Osho

भोग माने क्या? क्या भोग-भोग के वैराग्य पाया जा सकता है?
भोग माने क्या? क्या भोग-भोग के वैराग्य पाया जा सकता है?
15 min
भोगते रहने से आदत बनती है और दमन से अंदर विष इकट्ठा होता है। इस उम्मीद में मत जिये जाना है कि और पाओगे तो तर जाओगे। कितना भी पा लोगे, निराशा, दुख, अवसाद, झटका उतना ही तगड़ा लगेगा जितना भर्तृहरी को लगा था। असल में तुम उन झटकों से थोड़े सुरक्षित भी इसीलिए हो क्योंकि तुम्हें बहुत ज्यादा मिला ही नहीं है। और मिला होता तो और तीव्र दुख होता। तुम्हें और तीव्र दुख पाना है क्या?
Beware of Those Suggesting to Avoid Reading Scriptures
Beware of Those Suggesting to Avoid Reading Scriptures
9 min
It’s far easier to sit on a greatly decorated stage and talk about the virtues of Rudrākṣa, and what kind of water to drink, and why copper is useful; and all kinds of pseudo-scientific nonsense. But to really speak upon a Kabir or an Ashtavakra requires a tremendous understanding which does not come to everybody. If you are a spiritual teacher and you are saying you have not read any scripture, that raises questions on your love for the Truth.
Acharya Prashant on Osho
Acharya Prashant on Osho
19 min
Osho’s defining characteristic was courage. He was a man of deep intellect, prolifically well-read, a genius in devising new methods of meditation, yet above all his other qualities, his courage is his hallmark. Born in a middle-class family in a small city in the deprivation and resourcelessness of pre-independence India, he built himself up all on his own. Books would be his companions. Even as a teenager, he would travel across cities, to various libraries and sources, to look for books and knowledge.
जीवन की छोटी बातें और मुक्ति || आचार्य प्रशांत (2019)
जीवन की छोटी बातें और मुक्ति || आचार्य प्रशांत (2019)
4 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, धर्म माने क्या?

आचार्य प्रशांत: धर्म का मतलब है मुक्ति की ओर बढ़ते रहना। अमुक्त हो तुम यही तुम्हारी धारणा है। धर्म का मतलब है अपनी मूल धारणा के विलय की ओर बढ़ते रहना। हमारा जीवन गवाही देता है इस बात की कि हम अपनेआप को दुख

Krishnamurti and Osho are as different as Truth and Truth || Acharya Prashant (2015)
Krishnamurti and Osho are as different as Truth and Truth || Acharya Prashant (2015)
14 min

Questioner: Acharya Ji, today let’s talk about the two very famous and inscrutable Masters of the 20th century.

Acharya Prashant: (Reading the questioner’s mind)

Yes, you want to talk about Osho and J. Krishnamurti, that whether there is any difference in their method, or they converge at some point.

Q:

इन्द्रियों के पीछे की इन्द्रिय है मन || आचार्य प्रशांत, गुरु नानक देव पर (2014)
इन्द्रियों के पीछे की इन्द्रिय है मन || आचार्य प्रशांत, गुरु नानक देव पर (2014)
6 min

वजाइया वाजा पउण नउ दुआरे परगट कीए दसवा गुपतु रखाइआ।। ~ नितनेम (अनंदु साहिब)

आचार्य प्रशांत: ‘आनन्द साहिब’ से है कि उसने शरीर के वाद्य यन्त्र में साँस फूँकी और नौ द्वार खोल दिये लेकिन दसवें को छुपाकर रखा। दसवाँ द्वार कौनसा है? कौनसा हो सकता है दसवाँ द्वार? मन

बड़े लोगों की बातें बहुत छोटे लोगों के हाथ पड़ गईं || आचार्य प्रशांत (2019)
बड़े लोगों की बातें बहुत छोटे लोगों के हाथ पड़ गईं || आचार्य प्रशांत (2019)
18 min

प्रश्नकर्ता: प्रेम नमन। मैं एक किस्सा शेयर करना चाहूँगी। ओशो की किसी पोस्ट पर, फेसबुक पर, अभी रिसेन्ट (हाल ही का) एक ओशो फॉलोवर (अनुयायी) ने, जो अपनेआप को ओशो का बहुत बड़ा फैन बोलता है। उसने एक अर्धनग्न स्त्री के चित्र पर लिखा कि ‘ओशो का नवसन्यास सबको मुबारक़

न भोगो, न त्यागो || आचार्य प्रशांत, ओशो पर (2022)
न भोगो, न त्यागो || आचार्य प्रशांत, ओशो पर (2022)
8 min

प्रश्नकर्ता: नमस्ते सर, मैं आध्यात्मिक के इस रास्ते पर लगभग एक-डेढ़ साल से ओशो को सुन रहा हूँ और उनको सुनने के बाद ही मैं इधर इन रास्तों या फिर वो जो आध्यात्मिक गुरु हैं, उनके सम्पर्क में आया और उनको जानना-पढ़ना शुरू किया।

लगभग सालभर से आपको भी सुन

ध्यान कहाँ करना सही? || आचार्य प्रशांत (2018)
ध्यान कहाँ करना सही? || आचार्य प्रशांत (2018)
12 min

प्रश्नकर्ता: सुबह ध्यान करने के लिए जाते हैं पहाड़ी पर, अच्छा रहता है, सुबह ध्यान होता है। शाम को भी जाते हैं। फिर बीच में ऑफिस से आने‌ के बाद, दोपहर में एक घंटा घर पर बैठे तो उस तरह का नहीं हो पाता।

आचार्य: तुम कह रहे हो कि

ध्यान की तीसरी अवस्था का राज़ || आचार्य प्रशांत (2018)
ध्यान की तीसरी अवस्था का राज़ || आचार्य प्रशांत (2018)
5 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, ध्यान की तीसरी अवस्था में आकर ऐसा क्यों लगता है कि प्राण निकलने वाले हैं?

आचार्य प्रशांत: अगली बार प्राण निकल ही जाने दो फिर समझ जाओगे। कुछ नहीं होता है। यह भी तुम पहले से पढ़ चुके हो कि यह स्टेज (अवस्था) होती है और वह

कार्य-कारण || आचार्य प्रशांत, ओशो और श्री रमण पर (2014)
कार्य-कारण || आचार्य प्रशांत, ओशो और श्री रमण पर (2014)
8 min

भीतर की ओर मुड़ना ही , आत्मा है।

जब मन भीतर की ओर मुड़ता है , वह घुल जाता है।

~ रमण महर्षि

कार्य को सामने ला दो कारण प्रकट हो जायेगा।

~ ओशो

वक्ता: दो बातें हैं, दोनों को आमने-सामने रखा गया है। रमण कह रहे हैं मन ही

ज्ञान नहीं, जीवन || (2018)
ज्ञान नहीं, जीवन || (2018)
15 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, मैं नौवीं कक्षा में था तब से ओशो को, एक बुक (पुस्तक) मिली थी मुझे लाइब्रेरी (पुस्तकालय) में गाँव के, तब से मैं पढ़ रहा हूँ उनको। फिर मेरी सरकारी नौकरी लगी तो मुझे लगा कि नौकरी से सब अच्छा हो जाएगा और मैं अध्यात्म को और

क्या अपने पिछले जन्म को जाना जा सकता है? || (2019)
क्या अपने पिछले जन्म को जाना जा सकता है? || (2019)
7 min

प्रश्नकर्ता: ओशो ने जाति-स्मरण के बारे में काफ़ी बोला है। वे अपने शिष्यों को बोलते थे कि तुम जाति- स्मरण में जाओ, उससे तुम्हें साधना में मदद मिलेगी।

जाति-स्मरण क्या है और इसमें कैसे जाया जाए?

आचार्य प्रशांत: कल वो कुत्ता हमारे साथ बाहर निकला, बाकी सबने उसपर भौंकना शुरू

Related Articles
Whom Does the Guru Help?
Whom Does the Guru Help?
5 min
If you have not been benefitting from the Guru, either you are too full of yourself or you are not really devoted and putting in the right efforts. Ashtavakra puts it very simply: Even if Brahma, Vishnu, or Shiva are your teachers, yet if you cannot get rid of yourself, you will not benefit. Only somebody who has seen the total failure of his ways is so determined to get rid of suffering that he can sacrifice anything, anybody — only such a person, such a mind, can be helped by the Guru.
कर्मकांड से कुछ लाभ होता है या नहीं?
कर्मकांड से कुछ लाभ होता है या नहीं?
12 min
कर्मकांड में भी बहुत सारी विधियाँ ऐसी हैं जो प्रतीक के तौर पर उपयोगी हैं, पर बिना अर्थ जाने अगर तुम बस उनका पालन कर रहे हो, तो कोई लाभ नहीं होगा। भौतिक समृद्धि कर्मकांड से नहीं, विज्ञान से आती है। सनातन धर्म का अर्थ वेदान्त के अतिरिक्त और कुछ नहीं है। जो भी कर्म करते हो कर्मकांड के तौर पर, उसमें अपने आप से पूछ लो कि ये क्या सत्य का प्रतीक है? अगर है, तो ज़रूर करो; पर उसका अर्थ स्पष्ट नहीं है, तो फिर वो व्यर्थ जाएगी।
Vibes, Energy, Aura: New-Age Nonsense
Vibes, Energy, Aura: New-Age Nonsense
33 min
You look at a person and you say, “This fellow gives me bad vibes.” Now, those bad vibes are your feelings about that person. But you are pretending as if your feelings are his quality. Vedanta says, “You are the source of all your experiences.” The cult of vibrations, auras, energies, positivity, and negativity — it is an enemy of self-observation. It will not allow you to look at yourself.
Do Ghosts Exist? Bhoot-Pishaach Nikat Nahin Aave
Do Ghosts Exist? Bhoot-Pishaach Nikat Nahin Aave
6 min
To the one who believes in ghosts (Bhūta-Piśāca) — for him, they exist. When you are asleep and are engaged in some nightmare, you feel it actually exists. Bhūta-Piśāca Nikata Nahiṁ Āve, Mahāvīra Jab Nāma Sunāve: Mahavira Hanuman, devoted to Shri Ram, is to be taken as the representative of Truth. If you can be close to the representative of the Truth, you will get rid of all nonsensical and horrifying imaginations.
Neither I Am This Body, Nor This Body Is Mine
Neither I Am This Body, Nor This Body Is Mine
11 min
When you look at the body, you see that the body was founded by something outside of itself: one cell from the father, one cell from the mother. And whatever the body feeds on — food, water, air, sunlight — all of that comes from outside the body. You, who are conscious, have hardly anything in common with the body. Also, the wise man says, “The body is not mine,” because he doesn't control the body. The body will die one day whether one wants it or not.
Why do Teachers Sometimes Appear to Be Defending The False?
Why do Teachers Sometimes Appear to Be Defending The False?
29 min
If you do not have even a little light, then the great light will remain elusive. And that's a major tragedy that has befallen religious people. They expect the scriptures to give them a lot of light, which is fair. But they do not go to the scriptures with any light of their own, which is very, very unfair. The scriptures will give you a lot of light. But first of all, use whatever light you have to reach the scripture and read it properly. How will the scripture give you anything if you can't even apply basic sense to the verses or the stories or the injunctions?
What Really Is Ego?
What Really Is Ego?
24 min
A common misconception that many of us have is that ‘ego is pride’, but it is far more pervasive than pride. It is the sum total of everything that we have taken from the outside and accepted as our beliefs and identities without applying intelligence. But we are not a sum total of external influences. Even if everything external is taken away, the pure existence still remains — we have an existence of our own. Ego is this forgetfulness of our pure existence.
चाँद पर चंद्रयान, और मन में अज्ञान? || आचार्य प्रशांत, बातचीत (2023)
चाँद पर चंद्रयान, और मन में अज्ञान? || आचार्य प्रशांत, बातचीत (2023)
47 min

प्रश्नकर्ता: सर,आज शाम को चन्द्रयान सफ़लतापूर्वक चाँद पर लैंड (उतरना) कर गया है। हमें भी बहुत खुशी है और पूरा देश भी बहुत खुश है। इस पर आपकी प्रतिक्रिया जानना चाहेंगे?

आचार्य प्रशांत: खुशी की बात तो है ही, और बहुत ज़रूरी था कि सुर्खियों में कोई वैज्ञानिक घटना आये,

‘कर्म कर और फल की चिंता मत कर’ — क्या गीता में ऐसा लिखा है?
‘कर्म कर और फल की चिंता मत कर’ — क्या गीता में ऐसा लिखा है?
16 min
गीता में पहली बात तो कहीं लिखा नहीं है कि "कर्म कर और फल की चिंता मत कर" — ऐसा कोई श्लोक नहीं है। श्रीकृष्ण बस ये कहते हैं: सही कर्म कर, बस। अगर आपने सही काम उठा लिया, तो फल की चिंता आएगी ही नहीं। आपने सही काम उठाया है या नहीं — ये आप इसी बात से जाँच सकते हो कि आपको भविष्य कितना याद आ रहा है। अगर आपको बार-बार ये सोचना पड़ रहा है कि इस काम से मुझे क्या मिलेगा, तो आपने काम गलत उठाया है।
‘अप्प दीपो भव’ – आख़िरी शब्द हैं
‘अप्प दीपो भव’ – आख़िरी शब्द हैं
7 min
‘अप्प दीपो भव’ — ‘अपने प्रकाश स्वयं बनो’ — यह एक बहुमूल्य वक्तव्य है, लेकिन आख़िरी है। उससे पहले बड़ी साधना करनी पड़ती है। ‘कोई गुरु आवश्यक नहीं है’, यह जानने के लिए भी कोई गुरु चाहिए। जब पूरी साधना, पूरी दीक्षा हो जाए और शिष्य की विदाई का समय आए तभी गुरु को कहना चाहिए — ‘अप्प दीपो भव’। और तभी शिष्य के कान में ये शब्द पड़ने चाहिए। भूलना नहीं, ये ‘आख़िरी’ शब्द हैं।
गीता: ऊँचाइयों से प्रेम करने वालों के लिए
गीता: ऊँचाइयों से प्रेम करने वालों के लिए
31 min
गीता एक एलीट डॉक्यूमेंट है, उत्कृष्टता है इसमें। इससे प्यार वही कर पाएँगे, जिन्हें ऊँचाइयों से प्यार है, जिन्हें एक्सीलेंस चाहिए। और जिनको ऐसे ही बीच में पड़े रह जाना है — मिडियॉकर — उन्हें गीता रुचेगी ही नहीं। जीवन में जो भी ऊँचे-से-ऊँचा, श्रेष्ठ-से-श्रेष्ठतर हो सकता है, वो निष्काम कर्म से ही मिलेगा। घोर कर्म करना है, जज़्बे से खेलना है, दिल से चाहना है, डूबकर जीना है — ये श्रीकृष्ण का उपदेश है।
Heaven and Hell Are Here and Now
Heaven and Hell Are Here and Now
10 min
Don’t think of heaven and hell as the afterlife; both are here, right now. As the Niralamba Upanishad says: Right company is heaven; wrong company is hell. If you are someone who loves to be with people who will take you towards truth, joy, and simplicity, you are already in heaven. And if you surround yourself with people who pull down your consciousness, then verily, you are—right now—in hell.
Yoga is to dance without a reason
Yoga is to dance without a reason
44 min

Acharya Prashant: You will see that I'm repeatedly stressing on Shri Krishna as the demolisher, on Shri Krishna as someone who not only does not accept our prevalent definitions of right-wrong, true and false, humility, authority, right action, non-violence but, in fact, unabashedly and actively demolishes them. It is one

बच्चों को कैसे सुधारें?
बच्चों को कैसे सुधारें?
28 min
आप ये नहीं कह सकते कि मैं तो उन्हीं शादियों में जाकर के वैसे ही नाचूँगा जैसे नाचता हूँ, लेकिन बच्चे मेरे बड़े शुद्ध संस्कारी निकल जाएँ — निकल ही नहीं सकते। अगर बच्चों को सुधारना है, तो उसमें केवल बच्चों का ही नहीं, माँ-बाप का, पूरे घर का सुधार निहित होगा। श्रम करना पड़ेगा। घर के वातावरण को समझना होगा। तब जाकर के बच्चे सुधरेंगे, नहीं तो बच्चे ठीक वैसे ही निकलेंगे जैसे आजकल की आम संतानें निकल रही हैं।
तीन बातें जो मेरे पिताजी मुझे सिखा गए
तीन बातें जो मेरे पिताजी मुझे सिखा गए
36 min
पहली चीज़ जो मुझे मेरे पिता से मिली, वह है — किताबें। मुझे दुनिया भर की हर दिशा की किताबें मिलती रहीं। जब भीतरी विकास हो रहा था और दुनिया के प्रति एक दृष्टि विकसित हो रही थी, तो मैं उन किताबों का बहुत-बहुत महत्त्व पाता हूँ। दूसरी चीज़ जो मैंने उनसे सीख ली, वह थी — अथॉरिटी के सामने कभी न दबना। जब सच बोल रहे हो, तो डरने की ज़रूरत नहीं है। तीसरी चीज़ — मैंने उनसे चुप रहना सीखा। तब बोलो जब बोलने की ज़रूरत हो।
The Right Role of Parents
The Right Role of Parents
4 min
The role of the parents is to give birth — to not only give the body, but also then unburden the child of the body. When parents operate through their conditioned patterns, those kids turn violent, loveless, and insecure when they become adults. Your relationship with the kid cannot change till you continue to be what you are.
Is Premarital Sex Okay?
Is Premarital Sex Okay?
11 min
Sex, whether premarital or postmarital, depends on the people who are engaging in it. Even in postmarital sex, there can be a lot of violence. Equally, there can be a very bad kind of sexual encounter before marriage. The word marital does not matter. If two people are not meeting in actual love, then it doesn't matter whether the thing is postmarital or premarital — it is simply abominable. If you love someone, give them wings, light, and self-knowledge. Liberation is the foremost indicator of love.
सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें अपने माँ-बाप पसंद नहीं || आचार्य प्रशांत (2021)
सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें अपने माँ-बाप पसंद नहीं || आचार्य प्रशांत (2021)
26 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, एक बेटे या बेटी का माँ-बाप के प्रति क्या ऋण होता है? मेरे पिता भ्रष्ट व्यक्ति हैं, मुझे पसंद नहीं हैं। लेकिन बार-बार यह ऋण चुकाने वाली बात मन पर हावी हो जाती है। कुछ कहें!

आचार्य प्रशांत: संतान का और माँ-बाप का रिश्ता दो तलों पर

Sex for Fun, Sex for Social Obligation
Sex for Fun, Sex for Social Obligation
9 min

Questioner: “Acharya Ji, my whole life, I treated sex as fun due to my early age experience. I would treat it as fun-just to relax my body. But now, at my mature age, I feel that it’s a responsibility to have a son or a daughter for humanity, to strengthen

Superstition in The Name of Rituals
Superstition in The Name of Rituals
17 min
Religion does not deal with gases and material and fire and oxidation. All that is not the rightful domain of religion. Religion deals with only one question: What is this "I"? What is it up to? What does it want? And why does it suffer? Religion deals only with ego and the liberation of ego. If, in the name of religion, you find other things being discussed, then this is the work of some fraud.
अध्यात्म के साथ-साथ कामवासना क्षीण हो जाती है?
अध्यात्म के साथ-साथ कामवासना क्षीण हो जाती है?
15 min
ये जो पारंपरिक बात रही है कि अध्यात्म के साथ-साथ कामवासना क्षीण हो जाती है, वो बात अपनी जगह बिलकुल ठीक है। लेकिन उसमें यह बात भी है कि फिर आपकी वासना, आपके मूल्यों का एक प्रतिबिम्ब बन जाती है, एक उद्घोषणा बन जाती है कि मुझे क्या चीज़ पसंद है। पहले आप एक साधारण आदमी थे, जिसके साधारण बल्कि निम्न तल के मूल्य थे। तो उसी तल का आप कोई साथी भी चुन लेते थे। आध्यात्मिक व्यक्ति चूँकि ऊँचाइयों का प्रेमी होता है, उच्चता का। तो इसीलिए वो फिर सेक्स (संभोग) को एक साधारण मनोरंजन की तरह नहीं इस्तेमाल करता।
My Life, My Rules
My Life, My Rules
8 min
‘My life, my rules’. Whose life? Whose rules? Even this phrase, ‘my life, my rules’ is not coming from your own life. Even this rule, that if it’s my life, it has to be my rules, even this rule is not your own. So, you are being ruled by someone else when you say ‘my rules’. Even in saying ‘my rules’, it is somebody else’s rules that you are following and you still remain a slave, a slave by another name.
The Bhagavad Gita Is a Mirror
The Bhagavad Gita Is a Mirror
7 min
You look in the mirror, and if there is a speck or blemish on your face, you want to change something. If you look at the Gita and that doesn't result in changes in your life, then you are misusing it. Anybody who holds the Gita must be ready to look within and discard all that which is unnecessary, borrowed, antithetical to life. If that is not happening, then that's disrespect to the Gita.
बाबाजी: इक्कीसवीं शताब्दी में पाँचवीं शताब्दी के कपड़े
बाबाजी: इक्कीसवीं शताब्दी में पाँचवीं शताब्दी के कपड़े
13 min
बाबा जी गाड़ी चलाते हैं इक्कीसवीं शताब्दी की, महँगी घड़ियाँ पहनते हैं, फ्लाइट से सफ़र करते हैं। टीवी, सोशल मीडिया — सब मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कपड़े पहनते हैं पाँचवीं शताब्दी के। ये पाखंड नहीं, खुली धोखाधड़ी है, जो आम भक्तों को समझ नहीं आती, क्योंकि उनके भीतर यह छवि बैठा दी गई है कि ऐसे कपड़े पहनने वाला आदमी धार्मिक होता है। जबकि सच्चा ज्ञानी काल-सापेक्ष कपड़े पहनता है और सामान्य आदमी की तरह सामने आता है। उसके पास उसकी बात होती है — कोई ख़ास प्रतीक या विशेष वस्त्र नहीं।
Can You Truly Have Privacy in a Digital World?
Can You Truly Have Privacy in a Digital World?
12 min
The systems that we have — they are very easily controllable, which means there will be greater power in the hands of those owning the tech companies. As technology progresses, everything that you do is going to be watched. So, there is no way you will have privacy — or at least an assurance of privacy — of the old kind. The only thing that can safeguard you is a clean inside. You need not have stuff that you have to very, very diligently guard and that makes you vulnerable. Only that can help you.
बात तो सीधी है
बात तो सीधी है
41 min
हमारा सौभाग्य भी है दुर्भाग्य भी, जो बेचैनी मनुष्य के मन में रहती है वो और कहीं नहीं पाई जाती। पशुओं को आप उनकी प्राकृतिक व्यवस्था के अनुसार आहार और चीज़ें दे दीजिए — वो अपना संतुष्ट पड़े रहते हैं। लेकिन मनुष्य का मन कुछ तलाश रहा है। धर्म का अनिवार्य संबंध उस तलाश से है और क्या तलाश रहा है हमारा मन? अगर बेचैन है हमारा मन, तो स्पष्ट सी बात है — चैन तलाश रहा है। अशांत है, तो शांति तलाश रहा है। उलझन में है, तो सुझाव तलाश रहा है।
Who are You Without the Algorithm?
Who are You Without the Algorithm?
17 min
We were always algorithmic. We were always driven by instruction manuals. There was always some preset logic — inauthentic logic, borrowed logic — behind our conduct. And that’s why all that could be taken, consolidated, and put in the form of a code. Otherwise, where would the code come from?
Social Media: The Algo Wants to Fool You, Beat the Algo
Social Media: The Algo Wants to Fool You, Beat the Algo
25 min
Yes, social media does popularize, does globalize. The question is what? What? Not the things that would elevate human consciousness but the things that would debase you. Why? Because biologically in the evolutionary sense we are animals. No? And the first instinct is towards very primitive kinds of pleasures. Even the greatest of intellectuals, you might find them struggling to manage their diabetes. You see, he's a great intellectual. Yet the jungle within, the animal within is still very powerful.
अपने बच्चों का भला कैसे करें?
अपने बच्चों का भला कैसे करें?
21 min
आपके बच्चों को आपसे ठीक वही मिलेगा, जो आप हैं। जो चाहते हों कि उनके बच्चे निखर कर सामने आएँ, उन्हें सबसे पहले अपना उपचार करने की ज़रूरत है। बच्चे का भला चाहते हों, तो सर्वप्रथम अपना भला कीजिए। जैसे उसकी प्रगति उत्तरोत्तर है, वैसे ही आपकी प्रगति को भी उत्तरोत्तर होना होगा। जब भी बच्चे में समस्या होती है, तो उसका प्रथम कारण घर का माहौल होता है। घर अच्छा रखिए — घर में ईमानदारी की बात और प्रेम हो; हिंसा, कटुता और तमाम तरीकों के दुष्प्रभावों का आमंत्रण ना हो।
Does The Bhagavad Gita Support War?
Does The Bhagavad Gita Support War?
7 min
We often feel that the Mahabharata war was about avenging the atrocities that Duryodhana had been committing. But in fact, the war was to stop Duryodhana from wreaking havoc on the entire country in the future. If the state policies themselves promote Adharma, then the effect on the population would certainly be derogatory. Therefore, despite the likely great loss of lives, it was still important to fight the war.
सोचा था बस 5 मिनट इंस्टाग्राम देखूँगा, फिर सो जाऊँगा
सोचा था बस 5 मिनट इंस्टाग्राम देखूँगा, फिर सो जाऊँगा
25 min
तुम्हारे पास जिंदगी में अपने लिए कोई अच्छा काम क्यों नहीं है? वो तुम्हारा काम देखने आ रहे हैं क्या? तो तुम्हारे पास फालतू समय क्यों है कि तुम उनका काम देख रहे हो? देखो मैं मना नहीं कर रहा हूं अच्छी किताबें पढ़ने से, अच्छी मूवीज देखने से। पर बहुत लोग जो ऐसा करते हैं ना कि हम तो अच्छी-अच्छी चीजें देखा और पढ़ा करते हैं। मैं कह रहा हूं वो भी अपना समय बर्बाद ही कर रहे हैं। ये क्या अच्छी-अच्छी चीजें देखा करते हैं, पढ़ा करते हैं।
Is News Of Any Use?
Is News Of Any Use?
12 min
Both the TV channels and the newspapers use news as a vehicle to bring advertisements to you. You are being subtly manipulated to buy and consume, consume and buy. Knowledge can be both—bondage and liberation. Knowing the world is knowing oneself; knowing oneself is knowing the world. It pays to know the world. And that is different from being obsessed with the world.
सही और गलत की पहचान
सही और गलत की पहचान
7 min
सही और गलत उधार की बातें हैं। जो बात एक देश में सही है, वो दूसरे में गलत मानी जाती है। जो आज सही है, वो कल गलत था। दो सौ साल पहले भारत में माना जाता था कि पति की मृत्यु पर पत्नी आत्मदाह करें — तब ये सही था। आज कोई इसे स्वीकार नहीं करेगा। तुम भूल जाते हो कि सही-गलत तुम्हें किसी और ने सिखाया है, और उन्हें भी किसी और ने। असली सही यह है कि तुम अपनी समझ और होश से जियो। बेहोशी में किया हर काम गलत है। सही और गलत क्या है, इसके लिए तुम्हारी विवेक-दृष्टि ही काफ़ी है।
क्या ग्रंथों ने नारी शोषण किया है?
क्या ग्रंथों ने नारी शोषण किया है?
28 min
आजकल की जो पढ़ी-लिखी लड़कियाँ हैं, बोलती हैं कि धर्म का मतलब ही है नारी शोषण। नहीं, ऐसा नहीं है। धर्म के केंद्र पर जो ऋषि बैठे हैं, उन्होंने अपनी ओर से कभी भेदभाव नहीं किया। यह भेदभाव उस समाज ने किया है, जो कृषि और बाहुबल आधारित था। आज सौभाग्य की बात यह है कि महिलाओं के लिए ऊर्जा बाजुओं से नहीं आती, मस्तिष्क से आती है। तो परम आवश्यक है कि उनके हाथ मजबूत रहें और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर रहें।
सेक्स अच्छा है या बुरा?
सेक्स अच्छा है या बुरा?
10 min
सेक्स अच्छा या बुरा नहीं होता। अगर आपके जीवन में हर चीज़ के लिए उलझाव है, निर्णय नहीं ले पाते, तो आप सेक्स के बारे में भी अच्छा-बुरा, सही-गलत सोचेंगे। अगर आप सही जिंदगी जी रहे हो, हक़ीक़त के साथ हो, तो सेक्स पर सोचना नहीं पड़ेगा। होगा तो होगा, नहीं होगा तो नहीं होगा। जीवन में एक प्रवाह रहेगा, और तुम्हारे मन पर सेक्स एक बोझ की तरह नहीं रहेगा।
When Jesus Said: Hate Your Family and Your Life
When Jesus Said: Hate Your Family and Your Life
28 min
Jesus is not a hater of persons. He is saying hate the way you have become. The Bible is not a document of hate, the central message is of Love. But when we love, we chain each other. When God loves us, He sets us free. So Jesus is saying to hate the way we relate to each other — because our love is not Godly. Love each other just as God the Father has loved you.
मूर्ति पूजा करना सही है या गलत?
मूर्ति पूजा करना सही है या गलत?
19 min
आजकल बड़ा फ़ैशन बन गया है। लोग कहते हैं, ‘मैं मंदिर नहीं जाता, ये मूर्ति-पूजा वगैरह हम नहीं जानते।’ ये दंभ है, कोरा अहंकार है। मूर्ति की बड़ी उपयोगिता है। मूर्ति-पूजा बंद कर देने का अधिकार सिर्फ़ उसको है, जिसने अपने-आप को मूर्ति मानना बंद कर दिया हो। आस्तिक भी मूर्ति-पूजक है, नास्तिक भी मूर्ति-पूजक है। आवश्यक यह है कि तुम ऐसी मूर्ति चुनो, जो वास्तव में तुम्हें अमूर्त में प्रविष्ट करवा दे।