसा ऋषिगण कहते हैं।‘

~ कठोपनिषद्, अध्याय १, वल्ली ३, श्लोक १४

फुटबॉल भी ज़रूरी है || नीम लड्डू
फुटबॉल भी ज़रूरी है || नीम लड्डू
1 min

स्वामी विवेकानंद अनूठे हैं, बहुत कम तुमने साधु-संत-सन्यासी देखे होंगे जो इतने सुघटित सुडौल शरीर के हों, जितने विवेकानंद थे।

खेल की, कसरत की उनकी दिनचर्या में बंधी हुई जगह थी। और यही नहीं कि बस व्यक्तिगत रुप से खेलते थे, अपने साथियों से कहें – व्यायाम आवश्यक है।

जिस

Related Articles
कौन है ‘गुरु’ कहलाने के योग्य?
कौन है ‘गुरु’ कहलाने के योग्य?
24 min
जो भीतर के अंधेरे को हटा सके, उसके लिए नाम दिया गया — गुरु। आपकी उच्चतम संभावना को जो अभिव्यक्ति देने में मदद कर सके, उसका नाम गुरु है। कुछ शब्दों का हल्का प्रयोग नहीं करना चाहिए; 'गुरु' उन शब्दों में सर्वोपरी है। जो एक से बढ़कर एक अंधविश्वास के विक्रेता हैं, उनको हमने गुरु का नाम दे दिया है — ये मत करिए। बहुत खोजें, जाँचें, परखें, परीक्षण करें, और जिज्ञासा की भावना को बहुत जल्दी अंधी आस्था में न बदलने दें। ‘गुरु’ शब्द बड़े वजन का है, हर किसी के साथ इस शब्द को मत जोड़ दीजिए।
Whom Does the Guru Help?
Whom Does the Guru Help?
5 min
If you have not been benefitting from the Guru, either you are too full of yourself or you are not really devoted and putting in the right efforts. Ashtavakra puts it very simply: Even if Brahma, Vishnu, or Shiva are your teachers, yet if you cannot get rid of yourself, you will not benefit. Only somebody who has seen the total failure of his ways is so determined to get rid of suffering that he can sacrifice anything, anybody — only such a person, such a mind, can be helped by the Guru.
गुरु की पहचान क्या है?
गुरु की पहचान क्या है?
5 min
गुरु वो जो तुम्हारी भलाई में सहायक हो सके। जिस गुरु के साथ रह करके मन के भ्रम न कट रहे हों, उसको तुरंत त्यागो। किसी 'व्यक्ति' के प्रति निष्ठा मत रखने लग जाना। लक्ष्य तो सच्चाई है; व्यक्ति को थोड़े ही पूजना है। ‘व्यक्ति’ गुरु नहीं होता; गुरु संदेशवाहक है। गुरु ऊँचे-से-ऊँचा साधन भी हो सकता है और गुरु स्वयं बहुत बड़ी ग़ुलामी भी बन सकता है। अधिकांशतः गुरु के नाम पर ग़ुलामी ही मिलती है। लगातार जाँचते चलो — बंधन कट रहे हैं कि नहीं; अंधेरा हट रहा है कि नहीं।
Guru
Guru
22 min
The moment you utter the word ‘Guru,’ the image of a sober, realized master sitting and teaching his students comes to your mind, but Guru is a continuity, taking different forms at different times. The Guru can appear in front of you even as a competitor, or somebody with whom you have a conflict, or even as a tempting person of the opposite gender. Do not try to predict his ways; the ways of divinity are unfathomable. In fact, if you ever come across a Guru in a very planned way, then rest assured — that Guru is not a Guru.
10 Best Books To Read For Beginners By Acharya Prashant
10 Best Books To Read For Beginners By Acharya Prashant
9 min
Looking for the Best Books To Read For Beginners By Acharya Prashant? Start your journey with these must-read, life-changing Acharya Prashant books.
Shiva and Shakti, Fully Explained
Shiva and Shakti, Fully Explained
9 min
Those who are inclined towards having the right kind of movement worship Shakti. Those who are inclined towards the destination, those who have fallen in love with the destination itself, worship Shiva. The fact is that the two are inseparable.
How to Practice Continuous Self-Enquiry?
How to Practice Continuous Self-Enquiry?
12 min
Go to the right place. Go where the disease and the disturbance are. Have the faith and the courage to look at the problem in the eye. And if you can do that, you might find that the solution is present in the problem. That the solution is very much obvious. That the solution was elusive exactly because you are avoiding the problem.
What Is Self-Enquiry?
What Is Self-Enquiry?
12 min
Self-enquiry does not mean enquiring into the Truth. The mind cannot enquire into the Truth. That’s the fundamental message of Vedanta. Truth should be the centre of your life. Spirituality is about enquiring into your daily life — and that alone is self-enquiry. With Truth at the centre of your life, look at your life — your job, your wife, your family, your body, your moods, everything.
श्रीकृष्ण सोलह हज़ार रानियों के साथ एक साथ कैसे?
श्रीकृष्ण सोलह हज़ार रानियों के साथ एक साथ कैसे?
16 min
कहानी कहती है कि नारद जी बड़े चक्कर में पड़े — सोलह हज़ार रानियाँ, और जिसके भी पास जाएँ, उसके साथ श्रीकृष्ण को ही पाएँ। सोलह हज़ार रानियाँ अनंतता का प्रतीक हैं। रानियों की श्रद्धा है, और श्रीकृष्ण ही ऐसे हैं, जिनमें सैकड़ों, हज़ारों, लाखों लोग पूर्ण श्रद्धा रख सकें। स्वयं श्रीकृष्ण भी चाहें तो रानियों से अपने-आप को छीन नहीं सकते। यदि तुम सत्य के प्रेमी हो, तो सत्य तुम्हें पूरा का पूरा उपलब्ध हो जाएगा।
Do Ghosts Exist? Bhoot-Pishaach Nikat Nahin Aave
Do Ghosts Exist? Bhoot-Pishaach Nikat Nahin Aave
6 min
To the one who believes in ghosts (Bhūta-Piśāca) — for him, they exist. When you are asleep and are engaged in some nightmare, you feel it actually exists. Bhūta-Piśāca Nikata Nahiṁ Āve, Mahāvīra Jab Nāma Sunāve: Mahavira Hanuman, devoted to Shri Ram, is to be taken as the representative of Truth. If you can be close to the representative of the Truth, you will get rid of all nonsensical and horrifying imaginations.
आत्म-ज्ञान क्या है?
आत्म-ज्ञान क्या है?
4 min
आत्म माने ‘सेल्फ’ की जितनी गतिविधियाँ हैं, जिनमें विचार और कर्म शामिल होते हैं, उनको जानना ही आत्म-ज्ञान है। मन क्या कर रहा है, क्या कह रहा है — इस पूरी प्रक्रिया का ज्ञान। देखो कि कोई सामने से गुज़र जाता है तो क्या विचार आता है? टी.वी. में कोई कार्यक्रम आ रहा है तो उसे किस दृष्टि के साथ देखते हो? जो कर रहे हो, वही देख लो — यही आत्म-ज्ञान है।
सच से प्रेम हो तो विद्रोह किए बिना रह नहीं पाओगे
सच से प्रेम हो तो विद्रोह किए बिना रह नहीं पाओगे
43 min
प्रेम विद्रोह होता है। क्योंकि प्राकृतिक स्थिति आपकी — बंधन, माने अप्रेम की होती है। प्रेम जो आपकी प्राकृतिक जन्मजात स्थिति है, उसके खिलाफ़ बड़ा विद्रोह होता है। उसी आग का प्रकाश ज्ञान बनता है। नहीं होगी वो आग, तो कहाँ से लाओगे दम ये कहने का कि, "अगर इसी को ज़िंदगी कहते हैं, तो नहीं जीना! इसी को चाहना जीवन है? नहीं चाहना! यही सब मानना ज़रूरी है? नहीं मानना!" कहाँ से लाओगे साहस?
Is the Liberated One Serious and Suffering?
Is the Liberated One Serious and Suffering?
5 min
It was Guru Nanak who said, "You may try as hard as you can, but you will never get to know the mind of the liberated one." That's from the Adi Granth. You keep trying. You keep speculating. And the ego has a serious urge to know what is going on in the mind of the Buddha. But you'll never know what's there in the mind of the Buddha. Being who you are, how will you know the mind of the Buddha?
The Most Difficult Battle to Fight
The Most Difficult Battle to Fight
4 min
Practice means incremental improvement, daily improvement, moment-to-moment improvement. That's what we started this session with. Step by step you have to move — even towards the absolute. No one step can take you to the absolute. Not even a million steps can take you to the absolute. But still, there is no way except the million steps.
How Does The Guru Choose his Students?
How Does The Guru Choose his Students?
12 min
Please — in the world of the guru, in the dimension of the guru, in the eyes of the guru, there are no walls or houses or doors at all. So he cannot throw you out. But in the world of the student, doors and houses and separations and barriers and walls do exist. So the student can ensure that there is a separation between him and the teacher.
गुरु कौन, गुरु का महत्त्व क्या?
गुरु कौन, गुरु का महत्त्व क्या?
11 min
शरीरी गुरु क्यों चाहिए? इसलिए नहीं कि परमात्मा पक्षपात करता है, इसलिए क्योंकि तुम पक्षपात करते हो। ऊपरवाले की ज़िद नहीं है कि गुरु कोई देही आदमी ही हो सकता है। ये तुम्हारी ज़िद है। तुम्हें शरीर से बड़ा मोह है, बड़ी आसक्ति है। तुम्हें शरीर से बड़ी आसक्ति है, तो फिर तुम सीखते भी किसी ऐसे से ही हो जो सशरीर हो। नहीं तो तुम सीख नहीं पाओगे।
God and Truth Are Different Things
God and Truth Are Different Things
9 min
What you call as God is a concept; Truth is not a concept. Therefore, you can have stories about God, various religions, and their miscellaneous beliefs. But you can have no story at all about Truth because it is that which is invariable. Time cannot change it, and it doesn't vary from person to person. Irrespective of your subjective state, it remains as it is. Truth just turns you silent.
सत्य के प्रति प्रेम की शुरुआत कैसे करें?
सत्य के प्रति प्रेम की शुरुआत कैसे करें?
12 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, सत्य के प्रति प्रेम में कैसे पड़ गये?

आचार्य प्रशांत: उसका दुपट्टा हरा था। (श्रोतागण हॅंसते हैं) और चूड़ियाॅं खनक रही थीं और कजरारे नैनों की तीखी धार थी। बिलकुल छुरी चल गयी। ऐसे बताऊँ या ऐसे बताऊँ कि कार्बन टेट्रा-फ्लोराइड और अमोनिया मिले और दस एटमॉस्फेरिक

सिख होने का विनम्र अनूठापन
सिख होने का विनम्र अनूठापन
6 min
सिख धर्म का मतलब ही यही है — जो कुछ भी उचित लगता है, फ़र्क नहीं पड़ता किसने कहा और कब कहा — मैं उसको सुनूँगा और उसके सामने सिर झुकाऊँगा। सिख होने का मतलब है कि मैं लगातार सीख रहा हूँ, मैं शिष्य हूँ। दुनिया में कोई धर्म नहीं कहता कि शिष्य बनो, हर धर्म अनुयायी चाहता है। सिख धर्म शिष्यत्व चाहता है। बहुत-बहुत अनूठा है — न तो अवतार है, न पैग़म्बर, सिर्फ़ गुरु ग्रन्थ साहिब है जो शाश्वत गुरु है।
Question Everything
Question Everything
12 min
The Truth cannot be objectified as a thing, place, person, or book. So, don't be too quick to accept your own assessments, judgments, likes, dislikes, and experiences. Whatever you're seeing is seen by "you" — the Ego — and you are no absolute. Everything must be available to enquiry, investigation, and questioning — and questioning cannot happen if you declare that you’ve already come to the Truth. Never believe that the journey has ended or that the ego itself is the Truth.
अर्जुन बनो, श्रीकृष्ण मिलेंगे
अर्जुन बनो, श्रीकृष्ण मिलेंगे
10 min
जिस किसी में सत्य के प्रति अर्जुन जैसी प्रगाढ़ निष्ठा होगी, उसे श्रीकृष्ण मिल ही जाएँगे। तुम्हारे भीतर वो प्रश्न उठें तो सही, जो अर्जुन में उठते थे। केन्द्रीय बात है मुक्ति और बोध की — वो अगर है, तो फिर कुछ-न-कुछ हो ही जाएगा। जिसे चाहिए, उसे मिल ही जाता है, चाह मूल है। हर मार्ग पर तुम्हें अपनी मुमुक्षा का, अपनी आतुरता का परिचय देना ही पड़ता है — उसके अलावा कोई रास्ता नहीं है।
‘अप्प दीपो भव’ – आख़िरी शब्द हैं
‘अप्प दीपो भव’ – आख़िरी शब्द हैं
7 min
‘अप्प दीपो भव’ — ‘अपने प्रकाश स्वयं बनो’ — यह एक बहुमूल्य वक्तव्य है, लेकिन आख़िरी है। उससे पहले बड़ी साधना करनी पड़ती है। ‘कोई गुरु आवश्यक नहीं है’, यह जानने के लिए भी कोई गुरु चाहिए। जब पूरी साधना, पूरी दीक्षा हो जाए और शिष्य की विदाई का समय आए तभी गुरु को कहना चाहिए — ‘अप्प दीपो भव’। और तभी शिष्य के कान में ये शब्द पड़ने चाहिए। भूलना नहीं, ये ‘आख़िरी’ शब्द हैं।
Is The Gita About Sattvikata?
Is The Gita About Sattvikata?
10 min
The Gita has nothing to do with sāttvikatā. Even sāttvikatā is to be rejected as destiny, while even rājasikatā is to be embraced if it serves as a means to freedom. Everything and anything is fine if it is usable in the context of liberation. Even sattva can become an object of consumption — don’t we see learned people whose knowledge becomes their identity? The Gita is about getting rid of all traps — be it sattva, rajas, tamas, or anything.