Acharya Prashant

गीता सत्रों के लिए आमंत्रण लिंक शेयर करें

अपने मित्रों और संबंधियों को लाइव सत्रों व गीता मिशन से जुड़ने के लिए आमंत्रित करें।

प्रक्रिया पूरी होने पर आपके मित्र निम्नलिखित महीनों के लिए रजिस्टर हो जाएँगे –
  • ₹100 योगदान करने पर: दिसंबर और जनवरी
  • ₹200 या अधिक योगदान करने पर: दिसंबर, जनवरी, फरवरी और मार्च
आमंत्रण लिंक स्कैन करें या कॉपी करें
अथवा शामिल होने के लिए आपके मित्र इस QR कोड को अपने कैमरे से स्कैन कर सकते हैं।

आमंत्रण प्रक्रिया

  1. 1
    अपने मित्रों और संबंधियों को आमंत्रित करें शामिल होने के लिए लिंक शेयर करें या अपने मित्र से QR कोड स्कैन करने को कहें।
  2. 2
    वे कैसे शामिल होंगे? उन्हें आमंत्रण लिंक पर अपना अनुदान पूरा करना होगा और वहाँ दिए गए चरणों का पालन करना होगा।
  3. 3
    आमंत्रण ट्रैक करें आपके द्वारा जोड़े गए प्रतिभागियों की सूची आपकी प्रोफ़ाइल और रिपोर्ट कार्ड पर उपलब्ध होगी।