Duty

अच्छा काम नहीं मिल रहा?
अच्छा काम नहीं मिल रहा?
11 min
आप ऐसी जगह पर हो जहाँ पेड़ कट रहे हैं, लाशें पड़ी हैं, हिंसा हो रही है, लोग विक्षिप्त हो रहे हैं; और आप पूछते हो कि कौन-सा अच्छा काम करें — देखो कि कौन-से बुरे काम हो रहे हैं। जो लोग मुठभेड़ और टकराव से बचते हैं, अध्यात्म उनके लिए नहीं है। आज हर अच्छा काम किसी बुरे काम का विरोध ही होगा। इसलिए, जो गलत हो रहा है — उसके ख़िलाफ़ खड़े हो जाओ। यही अच्छा काम है।
‘कर्म कर और फल की चिंता मत कर’ — क्या गीता में ऐसा लिखा है?
‘कर्म कर और फल की चिंता मत कर’ — क्या गीता में ऐसा लिखा है?
16 min
गीता में पहली बात तो कहीं लिखा नहीं है कि "कर्म कर और फल की चिंता मत कर" — ऐसा कोई श्लोक नहीं है। श्रीकृष्ण बस ये कहते हैं: सही कर्म कर, बस। अगर आपने सही काम उठा लिया, तो फल की चिंता आएगी ही नहीं। आपने सही काम उठाया है या नहीं — ये आप इसी बात से जाँच सकते हो कि आपको भविष्य कितना याद आ रहा है। अगर आपको बार-बार ये सोचना पड़ रहा है कि इस काम से मुझे क्या मिलेगा, तो आपने काम गलत उठाया है।
सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें अपने माँ-बाप पसंद नहीं || आचार्य प्रशांत (2021)
सिर्फ़ उनके लिए जिन्हें अपने माँ-बाप पसंद नहीं || आचार्य प्रशांत (2021)
26 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, एक बेटे या बेटी का माँ-बाप के प्रति क्या ऋण होता है? मेरे पिता भ्रष्ट व्यक्ति हैं, मुझे पसंद नहीं हैं। लेकिन बार-बार यह ऋण चुकाने वाली बात मन पर हावी हो जाती है। कुछ कहें!

आचार्य प्रशांत: संतान का और माँ-बाप का रिश्ता दो तलों पर

मुफ़्त की रोटी?
मुफ़्त की रोटी?
9 min
जानवर को मुफ़्त की रोटी मिल जाए, यह उसके लिए ठीक है; पर आदमी को मिल जाए, तो यह गड़बड़ है। क्योंकि जानवर के लिए कोई धर्म नहीं होता, लेकिन मनुष्य का धर्म होता है — अगर रोटी खा रहे हो, तो ईमान की खाओ।
काम में मन क्यों नहीं लगता?
काम में मन क्यों नहीं लगता?
14 min
हम सोचते हैं न कई बार कि हम आलसी हैं या सिर्फ़ अनाड़ी हैं इसीलिए हम किसी भी काम में डूबते नहीं हैं, लोग असफल हो जाते हैं। छात्र होते हैं वो असफल हो जाते हैं, वो पढ़ाई नहीं कर पाते ठीक से। लोग नौकरी करते हैं, नौकरी नहीं कर पाते ठीक से। काम में डूब नहीं पाते। जो वजह है, वो कौशल, वग़ैरह का अभाव नहीं है, उसकी ज़्यादा गहरी वजह मनोवैज्ञानिक है। आपको स्वयं से ज़्यादा उस विषय को याद रखना होगा, डूबने के लिए ज़रूरी होता है कि अहंकार को भुलाया जाए।
सही काम की पहचान?
सही काम की पहचान?
8 min
सही काम की पहचान ये है कि वो इतना विराट और अनंत होता है कि कभी ख़त्म ही नहीं होता। सही काम चुन लो, फिर ज़िन्दगी भर ये शिकायत नहीं कर पाओगे कि अभी खाली बैठा हूँ, क्या करूँ, अकेलापन लग रहा है। वो काम तुम्हारी दुर्बलताओं को ठोंक-पीटकर सही कर देगा। इसलिए कोई साधारण औसत काम करके जीवन मत ख़राब करो। वह अनूठा काम चुनो जिसकी दुनिया को ज़रूरत हो, और वैसा काम दिल से, प्रेमी की तरह खोजने पर ही मिलेगा।
90-Hour Weeks: Your Salary, My Control!
90-Hour Weeks: Your Salary, My Control!
37 min
The man who lives with his heart—there will be heart in his work as well. Heart will be visible in his every step. And the one who is doing something for money—he will say that he will marry where he’s getting more dowry. "I will take up a job where I get a high CTC. And I will give the contract to the one who’s paying more bribe." And this—who teaches this love? Learning this is wisdom. This is self-knowledge. This is self-observation.
हफ़्ते में 90 घंटे काम?
हफ़्ते में 90 घंटे काम?
38 min
जहां काम का मतलब सिर्फ़ पैसा और कामनाएँ पूरी करना है, वहाँ बिल्कुल ज़रूरी है कि काम के घंटे सीमित रखे जाएँ। अगर मामला loveless है, तो वर्क-लाइफ बैलेंस का कॉन्सेप्ट बिल्कुल एप्लीकेबल है, और दुनिया की ज़्यादातर आबादी अपने काम से नफरत करती है। सवाल यह है कि तुम्हारा काम एक दिली चीज़ क्यों नहीं हो सकता? काम आशिकी होती है। जो आदमी दिल से जिएगा, उसके काम में भी दिल होगा। उसके एक-एक कदम में दिल दिखाई देगा।
Why Do We Avoid Right Action?
Why Do We Avoid Right Action?
6 min
Right action brings us peace, relaxation, and reasonless contentment. But we avoid it because it’s incompatible with our entire life structure, built on a wrongly lived past and the great stakes raised in it. Now, even if we accidentally make the right decision, it causes a lot of suffering and shakes up our foundations, making us go back to our dated, pre-existing ways.
कैरियर का चुनाव कैसे करूँ?
कैरियर का चुनाव कैसे करूँ?
21 min
बहुत बदहाल और गई-गुज़री होती है वो ज़िंदगी जिसमें आप पैसा कमाने के लिए वो काम कर रहे होते हो जिसमें प्यार नहीं है। मैं बार-बार कहता हूँ — दो काम बिना प्यार के नहीं करने चाहिए; एक, किसी का साथ और दूसरा, नौकरी। और दुनिया के जितने लोग हैं न और खासकर भारत में, इन सबने पहली बात तो बिना प्यार के साथी चुना और दूसरे बिना बना प्यार की नौकरियाँ कर रहे हैं।
Why Do We All Act so Blindly?
Why Do We All Act so Blindly?
18 min

Questioner: * I am Darshan, and my question is very simple yet complicated. So why do we not work? So even after knowing that if we work, we will get something that we are looking for. So, to take an example, I had the opportunity to interact with a lot

अच्छी नौकरी क्यों नहीं मिलती?
अच्छी नौकरी क्यों नहीं मिलती?
10 min
आप कहते हो, ‘देखो, मुझे सही राह पर तो जाना है, लेकिन मेरी कुछ शर्तें हैं।’ सही चीज़ से बड़ी ये शर्तें कैसे हो गईं? असल में, आपने अपनी वर्तमान स्थिति के साथ मोह या स्वार्थ बैठा लिए होते हैं, जिन्हें आप बदलने देना नहीं चाहते। जैसे, खर्चे इतने हैं कि सही नौकरी तो चाहिए, लेकिन दो लाख रुपये महीना भी चाहिए। यही खर्चे आपको गुलाम बनाते हैं। वरना, सच तो सरल होता है, पर आपकी ये शर्तें ही आपको बाँधकर रखती हैं।
नौकरी करनी है?
नौकरी करनी है?
13 min
काम में आपको रोज़ाना आठ घंटे, दस घंटे बिताने हैं; वो काम अगर ऐसा नहीं है जो आपकी ज़िंदगी को सार्थकता की ओर ले जाता हो, जो आपके माध्यम से दुनिया में एक सही बदलाव लाता हो, तो वो काम आपको खा जाएगा। आप सोच रहे हो कि आप उस काम की रोटी खा रहे हो? नहीं, वो काम आपको रोटी नहीं दे रहा खाने के लिए, वो काम आपको ही धीरे-धीरे करके खा रहा है। बस वो आपको जिस तरीके से खा रहा है वो चीज़ आपको पता नहीं लगती, क्योंकि आपके शरीर पर असर नहीं दिखाई देता; वो आपके मन को खा रहा है, आपकी चेतना को।
Living a Life of Dignity
Living a Life of Dignity
3 min

Acharya Prashant: The Buddha used to quote three types of horses. Coming from his palatial background, it seems he was fond of horses. So, he would say that the worst type of horses are those that move only when spanked. That’s how our energy rises—it rises upon spanking. When there

आप दुनिया को बर्बाद होने से कैसे रोक सकते हैं
आप दुनिया को बर्बाद होने से कैसे रोक सकते हैं
16 min

प्रश्न: आचार्य जी, हम पूर्णता के भाव तक कैसे पहुँचे?

आचार्य प्रशांत: पूर्णता के भाव तक पहुँचे कैसे, शुरुआत यहाँ से करते हैं। पूर्णता कोई भाव है ही नहीं, तो उस तक पहुँचने का भी कोई प्रश्न नहीं है।

आप (प्रश्नकर्ता) कहते हैं कि आपने मेरा लिखा पढ़ा है, थोड़ा

Confront Yourself before you Confront Others || AP Neem Candies
Confront Yourself before you Confront Others || AP Neem Candies
1 min

Acharya Prashant: You must never be afraid of questioning others. More importantly, you must never be afraid of questioning yourself. The second part is tougher. It is easy to question others, relatively easy at least. Questioning oneself hurts the ego, but that’s what one must practice.

Question yourself: “What am

Afraid of Being Judged by Others?
Afraid of Being Judged by Others?
8 min
Put your heart fully into your work, and your mind will no longer be in the audience. When there is no heart in your work, then your mind wanders in the world. Love your work, and you will forget the world. Your problem is not that you are too concerned with people’s opinions. Your problem is that there is no heart in your work.
How to Remain Non-Violent?
How to Remain Non-Violent?
6 min
Spirituality is about belonging to existence. Not belonging to a narrow household, or caste or ideology. All these are boundaries. So, wherever there are boundaries, there is violence. Wherever there are boundaries, there is also the fear of being small, powerless, limited. The really non-violent one is at home, everywhere and in every situation. Non-violence is not about following duties. Non-violence is an action in clarity and love. That alone is non-violence.
If Everything is Temporary, Why Do Anything?
If Everything is Temporary, Why Do Anything?
6 min

Questioner: Good Evening Sir. My name is Tarun Singh from IIM Nagpur. Sir my question is this, actually we understand this thing that in life everything is temporary. Be it my existence on this earth, or any relationship, or my friendship, or any environment around me, everything is temporary. So,

Your Battle, Your Battlefield || AP Neem Candies
Your Battle, Your Battlefield || AP Neem Candies
3 min

Acharya Prashant: Arjuna's hell was in his day-to-day activities, your hell too lies in your day-to-day activities. Arjuna could sense the evil in what appeared normal to the others, you must also be able to sense that there is something extremely fishy in what appears normal to others.

Do not

क्या मैं धर्म अनुसार आचरण कर रहा हूँ?
क्या मैं धर्म अनुसार आचरण कर रहा हूँ?
15 min

प्रश्नकर्ता: नमस्ते आचार्य जी। मेरा नाम गवाक्ष जोशी है। मैं आइआइटी कानपुर में पीएचडी का छात्र हूँ। और विद्युत अभियान्त्रिकी विभाग से। मेरा प्रश्न धर्म को लेकर है। मैं हितोपदेश मित्रलाभ पढ़ रहा था! तो एक श्लोक आया था मेरे सामने, जिसका अर्थ ये था — भोजन, निद्रा, भय और

संस्था में स्वंयसेवियों का जीवन कैसा है? || आचार्य प्रशांत, केदारनाथ यात्रा पर (2019)
संस्था में स्वंयसेवियों का जीवन कैसा है? || आचार्य प्रशांत, केदारनाथ यात्रा पर (2019)
14 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी प्रणाम। मैं आपके द्वारा लोगों को लाभ पाता देखता हूँ। इस शिविर में भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो लाभान्वित हुए हैं, और अपनी कृतज्ञता भी व्यक्त करते हैं और साथ में संस्था के जो स्वयं सेवक हैं उनके कार्य को भी देखता हूँ, तो मेरा

Never forget who you are! || Acharya Prashant (2019)
Never forget who you are! || Acharya Prashant (2019)
5 min

Questioner 1 (Q1): Sir, in the process of spirituality we do have some responsibilities regarding our family in terms of financial and physical availability. So how do we tackle that?

Acharya Prashant (AP): Who are you?

Q2: Atṛpt chetanā 1.

AP: So what is your responsibility?

Q2: To get

बेटा, आगे क्या करना है? || आचार्य प्रशांत, वेदांत महोत्सव ऋषिकेश में (2021)
बेटा, आगे क्या करना है? || आचार्य प्रशांत, वेदांत महोत्सव ऋषिकेश में (2021)
18 min

प्रश्नकर्ता१: नमस्ते आचार्य जी, मैं आपको दस महीने से सुन रहा हूँ लगभग और मैं इक्कीस साल का हूँ। तो अभी फ़िलहाल दो महीने पहले मेरी जॉब (नौकरी) लगी है। तो प्रॉब्लम (समस्या) यह है कि मुझसे जब भी कोई पूछता है, तुझे आगे क्या करना है; घर से भी

रक्षाबंधन मनाने वाले सब लोगों के लिए (किसको रक्षा चाहिए आज?) || आचार्य प्रशांत (2021)
रक्षाबंधन मनाने वाले सब लोगों के लिए (किसको रक्षा चाहिए आज?) || आचार्य प्रशांत (2021)
10 min

प्रश्नकर्ता: सर, मैंने आपका संदेश पढ़ा कि रक्षाबंधन को नए और ऊँचे अर्थ दो। मैं अपने घर की एकमात्र कमाने वाली सदस्या हूँ। मेरे पिता और दोनों छोटे भाई हर तरह से मुझ पर निर्भर हैं। आज बहुत सी महिलाएँ ऐसी हैं, जिन्हें पुरुषों से किसी तरह की सुरक्षा की

जब पिता ही अधर्म करें || आचार्य प्रशांत, वेदांत महोत्सव ऋषिकेश में (2022)
जब पिता ही अधर्म करें || आचार्य प्रशांत, वेदांत महोत्सव ऋषिकेश में (2022)
17 min

प्रश्नकर्ता : सबसे पहले आपको और इस संस्था से जुड़े सभी वॉलन्टियर्स (स्वयंसेवकों) को कोटि-कोटि नमन, हम सभी के जीवन में एक अलग अलख जगाने के लिए। मैं पिछले दो वर्षों से आपको सुन रहा हूँ, जिसकी वजह से अन्दर से एक अलग आवाज़ आती है।

आचार्य जी, मेरा प्रश्न

सर, आपने मौत को करीब से देखा है कभी? || आचार्य प्रशांत, बातचीत (2021)
सर, आपने मौत को करीब से देखा है कभी? || आचार्य प्रशांत, बातचीत (2021)
18 min

प्रश्नकर्ता: वायरस की आपने बात कही तो ये ऑमिक्रॉन (कोरोना वायरस का एक वेरिएंट) और एक के बाद एक आते जा रहे हैं। मैं जानती हूँ आप बहुत बार इस पर भी बात कर चुके हैं, पर यह क्या एक ब्लैक होल है जो खुल चुका है और अब ऑमिक्रॉन

सुनने के बाद, अमल भी करना पड़ता है || आचार्य प्रशांत (2018)
सुनने के बाद, अमल भी करना पड़ता है || आचार्य प्रशांत (2018)
4 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी! जब डेढ़ साल पहले किताबें पढ़नी शुरू की थी तो पढ़ने में बहुत मज़ा आता था, लगता था रोज़ कुछ नया जानने को मिल रहा है। लेकिन अब न पढ़ने का मन करता है, न ही यूट्यूब पर सुनने का। मन को लगता है कि शब्द के

बड़ा मुश्किल है सच को जिताना || आचार्य प्रशांत, उत्तर गीता पर (2020)
बड़ा मुश्किल है सच को जिताना || आचार्य प्रशांत, उत्तर गीता पर (2020)
9 min

आचार्य प्रशांत: दानं व्रतं ब्रह्मचर्यं यथोक्तम ब्रह्मधारणम्। दमः प्रशान्तता चैव भूतानां चानुकम्पनम्॥॥

दान, व्रत, ब्रह्मचर्य, शास्त्रोक्त रीति से वेदाध्ययन, इन्द्रियग्रह, शान्ति, समस्त प्राणियों पर दया।

संयमश्चानृशंस्यं च परस्वादान्वर्जनम्। व्यलीकानामकरणं भूतानां मनसा भुवि॥॥

चित्त का संयम, कोमलता, दूसरों के धन लेने की इच्छा का त्याग, संसार के प्राणियों का मन से

न शरीर को मालिक बना लेना, न समाज को || आचार्य प्रशांत (2023)
न शरीर को मालिक बना लेना, न समाज को || आचार्य प्रशांत (2023)
22 min

प्रश्नकर्ता: अब मेरा रोज़ का देखना होता है कि मेरे पीछे कोई बल है, कोई फोर्स है जो मुझे संचालित करता है। जैसे मैं सुबह उठा और मैं ऑफ़िस की तरफ़ चल दिया। बैग लिया और चल दिया। तो एक डर है पीछे जो मुझे उधर जाने के लिए विवश

Related Articles
क्या मजबूरी है, क्यों इतने लाचार हो? || आचार्य प्रशांत (2021)
क्या मजबूरी है, क्यों इतने लाचार हो? || आचार्य प्रशांत (2021)
11 min

प्रश्नकर्ता: प्रणाम आचार्य जी, आपने अतीत से मुक्त होने की बात करी थी, जब मैं देखता हूँ तो लगता है कि अतीत कोई एंटिटी (इकाई) नहीं है – मतलब कि पूरा-का-पूरा ही मैं अतीत हूँ। जैसे जिद्दू कृष्णमूर्ति कहते हैं, यू आर द मेमोरी (आप आपकी याद्दाश्त हैं) समझ आती

एक अकेला आशिक़ - जो रातभर जूझता रहा || आचार्य प्रशांत (2023)
एक अकेला आशिक़ - जो रातभर जूझता रहा || आचार्य प्रशांत (2023)
10 min

प्रश्नकर्ता: आचार्य जी, चाँद या सूरज?

आचार्य: चाँद।

प्र: क्यों?

आचार्य: अकेले चमकता है न। अंधेरा होता है और उसके बीच में ये अपने अकेलेपन में भी मुस्कराता रहता है। जैसे चारों तरफ़ इसके अंधेरा हो और उस अंधेरे के बीच में यह बैठा है अपने दिल में सूरज को

कर्तव्य विनाश की ओर क्यों ले जाता है? || आचार्य प्रशांत, त्रिपुरा रहस्य पर (2018)
कर्तव्य विनाश की ओर क्यों ले जाता है? || आचार्य प्रशांत, त्रिपुरा रहस्य पर (2018)
1 min

एवं जना हितेच्छाभिः कर्तव्यविषमूर्च्छिताः। अहो विनाशं यान्त्युच्चैर्मोहेनान्धीकृताः खलु।।

~ त्रिपुरा रहस्य, अध्याय 2, श्लोक 50

प्रसंग:

कर्तव्य विनाश की ओर क्यों ले जाता है? कर्तव्य करके हम अपना अहीत क्यों कर लेते है? त्रिपुरा रहस्य में ऐसा क्यों बताया गया है? कर्तव्य माने क्या? हमें कर्तव्य क्यों बताया जाता है?

10 Best Books To Read For Beginners By Acharya Prashant
10 Best Books To Read For Beginners By Acharya Prashant
9 min
Looking for the Best Books To Read For Beginners By Acharya Prashant? Start your journey with these must-read, life-changing Acharya Prashant books.
कर्मकांड से कुछ लाभ होता है या नहीं?
कर्मकांड से कुछ लाभ होता है या नहीं?
12 min
कर्मकांड में भी बहुत सारी विधियाँ ऐसी हैं जो प्रतीक के तौर पर उपयोगी हैं, पर बिना अर्थ जाने अगर तुम बस उनका पालन कर रहे हो, तो कोई लाभ नहीं होगा। भौतिक समृद्धि कर्मकांड से नहीं, विज्ञान से आती है। सनातन धर्म का अर्थ वेदान्त के अतिरिक्त और कुछ नहीं है। जो भी कर्म करते हो कर्मकांड के तौर पर, उसमें अपने आप से पूछ लो कि ये क्या सत्य का प्रतीक है? अगर है, तो ज़रूर करो; पर उसका अर्थ स्पष्ट नहीं है, तो फिर वो व्यर्थ जाएगी।
How to Practice Continuous Self-Enquiry?
How to Practice Continuous Self-Enquiry?
12 min
Go to the right place. Go where the disease and the disturbance are. Have the faith and the courage to look at the problem in the eye. And if you can do that, you might find that the solution is present in the problem. That the solution is very much obvious. That the solution was elusive exactly because you are avoiding the problem.
What Is Self-Enquiry?
What Is Self-Enquiry?
12 min
Self-enquiry does not mean enquiring into the Truth. The mind cannot enquire into the Truth. That’s the fundamental message of Vedanta. Truth should be the centre of your life. Spirituality is about enquiring into your daily life — and that alone is self-enquiry. With Truth at the centre of your life, look at your life — your job, your wife, your family, your body, your moods, everything.
Vibes, Energy, Aura: New-Age Nonsense
Vibes, Energy, Aura: New-Age Nonsense
33 min
You look at a person and you say, “This fellow gives me bad vibes.” Now, those bad vibes are your feelings about that person. But you are pretending as if your feelings are his quality. Vedanta says, “You are the source of all your experiences.” The cult of vibrations, auras, energies, positivity, and negativity — it is an enemy of self-observation. It will not allow you to look at yourself.
श्रीकृष्ण सोलह हज़ार रानियों के साथ एक साथ कैसे?
श्रीकृष्ण सोलह हज़ार रानियों के साथ एक साथ कैसे?
16 min
कहानी कहती है कि नारद जी बड़े चक्कर में पड़े — सोलह हज़ार रानियाँ, और जिसके भी पास जाएँ, उसके साथ श्रीकृष्ण को ही पाएँ। सोलह हज़ार रानियाँ अनंतता का प्रतीक हैं। रानियों की श्रद्धा है, और श्रीकृष्ण ही ऐसे हैं, जिनमें सैकड़ों, हज़ारों, लाखों लोग पूर्ण श्रद्धा रख सकें। स्वयं श्रीकृष्ण भी चाहें तो रानियों से अपने-आप को छीन नहीं सकते। यदि तुम सत्य के प्रेमी हो, तो सत्य तुम्हें पूरा का पूरा उपलब्ध हो जाएगा।
Do Ghosts Exist? Bhoot-Pishaach Nikat Nahin Aave
Do Ghosts Exist? Bhoot-Pishaach Nikat Nahin Aave
6 min
To the one who believes in ghosts (Bhūta-Piśāca) — for him, they exist. When you are asleep and are engaged in some nightmare, you feel it actually exists. Bhūta-Piśāca Nikata Nahiṁ Āve, Mahāvīra Jab Nāma Sunāve: Mahavira Hanuman, devoted to Shri Ram, is to be taken as the representative of Truth. If you can be close to the representative of the Truth, you will get rid of all nonsensical and horrifying imaginations.
आत्म-ज्ञान क्या है?
आत्म-ज्ञान क्या है?
4 min
आत्म माने ‘सेल्फ’ की जितनी गतिविधियाँ हैं, जिनमें विचार और कर्म शामिल होते हैं, उनको जानना ही आत्म-ज्ञान है। मन क्या कर रहा है, क्या कह रहा है — इस पूरी प्रक्रिया का ज्ञान। देखो कि कोई सामने से गुज़र जाता है तो क्या विचार आता है? टी.वी. में कोई कार्यक्रम आ रहा है तो उसे किस दृष्टि के साथ देखते हो? जो कर रहे हो, वही देख लो — यही आत्म-ज्ञान है।
डर और मुक्ति || आचार्य प्रशांत, मारिया रिल्के पर (2013)
डर और मुक्ति || आचार्य प्रशांत, मारिया रिल्के पर (2013)
19 min
एक से मुक्त होओगे तो दूसरे के पास चले जाओगे। ये कोई मुक्ति नहीं है, एक से मुक्त होकर के दूसरे की ओर आकर्षित हो जाना कोई मुक्ति नहीं है। और जब भी एक से मुक्ति की बात करोगे, तो दूसरे की ओर आकर्षित होओगे ही होओगे, क्योंकि तुम्हारी मुक्ति किसी संदर्भ में है।
Why do Teachers Sometimes Appear to Be Defending The False?
Why do Teachers Sometimes Appear to Be Defending The False?
29 min
If you do not have even a little light, then the great light will remain elusive. And that's a major tragedy that has befallen religious people. They expect the scriptures to give them a lot of light, which is fair. But they do not go to the scriptures with any light of their own, which is very, very unfair. The scriptures will give you a lot of light. But first of all, use whatever light you have to reach the scripture and read it properly. How will the scripture give you anything if you can't even apply basic sense to the verses or the stories or the injunctions?
The Right Fear
The Right Fear
9 min
A surgeon’s table is never a beautiful sight to look at. Poets will find nothing there. There are scissors and instruments, and iron and blood and flesh cut apart. There is no happiness there. There is nothing pleasant there. Seekers of pleasantness will be disappointed looking at a surgeon’s table. But that table saves lives.
Freedom From Desire, Action, and The Vedas
Freedom From Desire, Action, and The Vedas
30 min
You have to be dismissive of any talk of the afterlife. Only then the Gita will make sense to you. Those who have a battle at hand, those who are living in matters of the moment, those who are engaging deeply with the world as it is right now — present to them — they are the ones who will find the Gita useful, indispensable rather.
डर क्या है?
डर क्या है?
39 min
डर चेतना की सबसे बड़ी बीमारी है। यह आदमी को संकुचित कर देता है। डर मान्यता से उठता है। जहाँ मान्यता है, वहाँ डर होगा ही। इस बात पर डरे रहो कि कहीं ज़िंदगी से सच्चाई विदा न हो जाए — लेकिन लोग डरे हुए हैं कि कहीं ज़िंदगी से बंधन न छिन जाए। विषयों को ज़िंदगी से खदेड़ने की बात नहीं है; सच्चाई के आधार पर जीने की बात है। उसके बाद न कुछ बहुत प्यारा लगता है, न कुछ बहुत डरावना लगता है।
What Really Is Ego?
What Really Is Ego?
24 min
A common misconception that many of us have is that ‘ego is pride’, but it is far more pervasive than pride. It is the sum total of everything that we have taken from the outside and accepted as our beliefs and identities without applying intelligence. But we are not a sum total of external influences. Even if everything external is taken away, the pure existence still remains — we have an existence of our own. Ego is this forgetfulness of our pure existence.
चाँद पर चंद्रयान, और मन में अज्ञान? || आचार्य प्रशांत, बातचीत (2023)
चाँद पर चंद्रयान, और मन में अज्ञान? || आचार्य प्रशांत, बातचीत (2023)
47 min

प्रश्नकर्ता: सर,आज शाम को चन्द्रयान सफ़लतापूर्वक चाँद पर लैंड (उतरना) कर गया है। हमें भी बहुत खुशी है और पूरा देश भी बहुत खुश है। इस पर आपकी प्रतिक्रिया जानना चाहेंगे?

आचार्य प्रशांत: खुशी की बात तो है ही, और बहुत ज़रूरी था कि सुर्खियों में कोई वैज्ञानिक घटना आये,

Question Everything
Question Everything
12 min
The Truth cannot be objectified as a thing, place, person, or book. So, don't be too quick to accept your own assessments, judgments, likes, dislikes, and experiences. Whatever you're seeing is seen by "you" — the Ego — and you are no absolute. Everything must be available to enquiry, investigation, and questioning — and questioning cannot happen if you declare that you’ve already come to the Truth. Never believe that the journey has ended or that the ego itself is the Truth.
अर्जुन बनो, श्रीकृष्ण मिलेंगे
अर्जुन बनो, श्रीकृष्ण मिलेंगे
10 min
जिस किसी में सत्य के प्रति अर्जुन जैसी प्रगाढ़ निष्ठा होगी, उसे श्रीकृष्ण मिल ही जाएँगे। तुम्हारे भीतर वो प्रश्न उठें तो सही, जो अर्जुन में उठते थे। केन्द्रीय बात है मुक्ति और बोध की — वो अगर है, तो फिर कुछ-न-कुछ हो ही जाएगा। जिसे चाहिए, उसे मिल ही जाता है, चाह मूल है। हर मार्ग पर तुम्हें अपनी मुमुक्षा का, अपनी आतुरता का परिचय देना ही पड़ता है — उसके अलावा कोई रास्ता नहीं है।